4.2 C
Munich
Friday, January 30, 2026
Home Blog Page 98

दो बच्चियों की मौत से कोहराम

बुलंदशहर: खेल-खेल में दो मासूम बच्ची पी गईं कीटनाशक दवाई।
आपको बता दें की
दौरान-ए-उपचार दोनों बच्चियों ने अस्पताल में तोड़ा दम।

घटना के बाद बच्चियों के परिवार में मचा कोहराम।

3 साल और 5 साल बताई जा रही है जान गंवाने वाली बच्चियां।

बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला जंगलपीर का मामला।

रिपोर्टर गगन कुमार

हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा ( बबीना झांसी )

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें बबीना के गढ़ मन नागरिक एवं सभी राजनीतिक दल एवं संगठनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया बबीना में राम जानकी मंदिर पर रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं प्रसाद सब्जी पूड़ी वितरण कर लोगों का सम्मान किया गया वहीं मुख्य चौराहे पर फूल बरसाकर स्वागत किया गया एवं जगह-जगह बने हनुमान मंदिरों पर झांकियां सजाई गई भंडारे का आयोजन किया गया संकट मोचन हनुमान मंदिर पर अखंड रामायण एवं भंडारे का आयोजन किया गया शोभायात्रा में बबीना के गड़ मन नागरिक मौजूद रहे एवं बबीना थाना पुलिस के साथ प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार तिवारी शोभायात्रा में सहयोग करते नजर आए

 

 

ई खबर मीडिया के लिए झांसी से मोहित साहू की रिपोर्ट 

भोपाल में आज पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो:शाम 7 से 8:30 तक मालवीय नगर से माता मंदिर तक पूरा ट्रैफिक बंद, दिन में बदले रहेंगे कई रास्ते

प्रधानमंत्री नरेंद्रं मोदी आज शाम को भोपाल में रोड शो करेंगे। 1.2 किमी के रोड शो की शुरुआत शाम 7:15 बजे मालवीय नगर तिराहे से होगी। रात 8:20 बजे नानके पेट्रोल पंप पर से समाप्त होगा। इस आम चुनाव में मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री का ये दूसरा रोड शो है। 7 अप्रैल को वे जबलपुर में रोड शो कर चुके हैं।

भोपाल में भाजपा खुद को मजबूत स्थिति में मानती है,लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टिया पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर चुकी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 दिन में 5वीं बार आज एक बार फिर से मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचेंगे. जहां, पीएम मोदी भोपाल में करीब 1 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे और बीजेपी उम्मीदवार आलोक शर्मा के लिए वोट मांगेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं. पीएम मोदी 20 दिन के भीतर 5वीं बार आज फिर से मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचेंगे. जहां, राजधानी भोपाल में उनका मेगा रोड शो होगा. पीएम मोदी करीब 1 किलोमीटर लंबा रोड शो कर बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे. पीएम के इस रोड शो की शुरुआत ओल्ड विधानसभा से होगी और रोशनपुरा अपेक्स बैंक के पास जाकर खत्म होगा.

पीएम मोदी के रोड शो में तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. जमीन से लेकर आसमान तक ड्रोन के जरिए नजर रखी जाएगी. रोड शो के एक दिन पहले मंगलवार से ही पुलिस ने रोड के किनारे बैरिकेडिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करती हुई नजर आई. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट से लेकर रोड शो के रूट तक करीब 2000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती होगी.

भोपाल में रोड शो करने से पहले पीएम मोदी 7 अप्रैल को जबलपुर, 9 अप्रैल को बालाघाट, 14 अप्रैल को नर्मदापुरम के पिपरिया, 19 अप्रैल को दमोह में चुनाव प्रचार किया था. इसके बाद अब आज भोपाल पहुंचने वाले हैं और शाम 6 बजे से रोड शो करेंगे. रोड शो में पीएम मोदी के साथ-साथ राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी रहेंगे.

भोपाल सीट से आलोक शर्मा मैदान में

बीजेपी ने भोपाल लोकसभा सीट से आलोक शर्मा को टिकट दिया है. आलोक शर्मा भोपाल नगर निगम के महापौर भी रह चुके हैं. फिलहाल यह सीट बीजेपी के कब्जे में है और साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर यहां से सांसद हैं, लेकिन पार्टी ने इस बार उनको टिकट नहीं दिया है. आलोक शर्मा बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता और हैं और 1994 में उन्होंने पहली बार पार्षदी का चुनाव जीता था. इसके बाद वो महापौर भी बने और 2020 तक इस पद पर कायम भी रहे.

दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोटिंग

देशभर में दूसरे चरण के चुनाव के लिए 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इसमें मध्य प्रदेश की छह सीटों पर वोट डाले जाएंगे. मध्य प्रदेश की जिन छह सीटों पर वोट डाले जाएंगे उसमें दमोह, टीकमगढ़, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद की सीट शामिल है. पहले चरण के चुनाव में मध्य प्रदेश की जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, सीधी और शहडोल सीट पर वोट डाले गए थे.

 

भगवान हनुमान जयंती खेड़ापति तालाब के पास हनुमान मंदिर में भक्तों की भीड़ रही है

भगवान हनुमान जयंती खेड़ापति तालाब के पास हनुमान मंदिर में भक्तों की भीड़ रही है कल मंगलवार को महा आरती एवं भंडारा हुआ

आष्टा में कई जगह मंडी गेट 11 मुखी हनुमान जी मंदिर और शहर में झांकियां निकाली गई
लोकेशन आष्टा सीहोर

ई खबर मीडिया आष्टा से राजकुमार पाल की रिपोर्ट

दिव्यांगों का दर्द.. शासन-प्रशासन बेदर्द.. दिव्यांग को सात साल से मिल रही जान से मारने की धमकी!

उत्तरप्रदेश: फतेहपुर के खागा का है मामला दिनदहाड़े आरोपी मदनपाल बुद्धपाल ननकू पाल द्वारा दिव्यांग युवक को परेशान किया जा रहा । इस मामले में नया मोड़ आया है। यह साजिश तीनों आरोपियों ने साथ मिलकर की थी। दिव्यांग युवक को 7 साल से परेशान कर रहे थे उक्त आरोपी मदनपाल बुद्ध पाल ननकू पाल की हरकतों से तंग आकर ओम हरी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर दी।

संग्रामपुर गांव निवासी दिव्यांग हरिओम को आरोपी लोग 7 साल से परेशान कर रहे थे । वह उसे मोबाइल पर काल करता था, बात करने का दबाव डालता था। इस बात पर ओम हरी का पहले भी उक्त आरोपियों से विवाद हो चुका था। ग्रामीणों के अनुसार एक बार तीनों आरोपी जबरिया ओम हरी के घर में घुस गये थे ।

15-20 बार मिली धमकियाँ
मदनपाल की हरकतों से तंग आ चुके ओम हरी ने उसे रोककर धमकी दे डाली । करीब 15 से 20 बार फोन किए गए, व कई बार लाठी-डंडे से भी पीटा गया, इसमें ओम हरी की जख़्मी हो गया । आरोपी को रोककर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया था।

पत्नी को जबरन करता था कॉल
पथरोटा थाना प्रभारी बेदम हालत में पड़े कमलेश को लेकर अस्पताल आए थे, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक 38 वर्षीय ओम हरी खागा थाना गाँव संग्रामपुर का रहने वाला है । आरोपित मदनपाल, बुद्ध पाल, ननकू पाल भी इसी गांव के हैं। उससे बात करने की कोशिश करता था, उसकी पत्नी प्रधान की प्रत्याशी थी इसी बात पर के बीच विवाद चल रहा था।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
घटनास्थल खागा थाना क्षेत्र का होने से फतेहपुर भेजी गई। पुलिस ने दोषियों के खिलाफ केस दर्ज किया है व हिरासत में ले लिया है। परन्तु नहीं हो रही कोई कार्यवाही।

क्या है पूरा मामला?

क्या लिखा है शिकायत पत्र में

डी आई जी श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय जी पुलिस विभाग खागा थाना फतेहपुर उत्तरप्रदेश

