0.7 C
Munich
Thursday, January 29, 2026
Home Blog Page 55

राहुल अहिरवार के निधन से दुखी परिवार को शेरा वेलफेयर सोसाइटी ने दी आर्थिक मदद

विदिशा के वार्ड नंबर 29, सागर पुलिया के निवासी राहुल पुत्र राजू अहिरवार का अचानक निधन एम्स हॉस्पिटल भोपाल में हो गया। इस अकस्मात मृत्यु की वजह से परिवार अत्यंत दुखी है और आर्थिक तंगी से भी जूझ रहा है। इसी परिस्थिति में परिजनों ने वार्ड के नर्सिंग सहयोगी सांवरमल सोनी से मदद की गुहार लगाई। सांवरमल सोनी ने शेरा वेलफेयर सोसाइटी के कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में उनकी फरियाद सुनी और संस्था के माध्यम से पूरी व्यवस्था करवाई।

परिजनों के निवेदन पर शव को सह सम्मान घर पहुंचाने के लिए एंबुलेंस और कफन दफन की व्यवस्था की गई। संस्था के समन्वयक रामनिवास भांभू ने बताया कि संस्था लगातार समाज कल्याण के लिए कार्य कर रही है। इसमें मुख्य रूप से एम्स में आने वाले मरीजों को रक्त प्राप्त करवाना, रहने और खाने की व्यवस्था में सेवाएं देना, और परिजनों को हर संभव मदद करना शामिल है।

भांभू ने पत्रकारों को बताया कि उनकी संस्था सेवा भाव से लगातार कार्य कर रही है और करती रहेगी। इस बार न केवल राहुल अहिरवार के परिवार की मदद की गई बल्कि संस्था के माध्यम से अनेक लोगों को भी सहायता और जान बचाने में मदद मिली है। शेरा वेलफेयर सोसाइटी का यह कार्य समाज में एक महत्वपूर्ण उदाहरण स्थापित करता है और समाज सेवा की दिशा में एक बड़ा योगदान है।

न्याय की आस में मोहनराम की संघर्षपूर्ण गाथा, न्याय के लिए दर दर की ढोकरे खाने को मजबूर

जैसलमेर जिले के मदासर गांव के निवासी मोहनराम, पुत्र लालूराम विश्नोई, ने स्थानीय न्यायालय में अपने संघर्ष की एक लम्बी कहानी पेश की है। उन्होंने कोर्ट में कई बार याचिकाएं दायर की हैं, परंतु न्याय की राह में लगातार अड़चनों का सामना करना पड़ रहा है।

मुख्य घटनाएँ और संघर्ष:
1. मौका निरीक्षण की याचिकाएँ*: मोहनराम ने 17/11/2021, 9/3/2022 और 20/10/2022 को एसीजेएम कोर्ट पोकरण में स्थानीय मौका निरीक्षण के लिए याचिकाएं दायर कीं।
2. प्रताड़ना और न्याय की मांग*: 22/5/2022 से प्रताड़ित मोहनराम ने तत्काल निर्णय की मांग करते हुए कहा कि उन्हें अनुच्छेद 21 के तहत अधिकारों का पालन नहीं मिल रहा है।
3. न्यायालय की कार्यवाही*: 22/5/2024 को मोहनराम का प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया गया और उन्हें 24/5/2024 तक न्यायालय में जाने के बावजूद नकल नहीं मिली।
4. मानव अधिकारों का उल्लंघन*: 14/1/2008 से आज तक मोहनराम को प्रताड़ित किया जा रहा है और उनके मानव अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है।
5. पुलिस की लापरवाही*: पुलिस ने सीआरपीसी और अनुच्छेद 21 का पालन नहीं किया, जिससे मोहनराम को स्थानीय मौका जांच के लिए बार-बार आवेदन करना पड़ा।
6. ग्राम पंचायत और प्रशासनिक उपेक्षा*: स्वीकृत रास्ता बंद होने के कारण मोहनराम का खेत बंजर पड़ा है और उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। प्रशासन ने उनकी कोई मदद नहीं की।

वर्तमान स्थिति:
मोहनराम का कहना है कि उन्होंने 7/12/2017 से आज तक राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और अन्य उच्च अधिकारियों को कई बार परिवाद पेश किए हैं, परंतु किसी ने उनकी सुनवाई नहीं की।

पुलिस कार्यवाही पर सवालिया निशान, नहीं की रिपोर्ट दर्ज

मोहन राम के मुताबिक आज तक पुलिस में कोई कार्यवाही नहीं की और ना ही मेरी रिपोर्ट दर्ज की वहीं जानकारी देते हुए मोहनराम के मामले में न्याय की देरी और प्रशासनिक उपेक्षा के कारण वह आज भी अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उनके केस में अनुच्छेद 21 के उल्लंघन की स्पष्ट झलक मिलती है, जिससे यह सिद्ध होता है कि उन्हें अपने मौलिक अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है।

मीडिया के माध्यम से लगाई सरकार से न्याय की गुहार

जैसलमेर जिले के मदासर गांव के निवासी मोहनराम विश्नोई की संघर्षपूर्ण कहानी अब मीडिया के बयानात में उभर रही है। उन्होंने न्याय की गुहार लगाने के लिए स्थानीय न्यायिक प्रक्रियाओं में लगातार संघर्ष किया है, लेकिन वे अभी भी अपने मौलिक अधिकारों को पाने से वंचित रहे हैं। मीडिया ने उनकी कहानी को राष्ट्रीय स्तर पर उजागर किया है, जिससे उन्हें न्याय की प्राप्ति में सहायता मिलने की उम्मीद है।

इसके साथ ही, वे राजनीतिक और समाजिक प्रतिनिधियों को भी अपनी समस्याओं को सुनाने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे उनकी मामले में स्थिति में सुधार हो सके।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

जम्मू-कश्मीर: डोडा मुठभेड़ में 4 जवान शहीद, आतंकियों को भी हुआ भारी नुकसान

डोडा, जम्मू-कश्मीर: 16 जुलाई, 2024 – जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आज सुबह भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के चार जवान शहीद हो गए। सूत्रों के अनुसार, सेना को आतंकवादियों के डोडा के एक जंगली इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी।
सेना का जवाबी हमला, भारी मुठभेड़
जैसे ही सेना का दल इलाके में पहुंचा, आतंकवादियों ने उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और करीब आधे घंटे तक मुठभेड़ चली। इस मुठभेड़ में चार जवान शहीद हो गए, जबकि आतंकवादियों को भी भारी नुकसान हुआ।
शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि सेना आतंकवाद का सफाया करने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे बलिदानों को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने सेना को आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
विपक्ष का रवैया: दुख और सवाल
विपक्ष ने भी इस घटना पर दुख जताया है, लेकिन कुछ नेताओं ने सरकार पर आतंकवाद से निपटने में नाकामी का आरोप भी लगाया है।
सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी, जांच underway
सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल को घेर लिया है और एक combing operation चलाया जा रहा है ताकि किसी भी छिपे हुए आतंकवादी को ढूंढा जा सके। घटना की जांच भी underway है।

सूत्रों के अनुसार:

मुठभेड़ 16 जुलाई, 2024 को सुबह 7:30 बजे के आसपास हुई।मुठभेड़ डोडा जिले के Desa जंगल के इलाके हुई। शहीद जवानों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।आतंकवादियों की संख्या और हताहतों की संख्या अभी तक स्पष्ट नहीं है।यह घटना एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खतरे को उजागर करती है। भारतीय सेना आतंकवाद का सफाया करने के लिए अथक प्रयास कर रही है, लेकिन इसके लिए नागरिकों का भी सहयोग महत्वपूर्ण है।

ई खबर मीडिया के लिए हर्ष वर्धन सोलंकी बुलंदशहर की रिपोर्ट

 

हिंदू मुस्लिम सभी मोहर्रम के जुलूस में एक साथ कर्बला तक पहुंचकर धर्म की दीवार को तोड़ा

