5.2 C
Munich
Wednesday, January 28, 2026
Home Blog Page 45

MP के 3 हजार से ज्यादा डॉक्टर हड़ताल पर:भोपाल-इंदौर समेत कई जिलों में प्रदर्शन, जबलपुर हाईकोर्ट पहुंचा मामला

भोपाल/जबलपुर. कोलकाता में 8 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर से रेप के बाद हत्या के विरोध में देशभर में डॉक्टर्स का प्रदर्शन जारी है. भोपाल में एम्स के बाद हमीदिया अस्पताल के 250 से ज्यादा जूनियर डॉक्टर्स ने भी गुरुवार रात 12 बजे से काम बंद कर दिया है. इंदौर में भी जूनियर डॉक्टर्स आज इमरजेंसी केस ही देखेंगे. वहीं जबलपुर, छिंदवाड़ा, ग्वालियर, रतलाम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य डॉक्टर हड़ताल के समर्थन में बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जता रहे हैं.

भोपाल में हमीदिया अस्पताल के 250 से ज्यादा जूनियर डॉक्टर्स ने काम बंद कर दिया है। इंदौर में एमवाय अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया है

हड़ताल की वजह से ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बिगड़ने लगी है. इलाज के लिए मरीजों की लाइनें लग रही हैं. पैथोलॉजी टेस्ट नहीं हो पा रहे हैं. परिजन भी परेशान हो रहे हैं.

इधर, डॉक्टरों की हड़ताल का मामला जबलपुर हाईकोर्ट पहुंच गया. जनहित याचिका में डॉक्टरों की हड़ताल को गलत बताया गया है. कोर्ट आज ही या

मेडिकल इंटर्न को ड्यूटी पर लेने की तैयारी

भोपाल में हड़ताल से निपटने गांधी मेडिकएन सिंह ने सभी डॉक्टर्स की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं. 24 घंटे ड्यूटी पर रहने के आदेश भी जारी किए हैं. साथ ही मेडिकल टीचर्स को इमरजेंसी, ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर, वार्ड में तैनात करने के निर्देश सभी डिपार्टमेंट के प्रमुखों को दिए गए हैं. जरूरत पड़ने पर मेडिकल इंटर्न को भी तैनात करने के लिए कहा गया है. सभी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर्स से इस पर अमल की रिपोर्ट भी मांगी है.

डॉक्टरों की हड़ताल का मामला हाईकोर्ट पहुंचा

मध्यप्रदेश में डॉक्टरों की हड़ताल का मामला जबलपुर हाईकोर्ट पहुंच गया है. आवश्यक सेवाएं ठप कर हड़ताल पर जाने के मामले को लेकर जनहित याचिका लगाई है. इसमें आज ही सुनवाई होगी. नरसिंहपुर के याचिकाकर्ता अंशुल तिवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश से कोलकाता की घटना का कोई लेना-देना नहीं है फिर भी डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं.

आकाशीय बिजली गिरने से 2 महिलाओ की हुई मौत, 10 हुए घायल

घायलों को इलाज हेतु भेजवाया जिला अस्पताल।

भगवां- भगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत बरेठी तिगड्डा पर पेड़़ के नीचे आकाशीय बिजली गिरने से 2 महिला मजदूरों की मौत हो गई। वहीं जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी लगते ही जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शशिकांत अग्निहोत्री ने बड़ामलहरा सिविल अस्पताल पहुंच कर घायलो का हाल जाना और इलाज के लिए डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।आपको बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शशिकांत अग्निहोत्री ने सभी घायलों को इलाज हेतु छतरपुर जिला अस्पताल भिजवाया है। वहीं श्री अग्निहोत्री ने सभी घायलों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।

बल्देवगढ़ समाचार सूत्र से नीलेश यादव

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस: बंथरा के एजुकेशन क्लासेस परिसर में शान से हुआ ध्वजारोहण

सरोजनीनगर | बंथरा सिकंदरपुर क्षेत्र में स्थित एजुकेशन क्लासेस कोचिंग में 78वां स्वतंत्रता दिवस विद्यार्थियों द्वारा बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कोचिंग संचालक श्री रजत पांडेय और कोचिंग प्रबंधक श्री राज शर्मा के नेतृत्व में कोचिंग परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर कोचिंग के अध्यापक द्वारा बच्चो को हमारे 78वे स्वतंत्रता दिवस वा देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीदों के बारे में बताया गया उन्होंने कहा कि यह तिरंगा देश के आन बान और शान का प्रतीक है। शहीदों के बलिदान के चलते हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। महान वीर जवानों ने किस प्रकार हमारी स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया हैं। हम सभी इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते इस पर सभी विद्यार्थियों को जागरूक कर उनमें देशभक्ति की भावना वो प्रबल किया। वा कोचिंग परिसर की ओर से सभी देशवासियों को 78वे स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी।

ब्यूरो रिपोर्ट रजत पांडे

कंपोजिट कन्या विद्यालय बबीना नगर झांसी में 78 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

आज दिनांक 15 अगस्त 2024 को कंपोजिट कन्या विद्यालय बबीना में 78th स्वतंत्रता दिवस मनाया गया और ध्वजारोहण किया गया एवं बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया और फिर बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया इस कार्यक्रम को सहायक अध्यापक अनुपम स्टीफन , मुकेश साहू , शक्ति यादव ,अंजू साहू ,रिहाना ,उर्मिला यादव ,शिल्पी साहू सविता आदि अध्यापक के द्वारा प्रस्तुत किया गया

ई खबर मीडिया के लिए झांसी से मोहित साहू की रिपोर्ट

राकेश कुमार प्रजापति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की गुहार लगाई

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: प्रयागराज स्मार्ट सिटी के निवासी राकेश कुमार प्रजापति (उम्र 35) ने मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की अपील की है। उनका कहना है कि वे देश की सेवा के लिए 10 से 15 दिनों के लिए प्रधानमंत्री की पदवी चाहते हैं, ताकि वे अपने विचारों और योजनाओं को क्रियान्वित कर सकें।

राकेश कुमार का मानना है कि वे एक नया इतिहास रच सकते हैं और भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना साकार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का सहयोग चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वे आगामी चुनावों में भी प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करेंगे और उनके साथ मिलकर देश में फैले भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना चाहते हैं।

राकेश ने प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर निवेदन किया है कि वे उन्हें यह अवसर प्रदान करें, ताकि वे देश की जनता के हित में काम कर सकें। उनका मानना है कि इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और सहयोग की आवश्यकता है।

राकेश कुमार प्रजापति का मोबाइल नंबर 9041539987 है और वे प्रधानमंत्री से मिलने के लिए किसी भी प्रकार का सहयोग प्राप्त करने के लिए तत्पर हैं।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

चर्च में महिलाओं पर अत्याचार का पर्दाफाश! क्या मिलेगा गीता को न्याय?

आज हम आपके सामने एक ऐसा खुलासा करने जा रहे हैं जो आपके होश उड़ा देगा! जी हां, एक चर्च के भीतर जो कुछ हो रहा है, उसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। गोरखपुर, उत्तर प्रदेश की रहने वाली गीता, उम्र 34 वर्ष, ने एक ऐसा सच उजागर किया है जिसे जानकर आपकी रूह कांप जाएगी।

गीता ने बताया कि चर्च के सीनियर पास्टर देनी जॉर्ज ने पिछले डेढ़ साल से उनके जीवन को नर्क बना रखा है। मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना की हर सीमा को लांघते हुए, देवेंद्र पास्टर ने गीता को नेपाल ले जाकर पानी में डूबने के लिए छोड़ दिया था! सोचिए, किस कदर इनसानियत की हदें पार की गई हैं। और जब गीता ने अपनी जान बचाई, तो देवेंद्र ने उनका शारीरिक शोषण किया और धमकियां दीं।

गीता की कहानी यहीं खत्म नहीं होती। उसने हिम्मत करके सीनियर पास्टर देनी जॉर्ज से इस भयानक घटना की शिकायत की, लेकिन क्या हुआ? उन्हें और भी अधिक प्रताड़ित किया गया। और यही नहीं, गीता ने खुलासा किया कि देवेंद्र पास्टर ने कई अन्य मासूम लड़कियों के साथ भी इसी तरह का घिनौना व्यवहार किया है, जिनमें देनी जॉर्ज की खुद की बेटी बुलबुल भी शामिल है!

दोस्तों, यह घटना सिर्फ गीता की नहीं है, यह उन सभी महिलाओं की कहानी है जो चर्च में अपने लिए न्याय की तलाश में गईं, लेकिन उन्हें भगवान का डर दिखाकर चुप करा दिया गया। और इस साजिश में शामिल हैं बिन्नी पास्टर, जो हर उस महिला को धमकाते हैं जो चर्च में अपने हक की आवाज उठाने की हिम्मत करती है।

आज गीता और बाकी महिलाएं न्याय की गुहार लगा रही हैं। अब सवाल ये उठता है कि क्या हम उन्हें इस लड़ाई में अकेला छोड़ देंगे, या उनकी आवाज बनकर सच को सामने लाएंगे?

सरकार और प्रशासन से हमारी मांग है कि इस घिनौने कृत्य की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।

साहू समाज बबीना को मंदिर की विरासत देने वाले पूर्वजों के लिए 13/08/2024 को 64 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया गया आभार दिवस

बबीना श्री राम जानकी मंदिर में साहू समाज की नई कमेटी द्वारा आभार दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री राम किशोर साहू जी वरिष्ठ नेता,अध्यक्षता सचिन साहू जिला अध्यक्ष साहू समाज झांसी अमित साहू समाजसेवी झांसी, जगदीश साहू समाज सेवी ,झांसी प्रेम नारायण साहू समाजसेवी, झांसी सहित बबीना की विभिन्न समाजों के अध्यक्ष और प्रमुख, नगर की जाने-माने धर्माचार्य राजेंद्र शास्त्री, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष गोपाल नारायण द्विवेदी, जैन समाज अध्यक्ष आशीष जैन कल्लन, सोनी समाज अध्यक्ष रुपेश सोनी ,कुशवाहा समाज अध्यक्ष विनोद कुशवाहा, गुप्ता समाज अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, अग्रवाल समाज के प्रमुख रघुवीर अग्रवाल,राय समाज के प्रमुख चंद्र प्रकाश राय,त्रिलोकी नाथ मंदिर के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण पाठक मंदिर के प्रबंधक रामजिलाल गुप्ता , अहिरवार समाज के अध्यक्ष दीपू अहिरवार एवं सोनी समाज प्रमुख महेश सोनी, पूर्व उपाध्यक्ष छावनी परिषद ईश्वर सिंह यादव,टंडन समाज के प्रमुख रितेंद्र टंडन कार्यक्रम , गुप्ता समाज के अध्यक्ष राकेश गुप्ता क्षत्रिय समाज के समाज प्रमुख रघुवीर सिंह ठाकुर, श्री राम जानकी मंदिर बबीना की भूमि क्रय करने वालों के सभी वंशज, श्री लखनलाल साहू बाटा वाले ,श्री कृष्ण कुमार साहू वकील साहब, श्री हरदयाल साहू झांसी वाले ,श्री रामलाल साहू, श्री नारायण दास साहू ,श्री बुद्धू साहू , देवेंद्र बबलू साहू सुनील पप्पू साहू आदि सहित आज के कार्यक्रम में साहू समाज बबीना कमेटी के सभी पदाधिकारी सदस्य गण एवं कर्मा बाई सेवा समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे कार्यक्रम का कुशल संचालन कमेटी के महामंत्री बृजेंद्र साहू द्वारा किया गया, अंत में आभार साहू समाज अध्यक्ष हनी साहू द्वारा व्यक्त किया गया, स्वागत कर्ताओं में कर्मा माता सेवा समिति के अध्यक्ष अनुराग साहू और उनकी पूरी समिति प्रमुख भूमिका में रही

ई खबर मीडिया के लिए झांसी से मोहित साहू की रिपोर्ट

देवास पीपलरावां सेक्टर की राखी रही आकर्षण का केंद्र,

पीपलरावां की लाडली बहनाऔ को दिया धन्यवाद ।
पीपलरावां । मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष में लाडली बहन का कार्यक्रम सोनकच्छ में रखा गया जिसमें महिला बाल विकास द्वारा परियोजना अधिकारी श्री प्रवीण जैन की उपस्थिति में पर्यवेक्षक वर्षा निगम के सानिध्य में महिला बाल विकास द्वारा राखी बांधो योजना का कार्यक्रम रखा गया था जिसके अंतर्गत पीपलरावां सेक्टर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जयाभावसार निहारिका गहलोत, कविता विश्वकर्मा, आदि महिलाओं ने सोनकच्छ पहुंचकर एक सुंदर सी राखी बनाकर क्षेत्रीय विधायक सोनकर जी को भेंट की । जो राखी वह अपने साथ अपने घर लेकर गए पूरे कार्यक्रम में सबसे अच्छी राखी पीपलरावां सेक्टर की चमक रही थी जिसे सभी लोगों एवं महिलाओं ने सराहा । इस अवसर पर सभी जिला एवं मडलम कार्यकर्ता गण उपस्थित थे । जिनमें प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीला बाई भेरूलाल अटरिया, सोनकच्छ जनपद अध्यक्ष श्री सूरज सिंह ठाकुर पीपलरावां नगर पंचायत अध्यक्ष सुश्रीकविता शर्मा के साथ ही अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । उक्त जानकारी मनोज भावसार ने दी ।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

नगर परिषद द्वारा निकाली तिरंगा यात्रा

देवास पीपलरावां । गत दिवस मंगलवार को भारत शासन के आदेश अनुसार नगर पीपलरावां में नगर पंचायत अध्यक्ष सुश्री कविता शर्मा एवं सीएमओ श्री चेतन चौहान के नेतृत्व में नगर परिषद से एक तिरंगा यात्रा निकाली गई जो बस स्टैंड इतवारिया बाजार मढ़ी मंदिर होकर वापस नप पर समाप्त हुई रेली में स्कूली बच्चे भी हाथों में तिरंगा लिए चल रहे थे तिरंगा यात्रा में अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं पार्षद देवनारायण शर्मा अशोक वर्मा, रामलालअंगोरिया, धर्मेंद्र झाला, शेषनारायण नाहर, रमेश बेरागी आदि सम्मिलित हुए ।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

ऑनलाइन ठगी का शिकार मजदूर ने की पुलिस और मीडिया से न्याय की गुहार, आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग

मध्य प्रदेश जिला रीवा के निवासी तेजभान कुशवाहा ने ऑनलाइन ठगी का शिकार होने के बाद पुलिस और मीडिया से न्याय की गुहार लगाई है। तेजभान कुशवाहा, उम्र 30 वर्ष, मालवांश थाना गढ़वाल संजय नगर पंप हाउस के पास किराए के मकान में रहकर मजदूरी का काम करते हैं। उन्होंने मीडिया को बताया कि उनके मोबाइल नंबर 9157210910, 8979170852, 7381173578, और 9031257796 पर एक झूठे मैसेज के जरिए ‘GLUHEND INDIA PVT. LTD’ नामक फेक कंपनी से संपर्क किया गया। उन्हें पेन पैकिंग के लिए कहा गया और 600 रुपये का कार्ड बनाने का झांसा दिया गया।

आरोपी ने कई बार मिलाकर कुल 25,000 रुपये ऑनलाइन के माध्यम से ठग लिए और पैसे न देने पर धमकी दी कि वह उन्हें नंगा करके मार डालेगा और थाने में बंद करवा देगा। तेजभान ने थाने जाकर इस अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

तेजभान की गुहार अब मीडिया और सरकार तक पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि इस ठग के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और उसके द्वारा इस्तेमाल किए गए नंबरों को ब्लॉक किया जाए, ताकि भविष्य में किसी और को इस प्रकार की ठगी का शिकार न होना पड़े। पुलिस और सरकार से उनकी अपील है कि इस मामले में तत्परता दिखाएं और ठग को सजा दिलवाएं।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट