-0.5 C
Munich
Friday, January 30, 2026
Home Blog Page 67

नगर पालिका परिषद अनूपशहर में स्वास्थ्य अभियान की मीटिंग की गई

उत्तर प्रदेश :  मुख्य सचिव शासन के पालन संख्या 793 के आदेश के अनुपालन में नगर पालिका परिषद अनूपशहर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में एक बैठक की गई जिसमें सभासद और कर्मचारी उपस्थित रहे

मीटिंग का आयोजन अधिशासी अधिकारी गार्गी शर्मा इंस्पेक्टर संजय कुमार ने की

जिसमें उपस्थित अंकित राघव हॉस्पिटल अनूपशहर , सफाई नायक सचिन कुमार , जमादार जसोदा मंजू मनोज सचिन ,

मीटिंग सभासद भी मौजूद रहे
प्रशांत दुबे वार्ड नंबर 9 ,राकेश कुमार लोधी वार्ड नंबर 24 ,जफरुक खान वार्ड नंबर 15, अरशद गाजी वार्ड नंबर 22, भारत वर्मा वार्ड नंबर 14 ,देवेंद्र लोधी वार्ड नंबर 19, संदीप भारद्वाज वार्ड नंबर 13, रोहित चौधरी वार्ड नंबर 11, पप्पू मलिक वार्ड नंबर 23 ,दीपक शर्मा वार्ड नंबर 6,
इतने वार्ड मेंबर उपस्थित रहे

विधवा महिला पर जानलेवा हमला: रम्पुरा रूद्रपुर में पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई

रूद्रपुर : 24 जून 2024: रम्पुरा वार्ड नंबर 24 में रहने वाली एक विधवा महिला ने चौकी प्रभारी रम्पुरा रूद्रपुर जिला उधम सिंह नगर को एक गंभीर निवेदन पत्र प्रस्तुत किया है। पीड़ित महिला के अनुसार, आज शाम लगभग 7:30 बजे उसके घर में घुसकर राज, उसकी माँ परवेश्वरी, उसकी लड़की विनिता और डबला की बीवी ने एक राय होकर उस पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया।

महिला ने बताया कि हमले में उसका सिर फट गया और उसे चार टांके लगे हैं। हमला इतना गंभीर था कि वह बेहोश हो गई थी और हमलावर उसे अधमरा छोड़कर भाग गए। महिला की गर्भवती भाभी, निशा, को भी पेट में लात मारी गई जिससे उसकी स्थिति और गंभीर हो गई है।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि राज लगातार धमकियां दे रहा है और घर पर आकर जान से मारने की बात कह रहा है। राज और उसके सहयोगी विनोद, विशाल, और डवला सुसमा को रास्ते में मिलने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पहले इन लोगों ने एक अन्य व्यक्ति पर तलवार से हमला किया था।

महिला ने पुलिस पर आरोप लगाया कि अब तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है और उसने सरकार से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने कहा कि वह एक विधवा महिला है और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। उसने अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए तुरंत कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता की गुहार
पीड़ित महिला ने चौकी प्रभारी से निवेदन किया है कि वह और उसका परिवार खतरे में है तथा उनकी रक्षा की जाए अगर भविष्य में हमें कुछ होता है तो इसका जिम्मेवार उपरोक्त लोग होंगे तथा पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए और उसे न्याय दिलाया जाए। इस मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई आवश्यक है ताकि पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षित किया जा सके।

 

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

फर्जी केस और पुलिस उत्पीड़न: सुजाता देवी ने न्याय की गुहार लगाई

मुंगेर : मानपुर गाँव की रहने वाली सुजाता देवी ने पुलिस अधिकारियों पर फर्जी केस दर्ज कर उन्हें और उनके परिवार को प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने आयुक्त महोदय, मुंगेर, को लिखे गए एक आवेदन में विस्तृत रूप से अपनी आपबीती सुनाई है।

क्या है पूरा मामला

सुजाता देवी के अनुसार, 6 जून 2024 को शामपुर थाने के पुलिस अधिकारी नितीश कुमार और अनुसंधानकर्ता परमेश्वर यादव ने उनके खिलाफ झूठा केस दर्ज किया। परमेश्वर यादव ने उनसे केस खत्म करने के लिए 50,000 रुपये की मांग की और पाँच गवाह लाने को कहा। जब सुजाता देवी अन्य दोनों को 25 घंटे तक हिरासत में रखा गया। उनके पति बबलू पंडित ने पैसे देने में असमर्थता जताई, तो उन्हें गाली-गलौज कर भगा दिया।

पुलिस पर आरोप:
सुजाता देवी का कहना है कि नितीश कुमार, जो थाना अध्यक्ष के चचेरे भाई हैं, और उनका देवर नवल कुमार पंडित, जो रेलवे में कार्यरत हैं, के बीच गहरी दोस्ती है। इसी कारण उन्हें झूठे केस में फंसाया गया है। सुजाता ने बताया कि पुलिस अधिकारी परमेश्वर यादव ने उनके पति से 50,000 रुपये की मांग की और कहा कि पैसे नहीं देने पर उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।

भूमि विवाद और फर्जी केस:
सुजाता देवी ने बताया कि उनके दादा द्वारा चार पोतों को बराबर बांटी गई जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। उनके देवर नवल कुमार पंडित ने भी इसी जमीन को लेकर उन्हें परेशान किया है। सुजाता देवी और उनके पति ने 19 मई 2024 को भूमि नापी के लिए अंचलाधिकारी को आवेदन दिया था, लेकिन नवल कुमार पंडित की पत्नी संजु देवी ने झूठा केस दर्ज कर उन्हें फंसाने की कोशिश की।

साक्ष्य और गवाह:
सुजाता देवी ने अपने आवेदन में कहा कि उनके खिलाफ दर्ज केस में कोई गवाह नहीं है और थाना में लगे सीसीटीवी फुटेज से भी साफ हो जाएगा कि 6 जून 2024 को कोई घटना नहीं घटी थी। उन्होंने कई स्थानीय गवाहों के नाम भी दिए हैं जिन्होंने घटना को झूठा बताया है। गाली गलोच किया सरिता देवी का पति डब्लू पंडित उर्फ आलोक कुमार, सुजाता देवी इन तीनों को पुलिस ने हिरासत में 25 घंटे रखा तथा पीड़ितों ने कहा कि उनके ऊपर झूठ कैसे लगाए गए हैं तथा आरोपियों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही है भविष्य में अगर परिवार को कुछ होता है तो इसके जिम्मेवार यही उपरोक्त आरोपों लोग होंगे पीड़ित परिवार ने लगाई सरकार से मदद की गुहार आरोपी लोग अभी भी मेरे पति और अन्य तीनों के ऊपर झूठा केस लगाने का षड्यंत्र रच रहे हैं।

न्याय की गुहार:
सुजाता देवी ने अपने आवेदन में पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया है कि वह स्वयं इस मामले की जांच करें और फर्जी केस दर्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने न्याय की मांग करते हुए कहा कि इस फर्जी केस से मुक्त करने में केवल आयुक्त महोदय ही उनकी मदद कर सकते हैं।

समर्थन की मांग:
सुजाता देवी ने कहा कि वह आँगनबाड़ी में कार्यरत हैं और उनके पति बिजली का काम करते हैं। ऐसे में झूठे केस से उनके परिवार पर आर्थिक और मानसिक बोझ पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से न्याय की अपील की है ताकि उनके और उनके परिवार के साथ हो रहे अन्याय को रोका जा सके।

सुजाता देवी के इस आवेदन से पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े हो रहे हैं और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग जोर पकड़ रही है।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

महिला को जातिसूचक गालियाँ देकर खेत जोतने से रोका गया, पुलिस से न्याय की गुहार

ध्य प्रदेश : जिला टीकमगढ़, बलदेवगढ़ – थाना प्रभारी को लिखे आवेदन में तिजियाबाई अहिरवार और पति स्वर्गीय मोहन उर्फ़ सुकली पुत्र श्रीराम ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 जून 2024 को सुबह 9 बजे उनके और उनके परिवार के साथ जातिसूचक गालियाँ देते हुए मारपीट की गई।

आवेदन में तिजियाबाई ने बताया कि वह और उनके पुत्र श्रीराम, सोनू, फूलचंद्र, खुमान और जेठ अलमा अपनी कृषि भूमि, ग्राम प्रेमपुरा, खसरा नंबर 284, 314/2, रकवा 0.166, 0.797 पर ट्रेक्टर से जुताई कर रहे थे, जब आरोपियों ने उन पर हमला किया।

तिजियाबाई ने बताया कि उन्होंने 12 दिसंबर 2023 को तहसीलदार से सीमांकन आदेश प्राप्त किया था, जिसके तहत उनकी भूमि पर से रामसहाय, कमल लाल सेन, और मातादीन का कब्जा हटाया जाना था। बावजूद इसके, आरोपीगण उनकी जमीन पर अवैध कब्जा बनाए हुए हैं। खेतों में खदान कर दी गई है, महुआ के पेड़ काट दिए गए हैं, और एक पेड़ में आग लगा दी गई है। कम से कम 1000 पेड़ों को काटकर बेच दिया गया है। पीड़ित परिवार ने वन विभाग से भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की अपील की है।

14 जून की घटना में, जब तिजियाबाई और उनका परिवार खेत जोत रहे थे, तब आरोपी कमल लाल, रामसहाय, तनय जग्गी नाई, मातादीन, चाऊदा, बृज किशोर, निरपत, मुकेश, पुष्पेन्द्र, परमलाल, नेपाली उर्फ हरप्रसाद, तेजसिंह, गोलू, रती, मंलन, और अन्य लोग आए और जातिसूचक गालियाँ देते हुए मारपीट करने लगे।

आरोपियों ने धमकी दी कि अगर तिजियाबाई और उनका परिवार खेत पर दोबारा आए, तो उन्हें जान से मार देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास ऊपर तक पहुंच है और एससी/एसटी एक्ट का डर उन्हें नहीं है।

तिजियाबाई ने पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए अपने और अपने परिवार के लिए न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है।

बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र में अनुसूचित जाति की महिला किसान तिजियाबाई अहिरवार को अपनी स्वामित्व वाली कृषि भूमि पर खेती करने से रोकने का गंभीर मामला सामने आया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपीगणों ने उनके खेत पर आकर उन्हें और उनके परिवार को अश्लील गालियां दीं, जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और जान से मारने की धमकी दी।

तिजियाबाई ने बताया कि उनके स्वामित्व की भूमि खसरा नंबर 284 और 314/2, ग्राम प्रेमपुरा, तहसील टीकमगढ़ में स्थित है। उन्होंने 12 दिसंबर 2023 को तहसीलदार न्यायालय के आदेश से अपनी भूमि का सीमांकन करवाया था। 14 जून 2024 को जब उन्होंने ट्रैक्टर से अपनी जमीन की जुताई शुरू की, तो आरोपी कमललाल, रामसहाय, मातादीन,चाऊदा, बृज किशोर, दुर्ग सिंह, बिहारी, निरपत, मुकेश, पुष्पेंद्र, परमलाल, निरपली, खेत सिंह, गोलू समेत अन्य लोग वहां पहुंचे और गालियां देने लगे।

शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने तिजियाबाई और उनके बेटे श्रीराम अहिरवार को धमकी दी कि अगर वे फिर से इस जमीन पर आए तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। आरोपियों ने ट्रैक्टर चालक संतोष यादव के साथ भी मारपीट की और उसे वहां से भगा दिया।

पीड़ित परिवार ने सरकार से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता के बेटे श्रीराम ने बताया कि पूरे परिवार को दबंगों द्वारा जान से मारने की धमकियां रोज दी जाती हैं। उन्होंने अनुरोध किया कि ऐसे दबंग लोगों को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार कर कारागार में डाला जाए। श्रीराम ने कहा कि यदि भविष्य में उनके परिवार को कुछ होता है, तो इसके जिम्मेदार उपरोक्त आरोपी होंगे। आरोपियों का संबंध ओबीसी समाज से है।

तिजियाबाई का आरोप है कि स्थानीय पुलिस थाना बल्देवगढ़ द्वारा आरोपियों का संरक्षण किया जा रहा है और आरोपियों के खिलाफ पीड़ितों की रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया कि अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और उन्हें न्याय एवं सुरक्षा प्रदान की जाए।

इस घटना के बाद से स्थानीय समुदाय में आक्रोश है और उन्होंने तिजियाबाई के साथ न्याय की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

जबलपुर का डुमना एयरपोर्ट व मध्‍य प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाईओवर रानी दुर्गावती के नाम से जाना जाएगा, सीएम मोहन यादव की घोषणा

मुख्‍यमंत्री बोले- भारत वर्ष को गौरवांवित करने वाला है रानी दुर्गावती का व्यक्तित्व। हमारी सरकार की पहली कैबिनेट हमने संस्कारधानी में की थी। ये हमारी रानी के प्रति सम्मान का प्रतीक था। रानी ने 52 युद्ध लड़े, समाज के सामने कई बातें सामने आनी बाक़ी हैं। स्कूली पाठ्यक्रम से लेकर हर ज़रूरी कदम उठाएंगे। 5 अक्तूबर तक रानी के जन्म शताब्दी का समापन होगा।

रानी दुर्गावती के 461 वें बलिदान दिवस समारोह में मुख्‍यमंत्री सीएम डॉ मोहन यादव ने मंच से की घोषणा जबलपुर एयरपोर्ट व प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाईओवर रानी दुर्गावती के नाम से जाना जाएगा। मंडला जबलपुर के बीच स्टेडियम भी बनेगा।

भारत वर्ष को गौरवांवित करने वाला है रानी दुर्गावती का व्यक्तित्व

मुख्‍यमंत्री बोले- भारत वर्ष को गौरवांवित करने वाला है रानी दुर्गावती का व्यक्तित्व।हमारी सरकार की पहली कैबिनेट हमने संस्कारधानी में की थी। ये हमारी रानी के प्रति सम्मान का प्रतीक था। रानी ने 52 युद्ध लड़े, समाज के सामने कई बातें सामने आनी बाक़ी हैं। रानी ने मुग़लों और अंग्रेजों की हर चाल का जवाब दिया।

हमने तय किया है कि रानी का चरित्र हम दुनिया के सामने ले जाएंगे। स्कूली पाठ्यक्रम से लेकर हर ज़रूरी कदम उठाएंगे। हर माह कोई न कोई आयोजन होगा।

बड़े अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की भारत सरकार से मांग रखी

सीएम बोले- मंडला और जबलपुर के बीच एक बड़े अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की भारत सरकार से मांग रखी है। भारतवर्ष को गौरवान्वित करने वाला उनका व्यक्तित्व था ऐसी रानी दुर्गावती को नमन है। भारत की हजारों साल से विशेष पहचान है, 500 साल का इतिहास जब रानी माता दुर्गावती और महाराणा प्रताप भी अभियान चला रहे थे।

विधायक अभिलाष की मांग पर माढ़ोताल, हनुमान ताल का उन्नयन

रानी दुर्गावती का शौर्य, अदम्य, सुशासन का स्वर्णिम इतिहास है। पाठ्यक्रम से लेकर सेमिनार, आयोजनों के माध्यम से रानी दुर्गावती का चारित्र पूरी दुनिया के सामने ले जाएंगे।

शेर शाह सूरी ने भी यहां आकर घुटने टेके, अकबर की सेना को तीन बार धूल चटाई ये लोगों तक पहुंचाना, सहयोगी के नाम पर अधारताल, सहायिका के नाम पर चेरीताल। विधायक अभिलाष की मांग पर माढ़ोताल, हनुमान ताल के उन्नयन की बात कही।

52 युद्व जीते, हर युद्व जीतकर प्रजा के हित में तालाब बनवाती थीं

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह बोले- 52 गढ़ की मालकिन होते हुए भी प्रजा के लिए मां थीं, इतिहास में उनके साथ न्याय नहीं हुआ, देश के प्रधानमंत्री उनके कार्यक्रम में शामिल हुए थे, वही परंपरा मुख्यमंत्री यादव आगे बढ़ा रहे हैं। 23 हजार गांव चिन्हित किए थे जिनमें उन्हें पता था कहां कौन सी फसल होगी।

पंच साल विधि से 52 ताल 84 तलैया बनवाए। 52 युद्व जीते, हर युद्व जीतकर प्रजा के हित में तालाब बनवाती थीं। भाजपा की सरकार उनके दिखाए रिश्ते पर आगे चल रही है।

मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने बताया रानी दुर्गावती को समाज के लिए गौरव

मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि रानी दुर्गावती को बताया समाज के लिए गौरव हैं। यहां पानी के लिए वीरांगना ने कई सारे जल स्त्रोत बनाए। लड़ते-लड़ते वीरगति को प्राप्त हो गई थी यह वही स्थान है, जहां आज उन्हें हम नमन करने आए हैं।

मुख्यमंत्री बोले-मध्य प्रदेश में इन्ही के नाम पर पहली कैबिनेट की बैठक भी जबलपुर में आयोजित की गई थी। गोंडवाना साम्राज्य में जितने भी जल स्रोत हैं वह रानी दुर्गावती ने ही बनाए थे।

पांच-पांच हजार रुपये देने की घोषणा

समाधि स्थल पर मुख्यमंत्री का स्वागत बैगा आदिवासी नर्तक दल ने बैगा नाचा नृत्य से किया। मुख्यमंत्री को आदिवासी नर्तकों ने खुमरी पहनाई। डॉ यादव भी इस मौके पर कुछ अलग अंदाज में नजर आये । उन्होंने मोहगांव, मंडला से आये इन आदिवासी नर्तकों के साथ मादल की थाप पर नृत्य किया।

डॉ यादव ने खुद पहले नगाड़े पर थाप दी। समाधि स्थल से प्रस्थान करते समय मुख्यमंत्री डॉ यादव बैगा नर्तक दल के सदस्यों से आत्मीयता से मिले। उन्होंने दल में शामिल कलाकारों को पांच-पांच हजार रुपये देने की घोषणा भी की

पगड़ी पहन कर मुख्यमंत्री ने आदिवासियों के साथ सैला नृत्य भी किया

समाधि स्थल पर मुख्यमंत्री ने पौधा रोपण किया। पगड़ी पहन कर मुख्यमंत्री ने आदिवासियों के साथ सैला नृत्य भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 500 वर्ष पहले एक ऐसी वीरांगना ने जन्म लिया जिसने भारत का मान बढ़ाया। रानी दुर्गावती 461 वें बलिदान दिवस पर पूरे प्रदेश में जन्मशताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है।

कार्यक्रम स्थल पर रानी दुर्गावती पर केंद्रित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस कार्यक्रम में जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल और संस्कृति राज्य मंत्री धमेन्द्र सिंह लोधी भी उपस्थित रहे।

लोकसभा में चल रहा शपथ ग्रहण, विपक्ष ने लगाए ‘नीट-नीट…शेम-शेम…’ के नारे

केंद्र की गठबंधन वाली मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है। संसद सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद लोकसभा के अध्यक्ष का चुनाव होगा। इसके बाद राष्ट्रपति सदन के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के बाद सदन की नियमित कार्यवाही शुरू होगी।
आज से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरु हो गया है। इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को शपथ दिलाई। वहीं अब सदन में लोकसभा सदस्‍यों के शपथ ग्रहण का दौर जारी है। सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद पद की शपथ ली।

पीएम मोदी के बाद प्रोटेम स्पीकर की सहायता के लिए नियुक्‍त सदस्‍य फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते और राधा मोहन सिंह ने सांसद पद की शपथ ली। इसके बाद मं‍त्रीपरिषद के सदस्‍य राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान और मनोहर लाल खट्टर ने भी शपथ ली। अब सदन के अन्‍य सदस्‍य शपथ ले रहे हैं।सरकार को नीट के मुद्दे पर घेरा
सांसदों के शपथ ग्रहण के दौरान विपक्ष ने सरकार को नीट के मुद्दे पर घेरने का प्रयास किया। दरअसल, जब केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सांसद पद की शपथ लेने पहुंचे तो विपक्ष ने ‘नीट-नीट…शेम-शेम…’ के नारे लगाए।

सत्र से पहले पीएम मोदी ने किया संबोधित
सांसदों के शपथ ग्रहण से पूर्व पीएम मोदी ने कहा कि ‘संसदीय लोकतंत्र में आज का दिन गौरव मय है,यह वैभव का दिन है। आजादी के बाद पहली बार हमारे अपने नए संसद में यह शपथ हो रहा है, अब तक ये प्रक्रिया पुराने संसद में होती थी। आज के इस महत्वपूर्ण दिन पर मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों का स्वागत करता हूं सबका अभिनंदन करता हूं और सबको शुभकामनाएं देता हूं।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘संसद का ये गठन भारत के सामान्य मानवी के संकल्पों की पूर्ति का है। नए उमंग नए उत्साह के साथ नई गति प्राप्त करने के लिए ये अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर है। श्रेष्ठ भारत के निर्माण और विकसित भारत का लक्ष्य ये सारे सपने लेकर आज 18वीं लोकसभा का प्रारंभ हो रहा है। विश्व का सबसे बड़ा चुनाव बहुत ही शानदार तरीके से, बहुत ही गौरवमय तरीके से संपन्न होना, ये हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। करीब 65 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया।’

आपातकाल को किया याद
पीएम मोदी ने इस दौरान आपातकाल को याद करते हुए कहा कि ‘कल 25 जून हैं। जो लोग इस देश के संविधान की गरिमा से समर्पित हैं, जो लोग भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं पर निष्ठा रखते हैं, उनके लिए 25 जून न भूलने वाला दिवस है। कल 25 जून को भारत के लोकतंत्र पर जो काला धब्बा लगा था, उसके 50 वर्ष हो रहे हैं।’

पीएम ने कहा कि ‘भारत की नई पीढ़ी ये कभी नहीं भूलेगी की संविधान को पूरी तरह नकार दिया गया था, भारत को जेलखाना बना दिया गया था, लोकतंत्र को पूरी तरह दबोच दिया गया था। इमरजेंसी के ये 50 साल इस संकल्प के हैं कि हम गौरव के साथ हमारे संविधान की रक्षा करते हुए, भारत के लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा करते हुए देशवासी ये संकल्प करेंगे कि भारत में फिर कभी कोई ऐसी हिम्मत नहीं करेगा, जो 50 साल पहले की गई थी और लोकतंत्र पर काला धब्बा लगा दिया गया था।’

सत्र से पहले विपक्ष न किया विरोध
वहीं सत्‍ता पक्ष के सदस्य को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने को लेकर लोकसभा सत्र से पहले सदन परिसर में संविधान की प्रति लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विपक्ष का आरोप है कि सरकार ने संवैधानिक प्रावधानों का विरोध किया है।

26 जुलाई को होगा लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव
लोकसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव 26 जून को होगा। इसके बाद 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सदन के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी। वहीं 28 जून से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। दो अथवा तीन जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल सकते हैं।

मजबूत दिखेगा विपक्ष
बीते 10 सालों से लोकसभा में सिमटा दिख रहा विपक्ष इस बार संसद में मजबूत दिखेगा।
इस बार विपक्षी सांसदों की सदस्य संख्या 234 है, जिसमें से कांग्रेस के 99 सदस्य हैं।
वहीं, सत्ता पक्ष के सदस्यों की उनकी संख्या 293 है, जिसमें भाजपा के 240 सदस्य हैं।
पेपर लीक को लेकर छिड़ा है विवाद
देशभर में नीट यूजी और यूजीसी नेट परीक्षा के पेपर लीक मामले को लेकर सियासत जारी है, वहीं सदन में भी विपक्ष इसको लेकर सरकार पर आक्रामक दिखे सकता है। इसके साथ ही प्रोटेम स्पीकर को लेकर भी विपक्ष सदन में सरकार को घेरने का प्रयास करेगा।

प्लेटफॉर्म टिकट पर नहीं लगेगा टैक्स, फर्जी बिलों पर लगेगा लगाम, जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिए गए ये फैसले

53rd Gst Council Meeting: जीएसटी काउंसिल की शनिवार को बैठक संपन्न हुई। इस मीटिंग के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सोलर कूकर पर 12% जीएसटी लगाने की सिफारिश की गई है।
वस्तु एवं सेवा कर काउंसिल की 53वीं बैठक शनिवार को हुई। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मीटिंग की अध्यक्षता की। बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी बाद में फाइनेंस मिनिस्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन होगा लागू
निर्मला सीतारमण ने कहा कि फर्जी बिलों पर लगाम लगाने के लिए पूरे देश में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन लागू किया जाएगा। इसके अलावा GST अधिनियम की धारा 73 के तहत जारी किए गए डिमांड नोटिस के लिए ब्याज और जुर्माना माफ करने की सिफारिश की है।

प्लेटफॉर्मों टिकट को जीएसटी में छूट
जीएसटी काउंसिल मीटिंग के दौरान आदमी आदमी का राहत प्रदान करने वाली सेवाओं पर फैसला लिया गया। रेलवे प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री, रिटायरिंग रूम, वेटिंग रूम और बैटरी कार सेवाओं पर GST नहीं लगेगा।जीएसटी काउंसिल की 53वीं बैठक के अहम फैसले
सोलर कुकर पर 12% जीएसटी दर लागू होगी।

काउंसिल ने दूध के डिब्बों पर 12% की दर निर्धारित करने की सिफारिश की है।

सभी प्रकार के फायर स्प्रिंकलर्स पर 12% दर लागू होगी।

कार्टन बॉक्स पर 12% की दर की सिफारिश की।

शैक्षणिक संस्थानों के बाहर के छात्रों को छात्रावासों में छूट मिलेगी।

डिमांड नोटिस पर ब्याज और जुर्माना माफ
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अपीलेट अथॉरिटी के समक्ष अपील दायर करने के लिए अधिकतम राशि 25 करोड़ से घटाकर 20 करोड़ सीजीएसटी की जाएगी। काउंसिल ने छोटे करदाताओं की मदद के लिए 2024-25 के लिए रिटर्न दाखिल करते हुए जीएसटीआर4 के लिए 30 जून की तारीख तय की है।

स्कूटी को धक्का मारा हाईवे नाबालिक का घायल

सुंदरगढ़ जिला : लोनी पड़ा,22/6 लोनी पड़ा थाना पूर्व विभाग रास्ता जातीय राजपथ 215 मैं ओवर ब्रिज रोड क्रॉसिंग लहंगा बड़ा एक स्कूटी एक ही बार का धक्का. जिसकी कारण स्कूटी में बैठा हुआ नाबालिक नथिंग घायल हुआ है और दादाजी घायल. मिला हुआ खबर का हिसाब से कार्तिक मलिक का नथिंग विद्युत स्मिता मलिक 8 साल का स्कूटी में बैठकर कोचिंग छोड़ने के लिए दादाजी जा रहा था. इस समय सेOD14AA1211 नंबर हाईवे आकर लहंगा पद में धक्का दिया जिसके करण नाथन स्कूटी से नीचे गिरा उसके ऊपर हाइपर चला गया जिसके कारण नितिन के पैर में घायल हुआ है. दादाजी नॉर्मल घायल हुआ था दादाजी ने लेट ना करके तुरंत लिफ्ट मत कर नागिन को खिलौने पड़ा हॉस्पिटल लिया था. नाबालिक हालात ज्यादा बिगड़ने जा रहा था इसलिए नॉर्मल शिक्षा के बाद राउरकेला रेफर किया गया. दूसरी तरफ घटना जगह पर चारों तरफ रास्ता खराब था उसके कारण दुर्घटना हो रहा था इसलिए रास्ता रिपेयरिंग दबी किया गया. दूसरी तरफ घटना के बाद हाईवे ड्राईवर गाड़ी लेकर फरार हो गया.

ये खबर मीडिया के लिए प्रियरंजन की खबर

अडाणी ग्रुप की 32वीं एनुअल जनरल मीटिंग:चेयरमैन गौतम अडाणी बोले- हिंडनबर्ग की रिपोर्ट हमें बदनाम करने के लिए बनाई गई थी

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने आज यानी, 24 जून को ग्रुप की 32वीं एनुअल जनरल मीटिंग में कहा- पिछले साल जारी की गई अमेरिकी शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट हमें बदनाम करने के लिए बनाई गई थी।

24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग ने अडाणी ग्रुप पर मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर शेयर मैनिपुलेशन जैसे आरोप लगाए थे। इस रिपोर्ट के बाद 25 जनवरी तक ग्रुप के शेयरों की मार्केट वैल्यू करीब 1 लाख करोड़ रुपए कम हो गई थी।

कोई भी चुनौती अडाणी ग्रुप की नींव को कमजोर नहीं कर सकती
हमने साबित किया कि कोई भी चुनौती अडाणी ग्रुप की नींव को कमजोर नहीं कर सकती है। हमारी नींव तीन मूल मूल्यों – साहस, विश्वास, उद्देश्य के प्रति प्रतिबद्धता पर बनी है। शॉर्ट-सेलर का हमला दोतरफा था, जिसमें गलत जानकारी और राजनीतिक आरोप शामिल थे।

शॉर्ट सेलर का हमला तब किया गया जब हम फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) ला रहे थे। शॉर्ट-सेलर हमले को मीडिया के एक वर्ग ने आगे बढ़ाया था। शॉर्ट-सेलर का हमला बदनाम करने, नुकसान पहुंचाने, मार्केट वैल्यू को कम करने के लिए तैयार किया गया था। अब तक के सबसे बड़े FPO के जरिए 20,000 करोड़ जुटाने के बावजूद, हमने पैसों को लौटाने का फैसला किया। FPO की आय लौटाने का फैसला हमारे निवेशकों के प्रति समर्पण को दर्शाता है।

गौतम अडाणी की AGM से जुड़ी 5 बड़ी बातें…

  • सबसे कठिन रेगिस्तानों में से एक खावड़ा दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी इन्सटॉलेशन होगा। ये अभी 3,000 मेगावाट ग्रीन एनर्जी उत्पन्न करता है। हमारी एग्रेसिव टाइमलान का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में खावड़ा में 30 GW स्वच्छ ऊर्जा क्षमता विकसित करना है।
  • अडाणी ग्रीन एनर्जी ने वित्त वर्ष 2030 का लक्ष्य 45 गीगावॉट से बढ़ाकर 50 गीगावॉट कर दिया। अडाणी ग्रीन ने FY24 में 2.8 GW क्षमता जोड़ी। वहीं गौतम अडाणी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024 में अडाणी पावर की ऑपरेटिंग कैपेसिटी 12% बढ़कर 15,250 MW हो गई।
  • अडाणी पोर्ट्स ने वित्त वर्ष 2024 में क्षमता बढ़ाने के लिए गोपालपुर, कराईकल बंदरगाहों का अधिग्रहण किया। वहीं वित्त वर्ष 24 में अडाणी ग्रुप की संयुक्त सीमेंट क्षमता 67.5 MTPA से बढ़कर 79 MTPA हो गई। 2028 तक सीमेंट क्षमता 140 एमटीपीए तक बढ़ाने का लक्ष्य।
  • गौतम अडाणी ने कहा कि कच्छ कॉपर रिफाइनरी सबसे बड़ी सिंगल लोकेशन स्मेल्टर होगी। 1 मिलियन टन/वर्ष क्षमता निर्माण की योजना है। वहीं अडाणी टोटल गैस ने सीएनजी स्टेशनों का विस्तार करके 900 स्टेशनों को पार कर लिया है। 606 ईवी चार्जिंग पॉइंट चालू किए।
  • धारावी को 10 वर्षों में दुनिया की सबसे बड़ी पुनर्विकास परियोजना में बदलने का लक्ष्य है। धारावी का पुनर्विकास दस लाख से अधिक लोगों को डिग्निटी ऑफ लिविंग देगा। उन्होंने कहा- पिछले साल हमारा नेट डेट टू EBITDA 3.3 से गिरकर 2.2 हो गया।

बीते एक साल में 39% चढ़ा अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर
आज अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 3,180 स्तर पर फ्लैट कारोबार कर रहा है। इस साल अब तक इसका शेयर 9% चढ़ चुका है। वहीं बीते एक साल में अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर ने 39% का रिटर्न दिया है। ये 2295.60 रुपए से 3,188.10 रुपए पर पहुंच गया है।

पिछली AGM 18 जुलाई को हुई थी
इससे पहले 18 जुलाई 2023 को पिछली AGM हुई थी। उसमें उन्‍होंने बताया था कि शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की गलत रिपोर्ट के बावजूद कैसे कंपनी तमाम चुनौतियों को पार करते हुए उभरी। उन्होंने कहा था – हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का मकसद हमारी रेपुटेशन को डैमेज कर मुनाफा कमाना था।

24 जनवरी को हिंडनबर्ग ने अडाणी ग्रुप पर शेयर मैनिपुलेशन के आरोप लगाए थे
24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी ग्रुप को लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की थी। रिपोर्ट में ग्रुप पर मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर शेयर मैनिपुलेशन जैसे आरोप लगाए गए थे। इसके बाद ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर करीब 3500 रुपए से गिरकर 1000 रुपए के करीब आ गया था।

1988 में अडाणी एंटरप्राइजेज की स्थापना हुई थी
अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड अडाणी ग्रुप की कंपनियों का एक हिस्सा है। 1988 में गौतम अडाणी ने एंटरप्राजेज की स्थापना की थी। कंपनी के चेयरमैन गौतम अडाणी और मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश अडाणी हैं। कंपनी एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। अडाणी एंटरप्राइजेज देश का सबसे बड़ा बिजनेस इनक्यूबेटर है। यह कंपनी एनर्जी एंड यूटिलिटी, ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स, कंज्यूमर गुड्स और प्राइमरी इंडस्ट्री के क्षेत्र में काम करती है।

Kanishka Bomb Blast: ‘आतंकवाद का प्रचार करना गलत है, पर कनाडा में..,’ कनिष्क ब्लास्ट की 39वीं बरसी पर बोला भारतीय उच्चायुक्त

कनाडा में आज 1985 के कनिष्क बम विस्फोट की 39वीं बरसी के दौरान कनाडा की रणनीति पर भारतीय उच्चायुक्त ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा सभी शांतिप्रिय देशों और लोगों की तरफ से आतंकवाद की निंदा की जानी चाहिए।1985 में एआई-182 पर हुई बमबारी सहित आतंकवाद का प्रचार करना गलत है। साथ ही पत्रकार डैनियल बॉर्डमैन ने भी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर आरोप लगाया है।

कनाडा की राजधानी ओटावा में भारतीय मिशन ने 1985 के कनिष्क बम विस्फोट की 39वीं बरसी मनाई। बता दें कि इस घटना में एयर इंडिया के विमान में सवार 86 बच्चों समेत 329 लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान भारतीय उच्चायुक्त ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया है। भारतीय उच्चायुक्त का कहना है, 1985 में एआई-182 पर बमबारी सहित आतंकवाद को प्रचार करने का कोई भी काम गलत है।

उन्होंने कहा, सभी शांतिप्रिय देशों और लोगों की तरफ से इसकी निंदा की जानी चाहिए। यह दुर्भाग्य है कि कनाडा में कई मौकों पर ऐसी कार्रवाइयों को नियमित होने की अनुमति दी जाती है।

लोगों को दी श्रद्धांजलि
बता दें कि उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा ने इस घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी थी। उन्होंने ये भी कहा था, ‘दुनिया में किसी भी देश की सरकार को राजनीतिक लाभ के लिए अपने क्षेत्रों से उत्पन्न होने वाले आतंकवाद के खतरे को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

‘ट्रूडो ने चर्चों के जलने पर किया था समर्थन’
कनाडाई पत्रकार डैनियल बॉर्डमैन ने भी कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि ट्रूडो को गलत काम करने के लिए किसी कारण की आवश्यकता है। यह इस समय एक नैतिक मजबूरी है…हमास की तरफ से उनकी प्रशंसा की गई, चर्चों को जलाया जा रहा है और उन्होंने इसका समर्थन किया है।’

‘आतंक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जरूरी’
मानव जीवन राजनीतिक हितों से कहीं अधिक जरूरी है। उन्होंने आगे कहा, इससे पहले कि आतंकी गतिविधियां बड़े पैमाने पर मानवता को नुकसान पहुंचाना शुरू करें, आतंक के खिलाफ कानूनी और सामाजिक कार्रवाई की जानी चाहिए।इससे पहले, टोरंटो में स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘महावाणिज्य दूत सिद्धार्थ नाथ ने 39 साल पहले इसी दिन एआई 182 में हुए बम विस्फोट में जान गंवाने वाले 329 लोगों की याद में एअर इंडिया 182 स्मारक, हंबर पार्क, एटोबिकोक पर पुष्पांजलि अर्पित की।