19.1 C
Munich
Monday, July 14, 2025
Home Blog Page 161

Destitute woman reunited with family at Chattisgarh after 35 years of missing

“ Persecution and violence against women in the families brings trauma and consequently displacement is forced on them.” As per the National Crime Records Bureau “ Around 4 lakhs cases of crime against women were registered during 2019 ( latest available data) Majority of crime against women are due to  ‘cruelty by husband or his relatives’ followed by ‘assault on women with intent to outrage her modesty and  these women  often end up in mental disturbance who are ultimately  thrown out of  their homes.

UdavumKarangal, a 40 year old ,social service organization, founded by Mr. Vidyaakar, a Trained Social Workers,   has helped many such women who are destitute and are roaming on the streets aimlessly after having been disengaged by their family , abused by unknown persons and even remain pregnant.  Such women numbering around 2300 ( men including 5430) have been   rescued, rehabilitated and successfully reunited with their families to more than 26 of Indian States and even to some European countries like, Germany, Netherlands, Austria, etc. ( Please visit www.udavumkarangal.org) .

Now again, UdavumKarangal (UK)  , have made possible one such reunion of a woman who has been its resident for the past 28 years.  Mythrin was resucedon 14thNovember  1995by UdavumKarangal (UK) while she was aimlessly roaming on the streets at Avadi, outskirts of Chennai. She did not knew Tamil and so could not communicate where she came from. A Well-wisher of UK referred her to be sheltered for her safety and security.  Ever since 1995 she has been a resident of UK, was provided good foodand  dresses.  Since she was happy enough she never wanted to go back Home and so did not reveal    about where she came from  or about her relatives.

Now that she has expressed willingness to go back Home she  revealed the name of village as Deori.  Mr.SrinivasaRao, ( Ph: 9940188012) a Social worker and an expert in tracing out missing families was entrusted the job of finding out the family of Mythrin.  He immediately contacted some 4-5 persons in the Village and circulated her Photo in Whatsapp.  Someone of these people posted her photo in the Facebook and she was immediately identified by her sister’s brother in law Mr.DilipYadav ( Phone 8085056181) and was confirmed by her sister Gurubari ( Phone 8269722199) who was living in Deori Village, Raigarh District, Chattisgarh Pin  code 496 001.

Ms.Gurubari, sister revealed the details of Mythrin.  Both her parents have died.  Her father married twice and Mythrin was the eldest daughter and had a younger sister by name Kara who now lived in neighbouring village.  His father’s second wife had 4 children  andGurubari was one of them.  Mythrin was married at the age of 20 even at which point of time she had some mental sickness.  One such day her husband tied her to a tree in the village all night and some of the local people untied the rope and left her free.  From that day, 35 years back,  she went missing and her husband got separated  and migrated to Orissa after that.

The sister, Gurubari and brother in law came to UdavumKarangalon  28th November 2023  and received her with all happiness. Her sister informed us that Mythrin has been missing for the past 35 years and couldn’t believe that she was still alive. She said that Mythrin has also a share in the father’s property house and she will be living there when she goes back to Deori Village in Chattisgarh.  But Mythrin having enjoyed a happy living in UdavumKarangal for the last 28 years was feeling a bit sad as she was getting separated from her long time friends at UK.

Both of them  thankedMr.VidyaakarFounder of UdavumKarangalfor the reunion of Mythrin.  She was given one month’s psychiatric medicine and asked to contact UK in case of any medical help.

 Contact Phone Number of Mr.Vidyaakar : 9940188011

एन जी ओ के प्रयासों से 35 सालों बाद घर को पहुँची महिला

छत्तीसगढ़ की रहने वाली एक बेसहारा महिला 35 साल के बाद अपने

परिवार से मिली उदावुम करंगल संगठन ने 35 सालों बाद गुमसुदा महिला माइथ्रिन को उनकें परिवार से मिलवाया। माइथ्रिन 20 सालों कि उम्र से हि घर से लापता हो गईं थीं और वो लक्ष्यहीन चेन्नई के बाहरी इलाके में सड़को पर घुम रहीं थी। तब उदावुम करंगल द्वारा 14 नवम्बर 1995 को उन्हें आश्रय दिया गया। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो केअनुसार 2019 के दौरान महिलाओं केखिलाफ अपराध के लगभग 4 लाख मामले दर्ज किए गए महिलाओं के खिलाफ अधिकांश अपराध श्पति या उसके रिश्तेदारों द्वारा क्रूरताश् के बाद महिलाओं पर परिवारों में महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न और हिंसा आघात लाती है और परिणामस्वरूप उन्हें विस्थापन के लिए मजबूर होना पड़ता है।

प्रशिक्षित सामाजिक कार्यकर्ता श्री विद्याकर द्वारा स्थापित एक 40 वर्षीय सामाजिक सेवा संगठन,

उदावुम करंगल ने ऐसी कई महिलाओं की मदद की है जो निराश्रित हैं और अपने परिवार से अलग होने के बाद, अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने के बाद लक्ष्यहीन रूप से सड़कों पर घूम रही हैं।और गर्भवती भी रहती हैं. लगभग 2300 (5430 पुरुषों सहित) ऐसी महिलाओं को 26 से अधिक भारतीय राज्यों और यहां तक ​​कि जर्मनी, नीदरलैंड, ऑस्ट्रिया आदि जैसे कुछ यूरोपीय देशों में बचाया, पुनर्वासित और सफलतापूर्वक उनके परिवारों के साथ फिर से जोड़ा गया है।

 

अब फिर से, उदवुम करंगल (यूके) ने एक ऐसी महिला के पुनर्मिलन को संभव बनाया है जो पिछले 28 वर्षों से यहां की निवासी है।
माइथ्रिन को 14 नवंबर 1995 को उदावुम करंगल द्वारा बचाया गया था, जब वह चेन्नई के बाहरी इलाके अवदी में
सड़कों पर लक्ष्यहीन रूप से घूम रही थी। वह तमिल नहीं जानती थी और इसलिए यह नहीं बता सकी कि वह कहाँ से आई है।

उदवुम करांगल के एक शुभचिंतक ने उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें आश्रय देने का अनुरोध किया।
1995 से वह उदवुम करांगल की निवासी रही हैं, चूँकि वह काफी खुश थी इसलिए वह कभी घर वापस नहीं जाना
चाहती थी और इसलिए उसने यह नहीं बताया कि वह कहाँ से आई है या अपने रिश्तेदारों के बारे में नहीं बताया।

अब जब उसने घर वापस जाने की इच्छा जताई है तो उसने गांव का नाम देवरी बताया ।  निवासराव, एक सामाजिक कार्यकर्ता और लापता परिवारों का पता लगाने में एक विशेषज्ञ को माइथ्रिन के परिवार का पता लगाने का काम सौंपा गया था। उन्होंने तुरंत गांव के कुछ 4-5 लोगों से संपर्क किया और उसकी फोटो व्हाट्सएप पर प्रसारित करदी। इन्हीं लोगों में से किसी ने उसकी फोटो फेसबुक पर पोस्ट कर दी और उस की पहचान तुरंत उसकी बहन के जीजा दिलीप यादव ने की
और इसकी पुष्टि रायगढ़ जिले के देवरी गांव में रहने वाली उसकी बहन गुरुबारी ने की।

उनकी बहन गुरुबारी ने माइथ्रिन के विवरण का खुलासा किया। उसके माता-पिता दोनों की मृत्यु हो चुकी है। उसके
पिता ने दो बार शादी की और मैथ्रिन सबसे बड़ी बेटी थी और उसकी कारा नाम की एक छोटी बहन थी जो अब पड़ोसी
गाँव में रहती थी। उनके पिता की दूसरी पत्नी के 4 बच्चे थे और गुरुबारी उनमें से एक थी। माइथ्रिन की शादी 20 साल
की उम्र में हुई थी, उस समय भी वह कुछ मानसिक बीमारी से पीड़ित थी। ऐसे ही एक दिन उसके पति ने
उसे पूरी रात गांव में एक पेड़ से बांध दिया और कुछ स्थानीय लोगों ने रस्सी खोलकर उसे खुला छोड़ दिया।

35 साल पहले उसी दिन से वह लापता हो गई और उसके बाद उसका पति अलग हो कर उड़ीसा चला गया। बहन, गुरुबारीऔर जीजाजी 28 नवंबर 2023 को उदावुम करांगल आए और पूरी खुशी के साथ उनका स्वागत किया। उसकी बहन ने हमें बताया कि मैथ्रिन पिछले 35 वर्षों से लापता है और उसे विश्वास नहीं हो रहा है कि वह अभी भी

जीवित है। उसने कहा कि पिता की संपत्ति घर में माइथ्रिन का भी हिस्सा है और जब वह छत्तीसगढ़ के देवरी गांव वापस
जाएगी तो वह वहीं रहेगी।लेकिन पिछले 28 वर्षों से उदावुम करांगल में खुशहाल जीवन का आनंद ले रही मैथ्रिन थोड़ा
उदास महसूस कर रही थी क्योंकि वह यूके में अपने लंबे समय के दोस्तों से अलग हो रही थी।

दोनों ने माइथ्रिन के पुनर्मिलन के लिए उदावुम करंगल के संस्थापक विद्याकर को धन्यवाद दिया। उसे एक महीने की
मनोरोग दवा दी गई और किसी भी चिकित्सा सहायता के मामले में यूके से संपर्क करने के लिए कहा गया।

सोशल मीडिया पर छा रही है अंशु विश्वकर्मा

आज कल सोशल इंफ्लुएंसर गांव-गांव से सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं अंशु विश्वकर्मा। अंशु विश्वकर्मा यूपी के फतेहपुर जिला के एक छोटे से गांव खागा की हैं। जब अंशु की इंस्टाग्राम
रील वीडियो वायरल होने लगी। लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जानने लगें। तब अंशु को मां भी सपोर्ट करने लगी। कई छोटे-मोटे कलाकार सोशल मीडिया पर हुनर दिखाते हैं। उन्हें खुद को तराशने और निखारने का मौका मिलता है।

बता दूं कि अंशु विश्वकर्मा के सोशल मीडिया पर तकरीबन हजार फ्लोयोर्स हैं। वो सोशल मीडिया पर हमेशा अपने फ्लोयर्स के बीच छायी रहती हैं।

#Instagram ID- anshuvishwakarma516

सलमान खान के फैन अंसार अहमद मुरादाबाद से मुंबई 2000 किलोमीटर पैदल यात्रा पर निकले

मुरादाबाद स्थित हरतल्ला निवासी अंसार अहमद सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं। अंसार अहमद की दिली ख्वाहिश है कि वो सलमान खान से मिलें। यूपी के मुरादाबाद जिले से दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित हरतल्ला गांव है। हरतल्ला से अंसार अहमद मुबंई-बांद्रा के लिए निकल पड़े हैं। वो सलमान खान से मिले बिना नहीं मानने वाले।
अंसार अहमद ने बताया कि सलमान खान से मिलने  के लिए  पांच-छह बार कोशिश भी की है।
लेकिन हमेशा उन्हें निराशा हाथ लगी। अंसार अहमद मुबंई में कारपेन्टर का काम करते हैं। इसी से उनकी जीविका चलती है। गेट पर तैनात बाउंसर उन्हें सलमान खान से मिलने नहीं देते। ना हीं मिलने की दिली ख्वाहिश की सूचना सलमान खान तक पहुंचने देते हैं।
इसलिए इस बार अंसार अहमद ने सलमान खान से मिलने के लिए मुरादाबाद से मुंबई-बांद्रा के लिए पैदल निकल पड़े हैं। ताकि लोगों  के साथ सलमान खान को भी पता लगे कि कोई अंसर अहमद उनसे मिलना चाहता है।
अंसार अहमद ने सलमान खान की खासियत को लेकर बताया , ”वो नये-नये एक्टर को लॉन्च करते हैं। मैं सलमान खान से मिलकर एक्टर बनने की इच्छा जाहिर करूंगा। सुना है उनके दरवाजे से कोई खाली हाथ नहीं लौटता। वो गरीबों को हमेशा मदद करते हैं।”
मेरे माता-पिता नहीं है। मैं परिवार का खर्च मुंबई में कारपेन्टर का काम कर करता हूं। अभी अंसार अहमद  मुरादाबाद से पैदल चलकर जयपुर हावई-वे पहुंचे हैं।

खराब मौसम के कारण Delhi Airport पर उड़ानें प्रभावित, 18 फ्लाइट्स को आसपास के शहरों में किया गया डायवर्ट

दिल्ली में बारिश के कारण शनिवार को शाम 7बजकर 30मिनट से 1030 बजे के बीच दिल्ली जाने वाली 18 उड़ानों को डायवर्ट ( Delhi flight diverted ) कर दिया गया है। 18 उड़ानों को जयपुर लखनऊ अहमदाबाद और अमृतसर के बीट डायवर्ट किया गया है। इससे पहले सोमवार को शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच दिल्ली जाने वाली 16 उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया था।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश के कारण शनिवार को सुबह 7:30 बजे से 10:30 बजे के बीच दिल्ली जाने वाली 18 उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया। 18 उड़ानों को जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद और अमृतसर के बीट डायवर्ट किया गया है।

ANI की रिपोर्ट के अनुसार, ‘दिल्ली में खराब मौसम के कारण आज सुबह 7:30 बजे से रात 10:30 बजे के बीच 18 उड़ानों को जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद और अमृतसर के लिए डायवर्ट किया गया।’ उल्लेखनीय है कि, विस्तारा ने शनिवार को दिल्ली जाने वाली फ्लाइट UK906 को अहमदाबाद से अहमदाबाद ही डायवर्ट करने की घोषणा की। वहीं,  मुंबई से दिल्ली जाने वाली उड़ान UK954 को जयपुर के लिए रीडायरेक्ट किया गया

दिल्ली की आबोहवा अब भी बेहद खराब

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है। बता दें कि बढ़ते प्रदूषण के कारण बच्चों को खांसी हो रही है। एक स्थानीय निवासी, राहुल सचदेवा ने ANI को बताया, ‘मैं अपनी बेटी के साथ सेगवे के लिए यहां आया था। अगर प्रदूषण कम होता तो मजा दोगुना हो जाता। प्रदूषण के कारण हमें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। बच्चे खांस रहे हैं।’

खेतासराय डबल मर्डर केस में पुलिस ने पांच घटें में किया गिरफ्तार

अमन विश्वकर्मा की रिपोर्ट 

थाना खेतासराय अन्तर्गत डबल मर्डर की घटना में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में सभी 06 आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। तीन आरोपी को गोली लगी है। तीनो को  गम्भीर  अवस्था में अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 03 तमंचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस, 03 जिन्दा कारतूस व एक चाकू बरामद हुआ है।

बता दूं कि थाना खेतासराय क्षेत्र अंतर्गत कस्बा खेतासराय में बारात आई थी।

दुर्गा मंदिर खेतासराय के अजय प्रजापति पुत्र फूलचंद प्रजापति उम्र करीब 23 वर्ष व अंकित प्रजापति पुत्र फूलचंद प्रजापति उम्र करीब 20 वर्ष निवासीगण वार्ड नंबर- 4 बभनौटी नगर पंचायत थाना खेतासराय जनपद जौनपुर की चाउमीन की दुकान है। वहीं पर बारातियों द्वारा वाद विवाद किया गया । जिसमें दोनों भाइयों को चाकू मार दिया।  जिन्हें  इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।

दोनों घायलों का उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी है। जिसके सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर 06 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 272/2023 धारा 147,148,149,302,504 भादवि का मुकदमा पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर, आईपीएस अजय पाल शर्मा द्वारा दुस्साहसिक घटना में सम्मलित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये। टीमों का गठन किया गया। जिसमें पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए घटना के 05 घंटे के अन्दर ही घटना से सम्बन्धित सभी 06 अभियुक्तों को मनेछा मंदिर के पिछे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान 03 अभियुक्तों को गोली लगी है, जिन्हें गम्भीर घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घायल/गिरफ्तार अभियुक्त

  1. मुकेश बिन्द पुत्र रामसूरत बिन्द ( घायल )
  2. नीशू बिन्द पुत्र तीरथ बिन्द ( घायल )
  3. सतीश बिन्द पुत्र अवधेश बिन्द ( घायल )
  4. विवेक बिन्द पुत्र जयराम बिन्द
  5. जगदीश उर्फ रामसिंह बिन्द पुत्र लालता बिन्द
  6. अमरजीत पुत्र हरिलाल बिन्द

समस्त निवासीगण ग्राम मनेछा थाना खेतासराय जौनपुर।

बरामदगी का विवरण

  1. 03 तमंचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस व 03 जिन्दा कारतूस
  2. एक चाकू

गिरफ्तारी टीम-

  1. उ0नि0 चन्दन राय थानाध्यक्ष खेतासराय,उ0नि0 विजय शंकर यादव, उ0नि0 महंगु यादव थाना खेतासराय जौनपुर मय हमराह
  2. निरीक्षक आदेश त्यागी प्रभारी निरीक्षक शाहगंज जौनपुर मय हमराह
  3. उ0नि0 अरविन्द सिंह थानाध्यक्ष थाना खुटहन जौनपुर मय हमराह
  4. उ0नि0 विनोद कुमार सिंह थानाध्यक्ष थाना सरपत जौनपुर

मतगणना केंद्र पर किसे मिलेगी एंट्री, किन चीजों पर रहेगी रोक; यहां देखें EC के नियम

मतगणना में लगे कर्मचारियों को छोड़कर कोई भी व्यक्ति केलकुलेटर लेकर मतगणना केंद्र पर नहीं जा सकेगा। मोबाइल फोन भी प्रतिबंधित रहेगा। मात्र पास धारकों को ही प्रवेश मिलेगा। निर्वाचन से जुड़ी सभी सूचनाएं प्रेक्षकों राजनीतिक दलों अभ्यर्थियों मीडिया और जनसामान्य को देते रहें जिससे किसी भी प्रकार की असत्य या भ्रामक सूचनाएं प्रसारित न हों।

विधानसभा चुनाव की मतगणना तीन दिसंबर को सुबह आठ बजे से होगी। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे। मतगणना में लगे कर्मचारियों को छोड़कर कोई भी व्यक्ति केलकुलेटर लेकर मतगणना केंद्र पर नहीं जा सकेगा। मोबाइल फोन भी प्रतिबंधित रहेगा। मात्र पास धारकों को ही प्रवेश मिलेगा।

भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू और मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने गुुरुवार को प्रदेश के सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से जुड़ी सभी सूचनाएं प्रेक्षकों, राजनीतिक दलों, अभ्यर्थियों, मीडिया और जनसामान्य को देते रहें, जिससे किसी भी प्रकार की असत्य या भ्रामक सूचनाएं प्रसारित न हों।

सुबह 8:30 बजे से EVM में दर्ज मतों की गणना होगी

अनुपम राजन ने बैठक में बताया कि सभी 52 जिलों के मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। सबसे पहले डाक मतों की गिनती शुरू होगी। इसके आधे घंटे बाद प्रात: 8.30 बजे से ईवीएम में दर्ज मतों की गणना शुरू की जाएगी। गणना समाप्त होने के बाद प्रत्येक उम्मीदवार को मिले डाक मत पत्रों की घोषणा की जाएगी।

यह नहीं बन सकेंगे मतगणना एजेंट

मतगणना के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार केंद्र या राज्य सरकार से सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति, केंद्र और राज्य के मंत्री, वर्तमान सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिक निगम के अध्यक्ष, केंद्र तथा राज्य सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों के अध्यक्ष एवं सदस्य, शासकीय प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं सदस्य, आंगनवाड़ी कर्मचारी, शासकीय सेवक, शासकीय अनुदान प्राप्त संस्था के कर्मचारी, शासकीय उचित मूल्य दुकानों के डीलर्स और शासकीय सेवक मतगणना के लिए किसी भी अभ्यर्थी के एजेंट निुयक्त नहीं किए जा सकेंगे।

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई भूमि पेडनेकर-शहनाज गिल की ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’

थैंक्यू फॉर कमिंग’ ने अपने सब्जेक्ट को लेकर काफी चर्चा बटोरी थी। फिल्म में भूमि पेडनेकर, शिबानी बेदी, डॉली सिंह, कुशा कपिला और शहनाज गिल लीड रोल में है। थिएट्रिकल रिलीज के बाद अब फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम कर दी गई है।

‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ कुछ हफ्ते पहले अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शुक्रवार को अब फिल्म ओटीटी पर आ गई है।

‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई है। 1 दिसंबर को प्लेटफॉर्म ने एक पोस्ट शेयर करते हुए स्ट्रीमिंग की जानकारी दी है। ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म है, रिलीज के वक्त भी फिल्म ने काफी सुर्खियां बटोरी थी।

शहनाज गिल बनीं हाईलाइट

थैंक्यू फॉर कमिंग’ को लेकर नेटफ्लिक्स के पोस्ट पर कई यूजर्स ने रिएक्ट किया और फिल्म को देखने में दिलचस्पी दिखाई। ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ की सबसे बड़ी हाईलाइट शहनाज गिल बनीं।

फिल्म की स्टारकास्ट

थैंक्यू फॉर कमिंग’ की बात करें तो इसकी कहानी राधिका आनंद और प्राशाष्टी सिंह ने मिलकर लिखी है। फिल्म का डायरेक्शन करण बूलानी ने किया है, जबकि प्रोडक्शन रिया कपूर और एकता कपूर ने किया है। फिल्म में भूमि पेडनेकर, शिबानी बेदी, डॉली सिंह, कुशा कपिला और शहनाज गिल के अलावा अनिल कपूर, करण कुंद्रा और सुशांत दिवगिकर भी शामिल हैं।

‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ का बिजनेस

‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ठीक-ठाक बिजनेस भी नहीं कर पाई थी। रिलीज के चंद दिनों में ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ की थिएटर्स से छुट्टी हो गई थी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ का लाइफटाइम नेट बिजनेस महज 7.33 करोड़ रुपये है।

BSF Foundation Day पर गृह मंत्री ने बांधे जवानों के तारीफों के पुल, कहा- इन्‍हीं के भरोसे हम चैन की नींद सोते हैं

बीएसएफ के स्थापना दिवस समारोह पर हजारीबाग के मेरु स्थित बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र में इसका भव्‍य आयोजन किया गया है। आज समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैं जिन्‍होंने जवानों की खूब तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि इन्‍हीं के भरोसे हम चैन की नींद सोते हैं। उन्‍होंने कहा कि इन बहादुरों पर पूरे देश को नाज है।

 हजारीबाग के मेरु स्थित बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र में बीएसएफ का 58वां स्थापना मनाया जा रहा है। स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैं। वह गुरुवार की शाम 4.15 मिनट पर हेलीकॉप्‍टर से हजारीबाग पहुंच चुके हैं, जहां डीजी नितिन अग्रवाल समेत बीएसएफ के आला अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। यहां गृह मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

गृह मंत्री ने मेरू कैंप में रात्रि विश्राम किया। आज सुबह से परेड ग्राउंड में उत्‍साह का माहौल है। अब तक मौके पर गृह मंत्री अमित शाह सांसद सहित जयंत सिन्हा, विधायक डॉक्टर नीरा यादव, जयप्रकाश भाई पटेल , बाबू लाल मरांडी पहुंच चुके हैं। यहां पहुंचने के बाद गृह मंंत्री व डीजी बीएसएफ नितिन अग्रवाल ने परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान बीएसएफ का हेलीकॉप्टर परेड ग्राउंड के ऊपर चक्कर लगाता रहा।

इसके कुछ देर बाद बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल ने अपना संबोधन शुरू किया। उन्‍होंने उपस्थित सभी का हार्दिक स्‍वागत करते हुए गृह मंत्री अमित शाह के प्रति विशेष आभार जताया। इस दौरान उन्‍होंने बीएसएफ के जवानों के कारनामों और उनकी उपलब्धियों के बारे में भी बात की।

उनके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी बात रखी। उन्‍होंने अपने संबोधन में बीएसएफ के बहादुर जवानों की सराहना की, जिनके भरोसे हम अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं। अमित शाह ने कहा है कि यहां उपस्थित होना उनके लिए खुशी की बात है।

वह आगे कहते हैं कि 1900 से ज्यादा प्रहरियों ने जीवन देकर बीएसएफ के उद्घोष वाक्य को पूरा किया है। माइनस 40 से 45 डिग्री तक के टेंपरेचर में काम किया है। बीएसएफ ने देश की सुरक्षा सुनिश्चित की है। बीएसएफ पर पूरा देश नाज करता है।

अपनी बात को आगे जारी रखते हुए उन्‍होंने कहा कि किसी भी सीमा पर दुश्मन ने जरा भी हलचल की तो बीएसएफ के भरोसे हम आराम की नींद सोते हैं। एक बार सीमा प्रहरी मोर्चे पर हैं, तो किसी को चिंता की बात नहीं। मैं बीएसएफ पर गौरव करता हूं।

पहले बीएसएफ के स्थापना दिवस समारोह दिल्ली स्थित मुख्यालय में होता था। वर्ष 2021 से बीएसएफ के प्रशिक्षण केंद्रों में होना शुरू हुआ। 2021 में जैसलमेर, 2022 में अमृतसर और 2023 में हजारीबाग में हो रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले बीएसएफ की वार्षिक प्रेस वार्ता को डीजी नितिन अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में बीएसएफ की 193वीं बटालियन है। जरूरत और आवश्यकता के मुताबिक बीएसएफ की बटालियन का विस्तार किया जा सकता है।

रायपुर में आज ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया की भिड़ंत:स्टेडियम में होगा लेजर शो; देशभर से पहुंचे फैंस, सूर्या ब्रिगेड ने खूब की प्रैक्टिस

रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद छत्तीसगढ़ में पहली बार दोनों टीमों के बीच मैच होने जा रहा है। शाम 7 बजकर 30 मिनट से मुकाबला शुरू होगा। दर्शकों के लिए स्टेडियम के गेट 4 बजे से खोल दिए जाएंगे। मैच देखने देशभर से क्रिकेट फैंस रायपुर पहुंच चुके हैं।

स्टेडियम में मैच के बाद लेजर शो की तैयारी की गई है। लेजर शो

जानिए कब और कहां पर देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टी20 मैच लाइव.

भारत के हाथों पहले 2 मैचों में मिली हार के बाद गुवाहाटी में खेले गए तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार वापसी की है. ऐसे में सीरीज का चौथा मैच काफी रोमांचक रहने वाला है. ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में बने रहने के लिए चौथा मैच भी हर हाल में जीतना होगा. वहीं, टीम इंडिया इस मैच को अपने नाम कर लेती है तो सीरीज पर उसका कब्जा हो जाएगा. जानिए कब और कहां पर देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टी20 मैच लाइव.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. जियो सिनेमा में आप हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, गुजराती, मराठी और भोजपुरी समेत कई भाषाओं में कमेंट्री सुन सकते हैं.

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.

टी20 सीरीज चौथें मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, केन रिचर्डसन.आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैच की सीरीज आज अब से कुछ देर बाद शुरू होने जा रही हैं. इस सीरीज का पहला मुकबाला विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. दोनों टीमों में वनडे विश्व कप खेलने वाले अधिकतर खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को दी गई है, जबकि कंगारू टीम मैथ्यू वेड की कप्तानी में खेलने उतरेगी. ऐसे में आपको बताते हैं कैसे, कब और कहां भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच फ्री देख पाएंगे