विषय- हमारे ऊपर जान में हमला करेंगे पर शिकायत पत्र

महोदय यह है कि 15 मई सुबह 11 बजे हमारे गाँव के मदन पाल, ननकू पाल, बुद्धपाल हमलावरों को अत्याचार के विरुद्ध में FIR दर्ज की जाए यह थप जी 15 मदन पाल हम से बोला हमारे घर के खूब दारु पिया था बोला हम सामन्य सीट में प्रधानी का चुनाव लड़ना चाहते है आप क्या कहते है हम उसी टाइम हम कोर्स हम आप को वोट नहीं देंगे क्योंकि आपके Sc सीट में हमार पत्नी को वोट नहीं दिया तो हम आपको को वोट क्यों दे आए है उस समय हमारा पिता भी हमारे पास बैठे थे कुछ टाइम के बाद मदन पाल डी आई जी भी वहीं बैठा था मदन पाल बोला ही प्रधान बनेगे नहीं बने तो तुम्हारे खर तालाब खोद देंगे फिर इतना कहकर वह चला गया ननकू पाल, बुधपाल बहुत दारू पये थे दोनों के हाथ में कट्टा था ननकू पाल, बुधपाल बोले हमारे खेत में सफेदा लगाया है कल तक कट जाना चाहिए ननकू फिर धमकी देकर बोला साले हमें जानता नहीं है हम भाजपा से जुड़े है ननकू पाल बोला गांड में गोली मार देंगे
पीछे से निकलेगी तभी हम सोचते है कि वोट का अधिकार हमारा है। धमकी क्यों दे रहे है घर में तालाब बनाने की तभी उस चइम एम 15 मई 2017 को 10-11 के बीच में हम 100 नंबर मिलाया बताया कि वो लोग हमारे घर में तालाब बनाने जा रहे है। हम डिस्टर्ब हो गए हम अपने को देखा हरदो हॉस्पिटल में लेटे थे शाम के टाइम हम हॉस्पिटल से आ चुके थे फिर मदन पाल नहीं माना रात्रि 7 बजे मेरे पिता जी से झगड़ा कर रहा है संपता कार्या हयऔर परिवार है खेत है हम पोचट १ कि हम बेटों को पानी लाया नीराई, गुडाई करते है हमे लिविसटक डे पर चले गए हम बेहोश हो गए 16 मई सुबह हम होस में आए 10 बजे दवा चलती रही हमारी 15 दिन तक कुछ हमारी सुनवाई फिर हमनें 1076 पर कंप्लेंट किया तो खागा कोतवाल महोदय तभी मदन लाल पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिए नही हुई मिनट को किया तो गलत रिपोर्ट लिखवा दिया कि ओमहरी प्रत्याशी था, इम प्रत्याशी नहीं थे हमारी पत्नी जी प्रधानी की प्रत्याक्षी थी खागा कोतवाल महोदय मदन पाले के खिलाफ मुकदमा पंजीकर जल भेज। के हमारी वा चल रही थी महोदय जी हम दवा कर अपनी आल्टो गाड़ी से आ रहे थे , मारी पत्नी जी में लोग एक हम गड्डी नही विपक्षी लोग किसी व्यक्त के हम तभी अपनी उस गड़डी 1717 से आ रहे थे ट्राक्टर वाले को लगाया था महीं-17-07-2019 को हम भा उसी दिन हम हमारी पत्नी स्वर्ग वासी हो जाते हम तत्काल UP कोट में अपनी समस्या बताई कोई लोग चले जाते और बताया कोई सुनवाई नही हुई फिर हमारे पत्नी है किसी बताया तुम्हारे बच्चे सनी कुमार को मार देने हमारी पत्नी स्वर्गलोक चले जाते मदनपाल की वग्रुप नाजायज कट्टा से हवाई फायर करता है इसमें कोई कानूने का डर नहीं है, बुद्धपाल भी वही कट्टा है हवाई और फिर करता है। कोई सुनवाई नहीं हुई से हमने कोई SC, ST एक्ट में 26 मार्च शाम 8 बजे हमारा कम्प्लेट दी है 35202403261711469236 उक्त आरोपी को जेल भेजे मुकद‌मा पंजी कत कर चार्य सीट कोर्ट में बहुत दया होगी।

मुख्य जिला अधिकारी फतेहपुर को दिया शिकायत पत्र

ओम हरि ने जानकारी देते हुए बताया कि दया रामपाल नाम का व्यक्ति हमारे सफेदा के पेड़ में गाये के बच्चे वह नंदी बाबा को बांधते हैं जिस वजह से हमारे सारे पेड़ खराब हो गए हैं पेड़ों की रक्षा के लिए शिकायत पत्र दिया है प्रथम पत्र हमने गोमती नगर मानव कल्याण परिषद को दिया 15 फरवरी 2024 को भारतीय डाक तार के माध्यम से भेजा है परंतु आज तक इस विषय में कोई सुनवाई नहीं हुई है तथा शासन प्रशासन द्वारा मौके पर आकर नुकसान का आकलन कर मुआवजा दिलाया जाए ओम हरि पत्नी गुड़िया देवी, बेटे वह हमारे माता-पिता समय-समय पर निराई गुड़ाई करते रहते हैं

