-0.4 C
Munich
Saturday, January 31, 2026
Home Blog Page 94

मतदाता पर्ची नहीं मिली तो ऑनलाइन भी ले सकते हैं:भोपाल में 23 लाख पर्चियां बंटना है; अभी भी कई मतदाताओं को नहीं मिली

भोपाल लोकसभा सीट पर 7 मई को वोटिंग होगी। करीब 23 लाख मतदाता वोट डालेंगे। इन्हें घर-घर मतदाता पर्चियां दी जा रही हैं। ताकि, वे आसानी से मतदान कर सकें। हालांकि, अब भी कई मतदाताओं को पर्ची नहीं मिली है। ऐसे में उन्हें घबराने की जरूरत नहीं। वे ऑनलाइन या फिर एसएमएस करके भी पर्ची ले सकते हैं।

बता दें कि 2 मई तक भोपाल जिले में मतदाता पर्ची बांटी जानी हैं।

उज्जैन। आयोग बीते कई चुनावों से घर-घर मतदाता पर्चियों का वितरण भी करवा रहा है। पहले यह पर्चियां राजनीतिक दलों द्वारा बंटवाई जाती थी। इस बार भी उज्जैन जिले में लोकसभा चुनाव के लिए 4 से 8 मई की अवधि में घर-घर जाकर इन मतदाता पर्चियों का वितरण बीएलओ के जरिए कराया जा रह ा है। 17 लाख से अधिक मतदाता पर्चियां बंटेंगी और अगर किसी को यह पर्ची नहीं मिलती है तो इसकी सूचना देने पर ईनाम स्वरूप मूवी के के दो टिकट मुफ्त जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। आयोग के आदेश अनुसार प्रत्येक मतदाता को उसकी मतदाता सूची प्रविष्टी की जानकारी एवं मतदान केन्द्र का विवरण दर्शाते हुये मतदाता सूचना पर्ची बीएलओ द्वारा मतदाता के निवास पर जाकर उपलब्ध कराई जाती है।

अधिकारियों के मुताबिक उज्जैन जिले के समस्त मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन के लिये मतदाता सूचना पर्ची बीएलओ द्वारा 4 से 8 मई की अवधि में मतदाताओं के निवास पर जाकर वितरित की जायेगी। सभी मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची वितरण के लिये जिले के समस्त बीएलओ को पाबंद किया गया है। अधिकारियों ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि यदि उनको निर्धारित अवधि तक मतदाता सूचना पर्ची बीएलओ द्वारा उनके निवास पर उपलब्ध नहीं कराई जाती है तो ऐसे मतदाता जिन्हें मतदाता सूचना पर्ची प्राप्त नहीं हुई है अपना नाम, मोबाईल नं. विधानसभा क्षेत्र एवं मतदान केन्द्र की जानकारी के साथ अपनी शिकायत व्हाट्सएप अथवा दूरभाष पर दर्ज करा सकते है।

कुबेरा’ से नागार्जुन का फर्स्ट लुक आउट:24 घंटे में मिले 20 लाख से ज्यादा व्यूज, पैन इंडिया रिलीज होगी धनुष-रश्मिका स्टारर यह फिल्म

साउथ सुपरस्टार धनुष की अगली फिल्म ‘कुबेरा’ के मेकर्स ने फिल्म से सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है।इस टीजर को 24 घंटे में 20 लाख+ व्यूज मिले। वहीं 48 घंटे से भी कम समय में इसे 30 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।टीजर में नागार्जुन बारिश में छाता लगाकर एक पैसों से लदे ट्रक के पाख खड़े नजर आ रहे हैं। जब उन्हें जमीन पर पड़ा एक भीगा हुआ नोट नजर आता है तो वो अपनी जेब से एक नोट निकालकर ट्रक में डाल देते हें।

फिल्म के फर्स्ट लुक टीजर में नागार्जुन।
फिल्म के फर्स्ट लुक टीजर में नागार्जुन।

तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज होगी
फिल्म ‘कुबेरा’ में धनुष और रश्मिका मंदाना लीड रोल में होंगे। इसके अलावा इसमें जिम सर्भ भी अहम रोल में नजर आएंगे। शेखर कम्मुला के निर्देशन में बनी इस फिल्म का म्यूजिक देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया है। यह फिल्म पैन इंडिया तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज होगी।

रिलीज हो चुका है धनुष का फर्स्ट लुक
iयह एक माइथोलॉजिकल फिल्म है। इससे पहले मेकर्स ने फिल्म से धनुष का फर्स्ट लुक रिलीज किया था, जिसमें वो भगवान की वाॅल पेंटिंग के सामने खड़े नजर आ रहे हैं। इस फिल्म की अनाउंसमेंट पिछले साल ‘धनुष 51’ नाम से की गई थी।

फिल्म के फर्स्ट लुक टीजर में धनुष।
फिल्म के फर्स्ट लुक टीजर में धनुष।

नागार्जुन के करियर की 11वीं हिंदी फिल्म
वर्कफ्रंट पर ‘कुबेरा’ नागार्जुन की 11वीं हिंदी फिल्म होगी। इससे पहले वो ‘खुदा गवाह’, ‘जख्म’, ‘LOC कारगिल’ और ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

वहीं धनुष इन दिनों अपने ही निर्देशन में फिल्म ‘रायन’ की भी शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा वो आनंद एल राय के साथ जल्द अपनी तीसरी हिंदी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग पर जुटेंगे।

IPL 2024 का गणित:मुंबई प्लेऑफ रेस से बाहर, बुमराह के पास पहुंची पर्पल कैप; आज RCB हो सकती है बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 51 मैच खत्म हो चुके हैं। शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 24 रन से हराया। इसी के साथ मुंबई 17वें सीजन के प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी, टीम 9वें नंबर पर है। वहीं कोलकाता ने दूसरे नंबर पर अपनी सिचुएशन स्ट्रॉन्ग कर ली।

मुंबई प्लेऑफ रेस से बाहर
शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 19.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 169 रन बनाए। मुंबई 18.5 ओवर में 145 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

  • मुंबई के अब 11 मैचों में महज 3 जीत और 8 हार से 6 ही पॉइंट्स हैं। टीम केवल रन रेट में बेहतर होने के कारण 10वें नंबर पर मौजूद RCB से एक स्थान ऊपर 9वें स्थान पर है।
  • कोलकाता को 10 मैचों में 7वीं जीत मिली, टीम ने महज 3 मुकाबले गंवाए हैं। KKR 14 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर हैं।

आज बाहर हो सकती है RCB
17वें सीजन में गुजरात टाइटंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से बेंगलुरु में होगा। बेंगलुरु 10 मैचों में 3 जीत और 7 हार से 6 पॉइंट्स लेकर 10वें नंबर पर है। गुजरात को हराने पर टीम 8 पॉइंट्स के साथ 8वें नंबर पर पहुंच जाएगी। हारने पर RCB भी मुंबई की तरह प्लेऑफ रेस से बाहर हो जाएगी।

गुजरात के पास प्लेऑफ की आखिरी उम्मीदें बचीं
गुजरात टाइटंस के 10 मैचों में 4 जीत और 6 हार से 8 पॉइंट्स हैं। पॉइंट्स टेबल में सबसे खराब रन रेट के कारण टीम 8वें नंबर पर है। बेंगलुरु को हराने पर टीम 10 पॉइंट्स के साथ 7वें नंबर पर पहुंच जाएगी और अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखेगी। हारने पर टीम 9वें नंबर पर पहुंच जाएगी, इसके बाद उन्हें क्वालिफाई करने के लिए सभी मैच जीतने के साथ बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।

बुमराह के पास पहुंची पर्पल कैप
मुंबई के जसप्रीत बुमराह ने कोलकाता के खिलाफ 3 विकेट लिए। इसी के साथ उनके टूर्नामेंट में 17 विकेट हो गए और वह टॉप विकेट टेकर में पहले नंबर पर पहुंच गए। SRH के नटराजन 15 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

आज ऑरेंज कैप ले सकते हैं विराट
CSK के ऋतुराज गायकवाड 509 रन बनाकर टॉप रन स्कोरर में पहले नंबर पर हैं। आज RCB के विराट कोहली 10 रन बनाकर टॉप पर पहुंच जाएंगे।

टॉप-5 सिक्स हिटर में बनाई नरेन ने जगह
KKR के सुनील नरेन ने मुंबई के खिलाफ एक छक्का लगाया, इसी के साथ टूर्नामेंट के टॉप सिक्स हिटर में वह पांचवें नंबर पर पहुंच गए। नरेन के 25 छक्के हो गए। SRH के हेनरिक क्लासन पहले और अभिषेक शर्मा दूसरे नंबर पर हैं। क्लासन के 31 और अभिषेक के 28 सिक्स हैं।

बाउंड्री के बादशाह भी बन सकते हैं कोहली
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चौके भी ऋतुराज गायकवाड ने ही लगाए हैं, उनके नाम 10 मैचों में 53 चौके हैं। आज विराट कोहली 8 चौके लगाकर पहले नंबर पर पहुंच सकते हैं। KKR के फिल सॉल्ट 45 चौकों के साथ चौथे नंबर पर हैं।

सरकार ने प्याज निर्यात से बैन हटाया:एक हजार किलो प्याज ₹45,800 से कम में नहीं बेच सकेंगे, 40% एक्सपोर्ट ड्यूटी भी लगेगी

सरकार ने प्याज के एक्सपोर्ट से बैन हटा दिया है। हालांकि, इसके लिए मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (MEP) 550 डॉलर यानी करीब 45,800 रुपए प्रति मीट्रिक टन तय कर दी है। यानी जो प्याज एक्सपोर्ट की जाएगी उसकी कीमत मिनिमम 45,800 रुपए प्रति मीट्रिक टन होना जरूरी है।

यह आदेश आज से ही लागू हो गया है और अगले आदेश तक मान्य रहेगा। इसके अलावा सरकार ने प्याज के निर्यात पर 40% निर्यात शुल्क लगाने का भी फैसला लिया है। पिछले साल दिसंबर में जब प्याज की कीमत 70 से 80 रुपए पहुंच गई थी तब सरकार ने प्याज के एक्सपोर्ट पर बैन लगा दिया था।

तीसरे चरण की वोटिंग से पहले हटा प्याज एक्सपोर्ट बैन
पिछले साल दिसंबर में सरकार ने 31 मार्च 2024 तक प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी थी, लेकिन उसके बाद देशों के अनुरोध के आधार पर इसके शिपमेंट की अनुमति दी गई थी। इसके बाद पिछले महीने ही सरकार ने अगले आदेश तक प्याज के एक्सपोर्ट बैन को बढ़ा दिया था।

एक्सपोर्ट बैन बढ़ने के बाद से व्यापारी और किसान, खास तौर पर महाराष्ट्र के किसान एक्सपोर्ट बैन हटाने का आग्रह कर रहे थे। उनका कहना था कि इससे किसानों को बेहतर कीमत पाने में मदद मिलेगी। अब सरकार ने ऐसे समय बैन हटाया है, जब 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग होने वाली है।

नवरात्रि के बाद तेजी से बढ़े थे प्याज के दाम
अक्टूबर में नवरात्रि के बाद देशभर में प्याज की कीमतें तेजी से बढ़ने लगीं और केवल एक हफ्ते में दोगुने से ज्यादा बढ़ गईं थीं। जिसके बाद सरकार ने कंज्यूमर्स के ऊपर बोझ कम करने के लिए 27 अक्टूबर से नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन (NCCF) और नेफेड जैसे सरकारी बिक्री केंद्रों के जरिए 25 रुपए किलो के रेट से प्याज की बिक्री शुरू की थी।

प्याज भारत की राजनीतिक अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा
प्याज हमेशा से भारत की राजनीतिक अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है, खासकर जब चुनाव का समय आता है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने खुद 1980 के केंद्रीय चुनावों को ‘प्याज का चुनाव’ बताया था।

लोकसभा चुनाव-2024:पुरी सीट से कांग्रेस कैंडिडेट सुचरिता मोहंती ने टिकट लौटाया, कहा- चुनाव के लिए पार्टी से फंड नहीं मिला

ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुचरिता मोहंती ने अपना टिकट लौटा दिया है। उन्होंने पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल को लिखी चिट्ठी है। इसमें पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं मिलने की बात कही है।

पुरी लोकसभा सीट और राज्य की सात विधानसभा सीटों के लिए 25 मई को मतदान होना है। जबकि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 मई है। इस सीट से BJD से अरूप पटनायक और BJP ने संबित पात्रा को खड़ा किया है। दोनों ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं।

इससे पहले गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा निरस्त हो गया था। बसपा सहित अन्य प्रत्याशियों ने भी अपना पर्चा वापस ले लिया था। इसके बाद 22 अप्रैल को बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दलाल को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया था।

इधर, मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने 29 अप्रैल को अपना पर्चा वापस ले लिया था और फिर भाजपा में शामिल हो गए थे।

संजय राउत बोले- स्मृति ईरानी पर बहुत दया आती है, वे राहुल गांधी के पीए से हारने वाली हैं
शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा- अमेठी से पहले और भी लोगों ने चुनाव लड़ा है जो गांधी परिवार के बहुत ही करीब रहे। भाजपा को क्या पड़ी है कि कौन कहां से चुनाव लड़े? मुझे स्मृति ईरानी पर बहुत दया आती है कि वे राहुल गांधी के पीए से हारने वाली हैं। ये बहुत ही सोच समझकर लिया हुआ निर्णय है। के.एल. शर्मा बहुत ही जमीनी कार्यकर्ता हैं। कांग्रेस पार्टी का एक सामान्य कार्यकर्ता इस बार स्मृति ईरानी को परास्त करेगा।

झारखंड में पीएम बोले- मौज नहीं मिशन के लिए पैदा हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के पलामू पहुंचे हैं। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने JMM- कांग्रेस को दिन में तारे दिखा दिए हैं। आपके एक वोट से आज राम मंदिर बना। जम्मू-कश्मीर में आपके एक वोट से 370 हट गई।

पीएम ने आगे कहा कि मां भारती का अपमान नहीं सहेंगे। ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है। भारत ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया था।
पहले कोई समय ऐसा नहीं होता था कि देश की सेवा करते-करते नौजवान सीमा पर शहीद ना होते हों। पहले ये हर महीने चलता था। आज ये सब बंद हो चुका है। ये आपके एक वोट ने किया है। 

लोकसभा चुनाव देखने के लिए 23 देशों के प्रतिनिधि भारत पहुंचे

भारत के चुनाव आयोग ने लोकतंत्र के सबसे बड़े चुनाव को देखने के लिए 23 देशों के इलेक्शन मैनेजमेंट बॉडी (ईएमबी) से 75 डेलीगेट्स को बुलाया है। चुनाव आयोग ने कहा कि यह अपनी तरह की पहली प्रैक्टिस है।

चुनाव देखने भूटान, मंगोलिया, ऑस्ट्रेलिया, मेडागास्कर, फिजी, किर्गिज गणराज्य, रूस, मोल्दोवा, ट्यूनीशिया, सेशेल्स, कंबोडिया, नेपाल, फिलीपींस, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, बांग्लादेश, कजाकिस्तान, जॉर्जिया, चिली, उज्बेकिस्तान, मालदीव, पापुआ न्यू गिनी और नामीबिया से लोग आएंगे।

इन 23 देशों के साथ, इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर इलेक्टोरल सिस्टम्स (IFES) के सदस्य और भूटान और इजराइल की मीडिया टीमें भी शामिल होंगी। इन सभी को महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, एमपी और यूपी में चुनाव प्रक्रिया भेजा जाएगा।

AAP सांसद संजय सिंह बोले- क्या अमित शाह के बेटे जय शाह को बल्ला पकड़ना आता है? लेकिन वे BCCI के चेयरमैन हैं। नरेंद्र मोदी 73 साल की उम्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना चाह रहे। लेकिन एक जवान 21 साल की उम्र में रिटायर किए जा रहे हैं। भाजपा के लोग घोर परिवारवादी हैं। पीएम मोदी, अमित शाह और बीजेपी के पास अपने परिवार और दोस्तों को आगे बढ़ाने में मदद करने के अलावा कोई काम नहीं है। हम देश के लिए काम कर रहे हैं, जबकि वे अपने दोस्तों के लिए काम कर रहे हैं।

अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लड़की को कर रहा ब्लैकमेल, केस दर्ज

बैंगलोर: एच एस आर लेआउट में रह रही दार्जिलिंग की सारिका तमंग बैंगलोर नौकरी करने आई थी वही उसकी मुलाकत एक पंकज नामक युवक से हुई तब वह दोंनो 6 साल तक रिलेशनशिप में रहा परन्तु पिछले एक महीने से पंकज बहुत परेशान कर रहा है और ब्लैक मेल कर रहा है और अपनी महिला मित्र के साथ मारपीट और गाली गलौज का मामला सामने आया है. युवक अपने महिला मित्र को अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है. पीड़िता की शिकायत पर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बैंगलोर के थाना के प्रभारी ने बताया कि लड़की ने शुक्रवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पंकज नामक युवक के साथ वह 6 साल पहले लिव इन रिलेशनशिप में रही थी. उस दौरान उसने उसकी आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बना लिए. पीड़िता का आरोप है कि उसकी अश्लील फोटो और वीडियो को उसके रिश्तेदारों को शेयर करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है था एक दिन उसने रिस्तेदारों को भेज दी।
पीड़िता ने बताया कि पंकज छेतरी उसे अश्लील संदेश और वीडियो भेज रहा है. आरोपी के परिवार आपराधिक पृष्ठभूमि के है, वह अपने पिता के नाम पर भी उसे धमकी देता है कि वह अपने दोस्तों से कहकर उसका नुकसान करवा देगा.

