-0.5 C
Munich
Friday, January 30, 2026
Home Blog Page 68

Sonakshi Sinha Wedding: शादी में सोनाक्षी सिन्हा ने पहनी 44 साल पुरानी साड़ी, खास तरह की ज्वेलरी से पूरा किया लुक

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) को उनकी शादी के लिए फिल्म फ्रैटर्निटी के लोगों के साथ ही फैंस ने भी विश किया है। सिंपल तरह से शादी करने के बाद एक्ट्रेस ने ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन पार्टी दी जिसमें बी टाउन के तमाम सितारे शामिल हुए। मगर क्या आप जानते हैं कि अपनी शादी पर सोनाक्षी ने 44 साल पुरानी साड़ी पहनी थी।

Sonakshi Sinha Wedding: बी टाउन की खूबसूरत एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अब ऑफिशियली मिसेज इकबाल बन चुकी हैं। 23 जून को एक इंटीमेट सेरेमनी में एक्ट्रेस ने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) से शादी की। सोनाक्षी ने न सिर्फ शादी सिंपल तरीके से की, बल्कि अपने स्पेशल डे पर उन्होंने कुछ पुरानी चीजों को नए तरीके से ही इस्तेमाल किया।कपल ने चूज की व्हाइट कलर थीम

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने लंबे समय की डेटिंग के बाद जहीर इकबाल से शादी की है। ये शादी न तो मुस्लिम रिवाज से हुई, न हिंदू रिवाज से। कपल ने रजिस्टर्ड मैरिज की। शादी के दौरान सोनाक्षी ने व्हाइट कलर की साड़ी (Sonakshi Sinha Wedding Outfit) पहनी थी। ट्विनिंग करते हुए जहीर ने भी इसी कलर का कुर्ता पयजामा पहना। सोनाक्षी ने पहनी 44 साल पुरानी साड़ी
अपने डे को स्पेशल बनाने के लिए सोनाक्षी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। सामने आई जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस ने 44 साल पुरानी साड़ी पहनी थी। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वरिंदर चावला के पोस्ट के अनुसार, शत्रुघ्न सिन्हा से शादी के दौरान पूनम सिन्हा ने इसी साड़ी को पहना था। उन्होंने इसकी एक फोटो भी शेयर की। सोनाक्षी ने भी अपनी शादी के दिन इसी साड़ी को कैरी किया।

कुंदन की ज्वेलरी से कम्प्लीट किया लुक
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लुक को स्पेशल तरीके से कम्प्लीट करने के लिए खास तरह की ज्वेलरी भी पहनी। उन्होंने कुंदन का नेकलेस, गोल्ड बैंगल्स और कुंदन की ही बाली पहनी। कपल की खूबसूरत तस्वीरों ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल चुरा लिया है।

7 साल तक किया एक दूसरे को डेट
सोनाक्षी और जहीर ने सात साल तक एक दूसरे के डेट करने के बाद शादी की है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर कर बताया कि आज ही के दिन (23.06.2017) को उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी और इसी दिन उन्होंने शादी की है।

गुलवीर सिंह ने पोर्टलैंड में किया बड़ा काम, 5,000 मीटर की रेस में तोड़ दिया रिकॉर्ड

अब गुलवीर के नाम 10000 मीटर और 5000 मीटर दोनों रेस का राष्टीय रिकॉर्ड है। उन्होंने पिछले वर्ष हांगझु एशियाड में 28.17.21 सेकेंड के समय से 10000 मीटर स्पर्धा का कांस्य पदक जीता था। भारत के कार्तिक कुमार (1341.07) 17वें स्थान पर रहे जबकि साबले (1320.37) रेस पूरी नहीं कर सके। पुरुषों की 5000 मीटर हाई परफोरमेंस स्पर्धा में अभिषेक पाल 1341.57 सेकेंड के समय से तीसरे स्थान पर रहे।

एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता एथलीट गुलवीर सिंह ने यहां पोर्टलैंड ट्रैक फेस्टिवल हाई परफॉरमेंस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहकर पुरुषों की 5,000 मीटर स्पर्धा का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया।
पाल बंटा मेमोरियल रेस में हिस्सा लेते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 26 वर्षीय एथलीट गुलवीर ने 13:18.92 सेकेंड का समय निकाला, जो अविनाश साबले के पिछले वर्ष लास एंजिल्स में बनाए गए 13:19.30 सेकेंड के समय के राष्ट्रीय रिकॉर्ड से बेहतर रहा।पहले भी बनाया रिकॉर्ड
अब गुलवीर के नाम 10,000 मीटर और 5,000 मीटर दोनों रेस का राष्टीय रिकॉर्ड है। उन्होंने पिछले वर्ष हांगझु एशियाड में 28.17.21 सेकेंड के समय से 10,000 मीटर स्पर्धा का कांस्य पदक जीता था। भारत के कार्तिक कुमार (13:41.07) 17वें स्थान पर रहे जबकि साबले (13:20.37) रेस पूरी नहीं कर सके। पुरुषों की 5,000 मीटर हाई परफोरमेंस स्पर्धा में अभिषेक पाल 13:41.57 सेकेंड के समय से तीसरे स्थान पर रहे।पेरिस ओलंपिक पर नजरें
अगले महीने से पेरिस ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो रही है। इन खेलों पर सभी का ध्यान है। भारत ने पिछले ओलंपिक खेलों में अपना बेस्ट दिया था और सात पदक अपने नाम किए थे। इस बार भी उम्मीद है कि टीम इंडिया पेरिस में बेहतर प्रदर्शन कर सात से ज्यादा पदक अपने नाम करेगी।

18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू, पीएम मोदी के बाद अब अन्‍य सदस्‍य ले रहे सांसद पद की शपथ

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है। संसद सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद लोकसभा के अध्यक्ष का चुनाव होगा। जिसके बाद राष्ट्रपति सदन के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के बाद सदन की नियमित कार्यवाही शुरू होगी।

आज से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरु हो गया है। इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को शपथ दिलाई। वहीं अब सदन में लोकसभा सदस्‍यों के शपथ ग्रहण का दौर जारी है। सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद पद की शपथ ली।

पीएम मोदी के बाद प्रोटेम स्पीकर की सहायता के लिए नियुक्‍त सदस्‍य फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते और राधा मोहन सिंह ने सांसद पद की शपथ ली। इसके बाद मं‍त्रीपरिषद के सदस्‍य राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान और मनोहर लाल खट्टर ने भी शपथ ली। अब सदन के अन्‍य सदस्‍य शपथ ले रहे हैं।

सत्र से पहले पीएम ने किया संबोधित

सांसदों के शपथ ग्रहण से पूर्व पीएम मोदी ने कहा कि ‘संसदीय लोकतंत्र में आज का दिन गौरव मय है,यह वैभव का दिन है। आजादी के बाद पहली बार हमारे अपने नए संसद में यह शपथ हो रहा है, अब तक ये प्रक्रिया पुराने संसद में होती थी। आज के इस महत्वपूर्ण दिन पर मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों का स्वागत करता हूं सबका अभिनंदन करता हूं और सबको शुभकामनाएं देता हूं।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘संसद का ये गठन भारत के सामान्य मानवी के संकल्पों की पूर्ति का है। नए उमंग नए उत्साह के साथ नई गति प्राप्त करने के लिए ये अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर है। श्रेष्ठ भारत के निर्माण और विकसित भारत का लक्ष्य ये सारे सपने लेकर आज 18वीं लोकसभा का प्रारंभ हो रहा है। विश्व का सबसे बड़ा चुनाव बहुत ही शानदार तरीके से, बहुत ही गौरवमय तरीके से संपन्न होना, ये हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। करीब 65 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया।’

आपातकाल को किया याद

पीएम मोदी ने इस दौरान आपातकाल को याद करते हुए कहा कि ‘कल 25 जून हैं। जो लोग इस देश के संविधान की गरिमा से समर्पित हैं, जो लोग भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं पर निष्ठा रखते हैं, उनके लिए 25 जून न भूलने वाला दिवस है। कल 25 जून को भारत के लोकतंत्र पर जो काला धब्बा लगा था, उसके 50 वर्ष हो रहे हैं।’

पीएम ने कहा कि ‘भारत की नई पीढ़ी ये कभी नहीं भूलेगी की संविधान को पूरी तरह नकार दिया गया था, भारत को जेलखाना बना दिया गया था, लोकतंत्र को पूरी तरह दबोच दिया गया था। इमरजेंसी के ये 50 साल इस संकल्प के हैं कि हम गौरव के साथ हमारे संविधान की रक्षा करते हुए, भारत के लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा करते हुए देशवासी ये संकल्प करेंगे कि भारत में फिर कभी कोई ऐसी हिम्मत नहीं करेगा, जो 50 साल पहले की गई थी और लोकतंत्र पर काला धब्बा लगा दिया गया था।’

सत्र से पहले विपक्ष न किया विरोध

वहीं सत्‍ता पक्ष के सदस्य को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने को लेकर लोकसभा सत्र से पहले सदन परिसर में संविधान की प्रति लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विपक्ष का आरोप है कि सरकार ने संवैधानिक प्रावधानों का विरोध किया है।

26 जुलाई को होगा लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव

लोकसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव 26 जून को होगा। इसके बाद 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सदन के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी। वहीं 28 जून से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। दो अथवा तीन जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल सकते हैं।

मजबूत दिखेगा विपक्ष

बीते 10 सालों से लोकसभा में सिमटा दिख रहा विपक्ष इस बार संसद में मजबूत दिखेगा। इस बार विपक्षी सांसदों की सदस्य संख्या 234 से इनमें से 99 सदस्य कांग्रेस के हैं, जबकि सत्ता पक्ष के सदस्यों की संख्या 293 है, जिनमें भाजपा के 240 सदस्य होंगे।

पेपर लीक को लेकर छिड़ा है विवाद

देशभर में नीट यूजी और यूजीसी नेट परीक्षा के पेपर लीक मामले को लेकर सियासत जारी है, वहीं सदन में भी विपक्ष इसको लेकर सरकार पर आक्रामक दिखे सकता है। इसके साथ ही प्रोटेम स्पीकर को लेकर भी विपक्ष सदन में सरकार को घेरने का प्रयास करेगा।

टूटी परंपरा, महाकाल मंदिर के गर्भगृह के पट खुलने से पहले भक्तों को बैठाया, पुजारी हुए नाराज

महाकाल मंदिर में व्यवस्थाएं किस हद तक बेपटरी हो चुकी हैं, इसका एक और उदाहरण रविवार तड़के भस्‍मारती के दौरान सामने आया। महाकाल मंदिर के गर्भगृह के पट खुलने से पहले ही दर्शनार्थियों को मंदिर के गणेश मंडपम में बैठा दिया था। इससे मंदिर के पुजारी नाराज हो गए।

 ज्‍योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में रविवार को परंपरा टूट गई। भगवान महाकाल की भस्‍मारती के दौरान यह घटना हुई। महाकाल गर्भगृह के पट खुलने से पहले ही भक्‍तों को मंदिर के नंदी हॉल और गणेश मंडपम में बैठा दिया गया। इससे पुजारी नाराज हो गए।

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह चार बजे भस्‍मारती आरंभ होने से पहले ही महाकाल मंदिर प्रबंध समि‍त‍ि के कर्मचारियों ने श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करवाकर मंदिर के नंदी हॉल और गणेश मंडपम में बैठा दिया।

ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने गर्भगृह के पट खुलने से पहले ही दर्शनार्थियों को गणेश मंडपम में बैठा दिया था। कोलाहल सुनकर भस्म आरती करने आए पुजारी ने जब नंदी मंडपम का द्वार खोलकर देखा तो दर्शनार्थी बैठे हुए थे।

महाकाल मंदिर की परंपरा टूटते देख पंड‍ित संजय पुजारी ने कड़ी आपत्ति ली । उन्‍होंने अधिकारियों को मंदिर की धर्म परंपरा व मर्यादा का ध्यान रखने को कहा।

बताया जाता है कि इसके बाद कर्मचारियों के माफी मांगने पर मामला शांत हुआ। बता दें मंदिर के गर्भगृह व नंदी मंडपम के पट खुलने से पहले किसी भी व्यक्ति को नंदी व गणेश मंडपम में आने की इजाजत नहीं है।
यह है महाकाल मंंदिर की परंपरा
पंडितों के अनुसार भगवान महाकाल की भस्‍मारती आरंभ होने से पहले सभा मंडप में वीरभद्रजी के नाम में पंडित द्वारा स्‍वस्तिवाचन किया जाता है। इसके बाद घंटी बजाकर भगवान महाकाल से आज्ञा लेने के बाद ही सभामंडप के चांदी के पट खोले जाने की परंपरा है। इस दौरान किसी अन्‍य की उपस्थिति‍ नहीं रहती है। पुजारी इसके बाद महाकाल गर्भगृह के पट खोलकर भगवान का श्रृंगार, पूजन और आरती करते हैं। इसके बाद नंदी हॉल के पट खोले जाते हैं। नंदी हॉल में नंदीश्‍वर की स्‍नान-पूजा के बाद ही श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाता है।

मोरनी में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन, 57 यूनिट रक्त एकत्रित

मोरनी : भगत सिंह ग्रुप और हरियाणा पुलिस के सहयोग से मोरनी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टरों की टीम ने 57 यूनिट रक्त एकत्रित किया। समाजसेवी सचिन शर्मा और मोरनी चौकी इंचार्ज रवि प्रकाश ने बताया कि डॉक्टर मनीष राय, डायरेक्टर रोटरी क्लब चंडीगढ़, और डॉक्टर निधि मित्तल की टीम के मार्गदर्शन में यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

शिविर में लोगों के सहयोग से जरूरतमंदों की सहायता के लिए बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। हरियाणा पुलिस के जवानों, अधिकारियों, युवाओं और स्थानीय ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। वन विभाग मोरनी रेंज के कर्मचारियों ने रक्तदाताओं को एक-एक पौधा भेंट कर उनका सम्मान किया। वन राजिक अधिकारी सुशील कुमार अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।

जिला परिषद चेयरमैन सुनील शर्मा ने आयोजकों को बधाई दी

जिला परिषद के चेयरमैन सुनील शर्मा ने आयोजकों को इस नेक कार्य के लिए बधाई दी और रक्तदान के महत्व पर जोर दिया। इंस्पेक्टर निर्मल, इंचार्ज डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला, और एसएचओ पृथ्वी सिंह चंडीमंदिर ने कहा कि रक्तदान मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर पूर्व बीडीसी चेयरमैन कमलदीप, सरपंच प्रतिनिधि दीपक शर्मा, टेक चंद, खुशहाल परमार, देवेंद्र और रणवीर सिंह अमडी, फूल सिंह बेहलों, विशाल बेहलों, राजेंद्र बेहलो, मोहित परमार सहित कई लोगों ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिविर की सफलता ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की प्रेरणा दी।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

फतेहगढ में किया पवन ऊर्जा संयंत्र का निरीक्षण

जैसलमेर : 19 जून ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर बुधवार को एक दिवसीय जैसलमेर जिले के दौर पर आए। इस दौरान उन्होंने फतेहगढ़ में पवन ऊर्जा संयंत्र का निरीक्षण किया और रामदेवरा में बाबा रामदेव के दर्शन कर पूजा अर्चना की।
ऊर्जा मंत्री नागर बुधवार प्रातः बाड़मेर से प्रस्थान कर फतेहगढ़ पहुंचे यहां उन्होंने माधोपुरा स्थित अदानी ग्रुप के हाइब्रिड पवन ऊर्जा संयंत्र का निरीक्षण किया उन्होंने संयंत्र के भीतर जाकर बिजली उत्पादन प्रक्रिया और इसकी तकनीकी की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने इस तकनीकी के बारे में पूछताछ की और इसकी कुशलता को जाना।
 इस मौके पर ऊर्जा मंत्री ने बताया कि आने वाले समय में सौर ऊर्जा की भरपूर संभावना है। हाइब्रिड संयंत्र के जरिए पवन ऊर्जा और सोलर ऊर्जा के प्लांट एक साथ लगाए जा सकते हैं। नागर ने बताया कि राजस्थान प्रदेश को देश ही नहीं अपितु विश्व का सौर ऊर्जा उत्पादन में सिरमौर बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और बीकानेर में सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा की भरपूर संभावना है। इसका पूरी तरह से विकास किया जाएगा।
 उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बिजली उत्पादन क्षमता में वृद्धि के साथ आमजन को सुचारू बिजली आपूर्ति की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। इसी क्रम में 2 लाख 25 हजार करोड़ रुपए की बिजली उत्पादन के एमओयू केंद्र सरकार के निगमों के साथ हस्ताक्षरित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि जल्द ही राजस्थान बिजली बेचने वाला अग्रणी राज्य बनेगा तथा ऊर्जा की प्रचुर उपलब्धता से क्षेत्र में औद्योगिकरण को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में सौर उर्जा को बढ़ावा देने हेतु निरंतर फैसले ले रही है। इसी क्रम में सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए तीन बड़े प्रोजेक्टस के लिए भूमि आवंटन को स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य मैं सौर ऊर्जा उत्पादन को 21000 मेगावॉट से बढ़ाकर 32000 मेगावॉट करने की व्यवस्था की गई है। बाद में बुधवार साय ऊर्जा मंत्री ने जिले के रामदेवरा स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश में उन्नति और खुशहाली की कामना की।

ई खबर मीडिया के लिए प्रताप चन्द की खबर

जिला कलेक्टर ने किया ग्रामीण चिकित्सा संस्थानो का औचक निरीक्षण

जैसलमेर: 19 जून जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सर्विस डिलीवरी के लिए जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने बुधवार को गांव के चिकित्सालयों और पंचायत भवनो का ओचक निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर श्री सिंह ने बुधवार को दोपहर बाद ग्राम पंचायत दरबारी गांव, पंचायत उप स्वास्थ केंद्र डाबला, छोड़ पंचायत भवन और किता पंचायत भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इन अस्पतालों में चिकित्सा और स्वच्छता व्यवस्थाओं की पडताल की। जिला कलेक्टर सिंह ने उप स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा परिसरो का व्यापक निरीक्षण किया

गर्मी के मौसम के मध्यनजर होने वाली मौसमी बीमारियों और लू के संबंध में चिकित्सा प्रबंधों का जायजा लिया और साफ सफाई एव सामान्य सुविधाओ की जानकारी ली। साथ ही दवाइयों और उपचार की जानकारी ली।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मरीजों को उप स्वास्थ केंद्र में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने वहा आने वाले हर मरीज को निःशुल्क दवाई उपलब्ध कराने को कहा।
इस दौरान उन्होनें परिसर में सफाई व्यवस्था पर जोर देने को कहा।
इसके बाद जिला कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्र के पंचायत भवनो का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत मुख्यालय पर कार्मिकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और विकास कार्य की जानकारी के लिए पंचायत भवन पर सूचना पट प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार प्रत्येक माह के प्रथम गुरुवार को पंचायत मुख्यालय पर जनसुनवाई आयोजित करने की हिदायत दी।

ई खबर मीडिया के लिए प्रताप चन्द की खबर

 

Brutality in Gorakhpur: Young Man Hangs Himself After Sexual Assault in Hotel

Uttar Pradesh : A horrifying incident has come to light in Gorakhpur where a young man was sexually assaulted. The perpetrators blackmailed and extorted money from him, leading the distressed victim to hang himself in a yoga temple. The police have arrested two of the accused and sent them to jail.

Incident Details:
On Thursday afternoon, four men held a young man from Maharajganj district hostage and assaulted him in a hotel located in Rail Vihar, Gorakhpur. They beat him with a belt when he resisted and threatened to circulate the assault video, extorting money from him.

The Victim’s Suicide:
Unable to bear the mental trauma, the young man hanged himself in a yoga temple in Shahpur. Following the incident, the Chilua Tal police arrested two of the accused on Saturday morning for sexual assault and extortion.

Victim’s Identity:
The young man, from Shyamdeurwan in Maharajganj district, was staying with his elder sister in Chargaon, Shahpur, preparing for competitive exams. He was unmarried, and his elder brother worked in a yoga temple in Shahpur.

Friendship on Instagram:
Four days prior, the young man had befriended someone named Karan Thakur on Instagram. On Thursday afternoon, Karan invited him to a hotel in Rail Vihar, Chilua Tal, where he and three associates assaulted the victim. They also beat him when he resisted.

Blackmail and Police Runaround:
Threatening to release the assault video, the perpetrators extorted money from him. The victim managed to escape and reached the Medical College police post with his sister. The police directed them to Shahpur police station, which redirected them to Chilua Tal police station. At Chilua Tal station, he was advised to return the next day, Friday, at 11 am. Following instructions from senior police officials, a case was registered against the four accused the next day.

Arrests and Police Behavior:
On Saturday morning, the police arrested Karan alias Ashutosh Mishra from Bihar’s Puraina in Gopalganj and Devesh Rajnandan Sharma from the BRD Medical College campus in Gida. Three mobile phones were recovered from them. The police later presented the accused in court, from where they were sent to jail.

Distressed by Police Behavior:
The victim’s family alleges that after the incident, they went to the Medical College police post, Shahpur, and Chilua Tal stations multiple times, but were met with delays and irrelevant questions. This caused significant distress to the victim. Chilua Tal police also did not register the case on Thursday, taking action only the next day.

Restless Night and Suicide:
The victim’s elder brother took him home late in the evening. According to the brother, the young man was disturbed until around 1 am, with his nephew trying to console him. After everyone went to sleep, he hanged himself from a teak tree in the compound. Early in the morning, around 5 am, people found him hanging and raised an alarm.

Section for Abetment of Suicide:
SP North Jitendra Kumar Srivastava stated that a case had been registered against the four accused under serious charges, and investigations were ongoing. Following the victim’s suicide, an abetment of suicide charge will be added to the case.

गोरखपुर में युवक के साथ कुकर्म और ब्लैकमेल का मामला, आहत होकर युवक ने की आत्महत्या

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक के साथ कुकर्म और ब्लैकमेल करने की घटना सामने आई है। इस घटना से आहत होकर युवक ने शाहपुर के एक योग मंदिर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला                                पुलिस की गिरफ्त में दुष्कर्म के बाद युवक से रंगदारी मांगने वाले युवक

महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां क्षेत्र का रहने वाला युवक गोरखपुर के शाहपुर के चरगांवा इलाके में अपनी बड़ी बहन के घर पर रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। युवक की दोस्ती चार दिन पहले इंस्टाग्राम पर करण ठाकुर नाम के एक युवक से हुई थी। गुरुवार की दोपहर को करण ठाकुर ने युवक को चिलुआताल के रेल विहार स्थित एक होटल में बुलाया। वहां करण और उसके तीन साथियों ने मिलकर युवक के साथ कुकर्म किया। जब युवक ने विरोध किया तो उसे बेल्ट से पीटा गया और कुकर्म का वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर उससे रुपये वसूले गए।

पुलिस की लापरवाही
युवक किसी तरह अपने चंगुल से निकलकर अपनी बहन के साथ मेडिकल कालेज चौकी पर पहुंचा। वहां से पुलिस ने मामले को शाहपुर थाने का बताकर उन्हें वहां भेज दिया। शाहपुर थाने पर जाने पर उन्हें चिलुआताल थाने जाने की सलाह दी गई। चिलुआताल थाने पहुंचने पर भी युवक को अगले दिन आने के लिए कहा गया। शुक्रवार को युवक ने फिर से पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तहरीर दी, जिसके बाद चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

गिरफ्तारी और कार्रवाई
शनिवार की सुबह चिलुआताल थाना पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एफसीआई कॉलोनी में रहने वाले करण उर्फ आशुतोष मिश्रा, गीडा के देवेश राजनंदन शर्मा और बीआरडी मेडिकल कालेज के कैंपस में रहने वाले एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

परिवार का आरोप
युवक के स्वजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही और घटना के बाद की मानसिक प्रताड़ना से आहत होकर युवक ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है और न्याय की गुहार लगाई है।

घर में छाया मातम

गोरखपुर में आदित्य निषाद (25) का शव आरोग्य मंदिर के पार्क में लटका मिला। उसकी मां का आरोप है कि बेटे की हत्या कर आत्महत्या का रूप दिया गया। आदित्य ने करन ठाकुर और अन्य पर 14 जून को FIR दर्ज कराई थी, लेकिन सुरक्षा नहीं मिली। सफाई कर्मचारियों ने 15 जून को शव पाया। परिवार को अंतिम दर्शन से रोका गया और जल्दबाजी में पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। परिवार ने न्याय की मांग की है। इस घटना ने पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं।

गोरखपुर जिले में घटित इस घटना ने एक बार फिर से समाज में पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। युवक के साथ हुई इस दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है और इस मामले में न्याय की मांग तेजी से बढ़ रही है।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

मधुबनी की महिला संगीता आशिक संदीप के साथ हुई फरार, एक बच्चे को भी ले गई साथ

मधुबनी : एक चौंकाने वाली घटना में बिहार की 25 वर्षीय बहू संगीता पति रविन्द्र , जो मधुबनी, बिहार में अपने ससुराल में रह रही थी, अपने चार बच्चों में से एक बच्चे को लेकर आशिक संदीप के साथ रहने लगी है। उसके पति और परिवार ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। संगीता की बड़ी ननद शशि देवी जो कि नरसिंहपुर गुड़गांव हरियाणा में रहती है मूल रूप से ईटावा यू पी की रहने वाली है, उन्होंने बताया कि वह अपने आशिक संदीप के साथ पहले भी दो महीने रह चुकी है।

इस बार उसने साजिश के तहत अपने चार बच्चों में से एक को भी साथ लेकर भाग गई है। इससे उसका पति रविन्द्र बहुत परेशान है और उसने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसके बच्चे को वापस तैयार किया जाए। महिला संगीता का पति और परिवार बिहार के रहने वाले हैं, बताया जा रहा है कि जिसने संगीता को भगाया है वह वर्तमान में मधुबनी में रह रहे हैं।

रविंद्र की पत्नी, जो मधुबनी में रहती थी, का संबंध किसी और व्यक्ति के साथ था। यह खबर जब गांव वालों को पता चली, तो उन्होंने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। इस घटना के बाद, रविंद्र ने अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश की और अपनी पत्नी को गुड़गांव ले आया।

दगा और भागने की घटना:

गुड़गांव में आने के बाद भी रविंद्र की पत्नी ने उसे धोखा दिया और अपने आशिक संदीप के साथ भाग गई। इस घटना ने रविंद्र को गहरा आघात पहुंचाया और वह अब एक कठिन दौर से गुजर रहा है

रवींद्र ने मीडिया से अपील की है कि उन्हें इंसाफ के लिए मदद की जाए। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी बीवी को भगाने वाला व्यक्ति उनके जीजा और दीदी को फोन पर धमकाता है और कहता है कि जो भी करना है, वह कुछ नहीं कर सकता।

स्थानीय पुलिस ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है और महिला अपनी आशिक के साथ भागी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बच्चे को सुरक्षित वापस लाने के प्रयास में जुटी है। परिवार और पुलिस दोनों को उम्मीद है कि जल्द ही महिला और बच्चे का पता लग जाएगा।