1.9 C
Munich
Wednesday, January 28, 2026
Home Blog Page 36

महाराष्ट्र शिरूर पुणे मे अब नहीं होंगी भीड पुणे में ‘इस’ जगह पर बनाया जाएगा 53 किमी लंबा छह-स्तरीय फ्लाईओवर

पुणे समाचार: अगर हम मुंबई, पुणे के साथ-साथ नासिक और महाराष्ट्र के अन्य महत्वपूर्ण शहरों को देखें, तो ट्रैफिक जाम की समस्या बहुत बड़ी है। कुछ मिनटों की दूरी तय करने में भी आपको कुछ घंटे लग जाते हैं। इससे व्यक्ति को काफी मानसिक कष्ट झेलना पड़ता है।

यह स्थिति मुंबई और पुणे जैसे शहरों में अधिक प्रचलित है। इसी तरह अगर हम पुणे शहर के नजरिए से देखें तो पुणे शहरों में भी कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या है। इसलिए, पुणे जैसे शहरों में कई फ्लाईओवर और रिंग रोड परियोजनाएं शुरू की गई हैं।

उदाहरण के तौर पर पिंपरी चिंचवड़ शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या को खत्म करने के लिए रिंग रोड का काम शुरू किया गया है। इसी तरह पुणे शहर की शहरी सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या पर नजर डालें तो यह भी काफी विकराल रूप में है।

100 किमी की प्रस्तावित रिंग रोड फिर से एमएसआरडीसी को सौंपी गई!
राज्य सरकार ने अब मार नगर रोड पर यातायात की भीड़ को दूर करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जो पूर्वी क्षेत्र में रिंग रोड का अंत होगा।

यरवदा से शिरूर तक फ्लाईओवर बनाने की सरकार की मंजूरी के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट

यह है कि राज्य सरकार ने अहमदनगर रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या को खत्म करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है और यरवदा के बीच छह-लेन फ्लाईओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। और शिरूर के बीच 53 कि.मी. फ्लाईओवर का काम महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम के माध्यम से किया जाएगा और इस फ्लाईओवर के निर्माण पर 7515 करोड़ रुपये की लागत आने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह मंजूरी दी गयी. कुछ दिन पहले, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शहर की सड़कों पर यातायात भीड़ की समस्या को हल करने के लिए यरवदा से शिरूर सड़क को छह लेन बनाने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने का आदेश दिया था।

साथ ही, चूंकि शहर की सड़क एक राज्य सड़क है, इसलिए राज्य सरकार लगातार इस सड़क को पिंपरी चिंचवड़ शहर से गुजरने वाली सिग्नललेस पुणे से मुंबई रोड की तर्ज पर विकसित करने और इसके लिए धन उपलब्ध कराने की मांग कर रही थी।

इसलिए उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने येरवडा से शिक्रापुर तक की सड़क को छह लेन बनाने, जहां फ्लाईओवर और ग्रेट सेपरेटर बनाने का निर्देश भी दिया था. इन सबके बीच एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर सरकार को मंजूरी के लिए भेजा गया था

और अब गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. इसलिए अगर अब इस फ्लाईओवर का निर्माण हो जाए तो शहर में आने वाले यात्रियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो रमेश मनोहर बनसोडे की रिपोर्ट

रतलाम मोतीपुरा में गणेश गणेश स्थापना के दिन हुए पत्थरबाजी

रतलाम मोतीपुरा में गणेश गणेश स्थापना के दिन हुए पत्थरबाजी मूर्ति में किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्थरबाजी की तथा युवाओं का आक्रोश बिल्कुल देखकर पुलिस प्रशासन ने अपना मोर्चा संभल एवीएन स्थिति को शांत किया लेकिन पुलिस वाले से जब प्रातः काल मेहंदी कोई बालाजी पर ने कहा कि अभी मामला शांत नहीं हुआ है देखना है कि पुलिस कप्तान क्या करते हैं

मदन परिहार रतलाम

 हिंदू हिन्दूस्तान धर्म सांस्कृति समरसता,सेवा,गोवंश रक्षा का लिया हजारों युवाओं ने संकल्प

सीहोर। वाहन रैली में 5 हजार बाइकों पर सवार होकर 15 हजार युवाओं ने भगवाध्वज लहराया दिया। शनिवार को शहर हर हर महादेव जयश्रीराम के जयघोष से गूंज उठा। बाइकों डीजों की रामधुन आवाज और भगवाध्वजों ने नागरिकों को भक्तिभाव से भर दिया। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के द्वारा ऐतिहासिक वाहन रैली निकाली गई। सनातनी उत्साही हजारों युवाओं ने हिंदू, हिन्दूस्तान, धर्म सांस्कृति समरसता,सेवा,गोवंश रक्षा का संकल्प लिया।

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिलाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा के मार्गदर्शन में चाणक्यपुरी स्थित कृष्ण सेलिब्रेशन गार्डन से शनिवार शाम चार बजे वाहन रैली का शुंभारंभ संतों और विश्व हिंदू परिषद प्रांत पदाधिकारियो के द्वारा श्रीराम दरबार की विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया। वाहन रैली भोपाल नाका , कोतवाली चौराहा , तहसील चौराहा ,शुगर फैक्ट्री चौराहा ,लुनिया चौराहा,पुराना बस स्टैंड कोतवाली चौराहा ,गाड़ी अड्डा ,जगदीश मंदिर, हॉस्पिटल चौराहा,गंगा आश्रम न्यू बस स्टैंड ,भोपाल नाका से होती हुई वापस कृष्णा सेलिब्रेशन गार्डन पहुंची यह पर वाहन रैली का समापन किया गया। वाहन रैली विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में निकाली गई। वाहन रैली में अनेक डीजे और चार पहिया वाहन शामिल रहे। हजारों युवाओं कार्यकर्ताओं का अनेक स्थानों पर सामाजिक राजनैतिक धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षाकर स्वागत किया। भी बड़ी संख्या में शामिल रहे।

विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल प्रान्त सह�

संवाददाता राजकुमार पाल की रिपोर्ट

एक तरफा मुकाबले में मंडला ने सिवनी को 5-0 से हराया

सीहोर। शहर के आवासीय खेलकूद मैदान पर जारी प्रेसिडेंट कप राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में रविवार को एक मात्र मुकाबला खेला गया। इसमें मंडला ने सिवनी को 5-0 से हराया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि रविवार को दोपहर में हुए इस मैच में मंडला की ओर से शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए स्ट्राइकर प्रथम चौकसे ने दो गोल, अतुल, अभिषेक और अजीत कुमार ने एक-एक गोल कर अपनी टीम को सिवनी के खिलाफ 5-0 से जीत दिलाई। सोमवार को तीन मैच खेले जाऐंगे। इसमें पहला मैच सुबह साढ़े ग्यारह बजे खंडवा-छिदवाड़ा, दूसरा मैच दोपहर एक बजे रायसेन-बैतूल और तीसरा मैच दोपहर तीन बजे मंडला-बालाघाट के मध्य खेला जाएगा।

संवाददाता राजकुमार पाल की रिपोर्ट

देवास जिले के अनुसूचित जाति वर्ग युवा संत रविदास स्‍वरोजगार एवं डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर आर्थिक योजना का लाभ लेने के लिए करें आवेदन

जिला अंत्‍यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित देवास में अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के उत्‍थान के लिए संत रविदास स्‍वरोजगार योजना एवं डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर आर्थिक योजना प्रारंभ की गई हैं। देवास जिले के आवेदक योजना के आवेदन एमपी ऑनलाइन के पोर्टल https://samast.mponline.gov.in के माध्‍यम से कर हॉर्डकॉपी जिला अंत्‍यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित देवास करें।

संत रविदास स्‍वरोजगार योजना में 01 लाख से 50 लाख रूपये का ऋण स्‍व रोजगार के लिए उपलब्‍ध कराया जायेगा। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक मध्‍य प्रदेश का मूल निवासी हो, आवेदक की आयु 18 से 45 के मध्‍य एवं आवेदक 8वीं उत्‍तीर्ण होना आवश्‍यक है।

डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर आर्थिक योजना में अशिक्षित युवक/युवतियों को 10 हजार से 01 लाख रूपये तक का स्‍व रोजगार के लिए उपलब्‍ध कराया जायेगा। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 18-55 उम्र एवं योजना के अनुसार दस्‍तावेज होना आवश्‍यक हैं।

 ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

2 ट्रक धक्का एक ड्राइवर का मौत।

सुंदरगढ़ जिला लोहानी पड़ा चांदीपोशी थाना143 नंबर जातीय राजपूत कुमार्किला में कल सुबह 7:00 बजे दोनों ट्रक के बीच में धोखा हुआ था इस धोखा का कारण एक ड्राइवर का मौत हुआ था, 143 नंबर जातीय राजपूत में रास्ता का काम चल रहा था इसीलिए वन साइड रोड बंद किया गया था और दूसरी तरफ से गाड़ी जाना आना कर रहा था इस समय एक एक आयशर ट्रक राजा मुंडा तरफ से राउरकेला तरफ आ रहा था इस समय राउरकेला तरफ से आ रहा था ट्रक का साथ कुमार कला में दोनों ट्रक के बीच में धोखा हुआ था उसके कारण आयशर ड्राइवर का गंभीर तरह से घायल हुआ था,
चांदी पूसी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच का आसपास का लोग का सहायता से ड्राइवर को उधर करके राउरकेला हॉस्पिटल को एडमिट किए थे,
अस्पताल में चिकित्सा समय ड्राइवर का मौत हुआ था पुलिस ने डेड बॉडी को जरूर करके डेड बॉडी रूम में रखे हैं, आज उनका पोस्टमार्टम होगा बोलकर पुलिस ने बताया है, जिसका मौत हुआ उनका घर ढेंकनाल जिला भवन आंचल का बोलकर प्राथमिक तड़ंत से पता चला है इस समय पुलिस ने दो ट्रक को स्विच करके एक मामला रोज किया है।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो प्रियरंजन महंत की रिपोर्ट

ससुराल में प्रताड़ना का शिकार हुई विवाहिता, परिवार पर लगाए गंभीर आरोप

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश थाना गोधा क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ हो रही प्रताड़ना और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता के भाई, दीप सिंह, पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी ग्राम नगला घन श्याम, थाना पाहसू, जिला बुलंदशहर, ने इस संबंध में गोधा थाने में एक तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने अपनी बहन के ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

शादी के बाद से ही प्रताड़ना का शिकार

दीप सिंह ने बताया कि उनकी बहन की शादी 17 जनवरी 2017 को पिलौना निवासी दुष्यन्त सिंह, पुत्र हरी सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उनकी बहन को ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लगभग पांच वर्षों के बाद उनकी बहन का गौना हुआ। गौना के बाद, उसकी बहन के पति के साथ संबंध स्थापित होने पर एक बच्ची का जन्म हुआ, जिसकी उम्र अब लगभग 17 महीने है। लेकिन इस खुशी के बावजूद, ससुराल वालों का रवैया नहीं बदला।

ससुराल वालों पर मारपीट और मानसिक उत्पीड़न के आरोप

दीप सिंह के अनुसार, उनकी बहन के ससुर हरी सिंह, सास गीता देवी, पति दुष्यन्त सिंह और देवर विकास, बालकिसन, होशियार और बिट्ट लगातार उसकी बहन के साथ मारपीट करते रहे हैं। सास गीता देवी ने अपनी पोती के लिए दूध की भी व्यवस्था नहीं की। वहीं, देवर विकास और बालकिसन पर गंभीर आरोप लगाते हुए दीप सिंह ने कहा कि वे उनकी बहन पर बुरी नजर रखते हैं।

अवैध संबंध और हत्या की धमकी का आरोप

कुछ समय पहले ही पीड़िता को यह पता चला कि उसके पति दुष्यन्त का किसी मुस्लिम लड़की के साथ अवैध संबंध है। यह जानने के बाद पीड़िता के ससुराल वालों का व्यवहार और भी अधिक हिंसक हो गया। दीप सिंह का आरोप है कि ससुराल वाले अब उसकी बहन को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

अचानक बिगड़ी तबीयत और अस्पताल में इलाज

घटना के दिनांक 23 अगस्त 2024 की सुबह 9 बजे, पीड़िता की सास गीता देवी ने उसे खाने में कोई जहरीला पदार्थ दिया। खाना खाने के बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे पेट में जलन होने लगी और असहनीय पीड़ा का अनुभव हुआ। कुछ समय बाद उसे उल्टियां होने लगीं और बेहोशी छाने लगी। उसकी दूसरी बहन अनीता, जिसकी शादी उसी परिवार में दुष्यन्त के बड़े भाई से हुई है, उसे लेकर अस्पताल गई। ससुर हरी सिंह भी उनके साथ थे। पीड़िता को शिव शक्ति आरोग्य धाम, तेजपुर में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है।

पुलिस को दी गई सूचना और केस दर्ज करने की मांग

दीप सिंह ने इस घटना की सूचना 112 नंबर पर दी। पीआरबी 6191 नंबर की गाड़ी तुरंत अस्पताल पहुंची, और पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज किया। घटना का संदर्भ संख्या पी 23082437266 है। पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लिया और पीड़ित परिवार को गोधा थाने में प्रार्थना पत्र देने की सलाह दी।

पीड़ित परिवार ने मांगी न्याय की गुहार

दीप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमने अपनी बहन के साथ हो रही प्रताड़ना की शिकायत की है और आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की है। मेरी बहन को न्याय मिलना चाहिए, और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।” पीड़ित परिवार ने सरकार और प्रशासन से भी अपील की है कि उन्हें जल्द से जल्द इंसाफ मिले।

पुलिस की कार्रवाई और न्याय की उम्मीद

थाना गोधा के प्रभारी से निवेदन किया गया है कि वे इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करें और दोषियों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करें। पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है, परंतु परिवार के लोग पुलिस कार्यवाही से संतुष्ट नहीं है आरोपी पक्ष रसूखदार होने की वजह से हो रही न्याय मिलने में देरी पुलिस की कार्य प्रणाली पर लग रहे सवालिया निशान और पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद है।
पुलिस पर भी सवालिया निशान लगे हैं और पुलिस ने मामूली धाराओं में केस दर्ज किया है पीड़ित परिवार ने गुहार लगाई है कि आरोपियों पर जान से मरने से संबंधित धाराएं लगाई जाए। आरोपियों को अरेस्ट नहीं किया जा रहा जब थाना प्रभारी से इस बारे में पूछते हैं तो वह जांच का बहाना लगाकर टालमटोल कर देती है।

परिवार जनों ने डॉक्टरी रिपोर्ट पर भी उठाए सवाल!

पीड़िता के भाई दीप सिंह ने जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि की डॉक्टर ने भी रिपोर्ट को बदल दिया है और किसी के दबाव के चलते जहर की जगह नॉर्मल बता दिया है पीड़िता के भाई ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगाई है इंसाफ की गुहार, मदद करें सरकार।

पीड़िता का परिवार न्याय की राह देख रहा है, और समाज भी इस घटना के प्रति संवेदनशीलता और त्वरित न्याय की अपेक्षा कर रहा है।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

बार सुआ एक मार्केट में जुआ का खेल पुलिस को खबर नहीं

सुंदरगढ़ जिला लोहानी पड़ा थाना का बार सुआ एक मार्केट में चल रहा है ओपन जुआ का खेल बार सुआ कुरूमित्र माइंस पास में हर गुरुवार को साप्ताहिक मार्केट उसी जगह पर होता है और इस मार्केट में चल रहा है जुआ का खेल इस आसपास का लॉक अभिजक किया डेढ़ साल हो गया उसी जगह खेल का पुलिस डिपार्टमेंट का कुछ कर्मचारी का जानकारी में चल रहा है बोलकर अभी जब हुआ है उसी जगह का आदिवासी लोग जो की रोजगार करते हैं इस जुआ खेल में सर्व संतो हो रहे हैं दूसरी तरफ माइंड्स ड्रेस में कुछ कर्मचारी फैल रहे थे देखने के लिए मिला है उसी को लेकर कल शाम का समय 4:00 बजे स्थानीय पुलिस को जगह जॉब करने से बोले की हमारे पास खबर नहीं है हम जाकर उसी जगह पर देखूंगा किस प्रकार चल रहा है तो हम कर्ज अनुष्ठान लिया जाएगा बोलकर एक पुलिस अधिकारी बोले हैं।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो प्रियरंजन महंत की रिपोर्ट

समूह संचालकों द्वारा बच्चो के हक पर डाला जा रहा डाका रसोईया कोई और,खाना बनाता कोई और मेन्यु अनुसार नहीं बनता खाना,फिर भी अधिकारी मौन

टीकमगढ–मध्य प्रदेश में भले ही मोहन सरकार तमाम योजनाएं चला रही है किंतु धरातल पर चंद नुमाइंदे सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं। संकुल केंद्र बम्हौरीकला अंतर्गत आने वाले तमाम माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालयों में संचालित मध्यान भोजन का जायजा लेने को पत्रकारों की टीम पहुंची तो तमाम अनियमितताएं देखने को मिली। ना भोजन मेन्यु अनुसार दिया जाता है और ना ही गुणवत्ता युक्त दिया जाता है बच्चों की माने तो खाना भरपेट भी नहीं दिया जाता है। प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर के टीकमगढ़ प्रवास के दौरान उन्होंने कहा था कि अब टीकमगढ़ जिले में कोई भी अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी चाहे वह किसी भी विभाग की हो। फिर भी संकुल केंद्र अंतर्गत बनाए गए सीएसी,बीएसी और संकुल प्राचार्य इन सभी गतिविधियों पर नजर रखने में नाकामयाब साबित हो रहे हैं। जब कन्या माध्यमिक शाला बम्हौरीकला के प्रधान अध्यापक से इस संबंध में जानकारी चाही गई तो उन्होंने मध्यान भोजन की पंजी दिखाई और बताया कि हमारे द्वारा मध्यान भोजन की मासिक जानकारी अपने सभी वरिष्ठ कार्यालयों को दी जाती है तो हर पेज पर मैं लिखकर दे रहा हूं कि मध्यान भोजन मेनू अनुसार नहीं बनाया जाता है ना ही गुणवत्ता युक्त बनाया जाता है किंतु न जाने क्यों अधिकारियों की मिली भगत के चलते आज तक समूह पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। गौरतलब है कि यहां जिन रसोइयों की समूह में नियुक्ति की गई है वह घर से नहीं निकलना चाहती रसूखदार परिवार की बताई जा रही हैं जिससे एक विद्यालय में प्रस्ताव बना कर रख दिया गया है जिसे अगस्त 2023 में बीआरसी को देना बताया गया उसमें लिखा है कि हम इन तीन नए रसोइयों की नियुक्ति करना चाहते हैं किंतु आज दिनांक तक अमल में नहीं लाया गया और तो और रसोइयों को यह जानकारी भी नहीं है कि हमें इस काम की ऐवज में क्या मिलता है वह केवल मजदूरों के तौर पर काम कर रहे हैं और उनका नाम समूह में सदस्य के रूप में भी शामिल नहीं है। समूह संचालक रसूखदार,नेता नगरी से लिप्त है यदि ग्रामीणों की माने तो बताया जाता है कि इस समूह पर कभी भी कार्यवाही नहीं होती है क्योंकि इनके और इनके परिवार के बहुत बड़े-बड़े नेता एवं अधिकारी हैं और इन पर कभी भी कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे समूह संचालक के हौसले बुलंद बने हुए हैं। इसी प्रकार एक शाला एक परिसर शासकीय हाई स्कूल कंजना में भी समूह संचालकों की मनमानी देखने को मिली जहां पर ना तो खाना मेन्यु अनुसार मिला और रसोइयों की जगह और कोई खाना बनाते मिला थालियों के साथ गिलास नहीं थे। यह बड़ा जांच का विषय है कि समूह संचालक अधिकतर गांव के रसूखदार लोग होते हैं जो की विद्यालय के शिक्षकों पर दबाव बनाकर अपनी मनमानी करते हैं अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं प्रभारी मंत्री इसमें क्या कार्यवाही करते हैं।

इनका कहना है-
आपके द्वारा जानकारी मिली है मैं दोनों विद्यालयों की जांच करवाता हूं और एमडीएम में जो भी कमियां मिलेगी उस पर मैं विधिवत कार्रवाई करूंगा जरूरत पड़ी तो मैं समूह भी हटाने की कार्रवाई कर सकता हूं।
ओ.पी.दांगी-जिला प्रभारी मध्यान भोजन टीकमगढ़
आपके द्वारा जानकारी मिली है मैं स्वयं पहुंचकर दोनों स्कूलों की जांच करवाता हूं यदि ऐसा है तो मैं तुरंत कार्यवाही करवाऊंगा।
भानु प्रकाश श्रीवास्तव-विकासखंड शिक्षा केंद्र प्रभारी पलेरा।

नीलेश यादव समाचार सूत्र बल्देवगढ़

फर्जी डॉक्टर चला रहे फर्जी क्लिनिक लोगो की जिंदगी से कर रहे खिलवाड़,जिम्मेदार मौन

पलेरा–आये दिन फर्जी डॉक्टरों की लापरवाही से कई घटनाये घट रही है इसके बाद भी फर्जी क्लिनिक और फर्जी डॉक्टरों पर लगाम नहीं लग पा रही है फर्जी डॉक्टर पैसे के लालच में लोगो की जान से खेल रहे है टीकमगढ़ जिले में यह काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है जिस और जिम्मेदार अधिकारी अपना ध्यान आकर्षित नहीं कर रहे है सवाल यहां ये उठता है की आखिर कौन इन्हे अंग्रेजी दवाइयां उपलब्ध कराता है और कैसे ये लोग इतनी सक्रियता से फर्जी क्लिनिक चला रहा है आखिर कब तक ये सब चलता रहेगा पूरा मामला पलेरा समुदायक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले बम्हौरी कलां से लगभग 4 किलो मीटर दूर वर्काछार ग्राम का है जहां पर कृपाराम यादव के द्वारा अपने निजी घर में क्लिनिक का नाम लिखे बिना अंदर कमरे में फर्जी क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है कृपाराम यादव की भतीजी सोनाली यादव नाम बताये अनुसार बताया की कृपा यादव उनके चाचा है जिनका इलाज ग्वालियर में चल रहा है मैं उनकी भतीजी हूं उनके यहां न होने से क्लिनिक का संचालन में कर रही हूं जबकि सोनाली यादव के पास ऐसी डॉक्टर से संबंधित कोई डिग्री भी नहीं है जब इस क्लिनिक के संबंध में डॉकमेंट मांगे गए तब उनके पास एक भी डोकोमेंट नहीं मिला सोनाली के द्वारा बताया गया की वरिष्ठ अधिकारियों से उनकी अच्छी पहचान है जिसके चलते उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती है आपको बता दे की बम्होरी कलां में भी सरकारी बड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है इसके बाबजूद भी फर्जी डॉक्टर अपनी क्लिनिक चला रहे है और अधिकारी चैन की नीद सो रहे है यदि इसी प्रकार फर्जी डॉक्टर फर्जी क्लिनिक चलाते रहे तो वो दिन दूर नही जब लोग अपनी जान से हाथ धो बैठेंगे फर्जी डॉक्टर इतने दबंग होते है की इनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं कर पाता है
इनका कहना है–
मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है न की किसी को मैने परमिशन दी है किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है आपके द्वारा जानकारी मिली है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
महेंद्र पटेल बीएमओ पलेरा

नीलेश यादव समाचार सूत्र बल्देवगढ़