1.9 C
Munich
Friday, January 30, 2026
Home Blog Page 63

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रांत के चार दिवसीय प्रांतीय अभ्यास वर्ग के दूसरे दिन

अलीगढ़ दिनांक: 02 जुलाई 2024 को मंगलायतन विश्वविद्यालय में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रांत के चार दिवसीय प्रांतीय अभ्यास वर्ग के द्वितीय दिवस के चतुर्थ सत्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रांत के प्रांतीय संगठन मंत्री श्री

अंशुल श्रीवास्तव ने “अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की “कार्य पद्धति, सामुहिक एवं गट्स:” विषय पर कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित किया।

ई खबर मीडिया के लिए अलीगढ़ से नितिन अरोड़ा की रिपोर्ट

 

संतराम की गुहार: सरकारी योजना के बावजूद नहीं मिला आवास

गोण्डा, उत्तर प्रदेश: ग्राम पाडेचौरा, तहसील करनैलगंज के निवासी संतराम मिश्र ने सरकारी योजनाओं के तहत आवास प्राप्त करने के लिए अधिकारियों को पत्र लिखा है। संतराम ने अपने पत्र में बताया कि उनके पास रहने के लिए कोई घर नहीं है और वह अपने माता-पिता और दो बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे जीवनयापन कर रहे हैं क्योंकि उनका घर गिर चुका है।

संतराम ने कई बार तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने ग्राम प्रधान से भी सहायता मांगी थी, लेकिन प्रधान ने 40,000 रुपये की मांग की।

ग्राम प्रधान ने मांगे 40,000 रुपये, तहसील दार और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत बेअसर

संतराम ने अपने पत्र में बताया कि वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उन्होंने पूर्व में भी कई बार शिकायतें दर्ज कराई थीं, जिनके संदर्भ संख्या 60000 190097521, 40018 319022566, 60000190132440 और 2019/0493519 हैं।

संतराम का कहना है कि इन शिकायतों पर की गई जांच रिपोर्टें सर्वथा गलत हैं और मौके की जांच किए बिना ही बनाई गई हैं। ग्राम पंचायत के अधिकारियों से भी उन्होंने इस मामले में संपर्क किया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली।

संतराम ने अधिकारियों से निवेदन किया है कि उनके प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और उन्हें किसी सरकारी योजना के तहत आवास दिलाने की कृपा की जाए। संतराम का कहना है कि यदि उनके द्वारा दी गई कोई जानकारी गलत साबित होती है, तो वह उसके लिए जो भी कार्रवाई होगी, उसे सहर्ष स्वीकार करेंगे।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

India vs Zimbabwe T20I: नए हेड कोच और कप्तान के साथ जिम्बाब्वे के लिए रवाना हुई भारतीय टीम

T20 World Cup 2024 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम के सीनियर प्लेयर्स को जिम्बाब्वे के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। जिम्बाब्वे के लिए भारतीय टीम नए कप्तान और नए हेड कोच के साथ रवाना हो गई है। शुभमन गिल को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20I सीरीज के लिए भारत का कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया हैं।

 एक नई भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना हो चुकी है। भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20I सीरीज का आगाज 6 जुलाई से होना है, जिसका पहला मैच हरारे में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे सीरीज के लिए रवाना हुई भारतीय टीम के प्लेयर्स की तस्वीरें अपने एक्स पर शेयर की है।

Kalki 2898 AD में प्रभास के किरदार में छुपा है गहरा राज, Mahabharat के इस योद्धा का निभाया है किरदार

निर्देशक नाग अश्विन की फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) ने कामयाबी के सभी पड़ावों को पार कर लिया है। कमाई के मामले में इस मूवी ने शानदार प्रदर्शन कर के दिखाया है। कल्कि में महाभारत के पात्रों की कहानी को अनोखे अंदाज से पेश किया गया है। मूवी में अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा तो प्रभास (Prabhas) ने इस योद्धा का किरदार निभाया है।

कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) फिल्म को लेकर इस वक्त सुर्खियों का बाजार काफी गर्म है। रिलीज के पहले 5 दिन में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर के प्रभास स्टारर इस मूवी ने हर किसी को प्रभावित किया है। माइथोलॉजिकल औक साइंस फिक्शन फिल्म के आधार पर कल्कि में महाभारत के पात्र की कहानियों को बखूबी दर्शाया गया है।

दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन (Amitah Bachchan) ने अश्वत्थामा बनकर कल्कि 2898 एडी मूवी को चर्चा का अहम मुद्दा दे दिया है। इसके अलावा प्रभास के किरदार भैरवा में महाभारत के महान योद्धा का पात्र छिपा दिखाया गया है। आइए इस लेख में जानते हैं कि प्रभास (Prabhas) ने कल्कि में किसकी भूमिका निभाई है।

प्रभास ने निभाया महाभारत का ये किरदार

निर्देशक नाग अश्विन की कल्कि 2898 एडी में महाभारत के पात्रों की भरमार है, लेकिन सबसे अधिक लाइमलाइट फिलहाल अमिताभ बच्चन का अश्वत्थामा का किरदार बटोर रहा है। अब इसमें प्रभास का नाम भी जुड़ रहा है। अगर आपने अभी तक कल्कि नहीं देखी है तो हम आपको बता दें कि साउथ सुपरस्टार इस फिल्म महाभारत के महान योद्धा कर्ण की भूमिका निभाई है।

बिजली की खपत में जबरदस्त उछाल, साल 2031-32 तक 400 GW के पार पहुंच सकती है डिमांड

देश में गर्मी के सीजन में बिजली की मांग में तेजी आई थी। देश में लगातार बिजली की खपत ज्यादा हो रही है। बिजली की खपत में आई तेजी को लेकर ऊर्जा सचिव पंकज अग्रवाल ने कहा कि साल 2031- 32 तक पावर डिमांड 400 GW (गीगावॉट) के पार पहुंच सकती है। ऑफिशियल डेटा के अनुसार सोमवार को बिजली की अधिकतम मांग 209 गीगावॉट थी।

देश में बिजली खपत में शानदार तेजी देखने को मिली है। देश में बढ़ रहे बिजली खपत को लेकर ऊर्जा सचिव पंकज अग्रवाल ने कहा कि साल 2031- 32 तक 400 GW (गीगावॉट) के पार पहुंच सकता है।

आज पंकज अग्रवाल सीआईआई-स्मार्ट मिटरिंग कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे। इस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि इस साल मई में पावर डिमांड 250 GW के पार पहुंच गई थी।

पिछले दो साल में कई राज्यों में पावर डिमांड बढ़ गया है। बिजली की खपत में लगातार तेजी ने 384 GW को छू लिया है और अगर आगे भी इतनी तेजी जारी रही तो साल 2031-32 में बिजली की खपत 400 GW के पार पहुंच सकती है। इतनी बिजली खपत के लिए हमें पावर जनरेशन इंस्टॉल करना होगा जिसकी मदद से 900 GW बिजली का उत्पादन हो।

इस वर्ष की अधिकतम बिजली मांग का सरकारी अनुमान 260 गीगावॉट था। ऊर्जा सचिव ने कहा कि अनुमानित 260 गीगावॉट अधिकतम मांग सितंबर तक पहुंचने की उम्मीद है।

डॉक्टर डे के अवसर पर वैकल्पिक चिकित्सक संघ ने चिकित्सक सम्मान समारोह

डॉक्टर डे के अवसर पर वैकल्पिक चिकित्सक संघ ने चिकित्सक सम्मान समारोह का किया आयोजन बता दें की 1 जुलाई को डॉक्टर डे के अवसर पर वैकल्पिक चिकित्सक संघ इंदौर इकाई द्वारा भव्य गरिमाई रूप चिकित्सकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में पधारे वैकल्पिक चिकित्सक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अभिमन्यु सिंह प्रदेश महामंत्री डॉ दीपक परसैया की गरिमामयी उपस्थिति में मेदांता हॉस्पिटल एवं हार्ट इंस्टिट्यूट इंदौर के कांसल्टेंट डॉ यतीन्द्र पोरवाल ने ईसीजी रीडिंग से हार्ट संबंधित रोगों की पहचान पर विस्तृत रूप से जानकारी दी।


इंदौर इकाई द्वारा आयोजित चिकित्सक सम्मान समारोह में पधारे संगठन के सभी प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ नीलम विश्वकर्मा प्रदेश मंत्री सम्भागीय अध्यक्ष संभागीय मंत्री एवं जिलाध्यक्षों के साथ आए सदस्यों को प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश महामंत्री इंदौर महापौर पुष्यमित्र मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर डॉ अग्रवाल सहित पूरे प्रदेश से आए हुए वैकल्पिक चिकित्सकों को डे की बधाई शुभकामनाएं दीं सिरोंज से सामिल हुए डॉ चंद्रेश सैनी जिला अध्यक्ष विदिशा डॉ वशीम खान डॉ असलम खान डॉ समंदर गोस्वामी लटेरी डॉ हरनाथ सिंह डॉ राजकुमार पाल आष्टा सहित डॉक्टर सामिल हुए
डॉ नारायण पाल डॉक्टर गोपाल धनगर डॉक्टर साइन मंसूरी आष्टा

ई खबर मीडिया के लिए आष्टा राजकुमार पाल की रिपोर्

पुलिस का दावा- सलमान की सुपारी दी गई थी:₹25 लाख में डील हुई, पाकिस्तान से AK-47 आनी थी, चार्जशीट में 5 आरोपियों के नाम

एक्टर सलमान खान के घर हुई फायरिंग की जांच कर रही नवी मुंबई पुलिस ने नया खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि लॉरेंस गैंग ने सलमान को मारने के लिए 25 लाख रुपए की सुपारी दी थी।

पुलिस ने अब इस मामले में गिरफ्तार किए गए लॉरेंस गैंग के 5 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।

ये आरोपी सलमान पर हमला करने के लिए पाकिस्तान से एके-47 राइफल, एके-92 राइफल और एम-16 राइफल खरीदने की तैयारी कर रहे थे। इसके अलावा इन्होंने जिगाना पिस्तौल भी मंगवाने की कोशिश की, जिससे पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी।

सलमान खान इन दिनों टाइट सिक्योरिटी के बीच मुंबई के फिल्म सिटी में अपनी अगली फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग कर रहे हैं।
सलमान खान इन दिनों टाइट सिक्योरिटी के बीच मुंबई के फिल्म सिटी में अपनी अगली फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग कर रहे हैं।

24 अप्रैल को गिरफ्तार किए गए थे 4 आरोपी
14 अप्रैल को सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी। नवी मुंबई पुलिस ने 24 अप्रैल को लॉरेंस गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया था, जो पनवेल में सलमान की कार पर अटैक करने की प्लानिंग कर रहे थे।

इन आरोपियों की पहचान धनंजय उर्फ अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ न्हाई, वासपी खान उर्फ ​​वसीम चिकना और जीशान खान उर्फ जावेद खान के तौर पर हुई थी। मामले में पांचवें आरोपी को पुलिस ने 3 जून को हरियाणा से पकड़ा था।

पुलिस ने इस मामले में लॉरेंस, उसके भाई अनमोल, गोल्डी बराड़ समेत कुल 18 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।

पुलिस ने बीते 1 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस मामले का खुलासा किया था।
पुलिस ने बीते 1 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस मामले का खुलासा किया था।

पुलिस ने लॉरेंस के सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़कर निकाली थी जानकारी
इस मामले पर 1 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पनवेल जोन 2 के DCP विवेक पनसारे ने कहा था- सलमान खान की हत्या की प्लानिंग को लेकर हमें कुछ इन्फॉर्मेशन मिली था। काफी जानकारी निकालने के बाद हम लॉरेंस से जुड़े हुए सोशल मीडिया ग्रुप में एड हुए और ग्रुप में जुड़ने के बाद वहां से जानकारी इक्टठा करते गए।

फिर 24 अप्रैल को हमने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। बेंगलुरु से चिकना शूटर को गिरफ्तार किया। मामले में अभी भी 10-12 आरोपियों की तलाश जारी है।

इन्होंने एक्टर के फार्म हाउस और कई शूटिंग स्पॉट्स समेत गोरेगांव फिल्म सिटी की भी रेकी की थी। पुलिस को इनके मोबाइल से ऐसे कई विडियोज भी बरामद हुए हैं। कई फोन और सिमकार्ड भी बरामद किए गए हैं।

सरकार ने GST का डेटा रिलीज करना बंद किया:हर महीने की पहली तारीख को रिलीज होता था, जून में ₹1.74 लाख करोड़ जुटाए

केंद्र सरकार ने GST का डेटा रिलीज करना बंद कर दिया है। GST लागू होने के बाद सरकार हर महीने की पहली तारीख को इसका डेटा जारी करती थी। 74 महीने से ऐसा किया जा रहा था। केंद्र की ओर से मासिक डेटा जारी करना बंद करने का कोई कारण नहीं बताया गया है।

सरकार ने 1 जुलाई 2017 को देशभर में GST लागू किया था। इसके बाद केंद्र और राज्य सरकारों के 17 करों और 13 उपकरों को हटा दिया गया था। GST के 7 साल पूरे होने पर वित्त मंत्रालय ने पिछले सात वर्षों के दौरान हासिल की गई उपलब्धियों को लेकर पोस्ट किया।

जून महीने में सरकार ने GST से ₹1.74 लाख करोड़ जुटाए
सरकार ने जून महीने का GST कलेक्शन का डेटा जारी नहीं किया है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्टों में आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि जून में GST संग्रह ₹1.74 लाख करोड़ तक पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष के जून की तुलना में लगभग 8% ज्यादा है।

पिछले साल जून में सरकार ने GST से 1.61 लाख करोड़ रुपए GST से जुटाए थे। वहीं अगर मई 2024 के कलेक्शन को देखें तो सरकार ने तब GST से 1.73 लाख करोड़ रुपए जुटाए थे। यानी, मई और जून का कलेक्शन लगभग बराबर रहा है।

सरकार ने 7 साल की उपलब्धियों में 3 बातें कहीं:

  • अनपैक्ड गेहूं, चावल, दही और लस्सी जैसे खाद्य पदार्थों पर GST लागू होने से पहले 2.5%-4% की दर से टैक्स लगता था। GST के बाद इस पर टैक्स शून्य हो गया। कॉस्मेटिक, कलाई घड़ियां, सेनेटरी, प्लास्टिक के बर्तन, दरवाजे और खिड़कियां, फर्नीचर और गद्दे जैसे घरेलू सामानों पर 18% GST लगता है। पहले इस पर 28% टैक्स लगता था।
  • मंत्रालय ने कहा कि मोबाइल फोन, 32 इंच तक के टीवी, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, बिजली के उपकरण (एयर कंडीशनर के अलावा), गीजर और पंखे पर GST के लागू होने से पहले 31.3% की दर से टैक्स लगता था। अब 18% की दर से टैक्स लगाया जाता है।
  • छोटे करदाताओं के लिए अनुपालन बोझ कम कर दिया गया है। GST परिषद ने वित्त वर्ष 2023-24 में ₹2 करोड़ तक के कुल वार्षिक कारोबार वाले टैक्सपेयर्स के लिए वार्षिक रिटर्न दाखिल करने की आवश्यकता को खत्म करने की सिफारिश की है।

इकोनॉमी की हेल्थ दिखाता है GST कलेक्शन
GST कलेक्शन इकोनॉमी की ओवरऑल हेल्थ का एक संकेतक है। अप्रैल महीने के GST कलेक्शन के आंकड़ों पर KPMG के नेशनल हेड अभिषेक जैन ने कहा कि अब तक का हाईएस्ट GST कलेक्शन मजबूत घरेलू अर्थव्यवस्था को दर्शाता है।

2017 में लागू हुआ था GST
GST एक इनडायरेक्ट टैक्स है। इसे वैराइटी ऑफ प्रीवियस इनडायरेक्ट टैक्स (VAT), सर्विस टैक्स, परचेज टैक्स, एक्साइज ड्यूटी और कई इनडायरेक्ट टैक्स को रिप्लेस करने के लिए 2017 में लागू किया गया था। GST में 5, 12, 18 और 28% के चार स्लैब हैं।

सरकार ने मई 2024 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स, यानी GST से 1.73 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं। ये अब तक का किसी भी महीने जुटाया गया चौथा और वित्त वर्ष 2024-25 का दूसरा हाईएस्ट GST कलेक्शन है। इससे पहले सरकार ने अप्रैल 2024 में GST से सबसे ज्यादा 2.10 लाख करोड़ रुपए जुटाए थे। सालाना आधार पर ग्रॉस GST कलेक्शन में 10% की बढ़ोतरी हुई है।

बहुसंख्यक आबादी हो जाएगी अल्पसंख्यक; धर्मांतरण पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी

अलीगढ़/इलाहाबाद हाईकोर्ट की धर्मांतरण पर सबसे बड़ी खबर, जहां इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा कि गरीब लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा है, बहुसंख्यक आबादी, अल्पसंख्यक हो जाएंगे, संविधान धर्म परिवर्तन की अनुमति नहीं देता है, इलाहाबाद हाईकोर्ट की धर्मांतरण पर गम्भीर टिप्पणी आई है। धार्मिक सभाओं में धर्मांतरण पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए।

ई खबर मीडिया के लिए अलीगढ़ से नितिन अरोड़ा की रिपोर्ट

भोजपुर में ट्रक दुर्घटना में दो लड़कों की मौत, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

जिला भोजपुर : पिरौ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना 05/06/2023 को घटी जब एक ट्रक वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें दो लड़कों की जान चली गई। मृतकों में छोटू कुमार (उम्र 17 वर्ष) और श्यामदेव पासवान (उम्र 26 वर्ष) शामिल थे।

घटना के अनुसार, ट्रक की टक्कर से छोटू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि श्यामदेव पासवान ने अंतिम सांस लेने के दौरान समय पर अस्पताल न पहुंच पाने के कारण दम तोड़ दिया। मृतकों के परिवार के सदस्य, राजेंद्र पासवान ने आरोप लगाया कि यदि पुलिस समय पर श्यामदेव को अस्पताल पहुंचा देती, तो शायद उनकी जान बच सकती थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने श्यामदेव को एंबुलेंस की बजाय टेंपो में अस्पताल भेजा, जिससे उन्हें समय पर चिकित्सा सहायता नहीं मिल सकी।

राजेंद्र पासवान ने यह भी दावा किया कि पुलिस ने नजदीकी अस्पताल के बजाय दूर के अस्पताल ले जाने का फैसला किया, जिसके कारण श्यामदेव पासवान की मौत हो गई।

राजेंद्र पासवान ने इस मामले में पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई है और कार्रवाई की मांग की है, परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। दुर्घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई थी। राजेंद्र पासवान ने कुछ दिनों बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच करवाई और फुटेज में दो नंबर दिखे जिन्हें उन्होंने साइबर पुलिस थाने में शिकायत के साथ दर्ज किया। हालांकि, साइबर पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है
राजेंद्र पासवान ने बताया कि घटना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे और फुटेज में ट्रक के दो नंबर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं – 9399 292917 और 9931 610841। इन नंबरों की सहायता से गुनहगार को पकड़ा जा सकता है, परंतु पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

राजेंद्र पासवान ने बताया कि पुलिस को इन नंबरों और सीसीटीवी फुटेज की जानकारी दी गई है, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि पुलिस समय पर श्यामदेव पासवान को अस्पताल पहुंचा देती और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तुरंत कार्रवाई करती, तो शायद श्यामदेव की जान बचाई जा सकती थी।

राजेंद्र पासवान और उनके परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है और पुलिस से इस मामले में त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण गुनहगार अभी भी आज़ाद घूम रहे हैं और उनके परिवार को न्याय नहीं मिल पा रहा है। पुलिस से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं। परिवार के सदस्यों और स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में तत्परता दिखाने और दोषियों को पकड़ने की मांग की है।