4.8 C
Munich
Friday, January 30, 2026
Home Blog Page 97

एमआरपी से ज्यादा दम पर बेचे जाने वाली शराब मदिरा प्रेमियों मैं गुस्सा आकाबरी विभाग मैंन

बल्देवगढ़ नगर के बम्होरी तिगैला व ग्राम पंचायत कैलपुरा में स्थित देशी एवं अंग्रेजी कम्पोजिट शराब दुकानों पर फिर से मनमानी शुरू हो गई है। इन शराब की दुकानों पर शासन निर्धारित कीमत से अधिक पर शराब बेची जा रही है। लेकिन आबकारी विभाग इन पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। शराब दुकानो की ठेकेदार मीना देवी राय द्वारा आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से मिलीभगत कर मनमानी कीमत पर शराब बैची जा रही है।

ई खबर मीडिया के लिए समाचार सूत्र नीलेश की खबर

मुंबई के सोना कारोबारी से 90 लाख रुपये की धोखाधड़ी, आरोपीयों ने दिया था ये लुभावना प्रस्ताव

महाराष्ट्र: जिला मुंबई का मामला सामने आया है इसमें सोना कारोबारी वीर सिंह 1382 ग्राम का सोना मदन सिंह और विक्रम सिंह को दिया उनके साथ काम 19 जनवरी 2024 से कर रहे थे परंतु आरोपी अब ना सोना दे रहे हैं और ना ही पैसा वीर सिंह 37 वर्ष पिता मंगल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों व्यापारियों ने मेरे साथ धोखाधड़ी की है वीर सिंह अनुसार एपीएमसी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पीड़ित (37) के पास जाकर उसे एक संयुक्त व्यापार में निवेश करने का प्रस्ताव दिया। आरोपी ने इस प्रस्ताव में पीड़ित से कुछ प्रतिशत की साझेदारी और अच्छे लाभ का वादा किया था।

अधिकारी के मुताबिक, प्रस्ताव को लेकर दोनों पार्टियों के बीच समझौता हुआ और पीड़ित से 90 लाख रुपये की राशि विक्रम सिंह और मदन सिंह के पास है । इसके बाद जब पीड़ित ने लाभ के बारे में पूछा तो उसे पता चला कि कारोबार आरोपी के अन्य साझेदारों को बेच दिया जा चुका था।

अधिकारी ने बताया कि यह धोखाधड़ी 19 जनवरी 2024 उनके साथ काम कर रहे थे से मार्च 2024 के बीच हुई है। पीड़ित ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद भी (धोखाधड़ी) के तहत आरोपी खुले आम घूम रहे हैं के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया।
पुलिस कर रही है कार्रवाई में आनाकानी

क्या है पूरा मामला पुलिस में दिया शिकायत पत्र

श्री. वीर सिंह मंगल सिंह 33/37, धनजी स्ट्रीट, चंद्र भुवन बिल्डिंग, चौथी मंजिल, कार्यालय नं. 405, मुंबई-2 भीड़। 91.36066979
कर लेखक लो.टी. को स्वीकार किया। मार्ग, पुलिस स्टेशन, मुंबई-2 बेनक। 01/03/2015 20.40 प्रति,
दिनांक: 02/03/2024
माननीय. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, लोकमान्य तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन, मुंबई-400002।
विषयः के.जी. बुलियन पार्टनर मदन सिंह एवं विक्रम सिंह द्वारा मुझसे 1382.780 ग्राम सोना लेकर धोखाधड़ी करने की शिकायत….
महोदय,
मैं आवेदक श्रीमान हूं. वीर सिंह मंगल सिंह आपसे अनुरोध है कि मेरा व्यवसाय सोने का व्यापार है और मेरा नाम के.जी. है। बुलियन पार्टनर मदन सिंह और विक्रम सिंह मुझसे सोना खरीद रहे थे और मुझे उनकी तय कीमत दे रहे थे। इसलिए उसने मेरा विश्वास जीत लिया था.
6/2/2024 को मदन सिंह ने मुझसे 320.140 ग्राम सोना रु. 63,600/-, फिर 7/2/2024 को उसने मुझसे 638.220 ग्राम सोना और 424.420 ग्राम सोना 63,860/- प्रति ग्राम के भाव से ले लिया। उपरोक्त सभी सामान की कुल कीमत रु. 88,22,108/- जिसमें से उन्होंने मुझे 10/2/2024 को रु. का भुगतान किया।
7,00,000/- नकद भुगतान किया गया और फिर दिनांक। 14/2/2024 को रु. 1,70,000/- नकद भुगतान किया गया। आज से मुझे रु. 79,52,108/- बकाया है। उसने यह भी कहा कि बाकी रकम उदय दे देता है. जब मैं अगले दिन उनसे पैसे मांगने गया तो उन्होंने मुझसे कहा कि रकम का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है. राशि कल या अगले दिन मिल जायेगी. आपने मुझसे कल आने को कहा था. उनके निर्देशानुसार जब मैं दोबारा दो दिन की रकम मांगने गया तो उन्होंने फिर मुझे दो दिन इंतजार करने को कहा, लेकिन तय समय के अंदर उन्होंने मुझे रकम नहीं दी। और इसके विपरीत, वे टोल और टोल देने से इनकार कर रहे हैं।
साथ ही जब मैं उनसे रकम मांगने गया तो मदन सिंह कहने लगे कि हमारा माल डी. है. आर.ए. ऑफिस के लोग ले गये हैं. और अब हमारे पास पैसे नहीं हैं. वे कह रहे हैं कि सामान मिलने और पैसे मिलने के बाद भुगतान कर देंगे। इसके अलावा मैं डी.आर.ए. हूं। जब हमने ऑफिस जाकर अधिकारी से सामान के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि हमने मदन सिंह का सामान जब्त नहीं किया है. इस प्रकार मदत सिंह झूठ बोल रहा है। अब मदन सिंह अपने गृहनगर राजस्थान चला गया है और मेरा फोन उठाने से इनकार कर रहा है। साथ ही उल्टा मुझसे कह रहा है कि जो करना है कर लो और कठोर भाषा का प्रयोग करते हुए कह रहा है कि मेरे पास पैसे नहीं हैं.
हालाँकि, मदन सिंह ने मुझसे सोना ले लिया और मुझे बकाया राशि का भुगतान नहीं किया और उसने मुझे धोखा दिया और मुझे धोखा दिया। हालाँकि के.जी. निवेदन है कि बुलियन के पार्टनर मदन सिंह और विक्रम सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर मुझे न्याय दिलाया जाए।
भवदीय, वीरसिनीन (श्री वीर सिंह मंगल सिंह)
किलोग्राम बुलियन के पार्टनर मदन सिंह और विक्रम सिंह का पता: 63. दूसरी मंजिल, कार्यालय क्रमांक 24, केबिन क्रमांक 1। धनजी स्ट्रीट, मुंबई-400 002। मदन सिंह मोबा. 9967590919/9372510742/
9982625157/7373294242 विक्रम सिंह मोबा। 9626165656, 9860666887, 7373274242

पुलिस उपायुक्त को दिया शिकायत पत्र
उप. पुलिस आयुक्त, जोन- II, एक्सिस बैंक के बगल में, पुलिस कॉलोनी, नागपाड़ा। मदनपुरा, मुंबई 400,008।

विषय: (i) श्री मदन सिंह, (ii) श्री विक्रम सिंह, मेसर्स के दोनों साझेदारों के खिलाफ एफआईआर का पंजीकरण। किलोग्राम। धोखाधड़ी और जालसाजी के अपराध के तहत सर्राफा।

आदरणीय महोदय,

1. मैं नीचे हस्ताक्षरकर्ता एक शांतिप्रिय नागरिक हूं जिसका सोना खरीदने और बेचने का व्यवसाय है। मेरा कार्यालय उपर्युक्त पते पर स्थित है। मैं आपकी जानकारी में लाना चाहता हूं कि उपरोक्त श्री मंदन सिंह और श्री विक्रम सिंह, मेसर्स के भागीदार हैं। किलोग्राम। सर्राफा. वे मुझसे सोना खरीदते थे और लंबे समय से नियमित रूप से मूल्य राशि देते थे। इसलिए मुझे उन पर बहुत भरोसा था.

