0.7 C
Munich
Thursday, January 29, 2026
Home Blog Page 52

उत्तर प्रदेश स्थित खुर्जा में हुई जोरों की बारिश, कुछ पेड़ भी टूटते नज़र आए, लोगों के बीच उत्साह भी उमड़ रहा है पहले सावन की बारिश के लिए।

22 जुलाई 2024, खुर्जा(बुलन्दशहर), बारिश होते ही खुर्जा में देखने को मिला भारी प्रभाव,
कुछ पेड़ टूटे तो कुछ लहराए, कुछ घर चमके तो कुछ नहाए,

आज करीब 2:50 दोपहर में बारिश हुई और लगभग 2 से 3 घंटे चली, बारिश में पेड़ टूट गए हैं, और बिजली का कुछ अता पता नहीं चल रहा है,लोगों के घरों में भावका उत्पन्न हो रहा है, तो वे घरों की बालकनी में आकर सावन की पहले दिन की पहली बारिश का आनंद माना रहे हैं, तो कुछ बेचारे झुग्गी-झोंपड़ी के भाई और बहनें अपने घर को तर होने से बचाते दिखे,गांवों का माहौल भी कुछ सही ही था, खेतों में पानी था और कुछ के चेहरों पर खुशी तो कुछ के उप्पर नाराजगी और मजबूरी साफ दिखाई दे रही थी,बारिश आई छम छम छम छाता लेके निकले हम, बच्चों की जुबान पर भी सुनाई दिया, और बच्चें पहले सावन की पहली बारिश में झूमते दिखाई दिए।

ई-खबर मीडिया के लिए हर्ष वर्धन सोलंकी  की खबर।

अब गैर -मान्यता प्राप्त स्कूल नही चल सकेंगे ,200 से ज्यादा गैर-मनायता प्राप्त स्कूल होंगे बंद : सीएम योगी

लखनऊ | उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में संचालित गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के विरुद्ध कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। यह निर्णय लखीमपुर खीरी और संभाल के साथ-साथ कई जिलों में ऐसे स्कूल के खिलाफ मिली शिकायतो के बाद लिया गया है। जहां पर राज्य की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की शिकायत मिलने पर इन स्कूलों के संचालन के खिलाफ उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसी शिकायतों को फिर से आने से रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे ,अकेले गुलाब देवी के गृह जिले संभल में 200 से अधिक गैर मान्यता प्राप्त स्कूल चल रहे हैं, इसके जवाब में मंत्री ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी किए व इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भी जनहित याचिका दायर होने के बाद 24 जुलाई को सुनवाई करते हुए इन स्कूलों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है।

ब्यूरो रिपोर्ट रजत पांडे

 

कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर मसाल जुलूस निकालकर वीर सैनिक को देंगे श्रद्धांजलि

बाराबंकी। भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन शनिवार को जिला कार्यालय पर किया गया। बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री श्री शिवेंद्र विक्रम शाही ने बताया कि हमारा आगामी कार्यक्रम कारगिल विजय दिवस जो कि पूरे देश के लिए गर्व का दिन है। उन्होंने कहा कि लगभग 3 महीने तक चले भारत-पाक कारगिल युद्ध के दौरान हमारे वीर सैनिकों ने 26 जुलाई 1999 को कारगिल में विजय प्राप्त की इस वर्ष कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजयुमो जिला अध्यक्ष रोहित सिंह ने बताया कि कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर 25 जुलाई को 2500 युवाओं के साथ मशाल जुलूस निकालकर वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी वहीं 26 जुलाई को शहीद वीर जवानों को प्रदर्शनी व देशभक्ति सभा का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है। इस अवसर पर सर्वेश अवस्थी, अनुज वर्मा ,शिवकुमार यादव, अरुण रावत ,सुधाकर सैनी , सत्या पंडित ,कुलदीप सैनी ,अनुज बाबा ,योगी विकास शुक्ला, दिनेश सिंह ,रामजी सहित जिला पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट रजत पांडे

 

छ्तारी की पुलिस ने किया, अच्छा काम किया 5 शातिर चोरों के एक साथ गिरफ्तार

बुलंदशहर के छतारी पुलिस ने चेकिंग के दौरान घरों और दुकानों में घुसकर चोरी करने वाले गैंग को पकड़ा। 5 चोरों के पास से चोरी के आभूषण सहित कीमती सामान बरामद हुआ है।

एसपी देहात रोहित मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की सुबह करीब 06.45 बजे छतारी पुलिस पर खास मुखबिर ने सूचना दी कि 5 चोर चोरी किए सामान के साथ अतरौली रोड़ मौद्दीनपुर वार्डर पर खड़े हुए हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने पांचों चोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। चोरों की पहचान चमन उर्फ लाला पुत्र शंकर निवासी ग्राम दानगढ थाना डिबाई, राजकुमार उर्फ राजू पुत्र राजेश कुमार निवासी दानगढ थाना डिबाई हाल पता मौ. पीपलवाला थाना क्वार्सी अलीगढ़, विकास उर्फ अजीत पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी ग्राम दौरऊ थाना डिबाई, वरुण सिंघल पुत्र मदन मोहन सिंघल निवासी ग्राम दानपुर थाना डिबाई, ब्रजेश कुमार पुत्र छत्र सिंह निवासी ग्राम असदपुर घेड थाना डिबाई के रूप में हुई है।

ये सामान हुआ बरामद

पुलिस ने इनसे तीन जोड़ी कुंडल पीली धातु, एक काले मोती की माला में पीली धातु का मंगलसूत्र, सफेद धातु की एक जोड़ी पैरों में पहनने की रेशम पट्टी, एक पाजेब सफेद धातु, एक कोंधनी (कमरबंद) सफेद धातु, एक बिस्कुट सफेद धातु, तीस हजार तीन सौ रुपए नगदी, दो बैटरा व दो इंवर्टर, एक सोलर बैटरी, पांच सोलर प्लेट, एक मोटरसाइकिल अपाचे बिना नंबर बरामद किया है।

सभी पर दर्ज हैं केस

पकड़े गए आरोपी चमन उर्फ लाला पर 6 मुकदमे छतारी थाने में एवं 06 मुकदमे डिबाई कोतवाली मे दर्ज हैं। वहीं राजकुमार उर्फ राजू पर 05 मुकदमे छतारी थाने में एवं 03 मुकदमे डिबाई कोतवाली में दर्ज हैं। विकास उर्फ अजीत पर 05 मुकदमे छतारी थाने में एवं 02 मुकदमे डिबाई कोतवाली में दर्ज हैं। वहीं वरुण सिंघल एवं ब्रजेश कुमार पर एक एक मुकदमा डिबाई कोतवाली में दर्ज किया गया है।

ई-खबर मीडिया के लिए हर्ष वर्धन सोलंकी  की खबर।

श्रद्धालुओं से भारी मारुति ईको वैन में ट्रक ने मारी टक्कर, गैस लीकिज के 9 लोगों को आग में झुलसना पड़ा।

21 जुलाई 2024, अनूपशहर(बुलन्दशहर), रविवार सुबह 5 से 6 बजे के करीब, मारुति ईको वैन करके ड्राइवर के साथ जा रहे थे श्रद्धालु, अचानक मारुति वैन ड्राइवर ने किनारे में लगा दिए थे ब्रेक,
पीछे से आने वाले ट्रक ने अपना बैलेनस या कहें तो गाड़ी (ट्रक) पर नियंत्रण खो दिया और उसका वाहन बेकाबू हो गया, और किनारे खड़े ईको ड्राइवर में जाकर ठोंक दी,

CNG (सी.एन.जी.) गैस वाहन में लीकेज होने के कारण भीषण आग ने चिंगारी भर से ले लिया भयंकर रूप 5 बच्चों के साथ 4 महिलायें आग में झुलस गईं,

लोगों का कहना था कि झुलसते हुए लोगों को देख उनका कलेजा भी पसीज गया था, जैसे-तैसे वह श्रद्धालु वाहन से बाहर निकले और आसपास के व्यक्तियों से मदद की गुहार करने लगे, आसपास के लोगों ने तत्काल रूप से पुलिस वाहन आपातकालीन नंबर 112 पर संपर्क करके पुलिस की मदद से ट्रक ड्राइवर के खिलाफ आरोप लगाते हुए तहरीर दर्ज करने से पहले श्रद्धालुओं को अस्पताल पहुँचाया,

