2.5 C
Munich
Thursday, January 29, 2026
Home Blog Page 60

पुश्तैनी जमीन पर ताया ने दबंगों के साथ मिलकर किया कब्जा, पीड़िता ने सरकार से लगाई मदद की गुहार! आरोपी दे रहे जान से मारने की धमकियां

हजारीबाग, झारखंड – जिला हजारीबाग के विष्णूण्ड थाना क्षेत्र के बनासो पोस्ट के रहने वाले सुरेश कुमार साठ ने अपने पुश्तैनी जमीन पर ताया और अन्य दबंगों द्वारा किए गए कब्जे को लेकर मीडिया के माध्यम से सरकार से मदद की गुहार लगाई है। सुरेश कुमार का आरोप है कि उनके ताया और अन्य दबंग मिलकर उनकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और अब उन्हें जान से मारने की धमकियां भी दे रहे हैं।

सुरेश कुमार के अनुसार, उनके पूर्वज बगरू साव झगरू साव के बेटे रुपलाल नायक की पत्नी परावती देवी के नाम पर शहर में और गाँव में कई जगह जमीनें थीं। इन जमीनों में गोमिया और बनासो के क्षेत्र शामिल हैं। सुरेश के अनुसार, उनके ताया केदार नायक, उनके बेटे नरेश साव और बिसून साव, और उनकी पत्नियाँ कालवत्ती देवी और अरती देवी ने मिलकर इन जमीनों पर कब्जा कर लिया है।

सुरेश कुमार का आरोप है कि नरेश साव और बिसून साव ने गोमिया में स्थित जमीन और संपत्तियों को बेचकर उनसे पैसा हड़प लिया है और सुरेश को उनका हिस्सा देने से मना कर दिया है। सुरेश का कहना है कि जब उन्होंने अपने हिस्से की मांग की तो उनके ताया और उनके परिवार ने उन्हें और उनकी पत्नी बसंती देवी को मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

बसंती देवी, सुरेश की पत्नी, जो एक गरीब परिवार से हैं, ने बताया कि उनके पिता गुलाब साव के पास छह बेटियाँ और दो बेटे हैं। सुरेश के शादी के बाद, सुरेश और बसंती देवी ने 14 साल तक अपने माता-पिता की सेवा की और परिवार का खर्च उठाया। इसके बावजूद, सुरेश को उसका हिस्सा नहीं दिया गया और उन्हें ताया और उनके परिवार द्वारा सताया गया।

सुरेश ने बताया कि उनके ताया के परिवार ने उनके और उनकी पत्नी के साथ बहुत अत्याचार किया है। बसंती देवी ने बताया कि उनकी दो बेटियाँ हैं जिन्हें ताया और उनके परिवार ने मार डाला और अब उनके बेटे को भी जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।

सुरेश और बसंती देवी ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सुरेश कुमार ने मीडिया के माध्यम से सरकार से अपील की है कि उन्हें न्याय दिलाया जाए और उनके पुश्तैनी जमीन पर उनका हक दिलाया जाए।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी नेता मणिपुर पहुंचे तो तामेंगलोंग जिला जलने लगा।

मुख्य भाग:- मणिपुर, 8 जुलाई 2024, दिन अच्छा है लेकिन मणिपुर के लिए फिर से अच्छा नहीं, राहुल गांधी तामेंगलोंग जिले के फैतन नामक गांव में गए,

उग्रवादियों को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने उन्हें फैतन गांव में घुसने से रोकने के लिए हमला करना शुरू कर दिया,गांव में हिंसा उनके लिए अपहृत विमान की तरह हो गई,गुलरथोल गांव जिरीबाम के पुलिस स्टेशन से 6 से 7 किलोमीटर दूर है, यह गांव तामेंगलोंग जिले की सीमा पर है।सरकार ने असम राइफल्स (एआर) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को तैनात किया और उग्रवादियों की हरकतों पर काबू पाया।राहुल गांधी ने असम राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कंधों पर पूरी जिम्मेदारी छोड़ दी।मणिपुर पुलिस ने बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ, केवल दमकल गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई।

मणिपुर से सीधे हर्ष वर्धन सोलंकी की रिपोर्ट

 

 

 

अनूपशहर भाजपा सांसद मतदाता अभिनंदन का हुआ आयोजन

अनूपशहर भाजपा सांसद मतदाता अभियान का हुआ आयोजननगर स्थित मलकपुर रोड स्थित दीवान रेजिडेंसी के हाल में भाजपा सांसद मतदाता अभिनंदन का आयोजन हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास चौहान भाजपा जिला अध्यक्ष एवं मंच का संचालन भाजपा संयोजक अभय गर्ग ने किया मुख्य अतिथि सांसद डॉक्टर भोला सिंह ने तीसरी बार प्रचंड जीत पर कार्य करता का आभार प्रकट किया और अपने संबोधन में कहा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार प्रकट करता हूं लगातार तीसरी बार अपना आशीर्वाद देकर उन्हें पार्लियामेंट में भेजा है तीसरी बार देश के यशस्वी नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनाया है देश में विकास तीव्र गति से हुआ है और आगे होता रहेगा मजदूर युवा किसान व्यापारियों का विशेष हमारी सरकार ने विकास किया है सांसद ने प्रेस वार्ता में कहां है जनता जो विकास करावेगी हम वह विकास करेंगे अनूपशहर छोटी काशी को पर्यटन स्थल घोषित करने के लिए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी को पत्रावली भेज दी गई है जल्द ही पर्यटन स्थल घोषित हो जाएगा विधायक संजय शर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान एवं भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी ने अपने संबोधन में अधिक से अधिक मत डालने का लिए प्रेरित किया और कहा देश हित में काम करने वाली हमारी सरकार भारतीय जनता पार्टी ही है विपक्ष पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नकारात्मक विचारों पर प्रकाश डाला इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मुनेष शर्मा पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा चंद्रपाल सिंह अंकुर शर्मा बुंदू सैफी अर्चना शर्मा पराग सभासद विनीत बंसल विजय तिवारी सरोज वर्मा पूजा गोयल सुभाष पवार दामनी गॉड सोरभ गॉड पंप प्रीत रस्तोगी ज्योति पवार टेक चंद्र सैनी भूपेंद्र सिंह लोधी होम निधि वासणेय नगर पालिका अध्यक्ष जहांगीराबाद किशनपाल सिंह लोधी मुकेश पवार महामंत्री रामपाल सिंह लोधी अध्यक्ष कांति सैनी महामंत्री केपी सैनी भुवनेश्वर शर्मा मंत्री दिनेश शिवा सत्येंद्र सिंह आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे

संवाददाता गगन कुमार तहसील रिपोर्टर

विशाल पेपर मिल पेमेंट विवाद: 200 से अधिक लेबर्स का भुगतान रुका

पटियाला: पटियाला स्थित विशाल पेपर मिल में कार्यरत मोहम्मद हारुन (उम्र 26) और 200 से अधिक मजदूर पिछले दो महीने से अपने पेमेंट के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मोहम्मद हारुन, जो पिछले ढाई महीने से पेमेंट का इंतजार कर रहे हैं, ने ठेकेदार बिजेंदर से बार-बार अनुरोध किया, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी।

ठेकेदार की गड़बड़ी: बिजेंदर, जो पेपर मिल के ठेकेदार हैं, ने लेबर डिपार्टमेंट के अधिकारियों और मजदूरों से झूठ बोलकर उन्हें आश्वस्त किया कि पेमेंट 10 तारीख को मिलेगा। जब मामला मीडिया के सामने आया तो बिजेंदर ने स्वीकार किया कि उसने मजदूरों का पैसा अपनी बेटी की शादी के लिए निजी कामों में खर्च कर दिया। इस गड़बड़ी के कारण विशाल पेपर मिल की लेबर को समय पर भुगतान नहीं हो रहा है।

कंपनी का बयान: कंपनी के बड़े बाबू बल्लीऔर टंटू बाबू ने बताया कि विशाल पेपर मिल समय पर पेमेंट रिलीज करती है और ठेकेदार की गड़बड़ी के कारण ही मजदूरों को भुगतान नहीं मिल पाया है।

प्रशासन की चुप्पी: थाना डकाला के अधिकारियों ने बताया कि उनके पास अभी तक कोई पुलिस केस नहीं आया है, लेकिन अगर कोई शिकायत आएगी तो उचित कार्रवाई की जाएगी। लेबर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने जांच के दौरान इस मामले में चुप्पी साध रखी है।

मजदूरों की दुर्दशा: पेमेंट न मिलने के कारण मजदूरों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है और उनकी स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। इस मामले में उचित कार्रवाई और मजदूरों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन को कड़े कदम उठाने की जरूरत है।

इस खबर के विस्तार से सामने आने के बाद उम्मीद है कि प्रशासन और संबंधित विभाग जल्द से जल्द इस मामले में उचित कार्रवाई करेंगे और मजदूरों को न्याय मिलेगा।

दिल्ली: प्रेग्नेंट महिला ने अपने पति के खिलाफ अपराध शाखा में शिकायत दर्ज की

दिल्ली के रोहिणी सैक्टर-11 में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रीती नामक महिला ने अपने पति रंजन के खिलाफ अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि आरोपी रंजन मंडन उम्र 24 साल, पिता राजकिशोर मंडल मां का नाम सुशीला देवी, बिहार सीतामढ़ी जिला 22 पट्टी बसंत गांव अशोक टोला दूसरी महिला के साथ अफेयर चल रहा है और हमे दूसरी सादी करने की धमकियां देते है उनकी शादी को करीब ढाई साल हो गए हैं और वे प्रेग्नेंट हैं। महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके पति छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई-झगड़ा करते हैं, उन्हें गाली-गलौज सुनाई देती है और मारपीट भी करते हैं।

प्रीती ने अपने विवाद को बढ़ाते हुए कहा कि उनके पति ने 20 अप्रैल 2024 को उनके साथ लड़ाई-झगड़ा किया और उन्हें अकेले छोड़कर चले गए। उन्हें दूसरी शादी करने की धमकी भी दी गई है। महिला ने इसके अलावा अपने ससुराल वालों को भी इसमें शामिल किया है, जो उनके पति को समर्थन देते हैं।

व्यक्तिगत और कानूनी दिक्कतों के सम्बंध में मीडिया से बात करते हुए प्रीती ने बताया कि आरोपी पति रंजन ने उनसे 20 लाख रुपये देने की मांग की है और धमकी दी है कि वह उसे अपने ससुराल लाने के लिए तैयार हो जाए, जबकि प्रीती 7 महीने की गर्भवती हैं। उन्होंने बताया कि रंजन उन्हें अपने ससुराल लाने से रोक रहे हैं और अगर उन्हें घर जाने की कोशिश की जाए, तो उन्हें धमकी दी जाती है।

दिल्ली: प्रेग्नेंट महिला की मीडिया से गुहार

दिल्ली के रोहिणी सैक्टर-11 में एक प्रेग्नेंट महिला ने अपने पति के खिलाफ गंभीर आरोपों के साथ मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार की है। प्रीती नामक महिला ने अपने पति रंजन के खिलाफ अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई है और उन्होंने बताया कि उनकी शादी को करीब ढाई साल हो गए हैं।

महिला ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उनके पति रंजन ने उनसे 20 लाख रुपये देने की मांग की है और धमकी दी है कि वह उन्हें अपने ससुराल लाने के लिए तैयार हो जाएं, जबकि प्रीती 7 महीने की गर्भवती हैं। उन्होंने बताया कि रंजन उन्हें अपने ससुराल लाने से रोक रहे हैं और अगर उन्हें घर जाने की कोशिश की जाए, तो उन्हें धमकी दी जाती है।

इसके साथ ही प्रीती ने बताया कि उनके पति और ससुराल वाले उन पर जुल्म भी करते हैं और उन्हें कानूनी सहायता की आवश्यकता है। उन्होंने शासन से कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि वह कानूनी रूप से अपने पति के खिलाफ कार्रवाई चाहती हैं।प्रीती ने पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि वह कानूनी रूप से अपने पति के खिलाफ कार्रवाई चाहती हैं।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

हत्या का आरोप : लुहारी गांव में पेड़ पर लटका मिला शव, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

फतेहाबाद। फतेहाबाद के गांव लुहारी में एक व्यक्ति का शव पेड़ पर लटका हुआ मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। जबकि मृतक के परिजन इसे हत्या करार दे रहे हैं।

फतेहाबाद में जबरन खेत जोतने की घटना, परिवार के सदस्य ने धमकी देकर किया कब्जा

दिनेश ने यह शिकायत पत्र 1 तारीख को थाना प्रभारी को दिया था लुहारी मौजा स्वारा फतेहाबाद के निवासी दिनेश पुत्र राधेश्याम ने अपने खेत पर कब्जे की शिकायत दर्ज कराई है। प्रार्थी दिनेश का कहना है कि उनका गाटा संख्या 810, जो कि 20 बीघा का खेत है, पैत्रक समय से ही उनकी देखरेख में है।

दिनेश का आरोप है कि उनके परिवार के ही सदस्य अशोक पुत्र महेश, महेश पुत्र सुखलाल, रामसेवक पुत्र महेश, विनोद पुत्र महेश, सुनील, रामू पुत्र महेश, रामेश्वर पुत्र छविराम, व उनके घर की महिलाएं लाठी-डंडे और कट्टा लेकर खेत पर आकर जबरन खेत जोतने लगे।

दिनेश ने बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया गया। यह मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है, फिर भी उनके परिवार के सदस्य जबरन खेत बो रहे हैं।

दिनेश ने पुलिस से अनुरोध किया है कि उनकी शिकायत दर्ज कर कानूनी कार्रवाही की जाए।

राधेश्याम (50) पुत्र गीतम सिंह का शव शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे रामनरेश नामक व्यक्ति ने खेत के पास एक बेरिया के पेड़ पर लटका हुआ देखा। रामनरेश ने तुरंत पुलिस और मृतक के परिजनों को सूचित किया। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर फतेहाबाद राकेश कुमार चौहान, चौकी प्रभारी लुहारी अनुज कुमार शर्मा और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से नीचे उतारा। फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया और शव को शवविच्छेदन गृह भिजवाया गया। पोस्टमार्टम होने के बावजूद भी आगे की कार्यवाही नहीं हो रही मृतक के बेटे दिनेश ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें 1 जुलाई को थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी इसके बावजूद आरोपियों ने उनके पिता की 4 जुलाई हत्या कर दी और हत्या करके पिता के शव को पेड़ से लटका दिया था और पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रही और इसे आत्महत्या साबित करने में लगी हुई है तथा कार्यवाही के नाम पर लीपा पोती में लगी है।

दिनेश ने बताया कि पिता के जेब में 20 हजार रूपये थे पुलिस के सामने जब डेड बॉडी को उतारा उनकी तलाशी ली गई तब उनकी जेब में बीड़ी और तंबाकू ही निकले पैसे नहीं निकले कुछ भी अब दिनेश का यह प्रश्न है कि आत्महत्या की है तो मेरे पिताजी की जेब में जो 20000 रूपये थे वह कहां गए?

और पिता के शव पेड पर फांसी दी गई है वह रस्सा भी हमारे घर का नहीं है। अब प्रश्न यह उठता है कि अगर पिताजी ने आत्महत्या की है तो वह रास्ता कहां से आया और उनकी जेब में जो पैसे थे वह कहां गए इसकी छानबीन के लिए दिनेश ने मीडिया के माध्यम से लगाई गुहार।

परिजनों के आरोप:

मृतक के परिजनों का आरोप है कि राधेश्याम का अपने चचेरे भाई महेश से खेत का विवाद तीन साल से चल रहा था। महेश ने जबरन राधेश्याम द्वारा बोई गई फसल को फिर से जोत लिया था। इसी विवाद के चलते महेश और उसके साथियों ने राधेश्याम की हत्या की और शव को पेड़ पर लटका दिया। मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता के शरीर पर चोट के निशान थे, जिससे हत्या की संभावना और बढ़ जाती है। घटना के बाद महेश और उसके पक्ष के लोग फरार हो गए हैं।

क्या रही पुलिस की प्रतिक्रिया:

प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद राकेश कुमार चौहान ने बताया कि मामला संदिग्ध है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान हर पहलू पर ध्यान दिया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। परन्तु परिवार जनों का आरोप नहीं हो रही मामले की गहराई से जांच आरोपी पक्ष रसूखदार होने की वजह से नहीं हो रही मामले की गहराई से जांच।

दिनेश ने थाना पत्र में दर्ज किया शिकायत पत्र :

दिनेश, जो राधेश्याम के बेटे हैं, ने थाना प्रभारी को एक शिकायत पत्र लिखा है जिसमें जबरन खेत जोतने की घटना का उल्लेख किया गया है। उन्होंने बताया कि उनका खेत गाटा संख्या 810, 10 बीघा है, जिसे वे पैतृक समय से जोत रहे हैं। परंतु महेश और उसके परिवार वालों ने जबरन खेत जोत लिया और दिनेश को जान से मारने की धमकी दी। यह मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है, फिर भी महेश ने जबरन खेत पर कब्जा कर लिया था ।

पीड़ित परिवार ने लगाई सरकार से मदद की गुहार:

इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से न्याय की मांग करते हुए कहा है कि उनके पिता की हत्या की गई है और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। परिवार का कहना है कि वे इस कठिन समय में अकेले नहीं लड़ सकते और सरकार से उन्हें सुरक्षा और आर्थिक सहायता की जरूरत है।

दिनेश ने पुलिस से इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की मांग की है

नहीं हो रही आगे की जांच:

फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच गहराई से शुरू नहीं कर रही दिनेश ने लगाया। फोरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मामले की सच्चाई सामने लाने ने रही ।

परिजनों का आरोप पुलिस और फोरेंसिक टीम ने हत्या को आत्महत्या के रूप में दर्शा रही है और मामले की गहराई से जांच नहीं कर रही
फतेहाबाद के गांव लुहारी में राधेश्याम का शव पेड़ पर लटका मिलने की घटना ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है। पुलिस और परिजनों के अपने-अपने आरोप हैं, लेकिन सच्चाई फोरेंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने नहीं आ सकी। परिवार ने सरकार से लगाई इंसाफ की गुहार।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

रंजनगांव गणपति एमआईडीसी से 75000 हजार रुपये की रंगदारी? शिरूर के दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है!

रंजनगांव गणपति एमआईडीसी से 75000 हजार रुपये की रंगदारी? शिरूर के दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है!
रंजनगांव में रंगदारी मामले में एक गिरफ्तार?
शिरूर, 7 जुलाई: (डॉ. नितिन पवार, पुणे)

रंजनगांव गणपति एमआईडीसी में 75000 हजार रुपये की उगाही हुई है. इसमें रंजनगांव गणपति एमआईडीसी पुलिस ने शिरूर के दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
खंडणी के लिए अपहरण और पिटाई?

रंजनगांव गणपति एमआईडीसी में 75000 हजार रुपये की उगाही हुई है. इसमें रंजनगांव गणपति एमआईडीसी पुलिस ने शिरूर के दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस संबंध में तथ्य यह है कि दिनांक 06/07/2024 को 19.30 बजे से 23.30 बजे के बीच पंचेन्गेवस्ती, तालुका-शिरूर, जिला-पुणे में ग्राम ढोकसांगवी की सीमा में, वादी-संतोष मनमोहन बेहरा, उम्र-19 वर्ष, व्यवसाय-नौकरी , वर्तमान में धोकसांगवी, विला इंडिया बिहाइंड, सुरेश नागवाडे के कमरे में, तालुका – शिरूर, जिला – पुणे, निवास – समरपुर, तालुका – अहलापुर, जिला में रहते हैं। जसपुर, राज्य-ओडिसा और उनके दोस्तों संतोष बसंत बेहरा, सुदर्शन नबागन बेहरा, संतोष सुरेंद्र परिदा को योगेश बरवाकर, निवासी शिरूर, तालुका-शिरूर, जिला-पुणे ने अपने पांच अज्ञात साथियों के साथ उनकी स्कूटी, प्लेटिना और पल्सर पर जबरन अपहरण कर लिया। मारपीट करने के बाद उन्होंने तीनों को मोटरसाइकिल पर अपहरण कर लिया और कारेगांव सीमा में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने रोहन मार्बल्स की दुकान के पीछे एक चार मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर एक कमरे में ले गए और प्लास्टिक पाइप से उनकी पिटाई की। कमर बेल्ट.

“यदि आप जीवित रहना चाहते हैं, तो सभी को 25,000 रुपये का भुगतान करना होगा। जब वादी और तीनों के रिश्तेदारों संतोष बसंत बेहरा, सुदर्शन नबगन बेहरा ने उनके मोबाइल फोन पर फोन पे के माध्यम से पैसे भेजे, तो योगेश बरवाकर ने अपने साथी के मोबाइल के स्कैनर से 75,000/- रुपये की फिरौती ले ली। इसके अलावा रात करीब 11.30 बजे योगेश बरवाकर अपने साथी विनोद राजेंद्र चाबुकस्वर के साथ सफेद रंग की टाटा अल्ट्रोज कार नंबर से शिकायतकर्ता और उसके दो दोस्तों को लेकर आए, तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया।

उस समय योगेश बरवाकर वहां से भाग गया. शिकायत के पाठ के अनुसार रंजनगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी- 1)योगेश बरवाकर निवासी. शिरूर, शिरूर, जिला पुणे (2) विनोद राजेंद्र चाबुकस्वर निवासी। शिरूर, सूरजनगर, जिला शिरूर, जिला पुणे और उसके पांच अज्ञात साथियों को भारतीय न्यायपालिका अधिनियम की धारा 140(2), 308(2), 118(1), 115(2), 351(1) के तहत रंजनगांव एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया। 2023 2), 351(3), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आरोपियों में विनोद राजेंद्र चाबुकस्वर निवासी शिरूर, सूरजनगर, तालुका-शिरूर, जिला-पुणे को दिनांक 07/07/2024 को 4:12 बजे गिरफ्तार किया गया है। मुंढे आगे के जांच अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक हैं।

इसके अलावा एक अन्य घटना में दिनांक 06/07/2024 को दोपहर लगभग 2.15 बजे रंजनगांव गणपति, तालुका – शिरूर, जिला – पुणे, डी.पी. के पार्क के पार रंजनगांव गणपति मंदिर की ग्राम सीमा के भीतर। दिनांक 06/07/2024 को 19:40 बजे उपरोक्त तिथि, समय और स्थान पर दो अज्ञात व्यक्तियों (लगभग 20 से 22 वर्ष की आयु वर्ग) के आरोपी पाठ ने शिकायतकर्ता पर आरोप लगाया – दत्ता बामाजी फाड, उम्र 29 वर्ष वर्ष, बिजनेस कार ड्राइवर, वर्तमान में रेस. बालाजी नगर, गुरुदत्त सोसायटी, ग्राउंड फ्लोर, स्वराज कॉलेज के पास, कटराज, पुणे-43 मुलगांव मरालवाड़ी, पोस्ट मांडवा स्ट्रीट। परली जिला. बीड़ एमओ के साथ गाली गलौज एवं जबरदस्ती करते हुए उनके एम.आई. 11 आई कंपनी का एक एंड्रायड मोबाइल फोन कीमती 15,000/- रूपये जबरन चोरी कर लिया गया है। इसलिए, उन्होंने उन दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रंजनगांव पुलिस स्टेशन में कानूनी शिकायत दर्ज की है।

उक्त अपराध में आरोपी 1) गुरुप्रीत इंद्रजीत सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी. मित्तल मेडिकल, अमर टॉवर बिल्डिंग, नेहरूनगर पिंपरी चिंचवड़ पुणे, 2) कृष्णा सतीश तांगटोडे और 19 साल से पाथर्डी तालुका जिला नासिक के निवासी वर्तमान में रंजनगांव, तालुका शिरूर जिला पुणे निवासी मोहन लांडे को 6/7/2024 को गिरफ्तार किया गया। 20.41 बजे किया गया है।

आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 2023 की धारा 309(4), 3(5) के तहत रंजनगांव पुलिस स्टेशन गु.रा.नं.- 427/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जांच करते समय जांच अधिकारी एएसआई कर्डेले हैं एएसआई शिंदे द्वारा किया जा रहा है।

ई खबर मीडिया के लिए डॉ. नितिन पवार की खबर 

थप्पड़ के बाद विशाल पांडे का गाल गरम हो गया है।

6 जुलाई 2024 को बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में, विशाल पांडे एक कंटेंट क्रिएटर और तीन तिगाड़ा यूट्यूब चैनल के सदस्य ने दो पत्नियों के पति और एक होम व्लॉगर अरमान मलिक के साथ गरमागरम बातचीत की,

विशाल पांडे ने यूट्यूबर लवकेश कटारिया के कान में धीमी आवाज़ में अरमान मलिक की पत्नी श्रीमती कृतिका मलिक पर टिप्पणी की कि “मैं दोषी हूँ, मुझे कृतिका भाभी अच्छी लगती हैं”,बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के वीकेंड का वार एपिसोड में, अनिल कपूर ने घरवालों से नेशनल टेलीविज़न रियलिटी गेम शो में विशाल पांडे के बाएं गाल पर थप्पड़ मारकर और परिवार में हिंसा फैलाने के लिए अरमान मलिक को नामित करने के बारे में पूछा।इस गरमागरम मुद्दे पर अरमान मलिक के साथ सभी घरवाले हैं, सिवाय नैजी के, नैजी ने कहा कि “हमें नियमों का पालन करना चाहिए, यह सभी के लिए समान होना चाहिए और नियमों के अनुसार अरमान मलिक को घर से निकाल देना चाहिए”

बुलंदशहर से हर्षवर्धन सोलंकी की रिपोर्ट

जिला बुलंदशहर का खुर्जा-सिकरपुर मार्ग, दशकों से टूटा हुआ, 14.2 किलोमीटर क्षतिग्रस्त है।

जिला बुलंदशहर का खुर्जा-सिकरपुर मार्ग, जो दो प्रमुख व्यापारिक शहरों को जोड़ता है और एक दशक से टूटा हुआ है,

सभी सरकारी कर्मचारी काम कर रहे हैं, लेकिन हमारे सूत्रों से यह सत्यापित हुआ है कि स्वीकृत राशि 14.2 किलोमीटर की सड़क के नवीनीकरण से कम है,खुर्जा नगर की वर्तमान विधायक श्रीमती मीनाक्षी सिंह सड़क के नवीनीकरण के लिए संघर्ष करती हैं, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग में कोई भी उनकी बात नहीं सुनता, वह खुर्जा के लिए सबसे अच्छा काम कर रही हैं,लेकिन विभाग की ओर से कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है,

 बुलंदशहर से हर्षवर्धन सोलंकी की रिपोर्ट

बुलन्दशहर के सियाना में अतिक्रमण हटाने का कार्य जोरों से चालू।

सियाना तहसील बुलन्दशहर जिले में हुआ अतिक्रमण कार्य चालू, चाय की टपरी से लेकर दुकानों की होर्डिंग बैनर तक सब सख्ताई से हटा दिया जा रहा है।

जिले में हुआ अतिक्रमण कार्य चालू, चाय की टपरी से लेकर दुकानों की होर्डिंग बैनर तक सब सख्ताई से हटा दिया जा रहा है,शहर में हुआ अतिक्रमण कार्य चालू अधिकारियों समेत पुलिस कर्मी में दिखे गर्मी के मौसम में काम को अंजाम देते हुए दिखाई,बताया यह भी जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ जी के आदेश थे, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन कार्य को अंजाम बखूभी दिया जा रहा है,अधिकारियों और पुलिस की जोड़ी काफी सफलतापूर्वक कार्य करते दिखाई दिए, लगभग 10 जगह के अतिक्रमण हटाए गए हैं बताया जा रहा है।

 बुलंदशहर से हर्षवर्धन सोलंकी की रिपोर्ट