-3.4 C
Munich
Friday, January 30, 2026
Home Blog Page 71

फरीदाबाद: महिला ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस में शिकायत दर्ज

फरीदाबाद, हरियाणा – फरीदाबाद जिले की निवासी एक महिला, ज्योति, ने अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायतकर्ता ज्योति, पुत्री दया चंद पांचाल, ने आरोप लगाया है कि उसके पति नीरज, पिता जोहर सिंह निवासी बल्लभगढ़, और ससुराल वाले उसे गाली-गलौज करते हैं और शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। ज्योति ने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया है, जो अभी छोटा है, और आरोप है कि नीरज न तो ज्योति की देखभाल करता है और न ही बच्चों की।

ज्योति ने बताया कि उसकी शादी 2019 में हुई थी और शादी के दो-तीन महीने बाद से ही ससुराल वाले उसे परेशान करने लगे। पीड़िता के अनुसार, ससुराल के लोग उसे मारते-पीटते हैं और जान से मारने की धमकियां देते हैं।

ज्योति ने कहा कि उसका पति नीरज ने उसके छाती पर लात मारी, जिससे उसके छाती में गांठ हो गई और बहुत ज्यादा दर्द शुरू हो गया। उसने अपने सास-ससुर पर भी गंदी हरकतें करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है।

ज्योति के ससुर जवाहर सिंह और सास रीना देवी

शिकायत में यह भी कहा गया कि जब ज्योति के पति और अन्य रिश्तेदार उससे मिलने आए तो नीरज ने उनकी भी पिटाई की। ज्योति ने कहा कि उसकी सास ने भी उसे कई बार बाल पकड़ कर मारा और दहेज में 10 लाख नगद और एक फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग की।

ज्योति ने मीडिया के माध्यम से सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए बताया कि 14 जून को उसके पति नीरज और ससुराल वालों ने उसके साथ बहुत मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। वह अपने दो बच्चों के साथ अपने माता-पिता के घर आ गई और अब सरकार और पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग कर रही है।

ज्योति ने कहा कि यदि भविष्य में उसे कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार उसके ससुराल वाले होंगे। उसने यह भी आरोप लगाया कि एक महेंद्र नामक व्यक्ति, जिसे उसके ससुराल वाले गुरुजी कहते हैं, ने उसे धमकाया कि अगली बार उसकी लाश जाएगी।

थाना प्रभारी ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

देहरादून में दहेज प्रताड़ना का मामला: महिला ने ससुराल वालों और पति पर लगाए गंभीर आरोप

देहरादून – नेहरू कॉलोनी स्थित कुव्वारा चौक थाना प्रभारी को एक महिला द्वारा अपने जीजा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र सौंपा गया है।

शिकायतकर्ता शालू, पुत्री राम किशोर, निवासी नई बस्ती सी ब्लॉक रेसकोर्स, ने पत्र में आरोप लगाया है कि उसकी बहन मेघा का पति रोहित, उसकी बहन को गाली-गलौज करता है और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है। हाल ही में मेघा ने एक बच्चे को जन्म दिया है जो अभी अस्पताल में है। शिकायत में कहा गया है कि रोहित न तो उसकी बहन की देखभाल करता है और न ही नवजात बच्चे की।

पीड़िता मेघा ने बताया कि ससुराल के लोग उसे बहुत ज्यादा परेशान करते हैं, उसके साथ मारपीट करते हैं और जान से मारने की धमकियां देते हैं। मेघा ने बताया कि उसका पति रोहित, पुत्र रामानंद, जो खड्डा में सी ब्लॉक काली माता मंदिर के पास रहते हैं, ने उसके गर्भवती होने पर उसके पेट पर लात मारी, जिससे ब्लीडिंग शुरू हो गई और उसके नवजात बच्चे की जान चली गई। मेघा ने अपने ससुर पर भी गंदी हरकतें करने का आरोप लगाया है।

दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले मेघा के ससुराल वालों के नाम उसका पति रोहित, ससुर -रामानंद, सास- रंभा, बड़ी ननद -संजू, जीजा सोनू, जेठ -सोनू है।

शिकायत में आगे बताया गया कि जब मेघा की बहन और जीजा उससे मिलने आए तो रोहित के जीजा ने उनकी भी पिटाई की। रोहित के जीजा का शराब पीना और मेघा के विरोध करने पर रोहित का मारपीट करना भी शिकायत में शामिल है। मेघा ने कहा कि उसकी सास ने भी उसे कई बार बाल पकड़ कर मारा और दहेज में 30 लाख नगद और एक गाड़ी की मांग की। मेघा के पिता डायलिसिस के मरीज हैं और इतने पैसे नहीं दे सकते, जिससे दहेज न मिलने पर ससुराल वाले मेघा के साथ मारपीट करते और जान से मारने की धमकी देते।

 

मेघा ने मीडिया के माध्यम से सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि दोषियों को सख्त सजा दी जाए और उसे न्याय दिलाया जाए। उसने यह भी कहा कि भविष्य में अगर उसे कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार उसके ससुराल वाले होंगे।

थाना प्रभारी ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

जयपुर: रामदेव कुमावत की धमकियों से परेशान पीड़ित ने लगाई मदद की गुहार

जयपुर जिले के निवासी चन्दन कुमार ने मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगाई है। चन्दन ने बताया कि उनकी शादी स्व. रामदेव ताड की बेटी आशा देवी से 2014 में हुई थी, लेकिन अब उनकी पत्नी दो बच्चों के साथ रामदेव कुमावत के पास अजमेर रोड, करे बालाजी ओमेगा सिटी, शिव शक्ति फ्लैट, एफ-ली 4, जयपुर में रह रही है। चन्दन का आरोप है कि रामदेव कुमावत ने उन्हें जान से मारने की धमकियां दी हैं और उधार लिए 1 लाख 60 हजार रुपये का दबाव बना रहे हैं।

चन्दन की पत्नी वह बच्चे

 

चन्दन कुमार के अनुसार, रामदेव कुमावत से उनका पहले मकान तोड़ने के ठेके का काम था। उन्होंने बताया कि रामदेव और उनकी पत्नी आशा देवी पिछले पांच साल से एक साथ रह रहे हैं। इसके चलते चन्दन को अपनी जान बचाकर बिहार अपने गांव वापस लौटना पड़ा। चन्दन का आरोप है कि उनकी पत्नी और रामदेव मिलकर उन्हें धमकियां देते हैं और गंदी गालियां देते हैं।

पत्नी आशा का प्रेमी रामदेव कुमावत

चन्दन ने न्यायालय से भी नोटिस भेजा था, लेकिन आज तक कोई जवाब नहीं मिला। चन्दन ने कहा कि उनकी पत्नी और रामदेव का संबंध काफी समय से चला आ रहा है और वे दोनों मिलकर उन्हें जान से मारने की धमकियां देते हैं। लड़की का भाई छोटेलाल भी उन्हें जान से मारने की धमकी दे चुका है।

पीड़ित चन्दन का कहना है कि रामदेव कुमावत ने उनकी पत्नी को प्रलोभन देकर अपने जाल में फंसा लिया है और उनके बच्चों को भी अपने कब्जे में कर लिया है। गांव के लोगों ने विरोध किया तो उन्हें भी गालियां दी गईं और मारपीट की गई।

चन्दन ने मीडिया से अपील की है कि अगर उनके बच्चों को कुछ होता है, तो इसके जिम्मेदार रामदेव कुमावत होंगे। उन्होंने कहा कि उनकी जान की सुरक्षा के लिए उन्हें मदद की जरूरत है।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

यूट्यूब रील्स के माध्यम से सविता राय छूना चाहती हैं नई ऊंचाइयां!

पंजाब : ज़िला जालंधर थाना जालंधर , ग्राम लूसी की रहने वाली सविता राय उम्र 30 वर्ष है, पति का नाम दिलीप मंडल वह उनके 3 बच्चे है। सविता राय ने अपनी रिल्स को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचाना व सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहती हैं ताकि उसके परिवार में जो ग़रीबी से गुजर रहा है। उसे थोड़ी निजात मिल सके आने वाले समय में सोशल मीडिया पर अपना एक नाम और अपनी पहचान बनाना चाहती है ताकि वह अपने घर परिवार की जिम्मेवारी उठा सके। वही मीडिया से बात करते हुए सविता ने बताया कि हाल ही में उन्होंने यूट्यूब पर अपना जो अकाउंट बनाया हुआ है फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अकाउंट जल्द बनाएगी घर परिवार की जिम्मेवारी उठा सके। वही मीडिया से बात करते हुए सविता ने बताया कि हाल ही में उन्होंने यूट्यूब पर अपना जो अकाउंट बनाया हुआ है Savita Ddevi66
@user-ly6fq7sb1n , 128 subscribers , 324 videos अपने यू ट्यूब अकाउंट बनाया है उसके माध्यम से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक जुड़ेंगी। सविता राय ने बताया कि वह अपने राज्य और अपने गाँव और अपनी तहसील और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहती है।

सविता राय अपने पति दिलीप मंडल के साथ

जो अपने यूट्यूब वीडियो से देश के हजारों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। सविता का यूट्यूब पर अकाउंट Savita Ddevi66
@user-ly6fq7sb1n , 128 subscribers , 324 videos 26525 टोटल व्यूज है वीडियोस के नाम से है जिसके कोई भी रील आते ही हिट हो जाता है। वहीं सविता के फैन्स भी उनके यूट्यूब शार्ट रिल्स का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। इसके साथ सविता राय सोशल मीडिया क्वीन भी कही जाती हैं, सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता देखते ही बनती है। वे अक्सर अपने नए पोस्ट फैन्स के साथ साझा करती हैं। ऐसे में सविता ने एक और खुशखबरी को अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया है।

सविता राय के पूरे हुए 128 सब्सक्राइबर!

दरअसल पंजाब के जालंधर की पहली ऐसी युवती हैं, जिन्हें ज़्यादा लोग पसंद करते हैं। वहीं सविता ज़्यादा फॉलोअर्स के साथ यूट्यूब शार्ट रील्स इंडस्ट्री की उभरती हुई सेलेब्रिटी बनना चाहती हैं। सविता 128 फॉलोअर्स के साथ आती हैं, सविता ने बताया कि वह एक बहुत ही छोटे गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं वह सोशल मीडिया रेल्स यूट्यूब पर एक नया इतिहास लिखना चाहती हैं और अपने ज़्यादा से ज़्यादा फॉलोअर्स बढ़ाना चाहती हैं और अपने ज़्यादा से ज़्यादा फॉलोअर्स बढ़ाना चाहती हैं इसके लिए सविता राय ने अपने चाहने वालों को कहा है कि वह Savita Ddevi66
@user-ly6fq7sb1n , 128 subscribers , 324 videos नाम से जो यूट्यूब पर अकाउंट है उसे ज़्यादा से ज़्यादा लाइक करें सब्सक्राइब करें और सविता ने एक वीडियो अपने यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वे रील्स में चाहने वालों को मंत्र मुग्ध कर रही है

ई ख़बर मीडिया के माध्यम से फैन्स के लिए लिखा प्यार भरा नोट

सविता ने अपने फैन्स के लिए वीडियो के साथ एक प्यार भरा नोट भी लिखा है। वे लिखती हैं, 128 फॉलोअर्स का प्यार! मैं खुश नहीं बल्कि बेहद खुश हूँ। आपने सविता को जितना प्यार दिया है, उसकी किसी से तुलना नहीं की जा सकती। आप हो तो सविता है! आप सभी का धन्यवाद’। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को भी थैंक यू बोला है। सविता राय अपने इन सभी वीडियो को ज़्यादा से ज़्यादा व्यूज आए इस के इंतज़ार में हैं। वह सभी रील बड़ी मेहनत से बनती हैं सविता ने मीडिया के माध्यम से अपने चाहने वालों को यह संदेश भी दिया है कि लोग उनकी वीडियो और रील ज़्यादा से ज़्यादा लाइक शेयर और सब्सक्राइब करें।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

मोरनी चंडी मंदिर रोड पर युवा संगठन द्वारा ठंडे और मीठे पानी की छबिल लगाई गई

मोरनी चंडी मंदिर रोड, 17 जून: युवा संगठन ने गर्मी की मार से परेशान राहगीरों और स्थानीय लोगों को राहत पहुंचाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। संगठन ने घग्गर पुल के पास मीठे और ठंडे पानी की छबिल लगाई है।

डॉ सुरेश, संगठन के सदस्य, ने बताया कि इस मौसम में लोगों की प्यास बुझाने के लिए यह पहल की गई है। सदस्यों ने छबिल में उपस्थित राहगीरों को मीठा और ठंडा पानी पिलाया और उमस भरी गर्मी से उनकी परेशानियों को कम करने का प्रयास किया।

इस कार्यक्रम में संगठन के सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई है और यह पहल स्थानीय लोगों के बीच सराहना पा रही है, जो इस अवस्था में उनकी मदद की आवश्यकता थी।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

 

ईद उल अजहा(बकरीद)की नमाज सकुशल हुआ संपन्न।

अहरौरा : थाना क्षेत्र अंतर्गत अहरौरा डीह के पास ईदगाह मे ईद उल अजहा (बकरीद)की नमाज मौलाना अंसारुल हक के द्वारा पढ़ाया गया जिसमें हजारों की संख्या में नमाज अदा की वही सपा नगर अध्यक्ष मुमताज अहमद ने बताया कि इस्लामी कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक साल के आखिरी माह के 10 तारीख को ईद उल अजहा (बकरीद) का पर्व मनाया जाता है आज के दिन अजीज पालतू जानवर व खुबसूरत जानवरो का कुर्बानी दिया जाता है क्योंकि हजरत इब्राहिम ने अपने अजीज बेटे को कुर्बान करने के लिए तैयार हो गए थे लेकिन खुदा मन (नियत)देखता है खुदा ने गैबी मदद से भेङ का कुर्बानी ले लिया। सपा नगर अध्यक्ष ने भाईचारा आपसी सौहार्द के साथ क्षेत्रवासियों से त्यौहार मनाने की अपील की चाहे हिंदू धर्म का पर्व हो या मुस्लिम सभी लोगों को भाई चारे के साथ पर्व मनाना चाहिए जिससे भाई चारा बना रहे संचालन हाफिज रोशन ने किया । इस दौरान ईतेहादुल मुस्लेमीन कमेटी सदर साकिर खान,सपा नगर अध्यक्ष मुमताज,डॉ मो.इस्लाम, इरशाद आलम, रजायत खान,मेजर हनिफ अंसारी, मंजूर अली,मो.एजाज नायक सदर,इरफान अंसारी, डा.निसार, महबूब कुरैशी, रिजवान अहमद, परवेज आलम,एजाज खान,रमजान अली, शमशेर अली आदि रहे।

ई खबर मीडिया के लिए आनंद सिंह के लिए खबर

इकरार खान ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, न्यायालय से कार्रवाई की मांग

कासगंज: इकरार खान, जो समसपुर थाना गंजडुण्डवारा, जिला कासगंज के निवासी हैं, ने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्यायालय से कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इकरार खान का दावा है कि ससुराल पक्ष ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और उनके साथ कई बार मारपीट की है।

घटना का विवरण
इकरार खान के अनुसार, 2 मई 2024 को जब वह अपने केस की पैरवी करके जनपद न्यायालय कासगंज से वापस घर जा रहे थे, तभी सेवनपुर बस अड्डे पर पहले से घात लगाए बैठे सन्ने, छोटे, और नदीम ने उनके ऑटो को रोक लिया। आरोपियों ने इकरार को ऑटो से खींचकर बाहर निकाला और उनके साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने इकरार के गले में पड़े गमछे से उन्हें गला घोंटने की भी कोशिश की। मौके पर मौजूद अन्य यात्रियों और राहगीरों ने किसी तरह इकरार को बचाया।

पहले भी हुए हैं विवाद
इकरार खान ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका निकाह 13 अक्टूबर 2020 को आशिया के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से बिना किसी दहेज के हुआ था। कुछ समय तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन बाद में आशिया ने इकरार पर अपने पिता के साथ गुजरात जाकर ईंट भट्टे पर काम करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। इकरार ने इस मांग को अस्वीकार किया तो आशिया ने घर में क्लेश करना शुरू कर दिया।

मारपीट और धमकियों का सिलसिला

इकरार खान का आरोप है कि आशिया बिना बताए अपने पिता के साथ ईंट भट्टे पर चली जाती थी और कई महीनों बाद वापस आती थी। जब इकरार ने उसे रोकने की कोशिश की तो आशिया ने गाली-गलौज और मारपीट करना शुरू कर दिया। आशिया के पिता सन्ने खाँ ने इकरार को धमकी दी कि वह आशिया का तलाक कराकर उसकी शादी किसी ऐसे व्यक्ति से करेंगे जो उनके साथ शराब और जुआ खेले।
संपत्ति का नुकसान
10 जुलाई 2022 को आशिया ने अपने माता-पिता और भाइयों के साथ मिलकर इकरार के घर से उसका सारा स्त्रीधन और 20,000 रुपये लेकर अपने मायके चली गई। जब इकरार उसे वापस लाने गया तो ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर भगा दिया और 2 लाख रुपये की मांग की।

न्यायालय की शरण में

इकरार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समझौते की बात कहकर मामला टाल दिया। मजबूर होकर इकरार ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है। इकरार का कहना है कि ससुराल वालों ने उनके साथ जो अपराध किए हैं, वे भारतीय दण्ड विधान की धारा 406, 323, 504, 506, और 147 के तहत संज्ञेय और गंभीर अपराध हैं।

इकरार ने न्यायालय से अनुरोध किया है कि आरोपियों को तलब कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और उन्हें दण्डित किया जाए। मामले की सुनवाई और जांच जारी है।
इकरार खान ने बताया कि लड़की का पिता उसकी दूसरी शादी कर रहा है वह कहता है कि जो मेरे साथ बैठकर शराब पियेगा मैं उससे अपनी बेटी की शादी करूंगा।

इकरार खान ने बताया: “मुझ पर लगाए सभी आरोप झूठे हैं”

विवाहिता आशिया द्वारा अपने पति पर लगाए गए मारपीट और उत्पीड़न के आरोपों के संदर्भ में पति इकरार खान ने सभी आरोपों को झूठा बताया है। इकरार खान, जो समसपुर थाना गंजडुण्डवारा के निवासी हैं, ने कहा कि उनकी पत्नी द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं।

इकरार खान का कहना है कि वह अपनी पत्नी से किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं करते और न ही उसे किसी भी बस स्टैंड पर छोड़ा गया है। उन्होंने दावा किया कि उनके और उनकी पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद है, जिसे गलत ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है। इकरार खान का यह भी कहना है कि उनके खिलाफ दर्ज की गई रिपोर्ट पूरी तरह से झूठ पर आधारित है और वह जल्द ही इस मामले में उचित कानूनी कदम उठाएंगे।

यह मामला तब सामने आया जब विवाहिता आशिया ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। न्यायालय के आदेश पर थाना सहावर में इकरार खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और मामले की जांच शुरू की गई।

अब, इकरार खान ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि वह निर्दोष हैं और उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। इस मामले में आगे की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है और सच्चाई जल्द ही सामने आने की उम्मीद है।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

नव निर्वाचित सांसद उम्मेदाराम बेनिवाल ने किये तनोट माता के दर्शन,की जन सुनवाई

जैसलमेर : 17 जून 2024 बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित सांसद उम्मेदाराम बेनिवाल ने तनोट माता मंदिर के दर्शन किये तथा जन सुनवाई की ।

जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया कि नव निर्वाचित सांसद का सर्किट हाउस पहुँचने पर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ,उपाध्यक्ष देवकाराम माली,कार्यकारी अध्यक्ष अमरदीन फ़क़ीर ,प्रवक्ता रूघदान झीबा,तगाराम भील,भगवाना राम प्रजापत आदि ने सूत की माला पहनाकर स्वागत किया,ज़िला परिषद बैठक में भाग लेने के पश्चात सांसद तनोट माता मंदिर दर्शन के लिए रवाना हुए,लाणेला गाँव में पूर्व सरपंच आंबाराम मेघवाल के नेतृत्व में महिलाओं ने मंगल गीत गाकर स्वागत किया,नव निर्वाचित सांसद ने लाणेला ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया ।
सांसद के साथ ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ,PCC महासचिव अंजना मेघवाल,उप ज़िला प्रमुख बीके बारूपाल आदि साथ रहे । इसी तरह सोनू,रामगढ़ आदि गाँवों में सांसद का भव्य स्वागत किया गया ।
घंटियाली माता मंदिर में दर्शन के पश्चात सासंद ने तनोट माता मंदिर में दर्शन किये,पूजा अर्चना कर देश में ख़ुशहाली,शांति एवं सद्भावना एवं विकास की कामना की ।
तनोट ग्राम वासियों बीच जाकर सांसद द्वारा जन सुनवाई की गई जहां महिलाओं एवं बुजुर्गों द्वारा सासंद बेनिवाल का भव्य स्वागत किया गया ।

रामगढ़ में पीर मोहम्मद शाह जिलानी की दरगाह पर चादर पेश कर पुष्प अर्पित किए इस दौरान लाणेला,सोनु,रामगढ़,तनोट आदि गाँवों में बताई गई समस्याओं एवं माँगों का ज्ञापन प्राप्त कर शीघ्र कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया,सोनु गाँव में पशुओं में कर्रा रोग की समस्या के समाधान हेतु उप निदेशक पशुपालन विभाग को तुरंत प्रभाव से टेलिफोन पर वार्ता कर शीघ्र समाधान के निर्देश दिए ।

ई खबर मीडिया के लिए प्रताप चन्द की खबर

जालंधर में व्यक्ति के लापता होने की घटना: परिवार ने लगाई मदद की गुहार, पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल

जालंधर, पंजाब: अपीलकर्ता भारती ने जानकारी दी है कि उनके पति मनदीप (कालू), पुत्र सोहनलाल, जो थाना सूर्या एनक्लेव, जिला जालंधर के स्थाई निवासी हैं, 26 दिसंबर 2023 से लापता हैं। मनदीप की उम्र करीब 34 वर्ष है और वह शीतल कंबल फैक्ट्री में काम करते हैं। उस दिन वह सुबह 7:30 बजे घर से ड्यूटी के लिए निकले थे, लेकिन उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल सका।

लापता होने के बाद, भारती और उनके परिवार ने अपने स्तर पर और रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, लेकिन मनदीप का कोई सुराग नहीं मिला। इस घटना की सूचना 6 मई 2024 को थाना सूर्या एनक्लेव में दी गई, और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई।

परिवार के कई सदस्यों ने मनदीप की काफी खोजबीन की, लेकिन अभी तक उनकी कोई खबर नहीं मिल पाई है। मनदीप की पत्नी भारती और उनके तीन बच्चे रो-रो कर परेशान हैं। भारती ने अपील की है कि जो भी मनदीप के बारे में कोई जानकारी दे सकता है, वह 8264258400 पर संपर्क करे।

 

क्या कहती हैं पत्नी भारती:

लापता पति के इंतजार में पीड़िता पत्नी भारती और पिता के इंतजार में तीन मासूम बच्चे

मनदीप की पत्नी भारती ने बताया कि उनके पति के लापता होने की सूचना मिलते ही उन्होंने रिश्तेदारों और अन्य संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन मनदीप का कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने बताया है कि मनदीप को ढूंढने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

पूरा मामला:

मनदीप की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए उनके पिता सोहनलाल ने थाना अध्यक्ष महोदय, सूर्या एनक्लेव थाना, जालंधर को एक पत्र लिखा है। पत्र में बताया गया है कि मनदीप, जो नीले रंग की शर्ट, जैकेट, जीन्स की पैंट, काले रंग का मफलर और काले रंग की चप्पल पहने हुए थे, 26 दिसंबर 2023 को घर से निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे। मनदीप के हाथ में ‘बी’ और ‘एम’ का टैटू बना हुआ है।

मीडिया को दी प्रार्थना पत्र में:

जालंधर थाना सूर्या एंक्लेव में दिया शिकायत पत्र

मनदीप के पिता सोहनलाल ने मीडिया से अपील की है कि जिस किसी को भी मनदीप के बारे में कोई जानकारी मिले, वह तुरंत संपर्क करें। परिवार ने मनदीप को ढूंढने में मदद करने वाले को नगद इनाम देने की घोषणा की है। पत्नी, बच्चे और पिता ने सरकार से भी मदद की गुहार लगाई है कि उनके पति को जल्द से जल्द ढूंढकर परिवार को सौंपा जाए। मनदीप की मानसिक हालत भी ख़राब है वह पहले भी गुम हो गया था और 6 महीने बाद मिला था तो जिस किसी को भी मनदीप दिखाई दे तो पीड़ित परिवार तक उसे पहुंचाया जाए।

मनदीप के लापता होने के बाद से परिवार बेहद चिंतित है और उनकी सलामती की प्रार्थना कर रहा है।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

दिल्ली में वेगनर गाड़ी चोरी: चंद्रभान ने पुलिस और सरकार से लगाई मदद की गुहार!

दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार को एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। चंद्रभान नामक युवक की वेगनर गाड़ी चोरी हो गई है। इस घटना के बाद से अब तक गाड़ी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है और पुलिस भी अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है। आइए जानते हैं इस घटना का पूरा विवरण: पीड़िता चंद्रभान के अनुसार चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद, परंतु पुलिस सीसीटीवी कैमरा चेक करने में कर रही देरी, दिल्ली में कार चोरी चंद्रभान की वेगनर गाड़ी चोरी, पुलिस के हाथ खाली।

घटना का विवरण

– जिला: अपराध शाखा, दिल्ली
– थाना: ई-पुलिस स्टेशन (नरेला औद्योगिक क्षेत्र, बाहरी उत्तर)
– वर्ष*: 2024
– दिनांक: 14/06/2024
– अधिनियम: धारा 379, भारतीय दंड संहिता (IPC) 1860
– समय*: 01:30 बजे से 02:30 बजे के बीच
– घटना का स्थान: गंदा नाला, छोटी मेट्रो विहार, होलंबी खुर्द, दिल्ली
– शिकायतकर्ता: चंदर भान (पिता: राम सेवक)
– पता*: मकान नंबर 776, मेट्रो विहार, होलंबी खुर्द, दिल्ली
– मोबाइल नंबर: 9569999263
– ईमेल आईडी: vv0254642@gmail.com

दिल्ली पुलिस थाना में दर्ज करवाई एफ आई आर

चोरी हुई गाड़ी का विवरण

– कार मॉडल: मारुति सुजुकी वेगन-आर
– रंग: व्हाइट/ऑफव्हाइट
– पंजीकरण संख्या: DL5C57940
– चेसिस नंबर: 523780
– इंजन नंबर: 472165

चंद्रभान की गुहार

चंद्रभान ने मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा, “मेरी गाड़ी में 87,000 रुपये नगद और कुछ कीमती सामान था, जिसे कोई 14 जून 2024 को 01:30 से 02:30 बजे के बीच चुरा कर ले गया। मेरी पुलिस विभाग से यही अपील है कि मेरी कार को ढूंढने में मेरी मदद करें। अगर कोई जानकारी मिले तो निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करें: 7042827940, 95699 26356, 8799794251।

चंद्रभान ने आरोप लगाया कि पुलिस विभाग उनकी बात गंभीरता से नहीं ले रहा है। उन्होंने बताया कि वह कई बार पुलिस अधिकारियों से आग्रह कर चुके हैं कि उनके घर के पास जो कमरे हैं, उन्हें चेक करवाएं, क्योंकि आरोपियों को पकड़ा जा सकता है या उनके बारे में जानकारी प्राप्त हो सकती है।

सरकार से अपील

चंद्रभान ने सरकार से भी मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा, “मेरी गाड़ी में सामान और नगदी रखकर इसलिए गया था क्योंकि मुझे सुबह गाजियाबाद जाना था, लेकिन मेरी कार ही चोरी हो गई और मैं नहीं जा पाया। सरकार मेरी मदद करे और मेरी कार को ढूंढने में सहायता प्रदान करे।”इस घटना ने इलाके में सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कदम न उठाए जाने पर स्थानीय लोग भी चिंतित हैं। अब देखना यह है कि पुलिस और प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट