4.2 C
Munich
Monday, January 26, 2026
Home Blog Page 154

आइसलैंड में हजारों भूकंप के बाद ज्वालामुखी फटा

जमीन में 3.5 किमी लंबी दरार लगातार बढ़ रही; महीने भर पहले धंसने लगी थी सड़कें

आइसलैंड के ग्रिंडाविक में सबसे ज्यादा आबादी वाले हिस्से में सोमवार को ज्वालामुखी फट गया। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, देश के मौसम विभाग ने बताया कि वोल्केनो फटने से पहले यहां पिछले एक महीने में हजारों भूकंप दर्ज किए गए।

ग्रिंडाविक में जमीन फटने से करीब 3.5 किलोमीटर लंबी दरार पड़ चुकी है, जो लगातार बढ़ रही है। आइसलैंड की राजधानी रेक्येविक से यह सिर्फ 40 किलोमीटर दूर है। इस दरार से लावा लगातार 100-200 स्क्वायर मीटर प्रति सेकंड की दर से बह रहा है।

4 हजार लोगों को हटाया गया
प्रशासन ने लोगों को इस इलाके के आसपास भी जाने से मना कर दिया है। आइसलैंड के रेकयेन्स पेनिनसुला में पिछले महीने ही सड़कें धंसना शुरू हो गई थीं। भूकंप की चेतावनियों के बीच वहां रह रहे करीब 4 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया था।

देश के मौसम विभाग के मुताबिक, नवंबर में ग्रिंडाविक की जमीन के नीचे 10 किमी लंबाई में लावा बह रहा था। यह सतह से करीब 800 मीटर नीचे था। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, पिछले 2 साल में इस क्षेत्र में करीब 4 ज्लावामुखी फट चुके हैं।

मार्च 2021 में भी इसी इलाके में एक बड़ा ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था। तब दरार से करीब 6 महीने तक लावा बहता रहा था। इसके बाद अगस्त 2022 में फिर एक विस्फोट हुआ, जिसका लावा तीन हफ्तों तक बहा था।

आइसलैंड में हैं 140 ज्वालामुखी
आइसलैंड की आबादी करीब 4 लाख हैं और यहां 140 ज्वालामुखी हैं। इनमें से करीब 33 एक्टिव वोल्केनो हैं। देश दो टेक्टोनिक प्लेटों पर बसा है। ये प्लेट्स खुद समुद्र के नीचे मौजूद एक पर्वत श्रृंखला से बंटी हुई है। इस पर्वत से लगातार मैग्मा निकलता रहता है।

राहत की बात ये है कि आइसलैंड में पिछले कुछ दिनों में आए भूकंप के झटकों का फिलहाल यहां के सबसे बड़े कटला ज्वालामुखी पर कोई असर नहीं पड़ा है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, वैज्ञानिकों का मानना है कि ये ज्वालामुखी भी जल्द ही फट सकता है। काटला में 1721 के बाद से अब तक 5 विस्फोट हुए हैं। ये 34-78 साल के अंतराल पर होते हैं। काटला में आखिरी विस्फोट 1918 में दर्ज किया गया था।

ज्वालामुखी क्या होता है?
ज्वालामुखी धरती की सतह पर मौजूद प्राकृतिक दरारें होती हैं। इनसे होकर धरती के आंतरिक भाग से पिघला हुआ पदार्थ जैसे मैग्मा, लावा, राख आदि विस्फोट के साथ बाहर निकलते हैं। ज्वालामुखी पृथ्वी पर मौजूद 7 टेक्टोनिक प्लेट्स और 28 सब टेक्टोनिक प्लेट्स के आपस में टकराने के कारण बनते हैं। दुनिया का सबसे एक्टिव ज्वालामुखी माउंट एटना इटली में है।

PL मिनी ऑक्शन 19 दिसंबर को, 77 स्लॉट भरे जाएंगे

आईपीएल के 2024 सीजन से पहले मिनी-ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होगा। इसमें सभी 10 टीमें कुल 77 स्लॉट्स भरने के लिए उतरेंगी। इनमें 30 विदेशी स्लॉट्स भी हैं। नीलामी में 333 खिलाड़ी हिस्सेदारी करेंगे। इनमें से 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं।

