0.1 C
Munich
Friday, January 30, 2026
Home Blog Page 95

भोपाल की कबाड़ फैक्ट्री में आग:बिशनखेड़ी में है फैक्ट्री और गोदाम; नरवाई की आग से भड़की

भोपाल: जबलपुर के एक कबाड़खाना क्षेत्र में ब्लास्ट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब राजधानी भोपाल में ब्लास्ट हो गया है। यहां पर आग लगने के कारण अफरा-तफरी मच गई। यह घटना भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक पेंट फैक्ट्री में हुई। बताया जा रहा है कि सिलेंडर या किसी अन्य उपकरण में ब्लास्ट हो जाने के बाद आग लग गई।

भोपाल के बिशनखेडी स्थित एक कबाड़े की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री कैंपस में ही गोदाम भी है। बताया जा रहा है कि एक खेत की नरवाई में लगी आग थी। जिसने फैक्ट्री और गोदाम को भी चपेट में ले लिया। गांधी नगर समेत अन्य फायर स्टेशनों से 10 से ज्यादा दमकलें मौके पर पहुंची है, जो आग पर काबू कर रही है।

यहां प्लास्टिक और लाइलोन का कई टन कबाड़ रखा था।

घटना में दो मजदूर घायल हो गए हैं। घायलों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार आगजनी की घटना दोपहर को हुई। जैसे ही आगजनी की सूचना फैली तो औद्यौगिक क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसके बाद गोविंदपुरा फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया।


गोविंदपुरा फायर स्टेशन के कर्मचारियों के अनुसार आगजनी की घटना माइकल इंडस्ट्री में हुई, जहां पेंट और पाउडर कोडिंग होती है। उन्होंने बताया कि फैक्टरी में आग के दौरान हल्का ब्लास्ट भी हुआ था। इस घटना में दो मजदूर घायल हो गए। बता दें कि पिछले दिनों जबलपुर के एक कबाड़ के गोदाम में ब्लास्ट होने से दो मजदूरों की मौत हो गई थी। इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था। विशेषज्ञों ने एनबीटी आनलाइन को बताया कि गर्मी के मौसम में अक्सर आगजनी की घटनाएं आम हो जाती हैं। ऐसे में औद्योगिक क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

IPL में आज मुंबई vs कोलकाता:MI हारी तो प्लेऑफ की रेस से बाहर, सीजन में पहली बार भिड़ेंगी दोनों टीमें

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के 51वें मैच में आज मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा।

MI पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर हैं। आज अगर टीम हारी तो IPL से बाहर हो जाएगी। सीजन में दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला है। दोनों टीमों के बीच अब तक लीग में हुए मुकाबलों में 72 फीसदी मैच मुंबई ने जीते हैं।

हेड टु हेड में MI आगे
हेड टु हेड में मुंबई एकतरफा रूप में आगे हैं। अब तक खेले गए 32 मैचों में से मुंबई ने 23 मुकाबले जीते। वहीं, KKR को 9 मैचों में सफलता मिली।

कोलकाता ने मुंबई के खिलाफ अपने पिछले पांच मैचों में से तीन में जीत हासिल की है, लेकिन वानखेड़े स्टेडियम में अपने 11 मुकाबलों में उसने सिर्फ दो जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला साल 2023 में हुआ था, जिसमें मुंबई 5 विकेट से जीती थी।

KKR के लिए सुनील नरेन का शानदार प्रदर्शन
KKR के लिए सुनील नरेन ने एकतरफा प्रदर्शन किया है। टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के साथ ही ओपनिंग करते हुए 300+ रन भी बनाए हैं। फिल सॉल्ट और सुनील नरेन ने टीम को शानदार शुरुआत दी। हालांकि, मिडिल ऑर्डर में बैटर्स प्रदर्शन नहीं कर सके है। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 137.15 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। वहीं, वेंकटेश अय्यर भी 9 मैचों में 154 रन ही बना सके हैं।

वेदर रिपोर्ट
तापमान 34 डिग्री के आसपास रहेगा। ह्यूमिडिटी 50 फीसदी के आसपास रहेगीय़ बारिश की कोई संभावना नहीं है। दूसरी पारी में बॉल गिली हो सकती है।

पिच रिपोर्ट
वानखेड़े की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 170 है। MI का आखिरी मैच यहां सीएसके के खिलाफ था जहां चेन्नई ने 206 रन बनाए थे।

पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और अनुकुल रॉय।
इम्पैक्ट प्लेयर : अंगकृष रघुवंशी।

मुंबई इंडियंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, जेराल्ड कूट्जी, पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह।

सेंसेक्स में ऊपरी स्तर से 1500+ अंकों की गिरावट:73,540 पर कारोबार कर रहा, सुबह निफ्टी 22,794 के ऑल टाइम हाई पर था

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 3 मई को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 22,794 का ऑल टाइम हाई बनाया। हालांकि, अब इसमें गिरावट देखने को मिल रही है। दोपहर 1: 40 पर निफ्टी 260 अंक की गिरावट के साथ 22,380 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं, सेंसेक्स में दिन के हाई 75,095 से 1500 अंक से ज्यादा गिर गया है। इसमें 1060 अंक की गिरावट है, ये 73,540 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके 30 शेयरों में से 29 में गिरावट और 2 में तेजी देखने को मिल रही है।

सभी सेक्टर में गिरावट
NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी ऑयल एंड गैस में सबसे ज्यादा 1.56% की गिरावट है। इसके अलावा निफ्टी मीडिया में 1.35%, निफ्टी ऑटो में 1.42%, PSU बैंक में 1.36%, निफ्टी IT में 1.26% और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.03% की गिरावट देखने को मिल रही है।

बजाज फाइनेंस के शेयर में 7% से ज्यादा की तेजी
बजाज फाइनेंस के शेयर में आज 7% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। सुबह 9:40 पर शेयर 485 अंक की तेजी के साथ 7,367 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बजाज फाइनेंस के दो प्रोडक्ट्स ‘eCOM’ और ऑनलाइन डिजिटल ‘इंस्टा EMI कार्ड’ पर से रोक हटा दी है।

कंपनी ने बीते दिन एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी थी। कंपनी ने कहा था कि वह अब EMI कार्ड जारी करने सहित इन दो बिजनेस सेगमेंट में लोन की मंजूरी और डिस्बर्सल फिर से शुरू कर सकेगी। इसी बजह से आज कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।

कल बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी 2 मई शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स 128 अंक की बढ़त के साथ 74,611 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 43 अंक की तेजी रही। ये 22,648 के स्तर पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में बढ़त और 12 में गिरावट देखने को मिली। पावर, मेटल और ऑटो शेयर्स में ज्यादा बढ़त देखने को मिली थी। वहीं गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयर में 7.14% की गिरावट थी।

इमरान फौज से डील कर लें तो प्रधानमंत्री बन जाएंगे’:PTI नेता का दावा- PM शहबाज को आर्मी सत्ता में लाई, अब वही उनके लिए खतरा

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी PTI के नेता फवाद चौधरी ने कहा है कि अगर इमरान फौज के साथ डील कर लें तो वे प्रधानमंत्री बन जाएंगे। ऐसे में PM शहबाज को अपने घर नहीं बल्कि उन लोगों से खतरा है, जो उन्हें सत्ता में वापस लाए हैं।

फवाद का यह बयान उस वक्त सामने आया है जब पिछले दिनों इमरान खान और फौज के बीच हुई कथित बातचीत चर्चा में है। PTI से अलग होने की बात को नकारते हुए फवाद चौधरी ने कहा उम्मीद जताई है कि इमरान पाकिस्तान की आर्मी के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे।

इमरान खान आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर पर कई बार अपनी सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगा चुके हैं।
इमरान खान आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर पर कई बार अपनी सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगा चुके हैं।

फौज से समझौते के लिए तैयार इमरान
दरअसल, इमरान और फौज के बीच समझौते की बातों को हवा तब मिली जब PTI के नेता शहरयार अफ्रीदी ने जियो न्यूज से बातचीत में कहा था कि उनकी पार्टी जल्द ही आर्मी चीफ और ISS प्रमुख से बातचीत करेगी। 28 अप्रैल को मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इमरान खान ने फौज के साथ समझौता करने के लिए हरी झंडी दे दी है।

हालांकि, 30 अप्रैल को PTI के चेयरमैन बैरिस्टर गौहर खान ने इन दावों को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि पार्टी फिलहाल आर्मी के साथ कोई बैकडोर बातचीत नहीं कर रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौहर खान ने कहा था कि PML-N सुप्रीमो नवाज शरीफ को सभी मामलों में मुक्त कर दिया गया, जबकि इमरान खान पर झूठे केस लगा दिए गए।

PTI बोली- देश की पुलिस नवाज की पार्टी के हिसाब से चलती है
PTI चेयरमैन ने कहा था कि पाकिस्तान की पुलिस नवाज की पार्टी के हिसाब से काम करती है। पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज पुलिस की वर्दी में नजर आती हैं। यह इस बात का सबूत है कि पुलिस उनके अधीन है।