क्या है पूरा मामला

आसाम का पंकज छेतरी नामक युवक के अन्य लड़की साथ भी वह चार साल पहले लिव इन रिलेशनशिप में रही थी. धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है.
पीड़िता ने बताया कि पंकज उसे अश्लील संदेश और वीडियो भेज रहा है. आरोपी के परिवार आपराधिक पृष्ठभूमि के है, वह आसाम का रहने वाला है अपने दोस्तों के नाम पर भी उसे धमकी देता है कि वह अपने दोस्तों से कहकर उसका नुकसान करवा देगा. माँ करुणा ने बताया कि पीड़िता का कहना है कि आरोपी युवक प्रतिदिन उस परेशान कर रहा है. मना करने पर वीडियो वायरल करने के साथ ही अश्लील बातें करता है. आरोपी ने बताया कि पीड़िता का कहना है कि आरोपी युवक प्रतिदिन उस परेशान कर रहा है. मना करने पर वीडियो वायरल करने के साथ ही अश्लील बातें करता है. आरोपी युवक से बहुत ज्याद परेशान होने के बाद मुकदमा दर्ज करा रही हू. पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी कोई गिरफ्तारी कर दो दिन तक रिमांड पर रखा है. पुलिस उसके फोन से सारी अश्लील समाग्री डिलट करवाई परन्तु युवक कल रात को पीड़ित की लोकेशन निकालकर सारी रात परेशान करता रहा आज जब पीड़िता पुलिस स्टेशन पहुंची तो सम्बंधित पुलिस ऑफिसर छुट्टी पर था अब युवक फरार है की तलाश पुलिस कर रही है।
लड़की की माँ करुणा के बताया इंस्टाग्राम पर भी गन्दी गन्दी फोटोज डालकर ब्लैक मेल कर रहा है पंकज और कहा की अगर मेरी बेटी सारिका तमंग को कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार पंकज होगा। अतः पीड़िता की माँ ने लगाई सरकार से मदद की गुहार।

पुलिस क्या कहा इस मामले में

सारिका की मां करुणा तमांग ने बताया कि वह दार्जिलिंग की मूल निवासी है उसकी बेटी काम के सिलसिले में बेंगलुरु गई हुई थी कोई उसे पंकज छेतरी नाम का लड़का मिला और उसके साथ रिलेशनशिप में रहने लगा कुछ साल बात पंकज तमंग सारिका 24 तमांग को परेशान करने लगा सारिका में परेशान होकर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई पुलिस ने पंकज को 2 दिन तक रिमांड पर रखा और हमारे सामने उसके फोन में बड़ी साड़ी असली सामग्री और फोटो डिलीट करवा दे परंतु पंकज कल शाम कल रात से दोबारा परेशान करने लगा अब दोबारा जब सारिका पुलिस स्टेशन गई तो इसने पहले पंकज को समझया था वह पुलिस ऑफिसर छुट्टी पे था आगामी कार्यवाही के लिए लड़की की मां ने मीडिया का सहारा लेते हुए अपनी सारी बात सुने आपने बताया कि मेरी बेटी को ब्लैकमेल किया जा रहा है उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर गंदी-गंदी फोटो अपलोड की जा रही है उसे भेजी जा रही लड़की की मां ने लगाई वीडियो के माध्यम से सरकार से मदद की गुहार।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

पूर्व कजाक मंत्री ने लात-घूंसे मारकर पत्नी की हत्या की:बाल पकड़कर घसीटा; नाक की हड्डी तोड़ी, 12 घंटे बाद महिला की मौत

कजाकिस्तान के पूर्व इकोनॉमिक मिनिस्टर और बिजनेसमैन कुआनडिक बिशिमबायेव ने अपनी पत्नी की लात-घूंसे मारकर हत्या कर दी। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना पिछले साल नवंबर की है, जब अल्मैटी शहर के एक रेस्त्रां में 31 साल की सल्तनत नुकेनोवा का शव बरामद हुआ था।

मामले में कजाकिस्तान की एक कोर्ट में हाल ही में सुनवाई हुई। इस दौरान रेस्त्रां का 8 घंटे का CCTV फुटेज दिखाया गया। वीडियो में 44 साल का बिशिमबायेव अपनी पत्नी के साथ रेस्त्रां में आता नजर आ रहा है। इसके बाद वह उसे घूंसे मारता है।

पत्नी की हत्या के बाद ज्योतिषी को फोन किया
CCTV फुटेज दिखा कि आरोपी पत्नी के बाल पकड़कर उसे खींचता है और दूसरे कमरे में ले जाता है, जहां कैमरा नहीं लगा था। इसके बाद बिशिमबायेव अपनी बीवी को लात से मारने लगता है।

सुनवाई के दौरान प्रॉसिक्यूटर ने बताया कि महिला पति से बचने के लिए टॉयलेट में छिपने की कोशिश करती है, लेकिन आरोपी दरवाजा तोड़कर उसे वहां से भी खींचकर बाहर ले आता है।

लगातार मार खाने की वजह से महिला बेहोश हो जाती है। रेस्त्रां के एक कमरे में खून से लथपथ उसका शव पड़ा होता है। इसके बाद मंत्री एक भविष्य बताने वाले को फोन करता है, जो उसे बताता है कि उसकी पत्नी ठीक हो जाएगी। घटना के 12 घंटे बाद पुलिस और मेडिकल स्टाफ वहां पहुंचता है। वो महिला को मृत घोषित कर देते हैं।

कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, महिला की मौत सदमे से हुई। बार-बार मार खाने से उसकी नाक की हड्डी टूट गई थी। चेहरे, सिर और हाथ पर कई घाव थे। कोर्ट ने टॉर्चर, हिंसा और हत्या के जुर्म में बिशिमबायेव को 20 साल की सजा सुनाई है।

दोषी पति ने सुनवाई के दौरान अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। हालांकि, उसने हिंसा के आरोप को नकार दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिशिमबायेव कजाकिस्तान के एक अमीर घराने से है। उसे देश के पूर्व राष्ट्रपति नरसुल्तान नजरबायेव का करीबी माना जाता है। 2017 में भी बिशिमबायेव को रिश्वत लेने के आरोप में 10 साल की सजा सुनाई गई थी। हालांकि, 3 साल बाद वह पैरोल पर बाहर आ गया था।

यह तस्वीर दोषी कुआनडिक बिशिमबायेव की है। कोर्ट ने टॉर्चर, हिंसा और हत्या के जुर्म में उसे 20 साल की सजा सुनाई है।
यह तस्वीर दोषी कुआनडिक बिशिमबायेव की है। कोर्ट ने टॉर्चर, हिंसा और हत्या के जुर्म में उसे 20 साल की सजा सुनाई है।

कजाकिस्तान में हर साल घरेलू हिंसा से 400 महिलाओं की मौत
सल्तनत की हत्या का मामला सामने आने के बाद कजाकिस्तान में घरेलू हिंसा को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। कजाकिस्तान के अलावा रूस और दूसरे एशियाई देशों में हजारों लोगों ने घरेलू हिंसा के खिलाफ कड़े कानून बनाने की मांग की।

इसके बाद 11 अप्रैल को कजाकिस्तान की संसद में एक पति की तरफ से हिंसा के खिलाफ कड़े कानून बनाने के लिए बिल पास किया गया। 4 दिन बाद राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट तोकायेव ने इस बिल पर साइन कर दिए। महिला के सम्मान में इस कानून का नाम ‘सल्तनत लॉ’ रखा गया है।

UN की रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 2 करोड़ की आबादी वाले देश में हर साल घरेलू हिंसा की वजह से 400 महिलाओं की मौत हो जाती है। UN ने आशंका जताई है कि कई मामले ऐसे भी होते होंगे, जो पुलिस और रिकॉर्ड्स तक पहुंच ही नहीं पाते।

नाकामयाब रहा प्रशासन नहीं रोक पा रहा अवैध उत्खनन

खरगापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरकनपुर में लगातार अवैध उत्खनन का कार्य किया जा रहा है इसको सरपंच के द्वारा अपने निजी स्वार्थ को लेकर राजस्व विभाग की भूमि पर स्थित पहाड़ी क्षेत्र पर जेसीबी मशीनों के साथ राजस्व विभाग की मिट्टी की खुदाई कराई जा रही है जिससे शासन प्रशासन को लाखों रुपया के राजस्व का चूना लगा दिया है लगभव 4 एकड़ से अधिक की छेत्रफल की भूमि को खोदकर मिट्टी उपयोग में लिया जा रहा अधिकारियों के उदासीन रवैया के कारण अवैध उत्खनन करने वालों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं
जबकि अगर इस संबंध में जांच की जाए तो लाखों रुपय की राजस्व की वसूली हो सकती है अब देखना होगा की इस खबर के बाद अधिकारी क्या करवाही करते है

समाचार सूत्र से नीलेश यादव बल्देवगढ़

 

बल्देवगढ़ थाने के अंतर्गत अपराधियों के हौसले बुलंद

बड़ा घाट स्कूल में पदस्थ प्रेमचंद अहिरवार शिक्षक के खिलाफ एक युवक ने बल्देवगढ़ थाने में दिया आवेदन अब धोखाधड़ी से बाज नहीं आ रहे हैं

एक युवक को शादी का झांसा देकर ₹100000 की रिश्वत ली जब उसे युवक ने अपने पैसे मांगे तो उसकी जान से मारने की धमकी वह झूठा केस करने की धमकी दे डाली शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही की वजह से मास्टर धोखाधड़ी करने लगे यह शिक्षक कभी ना कभी मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं अभी कुछ दिन पहले एक और वीडियो इनका सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें यह हाथ में ताश के पत्ते लेकर खेल रहे थे आखिर जुम्मे बार अधिकारी क्यों है इनके ऊपर मेहरबान

समाचार सूत्र से नीलेश यादव बल्देवगढ़

मां ट्यूशन पढ़ाकर पैसे भेजती थी:मुंबई में पहली रात स्टेशन पर गुजरी, फिल्म की कहानी लेकर दर-दर भटके; आपबीती बताते हुए रोए एक्टर आकाश

इस बार की स्ट्रगल स्टोरी में कहानी है एक्टर आकाश प्रताप सिंह की। आकाश को फिल्म बेबी में भी देखा गया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार भी थे। वहीं हाल में आकाश की फिल्म मैं लड़ेगा रिलीज हुई है। फिल्म के राइटर भी आकाश ही हैं।

इस फिल्म की मेकिंग के दौरान आकाश को बहुत मशक्कत करनी पड़ी थी। कोई भी उनकी कहानी पर फिल्म नहीं बनाना चाहता था। अगर चाहता भी था तो उसमें आकाश को लीड रोल नहीं ऑफर कर रहा था। इसी उथल-पुथल के बीच उन्हें तंगी का सामना भी करना पड़ा।

ये सारी बातें आकाश खुद मुंबई स्थित दैनिक भास्कर के ऑफिस में बैठकर मुझे बता रहे हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि वे एक्टर नहीं बल्कि फौजी बनना चाहते थे। वहीं, जब बाद में उन्होंने पिता के सामने एक्टर बनने की इच्छा जताई तो पिता नाराज भी हो गए।

फौजी बनना चाहते थे आकाश, लेकिन बाद में एक्टर बनने का फैसला किया
आकाश कानपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने बचपन के दिनों के बारे में बताया, ‘पिता फौज में थे और मां स्कूल टीचर थीं, लेकिन बाद में उन्होंने परिवार के लिए यह नौकरी छोड़ दी। पिता के जैसे मैंने भी फौज में जाने का सपना देखा था, लेकिन बाद में फिल्मों में दिलचस्पी बनी।

जब यह बात पिता को पता चली तो उन्होंने बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं किया। एक पिता के तौर पर उनकी भी सोच सही थी। आज भी पिता से मेरी बातचीत बहुत कम होती है। अगर मां और नानी ना होतीं तो मेरा एक्टर बनने का सपना अधूरा रह जाता। उन दोनों ने मुझे मुंबई भेजा था।’

एक्टर बनने की बात सुन लोग हंसने लगे थे
मुंबई के सफर के बारे में आकाश ने बताया, ‘मैं 2011 में मुंबई आया था। यहां आने से पहले ही अंधेरी के एक PG वाले से बात कर रखी थी, लेकिन जब एक रात मुंबई पहुंचा तो उस PG वाले ने फोन ही नहीं उठाया। नतीजतन, पूरी रात रेलवे स्टेशन पर बितानी पड़ी।

इस स्टेशन पर एक वाकया भी हुआ था। दरअसल, उसी रात मेरे साथ 2-3 लोग और बैठे हुए थे। उन्होंने पूछा कि किस काम के सिलसिले में मुंबई आए हो? मैंने जवाब दिया कि एक्टर बनने की चाहत में यहां आया हूं। यह बात सुनकर वे हंसने लगे। उस समय तो उनकी हंसी की वजह समझ नहीं आई, लेकिन यहां संघर्ष के बाद उसका कारण जान गया हूं।

अंधेरी के उसी PG में मेरी मुलाकात अक्षय भगवानजी से हुई। तभी से हम दोनों दोस्त हैं। हर कदम पर वही एक शख्स है, जिसने मुझे सपोर्ट किया है।’

ये तमाम बात कहते हुए आकाश रोने लगते हैं। उन्होंने बताया कि वे 12 साल से एक्टिंग फील्ड में एक्टिव हैं, लेकिन संघर्ष अभी भी जारी है।
ये तमाम बात कहते हुए आकाश रोने लगते हैं। उन्होंने बताया कि वे 12 साल से एक्टिंग फील्ड में एक्टिव हैं, लेकिन संघर्ष अभी भी जारी है।

मां ट्यूशन पढ़ा कर खर्च के लिए पैसे भेजती थीं
मुंबई के संघर्ष के बारे में आकाश ने बताया, ‘यहां आने पर शुरुआती 6 महीने घर से 10 हजार रुपए पॉकेट मनी के तौर पर मिलते थे। हालांकि, घरवालों के लिए यह पैसा भेजना आसान नहीं था। इसी वक्त पिता की तबीयत खराब हो गई। तब मां कई जगह ट्यूशन पढ़ा कर मुझे पैसे भेजती थीं। मेरी वजह से वे लोग भी संघर्ष कर रहे थे।

मैं यह नहीं चाहता था कि घरवाले कॉल करके यह पूछें कि क्या चल रहा है। दरअसल, मुझे भी पता नहीं था कि क्या चल रहा है। घरवालों को कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं था। फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था, यह बात घरवालों को कैसे बताऊं, समझ नहीं आ रहा था।

घरवाले और आस-पड़ोस के लोगों को तो यही पता था कि मैं एक्टर बनने मुंबई गया हूं। जब लंबे समय तक उन्होंने मुझे कहीं देखा नहीं तो बातें बनाने लगे। पड़ोसियों को लगा कि मैं घर से भाग गया हूं। कई लोग तो मां से पूछते थे कि मैं कहां हूं और क्या कर रहा हूं, भाग तो नहीं गया हूं।

हां, मुझे कभी खाने के लिए ज्यादा स्ट्रगल नहीं करना पड़ा। ऐसा इसलिए क्योंकि सभी दोस्त मिलजुल कर पैसे मैनेज कर खाना बना लेते थे। जब कभी पैसे कम होते, तब खर्च कम कर देता था। ऐसे ही जैसे-तैसे गुजारा होता गया।’

तमाम कठिनाइयों को पार कर बनी फिल्म ‘मैं लड़ेगा’
आकाश की हाल ही में फिल्म मैं लड़ेगा रिलीज हुई है। फिल्म की कहानी आकाश ने ही लिखी है। इस फिल्म को अंजाम तक पहुंचाने के लिए उन्हें बहुत पापड़ बेलने पड़े। उन्होंने कहा, ‘इस फिल्म की पूरी मेकिंग को भी हम मैं लड़ेगा का टाइटल दे सकते हैं। फिल्म की कहानी तो मैंने लिख दी, लेकिन इसके प्रोडक्शन से रिलीज तक का सफर बहुत कठिन था।

25 साल की उम्र में मुझे एहसास हुआ कि जो मैं कर रहा हूं, वो बस रूटीन सा बन कर रह गया है। उस वक्त तक मैं सिर्फ पैसे कमाने के लिए एक्टिंग कर रहा था। ऐसा इसलिए भी क्योंकि एक फिक्स्ड समय पर रेंट देना और खुद की जरूरतों को पूरा भी करना था।

जब करियर में कोई बड़ी ग्रोथ नहीं हुई तो कुछ समय के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया। इस ब्रेक के दौरान कुछ बड़ा करने का ख्याल आया। जब मैंने यह फैसला किया था, तब पास में सेविंग्स अच्छी-खासी हो गई थी। बिना सेविंग्स के ब्रेक लेना मुमकिन नहीं हो पाता।

इसके बाद ही असल संघर्ष शुरू हुआ। इससे पहले मैंने अक्षय कुमार की फिल्म बेबी में काम कर लिया था। इस वजह से इंडस्ट्री के कुछ लोगों को जानता था। फिर उनसे जाकर मिलने लगा। सबका यही कहना था कि तुम्हारे लिए क्यों कोई फिल्म की कहानी लिखेगा। इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा फेमस भी नहीं हो।

लोगों की ये बात मुझे भी सही ही लगी। लोगों की इन्हीं बातों ने मुझे प्रेरित किया और मैंने 2-3 कहानियां लिख दीं। हालांकि, ये कहानियां कुछ खास अच्छी नहीं थीं। इसके बाद मैंने तीसरी स्क्रिप्ट लिखी, जिस पर ये फिल्म बनी है।