4.8 C
Munich
Friday, January 30, 2026
Home Blog Page 75

एक छोटे से बच्चे ने अपने हाथों से दिखाई कलाकारी

एक छोटा सा बच्चा नाम जिसका पृथ्वी है यह बच्चा अपने हाथ का इतना हुनर दिखता है आप जिस किसी की भी फोटो मोबाइल पर भेजेंगे अपने हाथों से बना देते हैं
जैसे कि अभी हाल में इन्होंने डॉक्टर भोला सिंह सांसद की फोटो बनाई थी


डॉ मुकुल रस्तोगी फॉर्टिस हॉस्पिटल के प्रोफेसर की फोटो बनाई थी
वृंदावन की तकिया स्थान श्री हरिदास जी महाराज की भी फोटो बनाई थी
दिल्ली आए दिन यह किसी न किसी एक्टर की फोटो बनाते रहते हैं

संवाददाता गगन कुमार

गुजरात के भचाउ तालुका में किसान की बीना सहेमती के बीजली के बड़े-बड़े खंबे लगाया जा रहा है

गुजरात: जिला भचाउ तालुका में किसान की बीना सहेमती के उनके खेतों में बीजली के बड़े-बड़े खंबे लगाया जा रहा है और पुलिस पटेकसन लेके काम किया जा रहा है और यह के किसानों का कहना है कि पुलिस के द्वारा अवहवार कीया आ गया जमीन मालिक और किसान के साथ और पहले जो बीजली के बड़े-बड़े खंबे की लाईन नीकली थी उस हिसाब से मुवबजा यानी पैसे दीये जाय ऐसी कीसनो की मांग है |

ई खबर मीडिया के लिए से सलीम की रीपोर्ट

बंथरा सिकंदरपुर स्थित खड़ेश्वर हनुमान मंदिर पर गूंजे बजरंगबली के जयकारे, आयोजित किया गया भव्य भंडारा ।

सरोजिनी नगर । जेष्ठ माह के तीसरे मंगलवार 11 जून को बंथरा सिकंदरपुर चौराहे पर बने खड़ेश्वर हनुमान मंदिर , रामचौरा रोड पर स्थित अनीश दूध डेयरी के बाहर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक अनीश यादव ,बालाजी मेडिकल ,एवं सिंह बुक डिपो के द्वारा विशाल भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर बंथरा से रजत पांडेय ( पत्रकार ), रानू सिंह तन्मय ज्वेलर, यादव जी हनुमंत भोग ,हुकुम सिंह ,मुकेश प्रिंटर, महीप कुमार पांडेय, रूपेंद्र सिंह ,अनीश यादव, राहुल सिंह, एवं समस्त भक्तगण मजूद रहे एवं भंडारे में शामिल होकर भगवान संकर के 11 रुद्र अवतार पवनपुत्र हनुमान के प्रसाद को ग्रहण किया ।

ब्यूरो रिपोर्ट रजत पांडेय

पंचकूला में चारों ओर गंदगी फैली, जिम्मेदार लोग जागें: ओ पी सिहाग

पंचकूला, 11 जून: पंचकूला शहर सफाई के मामले में लगातार पिछड़ता जा रहा है। जजपा नेता एवं पीपल्स फ्रंट पंचकूला के अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने इस पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि पंचकूला, जो कभी हरियाणा का सबसे सुंदर शहर माना जाता था, अब प्रदेश के पुराने शहरों से भी बदतर हो गया है।

सिहाग ने जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन और पंचकूला के महापौर की उदासीनता को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि इनकी निष्क्रियता के कारण ही पंचकूला में सफाई की स्थिति बदतर हो गई है।

गंदगी के ढेर में खेलते बच्चे

ओ पी सिहाग ने सेक्टर 11-15 के चौक के पास स्थित टोट लोट का दौरा किया और वहां की हालत देखकर स्तब्ध रह गए। उन्होंने बताया कि चार-पाँच साल पहले यह जगह काफी खूबसूरत थी, पर अब वहां गंदगी का साम्राज्य है। खाली जमीन पर कॉंग्रेस घास और भांग के पौधों ने जड़ें जमा ली हैं।

सिहाग ने कहा कि इतने व्यस्त चौक के पास की यह स्थिति नगर निगम प्रशासन और महापौर की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती है। उन्होंने कहा कि प्रशासन, पंचकूला के विधायक और अन्य नेता हर रोज यहां से गुजरते हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं देता। सिहाग ने कहा कि इन लोगों ने तो अपनी आँखों पर पट्टी बाँध रखी है, पर जनता की आंखें खुली हैं।

पीपल्स फ्रंट पंचकूला के अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल से आग्रह किया कि यदि उन्हें पंचकूला से प्यार है और वे अपने दायित्वों को समझते हैं, तो अगले सात दिनों के भीतर शहर के तमाम चौकों और मुख्य सड़कों की सफाई सुनिश्चित करें। अगर वे ऐसा नहीं कर सकते, तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश: नर्मदा हस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा विकास कुशवाहा, माँ ने लगाई न्याय की गुहार

भोपाल: नर्मदा हस्पताल के आईसीयू में 22 वर्षीय विकास कुशवाहा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। उसकी माँ, सुनीता कुशवाहा, का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया। पिपरिया विजनवाडा स्टेशन रोड थाना में शिकायत दर्ज कराने गए पर पुलिस ने कहा कि पहले इलाज करवाओ।

सुनीता के अनुसार, विकास नूडल्स और चौमिंग का ठेला लगाता है। 6 जून 2024 की रात करीब 10-11 बजे, जब वह अपनी मौसी के घर से लौट रहा था, तो राम नगर कॉलोनी, विजनवाड़ा में दीपक सेवाराम और जीतू सेवाराम ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। विकास दुकान बंद करके लौट रहा था जब दो लोगों ने उसे मोबाइल दुकान पर बुलाकर मोबाइल देने के लिए कहा। इस दौरान सुनीता ने विकास को खाना खाने के लिए बुलाया, लेकिन विकास ने कहा कि वह अपना मोबाइल लेकर आता है।

आईसीयू में जिंदगी और मौत से लड़ रहा विकास कुशवाहा

मोबाइल देने से इनकार करने पर दोनों व्यक्तियों ने विकास पर हमला कर दिया। अब वह आईसीयू में गंभीर हालत में है। सुनीता कुशवाहा ने सरकार से न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। आरोपियों ने बीच बाजार में मौसी आरती और दीपक बलिराम को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया और आरती का मोबाइल तोड़ दिया।

दोनों आरोपियों ने विकास के मौसी-मौसी दीपक बलिराम और आरती पर भी किया जाने वाला

पीड़ित परिवार ने एसपी साहब को शिकायत पत्र सौंपा है और न्याय की अपील की है। घटना से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और लोग जल्द न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

गाजा में खूनी जंग रोकने के लिए अमेरिका ने रची बड़ी योजना, कहा- युद्धविराम के लिए हमास पर दबाव डालें अरब देश

गाजा में युद्धविराम के लिए गतिविधियां फिर से तेज हो गई हैं। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन गाजा युद्ध के दौरान आठवीं बार अरब देशों की यात्रा पर हैं। मिस्त्र पहुंचकर उन्होंने अरब देशों से अनुरोध किया कि युद्धविराम के लिए वे हमास पर दबाव डालें। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की शांति योजना पर सोमवार देर रात सुरक्षा परिषद में चर्चा और मतदान हो सकता है।

गाजा में युद्धविराम (Gaza Ceasefire) के लिए गतिविधियां फिर से तेज हो गई हैं। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) गाजा युद्ध के दौरान आठवीं बार अरब देशों की यात्रा पर हैं। मिस्त्र पहुंचकर उन्होंने अरब देशों से अनुरोध किया कि युद्धविराम के लिए वे हमास पर दबाव डालें। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की शांति योजना पर सोमवार देर रात सुरक्षा परिषद में चर्चा और मतदान हो सकता है।

इस योजना के तहत हमास को बंधकों को रिहा करना है और गाजा में युद्धविराम होना है। ब्लिंकन ने कहा, हमास ने अभी तक बाइडन की तीन चरणों वाली शांति योजना स्वीकार नहीं किया है जबकि इजरायल ने इस योजना को लेकर नरम रुख दिखाया है। हमास ने कहा है कि ब्लिंकन की टिप्पणी इजरायल का पक्ष लेने वाली है।

बातचीत के बीच गाजा में इजरायली हमले जारी

इस बीच गाजा में इजरायली हमले जारी हैं। नुसीरत शरणार्थी क्षेत्र में शनिवार के हमले में घायल 700 लोगों का अस्पतालों में बुरा हाल है। पर्याप्त चिकित्सा सुविधा के अभाव में इन घायलों का इलाज मुश्किल हो रहा है। इनमें से कई के बचने की संभावना क्षीण हो रही है। सोमवार को गाजा में इजरायली हमलों में मरने वाले फलस्तीनियों की कुल संख्या बढ़कर 37,124 हो गई है।

हिजबुल्ला ने इजरायली ड्रोन मार गिराया

लेबनान में हमले के लिए भेजे गए इजरायली ड्रोन को मार गिराए जाने की सूचना है। इजरायली सेना ने हिजबुल्ला लड़ाकों द्वारा मिसाइल से ड्रोन को मार गिराए जाने की पुष्टि की है। इस बीच इजरायल के कब्जे वाली गोलन पहाडि़यों पर स्थित इजरायली सैन्य ठिकानों पर हिजबुल्ला ने ड्रोन हमले का दावा किया है। कहा है कि इन हमलों में इजरायली सेना को नुकसान हुआ है।

Mirzapur 3 Release Date: खत्म इंतजार! ‘कालीन भैया’ से बदला लेने आ रहे हैं ‘गुड्डू पंडित’, रिलीज डेट से उठा पर्दा

ओटीटी पर इस महीने कई धमाकेदार शो भौकाल मचाए हुए हैं। वहीं अगले महीने भी यह मनोरंजन बरकरार रहने वाला है। जिस सीरीज की रिलीज डेट का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे उसका एलान हो चुका है । मेकर्स ने बिना किसी पहले के अब आखिरकार मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है ।

 इस साल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है। मेकर्स फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बरकरार रखने के लिए कोई न कोई हिंट देते रहे हैं। हर दिन ‘क ख ग घ’ के साथ ‘मिर्जापुर’ मेकर्स ने सीरीज की रिलीज से जुड़े सस्पेंस को पहेली की तरह पेश किया। मगर अब ‘मिर्जापुर 3’ की कन्फर्म रिलीज डेट सामने आ गई है।

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और अली फजल (Ali Fazal) की ‘मिर्जापुर 3’ की रिलीज से पहले मेकर्स ने फैंस के बीच पहेली का खूब गेम खेला है। इस बार के सीजन में ‘मुन्ना भैया’ यानी दिव्येंदु शर्मा (Divyendu Sharma) नहीं दिखाई देंगे। ‘गुड्डू पंडित’ ने पिछले सीजन में उन्हें गोलियों से भून दिया था। मगर कालीन भैया बच गए।

मिर्जापुर की कुर्सी के लिए जारी रहेगी लड़ाई

‘मिर्जापुर’ की कुर्सी की लड़ाई इस बार भी जारी रहेगी। देखना ये होगा कि ‘कालीन भैया’ या ‘गुड्डू पंडित’ में से कौन इस लड़ाई में बाजी मारेगा। इसका खुलासा अगले महीने ही हो पाएगा, क्योंकि ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन 5 जुलाई से शुरू हो रहा है।

फैंस ने दिखाई एक्साइटमेंट

रिलीज डेट के एलान के साथ ही फैंस ने इसे लेकर एक्साइटमेंट दिखाई है। हालांकि, इसी के साथ उन्हें मुन्ना भैया की याद ने भी खूब सताया। एक ने लिखा, ‘कम से कम 10 एपिसोड मुन्ना भैया के साथ चाहिए।’ एक ने कमेंट किया, ‘मुन्ना भैया’ के बिना शो में मजा नहीं आएगा।

PAK vs CAN: पाकिस्‍तान के लिए करो या मरो वाला मुकाबला, एक और हार कर देगी T20 World Cup 2024 से बाहर

पाकिस्‍तान टीम का टी20 विश्‍व कप 2024 में सफर अब तक शर्मनाक रहा है। टीम को अपने शुरुआती 2 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है। पाकिस्‍तान को अपने पहले मैच में मेजबान अमेरिका के हाथों सुपर ओवर में हार का समाना करना पड़ा था। इसके बाद भारतीय टीम ने लो स्‍कोरिंग मैच में मैन इन ग्रीन को 6 रन से पटखनी दी।

टी20 विश्‍व कप 2024 के 22वें मुकाबले में आज पाकिस्‍तान टीम का सामना कनाडा से होगा। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। पाकिस्‍तान के लिए यह मैच करो या मरो वाला है। आज अगर बाबर आजम एंड कंपनी हारती है तो टी20 विश्‍व कप 2024 में उनका सफर यहीं थम जाएगा।

पहले 2 मैच में मिली हार

दरअसल, पाकिस्‍तान टीम का टी20 विश्‍व कप 2024 में सफर अब तक शर्मनाक रहा है। टीम को अपने शुरुआती 2 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है। पाकिस्‍तान को अपने पहले मैच में मेजबान अमेरिका के हाथों सुपर ओवर में हार का समाना करना पड़ा था। इसके बाद भारतीय टीम ने लो स्‍कोरिंग मैच में मैन इन ग्रीन को 6 रन से पटखनी दी। लगातार 2 हार के बाद बाबर आजम की कप्‍तानी वाली टीम ग्रुप ए में चौथे नंबर पर पहुंच गई है।

पाकिस्‍तान के अभी 0 अंक

एक और हार पाकिस्‍तान टीम को अपने देश वापस भेज देगी। ग्रुप ए में भारत और अमेरिका ने अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं और 4 अंकों के साथ दोनों टीमों टॉप-2 पर काबिज हैं। 2 में से 1 मैच जीतने वाली कनाडा तीसरे, कोई मैच नहीं जीतने वाली पाकिस्‍तान चौथे और 0 अंकों के साथ आयरलैंड 5वें स्‍थान पर है।

अगर कनाडा ने पाकिस्‍तान को हरा दिया तो इस टीम के 4 अंक होंगे। दूसरी ओर अगर पाकिस्‍तान अपना आखिरी मैच जीत भी जाती है तो उसके अधिकतम 2 ही अंक होंगे। ऐसे में इस ग्रुप की टॉप 2 टीमें ही सुपर 8 में अपनी जगह पक्‍की करेंगी। अपने आखिरी ग्रुप मैच में पाकिस्‍तान का सामना आयरलैंड से होगा। यह मैच 16 जून को फ्लोरिडा में खेला जाएगा।

एक्शन में आई मोदी सरकार, राज्यों को जारी हुई 1.4 लाख करोड़ रुपये की किस्त, इस राज्य में ट्रांसफर हुई सबसे ज्यादा राशि

Central Tax Devolution सोमवार से देश में मोदी सरकार ने अपना कार्यभार संभाल लिया। अपने कार्यभार संभालने के साथ ही मोदी 3.0 एक्शन में दिखी। कल प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं किस्त के अधिकारिक फाइल पर हस्ताक्षर किये हैं। वहीं आज केंद्र सरकार ने राज्यों को Tax Devolution की 139750 करोड़ रुपये की किस्त जारी कर दी है।

 सोमवार से देश में मोदी सरकार ने अपना कार्यभार संभाल लिया। अपने कार्यभार संभालने के साथ ही मोदी 3.0 एक्शन में दिखी। कल प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं किस्त के अधिकारिक फाइल पर हस्ताक्षर किये हैं। वहीं आज केंद्र सरकार ने राज्यों को Tax Devolution की 1,39,750 करोड़ रुपये की किस्त जारी कर दी है।

इस राज्य को मिला ज्यादा पैसा

इस साल मार्च में पेश हुए अंतरिम बजट 2024-25 में राज्यों को Tax Devolution के लिए 12,19,783 करोड़ रुपये का प्रावधान था। आज जारी हुई रिलीज के अनुसार अब वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कुल राशि 2,79,500 करोड़ रुपये है।

वित्त मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलग राशि वितरित की है।

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी रिलीज के अनुसार सबसे ज्यादा राशि उत्तर प्रदेश को मिली है। केंद्र सरकार ने यूपी को 25069.88 करोड़ रुपये दिए। वहीं दूसरे नंबर पर बिहार आता है। केंद्र सरकार ने बिहार को 14056.12 करोड़ रुपये दिये हैं। मध्य प्रदेश को 10970.44 करोड़ रुपये दिया गया है।

वित्त मंत्रालय ने जारी किए गए धन का राज्य-वार विस्तृत विवरण प्रदान किया है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रत्येक राज्य को अपनी विशिष्ट विकास आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उचित हिस्सा मिले।

जैसा कि भारत वैश्विक आर्थिक गतिशीलता की जटिलताओं से जूझ रहा है, देश की वृद्धि को बनाए रखने और विकास को बढ़ावा देने के लिए राज्यों को वित्तीय सहायता प्रदान करने पर केंद्र सरकार का ध्यान महत्वपूर्ण है।

इसकी जानकारी वित्त मंत्रालय द्वारा दी गई। मंत्रालय ने बताया कि यह फैसलाविभिन्न राज्यों की विकास परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए लिया गया ताकि कोई भी परियोजना पूंजी की आवश्यकता के कारण विलंबित न हो।

Modi 3.0 Cabinet: मोदी कैबिनेट में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, शिवराज को मिली कृषि विभाग की जिम्मेदारी

सोमवार मोदी कैबिनेट में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया गया है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को कृषि एवं किसान कल्याण और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया है। पहली बार शिवराज केन्द्रीय मंत्री की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं नितिन गडकरी को एक बार फिर सड़क परिवहन मंत्रालय सौंपा गया है। हर्ष मल्होत्रा सड़क परिवहन राज्यमंत्री होंगे।

पीएम मोदी संभालेंगे इन मंत्रालयों की जिम्मेदारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कार्मिक, लोक शिकायतें और पेंशन मंत्रालय के साथ-साथ परमाणु ऊर्जा मंत्रालय, अंतरिक्ष विभाग और सभी महत्वपूर्ण नीति मुद्दे की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी के अंतर्गत उन विभागों की भी जिम्मेदारी होंगी जिन्हें किसी को आवंटित नहीं गया गया है।

मोदी 3.0 मंत्रिमंडल में कई मंत्रियों के विभागों को दोहराया गया है। इस बार भी कैबिनेट के गृहमंत्री अमित शाह होंगे। वहीं अश्विनी वैष्णव को सूचना मंत्रालय, रेल मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।  राजनाथ सिंह को रक्षामंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वित्तमंत्रालय को एक बार फिर निर्मला सितारमण को सौंपा गया है। जीतन राम मांझी को एमएसएमई और शोभा करंदलाजे एमएसएमई राज्यमंत्री बनाया गया है। चिराग पासवान खेल मंत्री होंगे।

धर्मेन्द्र प्रधान शिक्षा मंत्रालय को संभालेंगे। जल शक्ति मंत्रालय की जिम्मेदारी सीआर पाटिल को सौंपी गई है। मनोहर खट्टर को ऊर्जा शहरी विकास राज्य मंत्रालय सौंपा गया है। सिविल एविएशन मंत्रालय की बागडोर राम मोहन नायडू को दी गई है। वहीं अब ज्योतिरादित्य सिंधिया को नॉर्थ ईस्ट विकास मंत्रालय और दूरसंचार मंत्रालय सौंपा गया है। अन्नपूर्णा देवी को महिला एवं बाल विकास मंत्री बनाया गया है। गजेन्द्र सिंह शेखावत संस्कृति एवं पर्यटन विभाग मंत्री बनाया गया है।

नए कैबिनेट में गिरिराज सिंह को टेक्स्टटाइल मंत्री और पीयूस गोयल को वाणिज्य मंत्री बनाया गया है। जेपी नड्डा को स्वास्थ्य और केमिकल एंड फर्टिलाइजर मंत्री होंगे। ललन सिंह को पंचायती राज, एनिमल हसबेन्ड्री, फिशरी और डेयरी मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगे। वीरेंद्र कुमारखटीक सोशल जस्टिस मंत्री होंगे। मनसुख मांडवीय को श्रम मंत्रालय सौंपा गया है। हरदीप सिंह पूरी पुनः पेट्रोलियम मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगे।

डॉ सुब्रह्मण्यम जयशंकर एक्सटर्नल अफेयर्स मंत्री बनाए गए हैं। प्रह्लाद जोसगी को कंज्यूमर अफेयर्स, फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रब्यूशन और न्यू एंड रिन्यूएबल मंत्री बनाया गया है। जनजातियों मामलों के मंत्री जुएल ऑरम होंगे। सार्बनन्द सोनोवाल पॉर्ट्स, शिपिंग एंड वॉटरवे मंत्री होंगे। एचडी कुमारस्वामी मिनिस्ट्री को हेवी इंडस्ट्रीज़ और स्टील मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगे।

देखें मोदी 3.0 मंत्रिमंडल की पूरी लिस्ट 

Modi 3.0 Cabinet
Modi 3.0 Cabinet
Modi 3.0 Cabinet
Modi 3.0 Cabinet