4.9 C
Munich
Tuesday, January 27, 2026
Home Blog Page 30

मांधना में डेंगू का केस मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम का दौरा, जागरूकता अभियान चलाया गया

मोरनी : दिनांक 19 सितंबर 2024 को उप स्वास्थ्य केंद्र मांधना के अंतर्गत आने वाले गांव चौधरी का बास में डेंगू का पॉजिटिव केस सामने आया। इस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरनी से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मामले का फॉलोअप किया और मरीज को डेंगू और मलेरिया के बारे में पूरी जानकारी दी। टीम ने मच्छरदानी का प्रयोग करने, पूरी बाजू के कपड़े पहनने और आसपास पानी इकट्ठा न होने देने की सलाह दी। बताया गया कि डेंगू और मलेरिया के मच्छर खुले पानी में अंडे देते हैं, इसलिए पानी को ढक कर रखना जरूरी है।

टीम ने पूरे गांव का सर्वे कर मच्छरों के स्रोतों को खत्म करने का कार्य किया और डेंगू-मलेरिया से बचाव के पर्चे भी बांटे। जिन घरों में लार्वा मिला, उन्हें नोटिस जारी किए गए। इस अभियान में स्वास्थ्य निरीक्षक स्वरूप सिंह, वेद प्रकाश (MPHW), पूजा (CHO), सीमा कुमारी (ANM) और संतोष शर्मा आशा आदि मौजूद रहे।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

मानसून में स्क्रब टाइफस, मलेरिया और डेंगू से बचाव के उपाय – डॉ. सागर जोशी की सलाह

मोरनी: बरसात के मौसम में मच्छरों और पिस्सुओं के काटने से मलेरिया, डेंगू और स्क्रब टाइफस जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इन बीमारियों से बचाव के लिए जरूरी है कि लोग अपने घर के आसपास घास, खरपतवार न उगने दें और गड्ढों में पानी जमा न होने दें, जिससे मच्छर न पनप सकें।
पीएचसी मोरनी मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डॉ. सागर जोशी ने परामर्श जारी करते हुए कहा कि बरसात में इन बीमारियों से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतें। अगर कोई लक्षण दिखाई दे, तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में जांच करवाएं।
डॉ. सागर जोशी ने बताया कि मलेरिया मादा एनाफिल्ज मच्छर के काटने से होता है, जो खड़े पानी में अंडे देता है। मलेरिया में ठंड लगकर बुखार आता है और अगर समय पर इलाज न हो तो यह जानलेवा हो सकता है।
एडीज मच्छर के काटने से डेंगू फैलता है, जो साफ पानी में अंडे देता है और दिन के समय काटता है। डेंगू में तेज बुखार, जोड़ों और आंखों के पीछे दर्द, और आंतरिक रक्तस्राव होता है, जिससे प्लेटलेट्स की कमी हो जाती है।
स्क्रब टाइफस एक विशेष जीवाणु (रिकेटशिया) से संक्रमित पिस्सु के काटने से फैलता है, जो चूहों में पनपता है। इसके लक्षणों में तेज बुखार, जोड़ों में दर्द, कंपकंपी, और शरीर में ऐंठन शामिल हैं।
डॉ. जोशी ने लोगों को इन बीमारियों से बचाव के लिए अपने घर और आसपास सफाई रखने, पानी जमा न होने देने, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने और मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह दी।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

भूमि विवाद: बिना बंटवारे के जमीन बेचने पर रांची में दाखिल खारिज पर रोक की मांग

रांची: सिविल जज जूनियर डिवीजन, रांची के न्यायालय में चल रहे बंटवारा मुकदमा संख्या 287/2024 के लंबित होने के बावजूद ग्राम पतराचौली, थाना नगड़ी, जिला रांची की पुश्तैनी जमीन को बिना उचित बंटवारे के बेचे जाने का मामला सामने आया है।

रमेश गोप, रामसुंदर गोप, छोटन गोप और सुरेश गोप ने ग्राम पतराचौली की खाता संख्या 11 और 71 की भूमि को बंटवारा प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही बेच दिया। इस विवादित भूमि को नए क्रेताओं ने दाखिल खारिज के लिए आवेदन किया है, जिसे लेकर अब आपत्ति जताई गई है।

भूमि विवरण निम्नलिखित है:

| खाता सं. | प्लॉट सं. | रकबा (डिसमिल) | दाखिल खारिज वर्ष |
|————–|—————-|——————-|———————|
| 11 | 597 | 116 | 1835/2024-25 |
| 71 | 201 | 24 | 1836/2024-25 |
| 681 | — | 64 | 1838/2024-25 |

इस भूमि विवाद में विक्रेताओं द्वारा दाखिल खारिज के लिए आवेदन किए गए हैं, जबकि बंटवारा मुकदमा न्यायालय में लंबित है, जिसके कारण इस प्रक्रिया पर रोक की मांग की जा रही है।

इस मामले में वंशावली को गलत दर्शाते हुए डीड संख्या 5633/5395, दिनांक 28.06.2024 के तहत भूमि की बिक्री की गई है। सही वंशावली के अनुसार, कमल गोप के एकमात्र पुत्र बंधना गोप के दोनों पुत्र शिव नारायण गोप और नारायण गोप वर्तमान में जीवित हैं और ग्राम पतराचौली में रहते हैं।

भूमि हस्तांतरण अधिनियम 1882 की धारा 52 के तहत, जब तक बंटवारे का अंतिम आदेश नहीं आता, तब तक किसी भी संपत्ति का हस्तांतरण कानूनी रूप से निषिद्ध है।

पीड़ित पक्ष ने अचल अधिकारी से अनुरोध किया है कि जब तक न्यायालय का अंतिम निर्णय नहीं आता, तब तक इस भूमि का दाखिल खारिज रोका जाए। मामले की अगली सुनवाई 24 अगस्त 2024 को निर्धारित है।

पीड़ित परिवार ने मीडिया के माध्यम से लगाई न्याय की गुहार

रांची: झारखंड के प्रेमचंद ने मीडिया के माध्यम से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उनके दादा अंदू महतो के नाम पर जमीन थी, जिस पर दबंग किस्म के लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया है। प्रेमचंद ने बताया कि नगड़ी ब्लॉक के सीईओ को इस संबंध में दो बार आवेदन देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उल्टा, सीईओ ने आरोपियों के पक्ष में जमीन का रसीद काट दिया है।

प्रेमचंद ने बताया कि जिन लोगों ने उनकी जमीन पर कब्जा किया, उनके नाम बबलू गोप (तिलक सूती) और अंतू गोप (कुंदी) हैं। ये लोग उन्हें डरा-धमकाकर और पैसे के बल पर पूरी जमीन अपने नाम लिखवा चुके हैं। प्रेमचंद ने कहा कि उन्होंने कई बार अपनी जमीन बचाने के प्रयास किए, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

प्रेमचंद ने मीडिया के माध्यम से सरकार से अपील करते हुए कहा, “सरकार हमारी मदद करे और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई कर हमारी जमीन हमें वापस दिलाए।”

यह मामला प्रशासनिक लापरवाही और दबंगों की दबाव नीति का एक और उदाहरण है, जहां पीड़ित परिवार की आवाज़ सुनवाई के लिए दर-दर भटक रही है।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

डीपीबीएस महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर जी. के. सिंह के निर्देशन में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आज दिनांक 19.09.2024 को डीपीबीएस महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर जी. के. सिंह के निर्देशन में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया। कार्यक्रम अधिकारी सोहन आर्य ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम महात्मा गांधी की जयंती के पूर्व पूरे भारत में आयोजित किया जा रहा है । यह कार्यक्रम 17.09. 2024 से 02.10.2024 तक निरंतर रूप से आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता रैली, डोर टू डोर कैंपेन, नुक्कड़ नाटक इत्यादि के माध्यम से जनता को सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग न करने हेतु जागरूक किया जाएगा । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जी. के. सिंह ने समस्त प्राध्यापकों , शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को कहा कि स्वच्छ सदन में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है अतः हम सभी को स्वयं एवं अपने समीपवर्ती स्थल को सर्वदा स्वच्छ रखना चाहिए। जिनकी जयंती से पूर्व स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है ऐसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी ऐसे ही स्वच्छ भारत की संकल्पना करते हुए स्वच्छता को स्वतंत्रता के तुल्य कहा था। आपने कहा कि ना हम स्वयं गंदगी करेंगे ना किसी को गंदगी करने देंगे ।यह शुरुआत हम सर्वप्रथम महाविद्यालय से एवं अपने परिवार से करेंगे। सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग को पूर्ण रूप से स्वच्छ रखें । साथ ही बरसात काल में फैलने वाले संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु स्वच्छता के महत्व को प्रतिपादित किया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक शिक्षणेतर कर्मचारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों में कल्पना, कीर्ति, प्रियांशी, कोमल, अरुण, कृष्ण बंसल, पुनीत शर्मा, रोहित उपस्थित रहे।

ई खबर मीडिया के लिए गगन कुमार की रिपोर्ट 

कलकत्ता जूनियर डाक्टर हत्या की संजीव घोष और थाने का एस.एच.ओ. गिरफ्तार श्रीराम हेल्थ केयर सेन्टर मे

कलकत्ता आर०जी०कर मेडिकल कालेज की जूनियर डाक्टर की हत्या और रेप में प्रो० संजीव घोष और थाने का एस.एच.ओ. अभिजीत मण्डल को सी.बी.आई. ने गिरफ्तार किया सबूतो के साथ छेडखानी करना, सबूत मिटाना, कलकत्ता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को हटाया गया। माननीय उच्च न्यायलय हाईकोर्ट म०प्र० जबलपुर ने आदेशित किया प्रशासन और स्वास्थ्य चिकित्सालय सी.एम.ओ. को एक प्राइवेट हास्पिटल श्रीराम हेल्थ केयर सेन्टर शहडोल म०प्र० में है। उस हास्पिटल में कई हत्यायें हुई मरीजो की, डिलेवरी केश के कारण कई महिलाओं की मौते हुई और डायलिसिस के कारण भी कई मौते हुई माननीय उच्च न्यायालय ने आदेश किया कि उस प्राइवेट हास्पिटल की जांच की जाये शहडोल प्रशासन स्वास्थ्य चिकित्सालय सी.एम.ओ. एम.एस.सागर, डॉ० ए०के०लाल, डॉ० वाई०के० पासवान, डॉ० हीरालाल शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक सोनाली गुप्ता, इन सब लोगो की टीम बनी जांच करने की, डायलिसिस गणेश कुशवाहा करता रहा उसके पास कोई डिग्री नही रही, डायलिसिस करने का कोई ज्ञान भी नही रहा, गणेश कुशवाहा के कारण कई मरीजो की जान चली गई स्वास्थ्य चिकित्सालय और पुलिस प्रशासन ने ईमानदारी निष्पक्ष जांच नही की लीपापोती कर दी, स्वास्थ्य चिकित्सालय सी.एम.ओ. एम.एस.सागर अपने स्टाप गोपीलाल की डिग्री लगाकर झूठी रिपोर्ट बनाकर माननीय उच्च न्यायालय ने झूठी रिपोर्ट झूठा एफीडेविट जाकर पेश किया, श्रीराम हेल्थ केयर सेन्टर के पूरे सबूत नष्ट किये सी.सी. कैमरे की रिकार्डिंग नही निकाले मोबाइल काल डिटेल नही निकाले पूरे डाकूमेन्ट रजिस्टर कागज जप्त नही किये जो शिकायतकर्ता माननीय उच्च न्यायलय में याचिका लगाया उनका न कोई कथन एवं बयान नही हुआ, और शिकायतकर्ता के पास वीडियो रही उसमें गोपीलाल बोल रहा है कि मै श्रीराम हास्पिटल में काम करना 2021 से चालू किया हूं अपने मुंह से चार बार बोला है प्रशासन व स्वास्थ्य चिकित्सालय शिकायतकर्ता की बात नजरअंदाज कर दिये उनकी बात नही सुने श्रीराम हास्पिटल का प्रबंधक विजय द्विवेदी और गणेश कुशवाहा दोनो का पुलिस प्रशासन दिसंबर 2020 को बयान लिया गोपीलाल का बयान उप पुलिस अधीक्षक सोनाली गुप्ता सितंबर 2021 को ले रही है 09 महीने के बाद प्रशासन स्वास्थ्य चिकित्सालय ये कही भी ईमानदारी से जांच नही करते है सबूतो के साथ छेडखानी करेगें सबूत नष्ट करेगें हत्यारो को बचाने की कोशिश करेगें कलकत्ता आर०जी० कर हास्पिटल मेडिकल कालेज का सबूत नष्ट किये अधिकारियों ने तब सी०बी०आई० ने इन दोनो को गिरफ्तार किया संदीब घोष और एस.एच.ओ. अभिजीत मण्डल को शहडोल प्रशासन स्वास्थ्य चिकित्सालय और भ्रष्ट अधिकारी इन लोगो के ऊपर कानून का शिकंजा कसना चाहिये सी.बी.आई. को इन लोगो को भी गिरफ्तार करके जेल हवालात में डालना चाहिये, एम.एस.सागर सी.एम.ओ. डॉ० ए०के०लाल, डॉ० वाई० के० पासवान, डॉ० हीरालाल शुक्ला, उपपुलिस अधीक्षक सोनाली गुप्ता शिकायतकर्ता ने सी.बी.आई. को भी लेटर लिखा है, शहडोल संभाग में भ्रष्ट अधिकारी फलफूल रहे है। इनकी जडे काटना बहुत जरूरी है डॉ० एस०सी०त्रिपाठी स्वास्थ्य चिकित्सालय शहडोल पूर्व में सी.एम.ओ. रहा, श्रीराम हेल्थ केयर सेन्टर हास्पिटल का प्रबंधक विजय द्विवेदी का डॉ० एस०सी० त्रिपाठी मामा है, इसलिये उस हास्पिटल में कार्यवाही नही हुई और एफ.आई.आर. भी दर्ज नही हुई।

शिकायतकर्ता :
राजेश कुमार
शहडोल म०प्र०

गाने की रिलीज से पहले मिली जान से मारने की धमकी, सूर्य लाल यादव ने सुरक्षा की लगाई गुहार

गुजरात में काम करने वाले और बिहार के अरवल जिले के ग्राम कोठिया, पोस्ट पिंजरावा के निवासी सूर्य लाल यादव इन दिनों एक भयावह संकट से गुजर रहे हैं। उनका नया गाना “सुपारी लेके मडर होइबे करी”, जो सूर्य लाल म्यूजिक कंपनी के बैनर तले YouTube चैनल @SuryaLalOfficial पर रिलीज होने वाला है, से पहले ही उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं।

धमकी देने वाला कोई और नहीं बल्कि समीर चौधरी नामक एक डायरेक्टर है, जो सिर्फ धमकी देकर नहीं रुक रहा, बल्कि ₹40,000 की फिरौती भी मांग रहा है। समीर ने साफ कहा है कि अगर सूर्य लाल यादव ने यह रकम नहीं दी, तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। इतना ही नहीं, सूर्य लाल को अब अपने परिवार की भी चिंता सताने लगी है, क्योंकि समीर ने उनके परिवार को भी नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है।

सूर्य लाल यादव ने मीडिया के माध्यम से लगाई मदद की गुहार
सूर्य लाल यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि, “मैंने यह गाना अपनी कड़ी मेहनत से तैयार किया है, लेकिन अब मेरी जिंदगी खतरे में पड़ गई है। समीर चौधरी बार-बार धमकी दे रहा है और फिरौती की मांग कर रहा है। अगर मेरे या मेरे परिवार को कुछ होता है, तो इसका जिम्मेदार वही होगा।”

सूर्य लाल, जो इस समय गुजरात में रह रहे हैं, ने अपने जीवन को खतरे में पाकर स्थानीय प्रशासन से मदद की अपील की है। उन्होंने कहा, “मुझे और मेरे परिवार को बचाने के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।”

यह घटना केवल संगीत जगत तक सीमित नहीं रही, बल्कि सोशल मीडिया पर भी तेजी से फैल रही है। फैंस और समर्थक सूर्य लाल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

क्या प्रशासन करेगा उचित कार्रवाई?
अब देखना यह है कि क्या स्थानीय प्रशासन समय रहते इस मामले में कोई कड़ा कदम उठाएगा या फिर संगीत की दुनिया का यह उभरता सितारा किसी बड़े संकट में फंस जाएगा।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

जेपी घाट मंसूरी घाट लाल महादेव घाट और जाह्नवी द्वारघाट पर भक्तों ने स्नान किया

जेपी घाट मंसूरी घाट लाल महादेव घाट और जाह्नवी द्वारघाट पर भक्तों ने स्नान किया

पितृ पूर्णमासी पर
भक्तों ने गंगा स्नान कियास्नान करने के बाद भक्तों ने अपने पितरों को याद कियाऔर भक्तों ने अपने पितरों के लिए गंगा घाट पर,पूजा अर्चना भी कराईऔर गंगा जी में दूध जलेबी का भोग भी लगायाअपने पितरों को शांति के लिए प्रार्थना भी की

ई खबर मीडिया के लिए गगन कुमार की रिपोर्ट 

अनूपशहर नगर पालिका परिषद में विश्वकर्मा जयंती मनाई

विश्वकर्मा जयंती पर भगवान विश्वकर्मा जी की तस्वीर पर माला पहनाकर और।ज्योति प्राजंलित करके
और फूल अर्पण करके मनाई

जिसमें अधिशासी अधिकारी गार्गी
नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश गोयल
गोल्डी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सीपी सिंह
विकास सूर्यवंशी
मनीष गर्ग
आदि लोग उपस्थित रहे

ई खबर मीडिया के लिए गगन कुमार की रिपोर्ट 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन , अनूपशहर,नगर पालिका परिषद में मनाया गया

यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के 74वें जन्मदिन पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बृजेश गोयल द्वारा नगर पालिका परिषद सभागार में केक काटकर जन्मदिन मनाया

साथ में अधिशासी अधिकारी गार्गी त्यागी सीपी सिंह खटीक विकास सूर्यवंशी हर्षित गर्ग मनीष गर्ग बिट्टू सिंघल चेतन उर्फ चंचल शर्मा डॉ प्रदीप सिरोही नीरज कुमार दीपक कश्यप डा लाखन सिंह मनोज कुमार गोल्डी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे

ई खबर मीडिया के लिए गगन कुमार की रिपोर्ट 

अनूपशहर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ जुलूस निकालकर पर्व मनाया

अनूपशहर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ जुलूस निकालकर पर्व मनाया

जुलूस बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हुआ

जुलूस में अनूप शहर प्रशासन का भरपूर सहयोग रहा प्रशासन अपनी ड्यूटी पर अलर्ट रहा
ईद मिलाद उन नबी इस्लामी कलेंडर के तीसरे महीने में रबीउल अव्वल चांद की बारहवीं तारीख को मनाया जाने वाला एक खास त्यौहार है

जिसे मुस्लिम समुदाय के लोग बड़े ही

हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं बताया जाता है कि हज़रत मौहम्मद रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम अल्लाह के पक्के सच्चे रसूल हैजिन्हें कोई भी झुठला नहीं सकता जिन्होंने अच्छी बातें सिखाई और अच्छाई पर चलने की और ईमान पर चलने की लोगों को दावत दी

हुजूर पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का पैगाम था कि अल्लाह ने दुनिया पैदा की है इसलिए आप किसी के बारे में भी बुरा मत सोचो किसी को भी अपनी जबान से बुरा नहीं कहना चाहिए
इस अवसर
शाबान ,सभासद अरशद गाजी, शेख रईस , रेहान बिंदु सैफी एडवोकेट,खलीक अहमद, फैजान गाजी एडवोकेट, नईम पूर्व सभासद, डॉक्टर रागिब सभासद, खलीक अहमद , मोहसिन गाजी सैंकड़ों लोग मौजूद रहे तहसीलदार अनूपशहर कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौड़ पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे जुलूस के अंत में जावेद अख्तर एडवोकेट ने पुलिस प्रशासन की प्रशंसा करते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया ।

 ई खबर मीडिया के लिए गगन कुमार की रिपोर्ट