21.2 C
Munich
Monday, July 14, 2025
Home Blog Page 160

19 जनवरी से शुरू होगा ILT-20 सीजन-2

इंटरनेशनल लीग T-20 (ILT-20) का दूसरा सीजन 19 जनवरी से 17 फरवरी तक यूएई में खेला जाएगा। इस बार डेविड वॉर्नर, कायरन पोलार्ड और अंबाती रायडू जैसे सितारे भी खेलते नजर आएंगे। लीग से जुड़े पूर्व भारतीय क्रिकेट सबा करीम ने यह जानकारी सोमवार को भोपाल में दी। सबा इस समय ILT20 की ट्रॉफी के साथ भारत के अलग-अलग शहरों के विजिट पर हैं। सोमवार को वे इसी सिलसिले में दैनिक भास्कर के भोपाल ऑफिस आए थे।

क्या है ILT20?

सबा ने बताया कि ILT20 एक फ्रेंचाइजी बेस टी-20 लीग है, जिसे अमीरात क्रिकेट बोर्ड करवाता है। लीग में 6 फ्रेंचाइजी की टीमें हिस्सा लेती हैं। 19 जनवरी 2024 से लीग का दूसरा सीजन शुरू होगा। पहले सीजन का खिताब गल्फ जाइंट्स ने जीता था। टीम ने 12 फरवरी 2023 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में डेजर्ट वाइपर्स को 7 विकेट से हराया था।

लीग की ट्रॉफी भी खास है

सबा ने कहा- ‘इंटरनेशनल लीग की ट्रॉफी यूनिक है। इसमें यूएई की खूबसूरती को दर्शाने का प्रयास किया गया है। दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा की हाईट से मिलती-जुलती इसकी भी हाइट रखी गई है। बुर्ज खलीफा की ऊंचाई 830 मीटर है, इसे मिलीमीटर में कन्वर्ट कर ट्रॉफी की ऊंचाई 830 मिलीमीटर रखी गई। इस पर बना 7-पॉइंट क्राउन UAE के 7 राज्यों की यूनिटी को दर्शाता है। जबकि 12.2 किलोग्राम का वजन यूएई के गौरव का प्रतीक है, क्योंकि 2 दिसंबर (12वें महीने का दूसरा दिन) को यूएई का नेशनल-डे मनाया जाता है। इसी दिन इस साल का ट्रॉफी टूर भी शुरू किया गया।’

ट्रॉफी के अंदर एक बेहद खूबसूरत पेंडेंट रखा गया है, इसे ट्रॉफी जीतने वाली टीम ही देख सकती है। ट्रॉफी को इंग्लैंड के थॉमस लुइट ने डिजाइन किया है।

इंटरनेशनल लीग T-20 का फॉर्मेट

इंटरनेशनल लीग T-20 लीग (ILT20) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जैसे फॉर्मेट में खेली जाती है। मुकाबले 3 मैदानों पर होने हैं। सभी टीमों को आपस में लीग मैच खेलने होते हैं। लीग राउंड में पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमें के बीच क्वालिफायर-1 होता है, जबकि तीसरे और चौथे नंबर की टीम के बीच एलिमिनेटर होता है।

क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचती है, जबकि हारने वाली टीम एलिमिनेटर के विजेता से क्वालिफायर-2 खेलती है। क्वालिफायर-2 और क्वालिफायर-1 की विनर के बीच फाइनल होता है।

करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को जोड़ने के लिए ट्रॉफी टूर

जी एंटरटेनमेंट के प्रेसिडेंट राहुल जोहरी ने कहा- ‘ILT-20 लीग के ट्रॉफी टूर की शुरुआत कर हमें खुशी हो रही है। प्लेयर्स की एक्सीलेंस और अचीवमेंट को प्रतीक मानकर ही स्पेशल ट्रॉफी को बनाया गया है। देश को टॉप क्वालिटी क्रिकेट से रूबरू कराने के लिए जी एंटरटेनमेंट कमिटेड है। सीजन-1 की बेहतरीन सक्सेस के बाद क्रिकेट एंटरटेनमेंट में नए रिकॉर्ड बनाने के उद्देश्य से दूसरे सीजन की शुरुआत होगी।

भारत के करोड़ों क्रिकेट प्रेमी फैंस को ILT-20 से जोड़ने के लिए देश में ट्रॉफी टूर कराया जा रहा है। सीजन-1 में भी इंडियन फैंस के सपोर्ट ने टूर्नामेंट को सफल बनाया। हमें पूरा यकीन है कि ट्रॉफी टूर से देशभर के फैंस एक नया कनेक्शन बना सकेंगे।’

चुनाव खत्म! अब परीक्षा का दौर शुरू, मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कल से शुरू होंगे एग्जाम

मध्य प्रदेश में चुनाव हो चुके हैं और नई सरकार अब एमपी की बागडोर संभालने के लिए तैयार है। इसी क्रम में चुनाव के बाद परीक्षा का दौर भी शुरू हो चुका है। मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में चौथी और आठवीं क्लास की छमाही परीक्षा 20 दिसंबर से शुरू होने जा रही हैं। राज्य शिक्षा केंद्र ने इस बाबत परीक्षा की तारीख की घोषणा की। यह परीक्षा 28 दिसंबर चक चलेंगी।

ज्ञात हो, ये परीक्षाएं छह नवंबर से शुरू होनी थीं। लेकिन विधानसभा चुनाव के कारण इन्हें कुछ समय के लिए टाल दिया गया। अब परीक्षा से संबंधित राज्य शिक्षा केंद्र ने परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है।

कक्षा 9वीं से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं की समय सारणी जारी की गई है। अर्द्धवार्षिक परीक्षा 6 दिसंबर से 16 दिसंबर तक परीक्षाएं होगी। बताया जा रहा कि 6 दिसंबर से 15 दिसंबर तक सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक कक्षा 9वीं एवं 10 वीं की परीक्षा आयोजित होंगी। जबकि कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं की परीक्षाएं 6 दिसंबर से 16 दिसंबर तक दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित होंगी।

शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार नवंबर तक के पाठ्यक्रम एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल के माध्यम से जारी अंक योजना के आधार पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। 6 दिसंबर से आयोजित अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के दौरान ही 16 दिसंबर तक प्रायोगिक विषयों की परीक्षाएं होंगी। जिसे स्कूल के प्राचार्य अपनी सुविधाओं के अनुसार आयोजित करवा सकते हैं।

भारतीय सेना ने सुप्रीम कोर्ट में रखा अपना पक्ष, कहा- महिला अफसरों की प्रमोशन नीति पर विचार-विमर्श जारी

सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को बताया गया कि भारतीय सेना में महिला अधिकारियों के करियर की प्रगति के मुद्दे से निपटने के लिए नीति बनाने पर विचार-विमर्श जारी है और कर्नल से ब्रिगेडियर की रैंक पर उनके प्रमोशन पर विचार किया जा रहा है। पीठ ने महिला अधिकारियों के करियर में प्रगति पर अपने पूर्व के निर्देश के अनुसार सेना को नीति बनाने के लिए 31 मार्च।

प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पार्डीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने अटार्नी जनरल आर. वेंकटरमणी और वरिष्ठ अधिवक्ता आर.बालासुब्रमण्यन की उन दलीलों पर संज्ञान लिया कि सेना इस उद्देश्य से नीति बनाने पर काम कर रही है।

पीठ ने महिला अधिकारियों के करियर में प्रगति पर अपने पूर्व के निर्देश के अनुसार सेना को नीति बनाने के लिए 31 मार्च, 2024 तक का समय प्रदान कर दिया। साथ ही मामले को अगले वर्ष अप्रैल के पहले सप्ताह में सूचीबद्ध कर दिया। उल्लेखनीय है कि कुछ महिला सैन्य अधिकारियों ने कर्नल से ब्रिगेडियर की रैंक पर प्रमोशन में भेदभाव किए जाने का आरोप लगाया था।

नए प्रोजेक्ट पर शुरू किया सिद्धार्थ मल्होत्रा ने काम

सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। वह जल्द ही फिल्म योद्धा में नजर आने वाले हैं जो अगले साल मार्च में रिलीज होगी। इसके साथ ही अब अभिनेता पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के ऑफिस पहुंचे हैं। ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह जल्द ही उनके साथ किसी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने वाले हैं।

सिद्धार्थ आनंद के ऑफिस में दिखे अभिनेता

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अभी किसी नए प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है, लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे वह जल्द ही किसी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं। दरअसल, सिद्धार्थ मल्होत्रा को आज निर्माता सिद्धार्थ आनंद के ऑफिस में देखा गया, जिससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि एक नई फिल्म पर काम चल रहा है। हालांकि, अभी कुछ भी आधिकारिक नहीं किया गया है। यह सिर्फ एक अनुमान है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ग्रीन पैंट के साथ ब्लैक स्वेटशर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं। ऑफिस में प्रवेश करते समय एक्टर ने कैमरा के लिए पोज भी दिए। बता दें कि सिद्धार्थ आनंद ने ही ‘पठान’ का निर्देशन किया था, जो साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्शन फिल्मों में से एक थी।

