15.5 C
Munich
Saturday, July 12, 2025
Home Blog Page 168

₹61 हजार पर पहुंचा सोना:चांदी भी ₹73 हजार के पार निकली, कैरेट के हिसाब से देखें गोल्ड की कीमत

आज यानी 17 नवंबर को सोने-चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम 473 रुपए बढ़कर 60,978 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। वहीं 18 कैरेट सोने की कीमत 45,734 रुपए हो गई है।

73 हजार के पार निकली चांदी
चांदी भी आज 355 रुपए चढ़कर 73,210 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इससे पहले ये 72,855 रुपए पर थी। एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है।

सोने-चांदी के दामों में इस महीने अब तक बढ़त
इस महीने अब तक सोने दाम में मामूली बढ़त देखने को मिली है। 1 नवंबर को ये 60,896 रुपए पर था, जो अब 60,978 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी की कीमत 2,385 रुपए बढ़ी है है। यह नवंबर के पहले दिन 70,825 रुपए पर थी, जो अब 73,210 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।

सोना खरीदने से पहले 4 बातों का रखें ध्यान

1. सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें
हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। जैसे आधार कार्ड पर 12 अंकों का कोड होता है, उसी तरह से सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होता। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं।

ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव हो गया है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।

2. कीमत क्रॉस चैक करें
सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है।24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती, क्‍योंकि वो बेहद मुलायम होता है। आमतौर पर ज्वेलरी के लिए 22 कैरेट या इससे कम कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है।कैरेट के हिसाब से ऐसे चैक करें कीमत: मान लीजिए 24 कैरेट सोने का दाम 60 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम है। यानी एक ग्राम सोने की कीमत हुई 6000 रुपए। ऐसे में 1 कैरेट शुद्धता वाले 1 ग्राम सोने की कीमत हुई 6000/24 यानी 250 रुपए।अब मान लीजिए आपकी ज्वेलरी 18 कैरेट शुद्ध सोने से बनी है तो 18×250 यानी इसकी कीमत 4,500 रुपए प्रति ग्राम हुई। अब आपकी ज्वेलरी जितने भी ग्राम की है उसमें 4,500 रुपए का गुणा करके सोने की सही कीमत निकाली जा सकती है।

3. कैश पेमेंट न करें, बिल लें
सोना खरीदते वक्त कैश पेमेंट की जगह UPI और डिजिटल बैंकिंग के जरिए पेमेंट करना अच्छा रहता है। आप चाहें तो डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं। इसके बाद बिल लेना न भूलें। यदि ऑनलाइन ऑर्डर किया है तो पैकेजिंग जरूर चेक करें।

4. रीसेलिंग पॉलिसी जान लें
कई लोग सोने को निवेश की तरह देखते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आपको सोने की रीसेल वैल्यू के बारे में पूरी जानकारी हो। साथ ही संबंधित ज्वेलर की बायबैक पॉलिसी पर भी स्टोर कर्मचारियों से बातचीत कर लें।

 

MP के 52 जिलों की 230 सीटों में वोटिंग लाइव:यहां देखिए किस सीट पर कितने वोट पड़े; कहां विवाद, कहां मशीन खराब

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के 52 जिलों में वोटिंग जारी है। सुबह 7 बजे से पोलिंग बूथ्स पर मतदाता पहुंच रहे हैं। शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा। विधानसभा की 230 सीटों पर कुल 2,533 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सभी प्रत्याशियों का सियासी भविष्य आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में लॉक हो जाएगा।

भोपाल के सात विधानसभा क्षेत्रों में कहां कितने फीसदी मतदान

भोपाल की सात विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं में मतदान का उत्साह सुबह से ही नजर आ रहा है। राजधानी के कई इलाकों में ये नजारे देखने मिले। कहीं 95 साल की अपनी दादी को नाती-पौती मतदान के लिए लेकर पहुंची, तो कहीं बुजुर्ग कपल एक-दूसरे का सहारा बन हाथ थामे मतदान करने आए।भोपाल के सात विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 11 बजे तक 7.95 मतदान हुआ है। 4 घंटे में हुजूर में 23.50 और मध्य में 15.40 प्रतिशत मतदान हुआ है। कई मतदान केंद्रों पर सबसे पहले वोट डालने के लिए लोग समय से पहले ही पहुंच गए। पहली बार मतदान कर रहे युवा भी वोट डालने पहुंच रहे हैं। बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर बैठने की व्यवस्था की गई है। भोपाल के उत्तर और नरेला क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतार लगी हुई है।

मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान होना है. इस चुनाव में 5 करोड़ 60 लाख से ज्यादा मतदाता 2,533 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद 335 करोड़ से ज्यादा की नगदी और जेवरात बरामद किए गए.

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिले के कई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. वहीं, शेष विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा. मतदान शुरू होने से 90 मिनट पहले मॉक पोल कराया जाएगा.

64 हजार से ज्यादा हैं पोलिंग बूथ
उन्होंने आगे बताया है कि प्रदेश में 64,626 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 64,523 मुख्य मतदान केंद्र और 103 सहायक मतदान केंद्र हैं. राज्य में क्रिटिकल मतदान केंद्रों की संख्या 17,032 है. वहीं, असुरक्षित क्षेत्र की संख्या 1,316 है. इस चुनाव के दौरान बाधा पहुंचाने वाले 4,028 लोगों की पहचान की गई है. सभी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की गई है.

2500 से ज्यादा हैं आदर्श मतदान केंद्र
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन के अनुसार राज्य में 5,160 मतदान केंद्र पूर्णतः महिला मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किए जाएंगे, इन मतदान केंद्रों पर महिला अधिकारी और कर्मचारियों का दल है, वहीं दिव्यांग जनों में आत्मविश्वास और सम्मान की दृष्टि से कुल 183 मतदान केंद्र दिव्यांग व्यक्तियों द्वारा संचालित किए जाएंगे. 371 यूथ मैनेज्ड बूथ पहली बार बनाए गए हैं. जबकि, 2,536 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जबलपुर जिले में 50 और बालाघाट में 57 ग्रीन बूथ बनाए गए हैं.

अब तक 335 करोड़ कैश जब्त
मतदान सामग्री वितरण के समय बैतूल जिले में एक कर्मचारी भीमराव पाटणकर की हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गई. वहीं, टीकमगढ़ में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जनरेल सिंह की भी हृदय घात के चलते मृत्यु हुई है. राज्य में आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासनिक स्तर पर चलाई गई मुहिम से 335 करोड़ से ज्यादा की नगदी, अवैध शराब, जेवरात, मादक पदार्थ आदि जब्त किए गए हैं.

सेलेब्स ने टीम इंडिया को दी जीत की बधाई:अमिताभ बोले- जब मैच नहीं देखता तब हम जीतते हैं, अजय देवगन को संडे का इंतजार

बुधवार काे हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमी फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया। इस मैच को पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने सिर्फ देखा ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया के जरिए इंडियन क्रिकेट टीम को इस शानदार जीत पर बधाई भी दी।

अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान से लेकर मोहनलाल तक ने इंडिया की जीत पर अपना रिएक्शन दिया। वहीं अनुष्का शर्मा ने टीम इंडिया को जीत की बधाई देने के साथ-साथ पति विराट कोहली को 50वां वनडे शतक बनाने पर बधाई दी।

World Cup 2023 वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमी फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) को 70 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने इस क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। न्यूजीलैंड पर मिली टीम इंडिया की इस शानदार जीत पर बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में बीती रात भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से शिकस्त दे दी है। टीम इंडिया की इस जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लेकर अहम भूमिका अदा की।

भारत ने इस जीत के साथ ही अब विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। सेमीफाइनल में टीम इंडिया की शानदार जीत पर  फिल्मी सितारों ने भी जमकर खुशी जाहिर की है और इंडियन क्रिकेट टीम को बधाई भी दी है।

‘वाह लड़कों, टीम भावना और खेल का क्या शानदार प्रदर्शन दिखाया है। शुभकामनाएं भारत फाइनल जीतने तक का इंतजार है।” शाह रुख के अलावा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा है- ”जब मैं मैच नहीं देखता तो हम जीत जाते हैं।”

सेमीफाइनल में मौजूद रहे ये सेलेब्स

सेमीफाइनल में जिस तरह से टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड पर जीत का परचम लहराया है, उसके हिसाब से हर कोई फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की आस लगाए बैठा है। कल मुंबई के वानखेडे़ में खेले गए विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया को चीयर करने के लिए तमाम बॉलीवुड कलाकार पहुंचे।

जिनमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, जॉन अब्राहम, शाहिद कपूर, कुणाल खेमू, रजनीकांत, कियारा आडवाणी, रणबीर कपूर और विक्की कौशल जैसे सेलेब्स मौजूद रहे।

‘शाह रुख खान सहित इन सेलेब्स ने टीम इंडिया को दी बधाई

न्यूजीलैंड पर भारतीय टीम को मिली बेहतरीन जीत को मद्देनजर रखते हुए बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार शाह रुख खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में किंग खान ने टीम इंडिया की एक तस्वीर को शामिल रखा है और लिखा है-

शाहरुख ने दी फाइनल के लिए शुभकामनाएं
शाहरुख ने ट्विटर पर एक AI जनरेटेड फोटो शेयर की जिसमें टीम इंडिया वर्ल्ड कप ट्रॉफी की तरफ बढ़ती नजर आ रही हैं। शाहरुख ने लिखा, ‘Yay बॉयज, क्या तो टीम स्पिरिट और खेल दिखाया। अब फाइनल जीतने की ओर। ऑल द बेस्ट.. इंडिया।

अनुष्का ने लिखा पति विराट के लिए स्वीट नोट
विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा ने स्वीट सा नोट शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी। अनुष्का ने लिखा, ‘ऊपरवाला सबसे अच्छा स्क्रिप्ट राइटर है। मैं उनकी बहुत आभारी हूं जो मुझे तुम्हारा प्यार मिला।

तुम्हे दिन पर दिन और पावरफुल बनते हुए देखना और वह सब हासिल करते देखना जो कुछ तुम चाहते हो, बहुत शानदार है। तुम खुद के और खेल के प्रति हमेशा ही ईमानदार रहे। तुम वाकई में गॉड्स चाइल्ड हो।’

इन सेलेब्स ने भी शेयर किए पोस्ट
इसके अलावा अनुपम खेर, सनी देओल, अजय देवगन और कुणाल खेमू समेत कई सेलेब्स ने टीम इंडिया को इस विराट जीत की बधाई दी। डालें एक नजर…

अनुपम खेर ने मैच का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘और ऐसे रचे विराट ने इतिहास।’अजय देवगन ने लिखा, ‘फर्स्ट इनिंग्स में ऑल-राउंड परफॉर्मेंस और फिर शमी का गजब का स्पैल। अब बस संडे का इंतजार है। फाइनल पर निगाहें।’

कुणाल खेमू और सोहा अली खान ने बेटी इनाया नौमी के साथ पहली बार स्टेडियम में मैच देखा। कुणाल ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘हमने बेटी के साथ पहली बार लाइव क्रिकेट मैच देखा और विराट ने अपनी 50वीं ODI सेंचुरी मारी। वहीं शमी ने 7 विकेट भी लिए। मजा आ गया।’

बुधवार को हुए इस मैच को देखने विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा के अलावा कई अन्य सेलेब्स पहुंचे। रणबीर कपूर टीम इंडिया के जर्सी में वहां मौजूद दिखे। उनके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा पत्नी कियारा आडवाणी के साथ पहुंचे। शाहिद कपूर, कुणाल खेमू और जॉन अब्राहम भी टीम इंडिया को चीयर करने पहुंचे।

थमा प्रचार, लाड़ली बहनों के घर पहुंचे सीएम:शिवराज को किचन गार्डन में उगी सब्जियों से बना भोजन कराया

विधानसभा चुनाव का प्रचार थमने के बाद आज गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान सुनहरी बाग स्थित झुग्गी बस्ती पहुंचे और लाड़ली बहनों से चर्चा की। सुनहरी बाग में आशा शर्मा के घर पहुंचे। उन्होंने सीएम को घर में उगाई गई सब्जियों से बनाया खाना परोसा। सीएम ने बहनों के साथ भोजन किया।

एमपी की राजनीति में शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक नया रूप देखने को मिला. बुरहानपुर की नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के धूलकोट में बीजेपी प्रत्याशी मंजू राजेंद्र दादू के पक्ष में जनसभा करने पहुंचे. सीएम ने महिलाओं के आग्रह पर मंच के पास जमीन पर बैठकर उनके हाथों से खाना खाया. यहां उन्होंने भी अपने हाथों से महिलाओं को खाना खिलाया.
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इसी अभियान के तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के धूलकोट में बीजेपी प्रत्याशी मंजू राजेंद्र दादू के पक्ष में जनसभा करने पहुंचे. धूलकोट में बारेला समाज की बहनों ने मुख्यमंत्री को सभा स्थल पर खाना खिलाया. महिलाएं घर से खाना बनाकर लाई थीं. महिलाओं ने पहले परंपरागत रूप से सीएम का स्वागत किया और फिर भोजन करने को कहा. मुख्यमंत्री चौहान ने वहीं मंच के पास जमीन पर बैठकर बहनों की हाथों से भोजन किया. महिलाएं मक्के की रोटी, फली की चटनी, टमाटर की चटनी और भाजी बनाकर लाई थीं.
सभा स्थल पर मौजूद लोगों ने बहनों के भैया शिवराज को एवं भैया शिवराज के बहनों को अपने हाथों खाना खिलाते देखा. मध्य प्रदेश की राजनीति में सीएम खुद को महिलाओं का सगा भाई कहते सुने जा सकते हैं. राज्य की बेटियों को शिवराज प्रायः ही भांजियां कहकर पुकारते हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान केवल ऐसा कहते नहीं, वह इस बात को समय-समय पर साबित भी करते दिखाई देते हैं और चुनाव प्रचार के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान का फिर से एक नया रूप देखने को मिला. वह सभा स्थल पर महिलाओं द्वारा लाए गये भोजन को मंच के पास ही जमीन पर बैठकर खाया.
महिलाओं ने सीएम को खिलाया खाना
मुख्यमंत्री पहले ही राज्य की लाड़ली भांजियों एवं लाड़ली बहनों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं. उनका दावा है कि राज्य की उनकी सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए लगातार योजनाएं ला रही हैं और उन्हें आर्थिक मदद भी दी जा रही है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान जैसे ही सभा स्थल की ओर बढ़ रहे थे तो महिलाओं ने कहा भैया इतनी मेहनत करते हो तो थक जाते होंगे. खाना खा लो. वे लोग अपने हाथों से बनाकर लाई हैं. सीएम चौहान अपनी बहनों के इस आग्रह ठुकरा नहीं सके.

जमीन पर बैठकर महिलाओं के हाथों से खाया खाना
सभा मंच पर जाते समय सीएम महिलाओं के आग्रह पर अचानक जमीन पर बैठ गए, क्योंकि महिलाओं ने उनसे खाना खाने का आग्रह किया था. उसके बाद महिलाएं शिवराज को अपने हाथों से खाना खिलाने लगीं. यह देखा जा सकता था कि एक के बाद एक महिलाएं सीएम को खाना खिला रही थीं. इस अवसर पर किसी महिला ने सीएम को मक्के की रोटी खिलाई तो किसी ने टमाटर की चटनी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार खाना बनाकर लाने वाली महिलाएं मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के धूलकोट में बारेला समाज की थीं. उन महिलाओं ने पहले सीएम का परंपरागत रूप से स्वागत किया और फिर अपने हाथों से बनाकर लाए खाने को सीएम को खिलाया.

रिकॉर्ड 5.3 करोड़ लोगों ने OTT पर देखा भारत-न्यूजीलैंड मैच:PM मोदी ने किसान सम्मान की 15वीं किस्त जारी की, बजाज फाइनेंस से नहीं मिलेगा इंस्टा EMI लोन

कल की बड़ी खबर OTT प्लेटफॉर्म से जुड़ी रही। भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वर्ल्ड कप-2023 सेमीफाइनल के मैच ने व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसे OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिकॉर्ड 5.3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाइव देखा।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर 2023 को PM किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी की। इसके अलावा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बजाज फाइनेंस को अपने दो लोन प्रोडक्ट- ‘eCOM’ और ‘इंस्टा EMI’ के तहत लोन की मंजूरी देने और डिस्ट्रीब्यूशन को तुरंत रोकने लिए कहा है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • मशहूर बिजनेसमैन सुब्रत रॉय सहारा (75) का मुंबई में मंगलवार देर रात निधन हो गया था। सहारा परिवार के मुखिया सुब्रत रॉय काफी दिन से बीमार थे। उनका पार्थिव शरीर चार्टर प्लेन से लखनऊ लाया गया है। आज (गुरुवार, 16 नवंबर) बैकुंठ धाम में अंतिम संस्कार होगा।
  • शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है। बीते दिन बुधवार, 15 अक्टूबर को सेंसेक्स 742 अंक की तेजी के साथ 65,675 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 231 अंक की तेजी है, यह 19,675 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 शेयर में तेजी और केवल 3 शेयर में गिरावट देखने को मिली।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल, दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर है तो डीजल 89.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है

    भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वर्ल्ड कप-2023 सेमीफाइनल के मैच ने व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसे OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिकॉर्ड 5.3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाइव देखा। OTT पर अब तक किसी भी क्रिकेट मैच को इतने लोगों ने लाइव कभी नहीं देखा था।

    इससे पहले ये रिकॉर्ड इसी वर्ल्ड कप में 5 नवंबर को खेले गए भारत और साउथ अफ्रीका मैच के नाम था, जिसे करीब 4.4 करोड़ लोगों ने OTT पर देखा था। बता दें कि भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में करीब 33 हजार दर्शक मौजूद थे।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर 2023 को PM किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी की। झारखंड से देशभर के 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए की किस्त ट्रांसफर की गई। 18 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम ट्रांसफर हुई।

    इससे पहले जुलाई में किसान सम्मान निधि की 14वीं किश्त जारी की गई थी। इसमें भी करीब 18 हजार करोड़ रुपए किसानों को ट्रांसफर किए गए थे। इस योजना के तहत सरकार हर साल किसानों के अकाउंट में 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तों में 6000 रुपए ट्रांसफर करती है।

    रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बजाज फाइनेंस को अपने दो लोन प्रोडक्ट – ‘eCOM’ और ‘इंस्टा EMI’ के तहत लोन की मंजूरी देने और डिस्ट्रीब्यूशन को तुरंत रोकने लिए कहा है।

    RBI के मुताबिक, बजाज फाइनेंस ने डिजिटल लोन गाइडलाइन के मौजूदा प्रावधानों का पालन नहीं कर रहा है, जिसके कारण यह कार्रवाई की है। केंद्रीय बैंक ने बजाज फाइनेंस को कमियां दूर करने के लिए कहा है, जिसके बाद लगाए गए प्रतिबंधों की समीक्षा की जाएगी।

    शेयर बाजार में बुधवार (15 नवंबर) को तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 742 अंक की तेजी के साथ 65,675 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 231 अंक की तेजी रही, यह 19,675 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 शेयर में तेजी और केवल 3 शेयर में गिरावट देखने को मिली।

    NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी में तेजी देखने को मिली। निफ्टी बैंक (0.71%), निफ्टी ऑटो (1.73%), निफ्टी IT (2.59%) और निफ्टी मैटल (1.17%) में तेजी रही।

    यूको बैंक के कस्टमर्स को आज यानी 15 नबंवर को टेक्निकल ग्लिच का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण कस्टमर्स इमीडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) के माध्यम से लेनदेन नहीं कर पा रहे हैं, जिसके बाद बैंक IMPS के जरिए पेमेंट करने की सर्विस को अस्थायी रुप से बंद कर दिया है।

    बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया गया है कि ‘रखरखाव गतिविधि के कारण IMPS सर्विस उपलब्ध नहीं है।’ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस ग्लिच के कारण दूसरे बैंकों के जरिए यूको बैंक में पेमेंट करने पर पैसा कट जा रहा है, लेकिन बैंक में क्रेडिट नहीं हो पा रहा है।

    चाइनीज टेक कंपनी हुआवेई टेक्नोलॉजीज ने दुनिया की सबसे तेज इंटरनेट सर्विस लॉन्च की है। कंपनी का दावा है कि उनका नेटवर्क 1.2 टेराबिट (TB) प्रति सेकेंड की स्पीड से डेटा ट्रांसमिट करने में सक्षम है।

    साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, हुआवेई टेक्नोलॉजीज के वाइस प्रेसिडेंट वांग लेई ने बताया कि इस नेटवर्क से सिर्फ एक सेकेंड में 150 हाई-डेफिनेशन (HD) फिल्मों के बराबर डेटा ट्रांसमिट कर सकता है। इसके अलावा यह नेटफ्लिक्स की सभी ग्लोबल कॉन्टेंट भेज सकता है। बता दें कि 1TB में 1024GB होते हैं।

    अक्टूबर महीने में डोमेस्टिक म्यूचुअल फंडों ने मिडकैप और स्मॉलकैप सेक्टर में सबसे अधिक बीएसई, डिक्सन टेक्नोलॉजीज और नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर खरीदे हैं। वहीं सुजलॉन एनर्जी, बंधन बैंक और चोला फाइनेंस ऐसे टॉप 3 शेयर हैं, जिसमें म्यूचुअल फंड मैनेजमेंट कंपनियों ने अपनी होल्डिंग घटाई है।

    म्यूचुअल फंड मैनेजमेंट कंपनियां काफी रिसर्च के बाद स्टॉक सिलेक्शन करती है। ऐसे में अगर आप इन्वेस्टमेंट के लिए स्टॉक देख रहे हैं तो इनके द्वारा खरीदे गए स्टॉक को भी देख सकते हैं। हालांकि, फंड मैनेजमेंट कंपनियों रेगुलर बेसिस में स्टॉक खरीदते और बेचते रहते हैं ऐसे में किसी भी स्टॉक सलेक्शन से पहले उसके बारे में अपनी रिसर्च जरूर कर लें।

MP के 64,523 पोलिंग बूथ पर दल हो रहे रवाना:बैतूल के मुलताई में हार्ट अटैक से मतदान कर्मी की मौत

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दल 64,523 पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो रहे हैं। सभी को जिलों से मतदान सामग्री का वितरण किया जा रहा है। मतदान दलों के वाहनों को ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) से कनेक्ट किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय हर जिले की पोलिंग पार्टियों के मूवमेंट पर नजर रखेगा। शुक्रवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी।

मध्य प्रदेश में बैतूल जिले के पोलिंग बूथ क्रमांक 60 में ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई. होमगार्ड जवान का नाम महेश दुबे है, जो जबलपुर की कंपनी के साथ बैतूल आया था. इसी क्रम में बीते रविवार की रात महेश टॉयलेट में गया, जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया तब उसके साथियों ने दरवाजा तोड़ दिया. इसके बाद देखा कि महेश बेसुध पड़ा हुआ था.महेश को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद महेश का पार्थिव शरीर उसके घर जबलपुर भेज दिया गया है. वहीं निर्वाचन आयोग को भी इस घटना की सूचना दे दी गई है.

इधर, मामले में बैतूल होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट एस. आर. आजमी ने कहा कि जबलपुर से 510 जवानों के फोर्स के साथ होमगार्ड महेश भी आया था. इनकी ड्यूटी आंगनबाड़ी केंद्र शिवाजीनगर के मतदान केंद्र क्रमांक 60 लगी थी. इसी क्रम में रात स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर कुछ जांच करते उससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी.

जिले में हुए मतदान में कुल 1415 बुजुर्गों तथा दिव्यांगजनों ने घर से मतदान किया। इसमें 1077 अस्सी वर्ष से अधिक आयु के तथा 338 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।

सीहोर जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता तथा दिव्यांगजन आज (मंगलवार) पोस्टल बैलेट से अपने घर पर ही मतदान कर देश के विकास और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहभागी बने। मतदान के बाद सभी प्रसन्न नजर आए और घर पर ही मतदान की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया।

जिले में सुबह से ही मतदान दल मतदाताओं के घर पहुंच कर आयोग के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के बुर्जुग मतदाता तथा दिव्यांगजनों से मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न कराई। जिले में कुल 1495 बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान करने का विकल्प दिया था, जिसमें 1415 मतदाताओं ने घर से मतदान किया।

जानकारी के अनुसार आज जिले में हुए मतदान में कुल 1415 बुर्जुगों तथा दिव्यांगजनों ने घर से मतदान किया। इसमें 1077 अस्सी वर्ष से अधिक आयु के तथा 338 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। बुधनी विधानसभा में 455, आष्टा में विधानसभा में 587, इछावर विधानसभा में 63 तथा सीहोर विधानसभा में 310 मतदाताओं ने घर पर मतदान किया।

घर से मतदान की सुविधा के लिए चुनाव आयोग को दिया धन्यवाद
चाणक्यपुरी 83 वर्षीय सुमित्रा देवी व्यास,  इंदिरा नगर निवासी 81 वर्षीय नारायणी बाई,  तथा 61 वर्षीय दिव्यांग जानकी बाई, बड़िया खेड़ी 75 वर्षीय दिव्यांग बाबूलाल मटरू तथा 90 वर्षीय तुलसी बाई ने विधानसभा चुनाव के लिए घर से मतदान करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पहले भी हमें मतदान केन्द्र में जाने कठिनाई होती थी। परिवारजन मतदान कराने ले जाते थे तब ही मतदान कर पाते थे। उन्होंने चुनाव आयोग को घर बैठे मतदान करने की सुविधा के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हमे गर्व हो रहा है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर अपने उम्मीदवार को चुनने तथा देश के विकास और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहभागी बने हैं।

मन्दसौर. मध्य प्रदेश के मन्दसौर में एक मतदान कर्मी की दिल का दौरा पड़ने से मौत  हो गई है. सुधीर जोशी नाम के मतदान कर्मी की पिछला गांव के मतदान केंद्र क्रमांक 197 पर ड्यूटी लगाई गई थी. मतदान सामग्री वितरण केंद्र पर बने स्वास्थ्य परीक्षण काउंटर पर मतदान कर्मी सुधीर जोशी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तो उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं पाया गया. तुरंत उन्हें मौके पर ही मौजूद एंबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां पर डॉक्टरों ने 2 घंटे के इलाज के बाद सुधीर जोशी की मौत हो गई.

सुधीर जोशी शासकीय महाविद्यालय में अकाउंटेंट के पद पर पदस्थ थे. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने बताया की निर्वाचन आयोग के नियमानुसार मतदान कर्मी के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि 15 लाख उपलब्ध करवाई जाएगी. निर्वाचन आयोग ने व्यवस्था दी है कि निर्वाचन कार्य में लगे अगर किसी मतदान कर्मी की मौत होती है तो शासन उन्हें 15 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करवाएगा. इसके अलावा नियमानुसार अन्य शासकीय लाभ भी दिए जाएंगे.

3 को होने है चुनाव
बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होने हैं. इसको लेकर ही शासकीय कर्मचारियों की मतदान में ड्यूटी लगाई गई है. मतदान दलों को पोलिंग बूथ के लिए रवाना कर दिया गया है. ऐसे में कुछ जगहों पर मतदान कर्मियों की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है. इसमें से मन्दसौर के पिछला गांव के पोलिंग बूथ में मतदान कर्मी सुधीर जोशी की मौत का मामला भी है. गौरतलब है कि 3 नवंबर को मतदान के बाद 10 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.