2. मैं कहता हूं कि 06.02.2024 को श्री मदन सिंह ने मुझसे 320.140 ग्राम वजन का सोना 63,600/- रुपये प्रति ग्राम की दर से खरीदा है। प्रचलित दर के अनुसार. इसके बाद दिनांक 07.02.2024 को उसने पुनः 638.220 ग्राम सोना तथा 424.420 ग्राम सोना प्रचलित दर के अनुसार 63,860/- रूपये की दर से खरीदा।

वीर सिंह ने लगाई न्याय की गुहार!

वीर सिंह के मुताबिक मेरे दोनों पार्टनर्स ने पुलिस के लेनदेन कर लिया होगी तभी जिस वजह से उल्टा पुलिस आरोपियों से पूछताछ पूछने की बजाय मुझे ही उल्टा परेशान कर रहे हैं तो मेरी सरकार से न्याय की गुहार की मुझे न्याय दिलाया जाए और मेरा सोना और पैसा वापस दिलाया जाए। वहीं पुलिस ने पल्ला झाड़ने हुए क्या जवाब दिया
पुलिस ने कहा कि अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच जारी है।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

फरियादी को रिपोर्ट लिखवाना पड़ गया महंगा फरियादी ने लगाया पुलिस पर बेरहमी से मारपीट का आरोप

थाना बल्देवगढ़ अन्तर्गत देवरदा चौकी पुलिस ने की मारपीट

ग्रामीणों ने कहा इसकी हो न्यायिक जांच

देवरदा ग्राम के किशोरी सोर( आदिवासी )अपनी रिपोर्ट लिखवाने गए थे, चौकी

ग्रामीणों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पास लगाई न्याय की लगाई गुहार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने दिए जांच के निर्देश

फरियादिया की हालत गंभीर

ई खबर मीडिया  से समाचार सूत्र नितेश यादव

 

रायपुर के पटवारी के साथ मिलकर भोजराम ने निमोरा में मुकेश से धोखाधड़ी कर बेच दी जमीन, पीड़ित ने न्याय के लिए सरकार से लगाई गुहार

छत्तीसगढ़: जिला रायपुर थाना रांची गांव निमोरा का रहने वाला मुकेश 20 वर्ष पिता कोमल चंद्र साहू ने बताया क्या है पूरा मामला गाँव में शर्मशार करने वाली घटना एक गांव के ही व्यक्ति भोजराम ने अपने गांव के मुकेश साहू पिता कोमलचंद साहू की 2 फीट भूमि ही धोखे से हड़प ली और मुकेश साहू को भूमिहीन कर दिया। मुकेश के पिता ने वह जमीन 3 लाख 50 हजार में भोजराम को बेची थी भोजराम ने पटवारी को पैसे देकर गलत पैमाइश करवा कर हमारी 2 फीट जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया और दस्तावेज में जमीन गलत दिखा दी मुकेश ने कहा कि हम चाहते हैं कि आरोपी पटवारी और भोजराम परफेक्ट से सख्त कार्रवाई की जाए और भूमिस्वामी मुकेश साहू को इस बात की जानकारी पता लगने वह धोखाधड़ी करने वाला भोजराम वह गांव में आने वाले पटवारी को पैसे खिलाकर हमारी 2 फीट जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है तथा हमें मारने पीटने की धमकियां देते हैं। आरोपी अशोक दर और काफी पैसे वाले हैं इसलिए उन्होंने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया लेकिन उसने अपने निमोरा निवासी मुकेश साहू पिता कोमल चंद साहू के साथ धोखाधड़ी करने के लिए गाँव निमोरा थाना रांची आकर जमीन की पहले पावर ऑफ अर्टनी ले लिया और गोपनीय ढंग से पटवारी को पैसे देकर 1050 फीट जमीन महज साढ़े 3 लाख में जमीन विक्रय कर रजिस्ट्री करा ली है। जिसकी शिकायत पीड़ित मुकेश ने जिला रायपुर थाना रांची पुलिस को देकर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
निमोरा निवासी मुकेश साहू ने बताया कि उनकी जमीन रांची थाना के अंतर्गत ग्राम निमोरा में करीब 1050 फ़ीट है। जिसके खसरा नम्बर को आरोपी भोजराम ने पटवारी के साथ मिलकर उनके गाँव के पटवारी है। जो पटवारी को पैसे देकर धोखेबाजी करते हुए पावर ऑफ अटॉर्नी में हस्ताक्षर करवा लिए थे और कुछ महीने के बाद निमोरा आकर रजिस्ट्री करा ली है। जिसकी जानकारी भूमिस्वामी कोमल चंद साहू को कई महीने बाद पता चली है। जिसकी शिकायत उन्होंने रांची थाना पुलिस को आवेदन देकर कार्यवाही की मांग करते हुए रजिस्ट्री शून्य करने और आरोपी भोजराम और पटवारी पर कार्यवाही करने की मांग की है।
आरोपी ने जमीन रजिस्ट्री की है वह अभी पटवारी के साथ मिलकर हमारे दो फीट जमीन पर कब्ज़ा कर लिया है। मेरे पिता कमल चंद साहू जिसके पास आय के लिए नाम मात्र का भी कोई साधन नही है वह अपने गांव के व्यक्ति से जबकि 1050 फ़ीट जमीन के दाम 3 लाख 50 हजार रुपये होंगे फिर पूरी वहीं पीड़ित मुकेश साहू ने आरोप लगाते हुए कहा की उसके गाँव आने वाले पटवारी ने भोजराम के साथ मिलकर बहुत सी संपत्ति जमा कर रखी है। पटवारी ने भोजराम से पैसे लेकर हमारी 2 फीट जमीन को हड़प लिया।यह भी जांच का विषय है कि आखिर पटवारी जैसे नौकरी में कोई इतनां धन संग्रह कैसे कर सकता है ?

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

झांसी ललितपुर टोलवे प्राइवेट लिमिटेड बबीना टोल प्लाजा पर यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ ग्रहण समारोह का अयोजन किया गया

झाँसी ललितपुर टोलवे प्राइवेट लिमिटेड के बबीना टोल प्लाजा पर आज सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत झाँसी ललितपुर टोलवे प्राइवेट लिमिटेड के श्री अभिषेक कुमार सिंह के द्वारा यातायात नियमो का पालन करने तथा दो पहिया वाहन पर हेलमेट तथा चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने साथ ही साथ यातायात नियमो का पालन करने हेतु शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी के साथ प्रबंधक विजय कौशिक, मैनेजर आकाश कुमार एवं सभी टोल कर्मचारी मौजूद रहे, सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सड़क पर चल रहे लोगों को जागरूक किया साथ ही साथ टोल प्लाजा परिसर में काम कर रहे कर्मचारियों ने खुद भी इस का संकल्प लिया कि हम भविष्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करेंगे ना ही लापरवाही के चलते गाड़ी चलाएंगे जब भी दो पहिया वाहन चलाएंगे हेलमेट अवश्य लगाएंगे चार पहिया वाहन लगे चलाएंगे तो सीट बेल्ट अवश्य लगाएंगे अपने घर परिवार वालों को भी बताएंगे समझाएंगे की घर से बाहर निकलते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें किसी भी प्रकार की नशे की हालत में गाड़ी नहीं चलाएंगे दो पहिया वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करेंगे ,पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सभी कर्मचारियों ने अधिकारी गणों ने इस बात की कसम खाई और यह संकल्प लिया कि अगर आज हम लापरवाही से गाड़ी नहीं चलाएंगे तो कल हमें देखते हुए हमारे बच्चे भी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे इसी के साथ रोड पर हो रही दुर्घटनाएं कम होगी सड़क सुरक्षा पखवाड़ा भारत सरकार के द्वारा बनाया गया यह पखवाड़ा 22 अप्रैल 2024 से लेकर 4 मई 2024 तक चलेगा बबीना टोल प्लाजा पर नियमित रूप से आम जनमानस को यह संदेश दिया जाएगा की सड़क पर चलते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें इस कार्यक्रम में कृष्णा, अरुण, हर्षित, भूपेंद्र, सुनील, लाखन, बुद्धिमान,जीतेन्द्र,आदि कर्मचारि मौजूद रहे.

ई खबर मीडिया के लिए झांसी से मोहित साहू की रिपोर्ट

कमजोर आर्थिक स्थिति से जूझ रहे परिवार की टूटी आस, सरकार से लगाई मदद की गुहार!

राजस्थान: जिला करोली गांव खेरला निमोदा रेलवे स्टेशन से 1 किलोमीटर दूर सड़क किनारे झोपड़ी में रहते हैं लक्ष्मी शर्मा 49 वर्ष ने बताया कि उनके तीन लड़कियां और एक लड़का है बच्चों के सर से पिता का साया 14 साल पहले ही छूट गया था उसके बाद से लक्ष्मी ने जैसे कैसे परिवार की जिम्मेदारियां उठा रही हैं और वह झोपड़ी भी खाली करो की झोपड़ी पर रह रहे हैं अब झोपड़ी वाले भी खाली कर रहे हैं क्योंकि उनके पास देने के लिए किराया तक नहीं है। इनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है तथा उन्हें राशन कार्ड भी नहीं बना ऐसा कोई भी सरकारी योजना इनको नहीं मिल पा रही है तो परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है कि हमें आर्थिक मुआवजा दिलाया जाए तथा हमारे परिवार की मदद की जाए हमारे पास खाने तक के पैसे नहीं है। लक्ष्मी जैसे कैसे स्कूल में मिड डे मील मुझे कुछ पैसे आते हैं उनसे कुछ बनाकर परिवार की रोजी-रोटी चलती है।

एक लड़का गोलू वह तीन लड़कियां  सविता, ज्योति, शानू

पीड़िता लक्ष्मी शर्मा ने बताया कि हमें आज तक किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाया है हम अति गरीब श्रेणी में आते हैं और जहां हम झुग्गी में किराए पर रहते हैं उसकी दयनीय हालत है उसका किराया भी नहीं दे पा रहे हैं झुग्गी का जो मकान मालिक है वह हमें खाली करने को बोल रहा है।
घर के मुखिया होने का कर्तव्य और परिवार का पेट भरने की चिता के चलते भोर होते ही घर से निकलने वाले स्वर्गीय कैलाश चंद शर्मा की मौत के बाद उनके परिवार पर आर्थिक संकट मंडराने लगा है। कैलाश चंद शर्मा की पत्नी लक्ष्मी शर्मा ने बताया के तीन पुत्री और एक पुत्र है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते तीनों पुत्रीयों ने पिता का हाथ बांटने का जिम्मा कुछ हद तक अपने कंधों पर ले लिया था, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि 14 साल पहले को उन्हें पति के शव को कंधा देना पड़ेगा।

स्वर्गीय कैलाश चंद शर्मा की पत्नी लक्ष्मी शर्मा ने बताया कि पति कैलाश चंद शर्मा किसी तरह परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। उन्होंने बड़ी 2 पुत्रीयों की एक वर्ष पहले गांव वालों ने मिलकर शादी करवा दी थी, बेटियों का नाम सविता, ज्योति, सानू है,जबकि पुत्र गोलू की शिक्षा भी पूरी नहीं हुई वह अभी पढ़ रहा है। और सारी जिम्मेवारी पत्नी लक्ष्मी शर्मा के ऊपर आ गई है कुछ समय पहले पुत्र 5 साल का था जब पिता का साया सर से उठ गया था वही माता लक्ष्मी शर्मा सरकारी स्कूल में मिड डे मील बनाकर अपना वह परिवार का गुजर बसर करती है। जिला करौली स्थित स्कूल में काम करने लगी। जबकि सबसे छोटा पुत्र गोलू अभी अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी कर रहा है तथा सारी जिम्मेवारी माता के ऊपर आ गई है।

तीनों पुत्रीयां माता के कंधों का बोझ कम करने में लगे थे, लेकिन इससे पहले ही बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। कैलाश चंद शर्मा की मौत के बाद पत्नी व चार का रो-रोकर बुरा हाल है। लड़कियों की शादी पर सरकार से जो आर्थिक मदद मिलती है वह भी नहीं मिली के गांव खेरला में कई बार सरकारी कार्यालय के चक्कर काट चुके स्वजन बिलख कर विलाप करने लगे। इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं।

पत्नी लक्ष्मी शर्मा ने बताया कि बच्चों के पिता के गुजरते के बाद के बाद परिवार पर आर्थिक संकट मंडराने लगा है। परिवार जनों ने मीडिया के माध्यम से उन्होंने आला अधिकारियों से परिवार को मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की है।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

विश्व मलेरिया दिवस पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को लेकर मोरनी गांव में मलेरिया के प्रति जागरूकता रैली का आयोजन :डॉ० सागर जोशी

पंचकूला / मोरनी: दिनांक 25-04-2024 को जिला मलेरिया अधिकारी डॉ० सुरेश भौषले के निर्देशानुसार प्रा० स्वा० केन्द्र मोरनी में डॉ० सागर जोशी की अध्यक्षता में विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष पर राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को लेकर मोरनी गांव में मलेरिया के प्रति जागरूकता रैली को आयोजन किया गया इस दौरान लोगों को मलेरिया उन्मूलन के लिए अधिक न्यायसंगत विश्व के लिए मलेरिया के खिलाप लड़ाई में तेजी लाना है के उद्देश्य से रैली के दौरान घर-२ में पैम्पलेटस बोटे गए व मलेरिया से बचने के उपाय समझाए गए। इस दौरान गांव की सरपंच काजल शर्मा, अस्पताल से स्वरूप सिंह, बहुउद्देश्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता वेद प्रकाश, पूनम सूद, सुषमा रानी, कमलेश कुमारी वं सभी आशा वर्कर, और आगनवाड़ी वर्कर व विद्यालय से सचिन सर व सविता मैडम ने भाग लिया।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

अचीवर्स कोचिंग क्लासेस आष्टा के छात्रों ने कक्षा 10 वीं व 12 वीं में जिला मेरिट में बनाया तीसरा स्थान

अचीवर्स कोचिंग क्लासेस के छात्र आयुष जाटव ने कक्षा 10 वीं में 477अंकों के साथ 95.4% प्राप्त कर सीहोर जिले की मेरिट में तृतीय स्थान प्राप्त किया साथ ही भूदेव यादव ने कक्षा 12 वीं में 476 अंकों के साथ 95.2%प्राप्त कर देवास जिले की मेरिट में तृतीय स्थान प्राप्त किया संस्था में कक्षा 10 वीं में कशिश राठौर ने 474 अंक के साथ 94.8% प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ,तृतीय स्थान स्नेहा पाटीदार ने 471 अंक के साथ 94.2% प्राप्त किया ।
साथ ही कक्षा 12 वीं में कुमकुम धारवा ने 472 अंक 94.4% के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया ,तृतीय स्थान सचिन मेवाडा ने 461 अंक 92.5% प्राप्त किया।
संस्था के छात्र रेहान पठान ने केमिस्ट्री में सर्वाधिक 100/100 अंक अर्जित कर संस्था का नाम गोरवान्वित किया ।
विद्यार्थियों की सफलता पर संस्था संचालक के डी बैरागी सर ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की

ई खबर मीडिया के लिए आष्टा से राजकुमार पाल की रिपोर्ट 

यूट्यूब रील्स के माध्यम से शिखा छूना चाहती हैं नई ऊंचाइयां!

बिहार: जिला पश्चिमी चंपारन के समर बाजार की रहने वाली शिखा महज उम्र 15 में अपनी रेल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जगाया जाना सब्सक्राइबर तक पहुंचाना चाहती हैं ताकि उसके परिवार में जो गरीबी से गुजर रहा है। उसे थोड़ी निजात मिल सके कसम है आने वाले समय में सोशल मीडिया पर अपना एक नाम और अपनी पहचान बनाना चाहती है ताकि वह अपने घर परिवार की जिम्मेवारी उठा सके। वही मीडिया से बात करते हुए शिखा कुमारी गुप्ता ने बताया कि हाल ही में उन्होंने यूट्यूब पर अपना जो अकाउंट बनाया हुआ है थोड़े दिन में वह इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी अपने फेसबुक अकाउंट बनाएंगे और उसके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जुड़ेंगी। सीखने बताया कि वह अपने राज्य और अपने गांव और अपनी तहसील और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहती है।
जो अपने यूट्यूब वीडियो से देश के सेंकड़ो लोगों के दिलों पर राज करती हैं। शिखा का यूट्यूब पर अकाउंट शिखा कुमारी गुप्ता के नाम से है जिसके कोई भी रील आते ही हिट हो जाता है। वहीं शिखा के फैन्स भी उनके यूट्यूब शार्ट रिल्स का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसके साथ शिखा सोशल मीडिया क्वीन भी कही जाती हैं, सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता देखते ही बनती है। वे अक्सर अपने नए पोस्ट फैन्स के साथ साझा करती हैं। ऐसे में शिखा कुमारी गुप्ता ने एक और खुशखबरी को अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया है।

शिखा कुमारी गुप्ता के हुए 60 हजार सब्सक्राइबर

दरअसल शिखा पश्चिमी चंपारण जिला में समरा बाजार की पहली ऐसी युवती हैं, जिन्हें ज्यादा लोग पसंद करते हैं। वहीं शिखा कुमारी गुप्ता ज्यादा फॉलोअर्स के साथ यूट्यूब शार्ट रील्स इंडस्ट्री की उभरती हुई सेलेब्रिटी बन गई हैं। पूजा 60 फॉलोअर्स के साथ आती हैं, शिखा कुमारी गुप्ता यादव ने बताया कि वह एक बहुत ही छोटे वह गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं वह शिखा कुमारी गुप्ता पर एक नया इतिहास लिखना चाहती हैं और अपने ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ाना चाहती हैं इसके लिए पूजा ने अपने चाहने वालों को कहा है कि वह@SunnyGupta-lw9to के नाम से जो यूट्यूब पर अकाउंट है उसे ज्यादा से ज्यादा लाइक करें सब्सक्राइब करें और शिखा ने एक वीडियो अपने यूट्यूब अकाउंट शिखा कुमारी गुप्ता पर शेयर किया है, जिसमें वे रील्स में चाहने वालों को मंत्र मुग्ध कर रही है

ई खबर मीडिया के माध्यम से फैन्स के लिए लिखा प्यार भरा नोट

शिखा कुमारी गुप्ता ने अपने फैन्स के लिए वीडियो के साथ एक प्यार भरा नोट भी लिखा है। वे लिखती हैं, महज 60 फॉलोअर्स का प्यार! मैं खुश नहीं बेहद खुश हूँ। आपने शिखा को जितना प्यार दिया है, उसकी किसी से तुलना नहीं की जा सकती। आप हो तो शिखा है! आप सभी का धन्यवाद’ । इसके साथ ही उन्होंने लोगों को भी थैंक यू बोला है। शिखा अपने इन सभी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा व्यूज आए इस इंतजार में हैं। वह सभी रील बड़ी मेहनत से बनती हैं शिखा कुमारी गुप्ता ने मीडिया के माध्यम से अपने चाहने वालों को यह संदेश भी दिया है कि लोग उनकी वीडियो और रील ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर और सब्सक्राइब करें।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

13 दिन से पत्नी पूनम 3 बच्चों को छोड़कर हुई लापता, पति परेशान लगाई मदद की गुहार!

बिहार: जिला अररिया थाना क्षेत्र टीमरा गाँव गुरमी का मामला प्यार में पागल आशिक सुरेश तत्व जो लडवा तत्व का चचेरा भाई है वह मेरी पत्नी पूनम देवी को किडनैप कर ले गया तीन बच्चों को ससुराल में ही छोड़कर प्रेमी सुरेश संग चली गई, जब पति फोन करता है तो वह सही लोकेशन नहीं बता रही पूनम देवी को सुरेश तत्वा बहला फुसलाकर प्यार में पागल तीन बच्चों को अकेला छोड़ पूनम प्रेमी संग सुरेश तत्वा। यह मामला अररिया जिले का है। पति का कहना है कि वह तीन बच्चों के साथ अकेला रह गया है। उसकी पत्नी सुरेश तत्व किडनैप कर ले गया होगा । पति लडवा ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

टीमरा थाना गाँव गुरमी जिला अररिया बिहार, मैं लड़वा तत्मा जिला अररिया के रहने वाला है। 11/4/2024 में हम दोनो कहीं चले गए या सुरेश तत्वा उसे किडनैप कर ले गया और मेरी पत्नी पूनम देवी को दिए बाल बच्चा है। जो अपना गांव ही है। जिसमे में थाना में- आवेदन दिए थे उसी बीच मेरी पत्नी पूनम देवी वापस नहीं आई सुरेश तत्वा उसे किडनैप कर ले गया दिनांक 11/4/2024 को घर से मुझे जान कारी मिली कि तुम्हारी पत्नी अपना मायके गांव होगी पर मेंने पत्नी के ससुराल के घर फोन लगाया तो मेरी पत्नी कहां है। उन्होंने बताया मुझे कोई पता नहीं है। जब में घर आया तो देखा आरोपी सुरेश तत्वा और मेरी पत्नी मेरी जिंदगी भर की कमाई 40 हजार के चाँदी जेवर और 30- हजार रूपया नगद मैने जो मेहनत कर रखे थे वह लेकर कहीं चले गई है।
पति वह तीन बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मेरी पत्नी पूनम देवी के तीन बच्चे हैं और वह उसके ससुराल में हैं उनका रो-रो कर बुरा हाल है और मैं पूछ रहे हैं कि हमारी मम्मी कहां चली गई और जो किडनैपर सुरेश तत्वा उसे किडनैप कर ले गया मेरी पत्नी के पास 12000 का फोन साथ ले गई है। आरोपी ने मेरी पत्नी को कहां और किस हाल में रखा हुआ होगा कुछ पता नहीं और अब फोन नहीं लगता है। जब पूछा कि तुम कहा हो तो मुझे सही पत्ता नहीं बता रहा है। खोज बिन करने के लिए मेंने पुलिस से आवेदन दिया कि वह उन्हें ढूंढ सके उचित करवाई करने की कृपा करे।

आरोपी सुरेश तत्वा द्वारा की गई किडनैप / फरार हो गई है, जिसके साथ वह किडनैप है। पति अपनी पत्नी पूनम को खोजने पर इनाम देने की घोषणा की पति का आरोप है कि तीन बच्चों को ससुराल में छोड़कर पत्नी गाँव के सुरेश ततवा उसे किडनैप कर के साथ ले गया है।सामाजिक स्तर पर सरपंच को मदद के लिए बोला परंतु नहीं मिली मदद।

आसपास काफी खोजबीन पर कुछ पता नहीं चल पा रहा है। पति का कहना है कि इससे पहले भी उसकी पत्नी पूनम सुरेश तत्वा के साथ 11 अप्रैल सुबह 7-8 बजे इस समय से कहीं चली गई पति ने बताया कि कोई अन्य पुरुष उसको भाग ले गया। पति को शक है कि वह लड़का चुप चुप कर पत्नी पूनम से बातें करता था। पूनम देवी को भगा ले गया था वह उसी युवक के साथ भागी थी। पुलिस के द्वारा पत्नी को खोजकर सामाजिक स्तर पर पत्नी को उसके हवाले कर दिया गया था।
युवक ने फिर से पूनम देवी को बहला-फुसलाकर व नगद राशि वह सोना 70 हजार तक का लेकर कहीं चली गई। घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। पति का कहना है कि वह तीन बच्चों घर पर छोड़कर कहीं चली गई या किडनैप हो गई।

पीड़ित शिकायतकर्ता भाई लडवा

लड़वा की पत्नी को चाचा का लड़का ही किडनैप ले गया होगा । पति ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय का गुहार लगया है। पूनम के पति ने पुलिस में आवेदन 17 अप्रैल को दिया।थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पति ने लगाई शासन प्रशासन से मदद की गुहार। वही लड़की के पति ने कहां के पुलिस मामले की गहराई से जांच नहीं कर रही है और मेरी पत्नी की खोज भी नहीं कर रही है वहीं सरपंच से जब यह बात कही तो उन्होंने भी बात को टालमटोल कर दिया और हमारी कोई मदद नहीं की।पति ने बताया कि जिस किसी को भी मेरी पत्नी का पता चलता है सुराग लगता है तो वह इस 9306798484 नंबर पर संपर्क करें।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट