-1.9 C
Munich
Tuesday, January 27, 2026
Home Blog Page 26

17 वर्षीय कुशुम की संघर्ष कहानी: गरीबी से लड़ाई और यूट्यूब पर सफलता”

नमस्कार, ई खबर मीडिया में आपका स्वागत है। आज हम आपके सामने बिहार के नवादा जिले की 17 वर्षीय कुशुम की प्रेरणादायक कहानी लेकर आए हैं।

कुशुम, जो नीतीश कुमार की पत्नी हैं और जिनके पति नीतीश एक सुपरवाइजर हैं, सोशल मीडिया के माध्यम से गरीबी से लड़ने का प्रयास कर रही हैं। हाल ही में, कुशुम ने यूट्यूब पर अपना अकाउंट बनाया है, जिसका नाम @NitishKumar-dx7tt है। उनके 78 सब्सक्राइबर हैं, और उन्होंने 162 वीडियो अपलोड की हैं, जिन पर अब तक 17,848 व्यूज़ आ चुके हैं।

कुशुम का मकसद अपने कंटेंट के माध्यम से परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारना और अपने गांव और राज्य का नाम रोशन करना है। उन्होंने बताया कि वह यूट्यूब पर एक्टिव रहते हुए रोज़ाना वीडियो और रील्स अपलोड करती हैं, ताकि उनकी बात ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके।

कुशुम बताती हैं कि वह एक गरीब परिवार से हैं, लेकिन उन्होंने ठान लिया है कि अपने वीडियो के जरिए अपने परिवार को गरीबी से बाहर निकालेंगी। उन्होंने दर्शकों से अपील की है कि वे उनके यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें और उनके सपनों को साकार करने में मदद करें।

कुशुम के फैंस बेसब्री से उनके वीडियो का इंतजार करते हैं, और अब सोशल मीडिया पर उन्हें “कुशुम दीदी” के नाम से पहचाना जाने लगा है। हाल ही में, उन्होंने 78 सब्सक्राइबर्स पूरे होने पर अपने चाहने वालों को धन्यवाद दिया और कहा, “आपके बिना मैं कुछ नहीं।”

तो अगर आप भी कुशुम की इस प्रेरणादायक कहानी से प्रभावित हुए हैं, तो उनके यूट्यूब चैनल @NitishKumar-dx7tt को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करें, ताकि वह अपने सपनों को पूरा कर सकें और अपने परिवार को एक बेहतर जीवन दे सकें। धन्यवाद!

देश का मानसून ट्रैकर:मुंबई में आज रेड अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद, महिला की मौत, 14 फ्लाइट डायवर्ट; 11 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट है। मुंबई, ठाणे, पालघर, पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है। लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है।

मुंबई में बुधवार शाम करीब पांच घंटों के दौरान कई इलाकों में 3.9 इंच से अधिक बारिश हुई। सड़कें नदियों में बदल गईं। जलजमाव के कारण गाड़ियां देर रात तक कई किलोमीटर लंबे जाम में फंसी रही। मुंबई एयरपोर्ट पर 14 फ्लाइट्स डायवर्ट की गईं। लोकल ट्रेनें भी देरी से चलीं। अंधेरी में महिला की नाले में डूबने से मौत हो गई।

गुजरात के सूरत में बुधवार को 2 घंटे में 2 इंच बारिश से कदरसा और संग्रामपुरा इलाके की नहरों में बाढ़ आ गई। स्कूलों में बच्चे फंस गए। दमकल विभाग ने बच्चों का रेस्क्यू किया। सिविल अस्पताल में भी पानी भर गया। इससे मरीजों को काफी परेशानी हुई। गुजरात में अगले 5 दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है।

मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर समेत 21 जिलों में बुधवार को बारिश हुई। खंडवा में 9 घंटे में 2.3 इंच बारिश हुई। उत्तर प्रदेश के मथुरा में बारिश से कई इलाकों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया। रजिस्ट्री ऑफिस में पानी घुस गया।

मुंबई में बारिश की तस्वीरें…

मुंबई में लंबे समय बाद बुधवार को जमकर बारिश हुई। सड़कों पर पानी भर गया। IMD ने रेड अलर्ट जारी किया है।
मुंबई में लंबे समय बाद बुधवार को जमकर बारिश हुई। सड़कों पर पानी भर गया। IMD ने रेड अलर्ट जारी किया है।
मुंबई में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रैफिक जाम के बीच धीरे-धीरे आगे बढ़ते वाहन।
मुंबई में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रैफिक जाम के बीच धीरे-धीरे आगे बढ़ते वाहन।
मुंबई के कुर्ला पूर्व इलाके में सड़क पर जलभराव देखा गया।
मुंबई के कुर्ला पूर्व इलाके में सड़क पर जलभराव देखा गया।

27 सितंबर को 7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

  • मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, कोंकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में भारी से बहुत भारी (12 सेमी) तक बारिश हो सकती है।
  • उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश (7 सेमी) का अलर्ट है।तेज बारिश के सिस्टम की वजह से मध्यप्रदेश एक बार फिर तरबतर हो गया है। बुधवार को भोपाल, इंदौर समेत 21 जिलों में पानी गिरा। गुरुवार को जबलपुर, सागर समेत 16 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर-उज्जैन में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, यह सितंबर का चौथा स्ट्रॉन्ग सिस्टम है। राजस्थान में करीब एक सप्ताह से बंद पड़ा बारिश का दौर बुधवार से फिर शुरू होगा। बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ और उदयपुर के सलूंबर एरिया में 1 इंच से ज्यादा बरसात दर्ज हुई। इधर, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश जिलों में आसमान साफ रहा। धूप के साथ उमस रही। मौसम केन्द्र जयपुर ने आज राजस्थान के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट है
  • हरियाणा में मानसून एक्टिव हो चुका है। सूबे के 5 जिलों पंचकूला, यमुनानगर, करनाल, कुरुक्षेत्र और अंबाला में मौसम बदलने के आसार बन रहे हैं। इन जिलों में बादल छाएंगे, तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना बन रही है। इसके अलावा जीटी रोड बेल्ट के कुछ जिलों में भी बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं।

आयुष्मान पखवाड़ा अंतर्गत जिला स्तर पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

देवास आयुष्मान पखवाड़ा अंतर्गत जिला स्तर पर कार्यशाला का आयोजन जिला अस्‍पताल में किया गया। कार्यशाला में सभी कार्यक्रम अधिकारियों को मैदानी स्तर पर सर्वे कर पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिये। ब्लॉक स्तर पर आयुष्मान मेला एवं जांच शिविर आयोजन की जानकारी नागरिकों देने के निर्देश दिये। ग्राम औेर शहरी क्षेत्र में आयुष्मान का अधिक से अघिक प्रचार-प्रसार किया जाये एवं कार्यशाला में सभी को शपथ भी दिलाई गयी। आयुष्मान पखवाड़ा अंतर्गत जिले में निरन्तर जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाओं में प्रति मंगलवार और शुक्रवार आयोजित ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर स्वास्थ्य कार्यक्रर्ता और ग्राम तर्दथ समिति के सदस्यों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी जा रही। स्कूलों में बच्चों को शालेय टीकाकरण कार्यक्रम में आयुष्मान योजना के बारे में बताया जा रहा है।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

सीएम हेल्‍पलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर 06 अधिकारियों का सितम्‍बर माह का वेतन रोका

देवास कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता ने सीएम हेल्‍पलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण नहीं करने और विभागीय प्रगति रिपोर्ट में डी ग्रेड में रहने पर कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री मनीष मरकाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सरोजिनी जेम्स, प्रभारी तहसीलदार हाटपिपलीया सुश्री हर्षा वर्मा, प्रभारी तहसीलदार उदयनगर सुश्री पीहू कुरील, तहसीलदार कन्नौद सुश्री अंजली गुप्ता और तहसीलदार टोंकखुर्द श्री विजय तलवारे का सितम्‍बर माह का वेतन रोकने के आदेश दिये है। अधिकारियों को समय-समय पर सीएम हेल्‍पलाइन अंतर्गत लम्बित शिकायतों के त्‍वरित निराकरण के निर्देश दिये गये।‍ किन्‍तु इनके द्वारा शिकायतों के निराकरण में रूचि नहीं ली गई। जो कि पदीय कर्तव्‍यों के निर्वहन में लापरवाही/उदासिनता एवं गंभीर अनियमि‍तता है।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

 

राजनीतिक हितों को साधने संवैधानिक प्रक्रियाओं का दुरुपयोग करती रही कांग्रेस -विधायक गोपालसिंह इंजीनियर

आष्टा । भारतीय जनता पार्टी सीहोर अजा मोर्चा द्वारा विधायक कार्यालय आष्टा में पत्रकार-वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यवक्ता एवं आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता अपने राजनीतिक हित साधने के लिए संविधान और संवैधानिक प्रक्रियाओं का दुरुपयोग करते रहे हैं। संविधान और दलितों के अपमान की भावना कांग्रेस की नस-नस में है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में आरक्षण के विरोध में दिया गया बयान भी कांग्रेस की इसी भावना का परिचायक है। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा उनके इस बयान की निंदा करता है और इसके खिलाफ प्रदेश के हर जिले में जनजागरण किया जा रहा है ।

बाबा साहब और दलितों का अपमान करती रही कांग्रेस”

विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लगभग 57 वर्षों तक देश पर शासन किया, लेकिन इस दौरान कभी उसने संविधान में प्रदत्त मूलभूत आरक्षण के सिद्धांत को सही भावना और स्वरूप में लागू करने की इच्छा शक्ति नहीं दिखाई। तत्कालीन प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू ने 1956 में पिछड़े वर्गों को आरक्षण देने से संबंधित काका कालेलकर आयोग की रिपोर्ट को खारिज कर दिया था। 1961 में पं. नेहरू ने मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर कहा था कि आरक्षण से अक्षमता और दोयम दर्जे का मानक पैदा होता है। पं. नेहरू ने ही बाबा साहब अंबेडकर के सामाजिक और राजनीतिक जीवन का समाप्त करने का षडयंत्र रचा, उन्हें लोकसभा चुनाव में हराने का पाप किया। श्री इंजीनियर ने कहा कि कांग्रेस ने डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कांग्रेस की सरकारों ने कभी भी बाबा साहेब का तैल चित्र संसद में नहीं लगने दिया था और न ही उन्हें कभी भारत रत्न देने का प्रयास किया गया।

“संविधान की आत्मा को कुचलती रही है कांग्रेस”

विधायक श्री इंजीनियर ने कहा कि अगर हम कांग्रेस का इतिहास देखें, तो पता चलता है कि उसने बार-बार संविधान की आत्मा को कुचलने का काम किया है और उसके नेता राहुल गांधी का विदेश की धरती पर एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण के खिलाफ बयान ऐसे ही एक षडयंत्र का हिस्सा है। श्री इंजीनियर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने 1975 में अपने राजनीतिक हितों के लिए संविधान को कुचलते हुए देश में आपातकाल लगा दिया था। इस दौरान पत्रकारों की आवाज को दबाया गया और विरोधी दलों के नेताओं को जेलों में ठूंस दिया गया। 1960 से 1977 के बीच कांग्रेस की सरकार ने 25 से अधिक बार संविधान में संशोधन किया। श्री इंजीनियर ने कहा कि 2014 में जब से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, केवल 8 बार संविधान में संशोधन किए गए हैं। राजीव गांधी ने ही मंडल आयोग की रिपोर्ट का विरोध किया तथा 1990 में लोकसभा में आरक्षण का भी विरोध किया। श्री इंजीनियर ने कहा कि डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर और संविधान सभा ने संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण को मान्यता नहीं दी थी, मगर कांग्रेस ने 42 वें संशोधन के बाद इसके रास्ते खोल दिये। वर्तमान में ओबीसी कोटा से मुस्लिमों को आंध्रप्रदेश में 4 प्रतिशत, केरल में 8 प्रतिशत और तमिलनाडु में 3.5 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है, जो दलितों, आदिवासियों और पिछड़ा वर्ग के साथ धोखाधड़ी है। श्री इंजीनियर ने कहा कि कांग्रेस की केंद्र सरकार ने देश में 90 से अधिक बार निर्वाचित राज्य सरकारों को बर्खास्त करके अनुच्छेद 356 का दुरुपयोग किया।

“संविधान को सम्मान, दलितों को अधिकार दे रही मोदी सरकार”

विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि संविधान के आदर की भावना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन में हमेशा से रही है। 2010 में जब मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने भव्य संविधान यात्रा निकाली थी। केंद्र में सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कश्मीर से धारा 370 और 35-ए हटाई और आजादी के 75 वर्षों के बाद वहां भारत के संविधान को लागू करके दलितों, आदिवासियों तथा पिछड़ों को आरक्षण प्रदान किया। मोदी सरकार ने वर्ष 2017 में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया। 2019 में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण देने का प्रावधान किया। 2019 में ही संविधान की छठी अनुसूची में संशोधन किया और इसी साल लोकसभा तथा विधानसभाओं में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण को 10 वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी की सरकार ने 2021 में राज्यों को ओबीसी सूची में परिवर्तन का अधिकार दिया। कांग्रेस ने 57 सालों तक सरकार में रहते हुए कभी संविधान दिवस नहीं मनाया, लेकिन प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने 2015 में सरकारी स्तर पर संविधान दिवस मनाने की शुरुआत की और 2015 में ही संसद में दो दिनों तक संविधान पर चर्चा कराई, जिसका कांग्रेस ने विरोध किया था। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की सरकार ने कल्याण मंत्रालय को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के रूप में बदला। प्रधानमंत्री श्री मोदी की सरकार ने बाबा साहेब के जीवन से जुड़े महू, लंदन, नागपुर, दिल्ली और मुंबई में स्थित ऐतिहासिक स्थलों का पंचतीर्थ के रूप में विकास किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ही 2017 में अनुसूचित जातियों पर अध्ययन अनुसंधान, विश्लेषण और नीति निर्माण करने के लिए डॉक्टर अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र की नींव रखी। श्री इंजीनियर ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर कभी ध्यान नहीं दिया, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार हर वर्ग के लोगों को बिजली, पानी, बैंक खाता, शौचालय, आवास और पांच लाख रुपये तक के मुफ्त उपचार की सुविधा उपलब्ध करा रही है।
पत्रकार-वार्ता के दौरान जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, अनुसूचित जाति मोर्चे के जिला महामंत्री राजाराम मालवीय,अजा मोर्चा के सदस्यता प्रभारी मनोहर मालवीय आदि उपस्तिथ रहे।

अनुसूचित जाति मोर्चे ने सुभाष चौक पर प्रदर्शन कर राहुल गांधी के खिलाफ की नारेबाजी

पत्रकारवार्ता के पूर्व मोर्चे के जिला महामंत्री राजाराम मालवीय एवं मनोहर मालवीय के नेतृत्व में सुभाष चौक पर सुभाष प्रतिमा के सामने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा विदेश में आरक्षण के विरोध में जो कहा उसका अनुसूचित जाति मोर्चे ने कड़ा विरोध कर राहुल गांधी के खिलाफ जम कर नारेबाजी की ।
पत्रकारवार्ता में उपस्तिथ सभी पत्रकारो का जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती एवं मोर्चे के जिला महामंत्री राजाराम मालवीय ने स्वागत किया एवं अंत मे मोर्चे के मनोहर मालवीय ने सभी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त किया।

ई खबर मीडिया के लिए राजकुमार की रिपोर्ट 

CJI बोले-देश के किसी हिस्से को पाकिस्तान नहीं कह सकते​​​​​​​:कर्नाटक HC के जज की माफी मंजूर की, बेंगलुरु के मुस्लिम इलाके को पाकिस्तान कहा था

सु्प्रीम कोर्ट ने बुधवार को जजों को हिदायत दी कि वे किसी समुदाय पर कमेंट करते वक्त लापरवाही ना बरतें। CJI डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच कर्नाटक हाईकोर्ट के जज के विवादित कमेंट का मामला सुन रही थी। जिसमें जज ने बेंगलुरु के एक हिस्से को पाकिस्तान कह दिया था।

CJI ने कहा कि आप देश के किसी हिस्से को पाकिस्तान नहीं कह सकते हैं। यह देश की एकता के मौलिक सिद्धांत के खिलाफ है।

कर्नाटक हाईकोर्ट के जस्टिस वी श्रीशनंदा के इस कमेंट का वीडियो वायरल हो गया था, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने खुद इस मामले की सुनवाई शुरू की। जस्टिस श्रीसनंदन ने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांग ली। CJI की बेंच ने माफी मंजूर करते हुए यह केस बंद कर दिया है।

सु्प्रीम कोर्ट की जजों की 3 सलाह

  • लापरवाह तरीके से किए गए कमेंट किसी व्यक्ति का पक्षपात पूर्ण नजरिया बताते हैं, खासतौर से तब जब वे किसी जेंडर या कम्युनिटी पर किए गए हों। सुनवाई के दौरान जज ऐसे कमेंट से बचें, जो किसी समुदाय के खिलाफ हों या उसे नुकसान पहुंचाने वाला हो।
  • कर्नाटक हाईकोर्ट के जज केस में पार्टी नहीं थे, हम अभी और कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन समुदाय और जेंडर पर किए गए कमेंट को लेकर हमारी चिंता गंभीर है। ऐसे कमेंट नकारात्मक छवि बनाते हैं। कोर्ट की भी और पूरी न्यायिक व्यवस्था को प्रभावित करते हैं।
  • इस केस को हम बंद कर रहे हैं, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक एज के दौर में न्यायधीशों और वकीलों को उचित कमेंट करना चाहिए और अपने व्यवहार को इस दौर के मुताबिक ढालना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट बोला- निष्पक्ष होना ही न्याय की आत्मा सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि न्याय की आत्मा ही निष्पक्ष और न्यायसंगत होना है। हर जज को अपने झुकाव का ध्यान होना चाहिए। इसी जागरूकता के आधार पर हम ईमानदारी से निष्पक्ष और न्याय संगत फैसला दे सकते हैं। हम इस बात पर इसलिए जोर दे रहे हैं, क्योंकि हर किसी को यह समझना जरूरी है कि फैसला सुनाने के पीछे सिर्फ वही मूल्य होने चाहिए, जिनका जिक्र भारतीय संविधान में किया गया है।

कर्नाटक हाईकोर्ट ने कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग पर रोक लगाई थी

यूट्यूब चैनल से वीडियो क्लिप वायरल होने के एक दिन बाद कर्नाटक हाईकोर्ट ने अपनी अदालती कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने से आधा घंटे पहले एक डिस्क्लेमर दिया। इसमें बिना परमिशन वीडियो रिकॉर्ड करने पर रोक लगा दी गई। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई थी।

मैसेज में कहा गया था कि कोई भी व्यक्ति, संस्था, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लाइव-स्ट्रीम की गई कार्यवाही को रिकॉर्ड, शेयर या पब्लिश नहीं करेगा। इसके लिए पहले से परमिशन लेनी होगी।

ये खबर भी पढ़ें…

कर्नाटक बीजेपी MLA के खिलाफ रेप केस दर्ज: 7 अन्य भी आरोपी, कॉन्ट्रैक्टर के उत्पीड़न के आरोप में मुनिरत्न पहले से हिरासत में

कर्नाटक के राजराजेश्वरी नगर से भाजपा विधायक मुनिरत्न के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक, घटना एक पर्सनल रिसॉर्ट में हुई। विधायक सहित 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। मुनिरत्न पहले से न्यायिक हिरासत में हैं। उन पर एक कॉन्ट्रैक्टर को धमकाने, गाली देने और मारपीट करने का आरोप है।

कन्याशाला मे प्रतिवर्ष की तरह बालिकाओं को कन्याभोज करवाया ।

देवास पीपलरावां। मंगलवार को नगर के कन्याशाला संकुल पर त्रेमासिक परीक्षा ख़त्म होने पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शाला के शिक्षक प्रेमनारायण शुक्ला की और से बालिकाओं के लिए कन्या भोज करवाया गया।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री पेठारी जी उपस्थित रहे जिन्होंने बालिकाओं के साथ अपने विचार साझा करते हुए समाज निर्माण मे बालिकाओं की विशेष भूमिका और शिक्षा के क्षेत्र मे अपनी रूचि अनुसार भविष्य निर्माण पर उन्हें मार्गदर्शन दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा बालक हायर सेकेंडरी के प्राचार्य श्री एम. एल. अंगोरिया जी उपस्थित थे इसके साथ ही कन्या शाला से प्राचार्य शिवेश चंद्र धाकड़, प्रेमनारायण शुक्ल, लखन शुक्ला, , रोहित धाकड़, रुपेश टेलर, सुनील शिंदे, मुरलिदास बैरागी आदि उपस्थिति रहे।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

हाथी ने थोड़ा घर 2 लड़की घायल

सुंदरगढ़ जिला बनाई गॉड रेंज का तोड़ीथा गांव का कोटा सही में कल एक दल बंता हाथी आकर तीन लोग का घर थोड़े हैं इस समय थोड़ा सा एक परिवार का लोग बच गए इस हाथी ने घर तोड़ने के साथ घर की सेट तोड़ दिया था उसकी कारण घर का देवल गिर गया था और घर का अंदर थे दो लड़की इस दो लड़की के ऊपर गिरा हुआ दीवाल गिर गया था उसके कारण दो लड़की घायल हो गए थे खबर पाकर बनाई रेंज का देवाशीष नायक घटनास्थल पर पहुंचकर दो लड़की की उधर की है और चिकित्सा के लिए
बनाई अस्पताल को भेजे थे

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो प्रियरंजन महंत की रिपोर्ट

गाड़ी चोरी गेम को पकड़ लिया पुलिस 30 बाइक के साथ 7 जिराफ

सुंदरगढ़ जिला राउरकेला आज 11:00 बजे समय में राउरकेला का प्रमाण पूर्वक कोएडा और K.बलांग पुलिस को मिला है बड़ा सफलता गाड़ी चोरी गैंग को पकड़ने में सफल हुए हैं पुलिस बाइक चोरी करने वाला को ने 7 आदमी को जिराफ करके 30 बाइक को जपत किए हैं, जिराफ हुए 7 आदमी बीच से 1 पश्चिम बंगा क्या था और 6 आदमी उड़ीसा का अलग-अलग जिला का है बोल के पता चला है 2 साल से कोएडा और K.बलांग से जोड़ा हम गए थे बाइक चोरी,

क्योझर, जोड़ा और झारखंड आंचल में छुपा के बाइक को रोक के डुकाटी काम में बाइक को व्यवहार करते थे इस बाइक चोर, ज्यादा दिन से लेकर ट्रैकिंग करने के बाद कोएडा और K. बालांगो पुलिस को सफलता मिला है इसी को लेकर आज राहुल केला डीआईजी आरोही अध्यक्ष बृजेश कुमार राय संबंधित सम्मेलन करके संपूर्ण तथ्य प्रदान किए हैं

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो प्रियरंजन महंत की रिपोर्ट

ओपेरा जाने की समय पलट गया बोलेरो 4 घायल

सुंदरगढ़ जिला बनाईगॉड जंगला आंचल से कुछ लोग कल रात में सरसरा गांव का लोग ओपेरा देखने के लिए जा रहे थे इस समय बनाई थाना का के ना बेटा में बोलेरो पलट गया उसी में था 4 लोक घायल हुए हैं तुरंत इस को बने हॉस्पिटल को लिया गया था चार लोग से 2 लोक गंभीरतारा से घायल होने की कारण से राहुल किला मेडिकल को भेजा गया आज सुबह 8:00 बनाई पुलिस इस बोलोरो को जगत करके घटना को तड़ंत कर रहे हैं

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो प्रियरंजन महंत की रिपोर्ट