विराट की 50वीं वनडे सेंचुरी:एक वर्ल्ड कप में 700 रन बनाने वाले इकलौते बैटर, आठ बार 50+ स्कोर; टॉप रिकॉर्ड्स

टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शानदार सेंचुरी जमा दी। यह विराट के वनडे करियर की 50वीं सेंचुरी है। उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा शतक के सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। सचिन के नाम वनडे में 49 सेंचुरी हैं।

विराट के इस टूर्नामेंट में 711 से ज्यादा रन भी हो गए। इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। सचिन ने 2003 में 673 रन बनाए थे। भारत-न्यूजीलैंड मैच में बने सभी रिकॉर्ड्स एक-एक कर जान लेते हैं।

1. एक फॉर्मेट में 50 सेंचुरी जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज
विराट इंटरनेशनल क्रिकेट के एक फॉर्मेट में 50 शतक जमाने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सचिन ने टेस्ट फॉर्मेट में यह कारनामा किया था। सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक हैं। विराट के वनडे में 50 और टेस्ट में 29 शतक हैं। टी-20 इंटरनेशनल में भी उनके नाम एक शतक है।

2. एक वर्ल्ड कप में 700+ रन बनाने वाले इकलौते बैटर
शतकीय पारी के साथ विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 के टॉप रन स्कोरर बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनके नाम 10 मैचों में 711 रन हो गए। इनमें 3 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। एक वर्ल्ड कप में उनसे ज्यादा रन किसी और खिलाड़ी के नहीं है। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। सचिन ने 2003 के वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे।

3. कोहली वनडे के तीसरे टॉप गेटर
विराट कोहली (13,794 रन) वनडे क्रिकेट के तीसरे टॉप रन स्कोरर बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 28वां रन लेते ही विराट ने पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया। पोंटिंग के नाम 375 वनडे में 13,704 रन हैं। कोहली 291वें मैच में इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ चुके हैं। कोहली से आगे श्रीलंका के कुमार संगकारा (14,234 रन) और भारत के सचिन तेंदुलकर (18,426 रन) ही हैं।

4. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोरर में टॉप-3 पर
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने के मामले में श्रीलंकाई बैटर कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया। संगकारा ने 216 बार 50+ रन बनाए हैं, जबकि विराट 217वीं बार यह कारनामा कर चुके हैं। विराट अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (217 बार) के बराबर पहुंच गए हैं। सचिन तेंदुलकर इस मामले में टॉप पर हैं। उनके 50+ स्कोर 264 हैं।

5. तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा 9 टीमों के खिलाफ वनडे सेंचुरी
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ छठी वनडे सेंचुरी जमाई है, वे 9 देशों के खिलाफ शतक लगा चुके हैं। इस मामले में सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही उनसे आगे हैं। सचिन ने 11 टीमों के खिलाफ वनडे सेंचुरी जमाई है। विराट ने इससे पहले श्रीलंका (10), वेस्टइंडीज (9), ऑस्ट्रेलिया (8), न्यूजीलैंड (6), बांग्लादेश (5), साउथ अफ्रीका (5), इंग्लैंड (3), पाकिस्तान (3) और जिम्बाब्वे के खिलाफ भी शतक लगाए हैं।

6. वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा चौके जमाए
विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 चौके लगाए, इसी के साथ उनके इस वर्ल्ड कप में 64 चौके भी हो गए। विराट ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा। रोहित ने इस वर्ल्ड कप में 62 चौके जमाए हैं।

7. एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा बार 50+ रन के मामले में भी विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। विराट ने इस वर्ल्ड कप में आठ बार 50+ रन बनाए हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर 2003 वर्ल्ड कप में 7 और शाकिब अल हसन ने 2019 वर्ल्ड कप में 7 बार 50 प्लस रन बनाए थे।

8. ICC इवेंट के नॉकआउट मैच में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
विराट कोहली ICC के नॉकआउट मैच में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर करने वाले बैटर बने हैं। कोहली ने 7वीं बार यह कारनामा किया है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। तेंदुलकर 6 दफा ICC इवेंट के नॉकआउट मैच में 50 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

10. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच विनिंग सेंचुरी
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 56 मैच विनिंग सेंचुरी जमाई है। कोहली ने रिकी पोंटिंग के 55 सेंचुरी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है।

11. ICC इवेंट में सबसे ज्यादा मैच विनिंग टीम का हिस्सा रहे
विराट कोहली ICC इवेंट में सबसे ज्यादा मैच विनिंग टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने कुल 59 मैच जीते हैं। इस मामले में कोहली ने श्रीलंकाई क्रिकेट महेला जयवर्धने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। जयवर्धन ने ICC इवेंट के 58 मैच विनिंग टीम का हिस्सा रहे हैं।

12. वर्ल्ड कप में 5वीं सेंचुरी
विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप में तीसरी सेंचुरी जमाई। यह उनके वर्ल्ड कप करियर की पांचवीं सेंचुरी है। भारत की ओर से वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक रोहित शर्मा (7 शतक) और सचिन तेंदुलकर (6 शतक) ने जमाए हैं।

श्रेयस अय्यर के रिकॉर्ड…

13. वर्ल्ड कप के नॉकआउट में सबसे तेज शतक
श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफा 105 रन की पारी खेली। उन्होंने 67 बॉल में सेंचुरी जमाई। अय्यर वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच में सबसे तेज सेंचुरी जमाने वाले बैटर बने। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ा। गिलक्रिस्ट ने 2007 वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 72 बॉल में शतक जमाया था।

14. वर्ल्डकप मैच में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले भारतीय बैटर
श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 छक्के जमाए। वे एक वर्ल्ड कप मैच की पारी में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बैटर बने। अय्यर ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा, जो उन्होंने 1999 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। अय्यर ने उस मैच में 7 छक्के जमाए थे।

15. एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के, गेल का रिकॉर्ड तोड़ा
रोहित शर्मा वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वे मौजूदा सीजन में 28 छक्के जमा चुके हैं। रोहित ने कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड ताेड़ा। गेल ने 2015 वर्ल्ड कप में 26 छक्के जमाए थे।

16. वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बैटर
रोहित शर्मा ने इस पारी में 4 छक्के जमाए। उन्होंने तीसरा छक्का जमाते ही वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। रोहित के नाम वर्ल्ड कप में 51 छक्के हो गए। उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (49 छक्के) का रिकॉर्ड तोड़ा। रोहित का यह तीसरा वर्ल्ड कप है।

17. सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप में 4 या उससे ज्यादा विकेट
मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के 4 विकेट लेने के साथ ही वर्ल्ड कप में 8वीं बार पारी में 4 या उससे ज्यादा विकेट लिए। इस रिकॉर्ड में शमी ही टॉप पर हैं, दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क हैं, जिनके नाम वर्ल्ड कप में 6 बार 4+ विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

18. सबसे तेज 50 वर्ल्ड कप विकेट
मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा विकेट लेने के साथ ही वर्ल्ड कप में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए। इसके लिए उन्होंने महज 17 पारियां लीं, जो टूर्नामेंट इतिहास में सबसे तेज है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 19 पारियों में 50 विकेट लिए थे।

19. वर्ल्ड कप मैच में 7 विकेट लेने वाले पहले भारतीय, नेहरा का रिकॉर्ड तोड़ा
मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लिए हैं। वे एक वर्ल्ड कप मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने हैं। शमी ने आशीष नेहरा के रिकॉर्ड को तोड़ा। नेहरा के नाम एक मैच में 6 विकेट का रिकॉर्ड है।

इतना ही नहीं, शमी ने वर्ल्ड कप नॉकआउट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

20. वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट
मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। उन्होंने चौथी बार 5 या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं। शमी ने ऑस्ट्रेलियाई बॉलर मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा। स्टार्क वर्ल्ड कप में 3 दफा 5 या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं।

भारत-न्यूजीलैंड मैच रिकॉर्ड…

21. वनडे नॉकआउट में भारत का सबसे बड़ा स्कोर
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 397 रन का स्कोर बनाया। यह वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले, यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम दर्ज था। न्यूजीलैंड ने 2015 के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफा 393 रन का स्कोर बनाया था।

22. एक वर्ल्ड कप मैच में सबसे ज्यादा छक्के

भारत-न्यूजीलैंड मैच में 30 छक्के लगे हैं। यह भारतीय मैदान पर वर्ल्ड कप नॉकआउट मैच में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है। ओवरऑल वर्ल्ड कप मैच के सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है। इंग्लिश टीम ने 2019 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 33 छक्के जमाए थे।

23. भारत की लगातार दसवीं जीत
भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में लगातार दसवी जीत हासिल की है। एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम हैं। कंगारू टीम ने 2003 और 2007 वर्ल्ड कप में लगातार 11 मैच जीते थे। ओवरऑल वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के नाम है। टीम लगातार 25 जीत हासिल कर चुकी है।

 

भोपाल में बाहरी लोगों के रुकने पर प्रतिबंध:आज शाम 6 बजे थमेगा चुनावी शोर; पहले से जारी सारी परमिशन निरस्त होंगी

भोपाल में विधानसभा चुनाव का शोर बुधवार शाम 6 बजे से थम जाएगा। इसके साथ ही पहले से जारी सारी परमिशन निरस्त हो जाएंगी। न चुनावी जुलूस निकलेंगे, न धरना, रैली या सभाएं होंगी। बाहरी लोगों के रुकने पर भी रोक रहेगी। शहर की सीमाओं पर चेकिंग भी होगी। ताकि, गड़बड़ी करने वालों को सख्ती से रोका जा सके।

विधानसभा चुनाव को देखते हुए कलेक्टर ने 15 नवंबर शाम 6 बजे से मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस घोषित किया है। आदेश के अनुसार 15 नवंबर बुधवार को शाम छह बजे से शुक्रवार को मतदान समाप्ति तक मदिरा के क्रय-विक्रय और भंडारण आदि पर प्रतिबंध लगाया है। इस दौरान सभी शराब दुकानों, रेस्टोरेंट बार, होटल बार, सिविलियन क्लब, सैनिक थोक कैंटीन, फुटकर कैंटीन, वाइन विक्रय के लिए स्वीकृत रिटेल आउटलेट और अन्य लाइसेंस केंद्र से शराब के आयात, निर्यात व परिवहन पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इसी तरह तीन दिसंबर को मतगणना वाले पूरे दिन यह प्रतिबंध लागू रहेगा।

मतदान से पहले शहर से बाहर होंगे बाहरी लोग, धारा-144 में आदेश जारीमतदान के 72 घंटे पहले जिले के बाहरी लोगों को शहर छोड़ना पड़ेगा। शहर के होटल और लॉज की सघन निगरानी रखी जाए। इसके साथ जिले की सीमाओं पर बाहरी लोगों के आवागमन पर रोक लगाई जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर आशीष सिंह ने धारा-144 में आदेश जारी किया है। इसके साथ सभी पीठासीन अधिकारियों के मोबाइल पर आयोग का एप डाउनलोड करा दिया गया है। जिससे प्रत्येक दो-दो घंटे में मतदान का रुझान मिलेगा। कलेक्टर ने एफएसटी, एसएसटी, व्हीव्हीटी सहित सभी दलों को आचार संहिता का पालन कराने में सख्ती बरतने की हिदायत दी।

मतदान के दिन बंद रहेंगी 1200 फैक्ट्री, 18 हजार कर्मचारियों की रहेगी छुट्टी, वेतन नहीं कटेगा17 नवंबर को होने वाले मतदान के दिन गोविंदपुरा इंडस्ट्री एरिया में करीब 1200 फैक्ट्री बंद रहेंगी। इन फैक्ट्री में काम करने वाले 18 हजार कर्मचारी मतदान करेंगे। फैक्ट्री संचालकों को करीब 60 करोड़ रुपए का नुकसान की आशंका है। एसोसिएशन के सेक्रेटरी एनएल गुप्ता ने बताया कि किसी भी कर्मचारी की सैलरी नहीं काटी जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया है। और भी लोग अपने कर्मचारियों को मतदान के लिए प्रेरित करें। गौरतलब है कि इस संबंध में 8 नवंबर को कलेक्टर आशीष सिंह ने चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के साथ एक बैठक की थी। जिसमें मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर एक दिन के अवकाश दिए जाने का अनुरोध किया था। इसके बाद गोविंदपुरा औद्योगिक एसोसिएशन ने मंगलवार को इस संबंध में सभी फैक्ट्री संचालकों को निर्देश जारी कर दिए।

मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी की जनसभा

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की भी जनसभाएं होंगी। बाकी दो दिन दलों और प्रत्याशियाें का पूरा जोर बूथ स्तर पर मतदाताओं को साधने में रहेगा। मतदान 17 नवंबर को सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा।

पांच साल में बढ़े 25 लाख मतदाता

प्रदेश के पांच करोड़ 60 लाख मतदाता सरकार का चुनाव करेंगे। तीन दिसंबर को परिणाम आएंगे। चुनाव के लिए दो नवंबर को नामांकन वापसी के बाद सभी दलों के बड़े नेताओं ने ताबड़तोड़ सभाएं कीं। इसमें हर अंचल में मतदाताओं को साधने की कोशिश की गई। हालांकि, उन सीटों पर ज्यादा ध्यान रहा जहां वर्ष 2018 के चुनाव में पार्टी कमजोर थी। बता दें कि पिछले पांच साल में प्रदेश में 25 लाख मतदाता बढ़े हैं।

इसके अलावा कलेक्टर ने आदेश जारी किया है कि मतदान पूर्व भोपाल की धर्मशालाओं, होटलों और लाज में ठहरे ऐसे व्यक्ति जो भोपाल के नागरिक नहीं हैं, उन्हें भोपाल से बाहर जाने के आदेश जारी किए हैं।

भोपाल। विधानसभा निर्वाचन के तहत आदर्श आचरण संहिता को देखते हुए मतदान के समाप्त होने से 48 घंटे पहले यानि बुधवार शाम को 6 बजे भोपाल की सभी सातों विधानसभाओं में चुनाव प्रचार-प्रसार पर पूरी तरह से प्रतिबंध लागू हो जाएगा। भोपाल कलेक्टर ने आदेश जारी कर सभी चुनावी रैलियों, सभाओं और प्रचार प्रसार के लिए इस्तेमाल संसाधनों के उपयोग पर रोक लगा दी है।

इसके अलावा कलेक्टर ने आदेश जारी किया है कि मतदान पूर्व भोपाल की धर्मशालाओं, होटलों और लाज में ठहरे ऐसे व्यक्ति जो भोपाल के नागरिक नहीं हैं, उन्हें भोपाल से बाहर जाने के आदेश जारी किए हैं। कलेक्टर ने धारा 144 लागू करते हुए यह आदेश जारी किए हैं। अन्य जिलों के नागरिक भोपाल से बाहर होंगे : निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश जारी किए हैं कि ऐसे व्यक्ति जो भोपाल के नागरिक नहीं हैं।

उन्हें निर्वाचन की समाप्ति तक भोपाल की सीमा से बाहर करना होगा। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी होटल, लाज, धर्मशालाओं में ठहरे बाहरी लोग जो भोपाल की किसी विधानसभा के मतदाता नहीं हैं, वे निर्वाचन की समाप्ति के 48 घंटे पहले पूर्व यानि 15 नवंबर (बुधवार को) को शाम 6 बजे से मतदान समाप्ति तक शहर में नहीं ठहर सकेंगे। इसके अलावा किसी भी तरह की जांच में इन लोगों को पुलिस का सहयोग भी करना होगा। इसके अलावा इस अवधि में वैवाहिक, सामुदायिक भवनों की सभी बुकिंग और राजनीतिक दलों और अभ्यर्थियों द्वारा की गई संदिग्ध बुकिंग पर की भी जांच की जाएगी। पांच या पांच से ज्यादा लोग नहीं हो सकेंगे इकठ्ठा : जारी आदेश के अनुसार मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले 15 नवंबर को शाम 6 बजे के बाद कोई भी व्यक्ति मतदान स्थलों के 200 मीटर की परिधि में बिना किसी कारण के पांच या पांच से ज्यादा लोग खड़े नहीं हो सकेंगे। इसके अलावा न तो किसी भी तरह का जलूस निकाला जा सकेगा और न ही जनसभा का आयोजन होगा। किसी प्रत्याशी के समर्थन में लोग एकत्रित होकर नारेबाजी भी नहीं कर सकेंगे। ऐसा पर्चा या कागज भी नहीं बांटा जा सकेगा। जो निष्पक्ष चुनाव में बाधा डाले। बल्क एसएमएस पर भी रहेगा प्रतिबंध : प्रत्याशी बल्क एसएमएस के जरिए भी प्रचार-प्रसार नहीं कर सकेंगे। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व भडक़ाऊ मैसेज, डोर टू डोर कैम्पेनिंग पर भी रोक लगा दी गई है। हालांकि शांतिपूर्वक तरीके से घर घर जाकर वोट मांगा जा सकेगा।

जनसभाओं, दावों, वादों और आरोप-प्रत्यारोप से मतदाताओं को रिझाने के लिए बस बुधवार का ही दिन बाकी है। बुधवार शाम छह बजे के बाद प्रचार का शोरगुल थम जाएगा। भाजपा और कांग्रेस समेत सभी दल अंतिम दिन पूरी ताकत झोंकेंगे। कई दिग्गजों की जनसभाएं होंगी। बाकी दो दिन सभी दलों के नेता और प्रत्याशियों का पूरा जोर बूथ स्तर पर मतदाताओं को साधने में रहेगा। मतदान 17 नवंबर को सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा।

पांच करोड़ 60 लाख मतदाता

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में प्रदेश में पांच करोड़ 60 लाख मतदाता मतदान करेंगे। तीन दिसंबर को परिणाम आएंगे। दो नवंबर को नामांकन वापसी के बाद से सभी दलों के बड़े नेताओं ने ताबड़तोड़ सभाएं शुरू कर दी थीं। इसमें हर अंचल में मतदाताओं को साधने की कोशिश की गई। बता दें कि पिछले पांच साल में प्रदेश में 25 लाख मतदाता बढ़े हैं।

चुनाव का चुनाव प्रचार बुधवार की शाम 6 बजे से थम जाएगा। इस समय के बाद सभी प्रत्याशी घर-घर जाकर लोगों से केवल जनसंपर्क कर सकेंगे। चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिए गए हैं। नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों की सीमा में दोपहर 3 बजे ही चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। मतदान समाप्ति के निर्धारित समय के 48 घंटे पहले ही शोर गुल वाला चुनाव प्रचार थमने के निर्देश निर्वाचन आयोग से हैं। रैली सभा के साथ प्रत्याशी बैठक नहीं ले सकेंगे।

 

 

 

PM मोदी भी फिल्म ’खिचड़ी’ के फैन:CM रहते थिएटर में देखी थी मूवी..इस बार उन्हें ट्रेलर भेजा गया; इस शो के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड

खिचड़ी-2 के साथ पारेख परिवार लगभग दो दशकों बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखने वाला है। इस बार एक नए फ्लेवर के साथ फिल्म की कहानी आपको गुदगुदाएगी। फिल्म 17 नवंबर को रिलीज होने को तैयार है,

फिल्म के प्रोड्यूसर और एक्टर जमनादास मजीठिया एक बार फिर हिमांशु का किरदार करते नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि PM मोदी भी इस फिल्म के बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने पिछली बार फिल्म देखकर इसकी तारीफ भी थी। इस बार भी उन्हें फिल्म का ट्रेलर भेजा गया है। PM मोदी के ऑफिस की तरफ से कहा गया कि वो जल्द ही पूरी टीम के साथ एक मीटिंग करेंगे।

इसके अलावा खिचड़ी के नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। यह पहला ऐसा शो है, जिसकी शुुरुआत स्टेज से हुई थी, फिर इस पर सीरियल बना। उसके बाद फिल्म और सीरीज बनी। अब फिल्म का दूसरा पार्ट भी रिलीज को तैयार है।

इस बार फिल्म देखने के बाद हंसने के अलावा रोना भी आ आएगा
फिल्म में एक बार फिर सुप्रिया पाठक हंसा के किरदार में नजर आएंगी। वहीं, राजीव मेहता प्रफुल और अंगद देसाई बाबूजी के रोल में दिखाई देंगे। वंदना पाठक जयश्री और कीर्ति कुल्हारी परमिंदर के रोल में दिखेंगी। जमनादास मजीठिया हिमांशु के किरदार में नजर आएंगे।

जमनादास मजीठिया ने कहा- सबको लगता है कि खिचड़ी को देखने के लिए दिमाग की जरूरत नहीं है। हालांकि ऐसा नहीं है, हमने फिल्म में हर तरीके की कॉमेडी दिखाई है। इसके अलावा आपको कई सारे इमोशनल सीन्स भी देखने को मिलेंगे। आप फिल्म देखने यह सोचकर जाएंगे कि इसमें हंसी बहुत आएगी, हालांकि जब फिल्म देखकर निकलेंगे तो आपको रोना भी आ सकता है।

PM मोदी (तत्कालीन गुजरात CM) ने थिएटर में जाकर देखी थी फिल्म, इस बार भी उन्हें ट्रेलर भेजा गया
PM मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने खिचड़ी का पहला पार्ट थिएटर में जाकर देखा था। उन्होंने फिल्म की काफी तारीफ भी थी। क्या इस बार PM मोदी उनकी फिल्म देखने आएंगे।

इसके जवाब में जमनादास मजीठिया ने कहा- PM मोदी के पीए से हमारी बात हुई है। जाहिर है कि दिवाली का वक्त चल रहा है, वो काफी ज्यादा बिजी हैं। उनके ऊपर पूरे देश की जिम्मेदारी है। हमने उन्हें फिल्म का ट्रेलर भेजा है। उनकी टीम ने कहा कि PM मोदी जल्द इस पर रिस्पॉन्स देंगे। हमारा दिल्ली जाने का कार्यक्रम भी तय है। सब कुछ सही रहा तो हम लोग उनसे जरूर मिलेंगे।

खिचड़ी’ के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड
खिचड़ी के नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इस पर बात करते हुए जमनादास मजेठिया ने कहा- मैं आपके माध्यम से पाठकों को बताना चाहता हूं कि खिचड़ी के नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। यह इकलौता ऐसा भारतीय शो है जिसकी शुरुआत एक स्टेज प्ले के तौर पर हुई थी।

इसके बाद सीरियल बना। सीरियल के बाद फिल्म बनी। फिल्म के बाद एक वेब सीरीज बनी। अब दोबारा एक फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म में आपको टॉप लेवल का VFX भी दिखाई देगा। इस बार आपको एडवेंचर कॉमेडी देखने को मिलेगी।

सुप्रिया पाठक ने कहा- पहली बार स्क्रिप्ट पढ़ी तो हंस कर लोट-पोट हो गई
फेमस कैरेक्टर हंसा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक ने कहा- जब मैंने पहली बार फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी तो मैं हंस कर लोट-पोट हो गई। मैंने उसी वक्त सोच लिया कि जब मुझे इतनी हंसी आ रही है तो ऑडियंस का क्या हाल होगा। यही सोच कर मैंने फिल्म के लिए हां बोल दिया।

शूटिंग खत्म होने पर सारे एक्टर्स हुए थे दुखी
शूटिंग के दौरान सेट पर माहौल कैसा था, इसका जवाब देते हुए प्रफुल यानी राजीव मेहता ने कहा- जब फिल्म की शूटिंग खत्म हुई तो हम काफी दुखी हो गए। हम सोचते थे कि अब कल से क्या करेंगे। सभी एक्टर्स अपने हिसाब से डायलॉग्स बोलते थे। जरूरी नहीं था कि सिर्फ स्क्रिप्ट को देख कर चला जाए। सब अपने हिसाब से एक्टिंग करते थे, शायद यही फिल्म की खासियत भी है।

बाबूजी यानी अंगद देसाई ने कहा कि जैसे वो फिल्म में सबको संभालते थे, ठीक वैसे ही सेट पर भी सबकी देखभाल करते थे, हालांकि तभी हंसा यानी सुप्रिया पाठक ने कहा कि बाबूजी हम लोगों को नहीं संभालते थे बल्कि हम सभी मिलकर बाबूजी को संभाला करते थे।

अमेरिका-भारत मिलकर बनाएंगे मिसाइलों से लैस सैन्य वाहन:चीन का मुकाबला करने के लिए सीमा पर होंगे तैनात; नई दिल्ली में मंत्री स्तरीय बैठक

एशिया में चीन की बढ़ती ताकत को देखते हुए अमेरिका और भारत ने मिलकर सैन्य वाहन और बख्तरबंद गाड़ियों के निर्माण करने की योजना बनाई है। नई दिल्ली में आयोजित मंत्री स्तरीय बैठक में दोनों देशों के रक्षा मंत्री और विदेश मंत्रियों ने मिलकर यह फैसला लिया। दोनों देशों की ओर से संयुक्त वक्तव्य में कहा गया कि दोनों देश मिलकर सैन्य साजोसामान का निर्माण करेंगे।

खासतौर पर ग्राउंड मोबिलिटी सिस्टम यानी सैन्य वाहनों के निर्माण में दोनों एक-दूसरे के सहयोग से करेंगे। यह भी कहा गया कि दोनों देश इस तरह की और भी परियोजनाओं को प्राथमिकता पर करने के लिए एक साथ आएंगे। अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा- इस कदम से सप्लाई चेन बेहतर होगी और दोनों देशों की सेना में आपसी सहयोग बढ़ने से दोनों देशों की सुरक्षा मजबूत होगी।

रूस पर हथियारों की निर्भरता कम होगी
इस सहयोग से भारत की रूस के हथियारों और दूसरे सैन्य सामानों पर लंबे समय से चली आ रही निर्भरता कुछ कम होगी। साथ ही चीन के साथ विवादित सीमाओं पर भी इन वाहनों को तैनात किया जा सकता है। इससे देश का औद्योगिक आधार बेहतर होगा।

यह घोषणा भारत-अमेरिका के बीच कई वर्षों के सहयोग के तहत इंटेलिजेंस शेयरिंग यानी गोपनीय सूचनाएं साझा करने, तकनीक के हस्तांतरण और कूटनीतिक संबंध को मजबूत करने के लिए की गई है।

एक भारतीय सैन्य अधिकारी ने बताया कि 2020 में चीन के साथ हुए विवाद के ​बाद जिन इलाकों में ज्यादा तनाव बढ़ा है, वहां ये वाहन तैनात किए जाएंगे। साथ ही इनमें से कुछ वाहनों को पाकिस्तान सीमा पर भी तैनात किया जाएगा। अमेरिका और भारत के जॉइंट एक्सरसाइज की भी योजना है।

युद्धक्षेत्र में सर्विलांस के लिए भी होगा इनका इस्तेमाल
इस समझौते से भारत को मिलने वाले ज्यादातर वाहन एंटी टैंक मिसाइल सिस्टम से लैस होंगे। जबकि कुछ का ​इस्तेमाल युद्धक्षेत्र में सर्विलांस के लिए किया जाएगा। कुछ वाहन कमांड के लिए इस्तेमाल होंगे।

द स्ट्राइकर भारत की आर्मी को मजबूत करेगा: जनरल डायनेमिक्स लैंड सिस्टम्स द्वारा तैयार द स्ट्राइकर को अमेरिकी आर्मी ने इसकी बहुमुखी प्रतिभा के लिए इनाम दिया है। कम दूरी के एयर डिफेंस के लिए इस पर 30 एमएम की एक तोप भी लगाई गई है। यह यूक्रेन की ओर से भी युद्ध में हिस्सा ले रहा है।अमेरिका की GE एयरोस्पेस और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के बीच फाइटर प्लेन के F414 इंजन बनाने का समझौता हो गया है। इसके तहत अब भारतीय लड़ाकू विमानों के इंजन भारत में ही बनेंगे। पहले GE इन्हें सप्लाई करती थी।