8.2 C
Munich
Thursday, December 19, 2024
Home Blog Page 3

रामलीला के दौरान राम का रोल निभा रहे कलाकार की हार्ट अटैक से मौत, दिल्ली के शाहदरा की घटना

दिल्ली के शाहदरा इलाके में रामलीला के मंचन के दौरान भगवान राम का रोल निभा रहे एक कलाकार की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
दिल्ली के शाहदरा इलाके के विश्वकर्मा नगर में रामलीला के दौरान भगवान राम का रोल निभा रहे एक कलाकार की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिस वक्त कलाकार को हार्ट अटैक आया उस वक्त वह मंच पर भगवान राम की भूमिका निभा रहा था। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

राम का रोल निभा रहे कलाकार का नाम सुशील कौशिक है। वीडियो में आप देख सकते हैं की 45 साल के सुशील कौशिक मंच पर राम का रोल निभा रहे हैं और बाकायदा डायलॉग बोल रहे हैं। इस दौरान उनके साथ अन्य कलाकार भी मंच पर मौजूद हैं। इसी दौरान अचानक सुशील अपने दिल पर हाथ रखकर मंच के पीछे की तरफ जाते हुए दिखाई देते हैं।
पुलिस के मुताबिक सुशील को मंच पर हार्ट अटैक आया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि सुशील कौशिक पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे।

देश का जनतंत्र बीजेपी के पैरों में’, सौरभ भारद्वाज का नाम लेकर ऐसा क्यों बोले अरविंद केजरीवाल? एग्जिट पोल पर भी दी प्रतिक्रिया

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जनता की अदालत में पेश हुए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो गई।
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल जनता के बीच जा रहे हैं। रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से छत्रपाल स्टेडियम में जनता की अदालत लगाई गई। इस जनता की अदालत में अरविंद केजरीवाल शामिल हुए। साथ पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी शामिल हुईं।
वृद्ध लोगों की पेंशन रोक दी- केजरीवाल
जनता की अदालत में अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने (LG) डाटा एंट्री करने वाले 500 लोगों को निकाल दिया। वृद्ध लोगों की पेंशन रोक दी। इनको हाय लगेगी।

देश का जनतंत्र बीजेपी के पैरों में
दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा, ‘चिंता मत करो तुम्हारा केजरीवाल आ गया है। सबकी तनख्वाह दिलवाऊंगा। सबके रुके काम करवाऊंगा। कोई मंत्री बन जाए तो उसमें अहंकार आ जाता है, मगर कल सौरभ भरद्वाज बीजेपी के पैरों मे नहीं थे। कल इस देश का जनतंत्र बीजेपी के पैरों में था।’

दिल्ली मे जनतंत्र नहीं, LG राज
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली मे जनतंत्र नहीं, LG राज है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘कल शाम को मैंने एग्जिट पोल देखा। हरियाणा और जम्मू कश्मीर में बीजेपी की सरकार जा रही है। डबल इंजन की सरकार फेल हो गई है।’

डबल इंजन की सरकार मतलब, डबल लूट
दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा, ‘अभी झारखंड और माहराष्ट्र में भी बीजेपी चुनाव नहीं जीत पाएगी। मणिपुर में भी डबल इंजन की सरकार है। 7 साल से मणिपुर जल रहा है। डबल इंजन की सरकार मतलब, डबल लूट है।
बीजेपी पर साधा निशाना
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मोदी जी के एक दोस्त हैं। उन्हें सब दे दिया है। अभी केंद्र का दिया है फिर राज्य का भी देंगे। अभी ये (बीजेपी) चुनाव में आएंगे बोलेंगे जो केजरीवाल ने किया है। वो हम करेंगे। दिल्ली की जनता इनसे पूछना कि केजरीवाल ने जो किया है, वो आपने 22 राज्यों में क्यों नहीं किया है?

भोपाल में एमडी ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, 1814 करोड़ का माल जब्त

भोपाल में गुजरात एटीएस और एनसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। प्लॉट नंबर- 63 कटारा हिल्स स्थित निजी फैक्ट्री में छापा मारा गया, जहां 1814 करोड़ की एमडी और उसे बनाने वाला सामान बरामद किया गया।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुजरात एटीएस और एनसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रतिबंधित ड्रग एमडीएमए बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया है। भोपाल के पास इंडस्ट्रियल एरिया बागरोदा पठार में गुजरात एटीएस, दिल्ली एटीएस और दिल्ली एनसीबी ने एक निजी फैक्ट्री पर छापा मारा। प्लॉट नंबर- 63 कटारा हिल्स स्थित निजी फैक्ट्री में मारा गया छापा। सूत्रों के मुताबिक, फैक्ट्री से 1814 करोड़ की एमडी और उसे बनाने वाला सामान बरामद किया गया। इस पूरी कार्रवाई में राजधानी भोपाल की पुलिस को दूर रखा गया। 24 घंटे से राजधानी में दिल्ली एटीएस, एनसीबी और गुजरात एटीएस की टीम मौजूद है।

मध्य प्रदेश सरकार की नाक के नीचे 1814 करोड़ रुपये कीमत का एमडीएमए बनाने का कारखाना चल रहा था। गुजरात एटीएस और दिल्ली एनसीबी ने मध्य प्रदेश पुलिस एटीएस को बिना जानकारी दिए राजधानी भोपाल के इंडस्ट्रियल एरिया बागरोदा की फैक्ट्री में छापेमारी की। बंद पड़ी फैक्ट्री में अरबों रुपये की कीमत के प्रतिबंधित ड्रग बनाने का कारखाना चल रहा था। गुजरात पुलिस को यहां से 907.09 किलोग्राम मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स जब्त किया है। इसके अलावा छापेमारी के दौरान मेफेड्रोन (एमडी) बनाने में इस्तेमाल होने वाला लगभग 5000 किलोग्राम कच्चे माल और कई उपकरण भी मिले। मौके से ग्राइंडर, मोटर, ग्लास फ्लास्क और हीटर भी मिला है। फिलहाल इन सभी को आगे की जांच के लिए जब्त कर लिया गया है।

1. अमित प्रकाशचंद्र चतुर्वेदी (57 वर्ष), निवासी भोपाल, मध्य प्रदेश

2. सान्याल प्रकाश बाने (40 उम्र), निवासी नासिक, महाराष्ट्र

सूत्रों के मुताबिक, सान्याल प्रकाश बाने हाल ही में ऑर्थर रोड जेल से ड्रग्स के मामले में ही छूटा था। सान्याल 2017 में एमडीएमए मामले में ही पकड़ा था। 5 साल तक सजा काटने के बाद उसने अमित चतुर्वेदी के साथ टीम बनाकर प्रतिबंधित ड्रग बनाने का कारखाना शुरू किया। सान्याल प्रकाश इस पूरे कारखाने और फैक्ट्री का मास्टरमाइंड है। उसी के जरिए बना हुआ ड्रग देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा जा रहा था। 6 से 7 महीने पहले इन दोनों ने बागरोदा में यह फैक्ट्री किराए पर लिया और प्रतिबंधित ड्रग बनाने का कारखाना शुरू किया। यह अब तक का गुजरात एटीएस का सबसे बड़ा ऑपरेशन है।

मध्य प्रदेश में भी यति नरसिंहानंद के पैगंबर मोहम्मद पर दिए बयान का विरोध, FIR दर्ज करने की मांग

भोपाल: मध्य प्रदेश में भी जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के पैगंबर मोहम्मद पर दिए बयान का जमकर विरोध हो रहा है। मुस्लिम समाज की ओर से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहनेवाले यति नरसिंहानंद पर FIR दर्ज करने की मांग की गई है। राजधानी भोपाल में भोपाल उत्तर के विधायक आतिफ अकील और भोपाल मध्य के कांग्रेस विधायक आरिफ अकील ने मुस्लिम समाज के लोगों के साथ पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी को ज्ञापन देकर अपना विरोध दर्ज कराया।
सोशल मीडिया पर वायरल
ज्ञापन में कहा गया है कि यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा गाजियाबाद में दिनांक 29 सितंबर 2024 को पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद और इस्लाम धर्म के विरूद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया जिससे मुस्लिम समुदाय की आस्था को गहरी ठेस पहुंची है। यति नरसिंहानंद ने इस्लाम के खिलाफ अनर्गल बयान दिया और कहा कि अब तो ऐसे ऐसे अपराधी पैदा हो गए हैं, जिसके सामने रावण का कोई अस्तित्व नहीं है, अगर आज किसी का पुतला जलाना है तो मैं सारे हिंदुओं को इस मंच से आह्वान करना चाहता हूं कि अगर आप पुतला ही जलाना चाहते हैं तो ‘‘(नाउज़ोबिल्लाह) मोहम्मद के पुतले को जलाइए’’। आरोपी के उक्त बयान का वीडियों देश भर में सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हुआ है, जिसमें आरोपी द्वारा शांतिप्रिय हिंदू समाज के अनुयायी को मुसलमानों और इस्लाम के प्रति धार्मिक आधार पर भड़काने का आपराधिक कृत्य किया गया है, जो देश की राष्ट्रीय एकता के लिए भी घातक है, जिससे मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

इस बयान का वीडियो देश भर में सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हुआ है, जिसमें आरोपी द्वारा शांतिप्रिय हिंदू समाज के अनुयायी को मुसलमानों और इस्लाम के प्रति धार्मिक आधार पर भड़काने का आपराधिक कृत्य किया गया है, जो देश की राष्ट्रीय एकता के लिए भी घातक है, जिससे मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

‘भारतीय जनता पार्टी नफरत फैलाने में माहिर’
आरिफ मसूद ने मीडिया से बात करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी नफरत फैलाने में माहिर है। आज भी अगर सही से जांच होगी तो षड्यंत्र भाजपा का निकलेगा । ऐसे समय पर क्यों करवाया जा रहा है। हमने तो यह देखा अभी भी जो पीर हैं वो सब शांति का संदेश देते हैं। मैंने तो आज तक ऐसा नहीं सुना कि कोई संत मौलाना यह कहता है कि दूसरे का बुरा करो या दूसरे मजहब के लिए बुरा बोलता है। उस संत को भी अपने बारे में सोचना पड़ेगा

‘ऐसे लोग हिंदुस्तान का माहौल बिगाड़ रहे’
वहीं भोपाल उत्तर के विधायक आतिफ अकील ने थाना शाहजहांनाबाद में आवेदन देकर यति नरसिंहानंद पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने और पुलिस हिरासत में लेकर हाईकोर्ट में पेश करने की मांग की। इस दौरान मीडिया से बातचीत में आतिफ अकील ने कहा “हिंदुस्तान में हर कोई सेकुलर रहा है, मिलजुल कर रहा है और ऐसे लोग जो कहीं ना कहीं हिंदुस्तान का माहौल बिगाड़ रहे, ऐसे लोगों को जेल में डालना चाहिए। ऐसे लोगों के लिए हम थाने आ रहे हैं बल्कि ऐसे लोगों को पागल खाने भेज देना चाहिए। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में FIR हो चुकी है। अगर FIR नहीं हुई तो हम कोर्ट जाएंगे।’

यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग की
वही भोपाल के शहर काजी मुस्ताक अली नदवी ने भी पुलिस कमिश्नर हरि नारायणचारी से मुलाकात कर यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि हमारे पैगंबर मोहम्मद के बारे में गुस्ताखी की गई है। यह नाकाबिल ए बर्दाश्त है। मुसलमान हर चीज कुर्बान कर सकता है। हमने इसी सिलसिले में आवेदन दिया है और हम उम्मीद करते हैं कि शासन प्रशासन इस मामले में कार्रवाई करेगा । हम तमाम लोगों से अपील करते हैं किसी भी धर्मगुरु के मामले में ऐसी बात ना की जाए।

हिंदुओं के गरबा में न शामिल हों मुस्लिम समुदाय के लोग’, जानिए क्यों मध्य प्रदेश के इस मौलवी ने की अपील?

मौलवी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को एक लिखित संदेश जारी किया है। इसमें मौलवी ने ये भी बताया है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों को गरबा में क्यों नहीं शामिल होना चाहिए?
सनातन धर्म में नवरात्रि अन्य प्रमुख त्योहार में से एक है। नवरात्रि में दुर्गा पूजा के लिए जगह-जगह पंडाल लगाए जाते हैं। इन पंडालों में दुर्गा पूजा के साथ ही हिंदू लोक नृत्य गरबा भी किया जाता है। मध्य प्रदेश के रतलाम शहर में एक मुस्लिम मौलवी ने अपने समुदाय के लोगों से नवरात्रि के दौरान पारंपरिक हिंदू लोक नृत्य गरबा में भाग लेने से बचने का आग्रह किया है।
इस्लामी तालीम के खिलाफ है गरबा
मौलवी सैयद अहमद अली, जिन्हें स्थानीय तौर पर ‘शहर काजी’ के नाम से जाना जाता है। मौलवी ने कहा कि गरबा जैसे आयोजनों में भाग लेना इस्लामी तालीम के खिलाफ है। इसलिए मुस्लिम समुदाय के लोग ऐसे त्योहारों से दूर रहें।

काजी ने जारी किया लिखित संदेश
शहर काजी अहमद अली ने मुस्लिम समुदाय को लिखे संदेश में कहा, ‘मैं मुस्लिम युवाओं, माताओं, बहनों और बेटियों से अनुरोध करता हूं कि वे मेलों में न जाएं। गरबा कार्यक्रम न देखें। इसके बजाय मुस्लिम समुदाय के लोग अपने घर पर रहें।’ मौलवी ने कहा कि उनकी अपील मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए की गई है।

हिंदूवादी नेताओं ने पहले ही जारी किया फरमान
हाल ही में मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में नवरात्रि के पंडालों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। रतलाम में कई गरबा कार्यक्रमों के आयोजकों ने गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर स्पष्ट रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। प्रवेश बिंदुओं पर बैनर लगाकर यह संदेश दिया गया है।

सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि स्कूटर पर सवार महिला अधिकारियों की टीमों सहित पुलिस गश्ती दल, बिना किसी घटना के उत्सव सुनिश्चित करने के लिए शाम 7 बजे से रात 1 बजे तक गरबा स्थलों की निगरानी कर रहे हैं।

गोमूत्र पिलाकर दिलाई जाए एंट्री- बीजेपी नेता
इस बीच, इंदौर में एक स्थानीय भाजपा नेता के आह्वान के बाद विवाद खड़ा हो गया। जिसमें उन्होंने सुझाव दिया कि गरबा में भाग लेने वालों को कार्यक्रम में प्रवेश करने से पहले गोमूत्र पीना अनिवार्य होना चाहिए। भाजपा जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने तर्क दिया कि एक सच्चा हिंदू इस अनुष्ठान से इनकार नहीं करेगा। विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी नेता के इस शर्त पर आलोचना की है।

इंडिगो के सिस्टम में बग से यात्रियों को ‘चेक-इन’ करना हुआ मुश्किल, एयरपोर्ट पर लगी लंबी लाइन

एयरलाइन ने यह भी कहा कि इससे ‘चेक-इन’ में देरी हो रही है। वह जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए काम कर रही है।
देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन इंडिगो के यात्रियों को ‘चेक-इन’ करने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। विमानन कंपनी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि वह अपने पूरे नेटवर्क में टेम्पोररी सिस्टम प्रॉब्लेम का सामना कर रही है। इससे उसकी वेबसाइट और बुकिंग प्रभावित हो रही है। इंडिगो के यात्रियों को चेक-इन और बैगेज ड्रॉप में आ रही समस्या से एयरपोर्ट पर यात्रियों की लंबी लाइन लग गई है। विमानन कंपनी का कहना है कि वह इस समस्या से निपटने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। उम्मीद है कि जल्द ही इससे पार पा लिया जाएगा।
एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी
एयरलाइन ने यह भी कहा कि इससे ‘चेक-इन’ में देरी हो रही है। वह जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए काम कर रही है। इंडिगो ने एक्स पर पोस्ट किया, हम इस समय अपने पूरे नेटवर्क में टेम्पोररी सिस्टम प्रॉब्लेम का सामना कर रहे हैं, जिससे हमारी वेबसाइट और बुकिंग प्रभावित हो रही है। इसके चलते ग्राहकों को प्रतीक्षा समय में वृद्धि का सामना करना पड़ सकता है और ‘चेक-इन’ में समय लग सकता है।” इंडिगो ने कहा कि वह सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए तेजी से काम कर रही है।

शिरडी साईं बाबा के दरबार पहुंची ‘स्त्री’, भक्ति में लीन हुईं श्रद्धा, देखें फोटो

श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पकंज त्रिपाठी हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 सिनेमाघरों में 50 दिन का सफर पूरा कर चुकी है। फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद श्रद्धा कपूर हाल ही में शिरडी साईं बाबा मंदिर पहुंचीं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पकंज त्रिपाठी हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 सिनेमाघरों में 50 दिन का सफर पूरा कर चुकी है। फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद श्रद्धा कपूर हाल ही में शिरडी साईं बाबा मंदिर पहुंचीं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर आज-कल अपनी लेटेस्ट ब्लॉकबस्टर ‘स्त्री 2’ की सफलता का आनंद ले रही हैं। 15 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म को 50 दिन हो गए हैं और अब भी ये बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक वर्ल्डवाइड 866.60 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है और ये सिलसिला अभी भी जारी है। अपनी फिल्म की जबरदस्त सफलता का आनंद उठा रहीं श्रद्धा कपूर फिल्म के 50 दिन पूरे होने पर शिरडी पहुंचीं, जहां उन्होंने साईं बाबा के दर्शन किए।

शिरडी के प्रसिद्ध साईं बाबा मंदिर पहुंचीं श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शिरडी के प्रसिद्ध साईं बाबा मंदिर की यात्रा की कुछ तस्वीरें साझा कीं। जिसमें वह बाबा के आगे हाथ जोड़े खड़ी नजर आईं। दूसरी तरफ श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट शिरडी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अभिनेत्री की यात्रा की झलक शेयर की गई है, जिसमें अभिनेत्री येलो कलर के सूट में दिखाई दे रही हैं।

बाबा के आगे हाथ जोड़े खड़ी दिखीं श्रद्धा कपूर
ट्रस्ट की ओर से शेयर की गई तस्वीरों में से एक फोटो में श्रद्धा हाथ जोड़कर साईं बाबा से प्रार्थना करती नजर आ रही हैं। वहीं एक अन्य फोटो में श्रद्धा मंदिर के अंदर साईं बाबा की मूर्ति के सामने हाथ जोड़े खड़ी नजर आ रही हैं। पूजा-अर्चना के बाद मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने अभिनेत्री का अभिनंदन किया। फोटोज को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर भी खुद को श्रद्धा की तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पाए।

कोल्हापुर में राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, कहा- ‘सत्ता में आए तो बढ़ाएंगे आरक्षण की सीमा, हटेगी 50 फीसदी की लिमिट’

राहुल गांधी कोल्हापुर में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो आरक्षण की सीमा बढ़ाई जाएगी। आरक्षण पर फिलहाल 50 फीसदी की लिमिट है। राहुल गांधी ने इसे खत्म करने की बात कही है।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का ऐलान भले ही नहीं हुआ है, लेकिन सभी राजनीतिक दल चुनावी मोड में आ चुके हैं। पीएम मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी दोनों बड़े नेता शनिवार (5 अक्टूबर) को महाराष्ट्र में थे। इस दौरान राहुल गांधी कोल्हापुर में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो आरक्षण की सीमा बढ़ाई जाएगी। आरक्षण पर फिलहाल 50 फीसदी की लिमिट है। राहुल गांधी ने इसे खत्म करने की बात कही है।
राहुल ने दूसरा वादा करते हुए कहा कि जातिगत जनगणना कराई जाएगी। सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ बात नहीं करते, जो कहते हैं वो करते हैं। कोल्हापुर में संविधान सम्मान सम्मेलन में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि आरक्षण की 50 फीसदी की सीमा बढ़ानी चाहिए। यही बात एक दिन पहले सांगली में शरद पवार ने भी कही थी। इससे साफ है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विपक्ष आरक्षण को अहम मुद्दा बनाने वाला है।
जाति जनगणना कोई नहीं रोक सकता
राहुल गांधी ने कहा कि सत्ता में आने पर जातीय जनगणना कराएंगे। उन्होंने कहा “हम सिर्फ कास्ट सेंसेस की बात नहीं करते, किसकी कितने आबादी है और आर्थिक तौर पर कितनी पकड़ है। इसके लिए सोशल इकोनॉमिक सर्वे भी कराएंगे। हिंदुस्तान के आईएएस कहां-कहां बैठे हैं और दलित पिछड़े कहा बैठे हैं। इसका सर्वे कराएंगे। इसको कोई शक्ति नहीं रोक सकती है। बिल पास होगा और कानून बनेगा।

संविधान के मुद्दे पर पीएम को घेरा
राहुल गांधी ने कहा ‘पहले नरेंद्र मोदी कहते थे 400 पार। उसके बाद हिंदुस्तान की जनता ने कहा कि इसको छूआ तो अच्छा नहीं होगा। उसके बाद मोदी जी को संविधान के सामने सर झुकाना पड़ा। संविधान की रक्षा के 2 तरीके हैं। जातीय जनगणना और 50 प्रतिशत आरक्षण की दीवार को तोड़ना।’ महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण का मुद्दा काफी अहम है और कांग्रेस इसे भुनाना चाहती है।

पीएम मोदी ने वाशिम में बजाया ढोल, कोल्हापुर में राहुल गांधी ने शिवाजी महाराज का नाम लेकर बीजेपी को घेरा

महाराष्ट्र में चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। पीएम मोदी आज वाशिम में हैं तो राहुल गांधी कोल्हापुर जिले में अलग-अलग क्रार्यक्रमों में व्यस्त हैं।
मुंबईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिम के पोहरादेवी के जगदंबा माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोहरादेवी में ही स्थित संत सेवालाल महाराज और संत रामराव महाराज की समाधि पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
पीएम मोदी ने बजाया ढोल

इस दौरान पीएम मोदी ने संत सेवा लाल जी महाराज की समाधि पर पारंपरिक ढोल भी बजाया। इसके बाद पीएम मोदी ने बंजारा विरासत संग्रहालय का उद्घाटन किया, वहीं, राहुल गांधी कोल्हापुर के दौरे पर हैं। उन्होंने कोल्हापुर के भगवा चौक पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण भी किया। इसके अलावा भी दोनों नेताओं के कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।
राहुल गांधी ने शिवाजी का नाम लेकर बीजेपी को घेरा

कोल्हापुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस आज उसी विचारधारा के खिलाफ लड़ रही है जिसके खिलाफ शिवाजी महाराज ने लड़ाई लड़ी थी। राहुल ने कहा कि नियत दिख जाती है। नियत को छिपाया नहीं जा सकता। बीजेपी की सरकार ने शिवाजी महाराज की एक मूर्ति बनाई और कुछ दिनों के बाद वह मूर्ति टूट कर गिर गयी। इनकी नियत गलत थी। मूर्ति ने उसको मैसेज दिया। संदेश ये था कि अगर शिवाजी महाराज की मूर्ति बनाएंगे तो उनकी विचारधारा की रक्षा भी करनी पड़ेगी। क्योंकि बीजेपी के लोग शिवाजी महाराज की मूर्ति के सामने हाथ तो जोड़ते हैं, लेकिन 24 घंटा उनकी सोच के खिलाफ काम करते हैं।

टेनिस दिग्गज महेश भूपति ने हॉकी इंडिया लीग से जुड़ने के पीछे का बताया कारण

भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने हॉकी इंडिया लीग में महिला और पुरुष दोनों में दिल्ली की फ्रेंचाइजी खरीदी है। इस दौरान उन्होंने इस लीग से जुड़ने के पीछे अपने कारण का भी खुलासा किया।
हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) को फिर से फैंस के बीच उसी रोमांच के साथ लाने के प्रयास में भारतीय दिग्गज टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने हॉकी इंडिया के साथ हाथ मिलाया है। महेश भूपति जिन्होंने अपने करियर में कुल 12 ग्रैंड स्लैम जीते हैं उन्होंने अब फ्रेंचाइजी स्पोर्ट्स में अपने कदम आगे बढ़ाए हैं। हॉकी इंडिया लीग में भूपति ने महिला और पुरुष दोनों ही फ्रेंचाइजी में टीमें ली हैं। इस साल दिसंबर के महीने में हॉकी इंडिया लीग बिल्कुल नए अवतार में फिर से वापसी करेगी। वहीं भूपति ने दिल्ली की फ्रेंचाइजी को खरीदा है जिसमें उनकी टीम का नाम दिल्ली एसजी पाइपर्स है। टेनिस छोड़ने के बाद अब फ्रेंचाइजी स्पोर्ट्स में अपने कदम रखने के पीछे और हॉकी इंडिया लीग से जुड़ने को लेकर महेश भूपति ने इंडिया टीवी के साथ खास बातचीत में इन सभी चीजों पर खुलकर बात की।

हॉकी से जुड़ना हमारे लिए काफी खास
महेश भूपति ने इंडिया टीवी के साथ खास बातचीत में कहा कि हम काफी टीमों के साथ जुड़े हैं जिसमें हॉकी से जुड़ना हमारे लिए काफी खास प्रयास है। हमें इस बात की खुशी है कि हॉकी इंडिया लीग को नए अवतार में फिर से पेश किया जा रहा है। पिछले 8 सालों में यदि आप भारतीय हॉकी को देखेंगे तो उसमें काफी तरक्की देखने को मिलेगी। ऐसे में इसका हिस्सा बनकर मुझे काफी खुशी हो रही है। मैंने जब से इस लीग के आगामी सीजन को लेकर सुना था उस समय से मेरे दिमाग में था कि टीम लेनी है। मैं इसमें दिल्ली की टीम लेना चाहता था क्योंकि हमारी कंपनी का हेड ऑफिस भी दिल्ली में हैं और मुझे खुशी है कि हम महिला और पुरुष दोनों ही टीम लेने में कामयाब रहे। बता दें कि महेश भूपति ने हॉकी इंडिया लीग में एसजी स्पोर्ट्स, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट (एसजीएसई) से टीम ली है जो एपीएल अपोलो ग्रुप का हिस्सा है।

श्रीजेश को जोड़ने के पीछे भूपति ने बताया ये कारण
हॉकी इंडिया लीग में महेश भूपति ने अपनी टीम का डॉयरेक्टर ऑफ हॉकी भारतीय हॉकी टीम के पूर्व स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश को बनाया है। इसको लेकर भूपति ने बताया कि हम चैंपियन को अपनी टीम के साथ जोड़ना चाहते थे और यही कारण है कि हमने पीआर श्रीजेश को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। वह महिला और पुरुष दोनों के ही कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे। आपको एक सफल फ्रेंचाइजी बनाने के लिए लगातार प्रयास करने होते हैं, ये रातों-रात नहीं होता है।