23.7 C
Munich
Saturday, July 12, 2025
Home Blog Page 166

सुप्रीम कोर्ट बोला-किसानों को विलेन मत बनाइए:प्रदूषण को लेकर दिल्ली-पंजाब सरकार से कहा- समस्या सबको पता है, उसे दूर करना आपका काम

सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को दिल्ली प्रदूषण मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने दिल्ली और पंजाब सरकार से पूछा कि प्रदूषण की समस्या को रोकने के लिए क्या कदम उठा रहे हैं।

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के किसानों के साथ हमदर्दी दिखाई। कोर्ट ने कहा कि पराली जलाने वाले किसानों को विलेन बना दिया जाता है। पंजाब सरकार को उन्हें पराली जलाने से रोकने के लिए सहायता राशि देनी चाहिए।

कोर्ट ने दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश सरकार को फटकारते हुए कहा कि बीते छह साल में ये सबसे प्रदूषित नवंबर रहा है। हमें समस्या पता है और उस समस्या को दूर करना आपका काम है।

कोर्ट बोला- दिल्ली और पंजाब की AAP सरकारें प्रदूषण रोकने के लिए एक्शन लें
जस्टिस एसके कॉल और एस धूलिया की बेंच ने पंजाब और दिल्ली की सरकारों से कहा कि पराली जलाए जाने के खिलाफ सख्त एक्शन लें, जिससे दिल्ली के प्रदूषण में इजाफा होता है। कोर्ट ने पंजाब के किसानों के लिए कहा कि पराली जलाने के लिए किसानों को विलेन बना दिया जाता है। कोई उनका पक्ष नहीं सुनता है। किसानों के पास पराली जलाने के लिए कारण जरूर होंगे।

ये पहली बार नहीं है जब सुप्रीम कोर्ट ने इस बात को उठाया है कि प्रदूषण फैलने के मामले सभी तरफ से किसानों को दोषी ठहराया जाता है, लेकिन सुनवाई में उनकी पक्ष नहीं रखा जाता। कोर्ट ने ये भी कहा कि पंजाब सरकार को किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए सहायता राशि देनी चाहिए। पंजाब सरकार को हरियाणा सरकार से सीखना चाहिए।

पंजाब सरकार ने कोर्ट को बताया- पराली जलाने वालों पर 2 करोड़ रुपए जुर्माना
सुनवाई के दौरान पंजाब के अटॉर्नी जनरल ने कहा कि पराली जलाने पर हमने 1 हजार FIR दर्ज की हैं और 2 करोड़ जुर्माना लगाया है। हम पराली में लगी आग को बुझा रहे हैं, लेकिन लोग इसके विरोध में सड़कों पर उतर रहे हैं।

अटॉर्नी जनरल ने कहा किलोगों का सड़कों पर उतरना एक समस्या है। यह कानून व्यवस्था की स्थिति है। हम आधी रात को भी आग बुझा रहे हैं। अगले सीजन की शुरुआत से ही सख्त कदम उठाए जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने पक्ष सुनने के बाद मामले की अगली सुनवाई 7 दिसंबर निर्धारित की है।

प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने अब तक क्या-क्या कहा…

31 अक्टूबर: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सरकार से पूछा- वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए क्या किया
सुप्रीम कोर्ट ने पांचों राज्यों को निर्देश दिया था कि वे एक हफ्ते में बताएं कि उन्होंने वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए क्या किया। कोर्ट ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग दिल्ली NCR रीजन (CAQM) की रिपोर्ट देखने के बाद चार्ट के रूप में और डीटेल्ड रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया था।

साथ ही दिल्ली NCR रीजन के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग से था कहा कि वह प्रदूषण की समस्या शुरू होने की ड्यूरेशन और AQI के साथ खेतों में पराली जलाने की जमीनी स्थिति बताते हुए सारी चीजें चार्ट के रूप में पेश करे।

7 नवंबर: सुप्रीम कोर्ट बोला- हमारा बुलडोजर चला तो रुकेगा नहीं: दिल्ली के प्रदूषण पर कहा- राजस्थान, UP, पंजाब, हरियाणा पराली जलाना बंद करें

दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण की समस्या पर सुप्रीम कोर्ट में 7 नवंबर को सुनवाई हुई। इस दौरान जस्टिस संजय किशन कौल ने पंजाब, हरियाणा, UP और राजस्थान सरकारों को सख्त आदेश दिया कि पराली जलाना तुरंत बंद किया जाए। प्रदूषण को देखते हुए हमारा सब्र खत्म हो रहा है, अगर हमने एक्शन लिया तो हमारा बुलडोजर रुकेगा नहीं।

10 नवंबर: SC बोला- हमें नतीजे चाहिए, हमारे दखल पर ही एक्शन क्यों, केजरीवाल सरकार बोली- बारिश से एयर क्वालिटी बेहतर, ऑड-ईवन नहीं होगा

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार 10 नवंबर को सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हर साल जब हम दखल देते हैं, तभी एक्शन क्यों लिया जाता है। दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए कोर्ट ने कहा कि हम नतीजे देखना चाहते हैं।

जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच ने सरकार से पूछा कि पिछले 6 साल से आप क्या कर रहे थे। शायद भगवान ने दिल्ली के लोगों की प्रार्थनाएं सुन लीं। इसलिए गुरुवार (9 नवंबर) रात में बारिश हो गई।

प्रदूषण की वजह से सोनिया गांधी जयपुर पहुंचीं:डॉक्टर ने दिल्ली की हवा उनके लिए खतरनाक बताई, दीपावली के दूसरे दिन यहां AQI 400 पार

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से सोनिया गांधी जयपुर गई थीं। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया- यह राजनीति नहीं निजी यात्रा है, क्योंकि दिल्ली की हवा खराब है। सूत्रों की मानें तो डॉक्टर्स ने दिल्ली की जहरीली हुई हवा को सोनिया के लिए खतरनाक बताया था।

सोनिया को इसी साल सितंबर में बुखार की वजह से दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्हें जनवरी में भी सांस संबंधी समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 2020 की सर्दियों में भी सोनिया गांधी अपने डॉक्टरों की सलाह पर गोवा गई थीं।

दिल्ली में AQI फिर 300 पार, हवा बहुत खराब:10 दिन बाद 20 नवंबर से स्कूल खुले; ट्रकों की एंट्री और कंस्ट्रक्शन वर्क से रोक हटी

दिल्ली में सोमवार को हवा की गुणवत्ता बहुत खराब कैटेगरी में रही। सुबह 8 बजे राष्ट्रीय राजधानी में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 310 दर्ज किया गया। वहीं 10 दिन बाद आज दिल्ली के स्कूल खोल दिए गए हैं। प्रदूषण के चलते सरकार ने 8 नवंबर को स्कूलों में 10 दिन के विंटर वेकेशन की घोषणा कर दी थीं।

टेस्ला इंक की अगले साल भारत में एंट्री होगी:जनवरी में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में इसकी घोषणा संभव, मस्क भी भारत आने वाले हैं

इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बनाने वाली एलन मस्क की कंपनी टेस्ला इंक की अगले साल भारत में एंट्री होने वाली है। भारत के साथ टेस्ला की डील अंतिम चरण में है। ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है। बीते दिनों एलन मस्क ने भी कहा था कि वो अगले साल भारत आने का प्लान कर रहे हैं।

अमेरिका की इस EV कंपनी को भारत अगले साल से देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को आयात करने और दो साल की अवधि के भीतर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने की अनुमति देगा। जनवरी में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में इसकी आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है। गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में टेस्ला अपना इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप कर सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि टेस्ला भारत में नए प्लांट के लिए शुरुआत में लगभग 2 बिलियन डॉलर, यानी करीब 16,000 करोड़ का निवेश करने की योजना बना रही है। उनकी भारत से 15 बिलियन डॉलर, यानी करीब 1.2 लाख करोड़ तक के ऑटो पार्ट्स खरीदने की भी योजना है। कंपनी लागत कम करने के लिए भारत में कुछ बैटरियां बनाने पर विचार कर रही है।

पीयूष गोयल ने टेस्ला की मैन्युफैक्चरिंग फैसेलिटी विजिट की थी
हाल ही में कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल ने कैलिफोर्निया में टेस्ला की मैन्युफैक्चरिंग फैसेलिटी विजिट की थी। हालांकि, इस दौरान कंपनी के मालिक एलन मस्क मौजूद नहीं थे। उन्होंने एक X पोस्ट में लिखा- ‘आपका टेस्ला में आना सम्मान की बात है! आज कैलिफोर्निया नहीं आ पाने के लिए मुझे खेद है, लेकिन मैं फ्यूचर डेट में मीटिंग की आशा रखता हूं।’

पीयूष गोयल ने तस्वीरें शेयर करते हुए X पर लिखा था- ‘प्रतिभाशाली भारतीय इंजीनियरों और फाइनेंस प्रोफेशनल्स को सीनियर पोजिशन पर काम करते हुए और टेस्ला की रिमार्केबल जर्नी में योगदान करते हुए देखकर बेहद खुशी हुई।’ गोयल ने कहा- ‘एलन मस्क की मैग्नेटिक प्रेजेंस को मिस किया और मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

