1.9 C
Munich
Wednesday, January 28, 2026
Home Blog Page 35

शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य मुन्नालाल अंगोरिया को श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से नवाजा।

देवास पीपल लावां । पुष्पगिरी तीर्थ पर विधानसभा स्तरीय विधायक शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया । जिसमें विधानसभा के शिक्षकों का सम्मान विधायक डाँ राजेश सोनकर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती एवं सर्वपल्ली डाँ राधाकृष्णन व पुष्पदंत सागरजी महाराज के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ यशपाल व्यास इंदौर उपस्थित थे। अध्यक्षता विधायक राजेश सोनकर ने की। वही विशिष्ट अतिथि मंचासीन थे। कार्यक्रम में सहयोगी शिक्षकों द्वारा मंचासीन अतिथियों का पुष्पमाला, दूपट्टा पहनाकर व श्रीफल भेंट कर की।
वही शिक्षक दीपक शर्मा ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन पर प्रकाश डाला। जिसके बाद विधानसभा के लगभग 550 शिक्षकों का अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र तथा शील्ड भेंट कर सम्मान किया। वही विधायक डाँ सोनकर ने शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्ध्यालय के प्रभारी प्राचार्य मुन्नालाल अंगोरिया को श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया। विधायक सोनकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आदिकाल से ही गुरु-शिष्य परंपरा हमारे देश मे चलती आ रही है। ज्ञान हमारी सबसे बड़ी ताकत बनकर हमेशा हमारे साथ रहा है इसके लिए हमारे शिक्षक बधाई के पात्र हैं। समाज मे हमारे द्वारा किया गया आचरण, माता पिता के साथ व्यवहार आदि चीजों को एक शिक्षक ही हमें सिखाता है। जो समाज को गढ़ने का कार्य कर रहे है उनका सम्मान करना अपने आप मे बहुत गौरवशाली पल है। वही प्राचार्य मुन्नालाल अंगोरिया के सम्मान पर उनके साथी शिक्षको ने उन्हे शुभकामनाएं प्रेषित की। उक्त जानकारी शिक्षक रहीस खा मंसूरी ने दी ।

 ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

देवास जिले में 12 से 14 सितम्‍बर तक होगा ‘’अन्‍न उत्‍सव’’ का आयोजन

देवास जिले में हितग्राहियों को खाद्यान्‍न के वितरण के लिए 12 से 14 सितम्‍बर तक ‘’अन्‍न उत्‍सव’’ का आयोजन किया जा रहा है। जिले के राशन प्राप्‍त करने वाले शत प्रतिशत हितग्राही अन्‍न उत्‍सव में शासकीय उचित मूल्‍य दुकानों से अपना राशन प्राप्‍त करें। अन्‍न उत्‍सव के आयोजन के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्‍त किये गये है, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि अन्‍न उत्‍सव में शत प्रतिशत हितग्राहियों को राशन प्राप्‍त हो जाये।

 ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

शासकीय आईटीआई देवास में ‘’पहले आओ-पहले पाओ’’ राउंड अंतर्गत प्रवेश लेने का सुनहरा, 30 सितम्बर तक कराये पंजीयन

देवास शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवास (आईटीआई)में प्रवेश के लिए ‘’पहले आओ-पहले पाओ’’ के माध्यम से प्रवेश की कार्यवाही की जा रही है, जो भी छात्र प्रवेश लेना चाहते है, वे 30 सितम्बर तक एमपी ऑनलाइन किओस्क तथा मोबाइल की सहायता से पंजीयन एवं चॉइस फिलिंग कर पहले आओ पहले पाओ राउंड के चरण में भाग ले सकते हैं। आवेदक आईटीआई आकर भी रजिस्ट्रेशन एवं चॉइस फिलिंग करवा सकते है। इच्छुक छात्र आईटीआई देवास में उपस्थित होकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । शासकीय आईटीआई देवास में प्रवेश के इच्छुक सभी आवेदकों को उपलब्ध सीटों को उनकी रुचि अनुसार ट्रेड की चॉइस फिलिंग भरने के लिए संस्था स्तर पर काउंसलिंग डेस्क प्रारंभ की गई है। आवेदक संस्था के दूरभाष नंबर 07272-258962 एवं 81098-40398 पर फोन के माध्यम से एवं स्वयं उपस्थित होकर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। ‘’पहले आओ-पहले पाओ’’ राउंड के चरण में एमपी ऑनलाइन से पंजीयन एवं चॉइस फिलिंग करने के पश्चात आवेदक को अगले दिन दोपहर 02 बजे तक आईटीआई देवास में उपस्थित होकर प्रवेश करवाना होगा। छात्र के अनुपस्थित होने पर यह माना जाएगा कि छात्र प्रवेश के लिए इच्छुक नहीं है। जिन छात्रों को अभी तक आईटीआई में प्रवेश के लिए सीट आवंटित नहीं हुई है, वह शासकीय आईटीआई देवास से परामर्श लेकर चॉइस फिलिंग कर सकते हैं।

 ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

बुजुर्ग परशराम की गुमशुदगी—परिवार की मदद की गुहार

आज एक बेहद चिंता जनक खबर आपके सामने लेकर आया हूँ।

जम्मू & कश्मीर के उधमपुर बटल वालियां के रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग परशराम, जो हरिद्वार से ट्रेन में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे, अचानक मोहाली स्टेशन पर ट्रेन रुकने के दौरान गायब हो गए हैं। यह घटना परिवार और उनके चारों बेटों—बोधराज, अर्जुन कुमार, सोहनलाल, और मोहनलाल—के लिए एक बड़ा सदमा बन गई है।

दोस्तों, बुजुर्ग परशराम के गायब होने की घटना बेहद चिंताजनक है। उनकी उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए परिवार के लोग बेहद परेशान हैं। मोहाली पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, और परशराम की फोटो भी पुलिस के पास मौजूद है। लेकिन दुख की बात यह है कि इतने प्रयासों के बाद भी अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

हमारे चैनल के माध्यम से, मैं आप सभी से एक अपील करना चाहता हूँ। अगर आपको परशराम जी के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है, तो कृपया तुरंत इन नंबरों पर संपर्क करें: 9596990863 या 6005808609। परिवार ने आश्वासन दिया है कि जो भी परशराम जी को ढूंढने में मदद करेगा, उसे उचित इनाम दिया जाएगा।

दोस्तों, ये वक्त एकजुट होने का है। आइए, हम सभी मिलकर परशराम जी को ढूंढने में उनके परिवार की मदद करें। उनकी सुरक्षित घर वापसी के लिए प्रार्थना करें और इस संदेश को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाएँ। धन्यवाद!

रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा हटाए गए, अमित कुमार होंगे नए एसपी

एसपी रतलाम राहुल कुमार लोढ़ा का तबादला , एसपी नरसिंहपुर अमीत कुमार बने रतलाम के नए एसपी…..
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को भोपाल रेल एसपी बनाया गया।

रतलाम: मध्य प्रदेश में देर रात आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई है. रतलाम और नरसिंहपुर जिले के एसपी बदले गए हैं. रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को एसपी रेल भोपाल और नरसिंहपुर एसपी अमित कुमार को रतलाम जिले का नया एसपी बनाया गया है. रतलाम में गणेश स्थापना के दिन हुए उपद्रव के मामले में हिंदू संगठनों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए गए थे. वहीं विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा एक युवक की लाठीचार्ज की वजह से संदिग्ध मौत के मामले में 11 सितंबर को ज्ञापन दिए जाने का मामला भी गर्माया हुआ था. इसके बाद मंगलवार की देर रात 3 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई.

मंगलवार की देर रात मध्य प्रदेश शासन ने 3 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है. रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को एसपी रेल भोपाल स्थानांतरित किया गया है. नरसिंहपुर एसपी अमित कुमार को रतलाम एसपी बनाया गया है. वहीं मृगाखी डेका को नरसिंहपुर एसपी बनाया गया है. रतलाम के नए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.

हिंदू संगठनों ने पुलिस पर उठाए थे सवाल

बता दें कि गणेश चतुर्थी के दिन मोचीपुरा क्षेत्र में जुलूस पर पत्थर फेंके जाने की घटना के बाद थाने का घेराव और आक्रोशित भीड़ द्वारा हाथीखाना क्षेत्र में तोड़फोड़ की घटना हुई थी. इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. घटना की अगली सुबह होमगार्ड कॉलोनी निवासी एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई थी. जिसे लेकर हिंदू संगठनों ने एकजुट होकर 11 सितंबर को ज्ञापन देने की घोषणा की है. इधर मंगलवार को भाजपा जिला अध्यक्ष सहित विभिन्न संगठनों के लोग कलेक्टर को रतलाम पुलिस की एकतरफा कार्रवाई के संबंध में बातचीत के लिए पहुंचे थे.

 

मोनिका दुबे: संघर्ष से सफलता तक का सफर

रायपुर: मोनिका दुबे का नाम पत्रकारिता जगत में तेजी से उभरता हुआ है। उन्होंने कुशवाहु ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार यूनिवर्सिट, रायपुर से मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की, जबकि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उन्होंने ग्रेजुएशन किया। उनके करियर की नींव रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से भी जुड़ी रही है, जहां उनका शैक्षणिक जीवन और अधिक सशक्त हुआ। स्कूलिंग उन्होंने संकल्प विद्या मंदिर से की, जो उनकी प्रारंभिक शिक्षा की शुरुआत थी।

मोनिका का प्रोफेशनल करियर आईएनएस 24×7 से शुरू हुआ, जहां उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से सबका ध्यान खींचा। इसके बाद उनके करियर में कई महत्वपूर्ण बदलाव आए, जो उन्हें आज एशियन न्यूज़ में स्पेशल कॉरस्पॉडेंट के पद तक लेकर आए। सितंबर 2024 में उन्होंने एशियन न्यूज़ ज्वाइन करके एक नई पारी की शुरुआत की है।

व्यक्तिगत जीवन और रुचियाँ

मोनिका की फेवरेट मूवी “नमक हराम” है, जो उनके व्यक्तित्व को समझने का एक पहलू हो सकता है। इसके अलावा, महादेव घाट, रायपुर उनकी पसंदीदा जगहों में से एक है, जहां वे अक्सर जाती रहती हैं।

आगे की राह

मोनिका का अब तक का सफर प्रेरणादायक रहा है। उनका जुनून और समर्पण उन्हें आने वाले समय में और भी ऊँचाइयों तक ले जाएगा। एशियन न्यूज़ के साथ उनके करियर की नई शुरुआत से यह साफ है कि वे आगे और भी बड़ी उपलब्धियाँ हासिल करने की ओर अग्रसर हैं।

उनके मित्रों और सोशल मीडिया फॉलोअर्स की शुभकामनाओं के साथ, हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और देखते हैं कि उनकी यह नई पारी किस प्रकार उनकी पहचान को और सशक्त बनाती है।

अनिल पुसदकर: पत्रकारिता और संगीत के अनोखे संगम से रायपुर के दिलों पर छाए वरिष्ठ पत्रकार

रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार अनिल पुसदकर एक ऐसा नाम हैं जो अपनी बहुमुखी प्रतिभा और बेबाक लेखनी के कारण छत्तीसगढ़ में एक अलग पहचान बनाए हुए हैं। वे न केवल पत्रकारिता के क्षेत्र में जाना-माना नाम हैं, बल्कि उनकी अद्वितीय गायकी शैली ने भी उन्हें जनता के बीच खासा लोकप्रिय बना दिया है। छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ से जुड़कर खेल जगत की प्रतिभाओं को उभारने में अहम भूमिका निभाने वाले अनिल पुसदकर अपनी बेबाक पत्रकारिता के लिए भी जाने जाते हैं। उनकी लेखनी का प्रभाव ऐसा है कि उनकी बातें मुख्यमंत्री और खेल मंत्री से लेकर खेल संघ के पदाधिकारियों तक सीधी पहुंचती हैं।

गायकी की अनोखी शैली

अनिल पुसदकर की गायकी का अंदाज भी कुछ कम खास नहीं है। वे सीटी बजाकर गाना गाते हैं, जो रायपुर के प्रेस क्लब के सांगीतिक कार्यक्रमों में उन्हें एक प्रमुख आकर्षण बनाता है। हर शनिवार और रविवार को आयोजित इन संगीत कार्यक्रमों में अनिल जी की उपस्थिति का सभी बेसब्री से इंतजार करते हैं। किशोर कुमार, मोहम्मद रफ़ी, और मुकेश जैसे महान गायकों के गाने जब अनिल जी अपने अनोखे अंदाज में प्रस्तुत करते हैं, तो श्रोताओं के दिलों को छू लेते हैं।

सीटी बजाकर गाना गाने की यह कला उन्हें लोगों के बीच खासा लोकप्रिय बना चुकी है। जहां सामान्यतः सीटी बजाने को सार्वजनिक स्थानों पर अनुचित माना जाता है, वहीं अनिल पुसदकर के इस हुनर को रायपुर के लोग तालियों और वाहवाहियों से नवाजते हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके सीटी से गाए गए गानों की चर्चाएं होती रहती हैं, और वे एक डिजिटल स्टार बन चुके हैं।

म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स और पत्रकारिता की धार

अनिल पुसदकर न केवल सीटी बजाकर गाने में माहिर हैं, बल्कि वे हारमोनियम और माउथ ऑर्गन बजाने में भी निपुण हैं। उनकी यह संगीत यात्रा उन्हें एक सच्चे कलाकार के रूप में स्थापित करती है। परंतु, उनका हुनर केवल संगीत तक सीमित नहीं है। उनकी कलम की धार भी ऐसी है, जो अपराधियों और करप्शन करने वालों को बेनकाब करने में सक्षम है। पत्रकारिता में उनकी यह निडरता और ईमानदारी उन्हें अन्य पत्रकारों से अलग खड़ा करती है।

उनकी लेखनी जितनी ताकतवर है, उतनी ही प्रभावशाली उनकी गायकी भी है। पत्रकारिता और संगीत का यह अनोखा संगम उन्हें रायपुर और पूरे छत्तीसगढ़ में एक विशेष स्थान दिलाता है। अनिल पुसदकर की यह बहुमुखी प्रतिभा उन्हें रायपुर के लोगों के दिलों में बसा चुकी है।

सामाजिक सरोकार और भविष्य की उम्मीदें

अनिल पुसदकर न केवल अपनी पत्रकारिता और गायकी से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का काम कर रहे हैं, बल्कि वे आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक प्रेरणा हैं। उनके इस अनोखे अंदाज और समर्पण को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वे रायपुर के पत्रकारिता और सांगीतिक जगत में हमेशा चमकते रहेंगे।

रायपुर और छत्तीसगढ़ के लोग उनके इस विशेष हुनर के मुरीद हैं और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं। अनिल पुसदकर ने पत्रकारिता और गायकी में जो मुकाम हासिल किया है, वह वाकई में प्रशंसनीय है।

अनिल पुसदकर: पत्रकारिता और गायकी के अनोखे संगम से जनमानस के दिलों पर छाए रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार

रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार अनिल पुसदकर एक ऐसा नाम हैं जो अपने कार्यशैली और बहुमुखी प्रतिभा के कारण पत्रकारिता और खेल जगत में अलग पहचान बनाए हुए हैं। वह न केवल छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ से जुड़े हुए हैं और खेलों की प्रतिभाओं को उभारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, बल्कि पत्रकारिता में भी अपने बेबाक और सटीक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। उनकी बातें सीधे मुख्यमंत्री और खेल मंत्री से लेकर खेल संघ के पदाधिकारियों तक पहुंचती हैं, जो उनकी योग्यता और सामाजिक मुद्दों पर पकड़ को दर्शाती हैं।

लेकिन अनिल पुसदकर की प्रतिभा यहीं तक सीमित नहीं है। उनकी गायकी का भी एक खास अंदाज है, जो उन्हें रायपुर के प्रेस क्लब में होने वाले सांगीतिक कार्यक्रमों में एक प्रमुख आकर्षण बनाता है। हर शनिवार और रविवार को प्रेस क्लब में आयोजित होने वाले गाने के कार्यक्रमों में उनकी उपस्थिति को लेकर खासा उत्साह रहता है। उनकी सीटी बजाकर गाना गाने की अनोखी कला, उन्हें संगीत प्रेमियों के बीच और भी लोकप्रिय बना चुकी है। इस कार्यक्रम में जब तक अनिल जी का गाना न हो, तो कार्यक्रम अधूरा ही माना जाता है।

अनिल पुसदकर की गायकी में विशेषता यह है कि वह सीटी के माध्यम से अपने गीत प्रस्तुत करते हैं, और यह अंदाज सुनने वालों को मंत्रमुग्ध कर देता है। जबकि आमतौर पर लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर सीटी बजाने पर रोक-टोक का सामना करना पड़ता है, लेकिन अनिल जी के इस हुनर को तालियों और वाहवाही से सराहा जाता है। किशोर कुमार, मोहम्मद रफ़ी, और मुकेश जैसे दिग्गज गायकों के गाने को जब अनिल जी अपने खास अंदाज में प्रस्तुत करते हैं, तो लोगों के दिलों को छू जाते हैं।

– रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार अनिल पुसदकर: पत्रकारिता और गायकी में अद्वितीय।
– पत्रकारिता और खेलों में छत्तीसगढ़ के अनिल पुसदकर का योगदान।
– अनिल पुसदकर: सीटी बजाकर गायकी में महारत रखने वाले पत्रकार।

उनकी गायकी की यह विशेषता न केवल रायपुर के लोगों के बीच लोकप्रिय हो रही है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनके सीटी से गाए गए गानों की काफी चर्चा हो रही है। वह न केवल लिखने में माहिर हैं, बल्कि गायकी में भी उनकी प्रतिभा का कोई जवाब नहीं। उनकी इस अनोखी शैली ने उन्हें एक नई पहचान दी है, जो उन्हें अन्य पत्रकारों से अलग करती है।

अनिल पुसदकर की यह बहुमुखी प्रतिभा उन्हें न केवल रायपुर बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में अलग पहचान दिलाती है। उनके इस कला रूप की सराहना हर जगह हो रही है, और उनके प्रशंसक उन्हें इस अनोखे अंदाज में गाते हुए देखने और सुनने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं। उनके इस योगदान को देखते हुए, रायपुर और छत्तीसगढ़ के लोग उन्हें एक खास जगह पर रखते हैं।

हम सब उनके इस अनोखे अंदाज के मुरीद हैं, और उम्मीद करते हैं कि वह यूं ही अपनी गायकी और पत्रकारिता से लोगों के दिलों को छूते रहेंगे। रायपुर के इस वरिष्ठ पत्रकार और कलाकार को मीडिया और जनता की ओर से ढेरों शुभकामनाएं।

 

14 साल की नाबालिग को 26 वर्षीय युवक ने भगाया, परिवार ने बेटी की वापसी के लिए लगाई गुहार

पठानकोट के थाना डिवीजन नंबर दो में 14 साल की मनीषा कुमारी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई है। मनीषा को 20 वर्षीय सोहित कुमार, जो भीखनपुर ग्राम पोस्ट कप सोना थाना शाहकुंड जिला भागलपुर का निवासी है, बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। घटना 8 सितंबर 2024 की है, जब रविवार को करीब 1:30 बजे मनीषा को आखिरी बार देखा गया था।

मनीषा और सोहित दोनों पठानकोट के अंगूरा वाली बैग, शक्ति नगर में अपने मकान में रहते हैं और सोहित किराए के मकान में रहते थे, जिसका मकान मालिक ऋषि कुमार है। घटना के बाद से दोनों लापता हैं और पुलिस अब तक उनका कोई सुराग नहीं लगा पाई है।

मनीषा के पिता फन्टूस मंडल और माता निभा देवी ने मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने सोहित को पकड़कर पुलिस के हवाले करने और उनकी बेटी मनीषा को सुरक्षित घर पहुंचाने की अपील की है।

पीड़ित परिवार का स्थाई पता ग्राम नारायणपूर (टरेटा), पोस्ट सुलतान गंज, थाना सुलतानगंजा, जिला भागलपुर, बिहार है। अगर किसी को मनीषा या सोहित के बारे में कोई भी जानकारी मिले, तो वे 6283188227 पर संपर्क कर सकते हैं। मनीषा के पिता ने सूचना देने वाले को उचित इनाम दिलाने की भी घोषणा की है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। परिवार और स्थानीय लोग मनीषा की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

 

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

फर्जी शादी से 8 लाख की ठगी, पत्नी पर गंभीर आरोप

आज हम आपको एक चौंकाने वाली खबर से रूबरू कराएंगे। मुरैना जिले के जोरा थाना क्षेत्र के मुंदावली काफूरा गांव के 35 वर्षीय मातादीन कुशवाहा ने अपनी पत्नी गोमती पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

गोमती, जो ग्वालियर के डबरा की निवासी है, ने मातादीन के साथ शादी के नाम पर धोखाधड़ी की। इस धोखाधड़ी में गोमती ने करीब 8 लाख रुपये की ठगी की है। मातादीन का कहना है कि गोमती पहले भी कई पुरुषों के साथ शादी करके उनके घर बर्बाद कर चुकी है।

यहां तक कि गोमती ने पहले से ही दो बच्चे थे और मातादीन के साथ रहने के दौरान भी दो और बच्चे हुए। मातादीन की पहली पत्नी का निधन 2014 में हो गया था, जिसके बाद उन्होंने गोमती से शादी की। लेकिन अब उन्हें पता चला है कि गोमती का मकसद सिर्फ पैसों का लालच था।

गोमती के साथ रिंकू खान, चंदू कुशवाहा, मनीष मेहता, और कुशवाहा पिंकी जैसे गुंडे रहते हैं, जो मातादीन को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। मातादीन ने मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है कि गोमती के गैर मर्दों के साथ नाजायज संबंध हैं और वह उनके साथ नहीं रहती। उन्होंने यह भी बताया कि गोमती ने धमकी दी है कि अगर उन्होंने उसके खिलाफ कुछ भी किया, तो वह उन पर 376 और 302 का केस दर्ज करवा देगी।

मातादीन ने पुलिस को शिकायत पत्र भी दिया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गोमती उनके घर से सारा सामान लेकर फरार हो गई है और अब वह गुंडों के साथ रहती है, जिससे मातादीन की जान को खतरा है।

मातादीन ने अपील की है कि उनकी जान की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और गोमती और उसके साथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि गोमती बार-बार अपना नाम बदलकर संध्या, गुड्डी, या रजनी रखती है और अपने कमरे में दूसरी लड़कियों को बुलाकर गलत काम करवाती है।

गोमती नाम की महिला नशीली पदार्थ का सेवन करती है और वह मोबाइल सिम बदल-बदलकर नए-नए लोगों को अपना शिकार बनाती है। वह उनसे शादी करती है, पैसे बटोरती है और फिर फरार हो जाती है।

तो दोस्तों, इस मामले में मातादीन कुशवाहा ने मुरैना पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है।

क्या है पूरा मामला
आज की इस महत्वपूर्ण खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं मुरैना जिले के ग्राम मुदावली का पूरा के निवासी मातादीन कुशवाह की कहानी, जिन्होंने अपनी पत्नी गोमती पर लगाए हैं गंभीर आरोप।

14 अगस्त 2024 को मातादीन कुशवाह की पत्नी गोमती, बिना किसी जानकारी के, उनके ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन और बीमा के कागजात के साथ-साथ गृहस्थी का सारा सामान लेकर अपने मायके, डबरा चली गई। लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। मातादीन ने अपनी शिकायत में बताया कि गोमती का असामाजिक तत्वों से संबंध है और उसने इन लोगों से फोन पर उन्हें और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दिलवाई है।

मातादीन ने बताया कि गोमती अक्सर घर में झगड़ा करती है, खासकर उनके 14 वर्षीय बेटे अरविंद के साथ। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई बार गोमती को डबरा से समझौता कराकर वापस लाया गया था, लेकिन वह बार-बार अपने मायके चली जाती है।

मातादीन का आरोप है कि डबरा के असामाजिक तत्व, खासकर चन्दू कुशवाह, गोमती के समर्थन में हैं और उसे प्रोत्साहित कर रहे हैं। इन धमकियों और लगातार हो रहे झगड़ों से तंग आकर, मातादीन ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी पत्नी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि उनका परिवार सुरक्षित रह सके।