0.9 C
Munich
Thursday, January 29, 2026
Home Blog Page 50

लापता पति की खोज में मंजू देवी ने मीडिया के माध्यम से लगाई मदद गुहार

फतेहपुर – ग्राम कौंडर, थाना असोथर की निवासी मंजू देवी ने अपने लापता पति चंद्रशेखर की खोजबीन के लिए मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगाई है। मंजू देवी और उनके पति चंद्रशेखर पिछले 7-8 महीने से चंद्रशेखर UP मार्का भट्ठा नरैना, फतेहपुर में ईंट पथाई का काम कर रहे थे।

क्या है पूरा मामला?

मंजू देवी ने बताया कि 1 जून 2024 को उनके पति चंद्रशेखर दोपहर करीब 1:30 बजे मोगरिहापुर दुकान पर उधारी देने के लिए 300 रुपये लेकर गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। पहले तो मंजू देवी और उनके परिवारवालों ने आसपास और रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन चंद्रशेखर का कोई सुराग नहीं मिला।

संदिग्धों की पहचान

मंजू देवी ने बताया कि जब उन्होंने भट्ठे में काम करने वाले पोई निवासी नरेनी थाना किसुनपुर और ठेकेदार मान निवासी जानिकपुर जनपद फतेहपुर से पूछताछ की, तो उन्होंने मदद करने के बजाय उल्टी-सीधी बातें की और कहा, “जाओ ढूंढों जाके।” मंजू देवी ने आरोप लगाया कि लगभग एक माह पहले पोई के साथ पानी देने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद से ही पोई उनके ऊपर बुरी नजर रखने लगा और धमकी देने लगा कि अगर मंजू देवी उसकी बात नहीं मानेंगी तो वह उनके पति को जान से मार देगा और उन्हें अपनी पत्नी बना लेगा।

पुलिस में शिकायत और कार्रवाई की मांग

जिला अधिकारी फतेहपुर को दिया शिकायत पत्र

मंजू देवी ने 5 जून 2024 को थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर में प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में मंजू देवी ने जिलाधिकारी महोदय से अपील की है कि पोई निवासी नरेनी थाना किसुनपुर और ठेकेदार मान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराते हुए उनके पति चंद्रशेखर को सकुशल बरामद कराया जाए।

प्रशासन से अपील

मंजू देवी ने कहा कि “मेरा पति चंद्रशेखर पिछले कई दिनों से लापता है और मुझे संदेह है कि पोई और ठेकेदार मान ने मिलकर उनका अपहरण किया है। मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मैं प्रशासन से अपील करती हूं कि मेरे पति को जल्द से जल्द ढूंढा जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।”

लापता के मिलने पर जानकारी हेतु संपर्क करें

मंजू देवी ने अपनी शिकायत के साथ अपना मोबाइल नंबर (7570901056) भी दिया है ताकि उनसे सीधे संपर्क किया जा सके।

इस गंभीर मामले में शीघ्र कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि मंजू देवी को न्याय मिल सके और उनके पति को सकुशल वापस लाया जा सके।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

नई दिल्ली से उत्तर प्रदेश तक: विमला देवी की तलाश जारी

सोनभद्र, उत्तर प्रदेश: ग्राम सहाना की निवासी, विमला देवी (उम्र 26 वर्ष) पिछले 6 दिनों से लापता हैं। उनकी बेटी परम शीला ने बताया कि उनकी मां नई दिल्ली में रह रही थीं, जहां उनके पिता ने उनके साथ मारपीट की थी। इसके बाद से विमला देवी का कोई पता नहीं चल सका है।

परम शीला ने बताया, “मेरी मां का अचानक लापता होना हम सभी के लिए चिंता का विषय है। हमने अपनी मां को ढूंढने के लिए सभी प्रयास किए, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। हमें नहीं पता हमारी मां कहां हैं।”

विमला देवी के लापता होने की खबर मिलने के बाद उनके परिवार और रिश्तेदारों ने उन्हें अपने स्तर पर खोजने की कोशिश की, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। उनके पति और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। उन्होंने कहा, “हमारी पत्नी कहां है, किस हालत में है, हमें कुछ पता नहीं चल पा रहा।”

राजकुमार, विमला देवी के पति, ने बताया कि कोई भी सूचना मिलने पर इन नंबरों पर संपर्क करें: 8780637315, 9140068356, 8849571269, 9023598851। उन्होंने मीडिया से भी अनुरोध किया है कि उनकी पत्नी को ढूंढने में मदद करें। राजकुमार ने कहा कि उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन अज्ञानता के कारण वे शिकायत दर्ज नहीं करवा पाए।

विमला देवी के पिता का नाम राम सोखी और माता का नाम कलावती देवी है। परिवार ने उनकी खोजबीन के लिए नगद इनाम की भी घोषणा की है। राजकुमार और उनके बच्चों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है, ताकि उनकी पत्नी सुरक्षित घर वापस आ सके।

बेटी परमशीला ने मिडिया को दिए प्रार्थना पत्र में अपील की है कि जिस किसी को भी उनकी मां दिखाई दे, वह उक्त दिए गए नंबरों पर संपर्क करें ताकि उनकी मां सुरक्षित घर वापस आ सके।

अपिल :
विमला देवी के लापता होने से उनका परिवार बेहद चिंतित है। वे हर संभव प्रयास कर रहे हैं ताकि उनकी मां जल्द से जल्द घर वापस लौट सकें। सभी से निवेदन है कि वे इस मामले में मदद करें और किसी भी सूचना मिलने पर तुरंत संपर्क करें।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

सीएम डॉ मोहन यादव ने की घोषणा, कोयम्बटूर में खुलेगा मप्र उद्योग विभाग का कार्यालय

हम यहाँ मप्र और तमिलनाडु का रिश्ता मजबूत करने के लिए प्रेम व्यापार व्यवसाय बढ़ाने आये हैं छीनने नहीं आये हैं , आपको नए अवसर देने आये हैं जिससे हम और आप प्रगति की नई राह पकड़ें। मैं घोषणा करता हूँ कि मप्र में निवेश को सुविधाजनक बनाने के लिए यहाँ एक उद्योग कार्यालय खोला जायेगा।

मध्य प्रदेश के लिए निवेशकों को आमंत्रित कर उन्हें यहाँ निवेश करने, उद्योग स्थापित करने और मध्यप्रदेश के लोगों को रोजगार के अवसर दिलाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज तमिलनाडु के कोयम्बटूर पहुंचे हैं, यहाँ उन्होंने ‘Investment Opportunities in Madhya Pradesh’ पर आयोजित इंटरेक्टिव सेशन का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। उद्योगपतियों से चर्चा करते हुए सीएम ने मध्य प्रदेश में उपलब्ध विश्व स्तरीय संसाधनों और अवसरों की बात करते हुए कहा कि आपको मध्य प्रदेश बुला रहा है आप सबका स्वागत है।

उद्योगपतियों के साथ आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान तमिलनाडु की दो संस्थाओं और मध्य प्रदेश के बीच दो एमओयू हुए, सीएम ने धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे कई एमओयू हमें और आपको साथ करना है , उन्होंने कहा कि अंग्रेज भारत में व्यापार के रास्ते आगे बढ़े और राज किया अब हमें आगे बढ़ना है।

हमें और आपको मिलकर पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत को दुनिया का नम्बर 1 देश बनाना है 

सीएम डॉ यादव ने कहा हमें और आपको मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृव में भारत को दुनिया का नंबर 1 देश बनाना है इसका संकल्प आज लेना है, उन्होंने कहा कि मैं कल जब से आया हूँ आपके साथ बहुत आनंद किया है आपने कोयम्बटूर त्रिपुर को जैसे विकसित किया है खड़ा किया है वैसे ही अब मध्य प्रदेश को करना है,  अब आपको मध्य प्रदेश बुला रहा है आप सबका स्वागत है।

हम यहाँ मप्र और तमिलनाडु का रिश्ता मजबूत करने के लिए प्रेम, व्यापार व्यवसाय बढ़ाने आये हैं

डॉ मोहन यादव ने कहा कि हमें पर्यटन, उद्योग, आई टी सहित कई क्षेत्रों पर बात की लेकिन समय की कमी के कारण अभी हमने शिक्षा और खेल पर बात नहीं की मप्र में उसमें भी बहुत संभावनाएं हैं सीप का मोती वहां भी इन्तजार कर रहा है। हम यहाँ मप्र और तमिलनाडु का रिश्ता मजबूत करने के लिए प्रेम व्यापार व्यवसाय बढ़ाने आये हैं छीनने नहीं आये हैं , आपको नए अवसर देने आये हैं जिससे हम और आप प्रगति की नई राह पकड़े। मैं घोषणा करता हूँ कि मप्र में निवेश को सुविधाजनक बनाने के लिए यहाँ एक उद्योग कार्यालय खोला जायेगा,  हमारा कोयम्बटूर कार्यालय दोनों राज्यों के बीच व्यापार व्यवसाय में सेतु का काम करेगा।

मप्र की विशेषताओं को लघु फिल्मों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया 

कार्यक्रम की शुरुआत में मध्य प्रदेश की विशेषताओं पर लघु फ़िल्में दिखाई गई, जो तमिल, अंग्रेजी और हिंदी भाषा में थी फिर मध्य प्रदेश में उद्योग समूह लगाने के लिए मौजूद संसाधन, सरकार की नीति, मुजुद उद्योग समूहों की प्रगति आदि का स्थानीय भाषा में वर्णन किया गया,  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने संबोधन की शुरुआत वडक्कम कोयम्सेबटूर से की, उन्होंने तमिलनाडु को मैन्युफैक्चरिंग पॉवर हाउस के रूप में स्थापित करने वाले उद्योगपतियों एवं निवेशकों को बधाई दी।

सीएम ने उज्जैन और जबलपुर Regional Industry Conclave की उपलब्धि बताई 

मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों उज्जैन और जबलपुर में आयोजित की गई Regional Industry Conclave की जानकारी देते हुए यहाँ आये कई लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों का उल्लेख किया , उन्होंने कहा कि मप्र का वातावरण उद्योग स्थापित करने के लिए अनुकूल है सरकार भी भरपूर सहयोग करती है, सीएम ने कहा मध्य प्रदेश के पीएम मित्र पार्क में बिजली एवं पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ दरों में विशेष छूट भी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि मप्र सरका रने 2025 को उद्योग वर्ष मनाने का फैसला किया है, फरवरी में राजधानी भोपाल में आयोजित इन्वेस्टर मीट आयोजित करेंगे उसमें शामिल होने का मैं आपको न्योता देता हूँ।

एक्स साइज ने किया रेड 5 लाख का डुप्लीकेट शराब का समान जगत

सुंदरगढ़ जिला क्या बलांग थाना का फकीर मुंडा गांव में किया गया रेड, कल रात अनएक्सपेक्टर रिपोर्ट को पेश करकेEDC राजेंद्र बत्रा सर का निर्देश में के बलांग फकीर मुंडा गांव में इंस्पेक्टर रीड किया पावनी यादव का घर से डुप्लीकेट शराब बना रहा था जिस समय एक्स साइज पहुंचा तो देखें चंदन कुमार और विक्रम कुमार डुप्लीकेट शराब बना रहे थे और तरीका सा शराब का बनाने का सामान मिला उसकी रेट करते हुए और एक घर से शराब बनाने का सामान मिला है जिसका घर में मिला उसका नाम अनंत कुमार महंतो उसे रेट में 40 लीटर कीपैड फॉरेन लिकर डुप्लीकेट शराब, 80 स्प्राइट 180 लेटर आईडी लेकर 1 लेटर मेजर 404 नंबर का साथ डुप्लीकेट बियर 685 नंबर डुप्लीकेट केयर 113 नंबर मत बोतल , 78.195 डुप्लीकेट फूल बंद कर तैयार था जोकी ब्लॉक में बेचा जाता 93.700 लेटर बियर जगत किया गया है खबर के अनुसार 5 लाख का था रिपोर्ट दिए हैं इंस्पेक्टर.

इ खबर मीडिया के लिए प्रियरंजन की खबर

 

55 वर्षीय हरिलाल प्रसाद 24 जुलाई से लापता: परिवार की अपील पर जनता से मदद की गुहार

दिल्ली: अपीलकर्ता संतोष ने जानकारी दी है कि उनके पिता हरिलाल प्रसाद हरियाणा के पलवल में अपने दोस्त के घर रह रहे थे। संतोष और उनके पिता बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के स्थायी निवासी हैं। हरिलाल प्रसाद 24 जुलाई 2024 से लापता हैं। उनकी उम्र करीब 55 वर्ष है और वह घर पर ही रहते थे। उस दिन वह सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लापता हो गए और उसके बाद से परिवार वालों को उनका कोई पता नहीं चल सका।

लापता होने के बाद, संतोष और उनके परिवार ने अपने स्तर पर और रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, लेकिन हरिलाल प्रसाद का कोई सुराग नहीं मिला। इस घटना की सूचना 25 जुलाई 2024 को थाने में दी गई और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई।

परिवार के कई सदस्यों ने हरिलाल प्रसाद की काफी खोजबीन की, लेकिन अभी तक उनकी कोई खबर नहीं मिल पाई है। हरिलाल की पत्नी उर्मिला देवी और उनके दो बेटों का रो-रो कर बुरा हाल है। संतोष ने अपील की है कि जो भी हरिलाल प्रसाद के बारे में कोई जानकारी दे सकता है, वह 9199862818, 7739749113, 7261818841, 8409071425 पर संपर्क करें।

क्या कहता हैं बेटा संतोष:

हरिलाल प्रसाद के बेटे संतोष ने बताया कि उनके पिता के लापता होने की सूचना मिलते ही उन्होंने रिश्तेदारों और अन्य संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन पिता का कुछ पता नहीं चल सका। संतोष ने कहा कि पिता को ढूंढने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

पूरा मामला:

हरिलाल प्रसाद की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए उनके बेटे संतोष ने थाना शिवाई पट्टी को एक पत्र लिखा है। पत्र में बताया गया है कि पिता सफेद रंग की कमीज और खाकी रंग की पैंट पहने हुए थे। 24 जुलाई 2024 को घर से निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे।

मीडिया को दिए प्रार्थना पत्र में:

हरिलाल प्रसाद के बेटे संतोष ने मीडिया से अपील की है कि जिस किसी को भी पिता के बारे में कोई जानकारी मिले, वह तुरंत संपर्क करें। परिवार ने हरिलाल को ढूंढने में मदद करने वाले को नगद इनाम देने की घोषणा की है। पत्नी, बच्चे और परिवार ने सरकार से भी मदद की गुहार लगाई है कि उनके पिता को जल्द से जल्द ढूंढकर परिवार को सौंपा जाए। जिस किसी को भी हरिलाल प्रसाद दिखाई दें, वह पीड़ित परिवार से संपर्क करें।

हरिलाल के लापता होने के बाद से परिवार बेहद चिंतित है और उनकी सलामती की प्रार्थना कर रहा है।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

मेरठ मंडल की समस्याओं को लेकर आज लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय में सांसदों व विधायोकों के साथ वार्ता हुई।

25 जुलाई 2024, लखनऊ(उत्तर प्रदेश), आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक जिसमें शामिल हुए मेरठ मंडल के ज्यादातर विधायक एवं सांसद,

आपको बता दें की योगी आदित्यनाथ पूरे प्रदेश में से सभी मंडलों के सांसद एवं विधायकों को बुलाकर मीटिंग(बैठक) करते हैं, जिसमें वह सभी मंडलों की रिपोर्ट को देखते हैं, जिससे प्रदेश में होने वाली तरक्की और विकास की उन्हें पता चल सके,जिस कारण उन्होंने आज मेरठ मंडल के सांसद एवं विधायकों को भी बुलाया था,

मीटिंग में शामिल सदस्य,

मीनाक्षी सिंह (खुर्जा विधायक) और लक्ष्मीराज सिंह जी (सिकंदराबाद विधायक) भी शामिल होकर अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में वार्ता की, बैठक में और भी सांसद और विधायक शामिल हुए।

ई-खबर मीडिया के लिए हर्ष वर्धन सोलंकी खुर्जा की रिपोर्ट।

बुलन्दशहर के शिकारपुर स्तिथ एक जगह पर खेलते हुए बचे को गाड़ी ने रौंदा, बच्चे की मौके पर हुई मौत।

25 जुलाई 2024, शिकारपुर(बुलन्दशहर),
बुलन्दशहर में कार की चपेट में आकर एक मासूम की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। मृतक के पिता आकाश गौतम ने कार चालक यशीश चौधरी पुत्र मनिंदर निवासी फूल बाग कॉलोनी शिकारपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला मूर्ति विहार निवासी आकाश गौतम का 2 वर्षीय पुत्र प्रियांश, अपने घर से बाहर खेल रहा था। तभी अचानक गली में तेज गति से आ रही कार की चपेट में आ कर प्रियांश की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।मृतक के पिता आकाश गौतम कार चालक यशीश चौधरी पुत्र मुनेंद्रर निवासी फूल बाग कॉलोनी शिकारपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

कार चालक पर केस दर्ज

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि उक्त मामले में पीड़ित की तहरीर पर कार चालक यशीश चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।शिकारपुर सीओ शोभित कुमार ने बताया कि कार चालक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार करने के लिए टीम बना दी गई है और जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा।

ई-खबर मीडिया के लिए हर्ष वर्धन सोलंकी खुर्जा की रिपोर्ट।

 

न्याय की गुहार: अलवर निवासी विजय कुमार ननोनिया ने अपने परिवार पर लगाए गंभीर आरोप

अलवर, राजस्थान – जिले के निवासी विजय कुमार ननोनिया ने अपने ही परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे पूरा मामला सुर्खियों में आ गया है। विजय का कहना है कि उनके पिता स्वर्गीय राधेश्याम ननोनिया की मृत्यु के बाद, उनकी मां प्रेम देवी डंगोरिया और भाई अशोक ननोनिया ने उन्हें अपने ही घर में घुसने नहीं दिया। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके परिवार ने झूठी अफवाह फैलाई है कि वह पागल हैं, ताकि उनकी संपत्ति को हड़पा जा सके।

विजय ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया, “मेरे पिता की मृत्यु के बाद मेरी मां और भाई मुझे घर में घुसने नहीं देते और कहते हैं कि घर का बंटवारा हो चुका है। उन्होंने मेरे बारे में अफवाह फैलाई है कि मैं पागल हूँ ताकि वे मेरी संपत्ति पर कब्जा कर सकें।”

विजय के अनुसार, उनके और उनके भाई की शादी एक ही परिवार में हुई है, जिससे उनके ससुराल भी एक ही हैं। बावजूद इसके, उनके भाई और मां उनके साथ गाली-गलौज करते हैं और उन्हें घर में घुसने नहीं देते। उन्होंने बताया कि उनके मामा श्रवण कुमार डंगोरिया भी इस साजिश में शामिल हैं।

विजय कुमार ने कहा, “मेरी पत्नी सपना और मेरी बेटी गुंजन के साथ हम कूकस में रहते हैं, लेकिन अपने घर में नहीं जा सकते। मेरा परिवार मुझे बहुत परेशान कर रहा है और मेरी जमीन और संपत्ति को हड़पना चाहता है।”

क्या है पूरा मामला?

अलवर – जिले के निवासी विजय कुमार ननोनिया ने अपने ही परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे पूरा मामला सुर्खियों में आ गया है।

पिता की मृत्यु के बाद उत्पन्न हुए विवाद

विजय का कहना है कि उनके पिता स्वर्गीय राधेश्याम ननोनिया की मृत्यु के बाद, उनकी मां प्रेम देवी दंगोरिया और भाई अशोक ननोनिया ने उन्हें अपने ही घर में घुसने नहीं दिया।

झूठी अफवाहों का सामना

विजय ने आरोप लगाया है कि उनके परिवार ने झूठी अफवाह फैलाई है कि वह पागल हैं, ताकि उनकी संपत्ति को हड़पा जा सके।

पारिवारिक विवाद और ससुराल की स्थिति

विजय के अनुसार, उनके और उनके भाई की शादी एक ही परिवार में हुई है, जिससे उनके ससुराल भी एक ही हैं। बावजूद इसके, उनके भाई और मां उनके साथ गाली-गलौज करते हैं और उन्हें घर में घुसने नहीं देते है

मामा पर भी आरोप

पारिवारिक विवाद में भाई और मां पर लगाए आरोप, मामा श्रवण कुमार पर भी साजिश का आरोप, जमीन और संपत्ति पर हक की मांग, स्थानीय प्रशासन से न्याय की अपील

विजय ने बताया कि उनके मामा श्रवण कुमार ठगोरिया भी इस साजिश में शामिल हैं।

न्याय की गुहार

विजय कुमार ने कहा, “मेरी पत्नी सपना और मेरी बेटी गुंजन के साथ हम कूकस में रहते हैं, लेकिन अपने घर में नहीं जा सकते। मेरा परिवार मुझे बहुत परेशान कर रहा है और मेरी जमीन और संपत्ति को हड़पना चाहता है।”

अपील

विजय कुमार ने मीडिया के माध्यम से न्याय की गुहार लगाते हुए अपील की है कि उन्हें उनके हिस्से की जमीन और संपत्ति वापस दिलाई जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।

स्थानीय प्रशासन से जांच की मांग

इस घटना से जुड़े सभी पक्षों का कहना है कि इस मामले की जांच की जानी चाहिए और विजय कुमार को न्याय मिलना चाहिए।विजय कुमार ने मीडिया के माध्यम से न्याय की गुहार लगाते हुए अपील की है कि उन्हें उनके हिस्से की जमीन और संपत्ति वापस दिलाई जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।इस घटना से जुड़े सभी पक्षों का कहना है कि इस मामले की जांच की जानी चाहिए और विजय कुमार को न्याय मिलना चाहिए।

न्याय_की_गुहार परिवारिक_विवाद अलवर विजय_कुमार_ननोनिया जमीन_विवाद न्याय_मिले

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

पीपलरावां सर्कल  के खुले भाग, बनेगा सीएम राईस स्कूल

देवास पीपलरावां। नगर में सीएम राइस स्कूल की स्वीकृति के बाद नवीन भवन निर्माण हेतु डीईओ हरिसिंह भारती ने भूमि चयन के लिए निरीक्षण किया। डीईओ ने पटवारी सतपालसिंह ठाकुर के साथ भवन के लिए धंदेड़ा स्टेडियम के पास व सुरजना रोड सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। डीईओ भारती ने बताया कि करीब 36 करोड़ लागत से बनने वाले सीएम राइस स्कूल भवन के अनुरूप व आवागमन की सुविधा को देखते हुए भूमि का चयन किया जाएगा।

कुछ नगर के एवं ग्रामीण क्षेत्र के जानकार लोगों का मत है कि सीएम राईस स्कूल धंधेड़ा स्टेडियम के पास कम लागत में बन सकता है वही संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र इस क्षेत्र से जुड़ा हुआ है साथ ही यहां पर खेलकूद मैदान भी समीप ही रहेगा जिससे कि बच्चों का खेलकूद मैदान अलग से नहीं बनाने की आवश्यकता पड़ेगी, जिसकी लागत भी शासन को कम आएगी ।
इस अवसर पर उनके साथ एडीपीसी ओपी दुबे, कन्या हाई स्कूल प्राचार्य शिवेशचंद्र धाकड़, प्रेमनारायण शुक्ल, संतोष धाकड़, प्रीतम पँवार आदि मौजूद थे।

ई खबर मीडिया के लिए विष्णु शिंदे की रिपोर्ट

पाटीदार के विदाई समारोह पर किया स्वागत

देवास- पीपलरावां – मंगलवार को नगर के एकमात्र नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक मेनेजर श्री विशाल
पाटीदार का स्थानांतरण अकोदिया मंडी जिला शाजापुर होने पर नगर के मानव सेवा समिति के प्रमुख किशोर सिंदल, गणेश राठौड भैरूलाल राठौड़ के द्वारा श्री विशाल जी पाटीदार की विदाई बेला पर उनका साफा बांधकर श्रीफल एवं मिठाई खिलाकर तथा पुष्प माला पहनाकर उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर नवागत मेनेजर श्री पुरुषोत्तम बरगोलिया, जो हाल ही मे चोबारा धिरा से जो मेनेजर पद पर  पदस्थ हुए उनका भी पुष्पमाला पहना कर  स्वागत किया  । इस अवसर पर  पत्रकार अंबाराम शिंदे, दिव्यांश धाकड़,  एवं बैंक के कर्मचारी गण उपस्थित थे ।

ई खबर मीडिया के लिए विष्णु शिंदे की रिपोर्ट