ग्रीनलैंड में नहीं है कोई रेल नेटवर्क, लोग हेलीकॉप्टर और नाव से करते हैं यात्रा
ग्रीनलैंड में गर्मी के दिनों में सूरज पूरी तरह से डूबता नहीं है और आप रात को भी सूरज देख सकते हैं और यह दुनिया का 12वां सबसे बड़ा देश है।
ग्रीनलैंड की यात्रा बहुत अनोखी होती है। यहां पहुंचने के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध नहीं है। बता दें कि यात्री आमतौर पर डेनमार्क या आइसलैंड के माध्यम से ग्रीनलैंड जाते हैं और वहां पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर, नाव, प्लेन या डॉग स्लेज का सहारा लेते हैं, जिससे प्राकृतिक सौन्दर्य का अनुभव होता है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ग्रीनलैंड में सड़क और रेल नेटवर्क भी नहीं है।
रात में भी दिखता है सूरज
ग्रीनलैंड के उत्तरी क्षेत्रों में गर्मी के दिनों में सूरज पूरी तरह से डूबता नहीं है और आप रात को भी सूरज देख सकते हैं। इस घटना को “मिडनाइट सन” या “मिडनाइट सनशाइन” कहा जाता है। यहां आप अगस्त के महीने में जाएं। इस दौरान आपको यहां बर्फ से ढकी ग्रीनलैंड सूरज के नीचे बेहद सुंदर नजर आएगी।
इसके अलावा, यहां पर दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है, जिसका नाम “Northeast Greenland National Park” है जो कि साल 1974 में स्थापित किया गया था।
इस कारण पिघलता है ग्लेशियर
बता दें कि ग्रीनलैंड के केंद्र में बर्फ की चादर की मोटाई 3 किलोमीटर तक पहुंच जाती है, जिसके कारण ग्लेशियर पिघलता है। अनुमानों के अनुसार, ग्लेशियर के पिघलने का असर महासागरों में देखने को मिलता है। इससे विश्व महासागर का स्तर 6 से 7 मीटर तक भी पहुंच जाता है। दरअसल, ग्रीनलैंड की जलवायु बहुत ठंडी होती है, जिससे बर्फ का जमाव बड़े हिस्सों में होता है।
LG गाड़ियों के लिए बना रही ट्रांसपेरेंट एंटीना:ब्लूटूथ सहित कनेक्टिविटी फीचर्स बेहतर होंगे, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो-2024 में होगा अनवील
LG इलेक्ट्रॉनिक फ्रांस की ग्लास बनाने वाली कंपनी सेंट-गोबेन सेकुरिट के साथ मिलकर गाड़ियों के लिए ट्रांसपेरेंट एंटीना बना रही है। टेक कंपनी अगले साल जनवरी में होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES-2024) में इस एंटिना को पेश करेगी।
इस एंटीना में एक ट्रांसपेरेंट फिल्म का इस्तेमाल किया गया है। इससे गाड़ियों में ब्लूटूथ सहित अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स और भी बेहतर हो जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नई तकनीक से ऑटोमोटिव बाजार में LG की स्थिति और भी मजबूत होगी।
इससे रियल टाइम टेडा ट्रांसफर करना आसान होगा
वर्तमान में ऑटोमोबाइल सेक्टर में कारों के लिए एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक गैजेट्स और एडवांस्ड फीचर अवेलेबल हैं। अपकमिंग ऑटोनोमस और हाई-टेक गाड़ियों में बेहतर वायरलेस कनेक्टिविटी की जरूरत होगी।
इस बात को ध्यान में रखते हुए LG ट्रांसपेरेंट एंटीना पेश कर रही है। इसकी मदद से हाई-टेक व्हीकल्स में रियल-टाइम डेटा का ट्रांसफर करना आसान हो जाएगा।
पारदर्शी एंटीना से बेहतर होगी 5G कनेक्टिविटी
LG ने ट्रांसपेरेंट एंटीना को अलग-अलग गाड़ियों के ग्लास पर आसानी से सेट होने के हिसाब से डिजाइन किया है। एंटीना को ग्लास के ऊपर या ग्लास के अंदर आसानी से फिट जा सकता है।
असल में यह एंटीना एक आर-पार दिखने वाली लेयर है, जो दूरसंचार और नेटवर्क ट्रैफिक को बेहतर बनाने में सक्षम है। इसकी मदद से 5G, ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (GNSS) और वाई-फाई जैसी वायरलेस कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी।
सनरूफ या विंडस्क्रीन पर लग सकता है एंटीना
LG के पारदर्शी एंटीना को कार की विंडशील्ड या ग्लास सनरूफ में लगाया जा जा सकता है, जिससे वाहन निर्माताओं को नए मॉडल बनाते समय डिज़ाइन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं करना होगा।
इसके साथ ही इससे पारंपरिक एंटेना के स्पेस को भी खाली किया जा सकेगा। इस एंटीना में LG के 80 से अधिक पेटेंट शामिल हैं, जिनमें एंटीना पैटर्न को पारदर्शी बनाने की डिजाइन क्षमता और पारदर्शी इलेक्ट्रोड तकनीक शामिल है।
‘डंकी’ का प्रमोशन करने दुबई पहुंचे शाहरुख:स्पेशल फैन के साथ ली सेल्फी, बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया SRK का सिग्नेचर पोज
शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं। इसी दौरान वो फिल्म प्रमोशन करने दुबई पहुंचे। शाहरुख दुबई के एक माॉल से बाहर निकल रहे थे। वहीं व्हीलचेयर पर बैठी एक महिला फैन उनके साथ फोटो खिंचवाने की इच्छा जताती हैं। तभी शाहरुख महिला के पास जाकर उनके साथ खुद सेल्फी लेते हैं। ये देख उनके चाहनेवालों का प्यार उनके लिए और बढ़ गया है। लोगों का कहना है कि वो बहुत डाउन टू अर्थ हैं। इसके अलावा दुबई के बुर्ज खलीफा पर शाहरुख का सिग्नेचर पोज भी दिखाया गया। फिल्म का प्रमोशन जोरों से चल रहा है फिल्म रिलीज होने में केवल एक दिन बचे हैं।
इससे पहले भी शाहरुख की कई फिल्मों का प्रमोशन बुर्ज खलीफा पर किया गया है। वहीं इस बार रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल का भी प्रमोशन बुर्ज खलीफा पर किया गया था।
‘डंकी’ और ‘सालार’ में टक्कर
शाहरुख स्टारर फिल्म ‘डंकी’ और प्रभास स्टारर फिल्म ‘सालार’ एक दिन के गैप पर रिलीज की जा रही है। ऐसे में दोनों फिल्मों का महाटक्कर होना तय है। ‘डंकी’ की रिलीज डेट 21 दिसंबर और ‘सालार’ की 22 दिसंबर है। बता दें दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। प्रभास की ‘सालार’ कई भाषा में रिलीज हो रही है। वहीं शाहरुख की ‘डंकी’ केवल हिंदी में रिलीज की जाएगी।
क्या होगी फिल्म डंकी की कहानी
‘डंकी’ में शाहरुख खान का किरदार हार्डी अपनी और अपने चार दोस्तों की कहानी सुना रहा है, जो पंजाब के एक खूबसूरत गांव में रहते हैं। सभी का सपना है कि उन्हें लंदन जाना है और बेहतर जिंदगी जीनी है। फिल्म डंकी प्यार और दोस्ती की कहानी है। लंदन जाने के लिए सभी दोस्त कई मुश्किलों का सामना करते हैं। फिल्म की कहानी उनकी इसी जद्दोजहद पर आधारित है।
सालार में क्राइम सिटी खानसार की कहानी दिखाई गई है
फिल्म के ट्रेलर में क्रिमिनल सिटी खानसार का जिक्र किया गया है। दिखाया गया है कि यहां कई सिरफिरे क्रिमिनल्स का राज चलता है। इस शहर पर राज करने के लिए वर्धराज मन्नार (पृथ्वीराज सुकुमारन) एक युद्ध छेड़ देता है। उसके बचपन का दोस्त देवा उर्फ सालार (प्रभास) इस काम में उसकी मदद करता है, जो कि एक वन मैन आर्मी है।
वर्धराज और सालार मिलकर सभी दुश्मनों को खत्म करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, ट्रेलर के अंत में एक डायलॉग है जो फिल्म को लेकर सबका उत्साह बढ़ा देता है। वह यह है कि- ‘खानसार ने बहुतों की कहानी बदली है पर खानसार की कहानी तब बदली जब दो जिगरी दोस्त कट्टर दुश्मन बन गए
शाहरुख की पिछली फिल्में ब्लॉकबस्टर, प्रभास को हिट की तलाश
सालार और डंकी का क्लैश साल का सबसे बड़ा क्लैश माना जा रहा है। मार्केट में दोनों ही फिल्मों को लेकर बज है और दोनों ही फिल्मों के लीड एक्टर्स शाहरुख और प्रभास की फैन फाॅलोइंग जबरदस्त है। जहां शाहरुख की पिछली फिल्में पठान और जवान इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में रही हैं। वहीं प्रभास की आखिरी हिट फिल्म 2017 में रिलीज हुई बाहुबली थी। इसके बाद रिलीज हुई साहाे, राधे श्याम और आदिपुरुष बुरी तरह फ्लॉप रहीं। ऐसे में एक्टर को एक हिट की तलाश है।
Pakistan करतारपुर में ‘दर्शन रिजॉर्ट’ का निर्माण कराने की बना रहा योजना, यहां से गुरुद्वारा दरबार साहिब के हो सकेंगे दर्शन
इसका निर्माण गुरुद्वारा दरबार साहिब से महज 500 मीटर की दूरी पर किया जाएगा। अगले माह परियोजना का शिलांयास कर 2024 के अंत तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। परियोजना में पूरा पैसा प्रांत सरकार द्वारा लगाने की बात कहते हुए प्रांतीय सचिव ने बताया कि रिजॉर्ट की ऊपरी मंजिल पर कम से कम 10 कमरे मिनी थियेटर और जिम होगी।
दरबार साहिब से महज 500 मीटर की दूरी पर किया जाएगा निर्माण
उन्होंने बताया कि इसका निर्माण गुरुद्वारा दरबार साहिब से महज 500 मीटर की दूरी पर किया जाएगा। अगले माह परियोजना का शिलांयास कर 2024 के अंत तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। परियोजना में पूरा पैसा प्रांत सरकार द्वारा लगाने की बात कहते हुए प्रांतीय सचिव ने बताया कि रिजॉर्ट की ऊपरी मंजिल पर कम से कम 10 कमरे, मिनी थियेटर और जिम होगी।
वहीं, द एक्सप्रेस न्यूज ने सोमवार को बताया कि महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर के परिसर में स्थापित की जाएगी। महाराजा रणजीत सिंह की यह प्रतिमा जून 2019 में उनकी 180वीं वर्षगांठ के अवसर पर लाहौर के शाही किले में स्थापित की गई थी, लेकिन कुछ चरमपंथियों के हमले के बाद प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई थी।
IPL 2024 ऑक्शन में खुला इन अनकैप्ड प्लेयर्स की किस्मत का बंद दरवाजा, ये हैं नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी
मंगलवार को दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के ऑक्शन का आयोजन किया गया था। अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी फ्रेंचाइजी ने जमकर पैसा बहाया। सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी समीर रिजवी को बेस प्राइस से 42 प्रतिशत ज्यादा पैसे में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा है। इसके अन्य अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी ऑक्शन में जमकर पैसों की बरसात की गई है।
अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी जमकर बहाया पैसा-
वहीं, अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी फ्रेंचाइजी ने जमकर पैसा बहाया। 72 खिलाड़ियों पर 10 टीमों ने कुल 230.45 करोड़ रुपये लगाए। ऐसे में आइए देखते हैं 2024 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी:-
समीर रिजवी 8 करोड़ 40 सीएसके-
ऑक्शन से पहले ही पूर्व क्रिकेटरों का अंदाजा था कि इस बल्लेबाज पर टीमें बड़ा दांव खेल सकती हैं, लेकिन 20 के बेस प्राइस से शुरू होकर बोली 8 करोड़ 40 लाख तक चली जाएगी इसका अंदाजा खुद समीर को भी नहीं था। समीर को अपनी टीम में शामिल करने लिए गुजरात और चेन्नई के बीच जमकर बोली लगी, लेकिन अंत में जीत चेन्नई की हुई।
शाहरुख खान 7 करोड़ 40 लाख जीटी-
पंजाब ने इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को ऑक्शन से पहले रिलीज किया था। ऐसे में 40 लाख के बेस प्राइस में खिलाड़ी के लिए पंजाब ने ही सबसे पहले बोली लगाई। इसके बाद पंजाब और गुजरात टाइटंस के बीच खिलाड़ी को लेकर बोली 7 करोड़ तक गई। ऐसे में खिलाड़ी अंत में गुजरात की टीम में शामिल हुए।
7 करोड़ 20 लाख दिल्ली के हुए कुमार कुशाग्र-
विकेटकीपर कुमार कुशाग्र को 20 लाख बेस में सबसे पहले चेन्नई ने खरीदने की कोशिश की। इसके बाद गुजरात की टीम और चेन्ई के बीच बोली लगी। बाद में 1 करोड़ तक पहुंचते-पहुंचते चेन्नई पीछे हट गई। ऐसे में खिलाड़ी के लिए दिल्ली ने जमकर बोली लगाई और 7 करोड़ 20 लाख में अपनी टीम में शामिल किया।
5 करोड़ 80 लाख में राजस्थान ने बनाया शुभम दुबे को अपना-
अनकैप्ड में सबसे पहले 20 लाख के बेस प्राइस के साथ दिल्ली ने बल्लेबाज शुभम दुबे के लिए दांव खेला। इसके बाद राजस्थान और दिल्ली ने खिलाड़ी के लिए बोली लगाई। 5 करोड़ 80 लाख में खिलाड़ी को राजस्थान ने खरीद लिया है।
एम सिद्धार्थ 2 करोड़ 40 लाख में लखनऊ ने खरीदा-
स्पिनर एम सिद्धार्थ रो 20 लाख के बेस प्राइस में सबसे लखनऊ ने अपनी टीम में शामिल करना चाहा था, लेकिन इसके बीच आरसीबी ने भी स्पिनर के लिए बोली लगाना शुरू की। दोनों के बीच 20 लाख से शुरू हुई बोली 2 करोड़ 40 लाख तक गई और अंत में जीत लखनऊ सुपरजायंट्स की हुई।
लोकसभा अध्यक्ष ‘ओम बिरला’ ने बोली बड़ी बात, कहा- PM के नेतृत्व में भारत 2047 तक बन जाएगा विकसित राष्ट्र
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को यूरोपीय संसद के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की। संसद में यूरोपीय संसद के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए बिरला ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे जीवंत लोकतंत्र है। संवाद बहस और चर्चा भारतीय संसदीय लोकतंत्र की आधारशिला हैं।उन्होंने दो देशों की संसदों के बीच संसदीय सहयोग बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया।
संवाद, बहस और चर्चा भारतीय संसदीय लोकतंत्र की आधारशिला हैं। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मोर्टेन लोककेगार्ड और सुरक्षा और रक्षा पर उपसमिति की अध्यक्ष नथाली लोइसो ने किया।
बिरला ने कहा कि भारत और यूरोप लोकतंत्र और विविधता के मूल्यों पर आधारित साझा दृष्टिकोण साझा करते हैं। 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के मजबूत संकल्प के साथ भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत आर्थिकी के रूप में तेजी से उभर रहा है।
बैठक के दौरान यूरोपीय संसद के सदस्यों ने जी20 में भारत के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने आतंकवाद और दुनिया के सामने मौजूद अन्य वैश्विक चुनौतियों के खिलाफ भारत की भूमिका की सराहना की।
उन्होंने दो देशों की संसदों के बीच संसदीय सहयोग बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया। बिरला ने एक्स पर पोस्ट किया, संसद भवन में यूरोपीय संसद की सुरक्षा और रक्षा समिति के प्रतिनिधिमंडल से मिलकर खुशी हुई।
यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद व अन्य संबंधित खतरों से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने में भारत का सहयोग मांगा। संसदीय सहयोग को मजबूत करने पर भी चर्चा की गई। संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश से भी मुलाकात की।
लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज, 6 से 22 जनवरी तक जुड़ेंगे नये नाम; कलेक्टर ने जारी किये आदेश
आगामी 1 जनवरी 2024 की स्थिति में मतदाता सूची का अद्यतनीकरण किया जाएगा। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया है। मंगलवार को कलेक्टर ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में जिले के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर उन्हें संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। जनवरी तक इस मतदाता सूची के संबंध में दावे आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे।
कलेक्ट्रेट में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बैठक में कलेक्टर ने दी जानकारी
मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ने के लिए आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। बैठक में अपर कलेक्टर डॅा.नागार्जुन बी.गौड़ा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संजय जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा भी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर गर्ग ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से भी इस पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कराएं ताकि ऐसे नागरिक जो अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाना चाहते है। 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नये युवा मतदाता अधिकाधिक संख्या में अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकें।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने बैठक में सुझाव दिया कि नगरीय क्षेत्रों में एनाउंसमेंट कराकर तथा ग्रामीण क्षेत्र में मुनादी कराकर इस कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कराया जाए ताकि अधिकाधिक लोगों तक पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी पहुंच सके। कलेक्टर गर्ग ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करें और उनके माध्यम से इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करें।
ऑर्गेनिक इंडिया में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदेगी टाटा कंज्यूमर:दोनों कंपनियों के बीच बातचीत एडवांस स्टेज में, कंपनी में फैबइंडिया की 64% हिस्सेदारी
फैबइंडिया की ऑर्गेनिक इंडिया में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदने की रेस में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स सबसे आगे है। इस बात की जानकारी मनीकंट्रोल ने मल्टीपल इंडस्ट्री सोर्स के हवाले से दी है। ऑर्गेनिक इंडिया एक ऑर्गेनिक हर्बल और आयुर्वेदिक हेल्थ प्रोडक्ट्स फर्म है।
रिपोर्ट के मुताबिक ऑर्गेनिक इंडिया में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदने के लिए ITC जैसे अन्य दावेदारों में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स सबसे आगे निकल गई है। टाटा कंज्यूमर हेल्थ और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स सेगमेंट पर फोकस करना चाहती है। ऑर्गेनिक इंडिया कंपनी के इन्वेस्टमेंट थीसिस में फिट बैठती है। दोनों कंपनियों के बीच बातचीत एडवांस स्टेज में है।
ऑर्गेनिक इंडिया को बढ़ाने में मदद करेगी टाटा कंज्यूमर
यह बिजनेस फैबइंडिया के लिए नॉन-कोर है और वे वैल्यू अनलॉक करना चाहते हैं। टाटा कंज्यूमर, ऑर्गेनिक इंडिया को बढ़ाने में मदद कर सकती है। ऑर्गेनिक इंडिया अपनी हर्बल और ग्रीन टी की रेंज के लिए जानी जाती है। यह टाटा के लिए भी एक जरूरी सेगमेंट है। टाटा टी प्रीमियम, टाटा कंज्यूमर का फ्लैगशिप ब्रांड है।
शेयरहोल्डर्स और इन्वेस्टर्स कंपनी से बाहर निकलने की तलाश में
एक ईमेल के जवाब में फैबइंडिया के स्पोक्सपर्सन ने कहा, ‘हम कई संभावित निवेशकों के साथ बातचीत कर रहे हैं, क्योंकि हमारे कुछ शेयरहोल्डर्स और इन्वेस्टर्स कंपनी से बाहर निकलने की तलाश में हैं। हालांकि, फिलहाल हमारे पास इस बात को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं है। वहीं टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने कहा कि वह बाजार की अटकलों पर कोई कमेंट नहीं करती है।
शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में एक्सपेंशन का प्लान
कंपनी के MD और CEO सुनील डिसूजा ने बीते दिनों कहा था कि कंपनी का फोकस अब वॉल्यूम पर है। कंपनी का शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में मैसिव एक्सपेंशन प्लान है। टाटा कंज्यूमर का शेयर लगभग 2% चढ़कर 967.85 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में इसमें 4% और इस साल अब तक 26% की तेजी आई है।
टाटा के पोर्टफोलियो में टी, कॉफी और फूड शामिल
टाटा कंज्यूमर के पोर्टफोलियो में टी, कॉफी, लिक्विड बेवरेज और फूड शामिल है। टाटा कंज्यूमर यूके की चाय कंपनी टेटली का भी मालिक है। स्टारबक्स के साथ भी टाटा की साझेदारी है। टाटा कंज्यूमर का शेयर आज 2.60 रुपए या 0.31% की तेजी के साथ 848.90 रुपए पर बंद हुआ।
ND vs SA 2nd ODI: केएल राहुल प्लेइंग-11 में करेंगे बड़े बदलाव…
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज गक्बेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में होना है. भारतीय टीम ने पहले वनडे में आठ विकेट से जीत हासिल…
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आज (19 दिसंबर) दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच गक्बेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में होना है. केएल राहुल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में आठ विकेट से जीत हासिल की थी. ऐसे में वह दूसरा वनडे जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. वनडे सीरीज जीतकर भारत के पास पिछले दौरे में मिली हार का बदला लेने का भी मौका है. साल 2022 में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीकी दौरे पर वनडे सीरीज मे 0-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा था. दूसरा वनडे मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे शुरू होगा.
डेब्यू कर सकता है ये धुरंधर प्लेयर
भारतीय टीम की ओर से दूसरे वनडे मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव होना तय है क्योंकि श्रेयस अय्यर केवल पहले मैच के लिए उपलब्ध थे. दूसरे वनडे के लिए श्रेयस की जगह रिंकू सिंह को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है. रिंकू ने टी20 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और वह अब वनडे में भी डेब्यू कर सकते हैं. रिंकू ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी20 मैचों में अपनी तकनीक और समझदारी की छाप छोड़ी है. साउथ अफ्रीका में उछाल वाली पिचों पर भी उनकी बल्लेबाजी सहज दिखी. वैसे रजत पाटीदार भी डेब्यू करने की कतार में हैं, लेकिन शायद रिंकू को उनसे पहले मौका मिले।
