-0.3 C
Munich
Tuesday, January 27, 2026
Home Blog Page 24

भोपाल में डेंगू का प्रकोप, कोलार की हालत खराब:स्कूल, पैथ लैब, अस्पतालों और आपूर्ति बाजार में भी मिला लार्वा, जुर्माना लगाया; 324 पॉजिटिव

भोपाल में डेंगू का प्रकोप, कोलार की हालत खराब:स्कूल, पैथ लैब, अस्पतालों और आपूर्ति बाजार में भी मिला लार्वा, जुर्माना लगाया; 324 पॉजिटिव इस साल ज्यादा खतरा डेंगू एक चक्रीय पैटर्न पर काम करता है। विशेषज्ञ इस साल ज्यादा खतरे की आशंका जता रहे हैं। राजधानी में साल 2019 में 1,893 मामले डेंगू के दर्ज किए गए थे।

एमपी के भोपाल शहर में डेंगू के 10 नए मामले सामने आए हैं। डेंगू के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि निवासियों के बीच चिंता का विषय बन गई है। अनुमान है कि इस साल मामले 300 के पार भी जा सकते हैं। एमपी हाईकोर्ट ने भोपाल और जबलपुर के नगर निगमों को नोटिस जारी कर डेंगू के मामलों की रिपोर्ट मांगी है।

जिला अधिकारी की कार्यप्रणाली पर सवाल

इस चिंताजनक स्थिति को लेकर जब नवनियुक्त जिला मलेरिया अधिकारी यानि डीएमओ डॉ अर्चना मिश्रा ने अभी तक बढ़ते वेक्टर संक्रमण से निपटने के लिए कोई योजना नहीं दी है। भोपाल में इस साल डेंगू के मामलों की संख्या पिछले साल के रिकॉर्ड को पार कर गई है।

असफल रही संपर्क

सितंबर के तीसरे सप्ताह तक 70 मामले थे। पिछले दो हफ्तों से कोशिशों के बावजूद डॉक्टर मिश्रा से संपर्क करने की कोशिशें असफल रही हैं। भोपाल के सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी को जब पिछले हफ्ते स्थिति के बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा कि कोविड-19 जैसी दैनिक रिपोर्ट सार्वजनिक डोमेन में जारी की जाएगी। पर पांच दिन बाद भी इस तरह के अपडेट अभी तक नहीं दिए गए हैं।

बीएमसी का दावा

वहीं भोपाल नगर निगम यानि बीएमसी ने दावा किया है कि वह वेक्टर जनित बीमारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कदम उठा रहा है। स्थानीय अस्पताल मरीजों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए हाई अलर्ट पर हैं। बीएमसी लोगों से मच्छर भगाने वाली दवाओं का उपयोग करने और स्थिर पानी से बचने सहित आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह कर रही है।

दुबेस्ता वस तोड़े अतिक्रमण नायब तहसीलदार पर लगाए आरोप ।

देवास पीपलरावा । गत दिवस ग्राम लकुमडी में शीतला माता मंदिर प्रांगण में शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए शिकायत दर्ज कराई थी इस पर कलेक्टर देवास के आदेश अनुसार सोनकच्छ नायब तहसीलदार मौजा पटवारी ग्राम की रिपोर्ट बुलवाई गई लकुंमडी को मौके पर भेज कर मौके की रिपोर्ट जिसमें पटवारी द्वारा स्थल पंचनामा मय प्रतिवेदन के प्रस्तुत किया शासकीय भूमि सर्वेनंबरौ 648 रकबा 052 हेक्टेयर मध्य गोवा में सर्वे न0 0. 015 हैकटेयर 153 , 35 वर्ग मीटर पर मकान बनाकर ग्राम लकुमडी के संदीप उर्फ लखन पिता देवी सिंह राजपूत एवं गणपत सिंह पिता ओंकार सिंह राजपूत निवासी लकुमडी के द्वारा 002 हैकटेयर 25 वर्ग मीटर पर अतिक्रमण की रिपोर्ट प्रस्तुत की, उक्त रिपोर्ट पर से नायब तहसीलदार सोनकच्छ के कार्यालय में उपस्थित हुए लेकिन संदीप उर्फ लाखनसिंह द्वारा कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया, नायब तहसीलदार सोनकच्छ द्वारा उक्त मकान पर स्थगन आदेश जारी किया गया तथा दोनों को 1,1000 रुपए अर्थदंड लगा कर दिनांक 30/8/ 2024 को आदेश पारित किया ।

उक्त आदेश के पालन में आज दिनांक 26/9/24 को राजस्व निरीक्षक एवं मौजा पटवारी मय पुलिस बल के सहित मौके पर उपस्थित हुए जहां पर गरीब बी पी एल रेखा के पात्र व्यक्ति गणपत पिता ओंकार सिंह का मकान तोड़कर जमीन दोज कर दिया लेकिन सामने वाले संदीप उर्फ लाखन पिता देवी सिंह द्वारा जो अतिक्रमण किया है को नहीं हटाते, कहां गया कि ऊपर से राजनीतिक दबाव आ गया है इसलिए संदीप का मकान नहीं तोड़ा जा सकता है यह कहकर पुलिस बल व राजस्व निरीक्षक का दल वहां से चले गए, उक्त व्यक्ति गणपत सिंह मदद की गुहार लगाता रहा पर उसकी बात को कोई सुनने वाला नहीं, गणपत सिंह आज मीडिया के माध्यम से अपनी बातश्री मांन जिलाधीश महोदय देवास और कमिश्नर महोदय एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय को अवगत कराने हेतु आवेदन पत्र को प्रस्तुत किया गया है।
एचडी गणपत सिंह ।
इस प्रकार का लिखित आवेदन प्रेस जागरण को दिया गया है ।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

शासकीय महाविद्यालय मैं शतरंज प्रतियोगिता की आयोजित ।

देवास पीपलरावा । गत दिवस महाविद्यालय पीपलरावा द्वारा जिला स्तरीय शतरंज महिला पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें देवास जिले के शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय के विद्यार्थीओ ने भाग लिया कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ दीपक शर्मा द्वारा शुभकामनाएं दी गई एवं बच्चों को खेल भावना से खेलने हेतु प्रेरित किया गया संत सिंगाजी महाविद्यालय के छात्र गुंजन शर्मा पुरुष वर्ग में प्रथम रहे, एवं महिला वर्ग में कुमारी प्रीति दीक्षित प्रथम रही निर्णायक के रूप में पवन यादव उपस्थित रहे एवं चयन समिति में डॉ अरुण कुशवंशी, डॉ विजय सिंह रावत एवं प्रोफेसर अमित चौहान उपस्थित रहे ! प्रतियोगिता आयोजन सचिव क्रीडा अधिकारी डॉक्टर प्रमोद वर्मा रहे ! अंत में महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने छात्र-छात्राओं को आगामी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

ई खबर मीडिया के लिए देवास  से विष्णु शिंदे  की रिपोर्ट 

 

भू माफियाओं का आतंक: दतौली मुगल के मुन्तजिर और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी, पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर थाना फतेहपुर ब्लॉक मुजफ्फराबाद पोस्ट ऑफिस बेड़ा संदलसिंह ग्राम दतौली मुगल के मुन्तजिर और उनके परिवार पर भू माफियाओं का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। मुन्तजिर का इकलौता बेटा सनवर इन माफियाओं के निशाने पर है, जिन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि जब मुन्तजिर थाने में शिकायत दर्ज कराने जाते हैं, तो उल्टा पुलिस उन्हें ही जेल भेजने की धमकी देती है। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है और प्रशासन की लापरवाही की वजह से भ्रष्टाचार का बोलबाला हो रहा है।

मुन्तजिर ने खुलासा किया कि इस साजिश के पीछे किसी समाचार सेवा के पत्रकार लियाकत पुनडिर का हाथ है। लियाकत पुनडिर, जो खुद को एक सम्मानित पत्रकार के रूप में प्रस्तुत करते हैं, ने मुन्तजिर और गांव के अन्य लोगों से जबरन पैसों की मांग की है। मुन्तजिर ने समाचार सेवा के मालिक से शिकायत की, परन्तु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। लियाकत पुनडिर के प्रभाव और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत के कारण मुन्तजिर और उनके परिवार को न्याय मिलना मुश्किल हो गया है।

हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि मुन्तजिर की खसरा नंबर 310 की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। मुन्तजिर का कहना है कि लियाकत पुनडिर, सहादत एडवोकेट और इंतजार एडवोकेट ने मिलकर गांव के लोगों को परेशान कर रखा है। गांव के हालात इतने भयावह हो चुके हैं कि कोई भी इन दबंगों के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है।

गांव में डर और खौफ का आलम है, और पुलिस प्रशासन जो जनता की सुरक्षा का वचन देता है, वो इन दबंगों के सामने पूरी तरह से नतमस्तक दिखाई देता है। मुन्तजिर और उनका परिवार प्रशासन से लगातार न्याय की गुहार लगा रहा है, पर उनकी हर अपील को नजरअंदाज कर दिया गया है। मुन्तजिर का यह भी कहना है कि अगर जल्द ही इन माफियाओं और भ्रष्ट अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो उनके परिवार की जान को गंभीर खतरा है।

आखिर कब मिलेगी न्याय की किरण?
मुन्तजिर और उनके परिवार ने प्रशासन से जल्द से जल्द इन दबंगों और भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है, ताकि गांव के लोग राहत की सांस ले सकें। परंतु सवाल यह है कि क्या प्रशासन इन भ्रष्ट पत्रकारों और दबंगों के प्रभाव से बाहर निकलकर मुन्तजिर और उनके परिवार को न्याय दिलाएगा? या फिर यह आतंक यूं ही जारी रहेगा? इसका जवाब पूरे गांव को बेसब्री से इंतजार है।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

हवामान विभाग ने 26 और 27 सप्तेंबर के खिलाब ज्यादा से ज्यादा बारिश की अदावत की है ।

महेसाना सिटी मे फुल बारिश और ज्यादा पवन के खिलाफ अनेक नुक्सान हुआ है जेसेकी आप देख रहे ही ज्यादा बारिश में और ज्यादा पवन के खिलाफ एक पेड़ नीचे गिरता हुआ दिखाई दे रहा है।

 

देवरिया: विवाहिता पर पति और ससुरालवालों का उत्पीड़न, धमकी और मारपीट का आरोप

देवरिया जिले की संजना देवी, जो भटनी बाजार की निवासी हैं, ने अपने पति और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। संजना की शादी थाना भटनी के मायापुर ईमीलिया क्षेत्र में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही उनके साथ मारपीट और धमकी देने की घटनाएं होने लगीं।

संजना ने बताया कि उनका पति, सुनील चौहान, शादी के बाद उन्हें सूरत में जो सचिन स्थान पर ले गया और वहाँ मारपीट शुरू कर दी। एक बार तो संजना गर्भवती थीं और उस दौरान भी उनके पति और ससुरालवालों ने उन पर अत्याचार किया। संजना ने अपनी मां से शिकायत की, जिसके बाद मामला थाना गोपालगंज में दर्ज कराया गया। केस चार साल तक चला, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।

संजना के अनुसार, उनके पति ने उन्हें तीन साल पहले मायके छोड़ दिया था और उनकी खुराकी का भुगतान भी सही से नहीं किया। जब वह सूरत के स्थान सचिन वापस गईं, तो उनके पति ने एक अन्य महिला और पुरुष को लेकर उन पर फिर से हमला किया। उनके पति और ससुरालवालों द्वारा लगातार उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।

