-2.6 C
Munich
Tuesday, January 27, 2026
Home Blog Page 144

Ranchi में बनेगा ताज होटल, सरकार ने टाटा समूह की कंपनी को लीज पर दी छह एकड़ जमीन; कैबिनेट बैठक में बनी सहमति

झारखंड की राजधानी रांची में विश्वस्तरीय आधारभूत संरचनाओं के निर्माण की दिशा में राज्य सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने में इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आइएचसीएल) को कोर कैपिटल एरिया में छह एकड़ जमीन लीज पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। यह टाटा समूह की एक कंपनी है जो शहर में ताज होटल का निर्माण कराएगी।

राजधानी रांची में विश्वस्तरीय आधारभूत संरचनाओं के निर्माण की दिशा में राज्य सरकार ने कदम बढ़ाते हुए रांची में इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आइएचसीएल) को कोर कैपिटल एरिया में छह एकड़ जमीन लीज पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

मंगलवार को कैबिनेट बैठक में बनी सहमति

टाटा समूह की इस अग्रणी कंपनी के द्वारा विकसित ताज होटल ने भारत एवं विश्व में अत्यंत प्रतिष्ठित आतिथ्य स्थल होने का गौरव प्राप्त किया है। झारखंड पर्यटन नीति 2021 के तहत टाटा के साथ इस मसले पर करार हुआ था।

राज्य सरकार ने विधानसभा के निकट ग्रेटर रांची डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड के स्वामित्व में उपलब्ध भूखंडों में से छह एकड़ का प्लाट इस कंपनी को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

आइएचसीएल के द्वारा यहां 200 कमरों के साथ-साथ बैंक्वेट हाल आदि का निर्माण किया जाएगा। इस इलाके में जीआरडीए की ओर से बिजली, जलापूर्ति आदि सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को इसपर सहमति बनी।

और आठ जिलों में खुलेगा साइबर थाना

कैबिनेट ने गृह विभाग के उस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है जिसके तहत राज्य के आठ जिलों साइबर थाना खोलने का निर्णय लिया गया है। ये थाने रांची, लातेहार, हजारीबाग, दुमका, बोकारो, रामगढ़, चाईबासा और सरायकेला-खरसावां जिलों में खुलेंगे।

इटकी में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन खोलेगा मेडिकल काॅलेज

राजधानी रांची के इटकी स्थित ठाकुरगांव में 146 एकड़ भूमि 22.16 करोड़ रुपये की अदायगी पर राज्य सरकार अजीम प्रेमजी फाउंडेशन को देगी।

इस पर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन एक मेडिकल कालेज भी खोलगी। राज्य सरकार ने फाउंडेशन को 75 प्रतिशत रियायती दर पर 99 वर्ष के लिए सशुल्क लीज बंदोबस्ती की स्वीकृति दी है।

विधानसभा का सत्र सात फरवरी से होगा शुरू, लोकसभा चुनाव से पहले बजट पेश करेगी सरकार

मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सात फरवरी से शुरू होगा। इसमें सरकार अप्रैल से जुलाई 2024 तक के लिए लेखानुदान प्रस्तुत करेगी। वर्ष 2024-25 का बजट मानसून सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही वर्ष 2023-24 के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट भी प्रस्तुत किया जाएगा। 19 फरवरी तक चलने वाले सत्र की अधिसूचना विधानसभा सचिवालय ने मंगलवार को जारी कर दी।

मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सात फरवरी से शुरू होगा। इसमें सरकार अप्रैल से जुलाई 2024 तक के लिए लेखानुदान प्रस्तुत करेगी। वर्ष 2024-25 का बजट मानसून सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही वर्ष 2023-24 के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट भी प्रस्तुत किया जाएगा। 19 फरवरी तक चलने वाले सत्र की अधिसूचना विधानसभा सचिवालय ने मंगलवार को जारी कर दी।
विधानसभा के प्रमुख सचिव ने बताया कि बजट सत्र में कुल नौ बैठकें होंगी। राज्यपाल का अभिभाषण पहले दिन यानी सात फरवरी को होगा और इस पर प्रस्तुत कृतज्ञता ज्ञापन पर दो दिन चर्चा होगी। वित्त विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 की शेष अवधि के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया जाएगा।

लाड़ली बहना योजना के लिए मिलेगी अतिरिक्त राशि
इसमें लाड़ली बहना सहित अन्य योजनाओं के लिए विभागों को आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराई जाएगी। लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बार बजट अभी प्रस्तुत नहीं होगा। इसके स्थान पर लेखानुदान प्रस्तुत किया जाएगा।
एक लाख करोड़ रुपये का हो सकता है लेखानुदान
यह एक लाख करोड़ रुपये का हो सकता है। इसके लिए विभागीय प्रस्तावों को इसी महीने अंतिम रूप दे दिया जाएगा। सत्र में कुछ संशोधन विधेयक भी प्रस्तुत किए जा सकते हैं। इसके लिए विभागों को तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं।

2 लाख करोड़ के पार पहुंचा Bajaj Auto का M-Cap, कंपनी के स्टॉक में आज आई जबरदस्त तेजी

आज शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी में Bajaj Auto तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। कंपनी के शेयर 6 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। कंपनी ने 4000 करोड़ रुपये तक के स्टॉक बायबैक की घोषणा की थी। इसके बाद कंपनी के शेयर के साथ एम-कैप में भी तेजी देखने को मिली है।
आज शेयर बाजार में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के शेयर में तेजी देखने को मिली है। कंपनी के स्टॉक 6 फीसदी की तेजी के साथ 52-सप्ताह के उच्चतम सतर पर पहुंच गए हैं। दरअसल, कंपनी ने 4,000 करोड़ रुपये तक के शेयर को बायबैक करने की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद कंपनी के स्टॉक में तेजी देखने को मिली है।
आज बीएसई पर कंपनी के शेयर 6.21 फीसदी की तेजी के साथ 7,420 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई पर कंपनी के शेयर 5.94 फीसदी की बढ़त के साथ 7,399 रुपये प्रति शेयर ट्रेड कर रहा है। इसके बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। अब कंपनी का एमकैप 2,01,50647 करोड़ रुपये हो गया है।

इस वजह से शेयर में आई तेजी
कंपनी के बोर्ड ने सोमवार को 10 रुपये अंकित मूल्य के 40,00,000 शेयरों को 10,000 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बायबैक करने का प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। कंपनी 4,000 करोड़ रुपये से अधिक कीमत तक शेयर को बायबैक नहीं करेगी। बायबैक शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

शेयर बायबैक एक ऐसी प्रथा है जहां कंपनियां अपने मौजूदा शेयरधारकों से खुले बाजार के माध्यम से अपने शेयर खरीदने का फैसला लेती हैं।

कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के कुल मामलों की संख्या 819 पहुंची, सिर्फ महाराष्ट्र-कर्नाटक में आधे से ज्यादा मामले

कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 का असर बढ़ते ही जा रहा है। देश के 12 राज्यों में अब इस वैरिएंट से संक्रमित मरीज हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक मंगलवार तक 819 JN.1 वैरिएंट के केस रिपोर्ट किए गए हैं। इनमें से आधे से ज्यादा मामले महाराष्ट्र (250) और कर्नाटक (199) में ही हैं।

वहीं, केरल में 148, गोवा में 49, गुजरात में 36, आंध्र प्रदेश-राजस्थान में 30-30, तमिलनाडु-तेलंगाना में 26-26, दिल्ली में 21, ओडिशा में 3 और हरियाणा में एक केस मिला है।

हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, JN.1 वैरिएंट के कारण मरीजों की संख्या तो बढ़ रही है, लेकिन हॉस्पीटलाइजेशन रेट में बढ़ोतरी नहीं हो रही है। इसका मतलब संक्रमित मरीज घर पर रहकर ही रिकवर हो रहे हैं।

अमेरिकी स्कूल में गोलीबारी, छठी कक्षा के छात्र की मौत

अमेरिका में आयोवा प्रांत के पेरी हाईस्कूल में गुरुवार सुबह एक बंदूकधारी ने जमकर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में छठी कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक घायलों में एक की हालत गंभीर है।

द न्यूयार्क टाइम्स के अनुसार, विद्यार्थी अपनी शीतकालीन छुट्टियों के बाद वापस स्कूल आ रहे थे, तभी बंदूकधारी ने उन्हें निशाना बनाया। अखबार के अनुसार आयोवा डिवीजन ऑफ क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन के सहायक निदेशक मिच मोर्टवेट ने घटना की पुष्टि की है। मोर्टवेट ने कहा कि घायलों में चार छात्र और एक प्रशासक शामिल हैं। प्रशासक की पहचान ईस्टन वैली कम्युनिटी स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने डैन मार्बर्गर के रूप में की है। वह पेरी हाईस्कूल के प्रिंसिपल भी हैं।

अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, अन्य घायलों की पहचान नहीं बताई गई है। मोर्टवेट ने यह जरूर साफ किया है कि बंदूकधारी की पहचान इसी स्कूल के 17 वर्षीय छात्र डायलन बटलर के रूप में हुई है। खूनखराबा करने के बाद उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह स्कूल डेस मोइनेस से लगभग 40 मील उत्तर पश्चिम में है। स्कूल में गोलीबारी कक्षाएं शुरू होने से पहले की गई।

हॉकी इंडिया ने जूनियर महिला राष्ट्रीय कोचिंग कैंप के लिए 41 सदस्यीय कोर समूह की घोषणा की

हॉकी इंडिया (Hockey India) ने रविवार को बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) (Sports Authority of India (SAI).) में सोमवार (8 जनवरी) से शुरू होने वाले जूनियर महिला राष्ट्रीय कोचिंग कैंप (Junior Women’s National Coaching Camp) के लिए 41 सदस्यीय कोर संभावित समूह की घोषणा (41-member core probable group announced) की। नए कोर संभावित समूह को 2023 में आयोजित घरेलू चैंपियनशिप में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है।

हॉकी इंडिया के मुताबिक खिलाड़ी 6 फरवरी को समाप्त होने वाले एक महीने के शिविर के लिए 8 जनवरी को कोच तुषार खांडकर को रिपोर्ट करेंगे। खांडकर ने कहा कि इस कोर ग्रुप को हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप, जोनल चैंपियनशिप के साथ-साथ जूनियर महिला अकादमी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उनकी संबंधित राज्य टीमों के लिए खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। मैं इस नए समूह के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि इन खिलाड़ियों पर करीब से नजर रखी जाएगी और उन्हें अगले एफआईएच जूनियर विश्व कप पर ध्यान केंद्रित करने के लिए विकसित किया जाएगा।

41 सदस्यीय कोर-संभावित समूह में खिलाड़ियों की सूची-

गोलकीपर – विद्याश्री वी, अदिति माहेश्वरी, निधि, एंगिल हर्षरानी मिंज।
डिफेंडर – लालथंटलुआंगी, नीरू कुल्लू, ममिता ओरम, टी. निरुपमा देवी, ज्योति सिंह, अंजलि बरवा, पवनप्रीत कौर, पूजा साहू।

मिडफील्डर – प्रियंका डोगरा, रजनी करकेट्टा, एफ. लालबी अक्सियामी, मनीषा, निराली कुजूर, हिना बानो, के. सोनिया देवी, अनिशा साहू, प्रियंका यादव, के. शिलेमा चानू, सुप्रिया कुजूर, जयसिकदीप कौर, बिनिमा धन, हुदा खान, साक्षी राणा।
फॉरवर्ड – सोनम, संजना होरो, देचम्मा पीजी, इशिका, हिमांशी शरद गावंडे, कनिका सिवाच, निशा मिंज, यमुन्ना, गीता यादव, गुरमेल कौर, लालरिनपुई, मुनमुनि दास, अश्विनी पंजाब कोलेकर, सुनेलिता टोप्पो (सीनियर महिला कोर ग्रुप)।

पीयूष गोयल ने इंडस फूड 2024 प्रदर्शनी का किया उद्घाटन, निर्यात बढ़ाने पर दिया जोर

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग और उपभोक्ता मामलों के मंत्री (Union Minister of Commerce & Industry and Consumer Affairs) पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने सोमवार को किसानों (farmers) को उनकी उपज का बेहतर मूल्य प्रदान (Providing better prices to produce) करने, रोजगार पैदा करने और देश की कमाई बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर खाद्य प्रसंस्करण, उत्पाद ब्रांडिंग और निर्यात पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत पर जोर दिया।

गोयल ने ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में आयोजित भारत के जीवंत और विविध खाद्य पारिस्थितिकी तंत्र को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी ‘इंडस फूड 2024’ (Exhibition ‘Indus Food 2024’) के उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में यह बात कही। इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित इस प्रदर्शनी के उद्घाटन पर अपने संबोधन में वाणिज्य मंत्री ने भारत के विविध खाद्य उद्योग की प्रशंसा की और वैश्विक बाजारों को लुभाने की इसकी क्षमता पर जोर दिया।

वाणिज्य मंत्री ने भारत के खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को लेकर कहा कि पिछले नौ वर्षों में प्रसंस्कृत खाद्य निर्यात में 150 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि भारत का कृषि निर्यात कुल मिलाकर लगभग 53 अरब अमेरिकी डॉलर है। गोयल ने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारतीय खाद्य पदार्थों की बढ़ती मांग की पहचान की गई है। उन्होंने देश के विविध कृषि-जलवायु क्षेत्रों, 158 खाद्य और कृषि भौगोलिक संकेतों (जीआई) और एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) पहल के तहत जिलों में 708 अद्वितीय खाद्य पदार्थों की पहचान को रेखांकित किया।

उधर, वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि देश का 50 अरब डॉलर का मौजूदा कृषि निर्यात वर्ष 2030 तक दोगुना होकर 100 अरब डॉलर पर पहुंचने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि भारत वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात को वर्ष 2030 तक 2,000 अरब डॉलर पर पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। बर्थवाल ने ‘इंडसफूड मेला-2024’ में कहा कि ‘रेडी-टू-ईट’ खाद्य खंड जैसे क्षेत्रों में बढ़ने की काफी संभावनाएं हैं। गौरतलब है कि यह दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी खाद्य और पेय प्रदर्शनी है।

आखिरी बार पंजे निकालने आ रही हैं Sushmita Sen, ‘आर्या 3 अंतिम वार’ का टीजर हुआ रिलीज

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की वेब सीरीज आर्या सीजन 3 का नया टीजर सोमवार यानी 8 जनवरी को रिलीज हुआ है। 20 सेकेंड के इस टीजर में पहले पार्ट और दूसरे पार्ट की कुछ झलक दिखाई दी है। इस सीजन की शुरुआत साल 2020 में हुई थी। जो अब साल 2024 में खत्म होने जा रही है।

सुष्मिता सेन ने साल 2020 में सालों बाद पर्दे पर वेब सीरीज ‘आर्या’ (Aarya) से की थी। सालों बाद उन्हें पर्दे पर देख फैंस बेहद खुश हुए थे। इस सीरीज का पहला पार्ट लोगों को बेहद पसंद आया था।

इसके बाद आर्या का पार्ट 2 भी रिलीज हुआ। वहीं अब एक बार फिर सुष्मिता सेन अपने आर्या वाले अंदाज में नजर आने वाली है। सोमवार को सुष्मिता सेन ने आर्या 3 का टीजर शेयर किया है, जिसका पूरा नाम है ‘आर्या अंतिम वार’।

‘आर्या अंतिम वार’ का शानदार टीजर

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की वेब सीरीज आर्या सीजन 3 का नया टीजर सोमवार यानी 8 जनवरी को रिलीज हुआ है। 20 सेकेंड के इस टीजर में पहले पार्ट और दूसरे पार्ट की कुछ झलक दिखाई दी है। तो वहीं कुछ नए सीजन की भी झलक देखने को मिल रही है, जिसमें सुष्मिता सेन अपने दुश्मनों से तलवार से लड़ती नजर आ रही है।

इतना ही नहीं सुष्मिता को गोली भी लगती दिखाई दे रही है। इस दौरान एक्ट्रेस फर्श पर गिर जाती है। इसी के साथ एक्ट्रेस की आवाज में बेहतरीन डायलॉग भी सुनाई देता है। वह कहती है, ‘जिस कहानी की शुरुआत मेरे हाथ में नहीं थी। उसका अंत मुझे ही करना था पर वो अंत ऐसा होगा मैंने सोचा नहीं था।

अगले महीने रिलीज होगी

सुष्मिता सेन के ‘आर्या’ सीजन 3 का अंतिम वार अगले महीने यानी 9 फरवरी को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रहा है। एक बार फिर सुष्मिता का दमदार एक्शन करते हुए खूंखार अवतार देखने को मिलेगा। टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, अपनी आखिरी सांस लेने से पहले, आखिरी सांस लेने से पहले, एक आखिरी बार मेरे पंजे जरूर निकलेंगे।

इंदौर से अयोध्या तक मिल सकती है सीधी ट्रेन की सुविधा, राम भक्तों के लिए रेलवे कर रहा तैयारी

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के साथ ही देशभर से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचेंगे। ऐसे में रेलवे द्वारा देशभर से अयोध्या तक ट्रेनें चलाई जाएंगी। ऐसे में इंदौर से अयोध्या तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने की योजना रेलवे बना रहा है। सांसद शंकर लालवानी गत दिनों इंदौर से अयोध्या तक सीधी ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्री को पत्र लिख चुके हैं।

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के साथ ही देशभर से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचेंगे। ऐसे में रेलवे द्वारा देशभर से अयोध्या तक ट्रेनें चलाई जाएंगी। वर्तमान में इंदौर से अयोध्या तक सीधी ट्रेन कनेक्टिविटी नहीं है। ऐसे में इंदौर से अयोध्या तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने की योजना रेलवे बना रहा है।

सांसद लिख चुके हैं पत्र

इंदौर के जनप्रतिनिधियों ने भी ट्रेन सेवा शुरू करने के लिए रेल मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों से आग्रह किया है। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर रेलवे स्टेशन से जनवरी के आखिरी सप्ताह या फरवरी में अयोध्या के लिए रेल सेवा शुरू की जा सकती है।

सूत्रों का कहना है कि रेलवे ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इंदौर से वर्तमान में अयोध्या तक सीधी कनेक्टिविटी नहीं है। सांसद शंकर लालवानी गत दिनों इंदौर से अयोध्या तक सीधी ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्री को पत्र लिख चुके हैं।

एआइसीटीएसएल भी अयोध्या तक बस चलाने के लिए टेंडर निकाल चुका है। आपरेटर मिलने के बाद 22 जनवरी से सीधी बस सेवा शुरू की जा सकती है।सीधी उड़ान होगी शुरूसांसद शंकर लालवानी ने गत दिनों एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में एयरलाइंस कंपनियों को अयोध्या तक सीधी उड़ान शुरू करने के लिए कहा है।

जल्द शुरू हो सकती है उड़ान सेवा

कई विमान कंपनियां इंदौर से अयोध्या तक उड़ान शुरू करने की तैयारी में जुटी है, क्योंकि मालवा और निमाड क्षेत्र से बड़ी संख्या में हवाई यात्री विमान कंपनियों को मिल सकते है। इंदौर से वर्तमान में इंडिगो द्वारा लखनऊ और वाराणसी तक सीधी उड़ानें संचालित की जा रही है। लखनऊ उड़ान को भी अयोध्या तक बढ़ाने की संभावनाएं देखी जा रही हैं। उज्जैन से अयोध्या के लिए तीन ट्रेनेंइंदौर से अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन नहीं है।

सीधी ट्रेन सुविधा होने से लोगों को भटकने से राहत मिलेगी

इंदौर के यात्रियों को अयोध्या जाने के लिए उज्जैन से ट्रेन पकड़ना होगी। यहां से अयोध्या के लिए तीन ट्रेनें गुजरती है। इसमें सप्ताह में चार दिन साबरमती-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस, सप्ताह में तीन दिन साबरमती-दरभंगा एक्सप्रेस और एक दिन मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस की सुविधा मिलती है। यह सभी रनिंग ट्रेनें होने से इंदौर के यात्रियों को पर्याप्त सिटी उपलब्ध नहीं हो पाती है। ऐसे में सीधी ट्रेन सुविधा होने से लोगों को भटकने से राहत मिलेगी।

बॉडी बिल्डर कमल सोलंकी का एशियाई खेलों के लिए चयन

गांव में पहुंचने पर कमल सोलंकी का चेयरमैन पवन खरखौदा ने खेल प्रेमियों ने स्वागत किया

खरखौदा में वर्ल्ड पॉवर स्पोर्ट्स फेडरेशन की ओर से कराई गई एशियाई चैंपियनिशप में बिधलान गांव के कमल सोलंकी का चयन जयपुर के लिए किया गया था। जिसमें उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया। कमल सोलंकी का चयन भूटान में होने वाले एशियाई खेलों के लिए हुआ है। रविवार को बिधलान गांव में पहुंचने पर कमल सोलंकी का ग्रामीणों एवं हरियाणा सरकार में चेयरमैन पवन खरखौदा ने स्वागत किया।

पवन खरखौदा ने ग्रामीण युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे नशे से दूर रहकर खेलों में आगे बढ़े। बॉडी बिल्डर कमल सोंलकी का चयन अब वर्ल्ड पॉवर स्पोर्ट्स फेडरेशन की तरफ से भूटान के टिंपों में होने वाली एशियाई खेलों के लिए किया है। एशियाई खेलों की प्रतियोगिता अप्रैल 2025 में भूटान में होगी। चेयरमैन पवन खरखौदा का कहना है कि कमल सोलंकी भूटान में भी बेहतर प्रदर्शन करके देश का नाम रोशन करेगा। ग्रामीण द्वारा खिलाड़ी का फूल एवं नोटों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। रामनिवास पंडित, विवेक दीप, देवेंद्र दहिया, सुशील पारासर, पवन शर्मा उपस्थित रहे।