बलुआ काकन धोबनिया धापी बौरिया बागमारा सिकटिया ने मिल कर मोहर्रम का जुलूस शांति एवं सोहार्द पूर्वक माहोल मे मनाया गया करवला सिकटिया हाट में ताजिया के साथ चिन्हत स्थल पर पहुच कर अपना करतब दिखा कर वापस अपने अपने घर को लोट गए जिस में पंचायत के सरपंच मोईनुद्दीन मोईज नवाज सुफियान अमीन बाबुल आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिये सुरक्षा के लिए थाना प्रभारी एवं अपने , सहयोगियों के साथ मोहर्रम के जांगियों को सफल बनाते हुए नजर आए सभी अपने अस्तर से सहयोग कर रहे थे की तरह की किसी तरह की कोई अपरिय घटना होने की कोई संभावना नहीं था सभी धर्म के लोग अपनी दुकानदारी करके मेल मिलाप का परिचय दिया बिना भेदभाव हिंदू मुस्लिम सभी मोहर्रम के जुलूस में एक साथ कर्बला तक पहुंचकर धर्म की दीवार को तोड़ा अंत में सभी अपने घर को इस उम्मीद के साथ गए की कल अंतिम बार कर्बला पहुंच कर मुहर्रम त्यौहार को समाप्त करेगा और उम्मीद है कि कल भी किसी की घटना की कोई संभावना नहीं है , यह त्यौहार अरबी महीना के मोहर्रम के दसवीं तारीख को मनाया जाता है अल्लाह के अंतिम पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के नवासे की याद में मनाया जाता है |

बुलंदशहर के दिबाई से फर्जी शिक्षक गिरफ्तार, बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप

दिबाई (बुलंदशहर): 16 जुलाई, 2024। योगी आदित्यनाथ जी के आदेश पर चलाए जा रहे स्कूलों के निरीक्षण अभियान के तहत, आज दिबाई के धीमाई गांव में एक फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि यह व्यक्ति बिना डिग्री और स्कूली शिक्षा के ही बच्चों को सामाजिक विज्ञान पढ़ा रहा था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, उन्हें शिकायत मिली थी कि धीमाई गांव के एक स्कूल में एक व्यक्ति बिना किसी योग्यता के बच्चों को पढ़ा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच की और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विनय सिंह बताया है और स्वीकार किया कि उसके पास कोई शिक्षण योग्यता नहीं है। उसने बताया कि उसने फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करके नौकरी हासिल की थी।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस के अनुशार आरोपी शिक्षक विनय सिंह निवासी गांव उड़ियामई, थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद का रहने वाला है। उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। दानपुर ब्लॉक खंड शिक्षा अधिकारी ललित मोहन का कहना है कि फर्जी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी मिल चुकी है।

इस घटना ने एक बार फिर से शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सवाल उठा दिए हैं। अभिभावकों ने मांग की है कि सरकार ऐसे फर्जी शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को दोबारा न होने दे।

 

हर्ष वर्धन सोलंकी दिबाई, बुलंदशहर Ekhabar Media

मोहर्रम कमेटी व बिचला तकिया के सदर ने साफा पहनाकर पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।

देवास:  पीपलरावाँ मोहर्रम कमेटी ने सभी पार्षद का साफा पहनाकर पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया।बिचला तकिया में स्टेट बना के बिचला तकिया के सदर सद्दाम भाई अली, छोटू भाई मंसूरी, गनी भाई मंसूरी, आसिफ अली, ने इनका स्वागत किया।पार्षद प्रतिनिधि मोनू भावसार,पार्षद शाकिर पठान,पार्षद प्रतिनिधि राहुल राठौर,पार्षद प्रतिनिधि बाबूलाल शिंदे ,अजय गुप्ता, बड़े तकिया के सदर फिरोज मंसूरी, अजहर पठान छोटे तकिया के सदर शकील मंसूरी, राजू मंसूरी, गोलू भाई लकड़ीवाले, वार्ड नंबर 14 के पूर्व पार्षद प्रतिनिधि नोशाद मंसूरी, वार्ड नंबर 8 के पूर्व पार्षद प्रतिनिधि नोशाद मंसूरी, इस्तकबाल किया गया।

ई खबर मीडिया के लिए विष्णु शिंदे की रिपोर्ट

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई मौत

सरोजिनीनगर लखनऊ | शनिवार रात बंथरा थाना क्षेत्र में कटी बगिया तिराहा के पास पिलर नंबर 219- 220 के बीच लखनऊ कानपुर हाईवे पर बाइक सवार up 32 एक्सएन 7925 को अज्ञात वाहन ने रात्रि करीब 2:00 बजे टक्कर मारते हुए कानपुर की ओर से भाग गया ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा सेंट्रल बैंक के पास एक्सीडेंट की सूचना दी गई सूचना पर उनी हरेंद्र यादव बृजभान सिंह फोर्स के साथ पहुंचे जहां घटना स्थल पर एक व्यक्ति घायल अवस्था में था संदीप सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी ग्राम माखी थाना माखी जनपद उन्नाव को 108 एंबुलेंस की सहायता से सीएससी सरोजिनी नगर भेजा गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट रजत पांडेय

बंथरा के खड़ेश्वर हनुमान मंदिर से हुई दान पात्र की चोरी

सरोजिनीनगर लखनऊ। सोमवार की रात चोर बंथरा में स्थित हनुमान मंदिर का दान पत्र चुरा ले गए। दान पात्र में भक्तों द्वारा दान किए गए रुपय पड़े हुए थे । चोर जब दान पत्र को तोड़ने में असफल रहे तो दान पत्र ही उठा ले गए। मंदिर के पुजारी के अनुसार मंदिर में दान पात्र ज्येष्ठ माह के पहले रखा गया था। जिसको अभी तक खोला नहीं गया। जिसमें कितनी रकम थी इसका पता नहीं है पुलिस के अनुसार दान पत्र चोरी करने के लिए एक चोर मोटरसाइकिल से रात करीब 2:00 बजे आया था।पहले उसने दान पत्र तोड़कर रुपए निकालने का प्रयास किया लेकिन जब दान पात्र नहीं खोल सका तो उसके ऊपर बोरा डालकर उसे ही उठा ले गया।

ब्यूरो रिपोर्ट रजत पांडेय

थाना प्रभारी के एस गेहलोत वह स्टाफ ने थाना प्रांगण में किया वृक्षारोपण

देवास  : पीपलरावां आज प्रातः 10:00 बजे भारत शासन के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक देवास के निर्देशन में सभी थानों पर वृक्षारोपण किया जावे इसी तार तम्य में आज पीपलरावां थाना प्रांगण में थाना प्रभारी कमल सिंह गेहलोत ने वृक्षारोपण किया जिसमें आम, नीम, पीपल, जामुन, इमली एवं अन्य प्रकार के पौधे लगाए गए । इस अवसर पर पूर्व सरपंच घटिया कला महेश ,प राय सिंह सेंधव पत्रकार अंबाराम शिंदे, उप निरीक्षक जटिया, प्रधान आरक्षक विकास पटेल आदि थाना स्टाफ उपस्थित थे ।

ई खबर मीडिया के लिए विष्णु शिंदे की रिपोर्ट

भगवान रामदेव जी की मूर्ति स्थापना और भंडारे का आयोजन

देवास, पीपलरावां – भगवान रामदेव जी की नवीन मूर्ति की स्थापना के साथ ही नगर परिषद वार्ड क्रमांक 1 कंजर डेरा स्थित मंदिर प्रांगण में आज भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने भंडारे में महाप्रसादी ग्रहण की।

भंडारे की व्यवस्था भारत सिंह सिसोदिया, सुनील कुमार कुमरावत, लालजी राम शिंदे, माणक लाल बागवान, रमेश चंद्र नागर आदि ने संभाली। आयोजन ने स्थानीय समुदाय के बीच एकता और भक्ति का माहौल बनाया, जिससे सभी उपस्थित जनों ने धार्मिक उत्साह के साथ भाग लिया।

 

ई खबर मीडिया के लिए विष्णु शिंदे की रिपोर्ट