इसी साल जून में प्रधानमंत्री मोदी से मिले थे मस्क
इसी साल जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्यूयॉर्क में टेस्ला के CEO एलन मस्क ने मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद मस्क ने कहा था- भारत में दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में अधिक संभावनाएं हैं। मैं भारत के भविष्य को लेकर उत्साहित हूं। मैं मोदी का फैन हूं। यह एक शानदार मुलाकात थी और मैं उन्हें काफी पसंद करता हूं।

PM मोदी ने भी इस मुलाकात की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा- ‘आज आपसे शानदार मुलाकात हुई एलन मस्क। हमने ऊर्जा से लेकर आध्यात्मिकता तक के इश्यूज पर बातचीत की।’

पिछले साल टेस्ला और सरकार के बीच नहीं बनी थी बात

  • पिछले साल टेस्ला ने भारत आने की इच्छा जताई थी, लेकिन तब कंपनी और सरकार के बीच बात नहीं बन पाई थी। टेस्ला ने सरकार से पूरी तरह से असेंबल गाड़ियों पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को 100% से घटाकर 40% करने की मांग की थी।
  • कंपनी चाहती थी कि उसकी गाड़ियों को लग्जरी नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक व्हीकल माना जाए, लेकिन सरकार ने कहा था कि दूसरे देशों से इंपोर्ट किए जाने वाले किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर इंपोर्ट ड्यूटी माफ या कम करने का कोई भी इरादा नहीं है।
  • सरकार ने कहा था कि अगर टेस्ला भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने का कमिटमेंट करती है तो इंपोर्ट पर छूट देने पर विचार किया जाएगा। हालांकि, मस्क चाहते थे कि पहले भारत में कारों की बिक्री की जाए, इसके बाद प्लांट लगाने का विचार किया जाएगा।
  • 27 मई 2022 को भी एक ट्वीट में रिप्लाई करते हुए एलन मस्क ने कहा था, ‘टेस्ला ऐसे किसी लोकेशन पर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नहीं लगाएगी जहां उसे पहले से कारों को बेचने और सर्विस की परमिशन नहीं है।’

जयपुर में रोड-शो से 10 सीटों को साधेंगे PM मोदी:जहां बम फटे थे, वहां से गुजरेगा काफीला; सुबह से ही परकोटा जाने वाले रास्ते डायवर्ट

परकोटे में पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो मंगलवार शाम को होने जा रहा है। रोड शो का रूट चार्ट देखें तो पीएम मोदी शहर की 4 सीटों पर सीधे प्रभाव छोड़ेंगे। वहीं अन्य 6 सीटों पर भी रोड शो का असर दिखेगा। राजधानी के बीचोंबीच होने वाला रोड शो आदर्श नगर, मालवीय नगर, हवामहल व किशनपोल विधानसभा से गुजरेगा। इसका असर सिविल लाइंस, विद्याधर नगर और सांगानेर पर भी पड़ेगा।

पीएम मोदी पिछले चार दिन से लगातार राजस्थान की अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में दौरा करके जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। वहीं अब मंगलवार शाम को जयपुर शहर के परकोटा क्षेत्र में पीएम मोदी का रोड शो शाम 6 बजे शुरू होना प्रस्तावित है। इसे लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर खास तैयारी की गई है।

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचार में जी जान लगा दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कई केन्द्रीय मंत्री, यूपी और असम के सीएम सहित खुद पीएम नरेन्द्र मोदी लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। पीएम मोदी पिछले चार दिन से लगातार अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में दौरा करके जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। वे आज मंगलवार को फिर से प्रदेश दौरे पर हैं। पीएम मोदी शाम साढ़े 5 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद जवाहर लाल नेहरू मार्ग होते हुए सांगानेरी गेट पहुंचेंगे।

परकोटे में निकालेंगे रोड शो

जयपुर शहर के परकोटा क्षेत्र में पीएम मोदी का रोड शो शाम 6 बजे शुरू होना प्रस्तावित है। सांगानेरी गेट से रवाना होकर बापू बाजार, नेहरू बाजार, किशनपोल बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़ और जौहरी बाजार होते हुए वापस सांगानेरी गेट पहुंचेगा। रोड शो के बाद पीएम मोदी जयपुर के आराध्य देव माने जाने वाले गोविंद देवजी मंदिर और मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन करना भी प्रस्तावित है। शाम साढ़े 7 बजे पीएम मोदी वापस जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

रोड शो के दौरान ऐसे रहेगी जयपुर की ट्रैफिक व्यवस्था

परकोटे क्षेत्र में पीएम मोदी के रोड शो के दौरान जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, रामगंज बाजार, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, किशनपोल बाजार, बापू बाजार, नेहरू बाजार में मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग पूर्णतः निषेध रहेगी। पूरा इलाका नो व्हीकल जोन रहेगा।

सामान्य यातायात का ऐसे होगा डायवर्जन

1. गलता गेट चौराहा से रामगंज चौपड़ की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को गलता गेट चौराहा से दिल्ली रोड पर डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा।
2. आमेर, जल महल की तरफ से आने वाले सामान्य यातायात को सुभाष चौक, चार दरवाजा, घोडा निकास रोड, रामगंज चौपड़ होकर अपने गंतव्य स्थान पर जा सकेंगे। यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर रामगढ़ मोड़ से धोबीघाट की तरफ डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा।
3. रामगंज चौपड़ से बड़ी चौपड़ की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानांतर मार्ग से संचालित किया जायेगा। फुटा खुर्य से बड़ी चौपड़ की तरफ किसी भी प्रकार का यातायात नहीं आ सकेगा।
4. ब्रह्मपुरी बस स्टैण्ड से चौगान चौराहा होकर छोटी चौपड़ आने वाला सामान्य यातायात को ब्रह्मपुरी बस स्टैण्ड से माउन्ट रोड की तरफ तथा चौगान चौराहा से 12 भाईयो के चौराहा की तरफ डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा।
5. संजय सर्किल से चांदपोल बाजार में आने वाले सामान्य यातायात को संजय सर्किल से संसार चन्द्र रोड पर डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा। यातायात का अत्यधिक दबाव

होने पर झोटवाड़ा रोड से संजय सर्किल की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को दूध मंडी से माधोसिंह सर्किल, पानीपेच तिराहा से जयसिंह हाई-वे पर डायवर्ट किया जायेगा।
6. गवर्नमेंट हॉस्टल से अजमेरी गेट की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार पांच बत्ती से सेन्ट जेवियर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा। यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा से गवर्नमेंट प्रेस चौराहा की तरफ डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा।
7. अजमेरी गेट से किशनपोल बाजार में जाने वाले सामान्य यातायात को अजमेरी गेट तिराहा से यादगार तिराहा की तरफ डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा ।
8. घाटगेट से चारदीवारी में प्रवेश करने वाले सामान्य यातायात को घाटगेट चौराहा से डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित किया जायेगा।
9. गणगौरी बाजार से सार्दुल सिंह की नाल, नगर परिषद की मोरी, जनानी ड्योढ़ी से गोविन्द देव जी मंदिर की तरफ चलने वाला सामान्य यातायात को डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा।
10. गुरुद्वारा मोड से घाटगेट चौराहा की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को अत्यधिक दबाव होने पर गुरुद्वारा मोड से गोविन्द मार्ग पर आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा।
11. गांधी सर्किल से रामनिवास बाग की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को त्रिमूर्ति सर्किल से गोविंद मार्ग, नारायण सिंह तिराहा की तरफ डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा। आरोग्य पथ तिराहा से सामान्य यातायात को सूचना केन्द्र की तरफ डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा।
12. टोंक रोड से आने वाले सामान्य यातायात को अत्यधिक दबाव होने पर पृथ्वीराज टी. पोईन्ट से पृथ्वीराज रोड, अशोका टी. पॉइंट से अशोक मार्ग पर डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा।

13. कार्यक्रम के दौरान अजमेरी गेट से घाटगेट तक सभी प्रकार का सामान्य यातायात बंद रहेगा।
14. माल वाहक वाहनों (साइकिल ट्रॉली, ठेले, बैलगाडी, व ठेलों में लम्बे पाईप सरिये आदि से भरे हुए वाहन ) का परकोटा, संसार चंद्र रोड़, एम आई रोड, अशोक मार्ग, यादगार तिराहा से रामबाग चौराहा, एम.डी रोड में प्रवेश पर पूर्णतः: प्रतिबन्ध रहेगा।

रोड शो में शामिल होने आने वाले लोग यहां कर सकेंगे वाहनों की पार्किंग

1. कन्वेंशन सेंटर से रॉयल्टी तिराहा तक
2. तुलसी सर्किल से टीला नंबर 7 तक
३. आदर्श नगर सूरत गान
4. सोफिया स्कूल से जनता कॉलोनी रोड पर 5. ग्रामीण पुलिस लाईन के सामने
6. जल महल के सामने
7. गलता गेट से ईदगाह तक दिल्ली रोड
8. जालुपुरा पुलिस स्टेशन के पास खाली जगह पर
9. पारीक कॉलेज रोड पर कांति चंद्र रोड पर
10. जय क्लब चौराहा से महावीर मार्ग
11. महारानी कॉलेज ग्राउंड
12. सेंट जेवियर से स्टेच्यू सर्किल तक
13. पृथ्वीराज रोड पर सेन्ट्रल पार्क गेट नं 3 तक एक लेन में

1969 में 24 घंटे में गिरा था 3 इंच पानी:भोपाल में नवंबर में बारिश होने का ट्रेंड; इस बार 27-28 नवंबर को अनुमान

राजधानी भोपाल में नवंबर महीने में गुलाबी ठंड और बारिश का ट्रेंड है। 27 या 28 नवंबर को हल्की बारिश होने का अनुमान है। इसके बाद तेज सर्दी पड़ेगी। मौसम केंद्र के फोर कास्ट इंचार्ज डॉ. वेद प्रकाश सिंह का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से हल्की बारिश होगी।

नवंबर महीने में सर्दी की शुरुआत होती है। उत्तरी भारत में

MP में मौसम में मिजाज तेजी से बदल रहा है। राज्य में अगले सप्ताह लगातार दो दिन पानी गिर सकता है। इस संबंध में मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। विभागीय अधिकारियोें के अनुसार राज्य में 27 व 28 नवंबर को कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं जबकि कई जगहों पर बरसात होने का अनुमान है।

MP में मौसम में मिजाज तेजी से बदल रहा है। राज्य में अगले सप्ताह लगातार दो दिन पानी गिर सकता है। इस संबंध में मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। विभागीय अधिकारियोें के अनुसार राज्य में 27 व 28 नवंबर को कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं जबकि कई जगहों पर बरसात होने का अनुमान है। खासतौर पर राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में हल्की बरसात हो सकती है। बारिश के ये आसार बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान के कारण बन रहे हैं।

प्रदेश के ज्यादातर शहरों में सोमवार को सुबह हल्की ठंड का असर दिखाई दिया। कई जगहों पर धुंध भी छाई रही। भोपाल में अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री पहुंच गया जबकि दमोह में पारा 33 डिग्री सेल्सियश पर जा पहुंचा। मौसम मंगलवार को भी ऐसा ही रह सकता है।
इस बीच नवंबर माह के अंतिम दिनों में प्रदेश में बरसात होने के भी आसार हैं। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 27 व 28 नवंबर को राज्य के पश्चिमी हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम केंद्र के अनुसार बंगाल की खाड़ी में उठे ‘मिधिली’ तूफान के कारण अगले 6—7 दिनों तक तापमान ज्यादा गिरने की संभावना नहीं है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से 27 या 28 नवंबर को कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। प्रदेश में बारिश के बाद ही सर्दी का असर बढ़ सकता है। आंकड़े भी बताते हैं कि राज्य में नवंबर में बारिश होती रही है।

हालांकि, प्रदेश के अधिकांश इलाकों में पिछले एक सप्ताह से तापमान में लगातार गिरावट हुई है, जिसकी वजह से सुबह और रात में ठंड का अहसास होने लगा है, लेकिन सोमवार को धार, गुना, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, रतलाम, उज्जैन, नरसिंहपुर समेत प्रदेश के 20 जिलों में अधिकतम तामपान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया।

भोपाल मौसम केन्द्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में मिथिली नाम का तूफान उठा है। इसके साथ ही 24-25 नवंबर को उत्तर भारत में एक और पश्चिमी विक्षोभ पहुंच रहा है। इसके चलते अभी आने वाले एक हफ्ते तक तेज ठंड की संभावना नहीं है। वहीं, इस तूफान के असर से 26 और 27 नवंबर को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। खासकर पश्चिमी हिस्से में वर्षा होने के आसार हैं।

बैतूल दिन में, पचमढ़ी रात में सबसे ठंडा
उन्होंने बताया कि सोमवार को बैतूल में दिन का तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रात में पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। यहां तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इसके साथ ही राजगढ़ में पारा 13.6 डिग्री, दतिया में 13 डिग्री, ग्वालियर में 13.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

UFO खोजने के लिए वायुसेना ने राफेल विमान लगाए थे:इंफाल एयरपोर्ट की सूचना पर एयर डिफेंस सिस्टम भी एक्टिवेट किए

इंफाल में अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (UFO) दिखने के बाद वायु सेना ने इनका पता लगाने के लिए 2 राफेल फाइटर प्लेन लगाए थे। इसके अलावा अपने एयर डिफेंस सिस्टम को भी फौरन एक्टिवेट कर दिया था। हालांकि अब तक की जांच में वायुसेना को कुछ हाथ नहीं लगा।

न्यूज एजेंसी ANI ने रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि एयरपोर्ट से सूचना मिलने के बाद वायु सेना की ईस्टर्न कमांड ने ये राफेल भेजे थे। वायुसेना ने भी एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिवेट किए जाने की पुष्टि की है। उसका कहना है कि UFO के होने के वीडियो भी हैं। संबंधित एजेंसियां इसका पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। पूरी जांच- पड़ताल के बाद इंफाल एयरपोर्ट को फ्लाइट ऑपरेशन का क्लीयरेंस दे दिया गया।

दरअसल, इंफाल एयरपोर्ट पर 19 नवंबर को दोपहर 2:30 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने UFO देखने का दावा किया था। इसके बाद एअर इंडिया की दो और इंडिगो की एक फ्लाइट को लैंडिंग नहीं करने को कहा गया। ठीक उसी समय इंफाल आने वाली दो फ्लाइट्स कोलकाता डायवर्ट कर दी गईं। इंफाल ATC ने इसकी जानकारी वायुसेना की भी दी।

एयरफोर्स की क्लियरेंस के बाद उड़ान सेवा शुरू हुई
ATC की रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इंफाल का एयरस्पेस और फ्लाइट ऑपरेशन तुरंत बंद कर दिया गया। इसके चलते करीब एक हजार पैसेंजर्स पर असर पड़ा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने इंफाल एयरस्पेस का नियंत्रण एयरफोर्स को दे दिया। एयरफोर्स की क्लियरेंस के बाद ही इंफाल में कॉमर्शियल फ्लाइट ऑपरेशन बहाल किया गया।

आसमान में कोई उड़ती हुई चीज दिखी थी- एयरपोर्ट अफसर
एअर इंडिया की फ्लाइट में दिल्ली जाने वाली एक महिला यात्री ने बताया- प्लेन में बोर्डिंग (बैठना) दोपहर 3 बजे तक पूरी हो चुकी थी, लेकिन टेकऑफ के लिए क्लियरेंस 6:10 बजे दिया गया। इससे यात्री डरे, कुछ बुजुर्गों को चिंता हुई। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि एक बहुत बड़ी चीज करीब एक घंटे तक आसमान में उड़ते हुए

ब्रिटिश UFO प्रोग्राम चीफ रहे निक का दावा, कहा- एलियंस आज भी हमसे संपर्क की कोशिश में

अंतरिक्ष का 1340 करोड़ साल से विस्तार है, धरती 300 करोड़ साल पहले अस्तित्व में आई है। अन्य सभ्यताएं हो सकती हैं। अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स (UFO) के अध्ययन से जवाब मिल सकता है। ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय में UFO प्रोग्राम के पूर्व प्रमुख और ‘ओपेन स्काइज, क्लोस्ड माइन्ड्स’ पुस्तक के लेखक निक पोप से भास्कर के रितेश शुक्ल ने UFO को समझने की कोशिश की

 

विदेशी कोषों की सतत निकासी के बीच घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट

बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 97.18 अंक गिरकर 65,697.55 पर आ गया. निफ्टी 15.3 अंक फिसलकर 19,716.50 पर रहा.

विदेशी कोषों की सतत निकासी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों (Stock Market) में गिरावाट आई. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 97.18 अंक गिरकर 65,697.55 पर आ गया. निफ्टी 15.3 अंक फिसलकर 19,716.50 पर रहा. सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर नुकसान में रहे. एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक और पावर ग्रिड के शेयर लाभ में रहे

अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81.17 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 477.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

 

फिल्म धूम के डायरेक्टर संजय गढ़वी का हार्ट अटैक से हुआ निधन, चाय पीते हुए अचानक जमीन पर गिरे डायरेक्टर

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। धूम और धूम 2 जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक संजय गढ़वी का अचानक निधन हो गया है।उन्होंने आज रविवार 19 नवंबर की सुबह करीब 10 बजे आखिरी सांस ली है। उन्होंने 57 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। खबरों के अनुसार, आज सुबह तकरीबन 8.45 बजे सुबह घर पर चाय पीते हुए वो अचानक जमीन पर गिर पड़े जिसके बाद आनन फानन में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया जहां संजय गढ़वी की मौत हो गई। इस खबर को सुनने के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है।

आज शाम को होगा अंतिम संस्कार

सुपरहिट फिल्म ‘धूम’ के डायरेक्टर संजय गड़वी के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उनका इस दुनिया से जाना बॉलीवुड के लिए बड़ी क्षति है। मिली जानकारी के मुताबिक संजय गढ़वी को सुबह हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती काराया गया था। निर्देशक संजय गढ़वी का पार्थिव शरीर फिलहाल कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल में ही है। बताया जा रहा है कि आज 19 नवंबर की देर शाम तक उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन के बाद कई जानी-मानी हस्तियां सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर रही हैं।

संजय गढ़वी ने इन फिल्मों का किया निर्देशन

संजय गढ़वी ने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी हैं। खबर के मुताबिक श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद के विवाद पर आधारित फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी। संजय गढ़वी ने ‘धूम’ और ‘धूम 2’ का निर्देशन किया था। उन्होंने ‘तेरे लिए’, ‘किडनैप’, ‘मेरे यार की शादी है’, ‘ऑपरेशन परिंदे’ और ‘अजब गजब लव’ जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन भी किया

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में टूटा व्यूअरशिप का रिकॉर्ड:5.9 करोड़ लोगों ने OTT पर देखा वर्ल्ड-कप फाइनल, भारत की GDP 4-ट्रिलियन डॉलर पहुंचने का दावा

कल की बड़ी खबर वर्ल्ड कप फाइनल मैच से जुड़ी रही। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल मैच ने व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसे OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एक समय रिकॉर्ड 5.9 करोड़ से ज्यादा लोग लाइव देख रहे थे। वहीं रविवार को सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ, जिसमें भारतीय अर्थव्यवस्था (GDP) के पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर के पार निकलने का दावा किया जा रहा है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज सोमवार (20 नवंबर) को तेजी देखने को मिल सकती है। इससे पहले रविवार और शनिवार को छुट्‌टी के चलते बाजार बंद रहा था। वहीं शुक्रवार को सेंसेक्स 187 अंक की गिरावट के साथ 65,794 पर बंद हुआ था।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल, दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर है तो डीजल 89.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रह

1. भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में टूटा व्यूअरशिप का रिकॉर्ड: 5.9 करोड़ से ज्यादा लोगों ने OTT पर देखा क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल मैच ने व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसे OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एक समय रिकॉर्ड 5.9 करोड़ से ज्यादा लोग लाइव देख रहे थे। हालांकि, जैसे-जैसे मैच ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में जाता गया, वैसे-वैसे व्यूअर्स की संख्या घटती गई।

इससे पहले ये रिकॉर्ड इसी वर्ल्ड कप में 15 नवंबर को खेले गए भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच के नाम था, जिसे करीब 5.3 करोड़ लोगों ने देखा था। वहीं, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में करीब 1.3 लाख दर्शक मौजूद थे।

रविवार को सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय अर्थव्यवस्था (GDP) को पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर यानी 4 लाख करोड़ डॉलर के पार निकलने का दावा किया जा रहा है। इस स्क्रीनशॉट को रवींद्र जडेजा की पत्नी और भाजपा विधायक रिवाबा जडेजा, देवेंद्र फडणवीस और अर्जुन राम मेघवाल सहित कई BJP नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है।

इसके अलावा भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडाणी ने भी भारत के 4 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने पर बधाई दी है। हालांकि, बाद में उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया। आधिकारिक तौर पर भी सरकार की ओर से इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं 9 नवंबर को जारी स्टेटिस्टा के आंकड़ों के मुताबिक, भारत की GDP 3.73 ट्रिलियन डॉलर यानी 3.73 लाख करोड़ डॉलर थी।

चैटजीपीटी को बनाने वाली कंपनी OpenAI में सैम ऑल्टमैन की CEO के रूप में वापसी हो सकती है। इन्हें एक दिन पहले बोर्ड ने उनकी काबिलियत पर भरोसा नहीं करते हुए हटा दिया था। अब बोर्ड ऑल्टमैन से कंपनी के CEO के रूप में वापसी के लिए बात कर रहा है।

वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार OpenAI के कई एम्प्लॉइज ने को फाउंडर सैम ऑल्टमैन की वापसी के लिए बोर्ड को 5PM PT (भारतीय समय के अनुसार सुबह 6:30 बजे) की समयसीमा दी थी, जिसमें इस्तीफे की धमकी दी गई थी। अब जब यह समयसीमा बीत गई है।

ऐसे में यदि ऑल्टमैन कंपनी छोड़ते हैं और नई कंपनी शुरू करने का फैसला लेते हैं तो एम्प्लॉइज जरूर उनके साथ जाएंगे। रविवार को ऑल्टमैन ने X पर लिखा, ‘मुझे ओपनाई टीम बहुत पसंद है’, जिसे को-फाउंडर ग्रेग ब्रॉकमैन और मीरा मुराती ने भी लाइक किया है।

अगले हफ्ते शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए पांच इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन होंगे। इसमें इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड, टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, गंधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया लिमिटेड, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड शामिल हैं। आइए सबसे पहले पांचों IPO का ग्रे मार्केट प्राइस और फिर इन कंपनियों के IPO के बारे में एक-एक करके जानते हैं।

 

 

Oppo Reno 11 सीरीज की ढाई लाख यूनिट्स 1 हफ्ते में प्री-बुक, 32MP सेल्फी कैमरा वाले ओप्पो फोन्स का गजब क्रेज

Oppo ने हाल ही में Oppo Reno 11 सीरीज का प्री-रिजर्वेशन शुरू किया था। अब चीन में Oppo Reno 11 सीरीज के प्री-रिजर्वेशन शुरू होने के करीब एक हफ्ते के अंदर 2,50,000 से ज्यादा यूनिट्स बुक हो गई है। खास बात यह है कि 1,00,000 से ज्यादा बुकिंग शुरुआती 24 घंटों के भीतर ही हुईं थी। नए स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग 14 नवंबर से शुरू हुई थी। यहां हम आपको Oppo Reno 11 सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

मायड्राइवर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, Oppo Reno 11 सीरीज ने अब Oppo Mall प्लेटफॉर्म पर 220,000 से ज्यादा बुकिंग हासिल की हैं। साथ ही ओप्पो के ऑफिशियल JD.com स्टोर के जरिए 30 हजार बुकिंग हुई हैं। आपको बता दें कि इन डाटा में TMall और Pinduoduo जैसे अन्य प्लेटफार्म्स पर की गई प्री-बुकिंग शामिल नहीं है। Oppo Reno 11 सीरीज 23 नवंबर को लॉन्च होने वाली है। उसी दिन Nubia और Honor भी अपने नए प्रोडक्ट्स को पेश करने वाले हैं।

Oppo Reno 11 सीरीज के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस

लीक से पता चलता है कि Oppo Reno 11 सीरीज में दो मॉडल मानक Oppo Reno 11 और प्रीमियम Oppo Reno 11 Pro शामिल होंगे। प्रोसेसर की बात करें तो ऐसी संभावना है कि Oppo Reno 11 में मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 चिपसेट और Oppo Reno 11 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है।

कैमरा सेटअप के मामले में दोनों स्मार्टफोन्स में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। वहीं रियर में 8 मेगापिक्सल सोनी IMX355 अल्ट्रावाइड सेंसर और 32 मेगापिक्सनल सोनी IMX709 2x टेलीफोटो लेंस मिलने की संभावना है। वहीं Oppo Reno 11 Pro में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX890 प्राइमरी कैमरा मिलने की उम्मीद है, जबकि Oppo Reno 11 में सोनी LYT-600 प्राइमरी सेंसर हो सकता है। इसी तरह दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ओप्पो के ColorOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने की उम्मीद है। Oppo Reno 11 की बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी, जबकि Oppo Reno 11 Pro की बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी।

 

टीम इंडिया कहां चूकी? पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग ने बताई हार की वजह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीते दिन यानी 19 नवंबर को विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। यह मैच दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। भारतीय टीम इस कप को जीतने के लिए शुरू से ही मेहनत की हुई थी। इस टूर्नामेंट में टीम ने सभी मुकाबले जीते लेकिन फाइनल में आकर हार का सामना करना पड़ा। अब इसी पर भारतीय टीम के दो दिग्गज खिलाड़ियों के बयान सामने आए हैं जिसमें उन्होंने बताया है कि आखिर हमारी टीम कहां चूक गई।

भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को दिया था। भारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ओपनिंग का मोर्चा सभांला था। गिल महज चार रन बना कर पवेलियन लौट गए। जबकि रोहित शर्मा 31 गेंदों में 47 रन बना पाए। जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। वहीं किंग कोहली ने 63 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए। युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए, केवल चार रन ही टीम इंडिया के लिए जोड़ पाए। केएल राहुल ने सबसे ज्यादा रन टीम इंडिया के लिए जोड़ा। उन्होंने 107 गेंदों में 66 रन बनाया। भारतीय टीम द्वारा दिए गए 240 लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर आसानी से हासिल कर लिया।

कहां चूक गई टीम इंडिया?

दरअसल, हार पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग ने फाइनल मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सहवाग ने मैच के खत्म होने के बाद क्रिकबज से बात की। जिसमें उन्होंने कहा कि कोहली और राहुल अपनी साझेदारी के दौरान 250 रनों का टारगेट ध्यान में रखते हुए ज्यादा कम्फर्टेबल हो गए थे। लेकिन वे चाहते तो सिंगल रन लेकर अपनी साझेदारी को और आगे तक ले जा सकते थे। सहवाग ने आगे कहा कि, दूसरे पावरप्ले में 4-5 रन आसानी से बिना बाउंड्री के बन सकते थे। उस वक्त 5 फील्डर घेरे के अंदर थे। राहुल ने 66 रन बनाने के लिए 107 गेंदें खर्च कर दी।

हार पर गावस्कर ने क्या कहा?

सुनिल गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, मार्श ने 2 ओवरों में 5 रन दिए। हेड ने 2 ओवरों में 4 रन दिए। मुझे लगता है कि ये वो ओवर थे जिसमें पार्ट टाइम बॉलर्स को टारगेट किया जा सकता था। यहां बिना रिस्क के 20-30 रन बन सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जानकारी के लिए बता दें कि, भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को मात दी थी लेकिन फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व कप विजेता बना गया है।