4.2 C
Munich
Friday, January 30, 2026
Home Blog Page 99

स्किल इंडिया से सुधरेगा देश का भविष्य पढ़ाई के साथ साथ रोजगार भी।

पंचकूला : गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामगढ़(3707) पंचकूला मैं (NSQF) के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा कृषि (Agriculture) व शारीरिक शिक्षा खेलकूद (Phy Edu and Sport) के बच्चों द्वारा जागरूक रैली निकाली गई जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बच्चों ने जोरदार नारेबाजी की और गांव वालों को बच्चों ने (NSQF) के बारे में बताया । कृषि अध्यापक आजादवीर सिंह व खेल अध्यापक हेमंत कुमार ने कृषि और खेल के बारे में गांव वालों को जानकारी दी। और बताया की हुनर है तो कदर है इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती संजू शर्मा , अनीता शर्मा और रजनी अग्रवाल एवं समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे। सरकार की ऐसी महत्वाकांक्षी योजनाओं का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं धन्यवाद।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल भजन संध्या आयोजित होगी

हरियाणा / पंचकूला: श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट आगामी 23 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाएगा। आज पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित होटल गोल्फव्यू में ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी गई।श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश बंसल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि यह भजन संध्या पंचकूला के सेक्टर 16 स्थित अग्रवाल भवन सांय 6 बजे से धूम धाम से मनाई जाएगी। इससे पहले उन्होंने पिछले माह आयोजित श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज की चौकी की सफलता के लिए सभी के सहयोग का आभार प्रकट किया। उन्होंने विश्वास जताया कि इस आगामी कार्यक्रम में भी सभी का साथ और सहयोग बना रहेगा।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश बंसल, मुकेश बंसल, दिनेश गुप्ता, एडवोकेट संजय जैन, युवराज गोयल, सतीश मंगला, रमन सिंगला, अमित वधवा, अशोक अग्रवाल, सोहम टुटेजा, पवन बंसल, सौरभ गर्ग, गुरतेज ग्रेवाल, नवीन गर्ग नितिन अग्रवाल, रिंकू गर्ग, करण गर्ग, दिनेश बंसल, मोहित बंसल आदि विशेष तौर पर मौजूद रहे।

ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश बंसल ने वार्ता के दौरान बताया कि इस कार्यक्रम में दिल्ली के मशहूर भजन सम्राट मुकेश गोयल और चंडीगढ़ के युवा भजन प्रवाहक तनिश जिंदल हनुमान जी का गुणगान करेंगे।
दिनेश बंसल ने कहा कि श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट पंचकूला के सभी धार्मिक, सामाजिक संगठनों को भी हनुमान जन्मोत्सव पर्व को विशाल बनाने में सहयोगी बनने के लिए आमंत्रित करता है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट की लगातार भंडारा भी लगाया जा रहा। जिसमे भोजन पैक करके जरूरतमंदों में बांटा जाता है।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

दहेज उत्पीड़न का मामला: दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने ससुराल पक्ष पर की थाना में दी शिकायत

हरियाणा : ज़िला बुलंदशहर सुमाईला पति मुज्जमिल दहेज में ज़्यादा सामान नहीं लाने वाली पत्नी को 1 साल से पति व ससुराल वालों ने प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। माता रानी ने बताया पुलिस की जांच में शिकायत सही मिलने पर भी नहीं हो रही है बनती कार्रवाई।सुमाईला पुत्री नबाव, मौ० तरीनान, नई बस्ती रोड, खुरजा, तहसील खुरजा, जिला बुलन्दशहर की निवासी है।जानकारी के मुताबिक नई बस्ती रोड, खुरजा में रहने वाली युवती सुमाईला का विवाह 1 वर्ष पूर्व मुज्जमिल पुत्र रहीश के साथ हुई जिसमें 50 लाख के लगभग का खर्चा आया जिनमें सोने चांदी के जेवरात के साथ ही युवती को मायके से गृहस्थी के दूसरे ज़रूरी सामान दिए गए थे। सुमाईला ने की शादी मुस्लिम रीति रिवाजों के अनुसार मुज्जमिल पुत्र रहीश, निवासी 5525, पर्वतीय कॉलौनी, फरीदाबाद, सेक्टर-22, हरियाणा-121005 के साथ दिनांक 05.05.2023 को हुई थी मेरी सास से मुझे कई बार पिटवाते हैं ससुराल पक्ष के कई लोग पिछले 1 साल से मुझे परेशान कर रहे हैं सुमाईला ने बताया कि मुझे यकीन है कि मेरे पति दूसरी शादी की फिराक में है जिसका खुलासा इसी की माँ कमरूनिशा ने किया है, वहीं ससुराल जनों के टॉर्चर से तंग आकर सुमाईला ने फरीदाबाद पुलिस में लिखित शिकायत दी है पुलिस अधिकारियों ने कार्यवाही का आश्वासन दिया परंतु ससुराल पक्ष मज़बूत होने की वज़ह से पुलिस कार्यवाही आगे नहीं बढ़ रही। ससुराल पक्ष के लोग कई बार दे चुके हैं जान से मारने की धमकी। ने पुलिस में प्रशासन से लगाई मदद की गुहार। वह महिला थाना में करवाई रिपोर्ट दर्ज। अगर मुझे भविष्य में कुछ होता है तो इसके जिम्मेवार ससुराल पक्ष के लोग होंगे जिनमे ससुरालीजन कमरूनिशा (सास), रहीश (ससुर), मुज्जमिल (पति), शैनुमा, रहनुमा (नन्द) प्रार्थीया को किसी ना किसी बहाने से तंग व परेशान करने लगे, और अतिरिक्त दान-दहेज में एक गाडी स्कॉरपिओं व 10 लाख रूपये नकद की मांग करने लगे ना लाकर देने पर मुझे कई बार मेरे पति व सास ने पीटा।

क्या लिखा है थाना कोतवाली फरीदाबाद पुलिस को दी शिकायत पत्र में!

निवेदन है कि प्रार्थीया सुमाईला पुत्री नबाव, मौ० तरीनान, नई बस्ती रोड, खुरजा, तहसील खुरजा, जिला बुलन्दशहर की निवासी है। प्रार्थीया की शादी मुस्लिम रीति रिवाजों के अनुसार मुज्जमिल पुत्र रहीश, निवासी 5525, पर्वतीय कॉलौनी, फरीदाबाद, सेक्टर-22, हरियाणा-121005 के साथ दिनांक 05.05.2023 को हुई थी। प्रार्थीया के पिता नबाव ने अपनी हैसियत के अनुसार शादी में लगभग 50 लाख रूपये का खर्चा किया था। लेकिन शादी के कुछ दिनों के बाद ही प्रार्थीया के ससुरालीजन कमरूनिशा (सास), रहीश (ससुर), मुज्जमिल (पति), शैनुमा, रहनुमा (नन्द) प्रार्थीया को किसी ना किसी बहाने से तंग व परेशान करने लगे, और अतिरिक्त दान-दहेज में एक गाडी स्कॉरपिओं व 10 लाख रूपये नकद की मांग करने लगे। जब प्रार्थीया ने उनसे और दहेज देने के लिए मना किया तो उक्त लोग प्रार्थीया को तंग व परेशान तथा आये दिन मारपीट करने लगें।

आरोपी सास कमरूनिशा

प्रार्थीया ने जब अपने ससुरालीजनों से ऐसा ना करने के लिए आग्रह किया तो उक्त लोग ने मिलकर प्रार्थीया को बुरी-बुरी गालियां देत हुये जान से मारने की नियत से मारपीट करने लगे, जिससे प्रार्थीया की काफी हालत गम्भीर हो गई, जिससे प्रार्थीया की मरने की स्थिति हो गई थी, उसके बाबजूद भी उक्त लोगो ने प्रार्थीया का गला दबाकर आधी रात में घर से बहार निकाल दिया और बीच सड़क पर छोड कर आ गयें। जब प्रार्थीया के घर पर इस बात का पता चला तो प्रार्थीया का भाई प्रार्थीया को घर पर लेकर आया, जिसका इलाज चल रहा है।

यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि प्रार्थीया 02 माह की गर्भावस्था में थी, लेकिन उक्त ससुरालीजनों ने मिलकर प्रार्थीया को खाने में चोरी से गलत दबाई खिला दी, जिससे प्रार्थीया का पुत्र गर्भावस्था में ही मर गया, और उक्त लोग कहने लगे कि ऐसे ही तुझे भी जान से खत्म कर देगें ओर हम अपने पुत्र का दूसरा निकाह कर देगें।
अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि उक्त प्रकरण की बावत उक्त लोगो के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही करके प्रार्थीया की जान-माल की सुराक्षा करवायी जाने की कृपा करें। अति कृपा होगी।न्याय के लिए दर-दर भटक रही सुमाईला ने पुलिस में शिकायत दी शिकायत के बावजूद को अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो रही। सुमाईला ने बताया कि उसे इंसाफ चाहिए और पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई ने करने पर सरकार से अपील की है कि मुझे ससुराल पक्ष में जो प्रताड़ना मिल रही है उससे मुझे बचाया जाए।

 

आरोपी पति मुज्जमिल

लड़की की माता रानी ने बताया कि लड़का शादी से पहले भी मेरी लड़की को पहले फुला कर अच्छे से रखने के वायदे करता था हम मीठी-मीठी बातें करके उसे अपने जाल में फंसा लिया अब उसे पिछले 1 साल से तंग किया जा रहा है रानी ने सरकार से लगाई मदद की गुहार।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

3.64 करोड़ से अधुरा लिंक रोड रामपुर से पलाऊ सड़क का निर्माण कार्य हुआ शुरू

सिरमौर : लाना चैता रामपुर लिक रोड से पलाऊ मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य आज से शुरू हो गया है तीन चार पंचायतो की दशकों से की जा रही मांग अब पूरी होने वाली है | लाना चैता रामपुर लिक रोड से पलाऊ का टेंडर फिर से (Re Tander) हुआ है पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता श्री राकेश खंडूजा ने जब से संगडाह में कार्यवार संभाला है उन्होंने इस कार्य को जल्द से जल्द रिटेंडर करने की प्रक्रिया पूरी की है | जिसका टेंडर श्री रणजीत सिंह कॉन्टैक्टर कथली भरण को मिला है श्री रणजीत सिंह ने बताया कि जल्द से जल्द ये कार्य पूरा किया जाएगा तीन चार पंचायतो के लोगो ने अधिशासी अभियंता श्री राकेश खंडूजा का दिल से धन्यावाद किया

ई समाचार मीडिया के लिए कपिल देव की खबर

प्राइवेट स्कूलों की ठग नीति का हिसाब किताब | मजबूर अभिभावकों का उठा रहे हैं फायदा और कमा रहे हैं मोटी रकम ।

लखनऊ | एक ओर जहां पर 1 अप्रैल से सभी स्कूलों के नए सत्र शुरू हो गए हैं वही पर लखनऊ शहर के अंदर प्राइवेट स्कूलों ने अंधी कमाई का जरिया शुरू कर दिया हैं ।बुक सेंटरो पर किताब कापी लेने के लिए अभिभावकों की एक लंबी लाइन देखी जा रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्कूलों के द्वारा बताए हुए निश्चित बुक सेंटरो पर ही किताबे व कापियां मिल रही हैं इसके अलावा हर वर्ष के सिलेबस में एक दो लेसन ही सिर्फ बदल दिया जाता हैं। जिस कारण से इस महंगाई के दौर में भी चार से पांच हजार की किताबे फालतू हो जाती हैं।सिर्फ हर बार नई किताबो में एक दो लेसन में सिर्फ थोड़ा बदलाव ही कर दिया जाता हैं। इससे अभिभावकों के ऊपर इस महंगाई के दौर में भी दस से पंद्रह हजार का अधिक खर्चा आ जाता हैं। इसके अलावा पुरानी किताबे बेकार में पड़ी रहती हैं। यह एक नई पुरानी किताबो का मामला तो हैं। ही साथ में ही सरकार ने इस पर कई बार अपना फैसला दिया हैं की कोई भी प्राइवेट स्कूल किसी भी तरह से अनावश्यक रूप से अभिभावकों के ऊपर दबाव नहीं बनाएगा की वह उक्त बुक सेंटर से ही कापी व किताबे ले । लेकिन अभी भी सारे नियमों को तोड़ कई विद्यालय पुराने ढर्रे से ही काम कर रहे है ।

पब्लिशर का प्रचार प्राइवेट स्कूलो का फायदा

इस तरह से निश्चित बुक सेंटरो पर लाइन लगी हुई हैं।मनमानी मूल्य पर किताबे दी जा रही हैं। वही जब इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी से पत्रकारों ने बात की तो उनका कहना हैं। की इस मामले में दोषी पाए जाने विद्यालय पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।

ब्यूरो रिपोर्ट रजत पांडेय

 

भारत के पहले स्वदेश में विकसित सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम

भारत के पहले सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम एसएसआई मंत्रा के निर्माता एसएस इनोवेशन्स दुनिया भर के मरीज़ों के लिए रोबोटिक सर्जरी को किफ़ायती एवं सुलभ बनाने के लिए  प्रयासरत हैं। कंपनी ने आज बताया कि एसएसआई मंत्रा सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम की मदद से 1000 रोबोटिक सर्जरियों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा चुका है, जो एक और उल्लेखनीय उपलब्धि है।

पहले एसएसआई मंत्रा सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम को जुलाई 2022 में नई दिल्ली के रोहिणी स्थित राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट में इंस्टॉल किया गया था। 2 सालों की छोटी सी अवधि में एसएसआई  मंत्रा को देश भर भर में और दुबई में 30 से अधिक अस्पतालों में इंस्टॉल किया जा चुका है। इसे विश्वविख्यात जॉन्स हॉपकिन्स युनिवर्सिटी, बाल्टीमोर, यूएसए में भी अध्यापन और प्रशिक्षण के लिए इंस्टॉल किया गया है।

एसएस इनोवेशन्स के संस्थापक एवं चेयरमैन और सीईओ डॉ सुधीर श्रीवास्तव, जिन्हें रोबो डॉक्टर भी कहा जाता है, के अनुसार, ‘‘यह देखकर अच्छा लगा है कि मामूली सी शुरूआत के बाद हमारी टीम के समप्रण औरप्रयासों तथा देश एवं दुनिया भर के सर्जनों के सहयोग से हमारे आधुनिक एसएसआईमंत्रा सिस्टम ने 1000 सफल सर्जरियों की उपलब्धि हासिल कर ली है। मैं सभी के प्रति आभारी हूं, जिन्होंने सभी के लिए गोल्ड स्टैण्डर्ड की किफ़ायती स्वास्थ्य सुविधाओं को देश भर के मरीज़ों के लिए सुलभ एवं किफ़ायती बनाने के हमारे दृष्टिकोण में योगदान दिया है। ये सुविधाएं आज उन लोगों के लिए सुलभ हो रही हैं जो आधुनिक देखभाल से वंचित थे। 30 से अधिक इंस्टॉलेशन्स और 1000 सफल सर्जरियों के साथ हमने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर ली है। मेरा मानना है कि एसएसआई मंत्रा में अगले कुछ सालों के दौरान भारत एवं दुनिया का सबसे ज़्यादा काम में आने वाला सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम बनने की क्षमता है।’

एसएसआई मंत्रा सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम भारत में निर्मित पहला सर्जिकल सिस्टम है और दुनिया का एकमात्र सिस्टम है जो कार्डियक सर्जरी सहित विभिन्न प्रकार की सर्जरियों को किफ़ायती एवं सटीक बनाता है। एसएसआई मंत्रा रोबोटिक सिस्टम को भारत, इंडोनेशिया और हाल ही में ग्वाटेमाला में में विनियामक अनुमोदन मिला है। एसएसआई मंत्रा सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम को 50 से अधिक विभिन्न सर्जिकल प्रक्रियाओं में मान्यता दी गई है और अब तक 1000 सर्जिकल प्रक्रियाएं की जा चुकी हैं। उम्मीद है कि 2024-25 तक एसएस इनोवेशन्स संयुक्त राज्य और यूरोप में भी विनियामक अनुमोदन हासिल कर लेगा।

एसएसआई मंत्रा के बारे मेंः एसएसआई मंत्रा सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम, आधुनिक तकनीकी फीचर्स से लैस एक मॉड्युलर मल्टी-आर्म सिस्टम है। इसमें 3-5 रोबोटिक आर्म्स का उपयोग किया जाता है, साथ ही इसमें ओपन-फेस अर्गोनोमिक सर्जन कमांड सेंटर, 32 इंच का बड़ा 3डी एचडी मॉनिटर, 23 इंच का 2 डी टच पैनल होता है, जिस पर मरीज़ से जुड़ी सभी जानकारी डिस्प्ले होती है। साथ ही एक वर्चुअल रियल टाईम इमेज और होलोग्राफिक डाईकोम इमेज के सुपर इम्पोज़िशन की क्षमता भी होती है। विज़न कार्ट टीम को 3 डी एचडी व्यू देता है, जिससे सर्जन सर्जरी के दौरान बेहतर सुरक्षा और दक्षता को सुनिश्चित कर सकता है। मॉड्युलर रोबोटिक आर्म के द्वारा आवश्यकतानुसार आर्म्स का उपयोग किया जा सकता है। इससे सर्जिकल ऑपरेशन्स में किसी तरह के टकराव की संभावना नहीं रहती। इसमें 30 विभिन्न प्रकार के रोबोटिक एंडो सर्जिकल उपकरण होते हैं, जिनका उपयोग कार्डियक सर्जरी सहित विभिन्न प्रकार की सर्जरियों में किया जा सकता है। इसके बेहतरीन डिज़ाइन एवं अनुकूल फीचर्स के चलते लर्निंग कर्व छोटा होता है।

 डॉ सुधीर पी श्रीवास्तव के बारे मेंः

एसएसआई मंत्रा डॉ श्रीवास्तव के दिमाग की उपज है जो विश्वविख्यात रोबोटिक कार्डियक सर्जन हैं। वे सुधीर श्रीवास्तव इनोवेशन्स प्रा लिमिटेड के संस्थापक, चेयरमैन और सीईओ हैं। उन्होंने 21 साल की उम्र में राजस्थान के जेएलएन मेडिकल कॉलेज से मेडिकल डिग्री  ली थी, इसके बाद वे पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए यूएस चले गए। बाद में उन्होंने युनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलम्बिया हॉस्पिटल्स, वैंकवर, कनाडा से जनरल एण्ड कार्डियोथोरेसिक सर्जरी में रेज़ीडेन्सी पूरी की।

2003 में, 10 अन्य फिज़िशियन्स के साथ मिलकर, संस्थापक चेयरमैन के रूप में उन्होंने यूएसए के पश्चिमी टेक्सास में कार्डियोवैस्कुलर रोगों के लिए एक सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स की स्थापना की। जहां उन्होंने दुनिया का पहला सिंगल वैसल ‘टोटली एंडोस्कोपिक कोरोनरी आर्टरी बायपास’ भी किया। वे अपने करियर में 1400 से अधिक रोबोटिक कार्डियोथोरेसिक सर्जरियां कर चुके हैं जिसमें 750 बीटिंग हार्ट टैकेब मामले भी शामिल हैं। इस दृष्टि से उनके पास दुनिया का सबसे अधिक अनुभव है।

अपने उत्साह और जोश के साथ उन्होंने मिनिमल इनवेसिव सर्जरी को बढ़ावा दिया और दुनिया भर में 350 से अधिक सर्जिकल टीमों को रोबोटिक कोरोनरी बायपास में प्रशिक्षण दिया है। इसी जोश के साथ उन्होनें एसएसआई मंत्रा की स्थापना की। उनके अनुसार इसका 3डी विज़न 10 गुना मैग्नीफिकेशन, और गहराई तक सटीक व्यू देता है। मशीन सर्जरी की जटिलताओं को कई गुना कम कर देती है। इसमें छोटा चीरा लगाया जाता है और मरीज़ जल्दी ठीक होता है। मांसपेशियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचता, खून का नुकसान कम होता है। वे 2011 में अपनी मातृभुमि की सेवा के लिए अपने परिवार के साथ भारत लौटे थे।

छिंदवाड़ा में कांग्रेस को झटका, पूर्व विधायक के बेटे समेत कई पदाधिकारी भाजपा में शामिल

प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे है। यह सिलसिला चुनाव प्रचार शुरू होने के बाद से चल रहा है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूरे प्रदेश में छिंदवाड़ा जिले में सबसे ज्यादा लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। शुक्रवार को छिंदवाड़ा के कद्दावर कांग्रेस नेता रहे पूर्व मंत्री स्वर्गीय बैजनाथ सक्सेना के बेटे अमित सक्सेना भी भाजपा में शामिल हो गये हैं। वहीं, सुरखी सीट से विधायक रहीं पारुल साहू की घर वापसी हुई है। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कई कांग्रेसियों को बीजेपी अंग वस्त्र पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई है।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मंत्री व न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश शासन के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एवं पूर्व मंत्री रामपाल सिंह के समक्ष कई कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। जिनमें सागर जिले के सुरखी से कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व विधायक पारूल साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष छिंदवाड़ा अमित सक्सेना, डॉ. प्रतीभा राजगोपाल, जनपद सदस्य गैरतगंज रिजवान खान, जनपद सदस्य बेगमगंज वीरेन्द्र सिंह यादव, जनपद सदस्य गैरतगंज दीपक धाकड़, जनपद सदस्य बेगमगंज सुरेश, देवेंद्र, पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि कांग्रेस कमेटी वीरेंद्र सिंह यादव, मध्यप्रदेश पुलिस कर्माचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष बल्लू यादव, यादव महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष शेर सिंह यादव, रायसेन पसमांदा मुस्लिम समाज जिलाध्यक्ष अफरोज अली, वरिष्ठ पत्रकार कृष्णा यादव बिट्टू, बेगमगंज युवा कांग्रेस ब्लॉक पूर्व अध्यक्ष संदीप यादव, शासकीय महाविद्यालय छिंदवाड़ा पूर्व अध्यक्ष शाहिद खान सहित सरपंच, सरपंच प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं।

राजनीति हमारे लिए सेवा का माध्यम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बीजेपी में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भाजपा में आते हैं बुद्धिजीवी। नवरात्रि चल रही है हमारे लिए सौभाग्य को बात है। शक्ति की कृपा से लगातार बीजेपी की शक्ति बढ़ रही है। राजनीति हमारे लिए सेवा का माध्यम है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह तो रण छोड़ कर ही भाग गए। अब राजगढ़ पहुचे हैं, जहां अकेले चुनाव लड़ने में भी डर रहे हैं। चार ओर लोगों को चुनाव लड़ाने की बात कर रहे है। दिग्विजय सिंह ने प्रदेश का बंटाधार किया है। कांग्रेस के नेता मैदान छोड़ कर भाग रहे है। राम का उपहास करने पर कांग्रेस की दुर्दशा हुई है।

बीजेपी छोड़ना मेरी गलती थी : पारुल साहू

बीजेपी की सदस्यता जॉइन करने के बाद पारुल साहू ने कहा कि बीजेपी छोड़ना मेरी गलती थी, अब वह गलती सुधार ली है। मैं एक लंबे अरसे बाद अपने परिवार में वापस आई हूं। मैं बहुत प्रसन्न हूं और दिल से काम करूंगी। पार्टी मुझे जो जिम्मेदारी देगी पूरी निष्पक्षता से निभाऊंगी। एजेंसी

शिलाई की किरण देवी ने सामान्य प्रसूति से एक साथ दिया तीन बेटियों को जन्म

नाहन: 18 अप्रैल शहरी परिवेश में सामान्य तौर पर महिला को एक शिशु को जन्म देना चुनौतीपूर्ण रहता है, लिहाजा सिजेरियन (cesarean) का विकल्प चुन लिया जाता है। लेकिन पहाड़ों की महिलाओं की ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है एक साथ नॉर्मल डिलीवरी (Normal Delivery) में तीन बेटियों को जन्म दिया। ये भी खास है, मेडिकल काॅलेज के स्टाफ ने भी पूरी सजगता से ट्रिप्लेट (Triplets) डिलीवरी को अंजाम दिया। गिरिपार क्षेत्र में ‘द ग्रेट खली’ की पंचायत नैनीधार के कलोग गांव की 28 वर्षीय किरण पत्नी मदन की गोद में पहले से ही अढ़ाई साल, चार वर्ष व 8 साल की बेटियां हैं। बावजूद इसके नॉर्मल डिलीवरी में एक साथ ही तीन और बेटियों को जन्म देकर 6 बेटियों की मां बन गई हैं। तीन बेटियों के पिता मदन सिंह ने बताया कि जुड़वां बच्चों (Twins) की जानकारी दी गई थी। लिहाजा वो दो बच्चों के कपडे ही लेकर आये थे। उन्होंने कहा कि घर पर कन्याओं ने जन्म लिया है। पेशे से मिस्त्री मदन सिंह को उम्मीद है कि बेटियों की परवरिश में प्रशासन व सरकार से मदद मिलेगी।

 

ई समाचार मीडिया के लिए कपिल देव की रिपोर्ट

 

भाजपा पूर्व पार्षद रेलवे रोड रोड इंस्पेक्टर बन्नादेवी को तहरीर दी गई का दृश्य, जिसमें इंस्पेक्टर बन्नादेवी एवं क्षेत्राधिकारी द्वितीय द्वारा दैनिक जागरण, अमर उजाला व हिंदुस्तान अखबार सम्पादकों को अपने गलत बयान देकर झूठी खबर दी

दिनांक: 06 अप्रैल 2024 समय लगभग सायं 18:00 बजें थाना बन्ना देवी क्षेत्र रेलवे रोड़ पर स्थित कोयलें वालीं गली (सराय नबाव) में 1- Passion Black Motorcycle Number UP81 DB5245, 2- Pulsar Blue Motorcycle जिसका Number आगे से मिटाया हुआ था पर चार मुस्लिम समुदाय के बदमाशों ने आकर उपरोक्त मोटरसाइकिल से उतरकर सार्वजनिक स्थल पर पहले किसी मुस्लिम समुदाय की लड़की के गले में हाथ डालकर जबरदस्ती करतें हुए खींचा गया। उसी समय मेरे निवास/कैम्प कार्यालय के नजदीक निवासी भाजपा कार्यकर्ता श्री अजय अग्रवाल जी के यहां कार्यरत कर्मचारी दीपक निवासी मडराक छुट्टी करके निकल रहा था कि नजर, उपरोक्त बदमाशों के द्वारा सार्वजनिक स्थल पर जबरदस्ती की गई हरकत करतें हुए पर चलें जानें के कारण, उपरोक्त बदमाशों ने कर्मचारी दीपक को बुलाकर भद्दी गालियां बकते हुए लात-घूसों से मारते हुए खींच कर सीयल बिल्डिंग के बेसमेंट में लें जाकर लोह की रोड, बेल्ट, बाल्टी आदि से जानलेवा हमला कर दिया। उसी समय मेरा पुत्र हिमांक अरोरा, रेलवे रोड़ चौंकी के प्रभारी श्री संतोष यादव जी से मिलकर घर वापस आ रहा था ने, उपरोक्त बदमाशों द्वारा किए गए जानलेवा हमलें को देखते हुए पहले लैपर्ड के मोबाइल संख्या: +917017423511 पर कॉल करनें पर फोन लगा नहीं के उपरांत मेरे पुत्र हिमांक अरोरा द्वारा तुरंत रेलवे रोड़ चौंकी पर पहुंच कर चौकी प्रभारी श्री संतोष यादव जी को सूचना देने पर मेरे पुत्र हिमांक अरोरा के साथ तुरंत लैपर्ड भेज दीं गई, उपरोक्त बदमाशों में से एक बदमाश द्वारा लड़की के गले में जबरदस्ती हाथ डालकर खिंचने वालें व उक्त मुस्लिम लड़की को लैपर्ड द्वारा पकड़ कर लें जानें पर उक्त लड़की भी गाली गलौज पर उतारू हो गई मेरे पुत्र हिमांक अरोरा पर झूठे धक्का देने के आरोप लगाने लगी। उपरोक्त बदमाशों द्वारा सार्वजनिक स्थल पर की हरकत व कर्मचारी दीपक पर हुएं जानलेवा हमलें की खबर क्षेत्रीय नागरिकों को होने पर क्षेत्र के कुछ नागरिक थाने में रिपोर्ट दर्ज करनें गए तो हमारे कर्मचारी को मुस्लिम सब इंस्पेक्टर श्री इजहार जी व हैंड कांस्टेबल द्वारा लॉकअप में बंद करतें हुए उक्त मुस्लिम लड़की से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवाने के लिए कहा। जिसकी सूचना नितिन अरोड़ा भाजपा पूर्व पार्षद रेलवे रोड द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जी अलीगढ़, जिलाधिकारी जी अलीगढ़, उप-पुलीस महानिरीक्षक जी अलीगढ़ मंडल, मंडलायुक्त जी अलीगढ़ मंडल, अपर पुलिस महानिदेशक जी आगरा जोन, पुलिस महानिदेशक जी उत्तर प्रदेश, मुख्य सचिव जी उत्तर प्रदेश, माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश को उपरोक्त वारदात के वीडियो दृश्य के साथ जानलेवा हमलें करनें वालों के साथ-साथ भेदभाव रखने वाले मुस्लिम सब इंस्पेक्टर श्री इजहार जी व हैंड कांस्टेबल के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई।

कमल कांत शर्मा और प्रतिमा शर्मा को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं

सिरमौर : कौलनावाला भूड़ के रेगर वाली वासी कमल कांत शर्मा पिता स्वर्गीय सुख दर्शन और माता फुलवती शर्मा है कमल का विवाह प्रतिमा शर्मा जामुन की शेर के कलाना गांव के साथ 17 अप्रैल को मेल हुई और 18 अप्रैल तारीख को वैवाहिक कार्यक्रम सम्मपन हुआ तथा समस्त भगत परिवार और शर्मा परिवार ने कमलकांत शर्मा और प्रतिमा शर्मा को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी।

कमल कांत शर्मा और प्रतिमा शर्मा को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाए

वहीं कमलकांत की माता ने बताया की कमलकांत के पिता के निधन के बाद घर की जिम्मेदारी कमल के ऊपर आ गई थी और उसने अपनी मेहनत और लगन से पुलिस डिपार्टमेंट में नियुक्त होकर और परिवार की जिम्मेवारी निभाई। माता ने बताया की बेटे की शादी पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। माता ने बताया कि भगत परिवार व शर्मा परिवार ने कमलकांत की शादी पर अपना भरपूर योगदान दिया।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट