1.9 C
Munich
Wednesday, January 28, 2026
Home Blog Page 136

माइक्रोसॉफ्ट 3 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े तक पहुंचने वाली एप्पल के बाद दूसरी कंपनी बनी

सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (software company microsoft) 3 ट्रिलियन डॉलर (3 trillion dollars) (करीब 249.40 लाख करोड़ रुपये) की कंपनी बन गई है। कंपनी ने अपने 48 साल के इतिहास में पहली बार यह मुकाम हासिल किया है। बाजार पूंजीकरण (Market capitalization) के लिहाज से दुनिया के टॉप 10 कंपनियों (top 10 companies) में एप्पल पहले नंबर पर है, जबकि माइक्रोसॉफ्ट दूसरे नंबर पर है।

सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट बुधवार देर रात नैस्डैक पर कारोबार के दौरान अपने शेयर के 1.5 फीसदी चढ़ने के बाद शानदार मार्केट कैप वैल्यूएशन पर पहुंच गई। माइक्रोसॉफ्ट 3 ट्रिलियन डॉलर के प्रतिष्ठित आंकड़े तक पहुंचने वाली एप्पल के बाद दूसरी कंपनी है। टिम कुक के नेतृत्व वाली एप्पल ने करीब दो साल पूर्व 3 ट्रिलियन डॉलर का मार्केट कैप हासिल किया था।

एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट के बाद तीसरे नंबर पर 170.09 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप के साथ ऑयल एंड गैस कंपनी सऊदी अरामको काबिज है, जबकि 155.46 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ चौथे नंबर पर गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट है। पांचवें नंबर पर ई-कॉमर्स बिजनेस प्लेटफॉर्म अमेजन है, जिसकी मार्केट कैप 134.68 लाख करोड़ रुपये है।

पांच महीने पहले प्रेमी-प्रेमिका की हुई शादी, युवती को जबरन ले गए परिजन, प्रेमी देवेन्द्र ने प्रेमिका वापस दिलाने की लगाई गुहार….

गुड़गांव: हरियाणा के गुड़गांव का मामला एक प्रेमी जोड़े की शादी चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रेमी-प्रेमिका ने जिस रात शादी की, उसके 5 महीने बाद ही प्रेमिका के परिजन लड़की बालिग़ उत्तर प्रदेश हमीरपुर की रहने वाली है, जिसे जबरन प्रेमी के घर से ले गए। अब प्रेमी ने पंचायत में आवेदन देकर प्रेमिका को वापस दिलाने की गुहार लगाई है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी ने बताया कि प्रेमी-प्रेमिका दोनों जिनका नाम लड़का देवेंद्र और लड़की का नाम शशि हैं। देवेंद्र ने बताया की शशि 3 महीने की प्रग्नेंट थी परन्तु लड़की के घर वालों ने उसकी प्रगनेंसी को गिरवा दिया। देवेंद्र बताया की वह शशि के बहुत प्यार करता है और उसी से ही शादी करेगा परन्तु लड़की के परिजन ये होने नहीं दे रहे और शशि की किसी और लड़के से उसका विवाह करवा रहे है देवेंद्र ने मीडिया के माध्यम से भी मदद की गुहार लगाई है।

क्या है पूरा मामला:

गुड़गांव में किराया के मकान में रहने वाले राम सहाये के बेटे देवेंद्र का प्रेम-प्रसंग उत्तरप्रदेश हमीरपुर के रहने वाले राम बाबू की बेटी के साथ छह महीने से चल रहा था। 5 महीने पहले देवेंद्र अपनी प्रेमिका को लेकर गाँव चला गया। लड़की के घरवालों ने पंचायत व थाने में इसकी सूचना दी। जिसके बाद पंचायत हुई पंचायत सदस्यों के कहने पर लड़की की माँ ने देवेंद्र को फोन कर लड़की को उत्तरप्रदेश हमीरपुर लाने को कहा। देवेंद्र खुद लड़की को लेकर उत्तरप्रदेश हमीरपुर थाना क्षेत्र पहुँच गया। इसके बाद, पंचायत में लड़की के परिजनों को बुलाया गया। जहाँ दोनों पक्षों के बीच काफी बहस हुईं। हालांकि, लड़की ने अपने परिजनों के साथ वापस जाने से मना कर दिया। वह अपने प्रेमी के साथ ही रहने की जिद करने लगी। जब लड़की नहीं मानी तो परिजन लड़की शशि को जबरन वापस घर चले गए। बल्कि शशि अभी भी देवेंद्र से ही शादी करना चाहती है परन्तु लड़की की माँ उससे बात नहीं करने देती और उसको मोबइल नंबर भी चेंज कर दिया। देवेंद्र ने लगाई मदद की गुहार।

देवेंद्र ने खाटू श्याम मंदिर में कराई थी शादी

इधर एक रात स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रेमी-प्रेमिका ने शादी राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर में कराई थी। इसीलिए लड़की लड़के के साथ उसके घर चली गई। लड़की के परिजन दोनों की शादी से नाराज थे। जिस वजह से शादी के कुछ दिन बाद लड़के के घर पहुँचे और लड़की जबरन अपने साथ ले गए। जिसके बाद भी लड़के ने अभी तक थाने में आवेदन नहीं दिया है। हालांकि पंचायत हुई जिसमें लड़की के घर वालों ने पहले तो शादी करने को हामी भरी परन्तु अब देवेंद्र से शशि की बात तक नहीं करने दे रहे।

ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट

प्रखंड कार्यालय परिसर में राष्ट्रध्वज फहराने के समय,तिरंगे के साथ साथ संविधान का भी किया गया अपमान

कदवा: कटिहार जिले के कदवा प्रखंड कार्यालय परिसर में गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में तिरंगा फहराते वक्त रस्सी में गांठ लग गई. इससे तिरंगा फहराने में दिक्कत हुई. जिसके बाद प्रखंड प्रमुख एवं उनके साथ खड़े एक व्यक्ति ने फिर से तिरंगा को नीचे उतारा और फिर से पताका पर लगाया। करीब 3 से 4 मिनट की मशक्कत के बाद अपने हाथ से राष्ट्रध्वज को पुष्पबंधन से खोल कर जमीन से करीब 5 फीट की ऊंचाई में झंडा को फहरा दिया फिर उसे ऊपर की ओर ले जाया गया सामने सभी अधिकारीगण चुप चाप देखते रहे। इससे साफ पता चलता है की जान बुझ कर या जानकारी के अभाव में तिरंगे का अपमान किया गया. नियम के अनुसार 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा ऊपर बंधा रहता है. उसे खोल कर फहराया जाता है. संविधान में इसे झंडा फहराना कहा जाता है. यहां पर तो तिरंगे के साथ साथ संविधान का भी घोर अपमान हो गया।

ई खबर मीडिया के लिए सचिन महली की रिपोर्ट.

पहले 3, फिर 5 और अब 7 ट्रिलियन डॉलर की खींच दी लकीर, पीएम मोदी ने बताया कौन करेगा ड्रीम पूरा

खुद सरकार दावा कर रही है भारत 2025 के अंत तक 5,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. जब मोदी सरकार 2014 में सत्ता में आई थी, उस समय इंडियन इकोनॉमी करीब 2 ट्रिलियन डॉलर की थी. जो अब दोगुनी होने वाली है

साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एक बड़ा सपना देखा था, उन्होंने 2025 तक देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंचने का लक्ष्य रखा था. इस बीच कई उतार-चढ़ाव आए, कोराना संकट और वैश्विक मंदी की वजह से अड़चनें आईं. लेकिन अब भी कहा जा रहा है पीएम मोदी का सपना समय से पहले पूरा हो जाएगा. खुद सरकार दावा कर रही है भारत 2025 के अंत तक 5,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. जब मोदी सरकार 2014 में सत्ता में आई थी, उस समय इंडियन इकोनॉमी करीब 2 ट्रिलियन डॉलर की थी, जो अब दोगुनी होने वाली है.

अब 7 ट्रिलियन डॉलर की पीएम मोदी ने की बात 

फिलहाल भारत की जीडीपी 3.73 ट्रिलियन डॉलर की है और ये 5 ट्रिलियन डॉलर (5 Trillion Economy) की ओर तेजी से बढ़ रही है. इस साल भारत की अनुमानित विकास दर 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है. इसी महीने PHDCCI एकरिपोर्ट आई है, जिसमें कहा गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था 2024-25 में 4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर को पार कर जाएगी और 2026-27 तक 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक बढ़ जाएगी. वहीं अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत के 2027-28 में तीसरी सबसे बड़ी जीडीपी के साथ 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का अनुमान लगाया है.

दरअसल, भारत की अर्थव्यवस्था के लिए 2023 का साल बहुत अच्छा रहा. यही कारण है कि सरकार अब 7 ट्रिलियन डॉलर का सपना देखने लगी है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इसका ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में ऐसी ताकत है कि आने वाले कुछ वर्षों में ये 7 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी.

नए वोटर्स को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान

पीएम मोदी गुरुवार को ‘वोटर दिवस’ के मौके पर देश के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत की जिम्मेदारी आप लोगों पर होगी. क्योंकि एम मोदी ने साल 2047 तक ‘विकसित भारत’ बनाने का रोडमैप तैयार किया है. पीएम मोदी ने आज युवाओं से कहा, ‘आपका एक वोट और देश की दिशा आपस में जुड़ा हुआ है, जो देश को तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाएगा. तेज रिफॉर्म को आपका वोट और गति देगा. आपका एक वोट भारत में पहला पैसेंजर एयरक्राफ्ट बनवाएगा. आपके एक वोट में बहुत बड़ी ताकत होती है.’

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी कहते हैं, ‘GST लागू इस सरकार ने की, क्योंकि ये पूर्ण बहुमत वाली सरकार है. ये हमारी सरकार है, जिसने तीन तलाक को खत्म किया. जब पूर्ण बहुमत वाली सरकार होती है तो बड़े फैसले लेती है. दशकों से अटके काम होते हैं. देश की अर्थव्यवस्था से जुड़े फैसले लिए जाते हैं.’

 देश तेजी से बढ़ रहा है आगे 

उन्होंने आगे कहा, ‘कभी देश को सोना गिरवी रखना पड़ता था, लेकिन अब देश के पास सोने का रिकॉर्ड भंडार है. रिकॉर्ड FDI आया है. क्योंकि देश की विदेशी नीति साफ है, और ये संभव पूर्ण बहुमत की सरकार से हुई है.’

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने देश की इकोनॉमी को लेकर नई लकीर खींच दी है, उन्होंने कहा, ‘देश अभी 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. आने वाले कुछ वर्षों में भारत तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगी. यही नहीं, आने वाले कुछ वर्षों में भारत की इकोनॉमी 7 ट्रिलियन डॉलर को भी लांघ जाएगी.’ उन्होंने युवाओं से कहा कि ये लक्ष्य आपकी वोट की ताकत से पूरा होगा, और इसमें आपकी भी बड़ी भूमिका होगी.

 

योगी सरकार में वीरेंद्र गुप्ता का हौसला बुलंद

योगी सरकार में भूमिया वीरेंद्र गुप्ता का हौसला रहा बुलंद वीरेंद्र गुप्ता को ना रहा सरकार की डर ना रहा पुलिस का डर नंद गोपाल नंदी का रिश्तेदार बताकर सरकारी जमीन को कर रखा है कब्जा

ग्राम सभा भगवतीपुर खुठहना बनी चावल की मिल री अराई हल्का लेखपाल के बाद सरकारी जमीन में पाई गई जब भगवतीपुर ग्राम सभा के खुठहना के ग्राम प्रधान ओमप्रकाश पटेल ने इसका विरोध जताया तो भूमिया वीरेंद्र गुप्ता ने नदी का रिश्तेदार बताकर गांव कई लोग प्रधान सहित के नाम रंगदारी एवं पैसा मांगने के आरोप में गांव के लोगों के ऊपर होलागढ़ थाने में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गांव के सीधे साधे किसान तक के के लोगों पुलिस के भाई से मजबूरन अपना घर छोड़ना पड़ा और कुछ लोगों को झूठे मुकदमे में जेल भी जाना पड़ा वीरेंद्र गुप्ता उर्फ पवन गुप्ता अपने आप को नंद गोपाल नंदी कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का रिश्तेदार बताता है तीन बीघा ग्राम सभा के जमीन पर जबरन कब्जा कर कर अपनी चावल की एक बड़ी मिल बना रखा है क्या यही है योगी सरकार योगी सरकार में भूमिया का हौसला रहा बुलंद अपने आप को नंद कुमार नदी कैबिनेट मंत्री का नाम बता कर जमीन पर किया है कब्जा और एक बड़ा आशियाना भी सरकारी जमीन पर बनाया है और चावल का मेल भी बनाया है यह जनता की आवाज

रिलीज हुई ऋतिक-दीपिका की फाइटर, जानें- एरियल एक्शन ने दर्शकों को किया इम्प्रेस या हुए डिप्रेस?

Entertainment Top 5 News 25 January 2024 हनुमैन बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है। दर्शकों ने इस फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिव्यू दिया और इसी वजह से यह फिल्म कुछ ही दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई। वहीं अब हाल ही में निर्देशक ने खुलासा किया कि जय हनुमान भी एक पैन इंडिया फिल्म होगी जिसमें बॉलीवुड अभिनेता मुख्य भूमिका में दिखाई दे सकते हैं।

Fighter X Review ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की स्टारर फाइटर गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज हुई है। ऐसे में फिल्म को एक लंबा वीकेंड मिलने वाला है। अगर आप भी परिवार के साथ इस पेट्रियोटिक फिल्म को देखने की सोच रहे हैं तो यहां एक बार फाइटर का पब्लिक रिव्यू जरूर पढ़ लें…

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर गुरुवार को रिलीज हो गई है। थिएटर्स में फिल्म ने ग्रैंड एंट्री की है, क्योंकि रिलीज के साथ ही एक्स पर फाइटर फर्स्ट डे फर्स्ट शो ट्रेंड करने लगा है।

फाइटर गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई है। ऐसे में फिल्म को एक लंबा वीकेंड मिलने वाला है। अगर आप भी परिवार के साथ इस पेट्रियोटिक फिल्म को देखने की सोच रहे हैं, तो यहां एक बार फाइटर का पब्लिक रिव्यू जरूर पढ़ लें…

कैसी है एक्टर्स की एक्टिंग ?

इंटरवल के पहले तक फाइटर का रिव्यू देते हुए एक यूजर ने कहा, “ध्यान खींचने वाला और बांधे रखने वाला स्क्रीनप्ले, सभी एक्टर्स की एक्टिंग शानदार है, दीपिका पादुकोण सारी लाइमलाइट चुरा ले जाती हैं और ऋतिक रोशन फिल्म की यूएसपी हैं, प्लॉट दिलचस्प है सिद्धार्थ आनंद का डायरेक्शन तालियों के काबिल है। फाइटर एक विनर है।”

कैसा है फिल्म का एरियल एक्शन ?

फिल्म के एरियल एक्शन के बारे में बताते हुए एक अन्य यूजर ने कहा, “फाइटर के एरियल शॉट्स सिर्फ देखने में अच्छे नहीं लगते, ये आपकी सांसे रोक देते हैं। ऋतिक रोशन की फिल्म अच्छी है।”

क्या वीएफएक्स ने किया इम्प्रेस ?

दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की केमिस्ट्री की तारीफ करते हुए एक यूजर ने कहा, “ऋतिक और दीपिका के बीच की केमिस्ट्री जबरदस्त है, एक्शन बाप लेवल का है। वीएफएक्स, सिनेमेटोग्राफी, बीजीएम, स्टोरीलाइन और सिद्धार्थ आनंद का डायरेक्शन टॉप नॉच है। शुरुआत से लेकर अंत, रोंगटे खड़े कर देने वाला है।”

क्या हिट होगी फाइटर ?

फाइटर को रिव्यू देते हुए एक और यूजर ने कहा, “अभी इंटरवेल हुआ है और ज्यादा बढ़ा- चढ़ा कर नहीं बताना चाहता, लेकिन यकीन करिए, ये किसी ट्रीट से कम नहीं है। विजुअल्स, एक्टिंग और इमोशन सब कुछ अपनी जगह पर है। ऋतिक रोशन की एंट्री ने थिएटर को स्टेडियम में बदल दिया।”

फतेहपुर में लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर रेप की कोशिश, अश्लील वीडियो बनाकर करता रहा शोषण, आरोपी फरार

फतेहपुर: शहर के मलवा थाना क्षेत्र में कुटिया गाँव में दो लड़को साकिर अली और सूरज धोबी द्वारा लड़की को फंसा कर उसके साथ जबरन रेप करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। लड़की के परिजनों ने एफआईआर दर्ज की है जिसमें लड़के पर कई आरोप लगाए हैं। बताया गया कि रेप करने की कोशिश दौरान युवक ने अश्लील वीडियो बनाया और ब्लैकमेल करने लगा। लड़की नाबालिग है जो लड़का उसको छोड़कर फरार हो गया। इस मामले में लड़की के पिता ने मलवा थाना में एफआईआर दर्ज की। इसमें आरोपी युवक समेत उसके दोस्त समेत अन्य सभी लोगों को पुलिस ने छोड़ दिया। पुलिस के अनुसार ने चारों आरोपी फरार है और बाकी की खोजबीन कर रही। दुष्कर्म के प्रयास के समय भाई शाकिर ने अपनी ही बहन का वीडियो बना दिया।

आरोपी युवक शाकिर अली कुटिया गाँव का रहने वाला है। लड़की के पिता ने बताया कि साकिर अली मलवा थाना क्षेत्र के कुटिया गाँव में ही रहता था। लड़की पड़ने जाती थी तो सूरज दिवाकर ने नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद एक दिन साकिर अली अपनी बहन को दोस्त के घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पिता ने बताया कि जब लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास रहा था तो उसकी भाई का बेटा वीडियो बनाया और उस वीडियो के साथ उसको ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस ने थाने में जब पूछताछ की तो आरोपी शाकिर अली ने रूबी का नाम लिया जो उसके मामा की ही लड़की है।

अभी कोई पंचायत तक भी नहीं बैठी

पीड़ित लड़की के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री ने जब बताया कि उसके साथ रेप की कोशिश गया है तो वह मलवा थाना में शिकायत दर्ज कराने के लिए जा रहे थे, लेकिन गाँव के कुछ लोगों ने आपस से मामले को सुलझाने की बात कही। उन पर दबाव बनाने लगे। इलाके के लोगों ने भी बताया कि वह शादी करने के नाम पर लडकी को अपने साथ लेकर गया था और शादी भी कर लिया था। मलवा थानाध्यक्ष ने बताया कि एफआईआर दर्ज हुई है। कुछ भी कहने से इंकार कर दिया और आरोपी साकिर अली, सूरज दिवाकर, दोस्त दो बार पकड़ा गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा और छोड़ दिया। यह सब कुछ कर उन्होंने कोर्ट के आदेश की भी अवहेलना की है।

लड़की ने आवाज उठाई तो घर में अकेले छोड़ कर हुआ फरार

2023 में पीड़ित लड़की के पिता नासिर अहमद ने मलवा थाना में अपनी पुत्री के अपहरण और ब्लाक की शिकायत की थी। उस समय उसने पुलिस को बताया था कि उसकी पुत्री को आरोपी साकिर अली ने अगवा पुलिस ने अभी तक कोई सही कार्यवाही नहीं की लेकिन मलवा थाना के माध्यम से आरोपी युवक को बचाया जा रहा हैं और साकिर अली और सूरज धोबी आरोपी वीडियो दिखाकर लड़की के साथ गलत काम करने के लिए लड़की पर दबाव बनाते है।

क्या है पूरा मालम?

सलमा ने बताया: आवेदिका अपने मायके चली गयी थी, तभी दिनांक 25.04.2023 करीब 9.30 बजे रात्रि में आवेदिका की नाबालिग पुत्री घर में अपने छोटे भाई के साथ में बीसाकिर अली ने फोन किया कि मेरी मम्मी में बुलाया है। आवेदिका की नाबालिग पुत्री उम्र करीब 14 वर्ष उसकी बातों पर विश्वास करके घर से चली गयी रास्ते में पहले से साकिर अली पुत्र इमान बक्स सूरज दिवाकर पुसार उसे सूरज के घर ले गये, वहीं पर आवेदिका की नाबालिग पुत्री के साथ दोनों लोगों ने बारी-बारी से बुरा काम किया, काफी देर तक न पहुँचने अर अर्थटिका के पुत्र ने खोजना शुरु किया, साकिर के घर गया, वहीं नहीं मिली, शोर अधिक होने लगा ई पेन्टो बाद दोनों लोगों ने मेरी नाबालिग पुत्री को छोड़ा और धमकी दिया कि अगर अपने माता-पिता को बतायेगी तो तुम्हारे भाई व तुम्हें जान से मार डालेंगे। उपर्युक्त लोग दबंग व्यक्ति है। सूचना पर आधेदिका मायके से घर आई और पुत्री फिजा ने सारी बात-बात बताई। आवेदिका दिनांक 26: 04 2023 को थाने गयी एफ0आई0 आर0 नहीं लिखी गयी, रोजाना दौड़ाते रहे तब आवेदिका ने दिनाक 01.05.2023 व 23.05.2023 को रजिस्टर्ज डाक से पुलिस अधीक्षक एवं कई अधिकारियो को प्रार्थना पत्र दिये फिर भी कोई कार्यवाही नहीं किया आवेदिका इधर उधर भटक रही है। अत एव न्याय पाने हेतु माननीय न्यायालय में यह प्रार्थना जब दे रही है। अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि उक्त घटना की एफ0 आई0 आर0 दर्ज करके विवेचना किये जाने हेतु। नासिर अहमद जो लड़की के पिता हैं उन्होंने योगी सरकार से भी मदद की गुहार लगीई हैं। उन्होंने कहा कि शकीर अली भाई के नाम पर कलंक है। नासिर अहमद ने बताया की हमने अदालत में वही कहा जो सत्य है, आरोपिओं का यह पहला कांड नहीं है इससे पहले भी वह बहुत कांड कर चुके उन्होंने अपनी सगी बहन तक को नहीं छोड़ा और हम पर भी बहुत दबाव हैअगर भविष्य में हमें कुछ होता है तो इसका जिम्मेवार उरोक्त आरोपी होंगे.

ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट

भोपाल गैस पीड़ित कैंसर रोगियों के लिए सरकार का तोहफा, एम्स में होगा निःशुल्क उपचार

भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की पहल पर भोपाल गैस त्रासदी में प्रभावित परिवारों के कैंसर रोगियों का अब एम्स भोपाल में निःशुल्क जांच एवं उपचार की सुविधा मिलेगी। इस बारे में संबंधितों के बीच मेमोरेण्डम आफ अन्डरस्टैडिंग (एमओयू) हो चुका है।

मप्र की डॉ मोहन यादव सरकार ने भोपाल गैस कांड के पीड़ितों के लिए एक बड़ी राहत दी है, सरकार ने फैसला लिया है कि गैस पीड़ित कैंसर रोगी का इलाज ईएमएस भोपाल में होगा औ रवो भी निःशुल्क, यानि अब से यदि किसी गैस पीड़ित को कैंसर होता है तो उसे या फिर उसे परेशान होने की जरूरत नहीं है, उसकी चिंता सरकार करेगी।

भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की पहल पर भोपाल गैस त्रासदी में प्रभावित परिवारों के कैंसर रोगियों का अब एम्स भोपाल में निःशुल्क जांच एवं उपचार की सुविधा मिलेगी। इस बारे में संबंधितों के बीच मेमोरेण्डम आफ अन्डरस्टैडिंग (एमओयू) हो चुका है। इस एमओयू के जरिये एम्स भोपाल में गैस पीड़ितों एवं उनके बच्चों को संभावित या स्थापित कैंसर रोग की जांच एवं समुचित उपचार निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा।

इलाज के लिए पूरी करनी होगी ये जरूरी प्रक्रिया 

संचालक, भोपाल गैस त्रासदी राहत व पुनर्वास विभाग राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इसके लिए एम्स भोपाल द्वारा कैंसर विभाग में अलग से ‘मेडिकल सोशल वेलफेयर ऑफिसर’ तैनात किया गया है। निःशुल्क जांच व उपचार पाने के लिये आवेदक को गैस राहत विभाग के अधीन किसी हॉस्पिटल/क्लीनिक/औषधालय के डाक्टर्स से कैंसर की जाँच या उपचार के लिये ‘रेफरल फार्म’ तैयार कराकर एम्स भोपाल में जमा कराना होगा, जहां उन्हें पूर्ण जाँच एवं समुचित उपचार की निःशुल्क सुविधा प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि ऐसी जांचें या उपचार, जो एम्स भोपाल में निःशुल्क नहीं होते या आयुष्मान योजना में भी कवर नहीं होते है। उनका भुगतान भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग करेगा। इसके लिए एम्स भोपाल में कैंसर रोग से पीड़ितों व उनके बच्चों के इलाज के पंजीयन हेतु अलग से रजिस्ट्रेशन काउन्टर की कारगर व्यवस्था की जायेगी।

गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग और एम्स भोपाल के बीच हुआ एमओयू 

उल्लेखनीय है कि भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. शाह ने कुछ दिन पहले ही विभागीय अधिकारियों से कहा था कि सभी गैस पीड़ितों एवं उनके बच्चों को संभावित या स्थापित कैंसर रोग की जांच एवं उपचार की सभी सुविधाएं एम्स भोपाल में निःशुल्क दिलाने की व्यवस्था की जाये। मंत्री डॉ. शाह के निर्देश पर संचालक, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग तथा कार्यकारी निदेशक (ईडी) एवं सीईओ एम्स भोपाल के मध्य 20 जनवरी 2024 को एमओयू साईन कर लिया गया है। एमओयू होने से अब गैस पीड़ित कैंसर रोगियों का उपचार और बेहतर तरीके से हो सकेगा।

 

6 बार की वर्ल्ड चैंपियन रही मैरी कॉम ने बॉक्सिंग रिंग से लिया संन्यास

भारतीय बॉक्सिंग की स्टार खिलाडी और 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन, मैरी कॉम ने बुधवार रात बॉक्सिंग रिंग से संन्यास लेने का ऐलान किया। एक इवेंट के दौरान किए गए इस ऐलान में, मैरी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नियम उन्हें आगे खेलने की परमिशन नहीं देते हैं।

भारतीय की शान कही जाने वाली और बॉक्सिंग की स्टार खिलाडी मैरी कॉम ने बॉक्सिंग रिंग से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। दरअसल मैरी ने बताया कि उन्हें इंटरनेशनल मुक्केबाजी संघ के नियमों के कारण आगे के कंपीटीशन में हिस्सा नहीं लेने की अनुमति नहीं है। मैरी कॉम ने बॉक्सिंग की दुनिया में अपना करियर 2000 में शुरू किया था। वहीं मैरी कॉम का आखिरी मुकाबला कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के ट्रायल के दौरान हुआ था।

गर्व के साथ करियर का समापन:

मैरी कॉम ने इस ऐलान के बाद अपने शानदार बॉक्सिंग करियर का समापन किया। और गर्व से भरी आँखों से कहा की, “मैंने अपने जीवन में सब कुछ हासिल कर लिया है।” आपको बता दें मैरी कॉम का आखिरी मुकाबला कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के ट्रायल के दौरान हुआ था, जहां उनका घुटना मुड़ गया था।

इंटरनेशनल नियमों की रोक:

मैरी ने बताया कि उन्हें इंटरनेशनल मुक्केबाजी संघ के नियमों के कारण आगे के कंपीटीशन में हिस्सा नहीं लेने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा, “मुझमें अब भी कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने की भूख है, लेकिन इंटरनेशनल मुक्केबाजी संघ के नियम ऐसा करने की इजाजत नहीं देते हैं।” मैरी कॉम का बॉक्सिंग में उच्च स्तरीय करियर 2000 में शुरू हुआ था।

अपना करियर 2000 में शुरू किया था:

मैरी कॉम ने बॉक्सिंग की दुनिया में अपना करियर 2000 में शुरू किया था और उसके बाद ही उन्होंने बार-बार अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने महिला बॉक्सिंग के क्षेत्र में कई अद्भुत कार्य किए हैं और 6 बार विश्व चैम्पियन बनने का मुकाम हासिल किया।

मैरी कॉम ने अपने करियर के दौरान कई बड़े खिलाड़ियों को हराया और भारत का नाम दुनिया भर में रोशन किया। उन्होंने ओलंपिक्स में भी भारत का परिचय रोशन किया और देश के लिए स्वर्ण पदक जीता।

मैरी ने अपने संन्यास के मौके पर बॉक्सिंग के प्रशिक्षण देने का भी ऐलान किया है और वह आगे भी इस क्षेत्र में युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन करेंगी। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा से ही जानती थी कि एक दिन मुझे संन्यास लेना होगा, लेकिन मैं अब भी बॉक्सिंग के क्षेत्र में जुटी रहूंगी और युवा खिलाड़ियों को सिखाऊंगी कि कैसे वे अपने लक्ष्यों की प्राप्ति में सफल हो सकते हैं।”

पीएम मोदी ने कहा ‘एक अयोध्या अपने मन में भी लेकर लौटा हूं’, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखा पत्र

प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा है कि ‘ऐसे ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनना एक सौभाग्य भी है और एक दायित्व भी है। आपने मेरे 11 दिन के व्रत-अनुष्ठान और उससे जुड़े यम नियमों के विषय में भी चर्चा की थी। हमारा देश ऐसे अनगिनत लोगों का साक्षी रहा है जिन्होने शताब्दियों तक अनेक संकल्प व्रत किए जिससे कि रामलला पुन: अपने जन्मस्थान पर विराज सकें। सदियों तक चले इन व्रतों की पूर्णाहुति सा संवाहक बनना, मेरे लिए बहुत भावुक क्षण था और इसे मैं अपना सौभाग्य मानता हूंं।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या से लौटकर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को पत्र लिखा है। ये उस पत्र का जवाब है, जो उन्हें कुछ दिन पहले महामहिम राष्ट्रपति से प्राप्त हुआ था। अपने पत्र में प्रधानमंत्री ने अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और उस दौरान उनकी मन:स्थिति के बारे में लिखा है। उन्होने बताया है कि इस आयोजन में सम्मिलित होकर उन्हें कैसा महसूस हुआ और प्रभु राम की प्रेरणा से वो वंचित और गरीब वर्ग के लिए सदैव कार्य करते रहेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिखा गया पत्र

पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखा है कि ‘अयोध्या धाम में अपने जीवन के सबसे अविस्मरणीय क्षणों का साक्षी बनकर लौटने के बाद, मैं आपको यह पत्र लिख रहा हूं। मैं एक अयोध्या अपने मन में भी लेकर लौटा हूं। एक ऐसी अयोध्या जो कभी मुझसे दूर नहीं हो सकती। अयोध्या जाने से एक दिन पूर्व मुझे आपका पत्र मिला था। आपकी शुभकामनाओं और स्नेह का मैं बहुत बहुत आभारी हूं। आपके पत्र के हर शब्द ने आपके करुणामयी स्वभाव और प्राण-प्रतिष्ठा के आयोजन पर आपकी असीम प्रसन्नता को व्यक्त किया। जिस समय मुझे आपका पत्र मिला था, मैं एक अलग ही भावयात्रा में था। आपके पत्र ने मुझे, मेरे मन की इन भावनाओं को संभालने में, उनसे सामंजस्य बिठाने में अपार सहयोग और संबल दिया। मैंने एक तीर्थयात्री के रूप में अयोध्या धाम की यात्रा की। जिस पवित्र भूमि पर आस्था और इतिहास का ऐसा संगम हुआ हो, वहां जाकर मेरा मन अनेक भावनाओं से विह्वल हो गया।

ऐसे ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनना एक सौभाग्य भी है और एक दायित्व भी है। आपने मेरे 11 दिन के व्रत-अनुष्ठान और उससे जुड़े यम नियमों के विषय में भी चर्चा की थी। हमारा देश ऐसे अनगिनत लोगों का साक्षी रहा है जिन्होने शताब्दियों तक अनेक संकल्प व्रत किए जिससे कि रामलला पुन: अपने जन्मस्थान पर विराज सकें। सदियों तक चले इन व्रतों की पूर्णाहुति सा संवाहक बनना, मेरे लिए बहुत भावुक क्षण था और इसे मैं अपना सौभाग्य मानता हूंं।

140 करोड़ देशवासियों के साथ रामलला के साक्षात दर्शन, उनके रूप से साक्षात्कार और उनके स्वागत का वो क्षण अप्रतिम था। वो क्षण प्रभु श्री राम और भारत के लोगों के आशीर्वाद से ही संभव हुआ और इसके लिए मैं सदा कृतज्ञ रहूंगा। जैसा कि आपने कहा था, हम न सिर्फ प्रभु श्रीराम को पूजते हैं, बल्कि जीवन के हर पहलू में और विशेषकर सामाजिक जीवन में उनसे प्रेरणा लेते हैं।

आपने पत्र में ‘पीएम जनमन’ और जनजातीय समाज में भी अति पिछड़ों के सशक्तिकरण पर इस योजना के प्रभाव की चर्चा की। आदिवासी समाज से जुड़े होने के कारण आपसे ज्यादा बेहतर तरीके से ये कौन समझ सकता है? हमारी संस्कृति ने हमेशा, हमें समाज के सबसे वंचित वर्ग के लिए काम करने की सीख दी है। पीएम जनमन जैसे कई अभियान आज देशवासियों के जीवन में बड़ा बदलाव ला रहे हैं। गरीब कल्याण के इन कार्यों के लिए, गरीबों के सशक्तिकरण के इन अभियानों के लिए प्रभु श्रीराम के विचार हमें निरंतर ऊर्जा देते हैं।

ये प्रभु श्रीराम ही तो हैं, जिन्होने अपने जीवन के हर अध्याय में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की प्रेरणा दी। इसी मंच का आज सर्वत्र परिणाम दिख रहा है। पिछले एक दशक में देश करीब 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में सफल हुआ है। प्रभु श्रीराम के शाश्वत विचार भारत के गौरवशाली भविष्य का आधार हैं। इन विचारों की शक्ति ही हम सभी देशवासियों के  लिए वर्ष 2047 तक विकसित भारत  बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी। श्रीराम का भव्य मंदिर हमें सफलता और विकास के नव प्रतिमान गढ़ने की प्रेरणा देता रहेगा। आपके प्रेरणादायी शब्दों के लिए पुन: आभार। मुझे विश्वास है कि देश इसी तरह आपके मार्गदर्शन के साथ प्रगति और कर्तव्य के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा।’