और फिर तहरीर दर्ज कराई और श्रद्धालुओं के लिए अस्पताल वालों से बात करके उन्होंने कुछ मदद चाहिए हो तो बात दीजिएगा कहते हुए अपने घर को रवाना हो गए।
अस्पताल वाले कर्मचारियों ने उपचार चालू कर दिया था जैसे ही श्रद्धालु अस्पताल पहुँचे तब, थोड़ा साहस मिलने के बाद श्रद्धालुओं ने अपने घर के परिवारजनों को बुलाया और अब वह अस्पताल में अपने इंसाफ के लिए और अपने घावों के लिए जूझते हुए रिकवर हो रहे हैं।

घायलों के नाम :
मंजू (34) पत्नी हरि प्रसाद, रानी (45) पत्नी रणवीर, हिमांशु (12) पुत्र हरी प्रताप, पिंकी (24) पुत्री राहुल, मीनाक्षी (12) पुत्री देवेंद्र, सरिता (24) पुत्री देवेंद्र, मोहनी (8) पुत्री देवेंद्र, मुस्कान (5) पुत्री राहुल, राजबाला (60) पत्नी शिवराज सिंह

ई-खबर मीडिया के लिए हर्ष वर्धन सोलंकी  की खबर।

दिल्ली के बवाना से लापता अभिषेक: परिवार की मदद की गुहार

दिल्ली: दिल्ली के बवाना डीआईसी ऑफिस के सामने टी स्टॉल वह ग्रामीण गौशाला के नजदीक से अभिषेक स्कूल जा रहा था उसके बाद से लापता हो गया और लापता होने से इलाके में चिंता का माहौल है। दिल्ली बवाना थाना प्रभारी को अभिषेक के परिवार ने मामले में मदद की गुहार लगाई है।

क्या है पूरा मामला
नितेश ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी मौसी का लड़का जो बिहार का मूल निवासी है लापता अभिषेक दिल्ली में पढ़ते थे और पिछले दिनों स्कूल जा रहा था लापता हो गया स्कूल से घर नहीं लौटा , लेकिन तब से वे लापता हैं। परिवार ने उनकी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया।

परिवार की अपील
अभिषेक के परिवार ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को भी उनके बारे में कोई जानकारी मिले, तो वे तुरंत संपर्क करें।

संपर्क नंबर:
– 6299177468
– 9643228371

सुरक्षा और भलाई की जरूरत
एक व्यक्ति का गायब होना परिवार के लिए बहुत ही चिंता का विषय है और इस पर अधिकारियों को तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए लापता व्यक्तियों के मामलों में तेजी से और निर्णायक रूप से कार्रवाई करना महत्वपूर्ण है।

परिवार वालों को राजन मोहम्मद नाम के लड़के पर है पूरा शक वही अभिषेक को उठाकर ले गया

नितेश ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 तारीख को लेकर गया हमें पूरा शक है कि अभिषेक कुमार 12 वर्ष को राजन मोहम्मद उम्र 22 का लड़का बहला फुसला कर अपने साथ ले गया होगा तथा उस दिन से अभिषेक भी गायब है तथा परिवार वालों ने राजन से पूछताछ करने की अपील की है।

समुदाय की भूमिका


समुदाय को अभिषेक के परिवार का समर्थन करने और उनके खोज प्रयासों में अधिकारियों की सहायता करने के लिए एकजुट होना चाहिए। थानाध्यक्ष से मामले की गहन जांच करने और न्याय सुनिश्चित करने की अपेक्षा की जा रही है।

यह मामला न केवल एक परिवार की चिंता है, बल्कि समाज के लिए भी एक बड़ी चिंता का विषय है। अभिषेक की जल्द से जल्द सुरक्षित वापसी के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के पवन पाल ने न्यू जेन हेल्थ केयर, चंडीगढ़ के खिलाफ तनख्वाह न देने का आरोप लगाया

चंडीगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के 24 वर्षीय पवन पाल, जो वर्तमान में चंडीगढ़ के रामदरबार 825 फेज टू में रहते हैं, ने जेन हेल्थ केयर कंपनी के मालिक आलोक भारद्वाज पर एक महीने की तनख्वाह न देने का आरोप लगाया है। पवन पाल ने दिसंबर 2023 से जून 2024 तक इस कंपनी में ऑपरेटर के पद पर काम किया था।

पवन ने बताया कि उन्होंने 100 नंबर पर पुलिस को शिकायत की, लेकिन पुलिस ने मामले को रफा-दफा कर दिया और अभी तक उनकी सैलरी नहीं दिलवाई। उन्होंने कहा कि वे कंपनी में मेडिसिन कंप्रेशन और कोटिंग मशीन ऑपरेटर के रूप में कार्यरत थे, लेकिन उनके साथ अन्य कार्य जैसे झाड़ू-पोछा लगवाया जाता था।

पवन पाल ने आरोप लगाया कि उनके मालिक आलोक भारद्वाज गुस्से वाली प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और कंपनी में 14-15 साल के कई नाबालिग बच्चे भी काम कर रहे हैं।

पवन पाल का कहना है कि उन्होंने कई बार विनती की और अपने मालिक से सैलरी मांगी, लेकिन आलोक भारद्वाज ने उन्हें पैसे देने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, पवन को धमकी भी दी गई कि चाहे वह पुलिस, लेबर डिपार्टमेंट या प्रशासन से शिकायत करें, उन्हें सैलरी नहीं दी जाएगी।

पवन पाल अब चाहते हैं कि रामदरबार थाना उनकी शिकायत को दर्ज करे और उनकी बकाया सैलरी दिलाने में मदद करे। उन्होंने प्रशासन और पुलिस अधीक्षक जिला कलेक्टर को भी इसकी सूचना देने की बात कही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि लेबर डिपार्टमेंट इस खबर पर उचित कार्रवाई करेगा ताकि भविष्य में किसी दूसरे की मेहनत का पैसा न रोका जा सके।

पवन का कहना है कि आलोक भारद्वाज जैसे लोग कई कर्मचारियों का पैसा हड़प चुके होंगे। इस स्थिति में पवन पाल ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है ताकि उन्हें न्याय मिल सके और उनकी सैलरी दिलाई जाए।

इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए और पवन पाल को उनका हक मिल सके, यही उनकी मांग है।पवनपाल सैलरीविवाद चंडीगढ़ प्रशासनसेमदद आलोकभारद्वाज लेबरडिपार्टमेंट पुलिस मानसिकपरेशानी मीडियाअपील

नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की घटना

शिरूर पुलिस स्टेशन से शिरूर तालुका के कवथठे येमाई में विनयभंग की ही घटना हुई है. लड़की नाबालिग है. संबंधित आरोपी के खिलाफ शिरूर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है, पुलिस आगे की जांच कर रही है.

घटना का विवरण शिकायत में दर्ज है। उससे पता चलता है की 18/07/2024 को दोपहर लगभग 1 बजे, गांव- कवठे येमाई , तालुका, शिरूर, जिला- पुणे में अपने घर के सामने अकेली थी। ग्राम घनशी की सीमा, गणेश नगर शेड में बैठी थी।

उस समय आरोपी इंदाराम दिगंबर हिलाल, निवासी,घनशी, गणेश नगर, कवठे येमाई,तहसिल – शिरूर, जिला- पुणे ने शीट शेड के बाहरी किनारे को हटा दिया। वह अंदर आया और उसका हाथ पकड़ लिया। उसने उससे कहा कि मेरा हाथ छोड़ो, तुम बाहर जाओ, लेकिन उसने उसका हाथ छोड़ दिया और उसे गले लगा लिया। वह भागने की कोशिश कर रही थी लेकिन उसने उसका हाथ पकड़ लिया और उसे खींच लिया। वह उसे घर के अंदर ले गया और उसके साथ दुराचार किया। वह डर के मारे चिल्लाने लगी. फिर वह वहां से चला गया. उसने उसको धमकी देते हुए कहा कि ‘अगर किसी को बताया तो मैं तुम्हें मार डालूंगा.’

इसलिए पीड़ित लड़की ने उसके खिलाफ शिरूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

शिरूर पुलिस स्टेशन में अपराध रजिस्टर संख्या 642/2024 है। भारतीय न्यायिक संहिता की धारा 74, 75, 76, 351(2)(3) के अनुसार, यौन शोषण से बच्चों का संरक्षण अधिनियम, धारा 8, 12, इंदरम दिगंबर हिलाल रेस. घनशी, गणेश नगर, कवथेयेमाई, दूरभाष। शिरूर, जिला. पुणे के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक श्री उगले एवं भर्ती , पुलिस उपनिरीक्षक श्री. पवार प्रभारी अधिकारी श्री. जोतीराम गुंजवटे, पुलिस निरीक्षक, शिरूर पुलिस स्टेशन के मार्गदर्शन में काम कर रहे हैं।

ई खबर मीडिया के लिए प्रकाश करडे के खबर

विनोद कुमार के परिवार का जमीन विवाद, प्रशासन की मदद की गुहारमेटा

जिला संभल:  पनसूखा, विनोद कुमार (उम्र 29 वर्ष), पिता रामचरण सैनी, जिनका परिवार पनसुखा, जिला संभल का निवासी है, एक गंभीर जमीन विवाद से जूझ रहे हैं। विनोद कुमार की मां गोमती देवी के नाम पर लगभग दस बीघा जमीन है, और विनोद स्वयं एक फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। विनोद के आठ भाई-बहन हैं, जिसमें तीन भाई शामिल हैं।

इस जमीन विवाद की जड़ें लगभग 10-12 साल पहले शुरू हुईं, जब विनोद के चाचा रामरतन सैनी ने जमीन का एक हिस्सा राजेश (पिता लेखराज) और कन्हैया लाल (पिता लेखराज) को बेचा। बाद में कन्हैया लाल ने अपना हिस्सा पांच छः साल पहले उसी गांव की जयावती देवी को बेच दिया। अब, राजेश विनोद की जमीन की नपती बार-बार करना चाहते हैं और विनोद कुमार के घर पर भी दावा ठोक रहे हैं, जबकि विनोद का कहना है की जो घर बना हुआ है और वह मेरी जमीन पर ही बना हुआ है।

विनोद कुमार ने जब स्थानीय लेखपाल पटवारी शर्मा जी से बात की, तो उन्हें बताया गया कि जमीन का मामला अभी तक स्पष्ट नहीं है। शर्मा जी का दावा है कि जमीन किसी की नहीं है, जबकि विनोद का कहना है कि पूरी जमीन उनकी है। इसके बावजूद, राजेश पिता लेखराज लगातार विनोद और उनके परिवार पर दबाव बना रहे हैं और विवाद खड़ा कर रहे हैं। मामला नजदीकी थाना में पंजीकृत है, लेकिन स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।

विनोद का आरोप है कि गांव के लेखपाल पटवारी शर्मा जी रिश्वत की मांग कर रहे हैं, जिसे पूरा करना विनोद के परिवार के लिए मुश्किल है। इस वजह से उन्हें बार-बार अपनी नौकरी छोड़कर इन विवादों में घसीटा जाता है।

विनोद कुमार ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी फरियाद सुनी जाए और उचित कार्रवाई की जाए। उन्होंने मीडिया और प्रशासन से अपील की है कि उनकी मदद की जाए ताकि वह और उनका परिवार इस तनावपूर्ण स्थिति से बाहर आ सके और वे अपनी सामान्य जीवनशैली में लौट सकें।

तीन कर्मचारी का ऊपर चला गया हाईवे

सुंदरगढ़ जिला राजामुंडा बाईपास में कल रात एक रोड दुर्घटना में जातीय और राजपूत का बनाने का काम में तीन कर्मचारी का मौत हुआ है दूसरी तरफ दो कर्मचारी गंभीर तरह से घायल हुए हैं
जिनका मौत हुआ है केवल लंका दिल्लू पत्र केवलम खड़िया बहस गांव का शुक्र मुंदरी बुधराम मुंडारी ऑन उनके आगे 32 से 35 का बीच में था, और गंभीर तरह से घायल कर्मचारी का नाम गोपन गांव का रमाकांत महंतो दूसरी तरफ से और एक का पता नहीं मिला है इसी दोनों को इस परिस्थिति में राउरकेला मेडिकल को लिया गया है ,
उसे घटना में लहूनि पड़ा पुलिस हाईवे ड्राईवर का पुष्चार्ज चालू किए हैं कर्मचारी रात में जाति और राजपूत का काम करने वाले ठेकेदार RKD को को किस लिए जिम्मेदारी बोल के भला नहीं जाएगा साधारण क्वेश्चन उठा है, खबर के अनुसार राजा मुंडा पानी कोहली 520 NO NH राजा मुंडा बाईपास चौक में आरकेडी ठेकेदार तरफ से काम चालू है बायपास ब्रिज बनाने का काम में 5लोग कर्मचारी थे, कल शाम 7:00 PM मैं हाईवे अधिक स्पीड में आकर हाईवे को संभाल नहीं पाया और कर्मचारी का ऊपर हाईवे को चढ़ा दिया घटनास्थल पर दो का मौत हुआ है

इ खबर मीडिया के लिए प्रियरंजन की खबर