3.1 C
Munich
Monday, January 26, 2026
Home Blog Page 157

IND VS PAK: टीम इंडिया फिर चलाएगी जीत का चाबुक, पाकिस्तान की हार तो तय है

क्रिकेट की दुनिया में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से बड़ा मैच कोई नहीं होता. इस मैच पर पूरी दुनिया की नजरें होती हैं. क्रिकेट की पिच पर इन दोनों टीमों का सामना होने जा रहा है. एशिया अंडर-19 कप में ये दोनों टीमें टकराएंगी और लगातार दूसरी जीत हासिल करने की कोशिश करेंगी.

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें जब भी टकराती हैं रोमांच सिर चढ़कर बोलता है. हाल ही में भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में और उससे पहले एशिया कप-2023 में इन दोनों टीमों का सामना हुआ था. दोनों मौकों पर भारतीय टीम ने बाजी मारी थी. अब एक बार फिर ये इन दोनों देशों की क्रिकेट टीमें टकराने जा रही हैं. ये मैच हालांकि सीनियर टीमों के बीच नहीं होना है बल्कि जूनियर टीमों के बीच होना है. इस समय यूएई में अंडर-19 एशिया कप खेला जा रहा है. इस एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी.

भारतीय युवाओं से उम्मीद होगी कि वह सीनियर टीम के काम को दोहराएं और पाकिस्तान को मात दें. इस युवा टीम में वो काबिलियत है. पहले मैच में भारतीय युवा टीम ने दमदार खेल दिखाया था. दोनों ही टीमें हालांकि अपना पहला मैच जीतकर आ रही हैं. ऐसे में दोनों के पास आत्मविश्वास होगा लेकिन पाकिस्तान पर मानसिक दबाव हो सकता है जिसका कारण भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मैचों की हिस्ट्री है जिसमें हालिया दौर में पाकिस्तान को अधिकतर मौकों पर मुंह की खानी पड़ी है.

युवा टीम इंडिया का दम

भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को मात दी थी. पहले मैच में टीम इंडिया के लिए अर्शिन कुलकर्णी का बल्ला चला था. उन्होंने 105 गेंदों पर चार चौकों की मदद से नाबाद 70 रन बनाए थे. सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने 48 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 53 गेंदों का सामना किया था और तीन चौके मारे थे. वहीं गेंदबाजी में राज लिंबानी और कुलकर्णी ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए थे. नमन तिवारी ने दो विकेट लिए थे. टीम के कप्तान उदय शरण को उम्मीद होगा कि पहले मैच में टीम इंडिया ने जो प्रदर्शन किया था, पाकिस्तान के खिलाफ वो उसे दोहराएं. टीम इंडिया की थोड़ी परेशानी बस यही होगी कि पहले मैच में उसके कुछ बल्लेबाजों की बैटिंग नहीं आई थी. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ अगर वह बल्लेबाजी करने उतरें तो दवाब में न आ जाएं.

पाकिस्तान को भी मिली जीत

वहीं पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में नेपाल को मात दी थी. इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार काम किया था और 152 रन पर टीम को ढेर कर दिया था. पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया था. भारत की जो परेशानी है वो पाकिस्तान की भी है. उसके भी कुछ बल्लेबाजों को बैटिंग का मौका नहीं मिला था. ऐसे में भारत के खिलाफ ये टीम बिखर न जाएं.पाकिस्तान के लिए एजन अवेस ने नाबाद 56 रन बनाए थे. कप्तान साद बैग ने 56 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. कप्तान ने अपनी पारी में पांच चौके मारे थे. पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद जीशान ने इस मैच में छह विकेट लेकर तहलका मचा दिया था. टीम इंडिया को जीशान से सावधान रहने की जरूरत है.

ऐसे हैं हेड टू हेड आंकड़े

भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों के आंकड़े देखे जाएं तो इसमें भारतीय टीम का बल्ला भारी रहा है. टीम इंडिया ने चार बार पाकिस्तान को हराया जबकि एक बार ही पाकिस्तान की टीम जीत सकी है. पाकिस्तान ने हालांकि इन दोनों टीमों के बीच खेल गए हालिया मैच को जीता था. ये मैच 25 दिसंबर 2021 को खेला गया था. भारतीय टीम ने आठ बार एशिया कप पर कब्जा जमाया है वहीं पाकिस्तान एक भी बार ये खिताब नहीं जीत सका है.

राम मंदिर को लेकर अमेरिका में आयोजित होगा वेबिनार, पांच भाग में दिखाए जाएंगे 500 वर्षों के संघर्ष

राम मंदिर का उद्घाटन अगले साल जनवरी में होना है। इससे पहले भारतीय-अमेरिकियों को राम मंदिर के बारे में बताया जाएगा। इसके लिए एक वेबिनार सीरिज आयोजित की जाएगी। इस वेबिनार में राम मंदिर के इतिहास के बारे में बताया जाएगा। बता दें कि इस वेबिनार सीरिज का आयोजन विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका और हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका द्वारा कराया जा रहा है।

बता दें कि इस वेबिनार सीरिज का आयोजन विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका और हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका द्वारा कराया जा रहा है। इसके पांच भाग होंगे, जिनमें राम मंदिर के इतिहास से लेकर उसकी भव्यता तक के बारे में बताया जाएगा। अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी, 2024 को होना है।

बता दें कि अयोध्या में श्री राम मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए 500 साल के संघर्ष पर वेबिनार नौ दिसंबर को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के (सेवानिवृत्त) क्षेत्रीय निदेशक (उत्तर) केके मुहम्मद की प्रस्तुति के साथ शुरू होगा। केक मुहम्मद ने अपने कैरियर के दौरान कई महत्वपूर्ण स्मारकों की खोज की है। उनके कामों को देखते हुए उन्हें 2019 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

इस कार्यक्रम में भाजपा सांसद सुधांसु त्रिवेदी को विशेषतौर पर आमंत्रित किया गया है, जो इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में अपना वक्तव्य देंगे। ज्ञानवापी मस्जिद विवाद से जुड़े जाने-माने वकील विष्णु शंकर जैन छह जनवरी को तीसरे वेबिनार के मुख्य वक्ता होंगे। इस दौरान वह पूरे आंदोलन पर कानूनी नजरिया रखेंगे।

वहीं, सात जनवरी को चौथे वेबिनार के दौरान वैज्ञानिक और लेखक आनंद रंगनाथन ने अयोध्या राम मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए 500 वर्षों के संघर्ष से निकले परिणाम पर अपने विचार रखेंगे। पांचवां और अंतिम वेबिनार 13 जनवरी को निर्धारित किया गया है।

रणवीर सिंह ‘ब्रह्मास्त्र 2’ का हिस्सा बनेंगे:फिल्म में रणबीर के पिता ‘देव’ का किरदार निभाएंगे, आलिया और दीपिका भी नजर आएंगी

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट-1’ पिछले साल 9 सितंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। अयान मुखर्जी की इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, मौनी रॉय भी नजर आए थे। इस फिल्म की रिलीज के बाद से ही दर्शकों के मन में ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट-2’ को लेकर एक्साइटमेंट है।

ऐसे में अब एक खबर सामने आई है कि फिल्म में रणवीर सिंह ‘देव’ का किरदार निभाते नजर आएंगे। बता दें, फिल्म में ‘देव’ रणबीर कपूर के पिता होंगे।

शाहरुख खान का नाम भी सामने आया था
‘ब्रह्मास्त्र पार्ट-1 शिवा’ के रिलीज के बाद से ही इस फिल्म के पार्ट-2 की खबरें सुर्खियों में थी। फिल्म में ‘देव’ के किरदार के लिए शाहरुख खान, ऋतिक रोशन का भी नाम सामने आया था। इतना ही नहीं रणबीर कपूर के डबल रोल की भी बात की जा रही थी। लेकिन, हाल ही में अब रणवीर सिंह को इस रोल के लिए कंफर्म किया गया है। हालांकि मेकर्स अभी ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट-2’ की स्क्रिप्ट में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग 2025 से शुरू होने की उम्मीद है।

रणवीर ‘डॉन 3’ और ‘बैजु बावरा’ में भी नजर आएंगे
रणवीर सिंह डॉन फ्रैन्चाइजी की फिल्म ‘डॉन 3’ में नजर आएंगे। फरहान अख्तर की डायरेक्शन में बनने वाली यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी। इसके अलावा रणवीर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बैजु बावरा’ में भी दिखेंगे। इस फिल्म में रणवीर के साथ आलिया भट्ट भी नजर आएंगी।

‘रालिया’ और ‘दीपवीर’ पहली बार एक साथ पर्दे पर दिखेंगे
‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1’ में दीपिका ‘अमृता’ का किरदार निभाती नजर आई थीं। ‘अमृता’ फिल्म में ‘शिवा’ की मां थीं। अब फिल्म में रणवीर सिंह की एंट्री भी कंफर्म कर दी गई है। ऐसे में दिलचस्प बात यह है कि यह पहला अवसर है जब बॉलीवुड के दो ऑफ-स्क्रीन जोड़े- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे।

Bank of Baroda ने ग्राहकों को दी खुशखबरी, कई बेनिफिट्स के साथ शुरू किया BOB Parivar Account

BOB Parivar Account बैंक ऑफ बड़ौदा ने बीओबी के संग त्योहार की उमंग उत्सव के तहत मेरा परिवार मेरा बैंक के टौगलाइन के तहत बीओबी परिवार सेविंग अकाउंट लॉन्च किया है। इसमें एक परिवार से 6 सदस्य शामिल हो सकते हैं। इस अकाउंट में ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं मिल रही है। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक नए अकाउंट की घोषणा की है। इस अकाउंट में ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाएगी। बैंक ने ” बीओबी के संग त्योहार की उमंग” उत्सव के तहत बीओबी परिवार अकाउंट (BOB Parivar Account) लॉन्च किया है। बैंक ने ‘मेरा परिवार, मेरा बैंक’ के टैगलाइन के तहत इसे लॉन्च किया है।
इस बैंक अकाउंट में पूरे परिवार को एक बैंक अकाउंट में शामिल किया जाएगा। इस अकाउंट की खासियत है कि इसे अकाउंटहोल्डर्स द्वारा आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें हर सदस्य को एक निश्चित राशि मेंटेन करने से छुटकारा मिल जाता है। इसका मतलब है कि हर सदस्य को क्यूएबी मैंटेन करनेकी जरूरत नहीं है।

बीओबी परिवार सेविंग अकाउंट ओपन करने के पात्र

बैंक ऑफ बड़ौदा परिवार अकाउंट में एक परिवार से 6 सदस्य शामिल हो सकते हैं। उदाहरण के तौर पर इसमें माता-पिता, बेटा-बहु, बच्चे,सास-ससुर, और बेटी-दामाद शामिल हो सकते हैं। बीओबी परिवार सेविंग अकाउंट पाटर्नशिप,प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां या फिर सहयोगी कंपनियों द्वारा खोला जा सकता है।

कितने तरह के हैं बीओबी परिवार सेविंग अकाउंट

बीओबी परिवार सेविंग अकाउंट के 3 प्रकार है। इसमें सेविंग अकाउंट के लिए क्यूएबी अलग है। डायमेंड अकाउंट के लिए क्यूएबी 5 लाख रुपये से ज्यादा है, वहीं, गोल्ड में 2 लाख रुपये से ज्यादा और सिल्वर में 50,000 रुपये से ज्यादा है। वहीं, करेंट अकाउंट में डायमेंड के लिए क्यूएबी 10 लाख रुपये से ज्यादा, गोल्ड के लिए 5 लाख रुपये से ज्यादा और सिल्वर के लिए 2 लाख रुपये से ज्यादा है।

बीओबी परिवार सेविंग अकाउंट के फायदे

  • इसमें अकाउंटहोल्डर को रियायती ब्याज दर पर रिटेल लोन मिल जाता है।
  • बीओबी परिवार सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले रिटेल लोन पर प्रोसेसिंग छूट मिलती है।
  • इस अकाउंट में बैंक लॉकर किराए पर भी डिस्काउंट मिलता है।
  • अगर अकाउंट होल्डर डीमैट अकाउंट (Demat Account) ओपन करता है तो उसे एएमसी पर रियायत भी मिलती है।
  • मैन्युअल एनईएफटी/आरटीजीएस शुल्क में भी बैंक रियायत देती है।
  • बैंक द्वारा लिए जाने वाले डिमांड ड्राफ्ट पर पूरी तरह से छूट मिलती है।
  • इसके अलावा बैंक द्वारा लिए जाने वाले चेक बुक पर भी रियायत दी जाती है।
  • बैंक ग्राहक से एसएमएस, ई-मेल आदि पर चार्ज लेती है। बीओबी परिवार सेविंग अकाउंट वाले होल्डर को इस पर भी छूट मिलती है।
  • बीओबी परिवार सेविंग अकाउंटहोल्डर को आउटस्टेशन पर चेक कलेक्शन पर लगने वाले चार्ज पर भी छूट मिलती है।

MP में विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही लोकसभा की तैयारी में जुटी भाजपा, हारी हुई सीटों का दौरा कर रहे शिवराज

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद भाजपा और संघ अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हारी हुई सीटों पर दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बुधवार को छिंदवाड़ा जिले से इसकी शुरुआत की। प्रदेश में यही एकमात्र लोकसभा क्षेत्र ऐसा है जहां पिछले चुनाव में कांग्रेस जीती थी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने संगठनात्मक दृष्टि से सभी 29 सीटों पर लोकसभा प्रभारी नियुक्त किए हैं। महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के संघ प्रचारकों को लोकसभा की जिम्मेदारी दी गई है। वह शहर से लेकर गांव तक दौरा कर रहे हैं और फीडबैक जुटा रहे हैं।

उधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हारी हुई सीटों पर दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बुधवार को छिंदवाड़ा जिले से इसकी शुरुआत की। प्रदेश में यही एकमात्र लोकसभा क्षेत्र ऐसा है, जहां पिछले चुनाव में कांग्रेस जीती थी। यहां की सातों विधानसभा सीटें दो चुनावों से कांग्रेस जीतती आ रही है।

CM ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को श्योपुर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, जबकि शुक्रवार को वह राघौगढ़ पहुंचे और कार्यकर्ताओं के बीच जाकर उनका हौसला बढ़ाया।

बता दें कि गुना संसदीय क्षेत्र में आने वाले इस विधानसभा क्षेत्र से पार्टी को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह यहां से लगातार तीसरी बार निर्वाचित हुए हैं।

29 सीटें जीतकर डालेंगे 29 कमल की माला

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को राघौगढ़ में रोड शो भी किया और कमल नाथ व दिग्विजय सिंह पर तंज कसते कहा कि आपको ईवीएम ने नहीं, अहंकार ने हराया है। मैं मिशन 29 के लिए निकला हूं। लोकसभा चुनाव में भाजपा को मध्य प्रदेश में 29 में से 29 सीटों पर जीत दिलाकर नरेन्द्र मोदी के गले में 29 कमल की माला डालनी है। लोकसभा चुनाव में फिर भाजपा को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है और फिर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा,

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चमत्कार हो रहा है। लाडली लक्ष्मी से शुरू सफर में अब लखपति बहना हमारा संकल्प है।

प्रवासी विधायकों के फीड बैक पर काम शुरू

बता दें कि भाजपा विधानसभा चुनाव में मिले फीडबैक पर भी काम कर रही है। उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों के विधायकों को इस चुनाव में विधानसभावार जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने फीडबैक जुटाया और केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपी थी। रिपोर्ट के आधार पर काम शुरू है।

उधर, केंद्र सरकार द्वारा निकाली गई विकसित भारत संकल्प यात्रा मध्य प्रदेश के उन सभी जिलों से भी गुजरेगी, जहां जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया था। ग्राम पंचायत स्तर पर भी जन-जागरूकता की गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में सूचना-शिक्षा-संचार वैन, आइटी प्लेटफार्म, और मोबाइल एप्लीकेशन भी उपयोग में लाने की योजना है। लोकसभा चुनाव में इस यात्रा का भी असर देखने को मिलेगा।