सिद्धार्थ ने कियारा को रोम में किया प्रपोज

हाल ही में, कियारा आडवाणी ने करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण 8’ में कई दिलचस्प खुलासे किए। ‘कॉफी विद करण 8’ के प्रोमो में कियारा ने बताया कि सिद्धार्थ ने उन्हें रोम में प्रपोज किया था। जब करण ने कहा कि पिछले सीजन में सिद्धार्थ, विक्की के साथ इस काउच पर आए थे। इस पर कियारा ने कहा कि ‘जब सिड उस एपिसोड के लिए यहां आए थे, तब हम रोम से वापस आए थे, जहां उसने मुझे प्रपोज किया था’।

कब रिलीज होगी योद्धा

योद्धा के रिलीज की बात करें, तो फिल्म 15 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में आ रही है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी और राशि खन्ना मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म एक तरह की एक्शन एंटरटेनर मानी जा रही है।

एनिमल ने दुनियाभर में मचाया कोहराम, 3 दिन में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई

रणबीर कपूर की एनिमल बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। इंडिया से दोगुनी ज्यादा रफ्तार से संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म दुनियाभर में कमाई कर रही है। 2 दिन में वर्ल्डवाइड 236 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली इस मूवी ने रविवार तक 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली। जानिये फिल्म का टोटल कितना है कलेक्शन

रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। दो दिन के अंदर ही संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कमाल कर दिया है। ओपनिंग डे पर ही बॉबी देओल और रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा वर्ल्डवाइड पार कर दिया था।

जो भी थिएटर से ये फिल्म देखकर निकल रहा है, वह रणबीर कपूर से लेकर बॉबी देओल तक की एक्टिंग के कसीदे पढ़ रहा है। इंडिया में धमाल मचाने वाली ‘एनिमल’ ने महज तीन दिन के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।

‘एनिमल’ की वर्ल्डवाइड गूंज से दहला बॉक्स ऑफिस

‘एनिमल’ में गैंगस्टर का किरदार निभाकर रणबीर कपूर ने जहां दर्शकों को दीवाना बनाया, तो वहीं 10 मिनट के रोल से ही बॉबी देओल ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। इंडिया के अलावा दुनियानभर में फिल्म का रिस्पॉन्स बेहद ही शानदार है।

शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने शनिवार तक जहां दुनियाभर में 236 करोड़ का बिजनेस किया था, तो वहीं एक दिन के अंदर ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के तख्त को हिलाकर रख दिया है। टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए बताया कि वीकेंड तक ही इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 356 करोड़ कमा लिए हैं।

एनिमल 3 डेज वर्ल्डवाइड कलेक्शन 

एनिमल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 3 डेज- 356.5 करोड़ रुपए
एनिमल ओवरसीज कलेक्शन 115.5 करोड़ रुपए
एनिमल सिंगल डे वर्ल्डवाइड कलेक्शन 120 करोड़ रुपए

ओवरसीज मार्केट में ‘एनिमल’ ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा

रणबीर कपूर-बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना तीनों के लिए ही ये उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म है। Animal Movie ने जिसने शनिवार तक 236 करोड़ कमाए थे, तीसरे दिन उसने सिंगल डे पर लगभग 120 करोड़ के आसपास का बिजनेस वर्ल्डवाइड किया है।

ओवरसीज मार्केट में रणबीर कपूर की एक्शन से भरपूर ‘एनिमल’ ने टोटल 115.5 करोड़ के आसपास की कमाई की है। आपको बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी एनिमल में अनिल कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई है, जो मूवी में रणबीर कपूर के पिता बने हैं।

सीरीज जीतने के बाद गदगद हुए कप्तान Suryakumar Yadav, इन प्लेयर्स की तारीफ में खोल दिया दिल

ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 5th T20) के खिलाफ आखिरी और पांचवें टी-20 मैच जीतकर कप्सूतान र्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि ये वास्तव में अच्छी सीरीज थी। हमारे लड़कों ने जिस तरह से अपनी क्षमता दिखाई वो काबिले तारीफ है। हम बेखौफ होना चाहते थे जब हम बीच में थे तब हम सिर्फ मैच का आनंद लेना चाहते थे।

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैचो की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच को 6 रन से अपने नाम किया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस आखिरी मैच का आखिर ओवर रोमांचक रहा।

मैच के अंत में भारत ने कंगारू टीम के जबड़े से जीत छीन ली और ये सीरीज अपने नाम की। भारत के सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) काफी खुश नजर आए। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। सूर्या ने इस जीत का क्रेडिट किसे दिया आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए।

IND vs AUS 5th T20: Suryakumar Yadav ने इन प्लेयर्स को दिया जीत का पूरा क्रेडिट

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 5th T20) के खिलाफ आखिरी और पांचवें टी-20 मैच जीतकर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि ये वास्तव में अच्छी सीरीज थी। हमारे लड़कों ने जिस तरह से अपनी क्षमता दिखाई वो काबिले तारीफ है। हम बेखौफ होना चाहते थे, जब हम बीच में थे तब हम सिर्फ मैच का आनंद लेना चाहते थे। मैंने सभी खिलाड़ियों से कहा कि वो करिए जो ठीक है और अपने खेल का आनंद लीजिए, उन्होंने वैसा ही किया, इसलिए मैं बहुत खुश हूं।

इसके साथ ही सूर्या ने कहा कि अगर (वॉशिंगटन सुंदर) वहां होते तो ये एक प्लस प्वाइंट होतास चिन्नास्वामी के मैदान पर 200 प्लस का चेज आसान है। 160-175 यहां मुश्किल टारगेट बताया गया है। 10 ओवर के बाद मैंने लड़कों से कहा कि हम अभी मैच में बने हुए हैं।

IND vs AUS 5th T20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया

पांचवें टी-20 मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए। भारत की तरफ से कोई ओपनर कमाल नहीं दिखा सका। नंबर 3 पर बल्लेबाडी करने उतरे क्षेयस अय्यर ने एक छोर संभालते हुए टीम की पारी को संभाले रखा और ये स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई, जिसमें उनका साथ अक्षर पटेल ने भी दिया।

अय्यर ने मैच में 37 गेंदों पर 53 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि अक्षर ने 21 गे्ंदों में 31 रन बनाए। जितेश शर्मा के बल्ले से 24 रन निकले। इन प्लेयर्स की वजह से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने एक सम्मानजनक स्कोर रख पाई। गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। 161 रन का पीछा करने उतरी कंगारू टीम 20 ओवर के खेल में 8 विकेट खओकर 154 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट और महज 3 रन ही खर्च किए। इस तरह ये मैच भारत ने 6 रन से जीत लिया।

खरीदेगी अलास्का एयरलाइंस, 1.9 अरब डॉलर में होगा सौदा; लग सकता है इतना समय

अलास्का एयरलाइंस (Alaska Airlines) ने रविवार को घोषणा की है कि वह हवाईयन एयरलाइंस (Hawaiian Airlines) को 1.9 अरब डॉलर में खरीद सकती है। अलास्का एयरलाइंस ने कहा कि अगर वह नियामक मंजूरी प्राप्त कर लेती है तो वह हवाईयन एयरलाइंस को 1.9 बिलियन डॉलर में खरीदेगी। अंतिम रूप देने के लिए 18 महीने तक का समय लग सकता है।

1.9 बिलियन डॉलर में खरीदेगी एयरलाइंस

अलास्का एयरलाइंस ने कहा कि अगर वह नियामक मंजूरी प्राप्त कर लेती है तो वह हवाईयन एयरलाइंस को 1.9 बिलियन डॉलर में खरीदेगी। अगर ये सौदा पूरा हुआ तो देश की पांचवीं सबसे बड़ी एयरलाइंस के रूप में उसकी स्थिति और भी मजबूत होगी।

18 महीने का लग सकता है समय

एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दोनों एयरलाइंस को समझौते की शर्तों को अंतिम रूप देने के लिए 18 महीने तक का समय लग सकता है। संयुक्त एयरलाइंस के पास 365 चौड़े विमानों का बेड़ा होगा, जिनकी 138 गंतव्यों तक पहुंच होगी।

दोनों कंपनियों ने क्या कहा?

सिएटल में स्थित अलास्का एयरलाइंस मुख्य रूप से पश्चिमी अमेरिका में सेवा प्रदान करती है। जबकि हवाई की राजधानी होनोलूलू इसका दूसरा मुख्य केंद्र बन जाएगी। दोनों कंपनियों ने कहा कि हवाई के निवासियों को अमेरिका में विस्तारित सेवा से लाभ होगा और विलय से पूरे अमेरिका में यात्रियों के लिए एशिया और पूरे प्रशांत क्षेत्र में नए कनेक्शन तैयार होंगे।

 

जमकर फूटे पटाखे, भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न; जमकर हुई आतिशबाजी

विधानसभा चुनाव में भाजपा एवं कांग्रेस की कांटे की टक्कर होने के बावजूद भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव पांसे को 14 हजार 882 मतों से हराकर एक बार फिर जीत का सेहरा सिर बांधा है। कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव पांसे मात्र 8 हजार ही मत कवर कर पाए।

वर्ष 2013 में भी भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख ने कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव पांसे को लगभग 32 हजार मतों से पराजित किया था तथा इस बार फिर करारी शिकस्त दी है। सुबह से ही चुनाव के रिजल्ट को लेकर नगर में लोगों में भारी उत्साह देखा गया तथा भाजपा एवं कांग्रेस के समर्थक जिला मुख्यालय पर भी पहुंचे।

कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव पांसे मात्र 8 हजार ही मत कवर कर पाए। 11 वें राउंड के बाद ही बैतूल में निकाला विजय जुलूस भाजपा समर्थकों के उत्साह का यह आलम था कि मतगणना के 11 वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख के लगभग 23 हजार मतों से अधिक की लीड लेने पर विजय जुलूस निकाल दिया।

आतिशबाजी की भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख ने जताया मतदाताओं का आभार

गाजे बाजे के साथ निकले जुलूस में समर्थकों ने भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख को अपने कांधों पर उठा लिया। इस दौरान भाजपा के अशोक कड़वे,पार्षद अजय यादव,सुकांत बनर्जी नमन अग्रवाल, किर्ती यादव, राजू पंवार,नांचू अग्रवाल सहित मुलताई के बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक मौजूद थे। नगर में होती रही आतिशबाजीभाजपा की जीत की खबर मिलते ही नगर में आतिशबाजी प्रारंभ हो गई। नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर जमकर आतिशबाजी हुई तथा रात तक आतिशबाजी का दौर चलता रहा। बसस्टैंड पर भाजयुमों के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जमकर नारेबाजी की।

निखिल जैन सहित युवा कार्यकर्ताओं ने बताया कि पूरे जिले की पांचों सीटों पर भाजपा की विजय ने यह साबित कर दिया कि मतदाता भाजपा के पक्ष में थे। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान गाजे बाजे के साथ नृत्य करते हुए जमकर जश्न मनाया तथा एक दूसरे को जीत की शुभकामनाएं दी। चंद्रशेखर देशमुख ने जताया मतदाताओं का आभारभाजपा की ऐतिहासिक जीत पर चंद्रशेखर देशमुख ने समस्त विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि यह मतदाताओं की जीत है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं से जन जन लाभान्वित हुआ है इसलिए भाजपा को एकतरफा पूरे जिले में जीत मिली है।

शाम से लेकर रात तक लगातार होती रही आतिशबाजी

उन्होंने कहा कि पूर्व में भी उन्होंने विकास करने में कोई कोताही नहीं की थी तथा पूरे क्षेत्र में बांधों का निर्माण कराया था जिससे किसान वर्तमान में लाभान्वित हो रहे हैं वहीं वे इस बार भी विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध हैं तथा आम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। लाड़ली बहना योजना का नजर आया असर भाजपा की जीत का जश्न महिलाओं ने भी खूब मनाया तथा इसका श्रेय प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं को दिया।

पार्षद वर्षा गढ़ेकर ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना के माध्यम से महिलाओं को जो संबल प्रदान किया है यह उसी का असर है कि महिलाओं ने एक तरफा भाजपा को मत देकर इसका ऋण चुकाया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सरकार पर पूरा भरोसा है कि भाजपा सरकार द्वारा उनके हित में कार्य किए जा रहे हैं। यही वजह है कि मतदान के बाद से ही भाजपा कार्यकर्ता जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रहे थे।

4 दिसंबर को महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे PM Modi, शिवाजी महाराज की मूर्ति का करेंगे अनावरण; नौसेना दिवस कार्यक्रम में भी होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिसंबर को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग पहुंचेंगे। इस दौरान वह राजकोट किले में माराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री सिंधुदुर्ग में नौसेना दिवस 2023 समारोह के कार्यक्रम में भी शामिल होने जाएंगे। दरअसल 4 दिसंबर को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग किले में नौसेना दिवस मनाया जाएगा। इस किले की नींव शिवाजी महाराज ने रखी थी।

दरअसल, 4 दिसंबर को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग किले में नौसेना दिवस मनाया जाएगा। इस किले की नींव 1664 में मराठा राजा शिवाजी महाराज ने सिंधुदुर्ग जिले के मालवन तालुका के पास अरब सागर में एक द्वीप पर रखी थी।

नौसेना दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिसंबर लगभग शाम 4.15 बजे महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग पहुंचेंगे और राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। उसके बाद, प्रधानमंत्री सिंधुदुर्ग में ‘नौसेना दिवस 2023’ समारोह के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री तारकरली समुद्र तट, सिंधुदुर्ग से भारतीय नौसेना के जहाजों, पनडुब्बियों, विमानों और विशेष बलों के ‘ऑपरेशनल प्रदर्शन’ भी देखेंगे।

शिवाजी महाराज की विरासत को श्रद्धांजलि

सिंधुदुर्ग में ‘नौसेना दिवस 2023’ समारोह छत्रपति शिवाजी महाराज की समृद्ध समुद्री विरासत को श्रद्धांजलि देने के लिए है। हर साल नौसेना दिवस के अवसर पर भारतीय नौसेना के जहाजों, पनडुब्बियों, विमानों और विशेष बलों द्वारा ‘ऑपरेशनल प्रदर्शन’ आयोजित करने की परंपरा है।

ये ‘ऑपरेशनल प्रदर्शन’ लोगों को भारतीय नौसेना द्वारा किए गए मल्टी-डोमेन ऑपरेशन के विभिन्न पहलुओं को देखने का अवसर प्रदान करते हैं। यह जनता के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति नौसेना के योगदान को उजागर करता है, साथ ही नागरिकों के बीच समुद्री चेतना की भी शुरुआत करता है।

रक्षा मंत्रालय ने दी प्रतिक्रिया

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ये प्रदर्शन लोगों को भारतीय नौसेना द्वारा किए गए बहु-डोमेन अभियानों के विभिन्न पहलुओं को देखने का अवसर प्रदान करते हैं। इसमें कहा गया, “यह जनता के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति नौसेना के योगदान को उजागर करता है, साथ ही नागरिकों के बीच समुद्री जागरूकता की भी शुरुआत करता है।”

35 साल पहले बिछडी बहन को ‘उदावुम करांगल’ समाज सेवी संगठन ने मिलाया, आपको भावुक कर देगी पूरी कहानी

छत्तीसगढ़ के रहने बाली माईथ्रिन जब 35 साल बाद अपने परिवार से मिली तो भावुक हो उठी. परिवार 35 साल तक यही समझते रहे कि उनकी बहन इस दुनिया में नहीं हैं. उनकी मौत हो चुकी है. लेकिन जब उन्हें पता चला कि उनकी बहन अभी भी जिंदा हैं तो वह हैरान रह गए. मां बाप के मरने के बाद माईथ्रिन की बहन ने हार नही मानी, बहन मिली तो गले लग गई. अब वो अपने परिवार से मिलकर बेहद खुश हैं.

सामाजिक कार्यकर्ता श्री विद्याकर के कार्य की हो रही है सराहना

देवरी की रहने वाली महिला को उद्वुम करंगल ने श्रीनिवास राव जो कि कार्यक्रम सामाजिक कार्यकर्ता है और लापता परिवारों का पता लगाने की एक विशेषज्ञ भी है उन्होंने माईथ्रिन के परिवार का पता लगाने का काम किया और फोटो फेसबुक पर पोस्ट की उसके बाद उसकी पहचान उसके जीजा ने की और इसकी पुष्टि रायगढ़ जिले के देवरी गांव के रहने वाली उसकी बहन गुरुवारी ने की है।

कुछ दिन पूर्व करंगल में मैथिली को उनके परिवार मिला और दोनों बहनों ने माईथ्रीन के फिर से मिलने के लिए और उदावुम करांगल एन जी ओ के संस्थापक श्री विद्याकर को धन्यवाद दिया, साथ ही साथ विद्याधर जी के प्रयासों की बहुत सराहना की। माईथ्रीन के लिए समाज सेवी संगठन ने उनके परिवार को एक माह की मनोरोग दवा और भविष्य में किसी भी तरह की चिकित्सा सहायता के लिए सहयोग की बात कही।