ओमहरी, दिव्यांग , पुत्र शिवमंगल जिला फतेहपुर तहसील खागा थाना खागा विजईपर उ० प्र० भारत हिंदुस्तान का जन्म मूल निवासी हूँ। आगे जानकारी देते हुए ओम हरि ने बताया अगर भविष्य में मुझे या मेरे परिवार को कुछ नुकसान पहुंचता है तो इसके जिम्मेवार तीनों आरोपी मदनपाल, बुद्ध पाल, ननकू पाल होंगे और मेरी मुख्यमंत्री और भारत सरकार से भी मदद की गुहार लगा रहा हूं कि मुझे न्याय दिलाया जाए और मैं दिव्यांग हूं मेरी मदद की जाए।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

 

पावर कट: मंगलवार को बिजली सप्लाई बंद रहेगी

जरूरी मरम्मत के चलते मंगलवार को 132/33 के० वी० सबस्टेशन गौडा में जरुरी मुरामत, आवधिक परीक्षण वा आवश्यक रख रखाव हेतु दिनांक 23/04/2024 सुबह 09:30 बजे से सायं 05:30 बजे तक राजगढ़, खेरी, माछेर, बडूसाहिब, हब्बान, दीदग, मरयोग, सरगांव, धमंदर, चन्दोल शीला बाग, चरना, नोहराधार, बोग्धार, पनोग, हरिपुरधार, रोनहाट, कुपवी आदि स्थानों पर विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी, इस असुविधा के लिए खेद है।

ई खबर मीडिया के लिए कपिल देव की खबर

 

रिटायर शास्त्री श्री राजेन्द्र चौहान की ब्रेन हेमरेज से हुई मौत

सिरमौर: ग्राम पंचायत लाना चैता गांव रामपुर निवासी श्री राजेंद्र चौहान रिटायर शास्त्री 65 वर्षीय पुत्र स्वर्गीय मोही राम का ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पिछले कल अचानक सर में दर्द हो गया घर के परिजनों ने सोलन हॉस्पिट में उपचार के लिए ले गए, लेकिन वहां जाने के 10 मिनट बाद राजेन्द्र चौहान की मौत हो गई राजेन्द्र चौहान एक नेक दिल इंसान थे । ईश्वर से कामना करते हैं, कि उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा इस कठिन परिस्थिति में उनके परिजनों व शुभचिंतको को इस दुःख से उबरने की क्षमता दे।

ई खबर मीडिया के लिए कपिल देव की खबर

300 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 3500 kg लहन किया नष्ट।

खबर झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र से है। जहां आवकारी अधिकारी मनोज श्रीवास्तव हेड कांस्टेबल सूर्य प्रकाश शुक्ला वा रक्सा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने सयुक्त रूप से रक्सा थाना क्षेत्र के बमेर, राजापुर, रक्सा में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही की। जिसमे टीम ने 300 लीटर अवेध कच्ची शराब बरामद की। वही मौके पर 3500 kg लहन नष्ट किया गया। वही मोके से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

ई खबर मीडिया के लिए झांसी से मोहित साहू की रिपोर्ट

8 माह की गर्भवती को ससुराल में बेरहमी से पीटा, पुलिस ने दर्ज नहीं किया मामला

उत्तरप्रदेश। जिला बलिया थाना नरई निरपुर ढोला गाँव का मामला सामने आया पीड़िता पूजा मिश्रा ने बताया कि उसके ससुराल वाले उसे बहुत परेशान कर रहे हैं और मेरी शादी को 8 साल हो चुके हैं तथा पति मुझे ज्यादा परेशान करता है। दहेज के तनाव में एक और युवती के सपनो को चकनाचूर कर दिया। पति व ससुराल वालों की मांग पूरी करने में नाकाम रहने पर उसे तब ससुराल छोड़ना पड़ा, जबकि वह 8 माह की गर्भवती है। इस हालत में घंटों तक नरई थाने के बाहर बैठे रहने के बाद भी पुलिस ने उसकी फरियाद नहीं सुनी और एफआईआर दर्ज नहीं की। क्या है मामला नरई थाने में अपराध पति शराब पीकर करता है आरोपी का दोस्त हनुमान जी मिश्रा उर्फ़ फिरोज मास्टर है और पटना में पढ़ते है