ISRO के सौर मिशन को मिली बड़ी सफलता, आदित्य एल-1 ने भेजी सूरज की रंग-बिरंगी तस्वीरें

आदित्य एल-1 ने अपने टेलीस्कोप से सूरज की रंग बिरंगी तस्वीरें कैद की है। इन तस्वीरों को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने जारी किया है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सौर मिशन को एक बड़ी कामयाबी मिली है। इसरो के अंतरिक्ष यान आदित्य एल-1 पर लगे ‘सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजिंग टेलीस्कोप’ (एसयूआईटी) सूरज की रंग बिरंगी तस्वीरें भेजी हैं। इस टेलीस्कोप ने 6 दिसंबर को सूरज की ये तस्वीरें लीं।

पहली बार ली फुल डिस्क तस्वीरें 

इसरो की ओर से यह बताया गया कि सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजिंग टेलीस्कोप ने सूरज की पहली बार फुल डिस्क तस्वीरें ली हैं। ये तस्वीरें 200 से 400 नैनोमीटर वेवलेंथ की हैं। इसमें सूरज 11 अलग-अलग रंगों में नजर आ रहा है। इसरो ने ये तस्वीरें जारी कर दी है।

एसयूआईटी पेलोड को 20 नवंबर 2023 को ऑन किया गया

बता दें कि आदित्य एल-1 के एसयूआईटी पेलोड को 20 नवंबर 2023 को ऑन किया गया था। इस टेलीस्कोप ने सूर्य की सतह फोटोस्फेयर और क्रोमोस्फेयर की तस्वीरें ली हैं। क्रोमोस्फेयर सूरज की सतह और बाहरी वायुमंडल कोरोना के बीच मौजूद पतली परत को कहते हैं। यह परत सूरज की सतह से 2 हजार किमी ऊपर होती है। इन तस्वीरों की मदद से वैज्ञानिक सूरज का सही तरीके से अध्ययन कर पाएंगे।

एल1 बिंदु में प्रवेश करने की प्रक्रिया सात जनवरी, 2024 को होगी पूरी

बता दें कि इसरो का ‘आदित्य एल1’ अंतरिक्ष यान अपने अंतिम चरण के करीब है और एल1 बिंदु में प्रवेश करने की प्रक्रिया सात जनवरी, 2024 तक पूरी होने की उम्मीद है। अंतरिक्ष यान के एल1 बिंदु में प्रवेश की अंतिम तैयारियां लगातार आगे बढ़ रही हैं। ‘आदित्य एल1’ का दो सितंबर को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) से सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया था। इसरो के अनुसार, ‘आदित्य-एल1’ सूर्य का अध्ययन करने वाली पहली अंतरिक्ष-आधारित वेधशाला है।

लगभग 15 लाख किलोमीटर की यात्रा 

अंतरिक्ष यान 125 दिन में पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर की यात्रा करने के बाद लैग्रेंजियन बिंदु ‘एल1’ के आसपास एक प्रभामंडल कक्षा में स्थापित होगा। ‘एल1’ बिंदु को सूर्य के सबसे निकट माना जाता है। ‘आदित्य एल1’ सूर्य के रहस्य जानने के लिए विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक अध्ययन करने के साथ ही विश्लेषण के लिए इसकी तस्वीरें भी धरती पर भेजेगा।

Indian Air Force: अब रणभूमि में कई टन वजनी जरूरत के सामानों को भी गिरा सकेगी वायु सेना टेस्ट हुआ सफल

Air Force प्लेटफॉर्म पर एयरड्रॉप का परीक्षण तीन चरणों में किया गया। एक अधिकारी ने प्रक्रिया समझाते हुए कहा कि पहले चरण में विमान के बाहर लोड का निरीक्षण करना शामिल था। दूसरे चरण में सी17 विमान में प्लेटफॉर्म की लोडिंग जांच शामिल थी और तीसरे चरण में एक चयनित ड्रॉप जोन पर पूरे सिस्टम को एयरड्रॉप करना शामिल था।

 भारतीय वायु सेना के सी-17 परिवहन विमान ने गुरुवार को आगरा के एक सैन्य क्षेत्र में एक स्वदेशी रूप से विकसित भारी प्लेटफॉर्म को उतारा। ये प्लेटफॉर्म 16 टन का भार ले जाने में सक्षम हैं। एयर फोर्स से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि यह पहली बार है कि 24 फीट लम्बाई वाले प्लेटफॉर्म को भारतीय वायुसेना के विमान से गिराया गया।

भारतीय वायु सेना सी-17 ने पहली बार एडीआरडीई द्वारा विकसित टाइप वी प्लेटफॉर्म (24 फीट) को एयरड्रॉप किया। यह सफल परिणाम आईएएफ, भारतीय सेना और एडीआरडीई की समर्पित टीमों की मेहनत का परिणाम है। इंडियन एयर फोर्स की पश्चिमी कमान ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ‘स्वदेशी इनोवेशन की ताकत’

अधिकारियों ने कहा कि प्लेटफॉर्म पर एयरड्रॉप का परीक्षण तीन चरणों में किया गया। एक अधिकारी ने प्रक्रिया समझाते हुए कहा कि, पहले चरण में विमान के बाहर लोड का निरीक्षण करना शामिल था। दूसरे चरण में सी17 विमान में प्लेटफॉर्म की लोडिंग जांच शामिल थी और तीसरे चरण में एक चयनित ड्रॉप जोन पर पूरे सिस्टम को एयरड्रॉप करना शामिल था।

उन्होंने बताया कि, सभी चरण सफलतापूर्वक पूरे किए गए। कार्गो को योजना के अनुसार छोड़ा गया और इच्छानुसार सुरक्षित रूप से उतारा गया।

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने की पीएम मोदी की तारीफ, बोले ‘राष्ट्रहित में फैसले लेने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता’

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि भारत या भारत के लोगों के हितों के खिलाफ कार्रवाई या राष्ट्रहित में ​फैसले के लिए मोदी को डराने, धमकाने या मजबूर कर सकने की मैं कल्पना भी नहीं कर सकता। वैसे मैं ये जानता हूं कि उन पर ऐसा दबाव है। हालांकि हम कभी इस बारे में बात नहीं करते हैं।

राष्ट्रपति पुतिन ने भारत और रिश्तों के संदर्भ में कहा कि ‘मैं बाहर से सिर्फ यह देखता हूं कि क्या हो रहा है। मैं सच कहूं तो भारतीय लोगों के राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा पर मोदी के सख्त रुख से कभी कभी आश्चर्यचकित भी होता हूं। ‘रशिया कॉलिंग फोरम’ कार्यक्रम में पुतिन ने ऐसे कई सवालों के जवाब दिए और अपनी बात रखी।   पुतिन ने कहा कि रूस व भारत के रिश्ते सभी दिशाओं में विकसित हो रहे हैं। खास बात यह है कि इसकी मुख्य गारंटी पीएम मोदी की नीति ही है। पीएम मोदी भारत के हित में लगातार फैसले ले रहे हैं।

पहले भी पुतिन ने की थी तारीफ

इससे पहले पुतिन ने पीएम मोदी और मेड इन इंडियाके प्रति उनके आग्रह की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि ‘नरेंद्र मोदी एक बहुत बुद्धिमान व्यक्ति हैं। उनके नेतृत्व में भारत विकास के मामले में काफी प्रगति कर रहा है। उनके इस एजेंडे पर काम करना भारत और रूस दोनों के हित से पूरी तरह मेल खाता है।’

पांचवी बार राष्ट्रप​ति बन सकते हैं पुतिन

बता दें कि रूस में मार्च के महीने में राष्ट्रपति चुनाव होना है इसके लिए तारीख का ऐलान हो गया है। अब रूस में 17 मार्च 2024 को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होगा। माना जा रहा है कि पुतिन पांचवी बार इस पद के लिए चुनाव लड़ेंगे। वैसे पुतिन के सामने विपक्ष बेहद कमजोर है। हालांकि फिर भी उन्हें रूस और यूक्रेन जंग के मद्देनजर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

Indian Air Force: अब रणभूमि में कई टन वजनी जरूरत के सामानों को भी गिरा सकेगी वायु सेना टेस्ट हुआ सफल

Air Force प्लेटफॉर्म पर एयरड्रॉप का परीक्षण तीन चरणों में किया गया। एक अधिकारी ने प्रक्रिया समझाते हुए कहा कि पहले चरण में विमान के बाहर लोड का निरीक्षण करना शामिल था। दूसरे चरण में सी17 विमान में प्लेटफॉर्म की लोडिंग जांच शामिल थी और तीसरे चरण में एक चयनित ड्रॉप जोन पर पूरे सिस्टम को एयरड्रॉप करना शामिल था।

 भारतीय वायु सेना के सी-17 परिवहन विमान ने गुरुवार को आगरा के एक सैन्य क्षेत्र में एक स्वदेशी रूप से विकसित भारी प्लेटफॉर्म को उतारा। ये प्लेटफॉर्म 16 टन का भार ले जाने में सक्षम हैं। एयर फोर्स से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि यह पहली बार है कि 24 फीट लम्बाई वाले प्लेटफॉर्म को भारतीय वायुसेना के विमान से गिराया गया।

भारतीय वायु सेना सी-17 ने पहली बार एडीआरडीई द्वारा विकसित टाइप वी प्लेटफॉर्म (24 फीट) को एयरड्रॉप किया। यह सफल परिणाम आईएएफ, भारतीय सेना और एडीआरडीई की समर्पित टीमों की मेहनत का परिणाम है। इंडियन एयर फोर्स की पश्चिमी कमान ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ‘स्वदेशी इनोवेशन की ताकत’

अधिकारियों ने कहा कि प्लेटफॉर्म पर एयरड्रॉप का परीक्षण तीन चरणों में किया गया। एक अधिकारी ने प्रक्रिया समझाते हुए कहा कि, पहले चरण में विमान के बाहर लोड का निरीक्षण करना शामिल था। दूसरे चरण में सी17 विमान में प्लेटफॉर्म की लोडिंग जांच शामिल थी और तीसरे चरण में एक चयनित ड्रॉप जोन पर पूरे सिस्टम को एयरड्रॉप करना शामिल था।

उन्होंने बताया कि, सभी चरण सफलतापूर्वक पूरे किए गए। कार्गो को योजना के अनुसार छोड़ा गया और इच्छानुसार सुरक्षित रूप से उतारा गया।

 

ओटीटी पर रिलीज हुई दीया मिर्जा की फिल्म ‘धक धक’

13 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई दीया मिर्जा फातिमा सना शेख रत्ना पाठक शाह और संजना सांघी की फिल्म धक धक अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी आ गई है। ऐसे में अगर आप इस वुमन ओरिएंटेड फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने से चूक गए हैं तो अब इसे ऑनलाइन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जाकर देख सकते हैं।

कब और कहां रिलीज होगी ‘धक धक’

धक धक 13 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब, इसके रिलीज के लगभग दो महीने बाद, फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है। दीया मिर्जा स्टारर इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिया गया है। डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए इसकी घोषणा की और लिखा, ‘रोमांच के लाइसेंस के साथ, 4 महिलाएं अज्ञात में जाने का साहस करती हैं’।

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म ‘धक धक’ की कहानी चार अलग उम्र और परिवेश से आती महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में शशि कुमार यादव उर्फ स्काय का किरदार निभा रही फातिमा सना शेख एक ट्रैवल ब्लॉगर है। उसे ऐसा वीडियो बनाना है, जिससे उसका करियर संभल सके। फिर उसे पता चलता है कि उम्रदराज महिला मनजीत कौर सेठी यानी रत्ना पाठक शाह बाइक चलाती है।

इसके बाद इनकी मुलाकात उज्मा यानी दीया मिर्जा से होती है, जो अपने पापा का गैरेज संभालती थी, लेकिन शादी के बाद हाउसवाइफ बनकर रह गई है। लास्ट में इन तीनों के साथ जुड़ती हैं मंजरी यानी संजना सांघी, जिसकी शादी उसकी मां की पसंद के लड़के से तय हो चुकी है। अब आगे क्या होगा ये तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगी।