0.7 C
Munich
Thursday, January 29, 2026
Home Blog Page 56

100KM/H की स्पीड से स्कॉर्पियो-डंपर में टक्कर, 5 की मौत: किशनगंज में गाड़ी में फंसा ड्राइवर का शव; मरने वालों में 2 बच्चे, कई घायल

किशनगंज :  के पोहा खाली के पास रविवार के सुबह भीषन सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकी कोई लोग घायल है करने वाले में दो बच्चे हैं सात घायल में भी पांच बच्चे हैं सभी एमजीएम किशनगंज में भर्ती कराया गया है हादसे के बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर गाड़ी में थी स्टेरिंग और सीट के बीच फस गया था उस गाड़ी काट कर निकल गया तीन लोग के मौके पर ही मौत हो गई दो बच्चे , अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोर मृतकों का पहचान गुलशन आरा 27 वर्ष मोहम्मद अयान 8 चालक मोहम्मद इरशाद 30 वर्ष मोहम्मद अफान 5 वर्ष और गुड़िया 13 वर्ष के रूप में की गई है बता दे स्कॉर्पियो 12 लोग सवार थे जो बागडोगरा जा रहे थे सभी बच्चों को बागडोगरा एयरपोर्ट घूमने ले जा रहे थे हादसे में मारे गए सभी लोग अररिया जिला जोकीहाट थाना क्षेत्र के थपकोल के रहने वाले थे, पवाखाली थाना इलाके के पटवारी के पास करीब 100 कमी ह स्पीड स्कॉर्पियो डंपर मैं भ्रांत हुई है दोनों गाड़ी आमने-सामने तक पर भी स्थानीय लोगों ने बताया कि डंपर के ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे लोगों ने गाड़ी से निकाला एसपी सागर कुमार ने बताया कि न 327 की पर सड़क हादसे हुआ था स्कॉर्पियो और डंपर के बीच सड़क हादसा हुआ था इसका जो डंपर के बीच टक्कर हुई थी जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई वहीं जो घायल लोग हैं उनका इलाज चल रहा है कुछ भेजा जा रहा है थाना घटना स्थल के निरीक्षण किया गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट होने के बाद मुआवजा राशि दिया जाएगा नगर पंचायत पाव खाली मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन ने बताया कि हम लोग , सालगोरी एक उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे तभी पेटभरी और पौआखाली के बीच में हमसे आगे दो गाड़ी जा रही थी इसी में सब आगे मौजूद गाड़ी स्कॉर्पियो और डंपर में टक्कर हो गया

इस कारण मौके पर चारों की मौत हो चुकी थी वही 7 बच्चों को लेकर किशनगंज आ रहे थे यह इलाज के दौरान दो बच्चे की मौत होगी दिल्ली से आ रहे खुर्शीद आलम खुर्शीद आलम ने कहा कि मैं दिल्ली में रहकर काम करता हूं दो-चार महीने में घर आ जाता हूं अभी 2 महीने बाद आ रहा था मुझे ही लेने के लिए मेरी पत्नी दो बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य एयरपोर्ट आ रहे थे इसी दौरान हादसे हुआ हास्य की खबर मिलते ही सदर अस्पताल पहुंचे तीनों बच्चों की हालत नाजुक गाड़ी में टोटल 12 लोग शामिल थे जिसमें पांच बड़े थे और साथ छोटे थे बाकी लोग सीरियस है घायल 5 बच्चों में तीन की हालत गंभीर है डॉक्टर इलाज भारत में बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज में 9 पेशेंट आए थे इसमें 7 बच्चे थे इसमें दो स्पॉटेड हो गया था 5 बच्चों को बचा लिया गया है इसमें तीन की हालत मौजूद है और सर में अंदरूनी चोट लगी है ब्लडिंग हो गई थी दो बच्चे ठीक है डॉक्टर उनको देख रहे थे जिनकी स्थिति नाजुक है इनका इलाज किया जा रहा है ज्यादा गंभीर होने पर उससे आगे रेफर किया जा सकता है बाकी दो बड़े लोगों के इलाज चल रहा है कांग्रेस सांसद मौके पर पहुंचे हादसे के बाद किशनगंज के कांग्रेस सांसद डॉ जावेद आजाद मौके पर पहुंचे और कहां के रंग साइड पर एक ट्रक था की गलती रही सड़क निर्माण कार्य गुणवता पूर्ण नहीं होता है उसकी वजह से अक्सर हादसा होता है

ई खबर मीडिया के लिए मोहम्मद अख्तर की रिपोर्ट

बिहार के रफीक अंसारी लापता: परिवार की मदद की अपील

बिहार: पश्चिम चम्पारण जिले के सिकटा अंचल के सोनबरसा गाँव के रफीक अंसारी के लापता होने से इलाके में चिंता का माहौल है। गोपालपुर थाना प्रभारी को रफीक के परिवार ने मामले में मदद की गुहार लगाई है।

घटना का विवरण
रफीक अंसारी पंजाब में काम करते थे और पिछले शनिवार को यमुनानगर स्टेशन से घर लौटने के लिए ट्रेन पकड़ने गए थे, लेकिन तब से वे लापता हैं। परिवार ने उनकी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया।

परिवार की अपील
रफीक के परिवार ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को भी उनके बारे में कोई जानकारी मिले, तो वे तुरंत संपर्क करें।

संपर्क नंबर:
– 7033721635
– 9472319773

सुरक्षा और भलाई की जरूरत
एक व्यक्ति का गायब होना परिवार के लिए बहुत ही चिंता का विषय है और इस पर अधिकारियों को तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए लापता व्यक्तियों के मामलों में तेजी से और निर्णायक रूप से कार्रवाई करना महत्वपूर्ण है।

समुदाय की भूमिका
समुदाय को रफीक के परिवार का समर्थन करने और उनके खोज प्रयासों में अधिकारियों की सहायता करने के लिए एकजुट होना चाहिए। थानाध्यक्ष से मामले की गहन जांच करने और न्याय सुनिश्चित करने की अपेक्षा की जा रही है।

यह मामला न केवल एक परिवार की चिंता है, बल्कि समाज के लिए भी एक बड़ी चिंता का विषय है। रफीक अंसारी की जल्द से जल्द सुरक्षित वापसी के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

टेलर ने कर को दिया धोखा ट्रेलर ड्राइवर का मौत

जिला सुंदरगढ़: लवली पड़ा ब्लॉक का दर्जन पंचायत बिरधा कॉलेज 143 जातीय राजपथ में शाम का समय एक ट्रेलर कर का साथ धक्का हुआ है धक्का के कारण एक का मौत हुआ है,
कार्य यात्री ने एक बड़ा दुर्घटना से बच गए पता चला है प्रकाश जो राउरकेला से कर को राजा मुंडा तरफ जा रहा था इस समय राजा मुंडा से राउरकेला तरफ CG12S4655 टेलर आ रहा था बिरथोड़ा गोली में टेलर कर ड्राइवर संभाल नहीं पाया डिवाइड पर होकर दूसरी तरफ चला गया था और कर को धोखा दिया था,
OD14F8721 कर को धोखा दिया था दूसरी तरफ टेलर लौट गया था जिसके करण कर का यात्री घायल होके बड़ा दुर्घटना से बच गए बोलकर पता चला है,
दूसरी तरफ ट्रेलर ड्राइवर उसे घटना जगह पर मौत हुआ है खबर पाकर चांदी पोस्ट पुलिस घटनास्थल पहुंच कर यात्री को उधर किया और ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल को भेज दिया उसका साथ फायर डिपार्मेंट को बुलाकर ट्रेलर ड्राइवर को टेलर से बाहर निकले थे

इ खबर मीडिया के लिए प्रियरंजन की खबर

दहेज के झूठे आरोप और विवाहिक कलह के बीच फंसा विजय कुमार: एक विस्तृत रिपोर्ट

देवरिया, उत्तर प्रदेश: विजय कुमार (29 वर्ष), पिता राम बधाई कुशवाहा, निवासी थाना खमपथ, देवरिया, अपने जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। 2018 में पत्नी निशा से शादी के बाद उनका परिवारिक जीवन अच्छे से चल रहा था। विजय कुमार अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए दुबई गए थे, लेकिन उनके पीछे क्या हुआ कि उनकी पत्नी निशा ने विजय के परिवार पर दहेज और झगड़े के गंभीर आरोप लगा दिए। इसके चलते दो साल पूर्व निशा अपने 5 साल के बेटे को लेकर मायके चली गई।

विजय कुमार ने बताया कि वह दुबई में काम कर रहे थे और अचानक उन पर झूठे आरोप लगाकर उनकी पत्नी मायके चली गई। जब विजय का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ, तो वह एक साल पहले भारत लौट आए। लौटने के बाद से वह बेरोजगार हैं और लगातार कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगा रहे हैं। निशा ने विजय का फोन भी ब्लैकलिस्ट में डाल रखा है, जिससे वह उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं।

निशा के आरोप और विजय की मुश्किलें

निशा ने विजय और उनके परिवार पर दहेज की मांग और झगड़े के गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, विजय का कहना है कि यह सारे आरोप झूठे हैं। विजय ने बताया कि निशा के मायके में ही किसी के साथ प्रेम संबंध है, जिसके चलते वह तलाक नहीं चाहती और प्रति माह ₹30,000 का गुजारा भत्ता मांग रही है। विजय ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह दुबई में काम कर रहे थे, तो निशा का प्रेम संबंध उनके जानने वाले एक युवक से हो गया था। इसी के चलते निशा ने झूठे आरोप लगाकर उनसे पैसा वसूलने की कोशिश की।

बेरोजगारी और मानसिक प्रताड़ना

विजय कुमार की दुबई से लौटने के बाद से बेरोजगारी और कोर्ट केस की वजह से मानसिक प्रताड़ना बढ़ गई है। आर्थिक तंगी के चलते उनका केस लड़ने वाले वकील ने भी केस से हाथ खींच लिया है, जिससे उनका केस कमजोर पड़ रहा है। विजय ने बताया कि कोर्ट की सुनवाई के दौरान निशा से मुलाकात तो होती है, लेकिन कोई बातचीत नहीं होती।

परिवार की सजा

विजय कुमार का कहना है कि उन्होंने अपने परिवार के लिए दुबई में कमाई की, लेकिन पत्नी के झूठे आरोपों के चलते पूरा परिवार सजा भुगत रहा है। विजय ने यह भी बताया कि उनका 5 साल का बेटा इस झगड़े का निर्दोष शिकार है। वह अपने बेटे को अपने पास रखना चाहते हैं, लेकिन निशा के माता-पिता भी उसकी इस नाजायज जिद में उसका साथ दे रहे हैं।

जल्द फैसले की मांग

विजय कुमार अब चाहते हैं कि इस मामले का जल्द से जल्द निपटारा हो, ताकि वह और उनका परिवार इस मानसिक प्रताड़ना से मुक्त हो सके। विजय ने अपील की है कि कोर्ट में उनकी बात सुनी जाए और निशा से बातचीत की जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके और उन्हें न्याय मिल सके।

यह मामला उन कई मामलों में से एक है, जहां दहेज के झूठे आरोपों के चलते परिवारिक संबंध टूट रहे हैं और निर्दोष लोग मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना झेल रहे हैं। इस तरह के मामलों में न्याय की जल्द सुनवाई और निष्पक्षता सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है।

मंदबुद्धि युवती की हत्या ,दुष्कर्म की जताई जा रही है आशंका

सरोजिनी नगर लखनऊ । एक 30 वर्षीय युवती का शव तालाब के किनारे पड़ा मिला मृतक के शरीर को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अपराधियों ने उसके साथ पहले दरिंदगी की उसके बाद उसको इट और डंडों से वारकर हत्या कर दी । जैसे ही इसकी सूचना थाने के पुलिस को मिली पुलिस ने मौके पर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी होने पर घटनास्थल पर डीपी फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानीपुर में तालाब किनारे रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में 30 वर्षीय युवती मंदबुद्धि युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया युवती रानीपुर गांव के एक निवासी की तीन पुत्री एवं एक पुत्र में सबसे छोटी पुत्री थी मृतक मंदबुद्धि होने की वजह से उसका विवाह नहीं हो सका था।ज्योति अपने पिता एवं भाई भाभी के साथ रहती थी मंदबुद्धि होने के नाते से व अक्सर घर के बाहर निकाल कर गांव में घूमती थी शनिवार की देर रात व घर के पीछे का दरवाजा खोलकर घर से बाहर निकल गई थी आशंका व्यक्त की जा रही है कि वह रात में कुछ अराजक तत्वों के हाथ में लग गई और उसके साथ दरिंदगी कर हत्या की गई क्योंकि तालाब के किनारे एक भूसे के कमरे में खून के निशान पाए जाने एवं बगल के तालाब के किनारे उसका शव बरामद होने से स्पष्ट है कि हत्यारे दरिंदगी कर पकड़े जाने के भय से उसकी निर्मम हत्या कर दी और शव को तालाब के किनारे फेंक दिया सुबह घटना की सूचना मिलते ही सरोजिनी नगर थाने क्षेत्र की पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में लिया मौके पर डीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया वह मृतक के परिवारजनों एवं ग्रामीण से पूछताछ भी की मौके पर फॉरेंसिक टीम द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण किया गया निरीक्षण कर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए व हत्या में प्रयुक्त इट डंडे बरामद कर पुलिस टीम हत्या का राज खोलने में जुट गई है पुलिस का कहना है कि फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मृतका की हत्या के पहले दरिंदगी हुई थी अथवा नहीं किंतु प्रथम दृष्टि रेप से जुड़ा मामला सामने आ रहा है जल्दी ही आरोपियों को बेनकाब किया जाएगा फिलहाल मृतका के परिवार वालों ने अभी तक पुलिस को कोई तहरीर ही नहीं दी है

ब्यूरो रिपोर्ट रजत पांडेय

दिनेश कुमार ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना और धमकी का आरोप लगाया, पति ने मीडिया के माध्यम से लगाई न्याय की गुहार!

बिहार : नालंदा के नगरनौसा थाना अंतर्गत बदल विद्या पटना के निवासी दिनेश कुमार (26 वर्ष) ने अपनी पत्नी रूमा कुमारी और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दिनेश कुमार का विवाह 2020 में रूमा कुमारी से हुआ था। विवाह के कुछ महीने बाद से ही दिनेश को ससुराल वालों और पत्नी की ओर से परेशान किया जाने लगा। दिनेश का आरोप है कि ससुराल वाले उसकी जमीन और संपत्ति अपने नाम करने का दबाव बना रहे थे, और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं।

दिनेश कुमार ने नगरनौसा थाना प्रभारी को लिखे शिकायत पत्र में कहा है कि उसकी पत्नी रूमा कुमारी का दूसरे लोगों के साथ चक्कर था और वह गलत कामों में लिप्त थी। जब दिनेश ने इन बातों पर सवाल उठाया, तो उसका शक यकीन में बदल गया।

दिनेश ने अपने पत्र में लिखा है, “शादी के बाद से ही मेरी पत्नी और ससुराल वाले मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं। वे मेरी जमीन और संपत्ति अपने नाम करने का दबाव बना रहे हैं और ऐसा न करने पर मुझे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। मेरे दो बच्चे हैं जिन्हें मेरी पत्नी अपने मायके ले गई है।”

दिनेश ने पुलिस और सरकार से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है। उसने मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखते हुए कहा, “अगर मुझे या मेरे परिवार को कोई नुकसान होता है, तो इसके लिए मेरी पत्नी और उसके परिवार वाले जिम्मेदार होंगे।”

पीड़ित पति दिनेश कुमार की गुहार

दिनेश कुमार ने सरकार से अपील की है कि उसे और उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। उसने अपने शिकायत पत्र में विस्तार से बताया है कि कैसे उसकी पत्नी और ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे हैं और उसकी संपत्ति हड़पने की साजिश रच रहे हैं। दिनेश ने मीडिया के माध्यम से सरकार से न्याय की मांग की है ताकि उसका और उसके बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके।

शिकायत पत्र के अंश

“मैं दिनेश कुमार, पिता जानकी चौघटी, ग्राम बदलविधा निगला, पो० खपुरा, थाना नगरनौसा, जिला नालंदा का निवासी हूँ। मेरा विवाह 2020 में रूमा कुमारी, पिता भुलन चौधरी के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही मेरी पत्नी और ससुराल वाले मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं। वे मेरी संपत्ति अपने नाम करने का दबाव बना रहे हैं और ऐसा न करने पर मुझे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। मेरी पत्नी का दूसरे लोगों के साथ चक्कर है और वह गलत कामों में लिप्त है। कृपया मेरी सुरक्षा की जाए और मुझे न्याय दिलाया जाए।”

सरकार और प्रशासन से अपील

दिनेश कुमार ने सरकार और प्रशासन से अपील की है कि उसे और उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। उसने अपनी शिकायत में बताया है कि उसकी पत्नी और ससुराल वाले उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। दिनेश ने कहा, “मैं सरकार से अपील करता हूँ कि मुझे न्याय दिलाया जाए ताकि मेरा और मेरे बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके।”

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

मोरनी में हादसे का खतरा: सड़क किनारे बढ़ती झाड़ियां और बेलें बन रहीं बड़ी समस्या

हरियाणा, पंचकूला / मोरनी : हरियाणा रोडवेज की नई बड़ी बसें मोरनी रोड पर सफर के दौरान हादसे के भय का सामना कर रही हैं। सड़क के दोनों तरफ बढ़ती झाड़ियां, बेलें, और पेड़ों की डालें बसों के शीशे टूटने का कारण बन रही हैं, खासकर यह समस्या बेलवाला से मांधना तक है। जिससे चालक और यात्रियों को भारी नुकसान हो सकता है।

नाडा साहिब टी पॉइंट मोरनी से वाया मांधना जाने वाले मार्ग पर यह दृश्य रिपोर्टर देव शर्मा ने स्वयं बस में सफर करते हुए देखा। यात्रियों और हरियाणा रोडवेज के चालक परिचालकों ने शासन-प्रशासन से अपील की है कि सड़क के दोनों तरफ की बेलें और डालियों को साफ करवाया जाए, ताकि भविष्य में किसी भी घटना या दुर्घटना से बचा जा सके।

रिपोर्टर ने लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अनिल कंबोज से बात करने की कोशिश की, परंतु वह फोन नहीं उठा सके। इसलिए लोक निर्माण विभाग से भी अपील है कि उपरोक्त विषय पर संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त बड़ी झाड़ियों और बेलों को कटवाया जाए।

शासन से निवेदन है कि बड़ी बसें तो लगा दी गई हैं, लेकिन सड़क किनारे की झाड़ियों और पेड़ों की सफाई भी आवश्यक है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम जल्द उठाया जाना चाहिए।

हरियाणा_रोडवेज मोरनी_रोड सड़क_सुरक्षा यात्रियों_की_सुरक्षा #शासन_से_अपील हादसे_का_खतरा सड़क_सफाई बस_यात्रा लोक_निर्माण_विभाग झाड़ियों_की_सफाई प्रशासन_से_निवेदन पत्रकार_देवशर्मा

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

हाथी नगर तोड़ा है परिवार का तीन लोग बच गए

सुंदरबन जिला बनेगा सिटी बाकी रेंज में हथिनी कुछ दिन हो गया घर तोड़ रहा है,
कल रात बने गॉड छतिया देख मैं जयंत माझी और हरीश पत्रों का घर तोड़ा है, उसी जगह पर थोड़ा सा बच गए जयंत माझी का परिवार, इस परिवार में तीन लोग थे जयंत माझी घर का सामने सोए थे और जयंत माझी का बीवी और बच्चा घर पर सही थे, हाथी ने जब अटैक किया इस समय लॉन्ग टर्म नीचे छुप गए थे,
इस समय हटे ने अटैक किया था उसे घटना घटना का समय एक किट पर बना हुआ फिल्म जयंत मांझी का बीवी का ऊपर गिरा था, उसे प्रभाव को लेकर आसपास का गांव का लोग डर-डर के रहते हैं, आज सुबह 9:00 बजे घटनास्थल पर फॉरेस्ट डिपार्मेंट आए थे, और इस समय फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में रिपोर्ट दिए थे हाथी अभी बोंडा देसी जंगल में है

इ खबर मीडिया के लिए प्रियरंजन की खबर

धमाल मचा रही हैं किरण देवी: सोशल मीडिया की उभरती सितारा

पटना, बिहार – हादी नगर थाना क्षेत्र सिहोडी, पटना की रहने वाली 24 वर्षीय किरण देवी आज सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। तीन बच्चों की मां किरण देवी ने अपने पति अमर देव और परिवार के सहयोग से सोशल मीडिया पर एक अलग पहचान बनाई है।

किरण देवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपनी अनूठी वीडियो बनाकर बहुत अच्छी पापुलैरिटी हासिल की है। पिछले 5-6 महीनों में उनके फॉलोअर्स की संख्या 400 पार पहुँच चुकी है। अब वह चाहती हैं कि उनका फॉलोवर ग्राफ और बढ़े और लाखों लोग उन्हें फॉलो करें।

किरण देवी का यूट्यूब चैनल “https://youtube.com/@radha-dm1nx” kiran devi के नाम से मशहूर हो रहा है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने का मुख्य कारण उनके बच्चों की अच्छी परवरिश और शिक्षा है, क्योंकि उनके पति की आय से सभी जरूरतें पूरी नहीं हो पातीं।

किरण देवी ने कहा, “मेरे बच्चों के भविष्य के लिए मैं चिंतित हूँ और इसलिए सोशल मीडिया पर वीडियो बनाती हूँ। मुझे अपने दोस्तों और परिवार का बहुत समर्थन मिला है।”

वह अपने दर्शकों और फॉलोअर्स से अपील करती हैं कि उनके चैनल को सब्सक्राइब करें और उनके वीडियो को लाइक और शेयर करें।

इससे वह अपने परिवार की स्थिति सुधारने में सफल हो सकेंगी और अपने बच्चों को एक बेहतर भविष्य दे सकेंगी।

किरण देवी का संघर्ष और मेहनत सभी के लिए प्रेरणादायक है। उनका मानना है कि अगर इंसान में दृढ़ संकल्प और मेहनत हो, तो वह किसी भी मंजिल को पा सकता है।

सोशल मीडिया पर उनकी बढ़ती पापुलैरिटी से यह स्पष्ट है कि वह आने वाले समय में एक बड़ी स्टार बन सकती हैं। उनके फॉलोअर्स की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, और वह अपने सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

जो बाइडन ने तिब्बत समाधान अधिनियम पर किए हस्ताक्षर, चीन के साथ विवाद के शांतिपूर्ण समाधान को दिया बढ़ावा

जो बाइडन ने तिब्बत समाधान अधिनियम पर हस्ताक्षर किए हैं। ये अधिनियम तिब्बत के लिए अमेरिकी समर्थन को बढ़ाता है। साथ ही तिब्बत की स्थिति और शासन पर विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के लिए चीन और दलाई लामा के बीच बातचीत को बढ़ावा देता है। चीन ने तिब्बत समाधान अधिनियम का विरोध किया था और इसे अस्थिर करने वाला एक्ट बताया था।

पीटीआई, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने तिब्बत समाधान अधिनियम पर हस्ताक्षर किए हैं, जो तिब्बत के लिए अमेरिकी समर्थन को बढ़ाता है। साथ ही तिब्बत की स्थिति और शासन पर विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के लिए चीन और दलाई लामा के बीच बातचीत को बढ़ावा देता है।

चीन ने किया था विरोध

चीन ने तिब्बत समाधान अधिनियम का विरोध किया था और इसे अस्थिर करने वाला एक्ट बताया था। यह अधिनियम पिछले फरवरी में प्रतिनिधि सभा द्वारा पारित किया गया था और मई में इसे सीनेट ने मंजूरी दे दी।

बाइडन ने शुक्रवार देर रात एक बयान में कहा,

आज मैंने अधिनियम पर हस्ताक्षर किए हैं। मैं तिब्बतियों के मानवाधिकारों को आगे बढ़ाने और उनकी विशिष्ट भाषाई, सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को संरक्षित करने के प्रयासों का समर्थन करने के लिए कांग्रेस की द्विदलीय प्रतिबद्धता को साझा करता हूं।

बाइडन ने आगे कहा कि मेरा प्रशासन चीन से दलाई लामा या उनके प्रतिनिधियों के साथ बिना किसी पूर्व शर्त के सीधी बातचीत फिर से शुरू करने के लिए कहता रहेगा, ताकि मतभेदों को दूर किया जा सके और तिब्बत पर बातचीत के जरिए समझौता किया जा सके। 14वें दलाई लामा 1959 में तिब्बत से भारत आए थे, जहां उन्होंने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में निर्वासित सरकार की स्थापना की।