ऑक्शन के लिए 116 कैप्ड, जबकि 215 अनकैप्ड ने रजिस्टर किया है। नीलामी में टीमों के पास खर्च करने के लिए कुल 262.95 करोड़ रुपए हैं, जो IPL इतिहास में किसी मिनी-ऑक्शन के लिए सबसे बड़ा पर्स साइज है।

इनमें गुजरात टाइटंस सर्वाधिक 38.15 करोड़ के पर्स के साथ नीलामी में शिरकत करेगी। वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स (13.15 करोड़) के पास सबसे कम राशि है। सबसे बड़ी चुनौती कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने है। उसके पास सिर्फ 32.70 करोड़ रुपए शेष हैं जबकि उसके 12 स्लॉट्स अभी खाली हैं।

चेन्नई को 31.40 करोड़ रुपए के पर्स में 6 स्लॉट्स भरने हैं। एक टीम स्क्वॉड में कम से कम 18 और अधिकतम 25 खिलाड़ी रख सकती है, जिसमें 8 विदेशी हो सकते हैं।

जानिए टीमों की जरूरतें…

 

सालार में दम फूंकने के लिए मेकर्स ने लगाया जोर, रिलीज से चार दिन पहले नया ट्रेलर

प्रभास की अपकमिंग फिल्म सालार को बिग स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी बेताब हैं। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर सालार से दर्शक कनेक्टेड रहे इसके लिए एड़ी से चोटी का दम लगा रहे हैं। अब मेकर्स ने फैंस की उत्सुकता को बरकरार रखने के लिए फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया है।

आदिपुरुष’ के बाद ‘सालार’ के साथ प्रभास एक बार फिर से अपने दर्शकों के बीच लौट रहे हैं। उनकी फिल्म ‘सालार’ को लेकर सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी काफी क्रेज है। 22 दिसंबर को ‘डंकी’ के साथ टक्कर लेने वाली इस मूवी की एडवांस बुकिंग टिकट धड़ाधड़ बिक रही हैं और पहले दिन के शोज लगभग बुक हो चुके हैं।

मूवी में प्रभास के साथ मलयालम अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे, तो वहीं रिबेल स्टार के अपोजिट श्रुति हासन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

दोस्त के दुश्मनों को मौत के घाट उतारते दिखे प्रभास 

होम्ब्ले फिल्म प्रोडक्शन ने एक बार फिर से फैंस को सरप्राइज देते हुए फिल्म सालार: पार्ट-1 द सीजफायर का दूसरा ट्रेलर आउट किया, जिसे देखते ही देखते लाखों में व्यूज मिल चुके हैं। ये 2 मिनट 54 सेकंड का ट्रेलर काफी पावरफुल है, जिसके एक भी मोमेंट को फैंस मिस नहीं कर सकते हैं।

स ट्रेलर की शुरुआत होती है पर्शियन साम्राज्य से, जिसका राजपाट सुल्तान (Prithviraj Sukumaran)संभालता है। हालांकि, उसे जब भी कोई तकलीफ आती है, तो वह अपनी सेना को नहीं, बल्कि अपने बचपन के दोस्त (Prabhas) को कहता था। जो उनके लिए हर हद पार करने के लिए तैयार रहता है। इसके बाद इस छोटे से ट्रेलर में प्रभास का जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है।

सालार’ में दिखेगी दो दोस्तों के बीच कड़ी दुश्मनी 

सालार‘ के ट्रेलर में शुरुआत में तो प्रभास अपने दोस्त ‘सुल्तान’ की हर इच्छा पूरी करते नजर आ रहे हैं। जो वह मांगे उसे कैसे भी लाते हैं और जो सुल्तान के काम का नहीं, उसे मिटा देते हैं। दमदार एक्शन और डायलॉग्स के साथ ही इस ट्रेलर में पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रभास की दोस्ती फैंस का दिल जीत रही है। हालांकि, ये दोस्ती कैसे एक साम्राज्य की वजह से दुश्मनी में बदलेगी, इसके लिए फैंस को 22 दिसंबर का इंतजार करना होगा।

सालार में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा श्रुति हासन, टीनू वर्मा और जगपति बाबू (Jagapati Babu) भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर शाह रुख खान की फिल्म ‘डंकी’ से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेगी।

मामूली गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 277 अंक लुढ़का, निफ्टी 21390 के नीचे खुला

मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (18 दिसंबर 2023, सोमवार) मामूली गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 276.77 अंक यानि कि 0.39 प्रतिशत नीचे 71,206.98 के स्तर पर खुला

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 72.40 अंक यानि कि 0.34 प्रतिशत नीचे 21,384.30 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान करीब करीब 1495 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 915 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 188 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर नेस्ले इंडिया, टाइटन कंपनी, डॉ. रेड्डीज लैब्स, आयशर मोटर्स और बजाज ऑटो के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, आईसीआईसीआई बैंक और सिप्ला के शेयर लाल निशान पर रहे। आपको बता दें कि, बीते सत्र (15 दिसंबर 2023, शुक्रवार) में बाजार नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 282.80 अंक यानि कि 0.40 प्रतिशत ऊपर 70,797.00 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 87.30 अंक यानि कि 0.41 प्रतिशत ऊपर 21,270 पर खुला था।

जबकि, शाम को बंद होते समय भी बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया था। इस दौरान सेंसेक्स 969.55 अंक यानि कि 1.37% प्रतिशत ऊपर 71,483.75 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 273.95 अंक यानि कि 1.29% प्रतिशत ऊपर 21,456.65 पर बंद हुआ था।

पाकिस्तान में आम चुनाव की तैयारियां तेज, कर्मचारियों का प्रशिक्षण बहाल

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पाकिस्तान निर्वाचन आयोग आम चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। आयोग ने रविवार को कहा कि निर्वाचन से जुड़े कर्मचारियों का देशभर में प्रशिक्षण 19 दिसंबर को पूरा कर लिया जाएगा। पीटीआई के वकील उमैर नियाजी की याचिका पर हाई कोर्ट ने नौकरशाहों को रिटर्निंग और जिला रिटर्निंग अधिकारी बनाने के निर्वाचन आयोग के निर्णय को निलंबित कर दिया था।

आयोग ने रविवार को कहा कि निर्वाचन से जुड़े कर्मचारियों का देशभर में प्रशिक्षण 19 दिसंबर को पूरा कर लिया जाएगा। आयोग ने शनिवार को चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा कर दी, देश में आम चुनाव आठ फरवरी को होगा।पाकिस्तान के शीर्ष कोर्ट ने शुक्रवार को लाहौर हाई कोर्ट के रिटर्निंग अधिकारियों के रूप में नौकरशाहों की नियुक्ति पर दिए गए आदेश को निलंबित कर दिया था।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के वकील उमैर नियाजी की याचिका पर हाई कोर्ट ने नौकरशाहों को रिटर्निंग और जिला रिटर्निंग अधिकारी बनाने के निर्वाचन आयोग के निर्णय को निलंबित कर दिया था।

आंतरिक चुनाव मामले में PTI चेयरमैन गौहर को समन

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने पीटीआई चेयरमैन गौहर अली खान को पार्टी के आंतरिक चुनाव मामले में 18 दिसंबर को उपस्थित होने को कहा है। पीटीआई के संस्थापक सदस्य अकबर एस बाबर ने अपनी याचिका आंतरिक चुनाव को चुनौती दी है। निर्वाचन आयोग की पांच सदस्यीय पीठ सुबह 10 बजे से सुनवाई करेगी। आयोग ने पीटीआई के मुख्य चुनाव आयुक्त निआजुल्ला नियाजी समेत छह अन्य को भी समन किया है।

 

‘भारत को कुपोषण जैसे मुद्दों का करना होगा समाधान’, रघुराम राजन बोले- विकसित देश बनने के लिए जरूरी है ये कदम

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि भारत को एक विकसित देश बनने के लिए कुपोषण जैसी समस्याओं से निपटने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब कुपोषण मौजूद है तो देश कैसे विकसित हो सकता है। हम 2047 तक एक विकसित समृद्ध देश बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें भारत की सबसे महत्वपूर्ण संपत्ति इसकी मानव पूंजी पर ध्यान केंद्रित करना होगा।

रघुराम राजन ने कहा कि भारत को विकसित देश बनने के लिए कुपोषण जैसे मुद्दों का समाधान करना होगा और मानव पूंजी की अपनी सबसे महत्वपूर्ण संपत्ति पर भी ध्यान केंद्रित करना होगा।

इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में बोले रघुराम राजन

हैदराबाद में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब कुपोषण मौजूद है तो देश कैसे विकसित हो सकता है। हम 2047 तक एक विकसित, समृद्ध देश बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं इसे एक उदाहरण के साथ कहना चाहूंगा कि आज 35 प्रतिशत कुपोषण के साथ आप जब 2047 तक एक विकसित समृद्ध देश बनने के बारे में बात कर रहे हैं तो निश्चित रूप से मजाक कर रहे होंगे।

रघुराम राजन ने आगे कहा कि जो बच्चे अभी कुपोषण से पीड़ित हैं, वे 10 साल बाद श्रम बल में शामिल होंगे। उन्होंने बड़े पैमाने पर उचित प्रशिक्षण देकर देश में मानव पूंजी के पोषण पर भी जोर दिया।

मानव पूंजी पर ध्यान केंद्रित करना होगा- राजन

उन्होंने कहा कि हमें भारत की सबसे महत्वपूर्ण संपत्ति इसकी मानव पूंजी पर ध्यान केंद्रित करना होगा। हमारे पास दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक 1.4 अरब लोग हैं। राजन ने कहा कि अगर हम बड़ी संख्या में उन लोगों को अच्छी तरह से प्रशिक्षित कर सकते हैं तो मूल्य सृजन के मामले में हमारे पास बहुत कुछ है। मैं कहूंगा कि आइए इसके साथ शुरुआत करें।

सोमवार से शुरू हो रहा 16वीं विधानसभा का पहला सत्र, विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ, सुरक्षा के तगड़े इंतजाम

18 दिसंबर से मध्य प्रदेश में 16वीं विधानसभा के पहले सत्र की शुरुआत हो जाएगी। यह चार दिवसीय सत्र नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने तथा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद उम्मीदवार चुनने के लिए रखा गया है।

मध्य प्रदेश में 18 दिसंबर से 16वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू होने वाला है। चार दिनों तक चलने वाले इस सत्र में प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने वाले हैं। सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी किया जाने वाला है और उन्हें भी प्रोटेम स्पीकर द्वारा शपथ दिलाई जाएगी। अध्यक्ष पद के लिए भाजपा द्वारा नरेंद्र सिंह तोमर का नाम तय किए जाने की बात सामने आ रही है।

कितने विधायक होंगे शामिल

विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए अब तक 210 विधायकों ने पंजीयन करवाया है। विधानसभा प्रमुख सचिव के मुताबिक अन्य नवनिर्वाचित विधायक अपना पंजीयन विधानसभा सचिवालय के स्वागत कक्ष में मौजूद अधिकारियों के पास पहुंचकर करवा सकेंगे।

विधानसभा सत्र की रूपरेखा

विधानसभा सत्र के पहले दो दिन विधायकों को शपथ दिलवाई जाएगी। इसके बाद बुधवार को अध्यक्ष का निर्वाचन किया जाएगा। विधानसभा में कुल 163 सदस्य भाजपा के ही हैं इसलिए निर्वाचन निर्विरोध होने वाला है। भाजपा की ओर से अध्यक्ष पद के लिए नरेंद्र सिंह तोमर का नाम तय किया गया है। तोमर को यह जिम्मेदारी दिए जाने के बाद पहली बार ग्वालियर-चंबल अंचल से कोई व्यक्ति विधानसभा अध्यक्ष के पद पर काबिज होगा। अभी तक ये जिम्मेदारी विंध्य और महाकौशल से संबंधित नेता ही निभाते आए हैं।

MP Assembly

कैसे रहेंगे सुरक्षा इंतजाम

दिल्ली लोकसभा के दौरान जो घुसपैठ की घटना हुई है उसने सभी को चिंता में डाल दिया है। यही कारण है कि मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। लगभग 1000 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। जो भी विधायक शामिल होने वाले हैं वह सिर्फ एक ही गेस्ट पास जारी कर सकते हैं। विधानसभा परिसर में प्रवेश से पहले और दीर्घा में जाने से पहले भी जांच की जाएगी।

विधायक एक ही गेस्ट पास जारी कर सकेंगे जिस वजह से उनके परिजन या फिर खास लोग उनके साथ नहीं आ सकते हैं। इसी के चलते विधायकों के शपथ ग्रहण को लेकर अलग व्यवस्था की गई है। जो लोग शपथ ग्रहण देखना चाहते हैं वह मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे माध्यमों का उपयोग कर सकते हैं।

किसे मिलेगा उपाध्यक्ष पद

अध्यक्ष पद के लिए तोमर का नाम तय कर लिया गया है लेकिन उपाध्यक्ष पद को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। 15वीं विधानसभा के दौरान कांग्रेस के एनपी प्रजापति को अध्यक्ष पद दिया गया था। वाद विवाद के चलते कांग्रेस ने उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को ना सौंपते हुए अपनी ही पार्टी के विधायक को दिया था। सत्ता परिवर्तन के बाद विपक्ष को उपाध्यक्ष पद देने की इस परंपरा का पालन भाजपा ने भी नहीं किया था। अब ऐसे में 16वीं विधानसभा का अध्यक्ष चुने जाने के बाद उपाध्यक्ष पद किसे दिया जाता है इसे लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है।

भार्गव ने लिया जायजा

मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव हैं और उन्होंने 18दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के लिए की गई व्यवस्थाओं का खुद जायजा लिया। सुरक्षा में तैनात किए जाने वाले अधिकारियों तथा जवानों की जानकारी लेने के साथ उन्होंने अपने हाथों से माइक भी चेक किया। विधानसभा परिसर को कड़े सुरक्षा पहरे से घेर दिया गया है।

एथर एनर्जी में 3% एडिशनल हिस्सेदारी खरीदेगी हीरो मोटोकॉर्प:140 करोड़ रुपए में होगी यह डील, कंपनी की हिस्सेदारी बढ़कर 39.7% हो जाएगी

दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी एथर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने जा रही है। हीरो मोटोकॉर्प ने मार्केट रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है।

एथर में 3% की एडिशनल हिस्सेदारी 140 करोड़ में खरीदेगी हीरो
हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि कंपनी एथर एनर्जी में 3% की एडिशनल हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके लिए कंपनी का 140 करोड़ रुपए खर्च होगा। वर्तमान में हीरो मोटोकॉर्प की एथर एनर्जी में 36.75% हिस्सेदारी है।

एडिशनल शेयर्स खरीदने के बाद कंपनी की एथर एनर्जी में हिस्सेदारी बढ़कर 39.7% हो जाएगी। हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि कंपनी एथर एनर्जी के किसी मौजूदा शेयरहोल्डर से यह एडिशनल हिस्सेदारी खरीदेगी। इस डील के 31 जनवरी 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है।

एथर एनर्जी अक्टूबर 2013 में इनकॉरपोरेट हुई थी। यह कंपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, सेलिंग और सर्विसिंग के बिजनेस से जुड़ी है। कंपनी का खुद का चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी है। एथर एनर्जी का टर्न-ओवर फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में 1806.1 करोड़ रुपए, फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में 413.8 करोड़ रुपए और फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में 79.8 करोड़ रुपए रहा था

एथर एनर्जी अक्टूबर 2013 में इनकॉरपोरेट हुई थी।

हीरो मोटोकॉर्प ने अपने मैनेजमेंट में बदलाव की जानकारी भी दी
हीरो मोटोकॉर्प ने एक अन्य फाइलिंग में अपने मैनेजमेंट में बदलाव की भी जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि विवेक आनंद को हीरो मोटोकॉर्प का नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) और रचना कुमार को चीफ ह्यूमन रिसोर्सेज ऑफिसर (CHRO) चुना गया है। दोनों कंपनी के CEO निरंजन गुप्ता को रिपोर्ट करेंगे।

विवेक आनंद का कार्यकाल 1 मार्च 2024 से प्रभावी होगा। वे पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और उन्हें FMCG, टेलिकॉम, कंज्यूमर हेल्थकेयर और रियल एस्टेट सेक्टर में लगभग 30 सालों का अनुभव है। वे पिछले 4 साल से DLF लिमिटेड में CFO की पोजिशन पर हैं। इससे पहले आनंद टेलीनॉर, GSK, यूनिलीवर इंडिया, यूनिलीवर सिंगापुर और यूनिलीवर बांग्लादेश के साथ काम कर चुके हैं।

रचना कुमार की बात करें तो वे कंज्यूमर गुड्स, फूड एंड बेवरेजेस, ऑयल एंड गैस और रिटेल समेत कई इंडस्ट्रीज के तहत कंपनियों में HR लीडर की पोजिशन संभाल चुकी हैं। वर्तमान में वे व्हर्लपूल एशिया में CHRO हैं और हीरो मोटोकॉर्प को 2 जनवरी 2024 से जॉइन करेंगी।

इससे पहले रचना टाटा ट्रेंट, हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेस प्राइवेट लिमिटेड, कैस्ट्रोल लुब्रिकेंट्स और फिलिप्स के साथ काम कर चुकी हैं। हीरो ने यह जानकारी भी दी है कि कंपनी के COO और CHRO माइक क्लार्क ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है। वे अक्टूबर 2024 के अंत तक कंपनी के साथ रहेंगे।

40 से ज्यादा देशों में कंपनी का कारोबार
हीरो मोटोकॉर्प 40 से ज्यादा देशों में अपना कारोबार करती है। कंपनी के पास ग्लोबल बेंचमार्क वाले 8 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। इनमें से 6 भारत में हैं। कोलंबिया और बांग्लादेश में 1-1 प्लांट है। भारत के टू-व्हीलर सेगमेंट में 50% से ज्यादा मार्केट शेयर हीरो मोटोकॉर्प के पास है।

भारत की लड़कियों ने लहराया परचम, हासिल की टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को टेस्ट मैच में बुरी तरह से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने वो काम किया है जो अभी तक कोई और टीम नहीं कर पाई. इस टीम ने टेस्ट इतिहास की अभी तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की है.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में इतिहास रच दिया. भारत ने इस मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 347 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया. टीम इंडिया ने मैच के तीसरे दिन ये जीत हासिल की. भारत ने अपनी पहली पारी में 428 रनों का विशाल स्कोर बनाया था. टीम इंडिया की गेंदबाजों ने इंग्लैंड को पहली पारी में सस्ते में आउट कर दिया. इंग्लैंड की टीम 136 रनों पर ही ढेर हो गई. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को फॉलोऑन नहीं दिया और दूसरी पारी खेलने का फैसला किया. भारत ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट के नुकसान पर 186 रनों पर घोषित कर दी और इंग्लैंड को फिर 479 रनों का टारगेट दिया. लेकिन दूसरी पारी में भी इंग्लैंड की टीम 131 रनों पर ढेर होकर मैच हार गई. ये महिला टेस्ट इतिहास की अभी तक की सबसे बड़ी जीत है.

भारत की गेंदबाजों ने दोनों पारियों में इंग्लैंड की बल्लेबाजों को विकेट पर टिकने नहीं दिए. इस मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट दीप्ति शर्मा ने लिए.दीप्ति ने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में चार विकेट लिए. यानी पूरे मैच में उन्होंने कुल नौ विकेट अपने नाम किए.

हो गई फजीहत

इंग्लैंड की टीम से इस तरह की खराब बल्लेबाजी की उम्मीद किसी ने नहीं की थी. पहली पारी में जल्दी ढेर होने के बाद दूसरी पारी में उम्मीद थी कि ये टीम अच्छा करेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. इंग्लैंड की बल्लेबाज तीसरे दिन पहले ही सेशन में ढेर हो गईं. भारत ने अपनी दूसरी पारी दूसरे दिन घोषित कर दी थी. तीसरे दिन इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी. लेकिन विकेट नहीं बचा सकी. सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर पूजा वस्त्राकर ने टैमी बोयुमोंट को पवेलियन भेजा. यहां से विकेटों को सिलसिला शुरू हो गया और इंग्लैंड की बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन लौटती रहीं. टीम के लिए सबसे ज्यादा 21 रन कप्तान हीदर नाइट ने बनाए. चार्ली डीन 20 रन बनाकर नाबाद रहीं. बेयुमोंट 17, सोफी डंकली 15, डैनी वायट 12, कैट क्रॉस 16 रन बनाकर नाबाद रहीं. भारत की तरफ से दीप्ति ने चार, पूजा ने तीन विकेट अपने नाम किए. राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट लिए. रेणुका सिंह ने एक विकेट लिया.

भारत की दूसरी पारी

भारतीय टीम शुक्रवार को अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी थी. इस पारी में वह 292 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी. ऐसे में भारत की कोशिश थी कि वह तेजी से रन बनाएं और ज्यादा से ज्यादा टारगेट इंग्लैंड को दें. शेफाली वर्मा ने 33 रनों की पारी खेली. स्मृति मंधाना ने 26 रन बनाए. यास्तिका भाटिया ने नौ रन बनाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर 44 रनों पर थीं लेकिन उन्होंने अपने अर्धशतक की परवाह नहीं की और पारी घोषित कर दी. जेमिमा रोड्रिग्स ने 27 और दीप्ति ने 20 रनों की पारियां खेलीं.

MP में शनिवार से शुरू होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा, PM करेंगे संबोधित: CM मोहन यादव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 दिसंबर यानी शनिवार को मध्य प्रदेश में शुरू होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करेंगे. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने के मकसद से निकाली जा रही इस यात्रा का शुभारंभ कल शाम 4 बजे होगा. प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश सहित अन्य चार राज्यों- राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों से जुड़ेंगे.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक में कहा कि यह यात्रा आमजन के हित के लिए उठाया गया जरूरी कदम है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कल्याणकारी योजनाओं से लाभार्थियों को जोड़ने के लिए सभी जिलों में यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाए. मुख्यमंत्री ने बताया कि यात्रा से संबंधित श्रेष्ठ कार्य करने वाले अमले को प्रोत्साहित और पुरस्कृत भी किया जाएगा. उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि इस यात्रा को शानदार स्वरूप दिया जाए.

उज्जैन से होगी यात्रा की शुरुआत

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों, यात्रा के स्वरूप और यात्रा की गतिविधियों को लेकर प्रदेश के जिलों में मौजूद जन प्रतिनिधियों, कलेक्टर्स से वर्चुअल चर्चा की. प्रदेश में इस यात्रा का शुभारंभ उज्जैन से हो रहा है. यात्रा के लिए 366 रथ (वैन) मध्य प्रदेश पहुंचाने की व्यवस्था केंद्र सरकार की ओर से गई है. मुख्यमंत्री उज्जैन में यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे और वैन को हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना करेंगे.

जनता को मिलेगा 16 योजनाओं का लाभ

इस दौरान जिलों में सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर आदि आईइसी वैन को रवाना करेंगे. ये यात्राएं आगामी 26 जनवरी 2024 तक चलेगी. यात्रा के अंतर्गत प्रदेश के जिलों में नवाचार भी किये जा रहे हैं. यात्रा में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए किसानों को उन्नत कृषि के लिए प्रेरित करने, हर घर जल, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, जनधन योजना सहित 19 योजनाओं और शहरी क्षेत्रों में पीएम स्वनिधि योजना सहित 16 योजनाओं के विषय में जनता को विशेष रूप से जानकारी और लाभ दिये जाएंगे.

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने आज प्रदेश के अनेक जिला कलेक्टर्स, विधायक और अन्य जन प्रतिनिधियों से जिलों में की जा रही तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की योजनाओं से बड़ी संख्या में नागरिक लाभान्वित हों, इसके लिए उत्साह का वातावरण तैयार किया जाए. प्रशासनिक अमला सजग रहकर कार्य करे. पंचायतों और स्थानीय निकायों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि लाभार्थियों को योजना का लाभ पहुंचाने में कोई कठिनाई न आए.

मुख्य सचिव वीरा राणा और अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए गठित समितियों, आयुष्मान भारत योजना से अधिकतम हितग्राहियों को जोड़ने और स्थानीय कलाकारों, स्वसहायकता समूहों और विद्यार्थियों की भागीदारी के प्रयासों की जानकारी दी.