0.3 C
Munich
Wednesday, January 28, 2026
Home Blog Page 37

आबकारी विभाग ने नेमावर में कार्रवाई कर 05 प्रकरण दर्ज किये

देवास जिले में अवैध मदिरा निर्माण,संग्रहण, विक्रय और परिवहन के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग के दल द्वारा नेमावर में संदिग्ध स्थानों पर सर्चिंग कार्रवाई कर 35 लीटर कच्ची हाथभट्टी महुआ मदिरा और 1900 लीटर महुआ लाहन जप्त किया। महुआ लाहन को मौके से नष्ट किया। कार्रवाई में 05 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 03 लाख 83 हजार रूपए है।

कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक विजय कुचेरिया, दिनेश भार्गव, कैलाश जामोद, आरक्षक शंकरलाल परते, भगत परते, शनत ओझा, सैनिक केदार चौधरी, संजय शर्मा शामिल थे। देवास जिले में इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी।

 ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

जिला चिकित्सालय देवास के नवीन मेटरनिटी भवन में प्रसव सुविधा प्रारंभ, पीपलरावां की श्रीमती सरिता की करवाई प्रथम डिलेवरी

देवास मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सरोजनी जैम्स बेक ने बताया कि देवास जिला चिकित्सालय के 100 बेड नवीन मेटरनिटी भवन में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवायें प्रारम्भ कर दी गई है। नवीन भवन में शुक्रवार को आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूर्ण तैयारी के साथ माड्युलर ओ.टी में प्रसव सेवायें प्रारम्भ कर दी गई है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. साधना वर्मा, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. नीता पंडित, नर्सिंग ऑफिसर पूजा और उनकी टीम द्वारा जिले के पीपलरावां की श्रीमती सरिता पति आशीष 24 वर्षीय का नवीन भवन में प्रथम सीजर ऑपरेशन द्वारा सुरक्षित प्रसव करवाया, जिसमें श्रीमती सरिता ने लड़की को जन्म दिया, मां और बच्चा पूर्ण स्वस्थ है। सीएमएचओ डॉ. बेक ने बताया कि नवीन मेटरनिटी भवन सर्व सुविधा युक्त है। मेटरनिटी भवन में 09 ओपीडी, मेटरनिटी भवन में 17 वार्ड, दो माड्यूलर ओ.टी, एक अल्ट्रासाउंड सोनोग्राफी मशीन, दो लिफ्ट, दो चढ़ाव, एक रैम्प बनाये गये है। मेटरनिटी भवन में सभी बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई है। सुरक्षा के लिए भवन में सेंसर युक्त फायर सेफ्टी सिस्टम लगाये गये है तथा कन्ट्रोल रूम से 68 कैमरों से निगरानी की जा रही है। 100 बिस्तरीय मेटरिनिटी विंग में बोरवेल, सेप्टिक टेंक, रेनवाटर हार्वेस्टिंग एवं बाह्य विद्युतीकरण युक्त है। मेटरिनिटी विंग में भूतल पर रजिस्ट्रेशन कक्ष, ओपीडी 1 से 4 तक, रोशनी क्लीनिक, वैक्सीनेशन रूम, लैब, एचआईव्ही एड्स एसटीडी क्लीनिक, सोनोग्राफी, ट्राईऐज रूम, कंट्रोल रूम, एएनसी वार्ड, बर्थ वेटिंग रूम, प्री लेबर वार्ड, लेबर रूम, दो माड्लर ओ.टी, पोस्ट लेबर वार्ड, नर्सिंग ड्यूटी रूम, डॉ. ड्यूटी रूम, प्रथम तल पर तीन पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, और फीडिंग रूम कंगारू केयर, नर्स स्टेशन, एनएचडीयू वार्ड, स्टोर, नर्सिंग ड्यूटी रूम, द्वितीय तल पर 02 पोस्ट नेटल वार्ड नर्स स्टेशन, तृतीय तल पर 02 पोस्ट नेटल वार्ड नर्स स्टेशन, एनआरसी,एमटीपी और टीटी वार्ड सभी तल में लिफ्ट, रेंप एवं प्रसाधन सहित समुचित जल एवं विद्युत व्यवस्था है। सीएमएचओ डॉ. बेक ने बताया कि जिला अस्पताल देवास में प्रतिदिन 30 से 35 गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव करवाया जा रहा है। शासन की महत्वपूर्ण योजना में माँ ओर शिशु की पूर्ण सुरक्षा 108 एम्बुलेंस जननी द्वारा घर तक छोड़ने के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा दी जा रही है।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

कलेक्टर श्री गुप्ता ने देवास विकासखंड में किये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा की

देवास कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने देवास विकासखंड में किये जा रहे विकास कार्यों की जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित बैठक में समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने सांसद/विधायक निधि के अपूर्ण कार्य, मनरेगा योजना, नलजल योजना की समीक्षा कर कार्यो को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, एसडीएम देवास श्री बिहारी सिंह, सीईओ जनपद हेमलता मण्‍डलोई, पीएचई विभाग के अधिकारी, ग्राम सचिव, जीआरएस, एडीओ और पीसीओ उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा देवास विकासखण्‍ड की ग्राम पंचायतों में मियॉवाकी पद्धती से पोधा रोपण करें। ग्राम पंचायतों में वर्षा के जल के संचय के लिए रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने मेरी शाला सम्पूर्ण शाला अभियान के तहत माध्‍यमिक स्‍कूलों को गोद ले, जनभागीदारी से स्‍कूलों के लिए फर्नीचर उपलब्ध करायें। उन्‍होंने कहा कि मेरी शाला सम्पूर्ण शाला अभियान सभी ग्राम पंचायतों में फरवरी 2025 तक पूर्ण कर लिया जाये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता विकासखण्‍ड की प्रत्‍येक ग्राम पंचायत में बोरीबंधान कार्य करने के निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में बोरीबंधान का कार्य 15 अक्‍टूबर तक कर लें।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने मछली पालन को बढावा देने के लिए पूर्व से निर्मित जल संरचनाओं में यूजर्स ग्रुप के माध्यम से एवं निजी खेत तालाबों में मछली के बीज छोड़ने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि जिन तालाबों में जनवरी तक पानी रहता है, उनमें मत्‍स्‍य पालन युजर ग्रुप के माध्‍यम से कराये, जिससे उनकी आय बढ़ेगी। मत्‍स्‍य पालन को प्रमोट करें, इससे खेत तालाब बढ़ेगे और पानी का संचय भी होगा।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने राजस्‍व अभियान के तहत किये जा रहे समग्र से खसरा लिंक ई-केवायसी की समीक्षा कर शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि समय-समय पर अलग-अलग कार्य के लिए ई-केवायसी का कार्य किया जाता है, इसलिए पंचायत में जितने भी समग्र आईडी है सभी का ई-केवायसी का कार्य कर लें।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने एसडीएम को निर्देश दिये कि सोयाबीन फसल काटने के बाद एक माह का अभियान चलाएं और सड़क किनारे जिन खेतों में तार फेंसिंग सड़कों के पास लगी है उन्‍हें पीछे करें। जो नहीं मानते हैं पटवारी उनके खेत की नप्‍ती कर फेंसिंग को पीछे करवाए।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने देवास विकासखण्‍ड में ‘’जल जीवन मिशन’’ के तहत किये जा रहे कार्यो की योजनावार समीक्षा की। कलेक्टर श्री गुप्‍ता ने नल जल योजना की समीक्षा कर 15 अक्‍टूबर तक सभी प्रगतिरत योजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्‍होंने नल जल योजनाओं की सतत् मॉनिटरिंग के निर्देश सचिव एवं रोजगार सहायक को दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि पानी को व्‍यर्थ बहाने वालों पर सख्‍ती से कार्यवाही करें। जिस गति से हम पानी का दोहन कर रहे हैं, भविष्‍य में हमें पानी नहीं मिलेगा। इसलिए जल जीवन मिशन के स्‍त्रोतों के पास रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाये।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जल कर की वसूली करें। एक बार योजना हेण्‍ड ऑवर होने के बाद सारे कार्य संबंधित पंचायत को ही करना है। कर वसूली के पैसों से ही पंचायत को योजना का संचालन करना है। जलकर नहीं वसूलने पर संबंधितों पर कार्यवाही की जायेगी। जल जीवन मिशन में सामुदायिक भवन, पंचायत भवन, आंगनवाडी और अन्‍य शासकीय भवनों में भी कनेक्‍शन लें। बैठक में विकासखंडस्तरीय अधिकारियों ने ग्रामों जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यो जानकारी दी।

कलेक्टर श्री गुप्ता सांसद निधि, विधायक निधि और मनरेगा के तहत किये जा रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा कर निर्माण कार्यो को शीर्घ पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि समय-सीमा में कार्य पूर्ण न होने कार्यवाही की जायेगी। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि लोक सेवा ग्‍यारंटी के तहत सचिव जनपद पंचायत से अपना युजर आईडी और पासवर्ड लें। लम्बित आवेदनों का निराकण करें। समय-सीमा में कार्य नहीं करने पर संबंधित सचिव पर फाईन लगाई जायेगी

 ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

आगामी त्यौहारों को देखते हुए थाने पर शांति समिति की मीटिंग संपन्न ।

देवास पीपलराव । गत दिवस थाना प्रांगण में आगामी त्यौहार गणेश उत्सव के मद्देनजर नगर के बुद्धिजीवियों, गणेश उत्सव समिति के सदस्य गण एवं पत्रकारोंकी उपस्थिति में थाना प्रभारी कमल सिंह गहलोत द्वारा आनेवाले त्योहार को शांति एवं सद्भाव पूर्वक मनाने की थाना प्रभारी ने अपील की ।
इस अवसर पर प्रभुशंकर राठौर बाबूलाल शिंदे मगनलाल भामा भूपेंद्र कुमार नागर ,घासीराम चौहान, नगर परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह नाहर ,भारत सिंह सिसोदिया, दाऊद खा पठान, छगनलाल गुप्ता, शाकीर पठान, भैरू राठौर, देवी सिंह नाहर, नौशाद सेठ, सहित थाना स्टाफ एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

गोरखपुर: ₹50,000 की धोखाधड़ी कर फरार हुआ युवक, पीड़िता दर-दर भटकने को मजबूर, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के माडापार उत्तर टोला इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। राहुल कुमार नामक युवक, जो कि पुष्पा यादव का पति है, ₹50,000 की धोखाधड़ी कर अचानक फरार हो गया है।

पुष्पा की दर्द भरी दास्तां:

राहुल कुमार, पिता गोपी गौड़, ने अपनी पत्नी पुष्पा के नाम पर ₹50,000 का लोन लिया था और इसके लिए पुष्पा के माता-पिता द्वारा दिए गए गहनों को गिरवी रख दिया था। इस धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब राहुल ने अपनी पत्नी को छोड़कर दूसरी महिला के साथ पारडी में रहने का फैसला किया। अब जब राहुल ने पत्नी को धोखा देकर गायब होने का रास्ता चुना, तो पुष्पा न्याय के लिए दर-दर भटक रही है।

पुष्पा का संघर्ष:

पुष्पा ने जब अपने पति की हरकतों के खिलाफ आवाज उठाई और पारडी पुलिस स्टेशन में 16 अगस्त 2024 को शिकायत दर्ज करवाई, तो उसने उम्मीद की थी कि पुलिस न्याय दिलाने के लिए तत्परता से काम करेगी। लेकिन, पुलिस की लचर कार्यशैली के कारण अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, ताकि उसे न्याय मिल सके।

मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार:

पुष्पा अब मीडिया के माध्यम से पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही है। उसने बताया कि वह अपने पति द्वारा की गई इस धोखाधड़ी के चलते बुरी तरह से टूट चुकी है। पुष्पा ने कहा, “मेरा पति मुझे धोखा देकर भाग गया है, उसने मेरे माता-पिता की मेहनत की कमाई को गिरवी रख दिया। मैं अब दर-दर भटक रही हूं, लेकिन पुलिस अभी भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। मैं चाहती हूं कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।”

पुलिस की चुप्पी पर सवाल:

इस मामले ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पूरे मामले में पुलिस की निष्क्रियता ने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। आखिरकार, कब तक पीड़िता को न्याय के लिए भटकना पड़ेगा? क्या पुलिस प्रशासन अपनी जिम्मेदारी निभाएगा?

समाज और प्रशासन से अपील:

यह मामला केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे समाज का है। अगर आपको इस मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी मिलती है, तो कृपया तुरंत पुलिस को सूचित करें।

पुष्पा ने जानकारी देते हुए बताया आरोपी पति राहुल कुमार दमड़ी छापा में मुझे ( पुष्पा) को छोड़कर भाग गया था। इस विषय में उसके माता-पिता कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं और उसकी बहने भी मेरा फोन नहीं उठा रही बार-बार कट कर रही हैं। राहुल के माता पिता अपने बेटे को बचाने के चक्कर में लगे हुए हैं। पुष्पा ने कहा कि उसे सजा दिलवाई जाए और तभी मुझे इंसाफ मिल सकता है मेरा जो पैसा था वह मुझे वापस दिलवाया जाए यही गुहार पुष्पा ने मीडिया के माध्यम से लगाई।

पुष्पा और उसकी परिवार की व्यथा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। हम उम्मीद करते हैं कि मीडिया और समाज के दबाव के चलते जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पुष्पा को न्याय मिलेगा।

संपर्क करें:
– पुष्पा का संपर्क नंबर: 7905091212
– राहुल का संपर्क नंबर: 6306058947

यह समय है जब हमें अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए ताकि न्याय हर पीड़ित तक पहुंच सके।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

नवीन निर्माणाधीन महाविद्यालय का किया निरीक्षण ।

देवास पीपलरावां। शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य संजय खेड़े ने स्टाफ सदस्यों के साथ कॉलेज के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान प्राचार्य खेड़े ने ठेकेदार प्रीतम पंवार से भवन की वर्किंग ड्राइंग के साथ कक्षा कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष की संख्या व साइज की जानकारी ली। दीपक शर्मा, लखनसिंह अटेरिया,लोकेश कुमार, मनोज मंडेरिया, अभिषेक शर्मा, प्रमोद कुमार, ममता पाल सहित स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

 ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

सीएमएचओ डॉ. बेक ने सोनकच्छ अस्पताल का निरीक्षण कर कुक को हटाया

देवास मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सरोजनी जेम्स बेक ने सिविल अस्पताल सोनकच्‍छ में प्रदाय स्वास्थ्य सेवाओं में अव्यवस्थाओं एवं कर्मचारियों का समय पर ड्यूटी पर नहीं मिलने की जानकारी को तत्काल संज्ञान में लेते हुए सिविल अस्पताल सोनकच्छ के ओपीडी, एनआरसी, लेबर रूम, एक्स-रे रूम, किचन, सोनोग्रॉफी रूम का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अस्पताल में साफ-सफाई, मरीजों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता की नियमित मॉनिटरिंग नहीं करने, स्वास्थ्य कार्यक्रमों की नियमित मॉनिटरिंग नहीं करने पर बीएमओ डॉ शैलन्द्र ओरिया और ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर श्री दीपक चौहान को शोकाज नोटिस जारी किया गया और निर्देश दिये कि मुख्यालय पर रहकर पदेन दायित्व का निर्वहन कर अस्पताल की व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार करें। सभी वार्ड और सेक्शन परिसर की साफ-सफाई, अस्पताल के प्रवेश द्वार के पास के अतिक्रमण को एसडीएम से चर्चा कर हटाने की कार्यवाही करने, अस्पताल परिसर में बाहरी दुकानदार या व्यक्तियों के वाहन की पार्किंग बंद करने, स्‍टॉफ ओर एम्बुलेंस पार्किंग को व्यवस्थित करने के निदेश दिये। सभी कार्यक्रम और सेक्शन की मॉनिटरिंग करने अन्य चिकित्सक को नोडल बनाकर नियमित रसोई में बनने वाले खाने की गुणवत्‍ता और प्रदाय सेवाओं की मॉनिटरिंग कर प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित डॉ अम्बिका दुबे, डॉ नेहा, डॉ संदीप भण्डारी, डॉ राजेश मालवीय, डॉ समीर शेख, राजेश जाधव, सुरेन्द्र पाल, अरूण चौहान, मानिका वास्कले, ललिता चान्दोकर, रामचरण हवेलिया, विजय चान्दोकर,प्रियंका चौहान को कारण बताओ नोटिस जारी कर अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये। निरीक्षण में रसोई की अव्यवस्थाओं एवं खाद्य सामग्री दूषित पाए जाने पर रसोई में कार्य करने वाली कुक निर्मला बाई को तत्काल हटाया गया।अस्पताल परिसर में पाई गई गंदगी अव्यवस्था पर आउट सोर्स एजेंसी के सफाई कर्मियों द्वारा कार्य न करने पर हटाने के निर्देश दियें, अस्पताल में तीन एम्बूलेंस वाहन को चालु करने के निर्देश दियें, अस्पताल में बंद एक्स-रे मशीन को टैक्निशिनयन से सम्पर्क कर शीध्र सुधरवाने के निर्देश दिये। मेटरनिटी में वार्ड आया प्रियंका चौहान द्वारा महिलाओं से रूपये की मांग करने की शिकायत पर हटाने के निर्देश दिये, पूर्व में सम्पन्न रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिए गये निर्णय को बिंदुवार लागू करने के निर्देश सीबीएमओ को निर्देश। निरीक्षण के दौरान ब्‍लॉक लेखापाल को सभी योजनाओं और कार्य की पेन्डेंसी को खत्म कर हितग्राहियों को योजना का लाभ देने के निर्देश दिये। मौसमी बीमारियों की निगरानी और दवाईयों की ब्लॉक स्तरीय प्रत्येक संस्था में उपलब्धता सुनिश्चित करने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन और हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ देने के निर्देश बीएमओ डॉ शैलेंद्र ओरिया को दिए।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

गामेशा पवन उर्जा कंपनी का चोरी गया माल बरामद दो आरोपी गिरफ्तार

पीपलरावाँ देवास सिमेन गमेशा पवन चक्की कंपनी का बालोन क्षेत्र से विगत दिनो अर्थ वायर केबल पवन चक्की के फोल्डर पार्ट्स अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया था। इस संबंध में घटना की रिपोर्ट सुमेरसिंह पिता गोपालसिंह भाटी सुपर वायजर अपर्वा कस्टमर स्युकिरीटी सर्वीस के द्वारा थाना पीपलरावाँ दिनाँक 09.06.24 को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

प्रकरण में विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया के द्वारा प्रकरण की विवेचना के संबंध में निर्देशित किया गया था इस संबंध में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सोनकच्छ दीपा माण्डवे के द्वारा थाना पीपलरावाँ पर टीम का गठन किया गया।

थाना प्रभारी के. एस. गेहलोत, उनि हिमांशु पाण्डे, सउनि हरिशंकर गोदार, आर 246 सतीश के द्वारा आज दिनाँक 05.09.24 को बलोन क्षेत्र में लोडींग आटो रिक्शा नंबर एमपी 41 जेड सी 6188 के संबंध में मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की उक्त लोडींग रिक्शे में दो आदमी गमेशा पवन चक्की कंपनी का चोरी का सामान लेकर जा रहे हैं। आटो को चैक करते पवन उर्जा चक्की के होल्डर पार्सट्स नग तीन वजनी 6 क्विंटल 90 किलो के मिले जो आरोपीयो ने एक अन्य साथी निवासी ग्राम बरदु के साथ घटना करना बताया। आरोपी इमरान शाह पिता खालिक शाह उम्र 27 साल निवासी अर्जुन नगर देवास, समीर शाह पिता रऊफ शाह निवासी ग्राम सियापुरा देवास को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से आटो सिक्शा एवं चोरी गये पार्ट्स जप्त किये गये। आरोपीयों से अन्य मामलों में पुछताछ की जा रही है।

 ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

नगर कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्वमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल महो, के नामसे सोपा ज्ञापन ।

देवास पीपलरावा । गत दिवस बुधवार को बढ़ती हुई महंगाई एवं सोयाबीन के दाम 6500 करने के लिए महामहिम राज्यपाल महोदय मध्यप्रदेश के माध्यम से सरकार पर दबाव डालने हेतु एक ज्ञापन थाना पीपलरावां पर थाना प्रभारी को सोपा ।ज्ञापन का वाचन पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार नागर ने कया ।
इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मंसूरी, पूर्व सरपंच कैलाश चंद्र पाठौंदिया घटिया कला, विक्रम शिंदे, मोहनलाल अस्ताया मुरमिया बड़ा, छगनलाल गुप्ता, नौशाद सेठ, पुर्व पार्षद नौशाद खा, शारूख खा, रितेश टेलर, आदि कांग्रेस कार्यकर्ता गण उपस्थित थे ।

 ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप, फूल कुमारी ने प्रशासन से मांगी मदद

समस्तीपुर: तहसील पीर बधड़ा, बढ़ियारपुर नोहरिया गांव की रहने वाली फूल कुमारी ने अपने पति पुनीत कुमार और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है। फूल कुमारी का कहना है कि पिछले 13 सालों से उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।

फूल कुमारी ने बताया कि अक्टूबर 2010 में उनकी शादी पुनीत कुमार से हुई थी। शादी के बाद से ही उनके पति और ससुराल वाले उनसे लगातार दहेज की मांग कर रहे हैं। जब उनकी मांगें पूरी नहीं हो पाईं, तो उन्हें घर से निकाल दिया गया। फूल कुमारी का कहना है कि उनके पति ने दूसरी शादी कर ली है और अब उनके तीन और बच्चे भी हैं, जबकि उनके दो बच्चे—कुन्दन कुमार (13 वर्ष) और अनुसका कुमारी—के लिए कोई आर्थिक मदद नहीं दी जा रही है।

पीड़िता ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग उन्हें घर में रहने नहीं देते और उन पर लगातार दबाव बनाते हैं। इसके चलते उन्होंने प्रशासन और शासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है ताकि वह अपने बच्चों का पालन-पोषण कर सकें।

फूल कुमारी ने कहा कि वह पढ़ी-लिखी नहीं हैं और कानूनी कार्रवाई की जानकारी नहीं है, इसलिए उन्होंने मीडिया के माध्यम से अपनी बात सामने रखी है। अब वह चाहती हैं कि प्रशासन और पुलिस इस मामले में हस्तक्षेप करें और उन्हें न्याय दिलाएं। पीड़िता ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है और कहा कि वह अपने बच्चों के भविष्य के लिए चिंतित हैं।

पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार, मदद करें सरकार!

समस्तीपुर: पीर बधड़ा गांव की रहने वाली फूल कुमारी ने मीडिया के माध्यम से अपने पति पुनीत कुमार और ससुराल वालों के खिलाफ सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है। उनका आरोप है कि दहेज के लिए प्रताड़ित करने के साथ-साथ अब उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।

फूल कुमारी ने बताया कि उनके पति और ससुराल वाले पिछले 13 सालों से उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया। अब उनके पति ने दूसरी शादी कर ली है और उन्हें उनके दो बच्चों के साथ बेसहारा छोड़ दिया है।

फूल कुमारी का कहना है कि अब ससुराल पक्ष के लोग उन्हें लगातार धमकियां दे रहे हैं, जिससे उनका और उनके बच्चों का जीवन खतरे में है। उन्होंने प्रशासन और पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।