5.6 C
Munich
Tuesday, January 27, 2026
Home Blog Page 31

राजधानी लखनऊ के बंथरा इलाके में मंगलवार सुबह एक महिला पुल से साई नदी में कूद गई।

सरोजिनी नगर लखनऊ राजधानी लखनऊ के बंथरा इलाके में मंगलवार सुबह एक महिला पुल से साई नदी में कूद गई। आपको बताते चलें कि 6 घंटे से एनडीआरफ की टीम तलाश कर रही है। लेकिन अभी तक पता नहीं लगाया जा सका घटना करीब सुबह 11:00 बजे दिन की है। नदी में कूदने वाली महिला कौन है, और कहां की रहने वाली है इसका पता अभी तक नहीं चल सका है। आसपास के लोगों ने बताया कि सुबह करीब 11:00 एक महिला पुल पर खड़ी थी।लोगों के देखते ही देखते वह पुल से नदी में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद लोगो ने उसे निकालने की कोशिश भी की लेकिन पानी का बहाव अधिक होने की वजह से पता नहीं लगाया जा सका की महिला किस हालत में हैं। जैसे ही इस घटना की जानकारी बंथरा पुलिस को दी गई।पुलिस की टीम ने तुरंत एनडीआरएफ को बुलाया एनडीआरएफ की टीम महिला की तलाश कर रही है,हालांकि पानी का बहाव तेज होने से अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि महिला किस हालत में है। महिला की तलाश लखनऊ उन्नाव की टीम कर रही है। बंथरा थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया कि अभी तक महिला का पता नहीं लगाया जा सका है लेकिन इसमें एनडीआरएफ की दो टीमों का गठन कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है जिसमें फायर अधिकारी सुमित प्रताप सिंह भी मौके पर मौजूद है इतना ही नहीं यहां तक थाने में अभी तक महिला की गायब होने की शिकायत उसके परिवार वालों ने नहीं दी है पुलिस को अनुमान है कि महिला ने पारिवारिक प्रताड़ना से परेशान होकर नदी में छलांग लगाई होगी महिला के बारे में जल्दी पता लगाया जाएगा।

ई खबर मीडिया के लिए रजत पांडे की रिपोर्ट 

ब्लॉक कांग्रेस एवं नगर कांग्रेस ने थाने पर सोपा ज्ञापन ।

देवास पीपलरावां । गत दिवस कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बारे में भाजपा के केंद्रीय रेल राज्य मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघु राज सिंह के द्वारा अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें देश का नंबर वन आतंकवादी जैसे शब्दों का प्रयोग किया जिससे देश भर के कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं मे, भाजपा नेताओं के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदेश के हर थानों में इनके खिलाफ कार्रवाई करने हेतु एफआईआर करने के लिए आवेदन दिए जा रहे हैं इसी को लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस थाना पीपलरावां प्रभारी कमल सिंह गहलोत को इन नेताओं के खिलाफ एफआईआर करने के लिए एक आवेदन प्रस्तुत किया ।
इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार नागर , कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मंसूरी, पूर्व पार्षद जुगल खत्री, नौशाद मंसूरी, बाबूलाल बड़कनिया ,कैलाश चंद पाटौंडिया, नितेश ट्रेलर, संजय त्रिवेदी, विक्रम शिंदे, अर्जुन मालवीय आदि कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थिति में आवेदन दिया ।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

 

 

भगवान कृष्ण की जवानी का वर्णन करते हुए उनकी शादी विवाह कौशल वर्णन

भगवान कृष्ण की जवानी का वर्णन करते हुए उनकी शादी विवाह कौशल वर्णन करते हुए अनिल जी उपाध्याय ने भागवत का साल बताया कृष्ण भगवान का पंडित अनिल जी उपाध्याय

भगवान कृष्ण भगवान का विवाह रुक्मणी के साथ ऐसा भगवान का विवाह भागवत भगवान कृष्ण का वर्णन

संवाददाता मदन परिहार

घोडगंगा शुगर फैक्ट्री शुरू करने को लेकर बैठक ।

शिरूर (न्हावरे) घोडगंगा सहकारी फैक्ट्री के निदेशक दादा पाटिल फराटे। साथ ही शिरूर एनसीपी तालुका के अध्यक्ष रवि बापू काले। राहुल पचरने सचिव महाराष्ट्र प्रदेश एनसीपी। संजय पाचांगे भाजपा नेता। अध्यक्ष बाबासाहेब फराटे. सचिन मचाले.जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा. रंजन ज़म्बारे अध्यक्ष युवा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी।

सदस्यों को निष्पक्ष न्याय
इस अवसर पर बोलते हुए दादा पाटिल फराटे ने कहा कि सदस्यों को निष्पक्ष न्याय दिलाने के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास शुरू किये जायेंगे.
अमदार साहेब पर साधा निशाना

दादा पाटिल फराटे ने आगे बोलते हुए विधायक अशोक बापू साहेब पर निशाना साधते हुए कहा कि न्हावरे में घोड़गंगा सहकारी चीनी फैक्ट्री के निर्माण के लिए रावसाहेब दादा पवार ने खुद सदस्यों की मदद से धन इकट्ठा किया और न्हावरे में एक सहकारी फैक्ट्री की स्थापना की. लेकिन विधायक अशोक बापू पवार साहब ने अपने बेटे को चेयरमैन बनाकर बहुत बड़ा पाप किया और हर बार राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत दादा साहब ने राज्य सहकारी बैंक और जिला सहकारी बैंक के माध्यम से मदद करने का काम किया

घोड़गंगा चुनाव में स्थिति की जानकारी

मैंने गांव-गांव जाकर सदस्यों को फैक्ट्री की स्थिति की जानकारी दी, लेकिन हम अपने काम को सदस्यों के साथ साझा करने का प्रयास कर रहे हैं पत्रकारों के माध्यम से दूसरों तक जानकारी पहुंचाने के लिए इस दौरान कई लोगों ने अपनी राय व्यक्त करने की कोशिश की.

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो रमेश मनोहर बनसोडे की रिपोर्ट

 

सोशल मीडिया के माध्यम से नई ऊंचाइयां छूने की चाहत: 5 साल की शिवानी कुमारी की प्रेरणादायक कहानी

प्रिय दर्शकों, आज मैं आपको एक ऐसी 5 वर्षीय बच्ची की कहानी बताने जा रहा हूँ, जिसने अपनी मेहनत और लगन से सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। जी हां, मैं बात कर रहा हूँ बिहार के दरभंगा जिले के बरवारा गांव की शिवानी कुमारी की। इस नन्ही बच्ची ने अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने का संकल्प लिया है, और इसके लिए उसने सोशल मीडिया को अपना हथियार बनाया है।

शिवानी की माँ, लक्ष्मी देवी ने बताया कि उनके पिता सुरेश मुखिया की तबीयत लंबे समय से खराब चल रही है और परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। ऐसे में शिवानी ने कम उम्र में ही जिम्मेदारी उठाते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से अपने परिवार की मदद करने की ठान ली।

शिवानी ने यूट्यूब, इंस्टाग्राम, और फेसबुक जैसे प्लेटफार्मों पर अपनी अलग पहचान बनाई है। खासकर इंस्टाग्राम पर @ramnathmukhiya91 नाम से उनके अकाउंट पर उनकी रील्स ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। 368 सब्सक्राइबर्स होने के बावजूद, उनकी वीडियो और रील्स इतनी वायरल हो रही हैं कि लोग उन्हें ‘सोशल मीडिया क्वीन’ के नाम से जानने लगे हैं।

शिवानी का यह सफर यहीं नहीं रुका। उन्होंने यूट्यूब पर भी @ramnathmukhiya नाम से चैनल शुरू किया है, जहां उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से सब्सक्राइबर्स का एक अच्छा आंकड़ा पार किया है। हाल ही में उन्होंने अपने फॉलोअर्स का आभार व्यक्त करते हुए एक वीडियो भी साझा किया।

शिवानी का सपना है कि उनके वीडियो और रील्स को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें, लाइक करें, और शेयर करें, ताकि वह अपने गांव और राज्य का नाम रोशन कर सकें।

गुमशुदा राजू की तलाश: परिवार की मीडिया से मदद की गुहार”

आज हम आपके सामने एक अत्यंत गंभीर और दिल दहला देने वाली सूचना लेकर आए हैं। श्री राजू, जिनकी उम्र 34 साल है, 14 सितम्बर 2024 की सुबह लगभग 8 बजे ए-4 रोशन गार्डन, नजफगढ़ से बिना किसी को बताए अचानक गायब हो गए हैं। राजू का हुलिया है: सावला रंग, मजबूत शरीर, कद लगभग 5.3 फुट, हरे रंग की टी-शर्ट, नीली निक्कर और सफेद हवाई चप्पल।

राजू का परिवार इस समय बेहद तनाव में है और उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं। उनकी आंखों में आंसू हैं, और उनके रिश्तेदार हर किसी से मदद की गुहार लगा रहे हैं। अगर आप में से किसी ने भी राजू को कहीं देखा है या उनके बारे में कोई जानकारी प्राप्त की है, तो कृपया तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें:
अनिल: 9968207271, मनीषा: 7838018981, मनीषा: 8130555845 और 9304492006

हम आपसे अपील करते हैं कि इस सूचना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं। एक छोटी सी सूचना भी इस परिवार की उम्मीद को पुनर्जीवित कर सकती है और उन्हें राहत दे सकती है। आपकी मदद किसी के जीवन में एक बड़ा बदलाव ला सकती है। कृपया ध्यान दें और सहयोग करें। धन्यवाद।

ईद के जुलूस के दौरान मंदिर पर फेंका पत्थर:मंदसौर में कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदू संगठन का प्रदर्शन; घटना के बाद बाजार बंद

मंदसौर में सोमवार को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस जब नेहरू बस स्टैंड से निकल रहा था तभी यहां स्थित बड़े बालाजी मंदिर पर जुलूस के बीच में से किसी असामाजिक तत्व ने पत्थर फेंका। इससे मंदिर परिसर में खड़ा एक व्यक्ति घायल हो गया। इसके बाद लोगों के बीच विवाद शुरु हो गया। एसपी आशुतोष आनंद, एएसपी गौतम सिंह, सहित पुलिस बल ने मोर्चा संभाला।

दुकानों के गिरे शटर

मंदिर में पत्थर फेंकने और एक व्यक्ति के घायल होने से हिंदू संगठन के पदाधिकारी आक्रोशित हो गए। मंदिर के बाहर सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। हिंदू संगठन ने मांग की कि पत्थर फेंकने वाले आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। इधर जुलूस में विवाद की खबर के बाद शहर के कई बाजारों में दुकानदार शटर गिराकर जाने लगे।

सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मुस्लिम समाज के जुलूस को गंतव्य तक पहुंचाया। इसी दौरान बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी एकत्र हो गए। काफी देर तक पुलिस और हिंदू कार्यकर्ताओं के बीच बहस के बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो सख्त कदम उठाएगा।

जुलूश के लेकर पहले से आगाह

भाजपा नेता गौरव अग्रवाल और विनय दुबेला ने बताया कि हिंदू संगठनों ने प्रशासन को पहले ही आगाह किया था कि मुस्लिम जुलूस के मार्ग में आने वाले हिंदू मंदिरों में पुलिस की विशेष व्यवस्था की जाए। हालांकि, प्रशासन ने इसे हल्के में लिया और मुस्लिम पक्ष में शामिल असामाजिक तत्वों ने प्लानिंग के तहत पत्थर फेंके। इससे दोनों पक्षों में माहौल गर्मा गया।

पुजारी के सहयोगी के सिर लगा पत्थर

बालाजी मंदिर के पुजारी शरद द्विवेदी ने बताया कि हम मंदिर में बैठे थे। जुलूस निकल रहा था इसी दौरान जुलूस के बीच में से एक पत्थर पास बैठे सहयोगी के सिर में लगा। एक पत्थर से मेरे पैर में भी चोट लगी। विरोध करने पर कुछ पत्थर और चप्पल हमारे ऊपर फेंके गए थे।

मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने मंदिर पुजारी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि अब सब शांत है। असामाजिक तत्वों की धरपकड़ जल्द ही की जाएगी।

शाहजहाँपुर में दबंगों का कहर: चिकन पकोड़ा विक्रेता और उसकी पत्नी पर हमला, पुलिस की अनदेखी से पीड़ित परिवार ने मांगा इंसाफ

आज हम आपके सामने एक बेहद गंभीर और चिंताजनक मामला लेकर आए हैं।

शाहजहाँपुर जनपद के कलान थाना क्षेत्र में एक मामूली विवाद ने एक परिवार की ज़िंदगी को हिला कर रख दिया। किरन, जो कि कलान की रहने वाली हैं, उनके पति राजवीर की चिकन पकोड़ा की दुकान है। 11 सितंबर की रात करीब 10 बजे कुछ दबंग लोग, जिनका नाम मोनु चतुर्वेदी और शगुन चतुर्वेदी बताया जा रहा है, दुकान पर आए। चिकन पकोड़ा पैक कराने के बाद जब राजवीर ने उनसे पैसों की मांग की, तो उन दबंगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब राजवीर और उनकी पत्नी किरन ने इसका विरोध किया, तो इन दबंगों ने उनके साथ मारपीट की।

किरन ने पुलिस की मदद के लिए 112 पर कॉल किया। पुलिस आई, लेकिन हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर मात्र 200 रुपये देकर समझौता करा दिया। इसके बाद भी मामला खत्म नहीं हुआ। रात के कुछ ही घंटों बाद वही दबंग लोग दोबारा चार अन्य साथियों को लेकर आए और दुकान का सारा सामान उठा कर फेंक दिया। किरन ने घटना का वीडियो भी बना लिया, लेकिन इससे उन दबंगों का गुस्सा और बढ़ गया और उन्होंने किरन के साथ अभद्र व्यवहार किया।

दोस्तों, इस घटना में सबसे शर्मनाक बात यह है कि किरन और उनके परिवार को पुलिस से कोई मदद नहीं मिली। किरन का कहना है कि उन्होंने थाने जाकर दोबारा शिकायत की, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। अब ये पीड़ित परिवार न्याय के लिए मीडिया और IGRS पोर्टल के माध्यम से अपनी आवाज उठा रहा है।

दोस्तों, हमें सोचना होगा कि हमारे समाज में ये दबंगई और लापरवाह प्रशासन कब तक चलेगा? क्या हम ऐसे ही अन्याय सहते रहेंगे? इस पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए, और हम सभी को इस परिवार की आवाज बनना होगा।

आपसे निवेदन है कि इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि इनकी आवाज सही जगह तक पहुँच सके। और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं, तो कृपया चैनल को सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन को दबाएं ताकि ऐसी ही खबरें आपको मिलती रहें।

श्री मति ललिता बाई नायक का निधन।

देवास पीपलरावां। स्व.डॉ राधेश्याम नायक की धर्मपत्नी, स्व डॉ. मुकेश नायक व डॉ अरविंद नायक की माताजी ललिता बाई नायक का निधन हो गया। भूपेंद्र नागर, शिवनारायण हाड़ा, छगनलाल गुप्ता अनिल राठौर ने श्रद्धाजंलि दी। मधुसूदन नाहर, नंदकिशोर नायक, सुभाष नाहर, अशोक नाहर, मनोहर नायक,डॉ आदित्य नायक, समर नायक, राजकुमार पाटीदार, शिव पाटीदार, अंबाराम शदे , सरपंच महेश धाकड़, अशोक टेलर, अशोक राठौर, श्याम सिंह नाहर आदि उपस्थित थे ।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

श्री गणेश उत्सव के दोरान कवि सम्मेलन संपन्न ।

देवास पीपलरावां।नगर के इतवारिया बाजार में कवि ललित जोशी की दसवीं पूण्य स्मृति पर जोशी परिवार के सौजन्य से बगलामुखी पीठाधीश्वर श्री कृष्णानंद महाराज के मुख्य आतिथ्य में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। शुरुआत में कवि जोशी के भाई राजेन्द्र जोशी व पुत्र अनुज जोशी ने कवियों का पुष्पमाला व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। वहीं मंच से कवि शिव राठौर के पुत्र कैलाश राठौर, कवि महेश दांगी उटपटांग व श्रीकृष्णानंद महाराज को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। कवियित्री प्रिया खुशबू ने सरस्वती वंदना के साथ श्रृंगार पर गीत पढ़े। ओजस्वी कवि विवेक शर्मा की मुझे मेरे सनातन पर अभिमान है व भगतसिंह पर लिखी रचना को खूब सराहना मिली। राहुल शर्मा की लव जिहाद व महेंद्र मन राठौर की ललित जोशी पर लिखी कविता ने खूब दाद बटोरी। सुरेंद्र जोशी ने भक्ति छंद व श्रीकांत सरल ने गीत पढ़े।
हास्य कवि कुलदीप रंगीला, विजय विचित्र व धीरज शर्मा ने अपने अपने अंदाज में खूब ठहाके लगवाए। दिनेश दिग्गज के चुटीले संचालन में रात तीन बजे तक कविता पाठ हुए। आभार विजय जोशी ने माना।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट