-0.4 C
Munich
Saturday, January 31, 2026
Home Blog Page 93

एस्ट्राजेनेका दुनियाभर से अपनी कोरोना वैक्सीन वापस लेगी:कहा- फैसले की वजह साइड इफेक्ट नहीं; इसी फॉर्मूले से भारत में कोवीशील्ड बनी

ब्रिटेन की फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने दुनिया भर में अपनी कोविड-19 वैक्सीन की खरीद-बिक्री बंद करने का फैसला किया है। द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने कहा है कि अब वैक्सीन की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई नहीं की जा रही है।

एस्ट्राजेनेका का दावा है कि वैक्सीन को बंद करने का फैसला साइड इफेक्ट्स की वजह से नहीं लिया गया है। कंपनी ने बताया कि वैक्सीन को व्यावसायिक कारणों से बाजारों से हटाया जा रहा है। अब बाजार में कई दूसरी एडवांस्ड वैक्सीन मौजूद हैं, जो वायरस के अलग-अलग वैरिएंट्स से लड़ सकती हैं। ऐसे में एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई बंद कर दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एस्ट्राजेनेका ने इस साल 5 मार्च को वैक्सीन वापस लेने का आवेदन किया गया था। यह मंगलवार (7 मई) से लागू हो गया। अब यूरोपीय संघ में वैक्सीन का उपयोग नहीं किया जा सकता है।

एस्ट्राजेनेका ने 2020 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर कोरोना की वैक्सीन बनाई थी। इसके फार्मूले से भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ने कोवीशील्ड नाम से वैक्सीन बनाई थी। वहीं ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में इसे ‘वैक्सजेवरिया’ नाम से जाना जाता है।

एस्ट्राजेनेका ने कहा था- वैक्सीन से हार्ट अटैक का खतरा
दरअसल, एस्ट्राजेनेका ने फरवरी में ब्रिटिश हाईकोर्ट को बताया था कि उनकी कोविड-19 वैक्सीन के खतरनाक साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। कंपनी ने कोर्ट में जमा किए गए अपने दस्तावेजों में कहा कि उसकी कोरोना वैक्सीन से कुछ मामलों में थ्रॉम्बोसिस थ्रॉम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम यानी TTS हो सकता है।

इस बीमारी से शरीर में खून के थक्के जम जाते हैं और प्लेटलेट्स की संख्या गिर जाती है। हालांकि, ऐसा बहुत रेयर (दुर्लभ) मामलों में ही होगा। एस्ट्राजेनेका पर आरोप है कि उनकी वैक्सीन से कई लोगों की मौत हो गई।

वहीं कई अन्य को गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ा। कंपनी के खिलाफ हाईकोर्ट में 51 केस चल रहे हैं। पीड़ितों ने एस्ट्राजेनेका से करीब 1 हजार करोड़ का हर्जाना मांगा है।

सबसे पहले ब्रिटिश नागरिक जेमी स्कॉट ने केस किया
अप्रैल 2021 में जेमी स्कॉट नाम के शख्स ने यह वैक्सीन लगवाई थी। इसके बाद उनकी हालत खराब हो गई। शरीर में खून के थक्के बनने का सीधा असर उनके दिमाग पर पड़ा। इसके अलावा स्कॉट के ब्रेन में इंटर्नल ब्लीडिंग भी हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टरों ने उनकी पत्नी से कहा था कि वो स्कॉट को नहीं बचा पाएंगे।

कंपनी ने पहले दावों को नकारा, फिर माना
पिछले साल स्कॉट ने एस्ट्राजेनेका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मई 2023 में स्कॉट के आरोपों के जवाब में कंपनी ने दावा किया था कि उनकी वैक्सीन से TTS नहीं हो सकता है। हालांकि, इस साल फरवरी में हाईकोर्ट में जमा किए दस्तावेजों में कंपनी इस दावे से पलट गई। इन दस्तावेजों की जानकारी अब सामने आई है।

हालांकि, वैक्सीन में किस चीज की वजह से यह बीमारी होती है, इसकी जानकारी फिलहाल कंपनी के पास नहीं है। इन दस्तावेजों के सामने आने के बाद स्कॉट के वकील ने कोर्ट में दावा किया है कि एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन में खामियां हैं और इसके असर को लेकर गलत जानकारी दी गई।

तस्वीर जेमी स्कॉट और उनकी पत्नी केट स्कॉट की है। जेमी को अप्रैल 2021 में वैक्सीन की वजह से ब्लड क्लॉटिंग का सामना करना पड़ा था।
तस्वीर जेमी स्कॉट और उनकी पत्नी केट स्कॉट की है। जेमी को अप्रैल 2021 में वैक्सीन की वजह से ब्लड क्लॉटिंग का सामना करना पड़ा था।

वैज्ञानिकों ने अप्रैल 2021 में वैक्सीन से होने वाली बीमारी की पहचान की
वैज्ञानिकों ने सबसे पहले मार्च 2021 में एक नई बीमारी वैक्सीन-इंड्यूस्ड (वैक्सीन से होने वाली) इम्यून थ्रॉम्बोसिस थ्रॉम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (VITT) की पहचान की थी। पीड़ितों से जुड़े वकील ने दावा किया है कि VITT असल में TTS का ही एक सबसेट है। हालांकि एस्ट्राजेनेका ने इसे खारिज कर दिया।

कंपनी ने कहा- हमने मानकों का पालन किया
एस्ट्रजेनेका ने कहा, “उन लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है या जिन्हें गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ा। मरीजों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हमारी रेगुलेटरी अथॉरिटी सभी दवाइयों और वैक्सीन के सुरक्षित इस्तेमाल के लिए सभी मानकों का पालन करती है।”

कंपनी ने आगे कहा, “क्लिनिकल ट्रायल और अलग-अलग देशों के डेटा से यह साबित हुआ है कि हमारी वैक्सीन सुरक्षा से जुड़े मानकों को पूरा करती है। दुनियाभर के रेगुलेटर्स ने भी माना है कि वैक्सीन से होने वाले फायदे इसके दुर्लभ साइड इफेक्ट्स से कहीं ज्यादा हैं।”

ब्रिटेन में नहीं इस्तेमाल हो रही एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन
खास बात यह है कि इस वैक्सीन का इस्तेमाल अब ब्रिटेन में नहीं हो रहा है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में भी इसे बैन किया जा चुका है। टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, बाजार में आने के कुछ महीनों बाद वैज्ञानिकों ने इस वैक्सीन के खतरे को भांप लिया था। इसके बाद यह सुझाव दिया गया था कि 40 साल से कम उम्र के लोगों को दूसरी किसी वैक्सीन का भी डोज दिया जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन से होने वाले नुकसान कोरोना के खतरे से ज्यादा थे।

मेडिसिन हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी (MHRA) के मुताबिक ब्रिटेन में 81 मामले ऐसे हैं, जिनमें इस बात की आशंका है कि वैक्सीन की वजह से खून के थक्के जमने से लोगों की मौत हो गई। MHRA के मुताबिक, साइड इफेक्ट से जूझने वाले हर 5 में से एक व्यक्ति की मौत हुई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रीडम ऑफ इन्फॉर्मेशन के जरिए हासिल किए गए आंकड़ों के मुताबिक ब्रिटेन में फरवरी में 163 लोगों को सरकार ने मुआवजा दिया था। इनमें से 158 ऐसे थे, जिन्होंने एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन लगवाई थी।

ब्रिटेन के पूर्व PM बोरिस जॉनसन ने एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को ब्रिटिश साइंस के लिए बड़ी जीत बताया था।
ब्रिटेन के पूर्व PM बोरिस जॉनसन ने एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को ब्रिटिश साइंस के लिए बड़ी जीत बताया था।

एस्ट्राजेनेका ने बचाई 60 लाख लोगों की जान
कंपनी ने यह भी दावा किया है कि उन्होंने अप्रैल 2021 में ही प्रोडक्ट इन्फॉर्मेशन में कुछ मामलों में TTS के खतरे की बात शामिल की थी। कई स्टडीज में यह साबित हुआ है कि कोरोना महामारी के दौरान एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन आने के बाद पहले साल में ही इससे करीब 60 लाख लोगों की जान बची है।

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने भी कहा था कि 18 साल या उससे ज्यादा की उम्र वाले लोगों के लिए यह वैक्सीन सुरक्षित और असरदार है। इसकी लॉन्चिंग के वक्त ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इसे ब्रिटिश साइंस के लिए एक बड़ी जीत बताया था।

एअर इंडिया एक्सप्रेस के 200 सीनियर क्रू-मेंबर्स एकसाथ छुट्टी पर:80 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसल, एयरलाइन ने कहा- पैसेंजर्स को पूरा रिफंड मिलेगा

एअर इंडिया एक्सप्रेस के सीनियर क्रू-मेंबर्स एक साथ छुट्टी पर चले गए हैं। क्रू-मेंबर्स ने छुट्टी की वजह बीमारी बताई है। इसके चलते एयरलाइन को 80 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।

एयरलाइन ने पैसेंजर्स को सलाह दी है कि बुधवार को एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट की जानकारी जरूर ले लें। केबिन-क्रू की कमी के चलते आज भी कई फ्लाइट्स कैंसिल हो सकती हैं।

एजेंसी के मुताबिक, टाटा ग्रुप की एयरलाइन के 200 से ज्यादा सीनियर क्रू-मेंबर्स छुट्टी पर गए हैं। जिन शहरों में फ्लाइट्स कैंसल हुई हैं, उनमें कोच्चि, कालीकट और बेंगलुरु शामिल हैं।

एयरलाइन बोली- पैसेंजर्स को पूरा रिफंड मिलेगा
फ्लाइट कैंसिल होने के बाद एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि हमारे केबिन-क्रू ने मंगलवार रात अचानक बीमार होने की सूचना दी है, जिसके बाद कुछ उड़ानों में देरी हुई और कुछ रद्द कर दी गई हैं। हम क्रू से बातचीत कर रहे हैं ताकि यात्रियों की असुविधा कम हो सके।

एयरलाइन ने बताया कि उड़ानें रद्द होने से प्रभावित पैसेंजर्स को या तो एयरलाइन से पूरा रिफंड मिलेगा या वे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपनी उड़ान को री-शेड्यूल्ड कर सकेंगे। इसके अलावा, प्रवक्ता ने बुधवार को एयरलाइन से उड़ान भरने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने से पहले एयरलाइन से संपर्क करने की सलाह दी, ताकि वे फ्लाइट कंफर्म कर सकें।

मिसमैनेजमेंट और भेदभाव पूर्ण व्यवहार का विरोध कर रहे कर्मचारी
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ केबिन क्रू मेंबर मिसमैनेजमेंट और स्टाफ के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार का विरोध कर रहे हैं, इसीलिए उन्होंने बीमारी को वजह बताकर छुट्टी ली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि AIX कनेक्ट के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस की मर्जर प्रोसेस शुरू होने के बाद से केबिन क्रू के बीच असंतोष बढ़ रहा है।

दिसंबर 2022 में, एयरएशिया इंडिया के पूरे शेयर टाटा संस ने खरीद लिए थे। इसके बाद, एअर इंडिया एक्सप्रेस के साथ विलय से पहले एयरलाइन का नाम बदलकर AIX कनेक्ट कर दिया गया था। एयरएशिया इंडिया ब्रांड 31 अक्टूबर 2023 को रिटायर हो गया था, और एयरलाइन अब एअर इंडिया एक्सप्रेस के लिए उड़ानें संचालित करती है।

अपने एयरलाइन बिजनेस को मजबूत करने के लिए टाटा ग्रुप एअर इंडिया एक्सप्रेस और AIX कनेक्ट के साथ-साथ विस्तारा का एअर इंडिया में विलय कर रहा है।

हालांकि,वेतन समानता लाना और विभिन्न ऑर्गनाइजेशनल कल्चर से कर्मचारियों को एकीकृत करना कंपनी के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है।

बदलाव के दौर से गुजर रही एयरलाइन
एअर इंडिया के बाद टाटा ग्रुप ने हाल ही में अपनी बजट एयरलाइन ‘एअर इंडिया एक्सप्रेस’ का नया लुक दिखाया था। एयरक्राफ्ट का पिछला हिस्सा यानी टेल का डिजाइन पेरेंट कंपनी एअर इंडिया और बांधनी आर्ट से इंस्पायर है। यह बदलाव कंपनी के ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम का हिस्सा है।

एअर इंडिया एक्सप्रेस के नए विमान की अनवीलिंग मुंबई एयरपोर्ट पर की गई। विमान में एक्सप्रेस ऑरेंज और एक्सप्रेस टरकॉइस रंग का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा सेकेंडरी कलर के तौर पर टेंजेरीन और आइस ब्लू का इस्तेमाल विमान में हुआ है।

एअर इंडिया एक्सप्रेस का बिल्कुल नया और पहला B737 मैक्स विमान मुंबई में हैंगर पर।
एअर इंडिया एक्सप्रेस का बिल्कुल नया और पहला B737 मैक्स विमान मुंबई में हैंगर पर।

15 महीनों में 50 और विमान खरीदने की तैयारी
एयरलाइन की अगले 15 महीनों में 50 विमानों को बेड़े में शामिल करने की तैयारी है। इससे उसकी फ्लीट का साइज दोगुना हो जाएगा। वहीं अगले 5 वर्षों के दौरान, लगभग 170 नैरो-बॉडी विमानों को बेड़े में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है।

टाटा ग्रुप की विस्तारा ने पिछले महीने 110 उड़ानें रद्द की थीं
टाटा ग्रुप की एक और एयरलाइन विस्तारा ने पिछले महीने 110 उड़ाने रद्द की थीं। वहीं, 160 से ज्यादा फ्लाइट लेट हुई थीं। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया था कि, ‘विस्तारा फिलहाल पायलटों की कमी से जूझ रही है। ऐसे में उड़ानों में कटौती करने का फैसला किया गया है। जब तक पायलट की कमी दूर नहीं हो जाती, तब तक लिमिटेड फ्लाइट्स ही ऑपरेट की जाएंगी। कैंसिल हुई फ्लाइट के यात्रियों को रिफंड भी देगी।’

उड़ान में ज्यादा देरी होने पर पैसेंजर्स बाहर निकल सकेंगे : टाइमिंग का जिक्र गाइडलाइन में नहीं; फैसला एयरलाइंस और एयरपोर्ट सिक्योरिटी पर छोड़ा

बोर्डिंग के बाद फ्लाइट की उड़ान में अगर ज्‍यादा देरी होगी, तो अब पैसेंजर्स को विमान में बैठे-बैठे लंबा इंतजार नहीं करना होगा। वे फ्लाइट से उतर सकते हैं। एयरलाइन कंपनियों को अब अपने यात्रियों को एयरपोर्ट के एग्जिट गेट यानी डिपार्चर गेट से बाहर निकालने की परमिशन दी जाएगी।

एविएशन सेफ्टी को देखने वाली संस्था ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने 30 मार्च को एक गाइडलाइन जारी की थी, जो अब लागू हो गई है।

सैमसन 200 IPL सिक्स लगाने वाले सबसे तेज भारतीय:फ्रेजर-मैगर्क की 19 बॉल पर फिफ्टी, चहल के 350 टी-20 विकेट पूरे; रिकॉर्ड्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हरा दिया। मैच में दिल्ली के जैक फ्रेजर-मैगर्क ने 19 बॉल पर फिफ्टी लगा दी, उन्होंने इस सीजन तीसरी बार 20 से कम गेंदों पर फिफ्टी लगाई है।

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने 86 रन की पारी में 6 सिक्स लगाए, इसी के साथ उनके 200 IPL छक्के पूरे हो गए। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय रहे। वहीं युजवेंद्र चहल ने टी-20 करियर में 350 विकेट भी पूरे कर लिए।

DC vs RR मैच के टॉप रिकॉर्ड्स…

1. फ्रेजर-मैगर्क ने 19 बॉल पर फिफ्टी लगाई
दिल्ली के लिए ओपनर जैक फ्रेजर-मैगर्क ने 19 बॉल पर ही फिफ्टी लगा दी। यह उनके IPL करियर की चौथी फिफ्टी रही, इनमें से 3 अर्धशतक उन्होंने 20 से कम गेंदों पर ही पूरे किए। राजस्थान से पहले उन्होंने 2 फिफ्टी महज 15-15 बॉल पर लगा दी थीं।

फ्रेजर-मैगर्क IPL में 20 बॉल के अंदर 3 फिफ्टी लगाने वाले पहले प्लेयर बने। उनसे पहले 6 खिलाड़ी 2-2 बार 20 से कम गेंदों के अंदर फिफ्टी लगा चुके हैं।

2. सैमसन ने सबसे ज्यादा मैचों में राजस्थान की कप्तानी की
संजू सैमसन ने IPL में 56वीं बार राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की। इसी के साथ वह सबसे ज्यादा मैचों में राजस्थान की कप्तानी करने वाले प्लेयर बने। उन्होंने शेन वॉर्न को पीछे छोड़ा, वॉर्न ने 55 मैचों में राजस्थान की कप्तानी की थी। सैमसन और वॉर्न राजस्थान के सबसे सफल कप्तान भी हैं, दोनों ने टीम को 30-30 मैच जिताए हैं।

3. दिल्ली में लगाातर चौथी बार 220+ का स्कोर बना
नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए। दिल्ली के मैदान पर इस IPL सीजन लगातार चौथी बार पहली पारी में 220 से ज्यादा रन का स्कोर पार हुआ। यहां का पहली पारी में बेस्ट स्कोर 266 रन है, जो SRH ने होम टीम के खिलाफ ही बनाया था।

4. 350 टी-20 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने चहल
युजवेंद्र चहल ने दिल्ली के खिलाफ एक विकेट लिया, इसी के साथ उनके टी-20 क्रिकेट में 350 विकेट पूरे हो गए। वह टी-20 में 350 विकेट लेने वाले पहले ही भारतीय बने। उनके बाद पीयूष चावला ने टी-20 में 310 विकेट लिए हैं।

5. दिल्ली के खिलाफ टॉप विकेट टेकर बने अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में 3 विकेट लिए। इसी के साथ वह IPL में दिल्ली के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में टॉप पर पहुंचे। उनके नाम 27 विकेट हैं। अश्विन के साथ MI के पीयूष चावला ने भी दिल्ली के खिलाफ 27 विकेट ही लिए हैं।

6. 200 IPL सिक्स लगाने वाले सबसे तेज भारतीय बने सैमसन
संजू सैमसन ने दिल्ली के खिलाफ अपने IPL करियर के 200 सिक्स पूरे कर लिए। इसके लिए उन्होंने महज 159 पारियां लीं, वह सबसे कम पारियों में 200 छक्के लगाने वाले भारतीय बने। उन्होंने एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 165 पारियों में 200 सिक्स लगाए थे।

7. संजू ने 12वीं बार लगाए पारी में 5 प्लस छक्के
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने दिल्ली के खिलाफ 6 छक्के लगाए। वह 46 बॉल में 86 रन बनाकर आउट हुए। सैमसन ने IPL में 12वीं बार पारी में 5 या उससे ज्यादा छक्के लगाए। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार 5 प्लस सिक्स लगाने वाले भारतीयों में पहले नंबर पर पहुंचे। उनके साथ केएल राहुल ने भी 12 बार पारी में 5 प्लस सिक्स लगाए हैं।

8. IPL मैच की दोनों पारियों में 13वीं बार 200+ बने
नई दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 221 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने भी 20 ओवर में 201 रन बना दिए। 17वें सीजन में ऐसा 13वीं बार हुआ जब दोनों पारियों में 200 या उससे ज्यादा रन का स्कोर बना। इससे पहले 2023 में ऐसा 12 बार हुआ था।

37 दिन से पत्नी संजू पति किशन को छोड़कर आशिक संग हुई फरार / लापता, पति परेशान लगाई मदद की गुहार!

उत्तरप्रदेश : जिला मऊ थाना क्षेत्र मऊ गाँव बहराटपुर का मामला प्यार में पागल आशिक अर्जुन भीम वह मेरी पत्नी संजू राजभर भगाकर / किडनैप कर ले गया पति को ससुराल में ही छोड़कर प्रेमी अर्जुन उर्फ़ भीम के साथ चली गई, जब भाई फोन करता है तो वह सही लोकेशन नहीं बता रही संजू राजभर पिता का नाम कळपनाथ राजभर है को अर्जुन बहला फुसलाकर प्यार में पागल संजू, पति को अकेला छोड़ हुई फरार। यह मामला मऊ जिले का है। पति किशन राजभर का कहना है कि वह माँ पिता के साथ रह गया है। उसकी पत्नी को अर्जुन (भीम) भगाकर व किडनैप कर ले गया होगा । पति किशन ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

पुलिस थाना में दिया शिकायत पत्र

क्या लिखा है शिकायत पत्र में थाना प्रभारी निरीक्षक, थाना- मुहम्मदाबाद‌ गोहना
मऊ उत्तरप्रदेश :-निवेदन है कि प्रार्थी किशन राजभर पुत्र शिवचन राजभर जनपद -मऊ का निवासी है। प्रार्थी की शादी आज से 4 वर्ष पुर्व संजू राजभर( 24 वर्ष )पुत्री कल्पनाथ राजभर सा०- इटौरा थाना मऊ मोहम्मदाबाद गोहना के साथ हुई थी। दिनांक-1-4-2024 को में आपने ससुराल अपनी पत्नी संजू राजभर को विदा कर लाने गया था कि दिनांक 2-4-2024 के दोपहर के करिब 3 बजे हम लोग उठे और मेरे तैयार होने लगी और मैं शौच करने बाहर गया और आपा तोवता चला कि वह बैंग मे साए महवा एवं पैसा लेकर कहीं बाहर चली गई मैने जन घर वालों से पूछा मेरी पत्नी की माँ द्वारा कहा गया कि यह बाहर गई है। मैं इधर उधर खोज बीन किया तो लोगों से पता चला कि वह रसूलपुर गाँव के किसी लड़‌क भाग गई है।
अतः श्रीमान से प्रार्थना है कि प्रार्थी के प्रार्थना पत्र पर विचार करते हुए कानुनी कार्यवाही करने की कृपा की
प्रार्थी किशन किशन राजभर कुल शिव वचन राजभर।
पति व परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है

आरोपी अर्जुन भीम द्वारा की गई किडनैप / फरार हो गई है, जिसके साथ वह किडनैप है। पति अपनी पत्नी को खोजने पर इनाम देने की घोषणा की पति का आरोप है कि पत्नी पति को ससुराल में छोड़कर गाँव के अर्जुन भीम उस भगा / किडनैप कर के साथ ले गया है।

सामाजिक स्तर पर लोगों को मदद के लिए बोला परंतु नहीं मिली मदद।

संजू को भगाकर ले जाने वाला आरोपी अर्जुन उर्फ़ भीम

आसपास काफी खोजबीन पर कुछ पता नहीं चल पा रहा है। पति का कहना है कि इससे पहले भी उसकी पत्नी संजू अर्जुन (भीम) के साथ 1 अप्रैल 2024 को शाम 4:45 बजे कहीं चली गई पति ने बताया कि कोई अन्य पुरुष उसको भाग ले गया। पति किशन को शक है कि वह लड़का चुप चुप कर पत्नी संजू से बातें करता था। संजू राजभर को भगा ले गया था वह उसी युवक के साथ भागी थी। पुलिस के द्वारा पत्नी को खोजकर सामाजिक स्तर पर पत्नी को उसके पति किशन के हवाले कर दिया गया था।
युवक ने फिर से पत्नी को बहला-फुसलाकर व नगद राशि लेकर भाग गई। घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। पति का कहना है कि वह मुझे घर पर छोड़कर कहीं चली गई।

किशन की पत्नी को गाँव का लड़का अर्जुन (भीम )ही किडनैप कर फरार हो गई है। पति किशन राजभर ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय का गुहार लगया है। पूनम के भाई ने पुलिस में आवेदन 4 अप्रैल 2024 को दिया।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पति ने लगाई शासन प्रशासन से मदद की गुहार। वही पति ने कहा के पुलिस मामले की गहराई से जांच नहीं कर रही है और मेरी पत्नी की खोज भी नहीं कर रही है वहीं जब यह बात कही तो उन्होंने भी बात को टालमटोल कर दिया और हमारी कोई मदद नहीं की।

पति किशन ने बताया कि जिस किसी को भी मेरी पत्नी का पता चलता है सुराग लगता है तो वह इस 7439141436 नंबर पर संपर्क करें।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

दबंगों ने परिवार पर किया जानलेवा हमलाः एक गंभीर रूपसे घायल, घर पर कब्जा करने के इरादे से आए आरोपी!

बिहार: ज़िला दरभंगा थाना बेहड़ी गाँव बिठोली का रहने वाला रामकिशोर राय 35 वर्ष पिता रामप्रीत राय ने बताया क्या है पूरा मामला गाँव में शर्मशार करने वाली घटना एक गाँव के ही व्यक्ति दबंगो ने अपने गाँव के घर ही धोखे से हड़पने के इरादे से राम किशोर पर किया जानलेवा हमला की और कुदाली से सर फाड़ दिया और उसे घर और घरहीन कर देने की दी धमकी। राम किशोर इस बात की जानकारी पता लगने वह धोखाधड़ी करने वाला विनय राय ने घर ज़मीन पर अवैध कब्जा करने तथा जान से मारने पीटने की धमकियाँ देते हैं।

आरोपी विनय सपरिवार और काफ़ी पैसे वाले हैं इसलिए उन्होंने हमारी घर ज़मीन पर कब्जा कर लिया। तथा कुदाली से सर फाड़ दिया और रामकिशोर गंभीर रूप से घायल होकर ज़मीन पर गिर पड़ा और फिर आरोपी ने उसकी पत्नी पर हमला कर दिया और उसके मंगलसूत्र और नाक का काेका छीनकर भाग गए। फिर परिवार के लोग अस्पताल ले गए कारी अस्पताल में इलाज़ होने के बाद स्थिति गंभीर होने लगी और रामकिशोर को दरभंगा निजी अस्पताल में भर्ती करवा लिया और वही उसका इलाज़ चल रहा है क्या है पूरा मामला जानते हैं।

थाना अध्यक्ष महोदय बेहड़ी दरभंगा को लिखा शिकायत पत्र

विषय: गाली गलौच एवं मारपीट करने के सम्बन्ध में

निवेदन पूर्वक कहना है कि मैं राम किशोर पिता राम प्रीत राय ग्राम बिठोली थाना बहेड़ी ज़िला दरभंगा का निवासी हूँ। दिनाक 04 / 5 / 2024 समय करीब 1: 30 बजे दिन में मेरी पत्नी को बे वज़ह कुदाल के वेट से (1) विनय कुमार राय पिता स्व0 महेश राय (2) मनोहर कुमार राय पिता विनय कुमार राय (3) मंजू देवी पति विनय कुमार राय सभी ग्राम बिठोला थाना बहेड़ी ने मार पिट एवं गाली गलौच कर रहा था तभी में घर पंहुंचा तो मैं बोला कि मेरी पत्नी को क्यों मार रहे हो इसी बात पर मनोहर सय बंदूक निकाल कर हमारे कनपटी पर सटा दिया और बोला की साला को जान से मार दो तभी विनय कुमार यपी में या कुदाल के बेट से जान से मारने कि नियत से हमारे सिर पर वार कर दिया जिससे मेरा सिर फट गया और खून बहने लगा, जिससे में बेहोश होकर गिर गया तो ये लोग मेरी पत्नी के साथ मार पिट करते हुए उसके नाक से कोका व गले से मंगलसूत्र छीन लिया और धमका दिया की तुम लोगों को 24 घंटा के अन्दर जान से मार दूंगा। ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरा में रिकोर्ड है जिसे ज़रूरी पड़ने पर मैं श्रीमान को दिखा सकता हूँ।

अतः श्रीमान निवेदन पूर्वक कहना है कि उपर्युक्त लोगों पर क़ानूनी करवाई करते हुए मुझे न्याय दिलाने की कृपा करेंगे।

पिता-राम प्रीत यय, ग्राम-बिठौली, थाना-बहेड़ी, जिला-दरभंगा मो न0-8100636554

पीड़ित परिवार ने लगाई सरकार से मदद की गुहार

रामकिशोर राय ने बताया कि दबंग किसम के लोग उन्हें जान ज़माने की धमकी देते और उन्हें घर से निकल रहे हैं बार-बार उनके घर पर हमला कर देते हैं रामकिशोर ने स्थानीय पुलिस और सरकार से लगाई मदद की गुहार रामकिशोर ने कहा कि अगर मुझे या मेरे परिवार को कुछ होता है तो इसके जिम्मेवारी उपर्युक्त आरोपी होंगे।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

मनोज कुमार यादव की यात्रा: श्रद्धा और साहस की कहानी

लखनऊ: मनोज कुमार पिता परशुराम यादव, एक साधारण मुंबईवासी, ने एक अद्भुत निर्णय लिया। उन्होंने श्री राम के धाम, अयोध्या, की यात्रा का संकल्प लिया। इस यात्रा को 25 अप्रैल 2024 को शुरू किया गया था और मई के आखिर में इसे पूरा करने का इरादा किया गया है। यह यात्रा मुंबई पनवेल बागेश्वर धाम होते हुए अयोध्या जाएगी।मनोज कुमार ने मुम्बई में वर्ष 2016 से रहना शुरू किया था। उनकी पत्नी और दो बच्चे भी उनके साथ रहते हैं। उनका निवास पनवेल रायगढ़ तालुके के कैलेंडर गांव में है। इस यात्रा ने उन्हें मुंबई से मध्य प्रदेश के इंदौर तक का सफर तय किया।मनोज कुमार की इस यात्रा पर उन्हें हनुमान जी की कृपा और श्री राम का आशीर्वाद सदैव साथ रहे। उनका परिवार और समाज उनके प्रयासों को पूरी तरह से समर्थन दे रहे हैं।इस यात्रा में मनोज कुमार का जीवन सार निहित है, जो श्रद्धा और समर्थन के साथ जारी है। उनकी संघर्षों से प्रेरित होकर हम सब उनके साथ हैं। यह साहस और श्रद्धा की कहानी है, जो हमें आदर्श दिखाती है कि सपनों को पूरा करने के लिए किसी भी समस्या से नहीं हारना चाहिए।मनोज कुमार एक यात्री हैं जो मुम्बई से श्री राम के धाम, अयोध्या, जाने का संकल्प ले रहे हैं।

इनकी यात्रा 25 अप्रैल 2024 को शुरू हुई थी और मई के आखिर में पूरी की जाएगी। उनके प्रयासों का मनोबल हनुमान जी की कृपा से है।मनोज कुमार ने बताया कि वे 2016 से मुम्बई में निवास कर रहे हैं, जहां उनकी पत्नी और दो बच्चे भी साथ हैं। उनका निवास पनवेल रायगढ़ तालुके के कैलेंडर गांव में है। इनकी यात्रा ने उन्हें इंदौर, मध्य प्रदेश तक पहुंचाया है और वे अभी भी अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं।मनोज कुमार की इस यात्रा पर श्री राम की कृपा और आशीर्वाद बनी रहे। उनका परिवार और समाज उनके प्रयासों को समर्थन दे रहे हैं। यह एक प्रेरणादायक यात्रा है जो श्रद्धा और समर्थन के साथ जारी है। इस सफर में उनके मन का शांति और साहस सदैव बना रहे। जय श्री राम।

यात्रा के दौरान यात्री को कुछ परेशानी उस पर भी पाठकों का ध्यान केंद्रित होना चाहिए

पैदल यात्रा भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह एक ऐसा अनुभव है जिससे हम स्वयं को अनुभव करने के लिए और अपने आस-पास के परिदृश्यों को समझने के लिए मौका प्राप्त करते हैं। हालांकि, मुंबई से अयोध्या की यात्रा कर रहे एक यात्री को ट्रक ड्राइवरों और आदिवासियों के साथ हो रही समस्याओं से मीडिया को अवगत कराया है।यह समस्या गंभीर है क्योंकि ऐसी घटनाएं यात्रा को प्रभावित कर सकती हैं और यात्री की सुरक्षा पर प्रभाव डाल सकती है। ट्रक ड्राइवरों का अव्यवस्थित व्यवहार और आदिवासियों द्वारा बदसलूकी पैदल यात्रियों को मानसिक आघात देता है। इस पर लगाम लगनी चाहिएइस प्रकार की स्थिति को सुलझाने के लिए, सरकारी अधिकारियों और स्थानीय पुलिस द्वारा इस प्रकार के अव्यवस्थित व्यवहार को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। ट्रक ड्राइवरों और अन्य सड़क परिवहन कर्मियों को समझाया जाना चाहिए कि वे सावधानी और गंभीरता से यात्री की सुरक्षा को ध्यान में रखें।साथ ही, सामाजिक संगठनों और स्थानीय नेताओं के सहयोग से इस प्रकार के मामलों पर ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि यात्रा को सुरक्षित और सुखद बनाने में मदद मिल सके।यह जरूरी है कि हम समाज के हर व्यक्ति की सम्मान करें और एक-दूसरे के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करें। यात्रा संबंधी समस्याओं का समाधान करने में हम सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है।

जय श्री राम!

सिकंदराबाद तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव वैर की मार्केट में सार्वजनिक शौचालय को लेकर देखने को मिला जन आक्रोश

ग्राम वैर की मार्केट में एक सार्वजनिक शौचालय बना हुआ है काफी धनराशि लगाई गई है लेकिन दिखावटी के नाम पर सार्वजनिक शौचालय बना हुआ है मार्केट के लोगों का कहना है कि जब से यह शौचालय बना है तब से ही ताला लगा हुआ है मार्केट वालों को वह आमजन लोगों को सार्वजनिक शौचालय का ताला लगा होने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जहां एक तरफ सरकार गांव को सोनदीय कारण बनाने में लगी हुई है वही गांव में के अंदर आए दिन किसी न किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है जैसे कि गांव के अंदर सफाई न होना टूटी फूटी नालियों पर जाल ना होना आदि परेशानियों का सामना करना पड़ता है मार्केट के लोगों में काफी आक्रोश देखने के लिए मिला सूरज भाटी अमित भाटी पवन भाटी मनवीर सिंह संजय शर्मा सोनू जाटव रमेश जाटव प्रवीण जाटव आदि लोगों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ जन आक्रोश देखने को मिला अमित भाटी में सूरज भाटी का कहना है कि अगर यह शौचालय नहीं खुला तो भारी आक्रोश के साथ धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा क्योंकि बहन बेटियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है सबसे बड़ी बात तो यह है कि स्वास्थ्य केंद्र नजदीक की है

रिपोर्टर गगन कुमार

मध्यप्रदेश : 2 साल से बकरे पाल रहेा रोहित ऑनलाइन बेचना चाहता है, खरीदारों से की अपिल!

मध्यप्रदेश: ज़िला रीवा के गाँव कन्नौज के रोहित वर्मा पिता श्रीनिवास वर्मा माँ तिर्थी वर्मा जो एक गरीब परिवार से सम्बंध रखते हैं जो पशु वह बकरे पाल कर अपना जीवन यापन करते है। रोहित ने बताया मेरा आपना बकरा ख़ूब मोटा-ताजा और तंदरुस्त है। उसे पर अल्लाह, मोहम्मद वह 786 लिखा हुआ है, अच्छी नस्ल का है। कुर्बानी के सभी नियमों को पूरा करता है। देखने में भी खूबसूरत है। बकरे के दाम भी आपने बाजिव रखे हैं और बकरे में इन खूबियों के साथ ही आप उसका प्रचार सोशल मीडिया पर कर रहा हूँ तो फिर जल्द ही मेऱे बकरे बिकने में परेशानी नहीं आएगी। बकरों में तमाम खूबी होते हुए भी आपको बाजार-हाट के चक्कर लगाने होंगे। बकरीद पर लगने वाला कुर्बानी के बकरों का ऐसा बाज़ार है जो साल में एक बार आता है, लेकिन पूरे साल का धंधा चंद दिनों में ही हो जाता है। ख़ास बात ये है कि इस बाज़ार में 12 हज़ार रुपये से लेकर एक-एक लाख रुपये की क़ीमत तक के बकरों की बिक्री आराम से हो जाती है। पशुपालक रोहित वर्मा भी पूरे साल इसी बाज़ार के इंतज़ार में रहते हैं। लेकिन गोट एक्सपर्ट की मानें तो सिर्फ़ बकरा पालने से ही काम नहीं चलेगा। बकरा वक़्त से अच्छे दाम पर बिक जाए इसलिए यह ज़रूरी है कि बकरों की मार्केटिंग भी की जाए.ऐसा कहना है रोहित के पिता श्रीनिवास का

बाजार में बकरों की खूबियों को बताया जाए. बाज़ार में आप अच्छे बकरे बेच रहे हैं इसके लिए फार्म का प्रचार किया जाए और अब तो यह काम सोशल मीडिया पर बहुत आसानी से हो जाता है।

जानें इस बारे में क्या कहते हैं फार्म के डायरेक्टर मनीष रोहित वर्मा ने मीडिया के माध्यम से बताया कि साइंटीफिक तरीके से बकरी पालन करने के साथ ही यह भी ज़रूरी है कि आप उसके लिए अच्छा बाज़ार तलाशे। या फिर बकरे-बकरी के ग्राहकों को अपने फार्म तक लेकर आएँ। क्योंकि आपसे 50-100 किमी दूर बैठे ग्राहक को नहीं पता कि आपके फार्म की क्या क्वालिटी है और न ही आपका फार्म सड़क किनारे किसी दुकान-शोरुम की तरह से है कि आते-जाते किसी की भी निगाह उस पर जाएगी। यही कारण है कि रोहित ने मीडिया का सहारा लिया प्रचार के लिए।

रोहित ने बताया सोशल मीडिया के ज़माने में अपने कारोबार का प्रचार करना बहुत ही आसान है। परंतु रोहित को इतनी अच्छी तरह से सोशल मीडिया चलाना नहीं आता। लोगों ने बताया की फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर बकरे और बकरी का फोटो डालकर दो-चार लाइन में उसकी खूबियों को लिखना है। फार्म की फोटो डालकर यह बताना है कि इस जगह बकरे और बकरियों का फार्म है। यहाँ बकरे-बकरी बिकते हैं। आज इस ज़रूरत को समझते हुए कई अपने संस्थान में ट्रेनिंग के लिए आने वाले किसान और पशुपालकों को भी यह सिखाते हैं।

रोहित बोले ई ख़बर मीडिया पर बकरे का कर रहे प्रचार

रोहित वर्मा का कहना है कि अगर आप बकरा बेच रहे हैं तो उसकी खूबियाँ अलग होंगी और बकरी बेच रहे हैं तो उसकी अलग। जैसे बकरा बेचना है तो उसके बारे में आपको बताना होगा कि वह किस नस्ल का है। उसकी उम्र बतानी होगी। उसका वज़न कितना है। प्योर नस्ल है तो वह बताना होगा, नहीं तो उसके मां-बाप के बारे में पूरी डिटेल शेयर करनी होगी। अगर बाज़ार में ईद के लिए बकरे खरीदे जा रहे हैं तो आपको उसके दांत कितने हैं या भी बताना होगा। बकरा चोटिल नहीं है और न ही उसके पैर, कान, पूछ कहीं से भी कटे हैं। उसके सींग भी कहीं से नहीं टूटे हैं। कुल मिलाकर बकरे की खूबसूरती बयाँ करनी होगी। क्योंकि चोटिल और कहीं से कटे बकरे की कुर्बानी नहीं होती है।

रोहितकी अपील गरीब परिवार की करें मदद

रोहित ने बताया कि उसके माता-पिता कृषि करते हैं उसके माता-पिता ने 2 साल पहले से बकरी पालने का काम शुरू किया जिससे चार बकरा हैं और उन बकरों को भेजने के लिए रोहित ने मीडिया का सहारा लिया तथा रोहित ने बताया कि पूरे परिवार का जीवन यापन बकरों की बिक्री से होता है तथा जिसे भी बकरा चाहिए वह हमसे संपर्क कर सकता है उचित दाम में दे दिया जाएगा तथा वह निचे दिए नंबर पर संपर्क करें 8817829642,8459053944 तथा गरीब परिवार के बकरे बेचने में उनकी मदद करें।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

यूट्यूब रील्स के माध्यम से कंचन देवी छूना चाहती हैं नई ऊंचाइयां!

उत्तरप्रदेश: ज़िला भागलपुर तहसील नया गंज, ग्राम बड़ी खंजरपुर की रहने वाली कंचन देवी उम्र 22 वर्ष है, पति का नाम पिंटू यादव वह दो बच्चे है। कंचन देवी ने अपनी रिल्स को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचाना व सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहती हैं ताकि उसके परिवार में जो ग़रीबी से गुजर रहा है। उसे थोड़ी निजात मिल सके आने वाले समय में सोशल मीडिया पर अपना एक नाम और अपनी पहचान बनाना चाहती है ताकि वह अपने घर परिवार की जिम्मेवारी उठा सके। वही मीडिया से बात करते हुए कंचन देवी ने बताया कि हाल ही में उन्होंने यूट्यूब पर अपना जो अकाउंट बनाया हुआ है और इंस्टाग्राम पर अकाउंट का नाम उत्तरप्रदेश: ज़िला भागलपुर तहसील नया गंज, ग्राम बड़ी खंजरपुर की रहने वाली कंचन देवी उम्र 22 वर्ष है, पति का नाम पिंटू यादव वह दो बच्चे है। कंचन देवी ने अपनी रिल्स को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचाना व सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहती हैं ताकि उसके परिवार में जो ग़रीबी से गुजर रहा है। उसे थोड़ी निजात मिल सके आने वाले समय में सोशल मीडिया पर अपना एक नाम और अपनी पहचान बनाना चाहती है ताकि वह अपने घर परिवार की जिम्मेवारी उठा सके। वही मीडिया से बात करते हुए कंचन देवी ने बताया कि हाल ही में उन्होंने यूट्यूब पर अपना जो अकाउंट बनाया हुआ है और इंस्टाग्राम पर अकाउंट का नाम https: / / www. instagram. com / reel / C6WU1VFN4NC / ? igsh=MXQwZ2F3c2Y2eXVsYQ== है व फ़ेसबुक पर भी इस https: / / www. facebook. com / share / r / MLao5Ab93yiopGvF / ? mibextid=0VwfS7 अपने फ़ेसबुक अकाउंट बनाया है उसके माध्यम से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक जुड़ेंगी। कंचन देवी ने बताया कि वह अपने राज्य और अपने गाँव और अपनी तहसील और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहती है।

जो अपने यूट्यूब वीडियो से देश के हजारों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। कंचन देवी का यूट्यूब पर अकाउंट Kanchan Yadav love 3 @KanchanKumari-wt2dy जिसके 1.6k सब्सक्राइबर्स, टोटल व्यूज 167, 977 है वीडियोस के नाम से है जिसके कोई भी रील आते ही हिट हो जाता है। वहीं कंचन देवी के फैन्स भी उनके यूट्यूब शार्ट रिल्स का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। इसके साथ कंचन देवी सोशल मीडिया क्वीन भी कही जाती हैं, सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता देखते ही बनती है। वे अक्सर अपने नए पोस्ट फैन्स के साथ साझा करती हैं। ऐसे में कंचन देवी ने एक और खुशखबरी को अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया है।

कंचन देवी के पूरे हुए 1.6 k सब्सक्राइबर!

दरअसल उत्तर प्रदेश भागलपुर की पहली ऐसी युवती हैं, जिन्हें ज़्यादा लोग पसंद करते हैं। वहीं कंचन देवी ज़्यादा फॉलोअर्स के साथ यूट्यूब शार्ट रील्स इंडस्ट्री की उभरती हुई सेलेब्रिटी बनना चाहती हैं। कंचन देवी 1.6k फॉलोअर्स के साथ आती हैं, कंचन ने बताया कि वह एक बहुत ही छोटे गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं वह सोशल मीडिया रेल्स यूट्यूब पर एक नया इतिहास लिखना चाहती हैं और अपने ज़्यादा से ज़्यादा फॉलोअर्स बढ़ाना चाहती हैं इसके लिए कंचन ने अपने चाहने वालों को कहा है कि वह Kanchan Yadav love 3 @KanchanKumari-wt2dy नाम से जो यूट्यूब पर अकाउंट है उसे ज़्यादा से ज़्यादा लाइक करें सब्सक्राइब करें और कंचन ने एक वीडियो अपने यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वे रील्स में चाहने वालों को मंत्र मुग्ध कर उत्तरप्रदेश: ज़िला भागलपुर तहसील नया गंज, ग्राम बड़ी खंजरपुर की रहने वाली कंचन देवी उम्र 22 वर्ष है, पति का नाम पिंटू यादव वह दो बच्चे है। कंचन देवी ने अपनी रिल्स को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचाना व सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहती हैं ताकि उसके परिवार में जो ग़रीबी से गुजर रहा है। उसे थोड़ी निजात मिल सके आने वाले समय में सोशल मीडिया पर अपना एक नाम और अपनी पहचान बनाना चाहती है ताकि वह अपने घर परिवार की जिम्मेवारी उठा सके। वही मीडिया से बात करते हुए कंचन देवी ने बताया कि हाल ही में उन्होंने यूट्यूब पर अपना जो अकाउंट बनाया हुआ है और इंस्टाग्राम पर अकाउंट का नाम kanchakumari50507 और फ़ेसबुक पर भी इस Kanchan Kumari नाम से अपना फ़ेसबुक अकाउंट बनाया है उसके माध्यम से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक जुड़ेंगी। कंचन देवी ने बताया कि वह अपने राज्य और अपने गाँव और अपनी तहसील और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहती है। तथा आर्थिक तंगी से उभारना चाहती है ताकि अपने बच्चों और परिवार का भविष्य उज्जवल बना सके।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

बंथरा क्षेत्र में सजने लगी अवैद ताड़ी की दुकानें । जहरीली ताड़ी का शुरू हुआ कारोबार।

बंथरा । उन्नाव क्षेत्र में पूरी तरह से ताड़ के पेड़ो से निकलने वाली ताड़ी पर प्रतिबंध लगा होने के बावजूद भी अवैध तरीके से ताड़ी के सौदागर सोहरामऊ थाना क्षेत्र में बनवाकर उसमे जहर घोलकर मिलावटी एवं जहरीली ताड़ी की बिक्री राजधानी के बंथरा क्षेत्र में जोरो शोरो से कर रहे हैं। जिसमे आम लोगो के जीवन को खराब करने का कार्य प्रारंभ हो चुका हैं। और इसी वजह से नई युवा पीढ़ी के बच्चे जहरीली ताड़ी के शिकार होते जा रहे हैं। लखनऊ उन्नाव दो जानपदो की सीमा होने की वजह से यह ताड़ी के अवैध धंधे बाज सोहरामऊ थाना क्षेत्र की ग्राम सभा बजेहरा तहसील हसनगंज में स्थित एफ आई अस्पताल के पीछे लगभग दो तीन सो मीटर दूर आम की बाग के बगल ताड के पेड़ो से गैर कानूनी तरीके से ताड़ी निकालकर बंथरा थाना क्षेत्र की आम की बाग में एफ आई अस्पताल के पीछे साई नदी के उस पार बिक्री की शुरुवात हो गई हैं। अभी देखा जाए तो ताड़ के पेड़ो से सही तरीके से ताड़ी निकल भी नही रही हैं। लेकिन फिर भी जहरेली मिलावट ताड़ी डिब्बे में भरकर दुकान सजा दी है अभी ये ताड़ी बेचने की दुकानदारी यहां से शुरू हो गई हैं। जहां पर भारी मात्रा में ताड़ी पीने वालों की भीड़ रहती हैं । जिसमे थोड़ी सी ताड़ी में जहर घोल कर पिलाया जाता हैं। यदि इसपर जल्द ही अंकुश नही लगाया गया तो यह जहरीली ताड़ी का धंधा हर एक ग्राम सभा में चुका होगा और अनेको युवाओं के भविष्य को अंधकार की ओर ले जायेगा ।

ई खबर मीडिया के लिए लखनऊ रजत पांडे की रिपोर्ट