0.9 C
Munich
Thursday, January 29, 2026
Home Blog Page 51

वाराणसी में पुश्तैनी संपत्ति पर अवैध व जबरदस्त कब्ज़ा किया मनोज कुमार गुप्ता ने..

उत्तर प्रदेश :  जिला वाराणसी थाना मिर्जामुराद तहसील राजातालाब ग्राम गौर के निवासी दिलीप गुप्ता ने अपने भाई मनोज कुमार गुप्ता पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पुश्तैनी मकान और जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। दिलीप का कहना है कि मुंबई से लौटने पर उसके भाई और भतीजों ने जबरदस्ती उसका मकान कब्जा लिया और उसे मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर, दिलीप ने न्याय की गुहार लगाते हुए मीडिया के माध्यम से अपनी व्यथा सार्वजनिक की है। दिलीप का कहना है कि वह और उसका परिवार पिछले तीन सालों से इधर-उधर भटक रहे हैं।

मिर्जामुराद के गौर गांव में संपत्ति विवाद

वाराणसी के मिर्जामुराद के गौर गांव में भी एक ऐसा ही संपत्ति विवाद सामने आया है। छोटे भाई कल्लू गुप्ता ने अपने छोटे बच्चों के साथ घर के सामने धरना दिया। मामला यह था कि पिता की संपत्ति में बड़े भाई द्वारा हिस्सा न देने से नाराज कल्लू ने यह कदम उठाया।

गौर गांव निवासी बुध्धू गुप्ता के दो पुत्र हैं – बड़े मनोज गुप्ता और छोटे कल्लू गुप्ता। पिता की मृत्यु के बाद कल्लू गुजरात में रहकर नौकरी कर रहा था, लेकिन पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण गांव लौट आया। घर पहुंचने पर बड़े भाई मनोज ने उसे घर में घुसने से मना कर दिया और कहा कि यहाँ तुम्हारा कुछ नहीं है।

कल्लू गुप्ता की संघर्षमय स्थिति

कल्लू ने कई बार थाने से लेकर अन्य जगहों पर न्याय की गुहार लगाई, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला। पिछले एक वर्ष से वह किसी न किसी के खाली पड़े रूम या टिन सेट में रह रहा था। उसकी पत्नी बीमार हो गई, जिसके इलाज का खर्च कुछ नेक दिल लोगों ने उठाया। बाद में खुद कल्लू भी बीमार पड़ गया और उसके परिवार को भोजन की भी समस्या होने लगी।

ग्राम प्रधान विजय कुमार गुप्ता ने कल्लू को राशन उपलब्ध कराया और डॉक्टर से उसका इलाज करवाया। गुरुवार को कल्लू गुप्ता ने अपने पुश्तैनी मकान के सामने पत्नी और बच्चों समेत धरना दे दिया। गांव के लोगों ने बताया कि युवक के साथ सरासर नाइंसाफी हो रही है।

पुलिस आयुक्त को शिकायत पत्र

दिलीप गुप्ता ने अपने भाई मनोज कुमार गुप्ता द्वारा पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जा करने के सम्बन्ध में सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब, वाराणसी को शिकायत पत्र लिखा। दिलीप ने आरोप लगाया कि मनोज और उसके पुत्रगण सुरज और संदीप ने जबरदस्ती दिलीप के घर में घुसकर उसका सामान सहीत कब्जा कर लिया। जब दिलीप मुंबई से वापस लौटा और मकान खाली करने को कहा, तो मनोज और उसके पुत्रगण मार-झगड़ा पर आमादा हो गए और जान से मारने की धमकी दी।

दिलीप ने 26 मई 2024 को थानाध्यक्ष मिर्जामुराद को प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। मनोज अपने को भाजपा का नेता और विश्व हिन्दू वाहिनी का पूर्व जिलाध्यक्ष बताकर दिलीप पर धौंस जमाता है। दिलीप और उसका परिवार डरा और सहमा हुआ है। दिलीप ने न्याय की गुहार लगाते हुए मीडिया के माध्यम से अपील की है कि उसे न्याय दिलाया जाए और उसके मकान से अवैध कब्जा हटवाया जाए।

उत्तरप्रदेश: औरैया जिले के करौली गाँव की संगीता ने रजित से की धोखाधड़ी

उत्तरप्रदेश के औरैया जिले के करौली गाँव से एक दिलचस्प और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गाँव की रहने वाली संगीता ने अपने पति रजित से धोखाधड़ी की और नगदी लेकर फरार हो गई। रजित, जो 25 वर्ष का है, ने इस मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी है, बल्कि मीडिया के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित का आरोप

रजित का कहना है कि संगीता ने उसे शादी का झांसा देकर दो लाख रुपए ठग लिए और फिर गायब हो गई। रजित ने आगे बताया कि संगीता के भाई और अन्य आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने रजित को धमकाते हुए कहा कि अगर वह पुलिस के पास गया, तो उसे जेल भिजवा देंगे।

शिकायत पत्र की जानकारी

रजित ने मीडिया को बताया कि 2 जून को दोपहर 1 बजे संगीता घर से लाखों रुपए की नगदी लेकर कहीं चली गई। उसे शक है कि संगीता किसी और मर्द के साथ भाग गई है। रजित ने मीडिया से अपील की है कि अगर किसी को संगीता की जानकारी मिले, तो वह तुरंत संपर्क करें और उसे पकड़ने में मदद करें।

पहले खुद की कोशिश, फिर मीडिया से गुहार

रजित ने बताया कि संगीता ने उससे 2 साल तक संबंध बनाए रखा और जब उसके पास पैसे नहीं बचे, तो उसे छोड़ कर चली गई। संगीता ने अपना नंबर भी स्विच ऑफ कर लिया और अब संपर्क में नहीं है। रजित का कहना है कि ऐसी महिलाएं समाज के लिए धब्बा हैं जो सीधे-साधे लोगों को धोखा देती हैं। उसने सरकार से भी मदद की गुहार लगाई है।

पीड़ित पति की गुहार

रजित ने निवेदन किया है कि वह बहुत परेशान है और संगीता को पकड़ने की पूरी कोशिश करनी होगी। उसने बताया कि वह अपने परिवार को बड़ी मुश्किल से पाल रहा था और संगीता ने उसे धोखा देकर सब कुछ लूट लिया। रजित ने अपनी पत्नी को पकड़ने और न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

सरकार से अपील

रजित ने सरकार से निवेदन किया है कि उसकी मदद की जाए ताकि उसे न्याय मिल सके और संगीता को सजा मिल सके।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

गाँव निभौर का, जहाँ बालक नाथ बाबा पर ट्रस्ट की जमीन को हड़पने का आरोप

ये मामला है बांदा जिले के गाँव निभौर का, जहाँ बालक नाथ बाबा पर ट्रस्ट की जमीन को हड़पने का आरोप लगा है।

सीताराम सिंह, जो कि गाँव के निवासी हैं, ने बताया कि कल्लूनाथ की मृत्यु के बाद बालकनाथ बाबा ने फर्जी तरीके से गाटा संख्या 1711, 1713, 1714, 1736, 1721, 1749, और 1737 को अपने नाम विरासत कर लिया है। ये सभी जमीनें पहले कल्लूनाथ के नाम पर थीं, जिनका कुल रकबा करीब 2.7310 हेक्टेयर है।

सीताराम सिंह ने यह भी बताया कि बालक नाथ बाबा ने यह काम गाँव के पूर्व प्रधान फूल चंद यादव और कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से किया है। कल्लूनाथ ने अपनी मृत्यु से पहले इन जमीनों को गोरखनाथ ट्रस्ट को देने की इच्छा जताई थी, लेकिन बालक नाथ बाबा ने इन जमीनों को अपने नाम कर लिया और अब उन्हें बेचने की कोशिश कर रहे हैं।

सीताराम सिंह ने इस मामले की शिकायत माननीय मुख्यमंत्री महोदय, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ, कैम्प कार्यालय गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर को की है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की गहराई से जांच करवाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि इन जमीनों को वापस गोरखनाथ ट्रस्ट के नाम पर किया जाए।

जनसुनवाई के माध्यम से गुहार

सीता राम सिंह की सन्दर्भ संख्या 15170240102597 जिलाधिकारी, बाँदा को अग्रसारित कर दिया गया है-जनसुनवाई
परंतु आज तक नहीं हुई कोई कार्यवाही कार्यवाही की आस लगाए सीताराम, सरकार से लगाई इंसाफ की गुहार।

इस वीडियो के माध्यम से हम सीताराम सिंह की इस अपील को मुख्यमंत्री महोदय और संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाना चाहते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि इस मामले में जल्द ही न्याय मिलेगा और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

थाना बेलहर कला में अनुसूचित जाति महिला पर जानलेवा हमला: आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग”

आज हम एक गंभीर और दिल दहलाने वाली घटना के बारे में बात करेंगे, जो थाना बेलहर कला ग्राम भेला , जनपद संत कबीर नगर से सामने आई है।

क्या है पूरा मामला?
18 जुलाई 2024 को, अमरपाली, जो कि अनुसूचित जाति चमार समुदाय से संबंधित हैं और थाना बेलहर कला ग्राम भेला थाना खुर्ग खुर्द की निवासी हैं, शाम लगभग 6 बजे समोसा खरीदने के लिए एक दुकान पर गईं। वहां पर मौजूद विक्की पुत्र तुलसी राम और अमित पुत्र पतिराम ने अमरपाली को गालियाँ दीं और मारने की धमकी दी। अमरपाली ने घर लौटकर अपने माता-पिता को पूरी घटना की जानकारी दी।

उस रात का दुस्साहसिक हमला:
उसी रात, लगभग 9 बजे, पुराने विवाद को लेकर विक्की, अमित, विनोद, सूरज और अन्य लोग लाठी-डंडे लेकर अमरपाली के घर में घुस आए। उन्होंने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अमरपाली, उसकी माँ शांति और भतीजी सुन्दरी को पीटा। इसके साथ ही, उन्होंने मोटर साइकिल, बिजली के उपकरण अन्य कीमती सामान और जनरेटर तोड़ दिए और परिवार को धमकाया।

पीड़िता की न्याय की गुहार:
अमरपाली ने मीडिया के माध्यम से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि उन पर जानलेवा हमला किया गया है और आरोपियों के रसूखदार होने के कारण पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़िता ने सरकार से सख्त कानूनी कार्रवाई और आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।

आगे की कार्यवाही:
अमरपाली ने पुलिस से मुकदमा पंजीकृत करने और आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की है। यह मामला न्याय की प्रक्रिया में देरी और शक्तिशाली लोगों की दखलअंदाजी को उजागर करता है। अमरपाली और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए सख्त कानूनी कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।

इस प्रकार की घटनाओं से भय का माहौल:
इस घटना ने हमें यह याद दिलाया है कि समाज में समानता और न्याय की प्रक्रिया को बनाए रखना कितना महत्वपूर्ण है।

फॅमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया, संस्था का 75वां स्थापना दिवस: प्राo स्वाo केंद्र मोरनी में सर्विकल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मोरनी: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरनी में फॅमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FPAI) की संस्था अपनी 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम सर्विकल कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इसमें विभिन्न स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं ने भाग लिया और सर्विकल कैंसर की जानकारी और सतर्कता बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की।

कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. सागर जोशी, मेडिकल अफसर इंचार्ज, प्राइमरी हेल्थ सेंटर मोरनी, ने किया। उन्होंने संस्था के 75 साल पूरे होने पर शुभकामनाएं दीं और इसके निरंतर स्वास्थ्य सुधार प्रयासों की सराहना की।

संस्था के जनरल मैनेजर, मनोज गर्ग, ने FPAI के उद्देश्यों और पिछले 75 वर्षों में किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद, मुख्य अतिथि डॉ. रेणु चक्रवर्ती, एक प्रमुख गयनोकोलॉजिस्ट, ने सर्विकल कैंसर की पहचान, रोकथाम और उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

डॉ. चक्रवर्ती ने सर्विकल कैंसर की जल्द पहचान, टीकाकरण, नियमित पाप स्मीयर और वीआईए परीक्षण तथा स्वस्थ जीवनशैली के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित धर्मवीर गौतम ने संस्था द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं की जानकारी दी। सभी सेवा प्रदाताओं एनम पूनम, सुषमा, हेल्थ इंस्पेक्टर स्वरूप सिंह व अन्य स्टाफ ने सामुदायिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें सेवा प्रदाताओं ने सर्विकल कैंसर से संबंधित अपने प्रश्नों का समाधान प्राप्त किया। सत्र का समापन राशि अदलखा, फाइनेंसियल एडवाइजर, ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।

फॅमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया, संस्था का यह कार्यक्रम एक सफल पहल साबित हुआ, जिससे सेवा प्रदाताओं की जानकारी में वृद्धि हुई और समुदाय में भी सर्विकल कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, निर्मला सीता रमन जी ने आज 2024-2025 का बजट पेश किया।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में मा. केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी द्वारा आज प्रस्तुत सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, विकासोन्मुखी आम बजट 2024-25, 140 करोड़ देशवासियों की आशाओं, आकांक्षाओं और अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला है।

आम बजट 2024-25 ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है। इसमें अंत्योदय की पावन भावना, विकास की असीम संभावना और नवोन्मेष की नव-दृष्टि है।

इस बजट में गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान समेत समाज के सभी तबकों के समग्र विकास का संकल्प, हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दृष्टि और वंचित को वंचना से मुक्त कराने का रोडमैप है।मध्यम वर्ग को बड़ी राहत प्रदान करते हुए प्रत्यक्ष कर प्रणाली के संबंध में नए प्राविधानों की घोषणा स्वागत योग्य है।’नए भारत’ को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी और विश्व का ग्रोथ इंजन बनाने का मार्ग प्रशस्त करते इस लोक-कल्याणकारी बजट के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार एवं मा. केंद्रीय वित्त मंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन!

ई-खबर मीडिया के लिए हर्ष वर्धन सोलंकी  की खबर।

04.371 किलोग्राम अवैध अफीम (कीमत करीब 50 लाख रुपये) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार।

जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 18-07-2024 की रात्रि में थाना नरौरा पुलिस व स्वाट टीम ग्रामीण द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर 02 अभियुक्तों को गांधी घाट के पास से 04.371 किग्रा अफीम सहित गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना नरौरा पर मुअसं- 130/24 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1. श्यामीर पुत्र बनवारी निवासी सल्लन नगर बनावर जनपद बदायुं ।
2. पप्पू पुत्र रामकिशोर निवासी सल्लन नगर बिनावर जनपद बदायुं ।
बरामदगी-
1- 04.371 किग्रा अफीम (कीमत करीब 50 लाख रुपये)
गिरफ्तार करने वाली थाना नरौरा पुलिस टीम –
1- श्री हरवीर सिंह चाहर थाना प्रभारी नरौरा
2- उ0नि0 किशन गौतम
3- का0 विशाल सिवाच, का0 महेश कुमार, का0 विपिन कुमार
स्वट टीम ग्रामीण-
1. श्री लोकेश अग्निहोत्री प्रभारी स्वाट टीम देहात ।
2. है0का0 नितिन कुमार शर्मा, का0 मनीष कुमार, का0 आकाश कुमार, चालक है0का0 सर्वेन्द्र कुमार

ई-खबर मीडिया के लिए संवाददाता गगन कुमार की खबर।

 

भगवान श्री कृष्ण का हुआ अवतार

छोटी काशी अनूपशहर के मदार गेट स्थित श्री शिव शक्ति मंदिर में चल रही भागवत कथा के क्रम में भगवान श्री कृष्ण के अवतार की पावन कथा का भक्तों ने श्रवण किया। कथा व्यास विनय भूषण जी महाराज ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म द्वापर युग में भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि की रात्रि को मथुरा के कारागार में हुआ था. उनके माता-पिता वासुदेव और देवकी थे. कंस को आकाशवाणी से पता चला था कि देवकी के आठवें बच्चे से उसकी मृत्यु होगी, इसलिए उसने दोनों को जेल में बंद कर दिया था. भगवान विष्णु ने वासुदेव से कहा कि वे कृष्ण को गोकुल में नंद बाबा के घर छोड़ आएं और वहां जन्मी एक कन्या को कंस को सौंप दें. वासुदेव ने ऐसा ही किया और कंस को कन्या सौंप दी. कंस ने जैसे ही कन्या को मारने के लिए हाथ उठाया, वह आकाश में गायब हो गई और आकाशवाणी हुई कि कंस जिसे मारना चाहता है, वह गोकुल पहुंच चुका है. आकाशवाणी सुनकर कंस घबरा गया*
श्री कृष्णा जन्म अवतार की कथा में जयप्रकाश सिंह सप्त्नीक यजमान बने और उन्होंने वासुदेव की भूमिका निभाते हुए कन्हैया को यमुना पार नन्द बाबा के घर गोकुल पहुँचाया
इस अवसर पर भक्त भक्ति रस में भजन व बधाई गाते हुए झूम उठे
श्री चंद्रपाल सिंह व्यवस्थापक, सौरभ गौड़, हेमंत शर्मा, तरुण शर्मा, एन० डी ०मिश्रा, अशोक शर्मा, सुषमा राजपूत,आरती मिश्रा, मालती शर्मा आदि अनेक भक्त उपस्थित रहे

ई-खबर मीडिया के लिए संवाददाता गगन कुमार की खबर।

 

सावन का पहला दिन और लोगों के बीच मेहनत से भोजन कराने के लिए, हिमांशु सैनी और उनके मित्रों के द्वारा कराया गया भंडारा।

22 July 2022, खुर्जा जंक्शन(बुलन्दशहर), आप सभी को बता दें की 22 जुलाई 2024, सोमवार से सावन मास शुरू हो गया है,लोगों के बीच प्रेम भावना देखते हुए, लोग आपस में प्रेम भावना दिखाते हुए, भंडारा करने जैसा शुभ एवम पावन काम कर रहें हैं,उन्हीं लोगों में से एक व्यक्ति अरनिया मौजपुर ग्राम खुर्जा जंक्शन जिला बुलन्दशहर स्तिथ अपने निजी आवास पर अपने मित्रगण आशीष सैनी, कपिल सैनी एवम रजित सैनी के साथ हिमांशु सिंह जी ने गांव में भंडारा कराया,

या यूं कहें की उन्होंने मैया का देविक धाम सजाकर उन देवी मैया के लिए भंडारा कराया, तो यह भी गलत नहीं होगा।आपको बता दें की हिमांशु सैनी जी एक सेल्स मार्केट की टीम यानि डिजिटल मार्केटिंग का काम और नेटवर्क मार्केटिंग का काम बखूबी जानते और करते हैं,हिमांशु सैनी जी एक Dauphin नामक जानी मानी संस्था जोकि नेटवर्क मार्केटिंग का काम करती है उसके साथ तालुकात रखते हैं,हिमांशु सैनी जी ने कल अपने दफ्तर से मीटिंग अटेंड करके, घर पर हो रहे कार्य में वापस आकर हाथ बटाया,लोगों ने मैया का आशीर्वाद लिया और भंडारे का लुत्फ उठाकर हिमांशु जी के परिवार और हिमांशु जी के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की

ई-खबर मीडिया के लिए हर्ष वर्धन सोलंकी  की खबर।

 

शोरेपुस्त दबंग युवकों ने बिजली विवाद में युवक की पीट-पीट कर निर्मम हत्या

बन्थरा सरोजनीनगर । लखनऊ की राजधानी सरोजनीनगर क्षेत्र स्थित बंथरा गाँव में बिजली ठीक कराने को लेकर दो पक्षों में आपसी कहा सुनी हो गयी । जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट कर दी, जिसमें बुरी तरह घायल हितेश उर्फ ऋतिक पाण्डेय की घटना में मौत हो गयी। वही घर के दो अन्य लोग बुरी तरह घायल हैं । जिनका ईलाज चल रहा है।
बंथरा गाँव निवासी इन्द्र कुमार पाण्डेय के अनुसार बन्थरा पुलिस यदि समय रहते सक्रिय हो जाती, तो शायद युवक की जान बच सकती थी । बन्थरा गाँव में पिछले दो दिन से बिजली नहीं आ रही थी, विद्युत विभाग के कर्मचारी विद्युत ठीक करने उनके गाँव में आये हुए थे। इसी दौरान रात में जिनके घरो में विद्युत सप्लाई आने लगी, गाँव के दबंग व शोरेपुस्त लोगों ने विद्युत कर्मियों से कहा कि ज्यादा ठीक न करो, नहीं तो हमारे यहाँ भी विद्युत आपूर्ति बाधित हो जायेगी । जिस पर वहॉ मौजूद ऋतिक ने कहा कि हम लोगो के भी घरों में लाईट नहीं आ रही है, विद्युत कर्मचारियों को अपना काम करने दो, इसको लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी होने के बाद ऋतिक अपने घर चला आया । इतने में पीछे से गाँव के ही अवनीश, हिमांशू सिंह, प्रियांशू, प्रत्यूश व शनि सिंह अपने 8-10 लोगों के साथ हाथों में लाठी डण्डा तथा अवैध असलहा लेकर ऋतिक के घर के अन्दर घुस कर, नौकर मैकू रावत, अभिषेक पाण्डेय व ऋतिक पाण्डेय को लाठी डण्डों से बुरी तरह से मारा पीटा, जिससे तीनों की हालत बिगड़ गयी। जिसमें ऋतिक पाण्डेय की लोकबन्धु अस्पताल में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। अन्य दोनों घायलों का इलाज कराया जा रहा है।
लोकबन्धु हास्पिटल में सुबह करीब 10 बजे मृतक के परिवारीजन व गाँव के लोग पहुँचे, अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने से नाराज ग्रामीण एकत्रित होकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद की नारेबाजी करने लगे। कृष्णानगर ए०सी०पी० विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमों द्वारा दबिश दी जा रही, सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।

ब्यूरो रिपोर्ट रजत पांडे