22 जुलाई 2024, खुर्जा(बुलन्दशहर), बारिश होते ही खुर्जा में देखने को मिला भारी प्रभाव,
कुछ पेड़ टूटे तो कुछ लहराए, कुछ घर चमके तो कुछ नहाए,
आज करीब 2:50 दोपहर में बारिश हुई और लगभग 2 से 3 घंटे चली, बारिश में पेड़ टूट गए हैं, और बिजली का कुछ अता पता नहीं चल रहा है,लोगों के घरों में भावका उत्पन्न हो रहा है, तो वे घरों की बालकनी में आकर सावन की पहले दिन की पहली बारिश का आनंद माना रहे हैं, तो कुछ बेचारे झुग्गी-झोंपड़ी के भाई और बहनें अपने घर को तर होने से बचाते दिखे,गांवों का माहौल भी कुछ सही ही था, खेतों में पानी था और कुछ के चेहरों पर खुशी तो कुछ के उप्पर नाराजगी और मजबूरी साफ दिखाई दे रही थी,बारिश आई छम छम छम छाता लेके निकले हम, बच्चों की जुबान पर भी सुनाई दिया, और बच्चें पहले सावन की पहली बारिश में झूमते दिखाई दिए।
ई-खबर मीडिया के लिए हर्ष वर्धन सोलंकी की खबर।



बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजयुमो जिला अध्यक्ष रोहित सिंह ने बताया कि कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर 25 जुलाई को 2500 युवाओं के साथ मशाल जुलूस निकालकर वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी वहीं 26 जुलाई को शहीद वीर जवानों को प्रदर्शनी व देशभक्ति सभा का आयोजन किया जाना सुनिश्चित हुआ है। इस अवसर पर सर्वेश अवस्थी, अनुज वर्मा ,शिवकुमार यादव, अरुण रावत ,सुधाकर सैनी , सत्या पंडित ,कुलदीप सैनी ,अनुज बाबा ,योगी विकास शुक्ला, दिनेश सिंह ,रामजी सहित जिला पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।



विनोद कुमार ने जब स्थानीय लेखपाल पटवारी शर्मा जी से बात की, तो उन्हें बताया गया कि जमीन का मामला अभी तक स्पष्ट नहीं है। शर्मा जी का दावा है कि जमीन किसी की नहीं है, जबकि विनोद का कहना है कि पूरी जमीन उनकी है। इसके बावजूद, राजेश पिता लेखराज लगातार विनोद और उनके परिवार पर दबाव बना रहे हैं और विवाद खड़ा कर रहे हैं। मामला नजदीकी थाना में पंजीकृत है, लेकिन स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।