पीड़िता पत्नी पूजा मिश्रा वह बच्ची वह भी परेशान करते है पूजा 8 साल से ससुराल रह रही थी और मारपीट करने वाला मुख्य आरोपी प्रमोद मिश्रा है। पत्नी पूजा मिश्रा जिसके मुताबिक जिला बलिया निवासी प्रमोद की शादी पूजा मिश्रा की शादी 8 साल पहले निवासी के साथ किया था। विवाह के कुछ 7 साल बाद से ही कम दहेज लाने की बात पर प्रताड़ना शुरु हो गई। 10 हजार मायके से लाने की बात कहकर उसे घर से निकाल दिया गया था, तब परिजन और पंचायत के हस्तक्षेप पर ससुराल वाले पूजा को वापस ले जाने पर राजी हो गए। इसके बाद भी ससुराल वालों का रवैया नहीं बदला। इस बीच वह गर्भवती भी हो गई पर प्रताड़ना जारी रही। पूजा के ससुर नहीं है सास और पति प्रमोद, तथा पांच नंद हैपांच नंद में से दो नन्द उसे उन्हें बहुत परेशान करती हैं बार बार मारने पिटने की धमकी देती है पति प्रमोद ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी गर्भ में पल रहे बच्चे की खातिर तमाम मुसीबतों का सामना कर रही भूमिका के सामने तब जान बचाकर भागने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा। पीड़ित की हालत बिगड़ने लगी और अंतत: रात में ससुराल से भागकर गांव में ही रहने वाले व्यक्ति घर में छिप गई। वहीं से पिता और भाई को खबर देकर बुलाया तो परिजन उसे अपने घर ले गये। तब की कायमी भूमिका के ससुराल में हुए अत्याचार से माता-पिता और भाई के सब्र का बांध टूट गया। तब उनको सबक सिखाने का मन बनाकर सभी लोग एक सुबह करीब 10 बजे थाने पहुंच गए। जहां पुलिस ने जांच के नाम पर घंटो तक लटकाये रखा। जब सोशल मीडिया पर खबर चली तब जाकर भी पति समेत 5 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज तो नहीं किया। परन्तु तलाशने की कार्यवाही में तेजी आई। इस मामले में पीड़िता के परिजन ने पुलिस पर आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद रसूखदारों के दबाव में देर शाम छोड़ देने का आरोप लगाया है। वहीं नरई थाना में उपस्थिति पुलिस ने कहा कि जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा। परन्तु ये सिर्फ खोखले दावे है गर्भवती सतना रेफर 8 माह की गर्भवती भूमिका को थाने में बयान दिलाने के बाद अस्पताल ले जाया जाएगा जहां कमजोरी के चलते हालत बिगड़ने लगी, तब डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था तब देर शाम पूजा नाम की विवाहिता ने बताया कि उसके पति उसे पिछले एक डेढ़ साल से बहुत ज्यादा परेशान कर रहे हैं। जब वह थाना में कंप्लेंट लिखवाने गई तो थाना में उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। मेरा पति ने ₹200000 मेरी मम्मी सुशीला से लिए थे तथा इससे भी उनका पेट नहीं भरा तो वह दहेज के लिए मुझे रोज-रोज ताने मारते और परेशान करने लगे हमने नारे थाना में 4 अप्रैल को शिकायत दी परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई तथा मेरे पति तब से फरार हैं और ₹10000 लेकर गए मैं अकेली हूं और 8 महीने की गर्भवती हूं तथा मेरे पति ने मेरे जो पेट में पल रहा है बच्चा उसे गिरवाने के लिए अस्पताल ले गए और जब चेक किया के मेरे पेट में लड़की है तो लड़की को सफाई करवाने के लिए ₹25000 डॉक्टर ने मांगे इतने पैसे हमारे पास नहीं थेऔर मेरा पति कहीं मुझे छोड़कर भाग गया और अब उनका कोई पता नहीं है।

पूजा मिश्रा की दो अन्य बेटियां

पूजा ने लगाई सरकार से मदद की गुहार

पीड़िता महिला गर्भवती है और वह कहीं आज नहीं सकती और जब वह पुलिस स्टेशन नारे थाना गई तो वहां भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई तथा घंटे तक उसे ऐसे ही बिठाकर रखा जब भी थाना में फोन करते हैं तो वहां से कोई उचित जवाब नहीं आता तथा मेरा जो मीडिया के माध्यम से अनुरोध है कि मेरी मदद की जाए तथा अगर मुझे कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार मेरे पति और उनके घर वाले होंगे।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

यूपी बोर्ड परीक्षा में हरिदित्य राजपूत ने इंटर में व कशिश ने हाई स्कूल में किया झांसी टॉप

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के हरिदित्य राजपूत ने अपने माता-पिता और स्कूल ज्ञान स्थली पब्लिक इंटर कॉलेज शिवाजी नगर झांसी का नाम रोशन किया वही कशिश पाल ने अपने माता-पिता पर विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दतिया गेट का नाम रोशन किया वहीं कशिश पाल ने 576 अंक के साथ 96% प्राप्त किया

ई खबर मीडिया के लिए झांसी से मोहित  साहू की रिपोर्ट