0.5 C
Munich
Saturday, January 31, 2026
Home Blog Page 92

मांधना 10 वीं कक्षा की मेधावी छात्राओं को निजी कोष से एक लाख की प्रोत्साहन राशि 15 अगस्त को आवंटित करने का ऐलान: पंचपाल शर्मा

पंचकूला / मोरनीः मांधना स्कूल के बच्चों ने 10वीं की परीक्षा में मारी बाजी। दिनांक 12-5-2024 को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 10 वीं परीक्षा का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांधना (भोज मटोर) में 10 वीं के छात्रों का परिणाम 100%। रहा। 10 वीं की छात्रा आस्था पुत्री राजेश कुमार ने 97% लेकर प्रथम स्थान तथा पिंकी पुत्री सुरजीत कुमार ने 96% लेकर द्वितिय स्थान तथा और मनप्रीत पुत्री सतीश कुमार ने 93% अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल अंजली सिंह ने सभी छात्रों अभिभावको तथा स्कूल स्टाफ को शुभकामनाएँ दी तथा परीक्षा परिणाम के लिए स्कूल स्टाफ को श्रेय दिया। वहीं सरपंच पंच पाल शर्मा ने प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान पर आने वाले छात्रों को स्वतन्त्रता दिवस पर निजि कोष से एक लाख नगद पुरस्कार देने की घोषणा की ताकि बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में प्रोत्साहन मिलें। मंगलवार को घोषित हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणामों में पहले की तरह लड़कियों बाजी मारी 10 वीं में मांधना की आस्था ने 97 प्रतिशत अंक लेकर खंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया और पिंकी ने 96 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल वह खंड स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही आस्था कामयाब होने के लिए शुरू से मेहनत करती आ रही है। खंड स्तर पर छात्राओं ने 10 वीं अंक विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालयों की बात करें तो मोरनी खंड के सभी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी अनूप नांदल ने सभी छात्रों को उत्तम प्रदर्शन पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने अध्यापकों को छात्रों की मेहनत करवाने के लिए प्रशंसा की।

सरपंच पंचपाल शर्मा

प्रिंसिपल अंजली सिंह ने ई ख़बर मीडिया संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांधना के सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में अपनी परीक्षा उत्तीर्ण की और 28 में से 28 बच्चे अपियर हुए है, मांधना स्कूल का परिणाम 100 प्रतिशत रहा और बच्चों ने विद्यालय व मोरनी खंड का नाम रोशन किया।

होनहार बच्चे नगद पुरस्कार से होंगे सम्मानित: सरपंच पंचपाल शर्मा

मांधना स्कूल की प्रिंसिपल अंजलि सिंह

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्‌वारा 10 वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। रा0 माध्यमिक वि‌द्यालय मांधना में कुल 28 वि‌द्यार्थी अपीयर हुए जिसमें सभी 28 विद्यार्थी पास हुए। स्कूल का परिणाम 100% रहा। 10 वीं कक्षा की छात्रा आस्था पुत्री राजेश कुमार ने 97% अंक लेकर स्कूल तथा मोरनी खण्ड में प्रथम स्थान तथा ज़िला पंचकूला में दूसरा स्थान प्राप्त किया। साधना की छात्रा पिकी पुत्री सुरजीत कुमार ने 96% अंक लेकर स्कूल में दूसरा तथा खंड स्तर पर भी दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा स्कूल की छात्रा मनप्रीत पुत्री सतीश कुमार ने 93% अंक लेकर स्कूल तथा खंड स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

सरपंच पंच पाल शर्मा ने सभी बच्चों, अभिभावकों तथा स्कूल प्रधानाचार्या अंजली सिंह व स्कूल स्टाफ को शुभ कामनाएँ दी तथा बेहत्तर परीक्षा परिणाम का श्रेय दिया। सरपंच पंचपाल शर्मा ने स्कूल तया खंड स्तर पर प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान पाने वाली छात्राओं को स्वतन्त्रता दिवस पर क्रमश: 50, 000 / 30, 000 / 20, 000 रूपये की नगद राशि निजि कोष से देने की घोषणा की ताकि छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में प्रोत्साहन मिले व स्कूल में वि‌द्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा हो।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

यूट्यूब रील्स के माध्यम से आशा कुमारी यादव छूना चाहती हैं नई ऊंचाइयां!

बिहार : ज़िला मुजफ्फरपुर थाना सरईयां , ग्राम नारायणपुर फक़ीराना की रहने वाली आशा कुमारी यादव उम्र 25 वर्ष है, पति का नाम लक्ष्मण राय यादव वह उनके दो बच्चियां है। आशा कुमारी यादव ने अपनी रिल्स को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचाना व सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहती हैं ताकि उसके परिवार में जो ग़रीबी से गुजर रहा है। उसे थोड़ी निजात मिल सके आने वाले समय में सोशल मीडिया पर अपना एक नाम और अपनी पहचान बनाना चाहती है ताकि वह अपने घर परिवार की जिम्मेवारी उठा सके। वही मीडिया से बात करते हुए आशा कुमारी यादव ने बताया कि हाल ही में उन्होंने यूट्यूब पर अपना जो अकाउंट बनाया हुआ है फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अकाउंट जल्द बनाएगी घर परिवार की जिम्मेवारी उठा सके। वही मीडिया से बात करते हुए कंचन देवी ने बताया कि हाल ही में उन्होंने यूट्यूब पर अपना जो अकाउंट बनाया हुआ है Asha music channel short
@आशातडू, 9 सब्सक्राइबर्स, 60 videos अपने यू ट्यूब अकाउंट बनाया है उसके माध्यम से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक जुड़ेंगी। आशा कुमारी यादव ने बताया कि वह अपने राज्य और अपने गाँव और अपनी तहसील और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहती है।

जो अपने यूट्यूब वीडियो से देश के हजारों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। कंचन देवी का यूट्यूब पर अकाउंट https://www.youtube.com/@ashatdu, Asha music channel short
@आशातडू, 9 सब्सक्राइबर्स, 60 videos जिसके 3278 टोटल व्यूज है वीडियोस के नाम से है जिसके कोई भी रील आते ही हिट हो जाता है। वहीं आशा कुमारी यादव के फैन्स भी उनके यूट्यूब शार्ट रिल्स का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। इसके साथ आशा कुमारी यादव सोशल मीडिया क्वीन भी कही जाती हैं, सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता देखते ही बनती है। वे अक्सर अपने नए पोस्ट फैन्स के साथ साझा करती हैं। ऐसे में आशा ने एक और खुशखबरी को अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया है।

आशा कुमारी यादव के पूरे हुए 9 सब्सक्राइबर!

दरअसल बिहार मुजफ्फरपुर की पहली ऐसी युवती हैं, जिन्हें ज़्यादा लोग पसंद करते हैं। वहीं आशा कुमारी यादव ज़्यादा फॉलोअर्स के साथ यूट्यूब शार्ट रील्स इंडस्ट्री की उभरती हुई सेलेब्रिटी बनना चाहती हैं। आशा कुमारी यादव 9 फॉलोअर्स के साथ आती हैं, आशा ने बताया कि वह एक बहुत ही छोटे गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं वह सोशल मीडिया रेल्स यूट्यूब पर एक नया इतिहास लिखना चाहती हैं और अपने ज़्यादा से ज़्यादा फॉलोअर्स बढ़ाना चाहती हैं और अपने ज़्यादा से ज़्यादा फॉलोअर्स बढ़ाना चाहती हैं इसके लिए आशा ने अपने चाहने वालों को कहा है कि वह https://www.youtube.com/@ashatdu, Asha music channel short
@आशातडू, 9 सब्सक्राइबर्स, 60 videos नाम से जो यूट्यूब पर अकाउंट है उसे ज़्यादा से ज़्यादा लाइक करें सब्सक्राइब करें और आशा ने एक वीडियो अपने यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वे रील्स में चाहने वालों को मंत्र मुग्ध कर रही है

ई ख़बर मीडिया के माध्यम से फैन्स के लिए लिखा प्यार भरा नोट

आशा कुमारी यादव ने अपने फैन्स के लिए वीडियो के साथ एक प्यार भरा नोट भी लिखा है। वे लिखती हैं, 9 फॉलोअर्स का प्यार! मैं खुश नहीं बल्कि बेहद खुश हूँ। आपने आशा कुमारी यादव को जितना प्यार दिया है, उसकी किसी से तुलना नहीं की जा सकती। आप हो तो आशा है! आप सभी का धन्यवाद’। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को भी थैंक यू बोला है। आशा कुमारी यादव अपने इन सभी वीडियो को ज़्यादा से ज़्यादा व्यूज आए इस के इंतज़ार में हैं। वह सभी रील बड़ी मेहनत से बनती हैं आशा ने मीडिया के माध्यम से अपने चाहने वालों को यह संदेश भी दिया है कि लोग उनकी वीडियो और रील ज़्यादा से ज़्यादा लाइक शेयर और सब्सक्राइब करें।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

स्कूटर इंडिया चौराहा ट्रैफिक चल रहा हैं राम भरोसे नो पार्किंग जोन में खड़े रहते हैं टैंपो और ई रिक्शा।

लखनऊ | राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर क्षेत्र में स्कूटर इंडिया चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही के कारण नो पार्किंग जोन में खड़ी रहती हैं गाडियां स्कूटर इंडिया ट्रैफिक पुलिस अपनी मनमानी तरीके से कार्य कर रही हैं एवं अपने काम पर ध्यान नही दे रही हैं राजधानी लखनऊ में भारी वाहनों के प्रवेश होने से दिन भर बार बार जाम लगने के हालात बने रहते हैं। इससे शहर की आबादी को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं कई दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इसको लेकर अधिकारियों ने कई बार हिदायत दे रखी है इसके बावजूद भी स्कूटर इंडिया के ट्रैफिक पुलिस कर्मी अपने मनमानी अनुसार काम कर रही है। और इसकी वजह से आम जनता को बहुत असुविधाओ का सामना करना पड़ता हैं कई बार जाम की वजह का कारण स्कूटर इंडिया के चारो तरफ टैंपो और रिक्शा नो पार्किंग जोन में खड़े रहते हैं।लेकिन इस पर स्कूटर इंडिया के पुलिस कर्मियों का ध्यान बिलकुल भी नही जाता है। और यह स्थिति सिर्फ एक दिन की नही हैं प्रतिदिन सुबह शाम को भीषण जाम लगा रहता है यही स्थिति कई दिन दूर तक बनी रहती है चौराहे से एयरपोर्ट तिराहे की दूरी लगभग 3किलोमीटर हैं लोगो को इससे निकलने के लिए लगभग डेढ़ से दो घंटे तक लगते है स्थानीय लोगो का कहना हैं की ट्रैफिक कर्मी की लापरवाही के चलते ही यह जाम लगता है । और वह अपनी काम जिम्मेदारी से नही निभा रहे है यदि ट्रैफिक पुलिस कर्मी अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से निभाए तो आम जनता को जाम से छुटकारा मिल सकता है।

ई खबर मीडिया के लिए लखनऊ रजत पांडे की रिपोर्ट

सौसर छिंदवाड़ा नैशनल हाइवे पर खुली शराब दुकान को हटाने के लिए कॉलेज के बच्चो ने छेड़ी मुहिम

शराब दुकान हटाने सड़क पर उतारे छात्र-छात्राएं
गुरुवार को छिंदवाड़ा मार्ग पर सीबीएसई स्कूल कॉलेज कपास जिनिंग के सामने खुल रही शराब की दुकान के विरोध में रहा है यहां पर खुल रही शराब दुकान के लेकर छात्र-छात्राओं वार्ड वासियों कांग्रेस नेताओंने वार्ड नंबर 14 छिंदवाड़ा नागपुर मार्ग परी शराब दुकान हटाने को मांग को लेकर विरोध किया इसके दौरान प्रशासन की ओर से एसडीम सिद्धार्थ पटेल डीएसपी आबकारी अधिकारी डी एल मरावी नाम मौके पर पहुंचकर छात्र छात्राओं से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को सुना संयोग रुंघे खास रिपोर्ट

ई खबर मीडिया के लिए संयोग की खबर

प्रदेश के वेटरनरी सर्जनों का है पशु स्वास्थ्य सेवाओं के साथ समाज कल्याण में अहम योगदान : एसोसिएशन

हरियाणा / हिसार: वेटरनरी सर्जन एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक लाला लाजपत राय पशु-चिकित्सा एवं पशु-विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) हिसार में आयोजित में हुई जिसमें राज्य की दो बड़ी वेटरनरी सर्जन एसोसिएशन का विलय हुआ और अब हरियाणा स्टेट वेटेरनेरियन एसोसिएशन के तहत प्रदेश के पशु चिकित्सकों का प्रतिनिधित्व किया जाएगा। एसोसिएशन के इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम में पशुपालन एवं डेयरी विभाग के महानिदेशक डॉ लाल चंद रंगा मुख्य अथिति के तौर पर उपस्थित रहे जो अब इस एसोसिएशन के संरक्षक की भूमिका में रहेंगे। इससे पहले उन्होंने विभाग की हिसार कमिश्नरी की बैठक का भी अध्यक्षता की थी जिसमें हिसार फतेहाबाद सिरसा और जींद ज़िलो के सभी पशु चिकित्सक और अधिकारी उपस्थित रहे। एसोसिएशन के इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पशु स्वाथ्य सेवाओं को पशुपालकों के हित में कार्य करने में पशु चिकित्सकों की अहम भूमिका रहती है, वे पशु इलाज़ के साथ-साथ अनेक पशु कल्याण से जुड़ी स्कीमों को जन-जन तक पहुँचाते है। एसोसिएशन में नई ज़िम्मेदारी लेते हुए सह संरक्षक और विभाग के राज्य गौशाला विकास अधिकारी डॉ सुरेंद्र दुहन ने कहा कि हरियाणा कृषि प्रधान प्रदेश होने के साथ पशु प्रधान राज्य भी है

जहाँ किसानों की आय वृद्धि में पशुओं का भी बड़ा अहम योगदान रहता है और पशुओं की विभिन्न स्वाथ्य सेवा प्रदान करने में पशु चिकित्सक अग्रेसर की भूमिका में रहते है। एसोसिएशन के प्रधान डॉ जगबीर ढान्ढा ने वेटरनरी सर्जनों के हित को ध्यान करने के लिए सरकार से निवेदन करते हुए बताया कि एसोसिएशन की तरफ़ से केंद्र सरकार और अन्य राज्यों में दिए जा रहे मेडिकल डॉक्टर के समान वेतन के लिए उन्होंने राज्य सरकार से ज्ञापन दिया हुआ है जो विचाराधीन है और आचार चुनाव सहींता हटने के बाद सरकार से पुनः आग्रह किया जाएगा। डॉ अश्वनी, एसोसिएशन के नए मनोनीत महासचिव ने कहा कि वेटरनरी सर्जन प्रदेश में विभिन्न पशु स्वास्थ्य सेवाएँ दे रहे है चाहें वह गौशालों के सम्बंधित हो या पशु पालकों के घर द्वार जा कर किए जा रहे टीकाकरण हो और इसके साथ ही प्रदेश के 1000 से अधिक राजकीय पशु चिकित्सालयों में दैनिक किए जा रहे पशु उपचार भी मुख्य है। उन्होंने आगे कहा कि बड़े पशु, छोटे पशु हो या फिर आज कल अधिक चलन में घरों में रखे जा रहें पेट्स हो सभी के स्वास्थ्य की ज़िम्मेदारी वेटरनरी सर्जन पर ही होती है इसलिए सरकार को भी समाज में इतनी बड़ी भूमिका निभा रहे पशु चिकित्सकों का उचित सम्मान करते हुए उन्हें उनकी मुख्य माँग मेडिकल डाक्टरों के समान वेतन दिए जाने की माँग को स्वीकार करने और इसके लिए चुनाव के तुरंत बाद घोषणा करने का निवेदन करते हुए सरकार से आग्रह किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने विभाग में महानिदेशक पद पर पशुपालन एवं डेयरी विभाग के पदोन्नत अधिकारी को ही महानिदेशक पद पर बनाए जाने की प्रदेश की परंपरा जारी रखने के लिए भी सरकार से आग्रह किया। डॉ विजय कादियान, महासचिव ने मंच का संचालन करते हुए पशुचिकित्सकों के जनहित में किए जा रहे अनेक कार्य ध्यान करवायें। डॉ रणजीत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ सुभाष, उपाध्यक्ष, डॉ कृष्ण शर्मा कोषाध्यक्ष सहित एसोसिएशन कार्यकारिणी से डॉ पुनीत डॉ संदीप मलिक, डॉ सिलोचना डॉ राजकुमार डॉ अमित शर्मा डॉ रामबीर डॉ विक्रम डॉ राजू शर्मा डॉ तरुण और डॉ सुनील बिश्नोई भी इस कार्यकारिणी बैटक में उपस्थित रहे।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

सरकारी स्कूल पर दबंग का हुआ कब्जा दबंग ने स्कूल में भरा भूसा छात्रों को नहीं मिल पाया भवन का लाभ

सरकारी स्कूल पर दबंग का हुआ कब्जा दबंग ने स्कूल में भरा भूसा छात्रों को नहीं मिल पाया भवन का लाभ
यह मामला हटा संकुल कड़वाहा स्कूल का है जहां माध्यमिक शाला दबंग द्वारा भूसा भरा गया है नवीन स्कूल बनने के बाद भी छात्रों को नहीं मिला भवन का लाभ

टीकमगढ़ और बल्देवगढ़ शिक्षा विभाग सुर्खियों में
अधिकारियों की कर प्रणाली पर उठ रहे सवाल कार्यवाही नहीं होने से शिक्षकों केअपराधी हौसले बुलंद

समाचार सूत्र नीलेश यादव बल्देवगढ़ मध्य प्रदेश

मंदिर निर्माण के नाम पर 21 लाख की धोखाधडी का मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्त से बाहर!

हरियाणा : जिला पलवल का हैं मामला शिकायत कर्ता ने जानकारी देते हुए बताया की एक डीलर ने गुरूजी के साथ धोखाधड़ी की हैं और मंदिर निर्माण के नाम पर 21 लाख ले चुका हैं और अभी 10-15 लाख और मांग रहा हैं इस विषय में शिकायत दर्ज करवाई हैं।

क्या है पूरा मामला?

पता: गदपुरी पुलिस स्टेशन, पलवल, जिला पलवल, 121004

विषय: तत्काल अनुरोध/शिकायत
दिनांक: 09/मई/2024 आदरणीय महोदय आपसे विनम्र निवेदन है कि नीचे बताए गए मामले पर तत्काल ध्यान दें। मैं बहुत लंबे समय से शिकायत दर्ज करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन किसी ने भी महिपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है, जिन्होंने मेरे साथ बड़ी रकम की धोखाधड़ी की है।

12 नवंबर 2022 को मैंने महिपाल सिंह को गदपुरी, पलवल में एक मंदिर बनाने के लिए ठेकेदार के रूप में नियुक्त किया।

उसने मुझसे एक दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करवाए। मैं पढ़ता-लिखता नहीं हूं, इसलिए दुर्भाग्यवश, मुझे बताए बिना ही मैंने हस्ताक्षर कर दिए। हमारी बातचीत के आधार पर, महिपाल सिंह को इस परियोजना को 15 लाख रुपये में पूरा करना था। फिर प्रोजेक्ट पूरा होने से पहले उसने 6 लाख और मांगे जो मैंने दे दिए- कुल 21 लाख।

मूल प्रतिबद्धता से अधिक राशि प्रदान करने के बावजूद, महिपाल सिंह ने परियोजना मानचित्र का पालन नहीं किया और मंदिर निर्माण के लिए अपने स्वयं के डिजाइन का उपयोग किया।

श्री सिंह प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए 10 से 15 लाख रुपये और मांग रहे हैं.

मैंने परियोजना की जांच के लिए एक मध्यस्थ को नियुक्त किया और मुझे बताया गया कि इमारत पहले से ही ढह रही है और महिपाल सिंह ने अभी तक परियोजना पर 10 लाख रुपये से अधिक खर्च नहीं किया है।

सर, यह एक धार्मिक प्रोजेक्ट है. मैं एक ध्यान शिक्षक हूँ. मैं वर्षों से इस परियोजना के लिए धन जुटा रहा हूं। इसे हल करने और भगवान के इस कार्य ‘मंदिर’ को तैयार करने में मदद करने के लिए मुझे आपकी सहायता की आवश्यकता है। चूँकि मैं पढ़ता-लिखता नहीं हूँ इसलिए यह पत्र लिखने के लिए मैं किसी की मदद ले रहा हूँ। कृपया मुझे 7292000366 पर कॉल करने में संकोच न करें। सुरेश अग्रवाल दिल्ली।

गुरूजी की शिष्या ने जनता से मीडिया के माध्यम लगाई मदद की गुहार और कहा की आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए और शिष्या ने सरकार व पुलिस से अपिल की महिपाल सिंह को जेल भेजा जाए और हमें न्याय दिलवाया जाए।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

12 वर्ष का रमन 1 दिन से लापता, परिवार जनों के हाथ नहीं लगा कोई सुराग!

लुधियाना: 12 वर्षीय बच्चा घर से गायब, खेलने गया तो दोबारा नहीं लौटा

पंजाब : अपिलकर्ता शालिनी पिता पप्पू माँ माया है। वह स्थाई निवासी उन्नव उत्तरप्रदेश अभी पंजाब के शहर लुधियाना बहन शालिनी ने बताया मेरा भाई रमन उम्र करीब 12 वर्ष जो 08 / 05 / 2024 को दोपहर बाद लगभग 3: 00 बजे पर घर से कही चला गया लापता हो गया

शालिनी ने भाई के अचानक लापता होने की ख़बर मिलने के बाद अपने लेवल पर तथा सगे की सम्बंधियों के यहाँ ढूँढ रहे हैं रमन के लापता होने के सम्बंध में अभी तक थाना लुधियाना में लिखित शिकायत दर्ज करवा दी है।

परिवार के कई सदस्य उसका काफ़ी खोजबीन किए लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चल सका है, रमन के माता पिता वह भाई बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है उन्होंने पूछा की मेरा बेटा कहाँ है, किस हालत में है कोई पता नहीं।

क्या कहती है रमन बहन शालिनी

रमन बहन शालिनी कहते हैं कि कोई भी सूचना मिलने पर इस नंबर पर संपर्क करें 9056551470, 7349784318 । शालिनी ने बताया कि भाई की खोजबीन की जा रही है, उनके माता-पिता ने बताया फिलहाल बेटे का कोई पता नहीं चल सका है। पिता ने बताया उसे बरामद करने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। परंतु अभी तक परिवार जनों के हाथ नहीं लगा कोई सुराग।

क्या है पूरा मामला?
यह मामला पंजाब लुधियाना जिला के पंचम विहार इलाके का है जहां से 12 साल का रमन किसी 16-17 साल के लड़के के साथ कहीं चला वह स्कूल से आया और स्कूल से अपने कपड़े बदले और कपड़े बदलकर वह घर से कहीं चला गया बहन शालिनी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने अपने भाई को सारी जगह ढूंढा रेलवे स्टेशन बस स्टॉप ऑटो स्टेशन बस स्टॉप परंतु भाई का कहीं भी कुछ पता नहीं चला बहन शालिनी तथा माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है परंतु पुलिस के तरफ से भी अभी कोई कार्यवाही नहीं हो रही तथा मेरी सभी से अपील है कि जिस किसी को भी मेरा भाई दिखाई दे वह नीचे गए दिए गए नंबरों पर संपर्क करें।

क्या लिखा हैं मिडिया को दी प्रार्थना पत्र में:


जिला लुधियाना पंचम विहार निवासी पप्पू पत्नी माया बहन शालिनी ने बताया मेरा भाई केवल सफेद रंग का शर्ट और ब्लू जींस पहनी हुई है और पैरों में सफेद कलर के बूट डाले है दिनांक 8 / 05 / 2024 को दोपहर बाद लगभग 3: 00 बजे लापता हो गया कहीं चला गया लेकिन पिता पप्पू ने बताया मैं ख़ुद ही अपने रिश्तेदारों से मिलने गया और उसके बारे में पूछताछ की, लेकिन मुझे उसके बारे में कुछ पता नहीं चला। रमन का विवरण इस प्रकार है-उम्र लगभग 13 वर्ष, शर्ट व जींस पहने था और अभी तक कोई पता नहीं चला है और शिकायत दर्ज कर दी है। परिवार जनों ने जो रमन को ढूंढेगा उसे देंगे नगद इनाम। माता -पिता ने लगाई सरकार से मदद की गुहार के मेरे बेटे को ढूंढ कर परिवार को सौंप दिया जाए।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

आजमगढ़ के पटवारी कानूनगो के साथ मिलकर अजय ने शिवपुजन से धोखाधड़ी कर जमीन हड़प ली, पीड़ित ने न्याय के लिए मीडिया से लगाई गुहार

उत्तरप्रदेश : जिला के आजमगढ़ थाना जहानाबाद तहसील शादर गाँव उर्फ़ खरका मुरारपुर में जमीनी विवाद के बीच बड़ी घटना सामने आई जमीन के विवाद में बुजुर्ग पिता पुलिस थाने पहुंचे की फिर की जाए और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो वह सभी पर गैंगस्टर किस्म के लोग हैं. जो पिछले तीन-चार साल से जमीनी विवाद के चलते मेरे माता-पिता को परेशान कर रहे हैं बुजुर्ग शिवपुजन ने बताया की वह और उसका भाई काम करते हैं और मेरे बुजुर्ग माता-पिता जिला आजमगढ़ के अंतर्गत जहानाबाद थाना क्षेत्र में रहते हैं जमीनी विवाद के चलते कुछ दबंग किस्म के लोग मेरे पिता को डराते धमकाते हैं एक शाम तो बाद इतना बढ़ गया आरोपी अजय चौहान व उसके दो भाई ने मिलकर मेरे पिता पर हमला कर दिया और हमारे घर में तोड़फोड़ की मेरे पिता को डरा धमकाकर घर की जमीन अपने नाम कर की और दिवार बनाने लगे

पुलिस नहीं कर रही है कोई कार्यवाही मेरे बुजुर्ग पिता थाना जहानाबाद में एफआईआर दर्ज करवाने गए परंतु फिर दर्ज नहीं की शिवपुजन शासन प्रशासन से अपील करता हूं इस विषय पर संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में दबंग किस्म के लोग हमला करने से पहले 100 बार सोचे। अगर मेरे माता-पिता को भविष्य में कुछ होता है तो इसका जिम्मेवार कौन होगा। शिवपूजन ने लगाई सरकार से मदद की गुहार।

दबंगों द्वारा बनाई गई अवैध दीवार

क्या है पूरा मामला क्या बोले पीड़िता :- शिवपूजन पुत्र गुदरी चौहान ग्राम मुरारपुर उर्फ खरका थाना जहानगंज ताहसील सदर जनपद आजमगढ़ पोस्ट भागवत चिरैयाकोट का निवासी हूं
प्राची अजय पुत्र जगदीश चौहान और लाल बच्चन पुत्र गया चौहान और बृजेश पुत्र गया चौहान ए लोग आवास के नाम पर 200 मांगे बड़का दादा दे दो आपको आवास मिलेगा सदा पेपर परअंगूठा लगवा लिए हम गवर पढ़े लिखे नहीं है हमको कुछ नहीं मालूम था बाद में मालूम पड़ा गाटा नंबर 92 मेरे नाम का तनहा चकावट है पहले अजय पुत्र जगदीश चौहान अपने नाम पर करवाया लिया बाद में बृजेश पुत्र गया चौहान और लाल बच्चन पुत्र गया चौहान यह दोनों का नाम बाद में डलवा दिया बटा तीन करवा दिया पहले शुरू में अजय चौहान घर बनवाया दादागिरी सेऔर हमारा घर भी था प्रधान से मिलकर और हमारे लड़के का साला जय सिंह से मिलकर हमारा घर गिरवा दिया थाना जहानागंज में दरखास्त दिए कोई सुनवाई नहीं हुआ उल्टा हम लोग को डांट पड़ी पुलिस लोग हमको धमकी दिए 80 साल उम्र वाले को 100 नंबर पुलिस वाले भी कोई नहीं सुनता है माननीय साहब मुकदमा लड़के 7 – 8 साल हो गया राजेश चौहान वकील जज डी एम एसडीम पुलिस सब उसी का सुन रहे हैं वह लोग पैसा वाला आदमी है हम गरीब आदमी कहां से पैसा लाऊंगा हमारा पेपर सब ओरिजिनल है कोई मानता नहीं हो रही है शुरू से जांच किया जाए
17 मार्च 2024 दिन रविवार को नेकपाल और कानूनगो पुलिस थाना आया हुआ था जगह को नापने के कोई आर्डर पेपर नहीं दिखाया गया दादागिरी से नाप के गए लोग अभी कब्जा कर लिया है अभी आधा दीवाल खड़ा हो चुका है बना रहा है घर को अजय चौहान आजमगढ़ कचहरी में ही रहता है दिन भर दलाली काम करता है

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद आजमगढ़ को दिया शिकायत पत्र

शिवपूजन चौहान द्वारा पुलिस के उच्च अधिकारियों को लिखा शिकायत पत्र

विषय- एस०ओ०सी० के आदेश के बाद भी विपक्षी द्वारा अवैध निर्माण करने के सम्बन्ध में
सादर निवेदन है कि प्राधी शिवपूजन चौहान पुत्र गुदरी साकिन मूरारपुर उर्फ खरका थाना-जहानागंज जिला आजमगढ़ वा निवासी है। प्राधी के प‌ट्टीदार अजय पुत्र जगदीश व लालक्चन व वृजेश पुत्रगण गया जो एक मनबद्ध झगडालु मुकदमे बाज किरण के व्यक्ति है। अजय जो प्रतिदिन तहसील व थाना पर दलाली करता है। प्रार्थी के भूमिधरी जो प्रार्थी के नाम तनहा दर्ज था। उस पर अजये द्वारा फजी प्रार्थी का अंगुठा लगाकर सुलहनामा दाखिल करणे अपने नाम दर्ज करा लिया है जबकि प्रार्थी अंगुठा नहीं लगाया है बल्कि अपना हस्ताक्षर बनाता है। उका के बावत् दिवानी न्यायालय श्रीमान् एस०ओ०सी० महोदय के न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। प्रार्थी उक्त के सम्बन्ध में एस०ओ०सी० महोदय के यहा दिनांक 25.04. 2024 को प्रार्थना पत्र दिया जिसमें एस०ओ०सी० महोदय द्वारा अवैध निर्माण को रोकने का आदेश दिया परन्तु विपक्षी द्वारा अभी तक अवैध निर्माण बहुत तेजी से कराया जा रहा है पुलिस वाले जब मौके पर अवैध निर्माण को रोकया कर आते है तो पुलिस के चले जाते ही बाद अजय द्वारा पुनः निर्माण कार्य करने लगता है।
नवीन घटना यह है कि प्रार्थी अजय के पास गया और कहा एस०ओ०सी० साहब आदेश किये है कि अवैध निर्माण बन्द करा दिा जा उसी बात पर अजय आदि द्वारा प्रार्थी को लात धूसों से बहुत बुरी तरह मारा पीटा गया प्रार्थी बहुत बुजुर्ग व्यक्ति है। प्रार्थी लगातार थाना व तहसील का चक्कर काट रहा है। परन्तु प्रार्थी की सुनवाई नहीं हो रही है और न ही प्रार्थी को न्याय मिल रहा है।
अतः श्रीमान् जी से प्रार्थना है कि उपरोक्त तथ्यों के आधार पर श्रीमान् एस०ओ०सी० व सी०ओ० सदर के आदेश दिनांक 25.04.2024 के कम में विपक्षी अजय आदि द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण को बन्द करवाये जाने का आदेश देने की कृपा करें।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी पर घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये. पुलिस ने अभी तक घटना के कारणों की कोई छानबीन शुरू नहीं की है. क्योंकि विरोधी पक्ष के लोग रसूखदार और आर्थिक रूप से समृद्ध है और वह पैसे के बल पर किसी का कुछ भी कर सकते हैं मेरे पिता को दे रहे हैं जान से मारने की धमकी। पीड़ित ने लगाई सरकार से मदद की गुहार।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

स्कूटी पर पत्नी को बिठाकर वोट देने पहुंचे अरिजीत सिंह:लग्जरी से ज्यादा कम्फर्ट पर दिया ध्यान; देश के सबसे महंगे सिंगर्स में शुमार हैं

देश के सबसे महंगे सिंगर्स में शुमार अरिजीत सिंह स्कूटी चलाकर वोट देने पहुंचे। वे अपनी पत्नी कोयल रॉय को बैक सीट पर बिठाकर पोलिंग बूथ तक पहुंचे थे। अरिजीत ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वोट डाला। यह वीडियो अपने आप में बहुत खास है। अरिजीत ने यहां लग्जरी से ज्यादा कम्फर्ट पर ध्यान दिया है। सोशल मीडिया यूजर्स अरिजीत सिंह की सिम्प्लिसिटी की तारीफ कर रहे हैं।

वोट डालते हुए अरिजीत की यह तस्वीर देखिए..

अरिजीत ने वोट डालकर स्याही लगी उंगली भी दिखाई।
अरिजीत ने वोट डालकर स्याही लगी उंगली भी दिखाई।

अरिजीत सिंह नॉर्मल आउटफिट में पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे। वोट डालने के बाद उन्होंने उंगली में लगी स्याही भी दिखाई। उनकी वाइफ कोयल भी सलवार कमीज में पहुंची थीं।

साधारण स्कूटी पर बैठकर वोट देने पहुंचे
देश में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। कल तीसरे फेज का इलेक्शन था। सेलिब्रिटीज भी अपने-अपने क्षेत्र में मतदान का प्रयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में अरिजीत सिंह भी वाइफ के साथ वोट देने पहुंचे। बता दें, अरिजीत ने 2014 में अपनी बचपन की दोस्त कोयल रॉय से शादी की थी।

देश के सबसे महंगे सिंगर्स में शुमार अरिजीत
अरिजीत आज के डेट में सबसे महंगे सिंगर हैं। DNA की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अरिजीत एक गाने के लिए 25 लाख रुपए लेते हैं। वहीं कन्सर्ट में परफॉर्म करने के लिए तकरीबन 1.5 करोड़ लेते हैं। इसके अलावा शादियों में परफॉर्म करने के लिए लगभग 5 करोड़ चार्ज करते हैं।

अरिजीत सिंह पिछले 16 साल से ज्यादा समय से इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने अपने करियर में 650 से ज्यादा गाने गाए हैं।