1 जुलाई 2024 को संजना एक बार फिर अपने ससुराल गईं, जहां उनकी देवर देवरानी ने उन्हें खाने में कुछ संदिग्ध वस्तु मिलाकर खिलाने की कोशिश की। इस घटना के बाद घर में विवाद हो गया और संजना की मां को भी चोट पहुंचाई गई। संजना की चाची और दादी ने उन्हें और उनकी मां को गालियाँ दीं और उनके कपड़े तक उतारने की धमकी दी, यह कहते हुए कि वह उन्हें पूरे गांव में घुमाएंगी संजना ने अब प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनके पति और ससुरालवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए।

संजना ने मीडिया के माध्यम से लगाई पुलिस और सरकार से मदद की गुहार

देवरियाः भटनी बाजार की निवासी संजना देवी, जो अपने पति और ससुरालवालों द्वारा लगातार उत्पीड़न और मारपीट का शिकार हो रही हैं, ने अब मीडिया के माध्यम से पुलिस और सरकार से मदद की गुहार लगाई है। संजना ने बताया कि उनकी शादी देवरिया जिले के थाना लटनी के मायापुर ईमीलिया क्षेत्र में हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही उनके साथ दुर्व्यवहार और अत्याचार शुरू हो गया।

संजना ने कहा कि उनके पति सुनील चौहान उन्हें सचिन ले जाकर मारपीट करते थे और जान से मारने की धमकी देते थे। संजना ने गोपालगंज थाने में केस भी दर्ज कराया था, जो चार साल तक चला, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

संजना का आरोप है कि उनके पति ने उन्हें मायके में छोड़ दिया और खुराकी का भुगतान भी बंद कर दिया। जब वह वापस ससुराल गईं, तो उन्हें एक अन्य महिला और पुरुष के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। ससुरालवालों द्वारा उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है, और उनकी चाची और दादी ने उन्हें अपमानित करने की धमकी तक दी।

अब संजना ने पुलिस और सरकार से न्याय की मांग की है और अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की है।

ई खबर मीडिया के लिए  ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

आमिर खान ने फिल्म के लिए सीखी तैराकी:पानी के अंदर घायल हो गए थे अक्षय; अंडरवाटर शूट आसान नहीं, रेस्क्यू डाइवर्स का रहना जरूरी

जमीन की तुलना में पानी में शूट करने में पैसा, समय और सामर्थ्य तीन गुना ज्यादा खर्च होता है। पानी के अंदर शूट करने के लिए खास तकनीक की जरूरत होती है। यहां डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी (DOP) की अहमियत काफी बढ़ जाती है। पानी के अंदर शूट कैसे करना है, यह इन पर ही डिपेंड होता है।

इसके अलावा एक्टर्स को भी खास तरह की तैयारियां करनी पड़ती हैं। उन्हें पहले स्विमिंग सिखाई जाती है। डाइट पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

अंडरवाटर शूट करने से पहले सेफ्टी का खास ख्याल रखा जाता है। सेट पर रेस्क्यू डाइवर्स मौजूद रहते हैं, ताकि अगर कोई डूबे, तो उसे बचाया जा सके।

कई हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्में अंडरवाटर शूट हुई हैं। इन फिल्मों की मेकिंग कैसे होती है और चुनौतियां क्या आती हैं, रील टु रियल के नए एपिसोड में इस पर बात करेंगे। इसके लिए हमने स्टंट आर्टिस्ट सनोबर पार्डीवाला, अंडरवाटर सिनेमैटोग्राफर प्रिया सेठ और एक्ट्रेस मधुरिमा तुली से बात की।

जिनके फेफड़े मजबूत नहीं होते, उन्हें अंडरवाटर शूटिंग में होती है दिक्कत रियल लोकेशन पर शूट के दौरान 4 से 5 लोग ही पानी के अंदर जा पाते हैं। इसमें दो कैमरामैन, एक रेस्क्यू डाइवर और आर्टिस्ट होते हैं। जिन एक्टर्स के फेफड़े मजबूत नहीं होते, उन्हें अंडरवाटर शूटिंग करने में दिक्कत हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि जमीन की तुलना में पानी में शूटिंग करने से थकान जल्दी होती है। साथ ही एक्टर्स को तैराकी आनी बहुत जरूरी है। बिना इसके वे अंडरवाटर शूट कर ही नहीं सकते।

पानी के अंदर कैमरा हैंडलिंग सबसे चुनौतियों वाला काम कैमरे के अंदर पानी न जाए, इसके लिए उसे एक खास तरह के ग्लास से कवर किया जाता है। यह एक वाटर प्रूफ ग्लास होता है। यहां पर सिनेमैटोग्राफर का रोल बहुत बढ़ जाता है।

सिनेमैटोग्राफर प्रिया सेठ ने कहा, ‘जमीन पर तो हम आसानी से कैमरा हैंडल कर लेते हैं, लेकिन उसे पानी में लेकर शूट करना काफी चुनौतियों वाला काम है। एक अंडरवाटर सिनेमैटोग्राफर को फिजिक्स की नॉलेज होनी बहुत जरूरी है। पानी के अंदर कैमरे का वजन कितना होगा। कैसे मूव किया जाएगा। एक्टर्स को कैसे गाइड करना है, ये सारी बातें एक सिनेमैटोग्राफर को पता होनी चाहिए। इसके अलावा एक्टर्स को भी अपनी जॉब समझनी चाहिए। कई बार उनकी तैयारी पूरी नहीं होती, जिसकी वजह से पूरा शूट खराब हो जाता है।’

अंडरवाटर शूट के लिए भी बुलाए जाते हैं स्टंट आर्टिस्ट फाइट या खतरनाक एक्शन सीक्वेंस के लिए अक्सर एक्टर्स के बॉडी डबल को बुलाया जाता है, ठीक वैसे ही पानी के अंदर शूटिंग के लिए भी कभी-कभार स्टंट आर्टिस्ट को बुलाया जाता है। ये स्टंट आर्टिस्ट बेहतरीन तैराक होते हैं, जो गहरे से गहरे पानी में भी एक्शन सीक्वेंस फिल्माते हैं।

तैराकी न आने की वजह से दो स्टंट आर्टिस्ट की मौत हो गई थी स्टंट आर्टिस्ट सनोबर ने कहा, ‘अंडरवाटर स्टंट करते वक्त दिमाग शांत होना चाहिए और सांसों पर कंट्रोल होना चाहिए। अंडरवाटर सीक्वेंस उसी स्टंट आर्टिस्ट से कराना चाहिए जो एक सर्टिफाइड स्विमर हो। ऐसा न होने से बहुत बड़ा खतरा भी हो सकता है।’

सनोबर ने कहा कि एक बार साउथ फिल्म की शूटिंग के दौरान दो स्टंट आर्टिस्ट की मौत हो गई थी। दरअसल, उन दोनों को हेलिकॉप्टर से तालाब में छलांग लगानी थी। वे नीचे कूद तो गए, लेकिन उन्हें सही से तैरना नहीं आता था। दुर्भाग्यवश दोनों की मौत हो गई।

समुद्र में शूट करना आसान नहीं, इसलिए ज्यादातर सेट स्टूडियो में बनाए जाते हैं समुद्र में जाकर शूट करना आसान नहीं होता। हर वक्त चक्रवात और तूफान का डर बना रहता है। साथ ही पानी के अंदर खतरनाक मछलियों और एक्टर्स की सेफ्टी का मसला भी रहता है। इसके अलावा पानी के अंदर शूट करने में कैमरा हैंडलिंग सहित कई दिक्कतें भी आती हैं।

इसी वजह से जो फिल्में पूरी तरह वाटर सेंट्रिक होती हैं, उनके मेकर्स स्टूडियोज में शूट करना ज्यादा बेहतर समझते हैं।

स्टूडियो के अंदर आर्टिफिशियल तूफान और चक्रवात भी दिखाए जा सकते हैं बेल्जियम में एक अंडरवाटर फिल्म स्टूडियो है। इसके अंदर जो पूल है, वो 10 मीटर गहरा है। यहां बिजली की मदद से एक मीटर तक ऊंची लहरें उठाई जा सकती हैं। यहां आर्टिफिशियल बारिश भी कराई जा सकती है। पूल के पानी को गर्म रखने के लिए सोलर पैनल और हीट पंप का इस्तेमाल किया जाता है।

यहां स्पेशल इफेक्ट्स के जरिए तूफान और चक्रवात के सीन भी दिखा सकते हैं। इसके अलावा पानी के कलर को भी बदला जा सकता है। इसे तैयार करने वाले शख्स विम मिशिल्स खुद एक गोताखोर और सिनेमैटोग्राफर हैं।

यह कोई समुद्र नहीं बल्कि बेल्जियम में स्थित एक अंडरवाटर फिल्म स्टूडियो है।
यह कोई समुद्र नहीं बल्कि बेल्जियम में स्थित एक अंडरवाटर फिल्म स्टूडियो है।

 

अंडरवाटर फिल्म स्टूडियो बनाने की जरूरत क्यों? अंडरवाटर फिल्म स्टूडियो बनाने के पीछे भी एक खास वजह है। दरअसल विम मिशिल्स अपने क्रू मेंबर के साथ कई-कई दिन समुद्र के पास जाकर लहरें उठने का इंतजार करते थे। इससे फिल्म की शूटिंग में काफी देरी हो जाती थी। ऊपर से एक्टर्स के लिए एक्चुअल लोकेशन पर शूट करना खतरनाक भी हो जाता था, इन्हीं बातों को सोचकर उन्होंने अंडरवाटर फिल्म स्टूडियो का निर्माण किया।

जब अंडरवाटर शूट करते वक्त घायल हुए अक्षय कुमार, डर था मछलियां निगल जाएंगी 2009 में आई हिंदी फिल्म ब्लू पूरी तरह से वाटर सेंट्रिक फिल्म थी। फिल्म की अधिकतर शूटिंग अंडरवाटर हुई थी। इस फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार एक सीन के दौरान घायल भी हो गए थे।

 

भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट का पहला दिन:आकाश दीप ने जाकिर के बाद शादमान को पवेलियन भेजा, BAN 37/2

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। शुक्रवार को पहला दिन है और पहला सेशन जारी है।

बांग्लादेश ने पहली पारी में 37 रन पर 2 विकेट गंवा दिए हैं। मोमिनुल हक और कप्तान नजमुल हसन शांतो क्रीज पर हैं।

शादमान इस्लाम 24 और जाकिर हसन शून्य पर आउट हुए। दोनों को आकाश दीप ने पवेलियन भेजा।उन्होंने शादमान को LBW किया, जबकि जाकिर को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। मैदान गीला होने की वजह से टॉस होने में देरी हुई, क्योंकि कानपुर में गुरुवार रात को बारिश हुई है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

बांग्लादेश : नजमुल हसन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद और खालिद अहमद।

LBW की अपील, अंपायर ने नकारा; DRS पर आउट

आकाश दीप ने भारत को दूसरा विकेट दिला दिया है। बांग्लादेश ने 29 रन पर दूसरा विकेट गंवाया। शादमान इस्लाम 24 रन बनाकर LBW आउट हुए। 13वें ओवर की पहली बॉल शादमान के पैड पर लगी। वे ऑफ स्टंप के बाहर से अंदर आती बॉल को लेग पर खेलना चाहते थे, लेकिन चूक गए।

फील्ड अंपायर के अपील नकारने पर रोहित शर्मा ने DRS लिया और रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने फैसला पलट दिया।

बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा, जाकिर शून्य पर आउट

9वें ओवर में बांग्लादेश ने पहला विकेट गंवा दिया है। आकाश दीप ने पहले ही ओवर में विकेट दिलाया। उन्होंने जाकिर हसन को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। हसन गुड लेंथ की बॉल को रोकना चाहते थे, लेकिन स्विंग के कारण बॉल गली के पास जायसवाल के पास चली गई। जायसवाल ने शानदार कैच पकड़ा।

जायसवाल ने शानदार कैच पकड़ा।
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, बांग्लादेश में 2 बदलाव

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। कानपुर टेस्ट के लिए पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि बांग्लादेश की टीम 2 बदलाव के साथ उतरी है। टीम ने नाहिद और तस्कीन की जगह खालिद और तैजुल को मौका दिया है।

बांग्लादेश के लिए शांतो ने सबसे ज्यादा रन बनाए, हसन महमूद टॉप विकेटटेकर

बांग्लादेश की ओर से चेन्नई टेस्ट में कप्तान नजमुल हसन शांतो को छोड़ कर कोई भी अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका था। उन्होंने इस मैच की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया था। वे इश सीरीज में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

टीम के तेज गेंदबाज हसन महमूद टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने पिछले मैच में 5 विकेट लिए थे। उनके अलावा तस्कीन अहमद 4 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

हेड-टु-हेड में भारत आगे

भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 14 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें से 12 मैच भारत ने जीते और 2 मैच ड्रॉ रहा। दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट मुकाबला इसी सीरीज में खेला गया था, जब टीम इंडिया ने बांग्लादेश को चेन्नई में 280 रन से हरा दिया था।

 

सेंसेक्स 85,978 और निफ्टी ने 26,277 का ऑलटाइम हाई बनाया:अभी बाजार में 80 अंक की तेजी, IT सेक्टर शेयर्स में सबसे ज्यादा बढ़त

शेयर बाजार ने आज यानी 27 सितंबर को लगातार 8वें दिन ऑल टाइम हाई बनाया। सेंसेक्स ने 85,978 और निफ्टी ने 26,277 का स्तर छुआ। अभी सेंसेक्स 80 अंक की तेजी के साथ 85,910 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 40 अंक की बढ़त है, ये 26,250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 में तेजी और 16 में गिरावट है। NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो IT सेक्टर के शेयर्स में सबसे ज्यादा तेजी है।

एशियाई बाजारों में भी आज तेजी

  • एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 0.10% और हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 2.56% की तेजी है। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में 1.03% की बढ़त है।
  • 26 सितंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.62% चढ़कर 42,175 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.60% बढ़कर 18,190 पर बंद हुआ। S&P 500 भी 0.40% चढ़ा।
  • NSE के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 26 सितंबर को 629.96 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने भी 2,405.12 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

डिफ्यूजन इंजीनियर्स के IPO के लिए बोली लगाने का आज दूसरा दिन

डिफ्यूजन इंजीनियर्स लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO में निवेश का आज दूसरा दिन है। पहले दिन डिफ्यूजन इंजीनियर्स का IPO टोटल 7.34 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 11.58 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 0.03 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 6.85 गुना सब्सक्राइब हुआ।

कल भी बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई

इससे पहले कल यानी 26 सितंबर को शेयर बाजार ने लगातार 7वें दिन ऑल टाइम हाई बनाया था। सेंसेक्स ने 85,930 और निफ्टी ने 26,250 का स्तर छुआ था। दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 666 अंक (0.78%) की तेजी के साथ 85,836 के स्तर पर बंद हुआ था।निफ्टी में भी 211 अंक (0.81%) की तेजी रही, ये 26,216 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट थी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 में तेजी और 9 में गिरावट थी।

चीन की परमाणु पनडुब्बी डूबने का दावा:सैटेलाइट इमेज में नजर नहीं आ रही; अमेरिका बोला- ड्रैगन के लिए यह शर्मनाक

चीन की एक नई परमाणु पनडुब्बी मई या जून में समुद्र में डूब गई। घटना वुहान के पास वुचांग शिपयार्ड में हुई। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इस घटना का खुलासा सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ है।

डूबने वाली पनडुब्बी झाओ क्लास की थी और परमाणु ऊर्जा से चलती थी। रिपोर्ट के मुताबिक चीनी अधिकारियों ने पनडुब्बी हादसे को छिपाने की काफी कोशिश की होगी। यही वजह है कि खुलासे में देर हुई।

वॉशिंगटन में चीनी ऐंबैसी के प्रवक्ता ने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि उनके पास इससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।

यह सैटेलाइट इमेज 10 मई की है। इसमें झाउ-क्लास सबमरीन दिखाई दे रही है। फोटो- Planet Labs PBC
यह सैटेलाइट इमेज 10 मई की है। इसमें झाउ-क्लास सबमरीन दिखाई दे रही है। फोटो- Planet Labs PBC
यह तस्वीर 15 जून को ली गई थी। इसमें सबमरीन दिखाई नहीं दे रही है। फोटो- Planet Labs PBC
यह तस्वीर 15 जून को ली गई थी। इसमें सबमरीन दिखाई नहीं दे रही है। फोटो- Planet Labs PBC

16 मई के बाद लापता हुआ सबमरीन 10 मार्च को मैक्सार टेक्नोलॉजीज की सैटेलाइट इमेज में झाउ-क्लास सबमरीन को वुहान के पास शिपयार्ड में खड़ा देखा गया था। इस सबमरीन को उसकी लंबी टेल से पहचाना जाता है। इसके बाद इसे प्लैनेट लैब्स की सैटेलाइट इमेज में 16 मई को भी देखा गया। जून के आखिर में यहां की और तस्वीरें ली गईं, जिसमें इसे नहीं देखा गया।

सैटेलाइट इमेज पर रिसर्च करने वाले टॉम शुगार्ट ने सबसे पहले इसकी जानकारी दी। इसके बाद वॉल स्ट्रीट जर्नल ने इस पर स्टोरी की।

शुगार्ट ने कहा कि पहले उन्हें लगा कि कोई पनडुब्बी डूब गई होगी, लेकिन बाद में पता चला कि वह तो परमाणु ऊर्जा से चलने वाली पनडुब्बी थी। उन्होंने कहा-

पनडुब्बी को लेकर चीन ने कोई जानकारी नहीं दी वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक पनडुब्बी को बचा लिया गया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसे फिर से काम पर लगने में कई महीने लग सकते हैं। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने भी अब तक इस घटना की कोई पुष्टि नहीं की है।

अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि यह पता नहीं चल पाया है कि इसके डूबने का कारण क्या था। जब ये डूबी तब उसमें न्यूक्लियर फ्यूल था या नहीं इसकी भी जानकारी नहीं है। इस हादसे में कोई हताहत हुआ या नहीं इसका भी पता नहीं चला है।

चीनी इक्वीपमेंट्स की क्वालिटी पर उठे सवाल एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने CNN से कहा कि चीन का डिफेंस सेक्टर भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। यह घटना PLA की जवाबदेही पर सवाल खड़े करती है। एक दूसरे अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि यह बीजिंग के लिए एक शर्मिंदगी की तरह है, जो नेवी के विस्तार में जुटा हुआ है।

सबसे ज्यादा परमाणु पनडुब्बी बनाने की तैयारी में चीन चीन मिलिट्री पावर रिपोर्ट 2023 के मुताबिक चीन के पास 6 न्यूक्लियर फ्यूल बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी, 6 न्यूक्लियर फ्यूल पावर अटैक पनडुब्बी और 48 डीजल अटैक पनडुब्बी थीं। परमाणु पनडुब्बी दो तरह की होती हैं। बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी और अटैक पनडुब्बी। बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी ज्यादा ताकतवर होती है।

वहीं, अमेरिका के पास 53 तेज गति से हमला करने वाली पनडुब्बी, 14 बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी और चार गाइडेड मिसाइल पनडुब्बी हैं। अमेरिका का पूरा पनडुब्बी बेड़ा परमाणु ऊर्जा से चलता है।

चीन अपनी पनडुब्बियों की संख्या को साल 2025 तक 65 और साल 2035 तक 80 तक ले जाना चाहता है। चीन के पास पहले से ही 370 से अधिक जहाजों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना है। चीन ने अब न्यूक्लियर फ्यूल से जलने वाले हमलावर पनडुब्बियों की एक नई पीढ़ी का उत्पादन शुरू कर दिया है।