इमरान खान पिछले साल अगस्त से पाकिस्तान की अदियाला जेल में बंद है। तब उन्हें तोशाखाना मामले में 3 साल की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद मई में हुई हिंसा, गैरकानूनी निकाह और तोशाखाना से जुड़े एक और मामले में उन्हें कुल 31 साल की सजा सुनाई गई। इमरान खान और उनकी पार्टी के नेता बार-बार 2022 में इमरान की सरकार गिराने के लिए फौज को जिम्मेदार ठहराते आए हैं।

मरियम नवाज कुछ दिन पहले लाहौर में पंजाब पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज की पासिंग आउट परेड में शामिल हुई थीं। इस दौरान वो पुलिस की वर्दी में नजर आई थीं।
मरियम नवाज कुछ दिन पहले लाहौर में पंजाब पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज की पासिंग आउट परेड में शामिल हुई थीं। इस दौरान वो पुलिस की वर्दी में नजर आई थीं।

‘पाकिस्तान में जंगल राज, आर्मी चीफ यहां के राजा’
​​​​​​इमरान खान ने करीब 15 दिन पहले एक बयान में कहा था कि पाकिस्तान में जंगल राज चल रहा है। इस जंगल के राजा आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर हैं। यहां जो भी होता है उनके हिसाब से होता है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए खान ने पत्नी बुशरा बीबी की गिरफ्तारी के लिए भी जनरल मुनीर को जिम्मेदार ठहराया था।

आर्मी चीफ को धमकी देते हुए इमरान ने कहा था, “बुशरा की गिरफ्तारी के पीछे सीधे तौर पर जनरल मुनीर का हाथ है। अगर मेरी पत्नी को कुछ भी हुआ तो मैं उन्हें नहीं छोड़ूंगा। जब तक मैं जिंदा रहूंगा, उसके सारे गैर-कानूनी और असंवैधानिक कामों का पर्दाफाश करता रहूंगा।”

PM मोदी बोले- शहजादे को वायनाड से हार का डर:कहा- अमेठी से भागकर रायबरेली पहुंचे, मैं इन्हें कहूंगा- डरो मत, भागो मत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर और कृष्णानगर में सभा की। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत जय मां दुर्गा, जय मां काली और हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ की।

बर्धमान-दुर्गापुर में 39 मिनट की स्पीच में मोदी पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार, संदेशखाली, राम मंदिर, राम नवमी, वोट जिहाद, कांग्रेस और राहुल गांधी के रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने पर बोले।

उन्होंने कहा- TMC के एक विधायक कहते हैं, हिंदुओं को भागीरथी में बहा देंगे। ये कौन सी भाषा बोल रहे हैं। बंगाल सरकार ने यहां हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रख दिया है।

प्रधानमंत्री बोले- संदेशखाली में दलित बहनों के साथ अत्याचार हो रहा था और यहां की सरकार आरोपी को बचाने में लगी हुई थी। वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उसका नाम शाहजहां शेख है।

PM ने कहा- विपक्ष के लोग दो फेज की वोटिंग के बाद मोदी के खिलाफ वोट जिहाद कर रहे हैं। जिहाद का मतलब देश की जनता अच्छे से समझती है।

प्रधानमंत्री ने राहुल पर कहा- शहजादे को वायनाड से हार का डर है, इसलिए अमेठी से भागकर रायबरेली पहुंचे। वे सबको कहते हैं- डरो मत। मैं उनसे कहता हूं- डरो मत…भागो मत।

पीएम ने कृष्णानगर में कहा कि अभी तो बहस बस इतनी है कि NDA 400 पार होगा या नहीं होगा। हमारे विरोधी कहते हैं कि 400 पार नहीं होगा। लेकिन जो लोग मैदान में काम कर रहे हैं, वो कहते हैं कि बिल्कुल 400 पार करेगा।

1. मुझे देश और आप सबने बहुत आशीर्वाद दिया
PM बोले- मुझे देश ने और आप सबने इतना आशीर्वाद दिया है। शायद कोई इंसान अपने जीवन में ऐसी कल्पना तक नहीं कर सकता है कि ईश्वर रूपी जनता जनार्दन इतने आशीर्वाद बरसाएं और लगातार बरसाएं और सालों-साल ये आशीर्वाद बढ़ता ही जा रहा है। जीवन में इससे बड़ा संतोष क्या होता है।

2. मैं मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ हूं
मोदी बोले- आप भी जानते हैं अगर पद-प्रतिष्ठा की लालसा हो तो एक बार इंसान PM की शपथ ले ले फिर उसके जीवन में ऊंचाई को प्राप्त हो ही जाती है, इतिहास में नाम दर्ज हो ही जाता है। लोगों को लगता है कि मोदी जी 2 बार PM रहे दुनिया में इतना नाम हो गया, अरे कभी तो आराम करो। मैं मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ हूं। मैं 140 करोड़ देशवासियों की सेवा करने के लिए निकला हूं।

3. TMC विधायक हिंदुओं को भागीरथी में बहाने की धमकी देते हैं
मोदी ने कहा- मैंने कल टीवी पर देखा कि TMC के एक विधायक कह रहे थे कि हिंदुओं को 2 घंटे में भागीरथी में बहा देंगे। ये कौन सी भाषा है? बंगाल में TMC की सरकार ने यहां हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रख दिया है। ये कैसे लोग हैं कि जय श्रीराम के उद्घोष से भी इन्हें आपत्ति है। इनको राम मंदिर के निर्माण से आपत्ति है, रामनवमी की शोभायात्रा से आपत्ति है।

4. संदेशखाली के गुनहगार को TMC बचाती रही
मोदी ने कहा- मैं TMC सरकार से पूछना चाहता हूं कि यहां संदेशखाली में हमारी दलित बहनों के साथ इतना बड़ा अपराध हुआ। पूरा देश कार्रवाई की मांग करता रहा, लेकिन TMC गुनहगार को बचाती रही। क्या सिर्फ इसलिए, क्योंकि उस गुनाहगार का नाम शाहजहां शेख था।

5. विपक्ष कहता है- मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करो
PM बोले- इन वोट के भूखे लोगों की पहले 2 चरणों में लुटिया डूब चुकी है। अब ये खुलेआम एक नया खेल लेकर आए हैं। अब ये कहते हैं कि मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करो। जिहाद क्या होता है, ये हमारे देश के लोग भली-भांति जानते हैं।

6. INDI अलायंस के सारे चट्टे-बट्टे वोट जिहाद से सहमत हैं
उन्होंने कहा- हमारे देश में दशकों से वोट जिहाद का खेल पर्दे के पीछे चुपचाप चलता था। पहली बार वो इतने हताश और निराश हो चुके हैं कि अब वोट जिहाद की सार्वजनिक घोषणा कर रहे हैं। इसीलिए, वोट जिहाद की इस अपील पर कांग्रेस का शाही परिवार, TMC और लेफ्ट का परिवार चुप है। यानी INDI अलायंस के सारे चट्टे-बट्टे वोट जिहाद से सहमत हैं।

7. कांग्रेस देश को बांटने के लिए चुनाव मैदान में
मोदी बोले- कांग्रेस इस बार पहले से भी कम सीटों पर सिमटने जा रही है। अब देश भी समझ रहा है कि ये लोग चुनाव जीतने के लिए नहीं लड़ रहे हैं, ये सिर्फ देश को बांटने के लिए चुनाव के मैदान का उपयोग कर रहे हैं।

8. शहजादे अमेठी से भागकर रायबरेली पहुंचे
उन्होंने कहा- मैंने पहले ही ये भी बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट खोज रहे हैं। अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है। ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं- डरो मत! मैं भी इन्हें यही कहूंगा- डरो मत! भागो मत!

9. TMC और कांग्रेस नहीं जीत रही सीटें
पीएम ने कहा- TMC तो पूरे देश में 15 सीट भी जीत नहीं सकती। क्या TMC 15 सीट लेकर सरकार बना सकती है? कांग्रेस भी पूरे देश में कितना ही जोर लगा दे, लेकिन 50 सीट पाने के लिए भी वे मुश्किल में हैं। इस चुनाव में साफ है कि अगर कोई सरकार बना सकता है, तो वो सिर्फ और सिर्फ BJP-NDA की सरकार ही बनेगी।

10. INDI गठबंधन में बड़े दल की लड़ाई उन्होंने कहा- INDI गठबंधन वालों की लड़ाई बस इस बात के लिए है कि लोकसभा में विपक्ष में जो दल जीतकर आएंगे, उनमें सबसे बड़ा दल कौन बनें। मोदी को ज्यादा MP इसलिए चाहिए, ताकि वो हर संसदीय क्षेत्र को आगे बढ़ा सके। आज देश में कनेक्टिविटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, गांव, गरीब, किसान और महिलाओं से जुड़े कितने काम हो रहे हैं।

शहडोल में डायलिसिस करने के उपरांत पत्नी की हुई थी मृत्यु , पति ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप

मध्य प्रदेश: शहडोल ज़िला अस्पताल में भर्ती होने के चार दिन बाद भी ऑपरेशन नहीं होने और बुधवार को मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर बेड से उतार देने के बाद मरीज लीलावती ने अब इलाज़ के लिए निजी अस्पताल की शरण ली है। लीलावती को ज़िला अस्पताल में चार दिन तक भर्ती कर ऑपरेशन नहीं किया गया।

वहीं सर्जरी के लिए पैसा मांगने का मामला जब तूल पकड़ते दिखाई दिया, तो प्रबंधन इस मामले में जांच कराकर दोषी चिकित्सक के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात कही। जबकि इसके पहले भी इलाज़ के नाम पर पैसा लेने के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद भी प्रबंधन की तरफ़ से ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही। जिसके कारण चिकित्सकों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।
क्या लिखा है कलेक्टर को दिए शिकायत पत्र में

विषयान्तर्गत आवेदक श्री राजेश कुमार विसनदासानी, गोरतरा पेट्रोल पंप शहडोल (म।प्र।) के द्वारा श्रीराम हेल्थ केयर शहडोल में राजेश की पत्नी का ग़लत तरीके डायलिसिस करने के उपरांत मृत्यु हो जाने के कारण जांच कार्यवाही एवं न्याय दिलाये जाने बावत शिकायती आवेदन पत्र इस कार्यालय में प्रस्तुत किया गया है। जिसकी छायाप्रति संलग्न है।

पूर्व में उक्ताशय का आवेदन पत्र आवेदक द्वारा इस कार्यालय में प्रस्तुत किया गया था, जो संदर्भित पत्र के माध्यम से मूलतः आपकी ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया है। आवेदक द्वारा तद्विषयक आवेदन पत्र पुनः दिनांक-22-03-2024 को इस कार्यालय में प्रस्तुत किया गया है।

उक्त पत्र आयुक्त महोदय की समय-सीमा में दर्ज है। कृपया पत्र में उल्लिखित बिन्दुओं के सम्बंध में 15 दिवस के भीतर अनिवार्य में स्पष्ट जांच प्रतिवेदन रूप से इस कार्यालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

हाई कोर्ट ने आदेशित किया स्वास्थ्य चिकित्सालय सी0एम0ओ0 को श्री राम हेल्थ केयर सेन्टर की जो-जो जांचे की है उनके डॉक्यूमेन्ट दस्तावेज 03 हफ्ते में हाई कोर्ट में पेश किये जाये सी0एम0ओ0 एम0एस0 सागर गोपीलाल की डिग्री लगाकर झूठी रिपोर्ट बनाया डॉक्टर भूपेन्द्र सिंह सेंगर झूठा एफीडेविट झूठी रिपोर्ट हाई कोर्ट में जाकर पेश किया जो शिकायतकर्ता जो हाई कोर्ट में याचिका लगाया न उसका कोई बयान हुआ और न कोई कथन हुआ। डॉ0 ए0के0 लाल स्वास्थ्य चिकित्सालय सी0एम0ओ0 जो अभी वर्तमान में है मेरे पंप में आया आकर बैठा और बोला कि हमको श्री राम हास्पिटल की जांच करने का आदेश हुआ है। आपका बयान लेना है और कथन भी लेना है। फिर मैं डॉ0 ए0के0 लाल को गोपीलाल की वीडियो दिखाया डा0 ऐ0के0 लाल ने बोला कि ठीक है मेरे स्वास्थ्य चिकित्सालय का स्टाफ है पूरे डॉक्टरों की टीम के सामने आपका बयान लेंगे तभी आप सबको वीडियो दिखा देना और पेन डाईव भी दे देना। फिर उसके बाद कोई ज़िला चिकित्सालय का डॉक्टर और स्टाप न कोई बुलाया और न उसके बाद मुझसे कोई कॉन्टेक्ट किया माननीय उच्च न्यायालय के दो-दो बार आदेश होने के बाद भी आम नागरिक जनता के साथ न्याय नहीं होता है। ऐसे भ्रष्ट अधिकारी रहेंगे तो मोदी की गारंटी नहीं रहेगी। आरोपी हत्यारों को बचाने के लिए भ्रष्ट अधिकारियों की गारंटी रहेगी। श्रीमान् महोदय जी आपसे निवेदन है कि केश को रि ओपन किया जाये और दुबारा जांच करवाई जाये मैं पेन ड्राईव भी भेज रहा हूँ। जिसमें गोपीलाल की पूरी बाते रिकार्ड है। मैं अपने परिवार के गवाहों की एफीडेविड भी भेज रहा हूँ। श्रीमान् महोदय जी पी0एम0 हाउस नई दिल्ली में वहाँ भी शिकायत दर्ज हुई है 09 / 02 / 2024 को शिकायत दी।

शहडोल में राजेश ने लगाई सरकार से इंसाफ की गुहार!

जब जांच करने की टीम गठित हो गई जांच करने के लिए स्वास्थ्य चिकित्सालय के भ्रष्ट अधिकारी ही रहेगे। दो साल पहले माननीय उच्च न्यायालय ने आदेश किया एक प्राईवेट हास्पिटल की जांच करने का। वे प्राईवेट हास्पिटल ज़िला मुख्यालय के बगल में है पाली रोड शहडोल (म0प्र0) और उस हास्पिटल में कई मरीजों की मृत्यु हो गई और जान चली गई उस हास्पिटल में जांच करने के लिये सी0एम0ओ0 एम0एस0सागर पूर्व में भ्रष्ट अधिकारी रहा। उसने जांच करने के लिये टीम गठित किया जांच करने वालों की टीम गठित हुई। जो वर्तमान में सी0एम0ओ0 डॉ0 ए0के0 लाल गठित हुई टीम में रहे। डॉ0 हीरालाल शुक्ला, डॉ0 वाई के पासवान जांच करने वालों की टीम गठित हुई। उस प्राइवेट हास्पिटल का प्रबंधक द्विवेदी जांच करने वाली टीम को मुँह मांगा पैसा दिया। स्वास्थ्य चिकित्सालय के भ्रष्ट अधिकारी व डॉक्टरों को पैसों के सीवय कुछ नहीं दिखता है। गरीबों से भी पैसा खून जैसे चूसते हैं। श्रीमान् महोदय जी जो टीम जांच करने आयेगी वही वैसे ही जांच करेगी और माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी भ्रष्ट अधिकारी ईमानदारी से जांच नहीं करते हैं। आज उस प्राइवेट हास्पिटल का प्रबंधक द्विवेदी हत्यारा पैसों की दम पर आजाद घूम रहा है। अगर भ्रष्ट अधिकारी लोग ईमानदारी से जांच करते तो उस प्राइवेट हास्पिटल का प्रबंधक द्विवेदी जेल हवालात के अंदर रहता आज।

राजेश ने कहा इंसाफ मिलने में क्यों लग रही है इतनी देरी

राजेश के परिवारजन भी हो चुके हैं निजी अस्पताल के शिकार और आरोपी घूम रहे हैं आजाद। राजेश ने कहा कि श्री राम हेल्थ केयर सेंटर प्रबंधक विजय द्विवेदी गणेश कुशवाहा कानून के हाथ से अभी भी यह लोग बचे हुए हैं ये हत्यारे लोग आजाद घूम रहे हैं वह आरोपियों पर सबसे सख्त कार्यवाही हो और मुझे इंसाफ दिलाया जाए

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश में मिली है, थाना कोतवाली जिला टीकमगढ़ से लापता बच्ची

यह बच्ची नया बस स्टैंड थाना कोतवाली जिला टीकमगढ़ मध्यप्रदेश में मिली है, जो अपना नाम अनन्या एवं माता का नाम रामा, पिता का नाम हरगोविंद, बहन का नाम वंदना उर्फ बंधु, भाई का नाम अजय, रोहित बता रही है, गांव का नाम नहीं बता पा रही है ना ही जाति बता पा रही है। कृपया सभी जानकारी करने का कष्ट करें। जानकारी प्राप्त होने पर कोतवाली मोबाइल नम्बर- 9479991344 एवम कंट्रोल रूम –7049128854 पर सूचित करें।
धन्यवाद

समाचार सूत्र से नीलेश यादव बल्देवगढ़

यूट्यूब रील्स के माध्यम से गीता चौहान छूना चाहती हैं नई ऊंचाइयां!

उत्तरप्रदेश: ज़िला प्रयागराज पोस्ट जंघई तहसील हंडिया, ग्राम झारी की रहने वाली गीता चौहान उम्र 40 वर्ष है, ससुर का नाम महेंद्र चौहान गीता ने अपनी रिल्स को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचाना व सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहती हैं ताकि उसके परिवार में जो ग़रीबी से गुजर रहा है। उसे थोड़ी निजात मिल सके आने वाले समय में सोशल मीडिया पर अपना एक नाम और अपनी पहचान बनाना चाहती है ताकि वह अपने घर परिवार की जिम्मेवारी उठा सके। वही मीडिया से बात करते हुए गीता चौहान ने बताया कि हाल ही में उन्होंने यूट्यूब पर अपना जो अकाउंट बनाया हुआ है थोड़े दिन में वह इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक पर भी अपने फ़ेसबुक अकाउंट बनाएंगे और उसके माध्यम से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक जुड़ेंगी। गीता ने बताया कि वह अपने राज्य और अपने गाँव और अपनी तहसील और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहती है।

जो अपने यूट्यूब वीडियो से देश के सेंकड़ो लोगों के दिलों पर राज करती हैं। गीता चौहान का यूट्यूब पर अकाउंट @khushi queen RK 890 @geetachauhan2914 जिसके 15 सब्सक्राइबर्स, टोटल व्यूज 2202 है वीडियोस के नाम से है जिसके कोई भी रील आते ही हिट हो जाता है। वहीं गीता के फैन्स भी उनके यूट्यूब शार्ट रिल्स का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। इसके साथ कुमारी देवी सोशल मीडिया क्वीन भी कही जाती हैं, सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता देखते ही बनती है। वे अक्सर अपने नए पोस्ट फैन्स के साथ साझा करती हैं। ऐसे में गीता ने एक और खुशखबरी को अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया है।

गीता चौहान के अभी हुए महज़ 15 सब्सक्राइबर!

दरअसल उत्तर प्रदेश की पहली ऐसी युवती हैं, जिन्हें ज़्यादा लोग पसंद करते हैं। वहीं गीता चौहान ज़्यादा फॉलोअर्स के साथ यूट्यूब शार्ट रील्स इंडस्ट्री की उभरती हुई सेलेब्रिटी बनना चाहती हैं। गीता 15 फॉलोअर्स के साथ आती हैं, गीता ने बताया कि वह एक बहुत ही छोटे गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं वह सोशल मीडिया रेल्स यूट्यूब पर एक नया इतिहास लिखना चाहती हैं और अपने ज़्यादा से ज़्यादा फॉलोअर्स बढ़ाना चाहती हैं इसके लिए गीता ने अपने चाहने वालों को कहा है कि वह @khushi queen RK 890 @geetachauhan2914 नाम से जो यूट्यूब पर अकाउंट है उसे ज़्यादा से ज़्यादा लाइक करें सब्सक्राइब करें और गीता ने एक वीडियो अपने यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वे रील्स में चाहने वालों को मंत्र मुग्ध कर रही है

ई ख़बर मीडिया के माध्यम से फैन्स के लिए लिखा प्यार भरा नोट

गीता ने अपने फैन्स के लिए वीडियो के साथ एक प्यार भरा नोट भी लिखा है। वे लिखती हैं, 15 फॉलोअर्स का प्यार! मैं खुश नहीं बल्कि बेहद खुश हूँ। आपने गीता को जितना प्यार दिया है, उसकी किसी से तुलना नहीं की जा सकती। आप हो तो गीता है! आप सभी का धन्यवाद’। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को भी थैंक यू बोला है। गीता चौहान अपने इन सभी वीडियो को ज़्यादा से ज़्यादा व्यूज आए इस के इंतज़ार में हैं। वह सभी रील बड़ी मेहनत से बनती हैं गीता चौहान ने मीडिया के माध्यम से अपने चाहने वालों को यह संदेश भी दिया है कि लोग उनकी वीडियो और रील ज़्यादा से ज़्यादा लाइक शेयर और सब्सक्राइब करें।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

17 साल का सलमान 5 दिन से लापता, पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग!

उत्तर प्रदेश: ज़िला सरावस्ती थाना गिलोला लक्खा भारी गांव अलीनगर पिता शाहिद अली ने बताया मेरा बेटा सलमान अली उम्र करीब 18 वर्ष जो 27 / 04 / 2024 को दोपहर बाद लगभग 3: 00 बजे पर घर से कही चला गया लापता हो गया

पिता ने प्रिंस बेटे के अचानक लापता होने की ख़बर मिलने के बाद अपने लेवल पर तथा सगे की सम्बंधियों के यहाँ ढूँढ रहे हैं सलमान अली के लापता होने के सम्बंध में अभी तक थाना गिलोला में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

परिवार के कई सदस्य उसका काफ़ी खोजबीन किए लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चल सका है, सलमान के माता पिता भाइयों वह परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है उन्होंने पूछा की मेरा बेटा कहाँ है, किस हालत में है कोई पता नहीं।

क्या कहते है सलमान अली के पिता

सलमान के पिता शाहिद अली कहते हैं कि कोई भी सूचना मिलने पर इस नंबर पर संपर्क करें 9000257340, 8467854839, 7700042370। पिता ने बताया अपने स्तर पर बेटे की खोजबीन की जा रही है, उनके माता-पिता ने बताया फिलहाल बेटे का कोई पता नहीं चल सका है। पिता ने बताया उसे बरामद करने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। परंतु अभी तक पुलिस के हाथ भी नहीं लगा कोई सुराग।

क्या लिखा है प्रथम सूचना रिपोर्ट पुलिस को दिए शिकायत पत्र में

फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट दिनांक 30/04/2024 मेरे बेटे का नाम मिराज महिश्त और 26 शाहिद आली है, उम्र 17 साल है, जिसका जन्म 01/01/2007) महीने पहले हुआ था, मेरी वंशावली दिनांक 27/04/2024 दोपहर 12.00 बजे। नहीं। लगभग उसी समय, मैं और मेरा बेटा अपॉइंटमेंट के लिए टूर कंपनी में गए। उस समय सलमान को कंपनी के बाहर दे दिया गया जहां हम रुके हुए थे और फिर हम लोग दोपहर 03.00 बजे वहां से चले गए. उसी दौरान जब मैंने उस जगह की तरफ देखा जहां हम ठहरे थे तो वह नजर नहीं आया, लेकिन काफी देर बाद 29/04/2024 को हम बेटे सलमान कंपनी में वापस आये

रिश्तेदारों, दोस्तों और मोहल्ले में तलाश करने और पूछताछ करने पर भी उस के बारे में कोई उपयोगी जानकारी नहीं मिल पाई. तब मुझे विश्वास हो गया कि मेरे बेटे नाम सलमान शाहिद अली उम्र 17 वर्ष को मेरी कानूनी मालकिन के पास से किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरी अज्ञानता का फायदा उठाकर, कोई प्रलोभन दिखाकर अपहरण कर लिया है। इसलिए मैं आज स्वार के संबंध में शिकायत दर्ज कराने थाने आया हूं।’ मेरे बेटे सलमान का विवरण इस प्रकार है
बालक का विवरण. सलमान शाहिद अली उम्र 17 वर्ष, कद 5 11 फीट, गोरा रंग, गोरी नाक, सीधी नाक, गहरे भूरे बाल, काली व पीली चेकदार शर्ट व काली पैंट, भाषा हिंदी, गर्मजोशी से बोलना।

उन दिनों जगी में मेरे बेटे का नाम सलमान शाहिद अली 17 वर्ष (जन्मतिथि 01/01/2007) हमारी कंपनी क्षेत्र में मौजूद नहीं है। उसके घर की तलाशी लेने और उसके रिश्तेदारों से पूछताछ करने के बाद, उसके बारे में कोई जानकारी न मिलने पर, मुझे यकीन हो गया कि सलमान शाहिद अली नाम के एक अज्ञात नाम के लड़के ने उसकी अज्ञानता का फायदा उठाया था और उसके गुस्से के बावजूद, मुझे फुसलाकर ले गया था। अमीश दखपुन की कानूनी हिरासत से। इसलिए मुझे अज्ञात इस्मा के खिलाफ शिकायत है।’

माद्री पर समाचार कंप्यूटर पर मराठी में टाइप किया गया था और जब उसने मुझे मराठी में पढ़कर सुनाया और हिंदी में समझाया, तो यह सही और सच है जैसा मैंने जाना।

क्या है पूरा मामला?

लापता सलमान अली

क्या बताया भाई मिराज अली ने मिडिया को :-जिला सरावस्ती उत्तर प्रदेश लखा भरी गांव अलीनगर लापता सलमान के पिता ने जानकारी देते हुए बताया मैं और मेरा बेटा मुंबई में होटल सागर में घूमने गए हुए थे एक दिन होटल से ही अचानक मेरा बेटा सलमान अली लापता हो गया फिर हमने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई दिनांक 30 / 04 / 2024 शाम के समय लापता की सूचना पुलिस को दी कि मेरा बेटा सलमान अली कहीं चला गया लेकिन पिता ने बताया मैं ख़ुद ही अपने रिश्तेदारों से मिलने गया और उसके बारे में पूछताछ की, लेकिन मुझे उसके बारे में कुछ पता नहीं चला। सलमान अली का विवरण इस प्रकार है-उम्र लगभग 17 वर्ष, कद 5 फीट 11″ , गोरा रंग, गोरी नाक, सीधी नाक, गहरे भूरे बाल, काली व पीली चेकदार शर्ट व काली पैंट, भाषा हिंदी, गर्मजोशी से बोलना। और अभी तक कोई पता नहीं चला है और पुलिस ने शिकायत दर्ज कर दी है। तथा परिवार जनों ने जो सलमान अली को ढूंढेगा उसे देंगे 10000 नगद ईनाम । पिता शाहिद अली ने लगाई पुलिस व सरकार से मदद की गुहार के मेरे बेटे को ढूंढ कर परिवार को सौंप दिया जाए।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

नागरिकों की सुविधा हेतु ठंडे पानी की प्याऊ शुरू की

आज नगर पालिका में दिन गुरुवार कलेक्टर के निर्देश पर नगर पालिका आष्टा सीएमओ
नागरिकों की सुविधा हेतु ठंडे पानी की प्याऊ शुरू की
नगर पालिका नागरिकों को पिलाएगी ठंडा शुद्ध जल

संवाददाता राजकुमार पाल 
8827519106