1.2 C
Munich
Friday, January 30, 2026
Home Blog Page 65

SA vs IND: साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की खैर नहीं, मुंबई के 2 बल्‍लेबाज खोल देंगे धागे, अभी से थर-थर कांप रही मार्करम की सेना

दक्षिण अफ्रीका ने अब तक टी20 वर्ल्‍ड कप का खिताब नहीं जीता है। भारतीय टीम ने 17 साल पहले 2007 में टी20 वर्ल्‍ड कप की ट्रॉफी उठाई थी। टीम इंडिया ने 11 साल से आईसीसी की कोई ट्रॉफी नहीं जीती है। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्‍जा जमाया था। ऐसे में दोनों ही टीमें टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 को हर हाल में जीत चाहेंगी।

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका टीम के बीच शनिवार को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह भिड़ंत बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर होगी। टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहने वाली दोनों ही टीमें अब ट्रॉफी उठाने के लिए बेताब हैं। हालांकि, बड़े मैच का प्रेशर दोनों टीमों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।

17 साल पहले जीता था खिताब

दक्षिण अफ्रीका ने जहां अब तक टी20 वर्ल्‍ड कप का खिताब नहीं जीता है तो वहीं भारतीय टीम ने 17 साल पहले 2007 में टी20 वर्ल्‍ड कप की ट्रॉफी उठाई थी। इसके अलावा टीम इंडिया ने 11 साल से आईसीसी की कोई ट्रॉफी नहीं जीती है। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्‍जा जमाया था। ऐसे में दोनों ही टीमें टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 को हर हाल में जीत चाहेंगी। हालांक‍ि, मुंबई के 2 बल्‍लेबाज साउथ अफ्रीका का पहली बार टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने का ख्‍वाब तोड़ सकते हैं।

रोहित जमकर करते हैं कुटाई

मुंबई के बल्‍लेबाज रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव का टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है। रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के विरुद्ध टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज हैं। उन्‍होंने 17 मैच की 16 पारियों में 28.00 की औसत और 129.23 की स्‍ट्राइक रेट से 420 रन बनाए हैं। इस दौरान हिटमैन ने 2 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में रोहित का बल्‍ला आग उगल रहा है। टूर्नामेंट में अब तक वह 248 रन बना चुके हैं। इस दौरान भारतीय कप्‍तान ने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं।

सूर्या खोल देते हैं धागे

सूर्यकुमार यादव भी टी20 इंटरनेशनल में दक्षिण अफ्रीकी बल्‍लेबाजों की जमकर कुटाई करते हैं। स्‍काई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान 6 पारियों में उन्‍होंने 68.60 की औसत और 177.72 की स्‍ट्राइक रेट से 343 रन बनाए हैं। इस दौरान सूर्या ने 4 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। वह प्रोटियाज टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20I में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय

रोहित शर्मा: 420 रन

सूर्यकुमार यादव: 343 रन

सुरेश रैना: 339 रन

विराट कोहली: 318 रन

शिखर धवन: 233 रन

Khatron Ke Khiladi 14: खतरनाक स्टंट करते हुए कृष्णा श्रॉफ का हुआ बुरा हाल, डर की नई कहानी लेकर आए रोहित शेट्टी

खतरों के खिलाड़ी 14 को ऑन एयर होने में अब बस ज्यादा समय नहीं है जो फैंस इस शो का इंतजार कर रहे थे उनका यह वेट अब ओवर होने वाला है। कलर्स ने शो के प्रोमो वीडियो शेयर कर दिए हैं जिसमें कृष्णा श्रॉफ और गश्मीर महाजनी खतरनाक स्टंट करते हुए अपने डर पर काबू पाते हुए नजर आ रहे हैं।

पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का बज पिछले काफी समय से बना हुआ है। शो में शामिल हुए कंटेस्टेंट रोमानिया से अपने अपडेट शेयर करते रहते हैं। वहीं, शो को लेकर भी आए दिन नई-नई अपडेट सामने आती रहती है। फैंस भी अब इसके ऑन एयर होने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में उनका ये इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है।

दरअसल, खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का ऑफिशियल प्रोमो वीडियो सामने आ गया है। इस वीडियो में कंटेस्टेंट्स को डर से चीखते चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। अभी तक रोहित शेट्टी के साथ दो कंटेस्टेंट के वीडियो सामने आए हैं, जिसे देखने के बाद यह साफ है कि इस बार रोहित डर की नई कहानी लेकर आने वाले हैं।

ड्रीम हॉलिडे बनेगा नाइटमेयर

13 सक्सेसफुल सीजन के बाद अब खतरों के खिलाड़ी 14 का हर किसी को इंतजार है। इस बार शो की शूटिंग केपटाउन में न होकर रोमानिया में हो रही है। ऐसे में अब कलर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर इसका प्रोमो शेयर कर दिया है। पहले वीडियो में देखा जा सकता है कि कंटेस्टेंट्स की झलक देखने को मिली, जो खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं बैकग्राउंड से रोहित शेट्टी की आवाज आती है। उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि यूरोप पहुंचते ही कंटेस्टेंट हॉलिडे मूड में आ गए। साइड सीन, स्पा और शॉपिंग… अब मूड बदलेगा, माहौल बदलेगा। इनका ड्रीम हॉलीडे अब जल्द इनके बुरे सपने में बदलने वाला है।

खतरों से खेलते दिखीं कृष्णा श्रॉफ

इसके बाद टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ का प्रोमो वीडियो आता है, जिसमें वह पहले एन्जॉय करते हुए और फिर पिता जैकी श्रॉफ से बात करते हुए नजर आती हैं। इसके बाद उन्हें सांप और दूसरे चीजों के साथ स्टंट करते हुए देखा जा सकता है। यहां तक कि उन्हें ये खतरनाक स्टंट करते हुए पिता की याद भी आ जाती है।

डर पर काबू पाते दिखे गश्मीर महाजनी

वहीं, गश्मीर महाजनी का भी प्रोमो वीडियो सामने आ गया है। इस वह अपने डर पर काबू पाते हुए स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस बार कंटेस्टेंट के लिए यह खेल बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है।

‘पति को कहो, मेरे सामने बैठकर पीयो शराब….’, मंत्री नारायण कुशवाह की महिलाओं को अजीब सलाह

Narayan Kushwaha advice to women मध्यप्रदेश के मंत्री का विवादित बयान सामने आया है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने पतियों की शराब छुड़ाने के लिए महिलाओं को उन्हें घर में ही पीने देने की सलाह दी। मंत्री ने कहा कि माता-बहनें चाहती है कि उनके पति शराब न पिए तो पहले पति को बताएं कि बाजार में कहीं मत पियो।

मध्यप्रदेश के एक मंत्री का अजीबो गरीब बयान सामने आया है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री नारायण सिंह कुशवाह (Narayan Kushwaha advice to women) ने पतियों की शराब छुड़ाने के लिए महिलाओं को ऐसी सलाह दी जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

दरअसल, भोपाल में आयोजित नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि महिलाओं को अपने पति को बाहर की बजाए घर में ही शराब पीने को कहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब वो घर पर बच्चों के सामने पीएंगे तो खुद पर शर्म आएगी और शराब छोड़ देंगे।

मेरे सामने पीयो शराब…

मंत्री ने कहा कि माता-बहनें चाहती है कि उनके पति शराब न पिए तो पहले पति को बताएं कि बाजार में कहीं मत पियो। आप घर आओ, खाना खाओ और मेरे सामने पियो। उन्होंने कहा कि पति जब सामने पिएंगे तो उनकी लिमिट कम होती जाएगी। धीरे-धीरे वो शराब पीना ही छोड़ देंगे, क्योंकि उन्हें शर्म आएगी कि मैं अपनी पत्नी और बच्चों के सामने शराब पी रहा हूं। उसे वो भी बातें बताएं कि तुम्हारे बच्चे आगे शराब पिएंगे।

गलत काम रोकने के लिए संस्कार आड़े नहीं आने चाहिए

मंत्री ने आगे कहा कि सामाजिक संस्कारों के कारण कई लोग ऐसा नहीं कर पाते, लेकिन गलत काम रोकने के लिए संस्कार आड़े नहीं आना चाहिए। शराब पीने वालों को बेलन दिखाएं, खाना न दें। महिलाएं एकजुट होकर बेलन गैंग बनाए। कुशवाह ने कहा कि नशे की बुराई को खत्म करने के लिए सभी धार्मिक, आध्यात्मिक संस्थाओं से सहयोग लें। इसके लिए समाज में जनजागरण करें।

कांग्रेस ने कसा तंज 

नारायण सिंह कुशवाह के इस विवादित बयान पर कांग्रेस ने भी तंज कसा। मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सेल प्रमुख मुकेश नायक ने निशाना साधते हुए कहा कि मंत्री जी ने जो बोला है उसका आशय तो सही है, लेकिन बोलने का तरीका गलत है। उन्होंने कहा कि अगर पति घर में शराब पिएंगे तो घर कलह की जगह बन जाएगा और घरेलू हिंसा इससे बढ़ेगी। उन्हें पुरुषों को शराब न पीने की सलाह देनी चाहिए थी।

प्यार का सफर: बिहार से मुंबई तक, एक प्रेमी जोड़ी के मां-बाप बने खलनायक, मीडिया की मदद से सुलझा मामला

मुंबई(टिलहर) : बिहार के छपरा से मुंबई के तिलहर तक का यह प्रेम कहानी नहीं रही सिर्फ एक दिलचस्प कहानी, बल्कि एक विवादों से भरी भी बन गई। 19 साल के कृष्ण कुमार और प्रीति कुमारी ने अपने प्यार को स्थायी करने के लिए बहुत संघर्ष किया, जब उनकी शादी के लिए आधार कार्ड में गलत उम्र दर्ज की होने से उनकी कोर्ट मैरिज नहीं हो सकी। इसके बाद, उनके रिश्ते को लेकर समाज में हलचल मची और मीडिया ने इसे गहराई से देखा।

कृष्ण कुमार और प्रीति कुमारी की प्रेम कहानी ने एक नई बात साबित की – प्रेम का सफर आसान नहीं होता, खासकर जब सामाजिक रूप से स्वीकृति की मांग होती है। उनकी उम्र को लेकर हुए विवाद ने सामाजिक चरणों को हिला डाला, लेकिन मीडिया ने इसे उजागर कर मामले को सुलझाया।

प्रीति कुमारी के माता-पिता के द्वारा की गई धमकियों और तनावपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद, मीडिया ने उनके लिए एक सुरक्षित मंच प्रदान किया। पुलिस से मदद मांगने पर भी सहायता नहीं मिलने के बावजूद, उन्होंने अपने रिश्ते के लिए संघर्ष किया और आखिरकार मीडिया के समर्थन से समस्या को सुलझाया।

इस समय पर, हम सबको सोचने पर मजबूर करने वाले प्रश्न उठाने चाहिए – क्या समाज में ऐसे प्रेम को स्वीकार्यता मिलनी चाहिए? क्या मां-बाप को अपने बच्चों की खुशियों में रुकावट डालने का हक है? और क्या हमें समाज की दृष्टि से इस तरह के मामलों को समझने और समाधान करने की आवश्यकता है?

आष्टा में बूथ के सदस्यों का सम्मान समारोह आयोजित

दृढ़ इक्षा शक्ति हो तो कोई कार्य असंभव नहीं- कलेक्टर श्री सिंह लोकसभा चुनाव में सीहोर को अग्रणी मतदान प्रतिशत वाले जिलों में शामिल होने पर बूथ के सदस्यों को कलेक्टर ने किया सम्मानित सीहोर,28 जून,2024

लोकसभा निर्वाचन के पश्चात् आष्टा में बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों के सम्मान समारोह में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने बूथ के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में लगातार मतदान का प्रतिशत गिर रहा था। भीषण गर्मी का  दौर चल रहा था। ऐसे में मतदाताओं को घर से निकाल कर पोलिंग बूथ तक पहुंचाना हमारे लिए एक बड़ी चुनौति थी। लेकिन बूथ लेवल अवेयरनेश ग्रुप के आप सभी सदस्यों ने इस चुनौती को न केवल स्वीकार किया, बल्कि अथक प्रयास कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाते हुए सीहोर जिले को मतदान प्रतिशत के मामले में अग्रणी जिलों में शामिल कर दिया है। मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है, कि मैं उस टीम का मुखिया हॅूं जिस टीम में आप जैसे कर्मठ शासकीय सेवक हैं।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, कोटवार, रोजगार सहायक, पंचायत सचिव, पटवारी, शिक्षक, स्व-सहायता समूह की बहनों सहित बूथ के सभी सदस्यों ने समर्पित होकर अपनी पूरी उर्जा और अधिकतम क्षमता के साथ एक टीम भवना के साथ काम किया है, जिसके परिणाम स्वरूप ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सफल हुए हैं। श्री सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी, शांतिपूर्ण तथा निर्विघन रूप से सम्पन्न करानें में जिला प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारी-कर्मचार

आष्टा राजकुमार पाल रिपोटर

अंकिता लोखंडे से रश्मि देसाई तक, हिना खान के तीसरी स्टेज के कैंसर पर सितारों ने बढ़ाई हिम्मत

ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने शुक्रवार को अपनी बीमारी का खुलासा कर पूरे टीवी जगत को हैरान कर दिया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो गया और ये अपने तीसरी स्टेज में है। हिना ने ये भी बताया कि उनका इलाज चल रहा है।

टीवी जगत की बड़ी अभिनेत्रियों में शामिल हिना खान को लेकर हैरान करने वाली खबर आई है। एक्ट्रेस ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझने का खुलासा किया है। 28 जून को हिना खान ने पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी कि वो ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से गुजर रही हैं। जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई पूरी टीवी इंडस्ट्री एक्ट्रेस के हिम्मत बढ़ाने इकट्ठा हो गई।

हिना खान के पोस्ट पर अंकिता लोखंडे से लेकर रश्मि देसाई तक, कई पॉपुलर सेलेब्स ने रिएक्टर किया और उनका हौसला बढ़ाया।

हिना के सपोर्ट में आए सितारे

भाबी जी घर पर है एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने हिना खान के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए कहा, “आपको ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं भेजती हूं, तुम एक फाइटर हो, तुम जल्दी ठीक हो जाओगी।” देवों के देव महादेव एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने कमेंट किया- “दुआ”। वहीं, पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने कहा, “हिना आप इससे बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग हैं। ये भी गुजर जाएगा। आपको प्यार और ताकत भेज रही हूं। भगवान आपकी रक्षा करें।”

को-स्टार ने भी किया कमेंट

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में हिना खान की को-स्टार रही लता सबरवाल ने भी उन्हें हिम्मत दी और कहा, “आप एक मजबूत लड़की हैं, जो हमेशा जीतती है।” हिमांशी खुराना ने भी हिना खान को हिम्मत न हारने की सलाह दी। एक्ट्रेस ने कहा, “आप ठीक हो जाएंगी, आपको ढेर सारा आशीर्वाद।” हिना के पोस्ट पर श्रद्धा आर्या ने भी कमेंट किया और कहा, “हम सभी उम्मीद करेंगे और प्रार्थना करेंगे कि आप इस मुश्किल घड़ी से जल्द निकल जाए… आपको हेल्दी, खुश और स्ट्रॉन्ग देखने की कामना करती हूं। आप बहुत मजबूत शख्सियत हैं।”

रश्मि देसाई ने हिना को दी हिम्मत

हिना खान के पोस्ट पर सितारों के कमेंट्स का सिलसिला यही खत्म नहीं हुआ। एक्ट्रेस की बीमारी का सुनकर मोना सिंह को भी दंग रह गईं। उन्होंने कमेंट करते हुए कहा, “आप जल्दी ठीक हो जाए। हिना पॉजिटिव और मजबूत रहिए। आपको ढेर सारा प्यार।” गौहर खान ने भी रिएक्ट किया और कहा, “मेरी सारी दुआएं आपके लिए। आप बहुत अच्छी हैं। आप ठीक हो जाएंगी। आमीन।” वहीं, रश्मि देसाई ने कहा, “आप हमेशा स्ट्रॉन्ग रही हैं और मैं आपके लिए प्रार्थना करती हूं। आपकी तकलीफ कम हो।”

‘नलजल योजना के संचालन महिला स्वसहायता समूहों को सौंपा जाए’, सीएम मोहन यादव ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा

सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में 63 प्रतिशत से अधिक घरों को नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है। जिन क्षेत्रों में कठिनाई आ रही है वहां कठिनाईयों और विसंगतियों को व्यावहारिक रूप से दूर करते हुए मध्यप्रदेश को हर घर नल से जल उपलब्ध कराने में देश में मॉडल राज्य के रूप में प्रस्तुत करने के लिए हर स्तर पर कार्य हो।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत नलजल योजना के संचालन का कार्य महिला स्वसहायता समूहों को सौंपा जाए। मिशन के अंतर्गत बनी संरचनाओं के दीर्घकालीन संचालन के लिए ग्राम स्तर पर भू-जल भण्डारण की क्षमता बढ़ाने की गतिविधियां चलाना आवश्यक है, इसके लिए ग्राम स्तर पर जनजागृति अभियान चलाकर जनभागीदारी को प्रोत्साहित किया जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंत्रालय में जल जीवन मिशन की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, प्रमुख सचिव श्रीमती वीरा राणा, अपर मुख्य सचिव श्री मलय श्रीवातव, श्री राजेश राजौरा, श्री जे एन कंसोटिया, प्रमुख सचिव श्री मनीष सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मध्यप्रदेश को बनाएं मॉडल राज्य

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में 63 प्रतिशत से अधिक घरों को नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रदेश के समस्त ग्रामीण परिवारों को नल से जल उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य तेजी से जारी है। जिन क्षेत्रों में कठिनाई आ रही है वहां कठिनाईयों और विसंगतियों को व्यावहारिक रूप से दूर करते हुए मध्यप्रदेश को हर घर नल से जल उपलब्ध कराने में देश में मॉडल राज्य के रूप में प्रस्तुत करने के लिए हर स्तर पर कार्य हो। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जल जीवन मिशन की गतिविधियों को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने वाले विधानसभा क्षेत्रों, जिलों, जनपद, ग्राम पंचायत आदि को पुरस्कृत किया जाए।

7072875 ग्रामीण परिवारों को मिलेगा नल से जल

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गावों में आम जन को पीने का पानी सरलता से उपलब्ध कराने के लिए प्याऊ लगाने, पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था करने और छायादार स्थान बनाने के लिए सामाजिक पहल को प्रोत्साहित किया जाए। पानी के मितव्ययी उपयोग और पाइप आदि के संधारण में सभी ग्रामवासी सतर्कता और जागरूकता के साथ अपना योगदान दें। बैठक में बताया गया कि प्रदेश के कुल एक करोड़ 11 लाख 82 हजार 86 ग्रामीण परिवारों में से 70 लाख 72 हजार 875 परिवारों को जल जीवन मिशन के अंत

“दैनिक रेल यात्री एकीकृत की और से जल सेवा का समापन व समर्पुण जल सेवको का सम्मान हुआ।

भीषण गर्मी के दौरन हर वर्ष के भांति फुलेरा रेलवे स्टेशन पर दैनिक रेल यात्री एकीकृत संघ द्वारा और दैनिक रेल यात्री महासंघ द्वारा जल सेवा का कार्य चल रहा है जिसमें दैनिक रेल यात्री (एकीकृत) द्वारा 45 दिनों से अपनी भरपुर सेवाओ को देकर जल सेवा कार्य को आज सम्पन्न और जल सेवको का सम्मान भी किया गया है

यह कार्य एक धर्म कर्म और सेवा से जुड़ा है जो कि मानव जन सेवा को समर्पित है! जिसमें मुख्य रूप से मजूद नगर पालिका के प्रतिनिधि एवं शिक्षा विधि शक्ति सिंह जी, प्रेम नारायण कुमावत, भारत भूषणजिसमें मुख्य रूप से मजूद नगर पालिका के प्रतिनिधि एवं शिक्षा विधि शक्ति सिंह जी, प्रेम नारायण कुमावत, भारत भूषण शर्मा, राकेश वासदेव जी के अतिथियों का स्वागत किया गया और श्री दैनिक रेल यात्री एकीकृत संघ के अध्यक्ष श्री अशोक वासदेव जी और आरपीएफ एवं जीआरपी प्रभारी के साहब एवं जनता की समस्त कार्यवाहियों के अतिथियों का संपूर्ण एवं सम्मान किया गया जिसमें अशोक वासदेव जी द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया गया माला पहन कर किया गया है जिसमें मंच की मुख्य कार्य श्री संतोष स्वामी ने बहुत अच्छा अंदाज़ किया है मुख्य भूमिका नरुका जी की भी रही है

जिसमें मुख्य रूप से मजूद नगर पालिका के प्रतिनिधि एवं शिक्षा विधि शक्ति सिंह जी, प्रेम नारायण कुमावत, भारत भूषण शर्मा, राकेश वासदेव जी के आतिथ्य की कामना की गई और श्री दैनिक रेल यात्री एकीकृत संघ के अध्यक्ष श्री अशोक वासदेव जी और आरपीएफ और जीआरपी प्रभारी के साहब एवं जनता की समस्त प्रक्रियाओं के उद्देश्यों की पूर्ति और सम्मान कार्य किया गया जिसमें अशोक वासदेव जी द्वारा संस्था अतिथि का स्वागत और सम्मान माला पहन कर किया गया है जिसमें मंच के मुख्य कार्य श्री संतोष स्वामी ने बहुत अच्छा अंदाज़ में किया है मुख्य भूमिका नरुका जी की भी रही है।

शर्मा, राकेश वासदेव जी के अतिथित्व की कामना की है और श्री दैनिक रेल यात्री एकीकृत संघ के अध्यक्ष श्री अशोक वासदेव जी और आरपीएफ एवं जीआरपी प्रभारी साहब एवं जनता की समस्त इकाइयों के अतिथित्व एवं सम्मान कार्य किया गया है जिसमें अशोक वासदेव जी द्वारा समस्त अतिथित्व का स्वागत और सम्मान माला पहनाया गया है जिसमें मंच के प्रमुख कार्य श्री संतोष स्वामी ने बहुत अच्छा अंदाज किया है मुख्य भूमिका नरुका जी भी कह रही हैं ।

जिसमें मुख्य रूप से मजूद नगर पालिका के प्रतिनिधि एवं शिक्षा विधि शक्ति सिंह जी, प्रेम नारायण कुमावत, भारत भूषण शर्मा, राकेश वासदेव जी के अतिथित्व की कामना की और श्री दैनिक रेल यात्री एकीकृत संघ के अध्यक्ष श्री अशोक वासदेव जी और आरपीएफ और जीआरपी प्रभारी साहब एवं जनता की समस्त प्रक्रियाओं के अतिथित्व और सम्मान का कार्य किया गया जिसमें अशोक वासदेव जी द्वारा संस्था के अतिथित्व का स्वागत और सम्मान माला पहनाया गया है जिसमें मंच के प्रमुख कार्य श्री संतोष स्वामी ने बहुत अच्छा अंदाज किया है मुख्य भूमिका नरुका जी की भी रही है।

ई खबर मीडिया के लिए दीपांशु बैरवा की खबर

बिहार की उभरती सोशल मीडिया स्टार रीना : गरीबी से संघर्ष और सोशल मीडिया पर सफलता की तलाश

नमस्कार : ई खबर मीडिया में आपका स्वागत है आज हम आपको रीना की कहानी बिहार जिला शिवान की रीना बेंगलुरु बोममशंन्द्र जिगनी लिंक रोड यरअंदाल्ली मलबार बेकरी के पास किराए के मकान में रहती है 22 वर्षीय रीना की प्रेरणादायक कहानी सुनाने जा रहे हैं। रीना, जो सोनू कुमार की पत्नी हैं और दो बच्चों की माँ हैं, सोशल मीडिया पर अपने कंटेंट के माध्यम से गरीबी से लड़ने का प्रयास कर रही हैं।

रीना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया है जिसका नाम @REEN1529 है और उनके 1477 सब्सक्राइबर्स हैं। वह फेसबुक और यूट्यूब पर भी सक्रिय हैं। रीना का उद्देश्य है कि वह अपने वीडियो और रील्स को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाकर अपने परिवार की जिम्मेवारी उठा सकें और उन्हें गरीबी से निजात दिला सकें।

रीना ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह अपने राज्य, गाँव और क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि उनके इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर वीडियो रील अपलोड करती है और वह उम्मीद करती हैं कि वह ज़्यादा से ज़्यादा लोगों से जुड़ सकें।

रीना की रील्स और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। उनके फैन्स बेसब्री से उनके नए पोस्ट का इंतजार करते हैं और रीना को “सोशल मीडिया क्वीन” भी कहा जाने लगा है। उन्होंने हाल ही में अपने चाहने वालों के साथ एक खुशखबरी भी साझा की है कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1477 सब्सक्राइबर पूरे हो गए हैं।

रीना का कहना है कि वह एक छोटे गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर एक नया इतिहास लिखना चाहती हैं। उन्होंने अपने फैन्स से अपील की है कि वे उनके यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट्स को ज़्यादा से ज़्यादा लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करें।

रीना ने अपने फैन्स के लिए एक वीडियो के साथ प्यार भरा नोट भी लिखा है जिसमें उन्होंने कहा, 1477 फॉलोअर्स का प्यार! मैं खुश नहीं बल्कि बेहद खुश हूँ। आपने रीना को जितना प्यार दिया है, उसकी किसी से तुलना नहीं की जा सकती। आप हो तो रीना है! आप सभी का धन्यवाद।”

रीना ने अपने चाहने वालों से यह भी अनुरोध किया है कि वे उनकी वीडियो और रील्स को ज़्यादा से ज़्यादा लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करें ताकि वह अपने परिवार को बेहतर भविष्य दे सकें। धन्यवाद!

हाथरस के बबलू शर्मा को पुलिस व पड़ोसियों से हो रही परेशानी, उच्च अधिकारियों से की शिकायत

हाथरस  : जिले के निवासी 44 वर्षीय बबलू शर्मा ने अपनी मां विद्या देवी की संपत्ति को लेकर पुलिस और पड़ोसियों से हो रही परेशानियों की शिकायत की है। विद्या देवी, जो अब 85 वर्ष की हैं, को इंदिरा गांधी के शासनकाल में नसबंदी कार्यक्रम के तहत 80 वर्ग गज जमीन का प्लॉट मिला था। यह जमीन गाँव में स्थित है और उस समय बबलू शर्मा ने दाखिला खारिज भी कर दिया था।

बबलू शर्मा ने बताया कि इस संपत्ति पर एक कमरा और पुराना मकान बना हुआ है, जिसमें उनके पड़ोसी राजू ठाकुर, उनके भाई संजू ठाकुर और उनकी पत्नी अनीता ठाकुर उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं और काम करने से रोक रहे हैं। इसके अलावा, बबलू शर्मा को यह भी खतरा है कि उनके पड़ोसी उन्हें फौजदारी या अन्य तरह के मामलों में फंसाकर नुकसान पहुंचा सकते हैं।

इस मामले में संज्ञान लेते हुए सिकंदरा राव थाना चौकी के राधेश्याम जी मौके पर पहुंचे, और काम रुकवा दिया, जिस पर फरियादी ने पुलिस की मिलीभगत के कारण बबलू शर्मा का आरोप है कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। बबलू शर्मा ने बताया कि उनकी मां की इस प्रॉपर्टी पर विवाद बना कर पुलिस के सहयोग से काम नहीं करने दिया जा रहा है। उन्होंने अपने मकान और हक की सुरक्षा के लिए भी उच्च अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है।

बबलू शर्मा ने उच्च अधिकारियों से इस मामले की शिकायत की और न्याय की मांग की है। जब सीईओ पुलिस सिकंदरा राव सुरेंद्र सिंह से इस बारे में बात की गई, तो उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इस मामले की जांच करेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे।

इस मामले की पूरी जांच और उचित कार्रवाई की उम्मीद में बबलू शर्मा और उनकी मां विद्या देवी उच्च अधिकारियों की तरफ देख रहे हैं, ताकि उन्हें उनके मकान और हक मिल सके और उन्हें फौजदारी या अन्य मामलों में फंसाने का खतरा भी दूर हो सके।