0.3 C
Munich
Wednesday, January 28, 2026
Home Blog Page 135

अहमदाबाद राजकोट हाइवे पर एक पिकअप बोलेरो जीप पलट गई

अहमदाबाद राजकोट राजमार्ग के बावला तालुका के बगोदरा चौराहे पर वाहन पलट गया। शायल गांव की ओर से आ रहा एक रिक्शा बागोदरा चौराहे पर सड़क पार कर रहा था, तभी बावला की ओर से आ रही एक बोलेरो पिकअप रिक्शा को बचाने के चक्कर में पलट गई। और वहाँ पैदल लॉरियाँ भी दिखाई देती हैं। भगवान का शुक्र है कि आज वहाँ कोई लॉरियाँ खड़ी नहीं थीं, इसलिए कोई जनहानि या हानि नहीं हुई। और सड़क पर ट्रैफिक था. बगोदरा चाकड़ी में ऐसा अक्सर होता रहता है। वहीं सड़क पार करने में भी लोगों को परेशानी होती है. शियाल चौकड़ी की ओर से आने वाले विद्यार्थियों को सड़क पार करनी पड़ती है। छोटे बच्चों को सड़क पार करने में काफी परेशानी होती है। ये और वो कब तक चलेगा?

ई खबर मीडिया के लिए महेंद्र की रिपोर्ट

भारत की चाय और UPI सिस्टम के फैन हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत के डिजिटल पेमेंट सिस्टम यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) से काफी प्रभावित हुए हैं. मैक्रों ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से आयोजित आधिकारिक भोज में दिए अपने भाषण के दौरान यूपीआई सिस्टम के बारे में बात की, जिसके जरिये पीएम मोदी ने जयपुर में उनके साथ चाय पीने के बाद दुकानदार को भुगतान किया था.

राष्ट्रपति भवन में अपने भाषण में, मैक्रों ने चाय के लिए हिंदी शब्द का उपयोग करते हुए कहा कि वह पीएम मोदी के साथ पी गई चाय को नहीं भूलेंगे. उन्होंने कहा, “मैं उस चाय को नहीं भूलूंगा जो हमने जयपुर में हवा महल के पास एक साथ पी थी. यह यूपीआई के जरिये भुगतान की गई चाय थी. यह दोस्ती और इस तरह के उत्सव, परंपरा की गर्मजोशी है. यही वह है जो हम मिलकर करना चाहते हैं.”

पीएम मोदी ने मैक्रों को UPI की दी थी जानकारी

एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में पीएम मोदी और मैक्रों जयपुर के हवा महल के पास एक दुकान के बाहर कुल्हड़ (मिट्टी के कप) में परोसी गई चाय की चुस्की लेते और बातचीत करते दिख रहे थे. चाय के बाद पीएम मोदी यूपीआई के जरिए चाय का पेमेंट करते नजर आए थे. उन्होंने यूपीआई के जरिये पेमेंट करने की पूरी प्रक्रिया फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को दिखाई थी. पेमेंट करते ही जब रुपये दुकानदार को मिले तो फ्रांसीसी राष्ट्रपति को थोड़ा आश्चर्य भी हुआ. मोदी ने मैक्रों को यूपीआई सिस्टम के बारे में विस्तार से बताया था.

2023 में फ्रांस में भी UPI सिस्टम शुरू करने की कही थी बात

पिछले साल जुलाई में अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि भारतीय यात्री जल्द ही फ्रांस में यूपीआई का उपयोग करके भुगतान कर सकेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा था कि, “भारत और फ्रांस अब फ्रांस में यूपीआई का उपयोग करने पर सहमत हुए हैं. आने वाले दिनों में इसकी शुरुआत एफिल टॉवर से होगी, जिसका मतलब है कि भारतीय पर्यटक अब रुपये में भुगतान कर सकेंगे.” बता दें कि मैक्रों दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत में थे और इस वर्ष के गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि थे.

मातृका दुबे ने छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया ,राष्ट्रीय स्तर की सबसे बड़ी शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता “अमृत ध्वनि- 2024” में द्वितीय स्थान

कोरबा: राष्ट्रीय स्तर की सबसे बड़ी शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता “अमृत ध्वनि- 2024” का आयोजन कला विकास केंद्र एवं न्यूज़ हब इनसाइट केयर फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वाधान में 3 दिवसीय शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता का आयोजन 27 जनवरी से 29 जनवरी तक सरकंडा स्थित इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया। इस प्रतियोगिता में देश भर के लगभग 250 से भी अधिक प्रतिभागी ने हिस्सा लिया।

राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतियोगिता में शास्त्रीय गायन प्रतियोगिता के व्यक्तिगत प्रतिभागी के रूप मे मातृका दुबे पिता रविंद्र दुबे कोरबा ने राग भैरवी का भावपूर्ण गायन कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तो वही सामुहिक गान में जैन पब्लिक स्कूल कोरबा ने भी द्वितीय स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ को गौरवान्वित किया।

इस प्रतियोगिता को कराने के पीछे आयोजकों का उद्देश्य पूरे भारतवर्ष से शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत से जुड़े कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करना है। प्रतियोगिता 27 से 29 जनवरी तक तक प्रतिदिन सवेरे 9 बजे से रात्रि 7 बजे तक लगातार चलते रही।

तीन दिन के कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मंत्री ओ.पी. चौधरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, मुंगेली विधायक पुन्नू लाल मोहले, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, लोक प्रिय पूर्व विधायक शैलेश पांडे, वरिष्ठ पत्रकार शंकर पांडे, आईजी अजय कुमार यादव, एसपी संतोष सिंह, एडिशनल कलेक्टर आर कुरुवंशी एवं सी. व्ही. रमन विश्वविद्यालय के कुल सचिव गौरव शुक्ला शामिल हुए।

मातृका दुबे की इस उपलब्धी पर छत्तीसगढ़ विप्र समाज, परशुराम सेना, मातृका सोसाइटी,परिजन सहित पूरे समाज के लोगों ने बधाई प्रेषित किया है।

ई खबर मीडिया के लिए रविना कवड़कर की रिपोर्ट

हॉकी इंडिया ने एफआईएच प्रो लीग 2023-24 के लिए 24 सदस्यीय भारतीय महिला टीम घोषित की

हॉकी इंडिया (hockey india) ने शनिवार को एफआईएच प्रो लीग 2023-24 (FIH Pro League 2023-24) के भुवनेश्वर और राउरकेला चरण के लिए 24 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा (24-member Indian women’s hockey team announced) की। भुवनेश्वर चरण 3 फरवरी को शुरू होगा और 9 फरवरी को समाप्त होगा जबकि राउरकेला चरण 12 फरवरी को शुरू होगा और 18 फरवरी तक चलेगा।

भारत 3 फरवरी को मौजूदा एशियाई खेलों के चैंपियन चीन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करते हुए, दोनों चरणों में मेहमान टीमों, संयुक्त राज्य अमेरिका, नीदरलैंड, चीन और ऑस्ट्रेलिया से दो-दो बार भिड़ेगा।

अनुभवी गोलकीपर सविता को कप्तान के रूप में भारतीय महिला हॉकी टीम का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है, जबकि अनुभवी फारवर्ड वंदना कटारिया एफआईएच प्रो लीग 2023-24 के लिए उप कप्तान के रूप में काम करेंगी।

भारतीय महिला हॉकी टीम की मुख्य कोच जेनेके शोपमैन ने टीम चयन पर कहा, “हमारे पास एफआईएच प्रो लीग 2023-24 के लिए कुछ युवा खिलाड़ी आ रहे हैं। लीग हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि चैंपियन एफआईएच हॉकी विश्व कप 2026 में अपना स्थान सुरक्षित करेंगे। हम टीम के बीच तालमेल बिठाने की कोशिश करेंगे और टीम दुनिया की कुछ सर्वश्रेष्ठ टीमों का सामना करने के लिए उत्सुक हैं। हमारा लक्ष्य अपने अभियान को मजबूत तरीके से शुरू करना और लीग के दौरान सुधार जारी रखना होगा।”

भारतीय महिला हॉकी टीम इस प्रकार है-

गोलकीपर : सविता (कप्तान), बिच्छू देवी खारिबाम।

डिफेंडर्स : गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, मोनिका, ज्योति छत्री।

मिडफील्डर : निशा, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, नेहा, नवनीत कौर, सलीमा टेटे, सोनिका, ज्योति, बलजीत कौर, सुनेलिता टोप्पो।

फारवर्ड : मुमताज खान, ब्यूटी डुंगडुंग, लालरेम्सियामी, संगीता कुमारी, दीपिका, वंदना कटारिया (उपकप्तान), शर्मिला देवी।

गुरू मां बनकर ‘हिंदुत्व’ का पाठ पढ़ाएंगी दीपिका चिखलिया, ओटीटी पर इन बदलावों के साथ रिलीज होगी फिल्म

अयोध्या में श्रीराम के लाइव दर्शन करने वालीं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया अपने फैंस के लिए हिंदुत्व का पाठ लेकर आ रही हैं। रामानंद सागर की रामायण में उन्होंने माता सीता का रोल किया था जिसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है। वहीं अब एक्ट्रेस को उनके फैंस गुरू मां के रोल में देखेंगे। उनकी फिल्म हिंदुत्व रिलीज होने वाली है।

अयोध्या में श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा से पूरे देश में जश्न का माहौल देखने को मिला। हिंदु बाहुल्य देश में करोड़ों के आराध्य श्रीराम के मंदिर को 500 साल की लड़ाई के बाद जन्मस्थली में स्थान मिला है।

इस एतिहासिक पल के साक्षी सेलिब्रिटीज से लेकर आम जनता भी बनी, जिन्होंने घरों में टीवी पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखा। इसी विषय की थीम को लेते हुए बनी राइटर और डायरेक्टर करण राजदान की नामी कलाकारों से भरी फिल्म ‘हिंदुत्व’ है, जो कि नए सिरे से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।

यह फिल्म साल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई और दो दिन के बाद ही सभी सिनेमाघरों से फिल्म उतर भी है। अब इस फिल्म में कुछ बदलाव करके नए वर्जन के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की तैयारी है। ‘हिंदुत्व‘ के विषय पर बनी फिल्म में करण राजदान जो कहानी दिखाना जा रहे थे, वह नहीं दिखा पाए क्योंकि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के बहुत सारे सीन कट कर दिए थे। इस कारण फिल्म वह संदेश नहीं दे पा रही थी, जिस थीम के साथ उसे बनाया गया था।

4 पार्ट्स में रिलीज होगी फिल्म

यह फिल्म दोनों धर्मों के बीच सही सामंजस्य नहीं बैठा पा रही थी। अब नए वर्जन के साथ करण राजदान फिल्म को रिलीज करने की तैयारी में हैं। मूवी 9 फरवरी को मास्क टीवी पर रिलीज होगी। फिल्म चार एपिसोड में रिलीज की जाएगी। इसमें कुछ अनकट सीन्स तो होंगे ही, साथ ही फिल्म को और धारदार बनाने के लिए और अतिरिक्त सीन्स की शूटिंग करने की योजना है। इसके साथ ही मूवी का ड्यूरेशन भी बढ़ा दिया गया है। फिल्म पहले ढाई घंटे की थी। नए वर्जन में फिल्म दो घंटे 10 मिनट की है।

मेकर्स के मुताबिक, ”हमारे देश का आने वाले वर्षो में जो दृष्टिकोण है, उस दृष्टिकोण पर उतरने की कोशिश कर रहे हैं। राष्ट्र के प्रति अभी लोगों के अंदर जो भावनाएं हैं, अब इस फिल्म में देखने को मिलेगी। आज की पीढ़ी जिस हिंदुत्व को लेकर आगे बढना चाह रही है,उनको साथ में ले करके इस फिल्म को एक नई दिशा में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।”

‘हिंदुत्व’ की स्टार कास्ट

फिल्म ‘हिंदुत्व’ में आशीष शर्मा, सोनारिका भदौरिया, अंकित राज, अनूप जलोटा, दीपिका चिखलिया, गोविंद नामदेव की मुख्य भूमिकाएं हैं। दीपिका चिखलिया ने फिल्म में गुरू मां का रोल प्ले किया है।

मध्य प्रदेश को मिली बड़ी सौगात, 1278 करोड़ की लागत से अपग्रेड होंगे राष्ट्रीय राजमार्ग, इन जिलों को होगा लाभ

मध्य प्रदेश वासियों के लिए खुशखबरी है। नए साल में केन्द्र की मोदी सरकार ने मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार को बड़ा तोहफा दिया है।केन्द्र सरकार ने मध्य प्रदेश दो राष्ट्रीय राजमार्गों को पेव्ड शोल्डर के साथ 2 लेन में अपग्रेड करने के लिए कुल 1277. 97 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।इसके तहत प्रदेश के दो राष्ट्रीय राजमार्ग शहडोल-सागरटोला और पिछोर-दिनारा खंड पेव्ड शोल्डर के साथ दो लेन में अपग्रेड होंगे। इस सौगात के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय  मंत्री नितिन गडकरी का आभार माना है।

सीएम ने केन्द्रीय मंत्री को दिया धन्यवाद

सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है कि केंद्रीय सड़क परिवहन  मंत्री नितिन गडकरी ने MP में राष्ट्रीय राजमार्ग–543 के शहडोल-सागरटोला खंड को HAM मोड के तहत पेव्ड शोल्डर के साथ दो लेन में अपग्रेड करने के लिए 852 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी है। यह स्ट्रेच डिंडोरी और मंडला के पिछड़े इलाकों को शहडोल से कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। भीड़ वाले कस्बों, गांवों में बाईपास, रिअलाइनमेंट के प्रावधान और पहाड़ी, घाट खंडों में सुधार के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-543 पर यातायात का सुचारू प्रवाह सुनिश्चित होगा।

एमपी-यूपी की बढ़ेगी कनेक्टिविटी 

इस परियोजना से क्षेत्र का सामाजिक तथा आर्थिक विकास होगा। साथ ही कोयला और कृषि उत्पादों का परिवहन सुगम हो सकेगा।दूसरी परियोजना के तहत MP में राष्ट्रीय राजमार्ग- 346 के पिछोर-दिनारा खंड को पेव्ड शोल्डर के साथ दो लेन में अपग्रेड करने के लिए 425. 97 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी है। इस परियोजना से MP और UP के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा। जिसकी MP में लम्बाई 334 .55 किमी है। यह राजमार्ग प्रसिद्ध चंदेरी किले को जोड़ता है । यह परियाजना झांसी के पास दिनारा (अंतिम बिंदु) पर राष्ट्रीय राजमार्ग 527 को पूर्व- पश्चिम कोरिडोर के साथ कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

हवा में लहराई गेंद और ऑफ स्टंप का डंडा बाहर, बूम-बूम Bumrah ने उड़ाए बेन डकेट के होश; भारतीय बॉलर का सेलिब्रेशन हुआ वायरल

बेन डकेट 52 गेंदों पर 47 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। डकेट और ओली पोप के बीच में अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी थी। जसप्रीत बुमराह के हाथ से निकली 19वें ओवर की पांचवीं गेंद ने डकेट के होश उड़ा दिए। गेंद हवा में लहराई और इंग्लिश बैटर का ऑफ स्टंप ले उड़ी। बुमराह का इस विकेट का जमकर जश्न मनाते हुए नजर आए।

पहली पारी में फ्लॉप शो के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दूसरी इनिंग की शुरुआत ताबड़तोड़ अंदाज में की। जैक क्राउली 33 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बेन डकेट और ओली पोप ने मोर्चा संभाला।

डकेट और पोप की जोड़ी चौकों में डील कर रही थी। इंग्लैंड 100 रन का आंकड़ा पार कर चुकी थी और भारतीय बॉलर्स बैकफुट पर नजर आ रहे थे। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने अपने सबसे भरोसेमंद गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की ओर रुख किया।

बुमराह ने उड़ाए डकेट के होश

बेन डकेट 52 गेंदों पर 47 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। डकेट और ओली पोप के बीच में अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी थी। जसप्रीत बुमराह के हाथ से निकली 19वें ओवर की पांचवीं गेंद ने डकेट के होश उड़ा दिए। गेंद हवा में लहराई और इंग्लिश बैटर का ऑफ स्टंप ले उड़ी।

डकेट का ऑफ स्टंप दो बार गुलाटी खाकर दूर जाकर गिरा। डकेट को पवेलियन भेजने के बाद बूम-बूम बुमराह पूरी तरह से चार्जअप नजर आए और उनका सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

रूट को भी किया चलता

बेन डकेट की पारी का अंत करने के बाद जसप्रीत बुमराह ने जो रूट को भी सस्ते में पवेलियन की राह दिखाई। रूट बुमराह की गेंद को समझने में नाकाम रहे और विकेटों के सामने पाए गए। इंग्लिश बैटर को बुमराह ने सिर्फ 2 रन के स्कोर पर चलता किया। वहीं, जॉनी बेयरस्टो को रविंद्र जडेजा ने क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई।

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी:कहा- भारत-मालदीव में सदियों पुरानी दोस्ती, उम्मीद है यह और मजबूत होगी

मालदीव से जारी तनाव के बीच राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। PM मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू के नाम अपने संदेश में मुइज्जू ने लिखा- मैं भारत सरकार और वहां के नागरिकों को इस मौके पर शुभकामनाएं देता हूं।

मुइज्जू ने कहा- मैं उम्मीद करता हूं कि भारत और मालदीव के बीच सदियों से चला आ रही दोस्ती आने वाले समय में और मजबूत होगी। मैं भविष्य में भारत सरकार और लोगों के लिए लगातार शांति और विकास की कामना की।

इधर, कुवैत स्थित भारतीय ऐंबैसी में गणतंत्र दिवस मनाया गया। भारतीय समुदाय के 4 हजार से ज्यादा लोग यहां जमा हुए। इस दौरान कुवैत में भारतीय राजदूत आदर्श स्विका ने झंडा फहराया और राष्ट्रपति मुर्मू की तरफ से दिया गया संदेश पढ़ा।

तस्वीर कुवैत स्थित भारतीय ऐंबैसी की है। यहां भारतीय समुदाय के हजारों लोग जमा हुए।

गणतंत्र दिवस पर गदर के गाने पर झूमे रूसी डिप्लोमैट्स
भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर नई दिल्ली में मौजूद अलग-अलग देशों की ऐंबैसी ने अनोखे ढंग से गणतंत्र दिवस की बधाई दी। रूसी दूतावास ने एक वीडियो के जरिए बधाई संदेश दिया। इसमें ऐंबैसी स्टाफ, उनके परिजन और बच्चे प्रोफेश्नल डांसर्स के साथ गदर फिल्म के गाने ‘मैं निकला, गड्डी ले के’ पर थिरकते नजर आए।

फुटेज रूसी ऐंबैसी ने जारी किया है। इसमें डिप्लोमैट्स और स्टाफ के सदस्य डांस करते दिख रहे हैं।

अमेरिकी ऐंबैसी ने भी बधाई दी
इसके अलावा अमेरिकी ऐंबैसी ने खास तरह से भारत को बधाई दी। दूतावास के वीडियो में डिप्लोमैट्स, स्टाफ और उनके परिजन रंगोली बनाते और बच्चे तिरंगा लहराते नजर आए। वहीं इजराइली डिप्लोमैट्स ने भी पारंपरिक भारतीय पोशाक में भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।

अमेरिकी दूतावास में डिप्लोमैट्स और उनके परिजनों ने मिलकर रंगोली बनाई।

इजराइली डिप्लोमैट्स ने धोती और साड़ी पहनकर भारत को बधाई दी
इजराइली ऐंबैसी ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया। इसमें इजराइली राजदूत नाओर गिलोन ने कुर्ता-धोती पहनकर भारत को बधाई दी। इसके अलावा दूतावास की महिला डिप्लोमैट्स ने भी साड़ी पहनकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। जापान, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के दूतावासों ने भी इस खास दिन पर बधाई दी।

वहीं अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी रिपब्किल डे के मौके पर भारत की जनता को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा- मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में हमारे रिश्ते और मजबूत होंगे। मैं भारत को G20 शिखर सम्मेलन की सफलता की भी बधाई देता हूं। हमारी साझेदारी ही हमारे रिश्तों की मजबूती है।

फुटेज में इजराइली राजदूत नाओर गिलोन और डिप्लोमैट्स भारत के पारंपरिक कपड़े पहने दिख रहे हैं।

किंग चार्ल्स ने राष्ट्रपति मुर्मू को भेजा बधाई संदेश
ब्रिटेन के किंग चार्ल्स ने इस मौके पर राष्ट्रपति को शुभकामनाएं देते हुए मैसेज भेजा। उन्होंने कहा- मैं अपनी पत्नी के साथ इस खास मौके पर आपको और भारत के लोगों को बधाई देता हूं। यह मौका हमारे उन साझा मूल्यों की याद दिलाता है, जिसने हमें जोड़ रखा है।

मुझे भरोसा है कि आने वाले समय में दोनों देशों के बीच रिश्ते और मजबूत होंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि दोनों देश वैश्विक चुनौतियों का मिलकर सामना करते रहेंगे।

ऑस्ट्रेलिया भी आज मनाता है राष्ट्रीय दिवस
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने भी भारत के लोगों के लिए बधाई संदेश भेजा। उन्होंने कहा- हमारे साझा राष्ट्रीय दिवसों का दिन हमें दोस्ती का जश्न मनाने का एक और मौका देता है।दरअसल, ऑस्ट्रेलिया भी आज ही अपना राष्ट्रीय दिवस मनाता है।

अल्बनीज ने आगे कहा- दोनों देशों और यहां के लोगों के बीच गहरे रिश्ते हैं। हमारा भविष्य उज्ज्वल है। हम साथ मिलकर इस क्षेत्र और इंडो-पैसेफिक की सुरक्षा के लिए काम करते रहेंगे।

पुतिन ने कहा- भारत पर पश्चिमी देशों के दबाव का कोई असर नहीं पड़ता।

पुतिन बोले- PM मोदी की लीडरशिप में विकास कर रहा भारत
रिपब्लिक डे से एक दिन पहले रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने भी भारत और प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा- PM मोदी की लीडरशिप की वजह से भारत में तेजी से आर्थिक विकास हो रहा है। भारत अपनी विदेश नीति को लेकर स्पष्ट है। यही वजह है कि भारत पर पश्चिमी देशों के दबाव का कोई असर नहीं पड़ता। रूस एक मजबूत साझेदार के रूप में भारत पर भरोसा करता है।

पुतिन ने PM मोदी के कामकाज के तरीके और नीतियों की भी प्रशंसा की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत में मेक इन इंडिया एक बेहतरीन कदम है।

पहले दिन ‘फाइटर’ ने भरी ऊंची उड़ान, बॉक्स ऑफिस पर की शानदार लैंडिंग

ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ को लेकर काफी दिनों से बज बना हुआ था. उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म थिएटर्स में धमाल मचाएगी. हुआ भी वैसा ही. कम से कम पहले दिन के बिजनेस को देखकर ये कहा जा सकता है. ऋतिक और दीपिका की फिल्म ने धमाकेदार अपोनिंग की है.

देश आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस खास मौके पर 25 जनवरी को ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ रिलीज हुई. फिल्म में ऋतिक के साथ अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण भी अहम रोल में हैं. ‘फाइटर’ की कहानी पाकिस्तान के आतंकी कैंपों पर हुई एयर स्ट्राइक से प्रेरित है. ऋतिक और दीपिका की फिल्म को क्रिटिक्स और जनता का काफी प्यार मिल रहा है. जानते हैं कि जनता का प्यार पाने वाली पिक्चर ने पहले दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया है.

ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ को लेकर काफी दिनों से बज बना हुआ था. उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म थिएटर्स में धमाल मचाएगी. हुआ भी वैसा ही. कम से कम पहले दिन के बिजनेस को देखकर ये कहा जा सकता है. ऋतिक और दीपिका की फिल्म ने धमाकेदार अपोनिंग की है. sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘फाइटर’ ने पहले दिन करीब 22 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन इससे भी ज्यादा बेहतर होगा. ‘फाइटर’ ने ओपनिंग डे के लिए 2,79,367 टिकट बेचकर करीब 8.4 करोड़ की एडवांस बुकिंग पक्की कर ली थी. वहीं अब लॉन्ग वीकेंड का फिल्म को अच्छा फायदा मिलना तय है.

बात करें ऋतिक की पिछली फिल्मों की, तो ‘विक्रम वेधा’ का ओपनिंग कलेक्शन करीब 10.58 करोड़ था. इस हिसाब से ‘फाइटर’ के अपोनिंग कलेक्शन ने ‘विक्रम वेधा’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पर फिल्म इस मामले में ‘वॉर’ से पीछे रह गई. ‘वॉर’ का ओपनिंग कलेक्शन 51.6 करोड़ (हिन्दी) था. ‘फाइटर’ को अच्छी शुरुआत तो मिल गई है. अब देखते हैं कि फिल्म दूसरे दिन कितने करोड़ की कमाई करती है.

सिद्धार्थ आनंद ने किया है निर्देशन 
‘फाइटर’ का निर्देशन ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फिल्म को 2D, ‘3D, IMAX 3D, 4DX 3D, ICE 3D और IMAX 2D वर्जन में रिलीज किया गया है.  फिल्म में दीपिका, ऋतिक, अनिल कपूर के अलावा करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, तलत अजीज, संजीव जयसवाल, ऋषभ साहनी और आशुतोष राणा समेत कई स्टार्स अपनी पावरफुल एक्टिंग से दिल जीतते दिखे.

‘फाइटर’ से दर्शकों को पहली बार ऋतिक और दीपिका की जोड़ी पर्दे पर देखने को मिली है. ऋतिक-दीपिका की केमिस्ट्री से दर्शकों को काफी उम्मीद थी, जिस पर वो एकदम खरे उतरे हैं. है ना?

उज्जैन में विकसित होगा देश का प्रथम आईआईटी सैटेलाइट कैंपस

मुख्यमंत्री डॉ यादव के समक्ष आईआईटी इंदौर के विशेषज्ञों ने दिया प्रेजेंटेशन

भोपाल (Bhopal)। देश (country) में शोध आधारित प्रथम आईआईटी सैटेलाइट परिसर (first research based IIT satellite campus) की स्थापना उज्जैन (Ujjain) में होगी। देश का अपने तरह का यह अनूठा संस्थान होगा। आईआईटी इंदौर (IIT Indore) का डीप-टेक रिसर्च और डिस्कवरी कैंपस (डीआरडीसी) (Deep-Tech Research and Discovery Campus (DRDC)) जल्दी ही उज्जैन में शुरू होने जा रहा है। उज्जैन भविष्य की प्रौद्योगिकी में विश्व-स्तरीय अनुसंधान केंद्र होगा, जिसे आईआईटी इंदौर का डीप-टेक रिसर्च और डिस्कवरी कैंपस उज्जैन में स्थापित किया जाएगा।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) इंदौर के निदेशक और विशेषज्ञों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात कर उज्जैन में प्रस्तावित सैटेलाइट परिसर के संबंध में प्रेजेंटेशन दिया। इसमें जानकारी दी गई कि इस केन्द्र की लागत 474 करोड़ रुपये होगी। आने वाले डेढ़ से दो वर्ष की अवधि में यह कार्य पूर्ण होगा।

मप्र के साथ अन्य प्रदेशों के लिए भी उपयोगी होगा सैटेलाइट परिसर

उज्जैन के सैटेलाइट परिसर की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पूर्व में भी प्रयास किए। उन्होंने गत दिवस (गुरुवार को) नई दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय शिक्षा व कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भेंट कर शिक्षा और कौशल विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की थी। इस क्रम में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इंदौर द्वारा उज्जैन में सैटेलाइट परिसर स्थापित करने की परियोजना शामिल है। यह परियोजना तैयार कर वर्ष 2023 में शिक्षा मंत्रालय को स्वीकृति के लिए भेजी गई थी। उज्जैन सैटेलाइट परिसर एक महत्वपूर्ण परियोजना है, जिससे पूरे भारत और विशेष रूप से मध्य प्रदेश के छात्रों, शिक्षकों और औद्योगिक कर्मियों को लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री डॉ यादव को प्रेजेंटेशन में बताया गया कि सेटेलाइट परिसर में डीप टेक रिसर्च एंड लैबोरेट्री डिस्कवरी सेंटर, डिस्कवरी सेंटर, लैब टू मार्केट सेंटर और एस्ट्रोनॉमी एंड स्पेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विविध गतिविधियां होंगी। इसका व्यापक लाभ विद्यार्थियों, शिक्षकों, शोधकर्ताओं और आमजन को मिलेगा।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को जानकारी दी गई कि कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में आईआईटी सक्रिय है। कृषि के विविध रूपों और नवीन तकनीक के संबंध में भी शोध कार्य हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने उद्यानिकी और फूलों की खेती के भविष्य में विस्तार की संभावनाओं पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की।

महत्वपूर्ण होगा मौसम विज्ञान से जुड़ा अनुसंधान
डीप-टेक रिसर्च और डिस्कवरी कैंपस के प्रस्तावित संगठन डीप-टेक रिसर्च प्रयोगशालाओं, खोज केंद्र का समर्थन करेगा, नए आयामों के अनुसंधान को अनुवाद और इसके प्रयोग के माध्यम से उपलब्ध कराने और लैब-टू-मार्केट सेंटर को शामिल किया जाएगा। जिसमें स्टार्टअप संस्कृति और उद्यमिता भी शामिल हॉगे। आईआईटी इंदौर अनुसन्धान के उन्नत क्षेत्रों में नेतृत्व स्थापित करने का प्रयास कर रहा है।

डीप-टेक रिसर्च और डिस्कवरी कैंपस का प्रस्ताव हाई-टेक प्रौद्योगिकियों और उत्पादों का विकास करने और कई उच्च-तकनीकी प्रौद्योगिकियों और उत्पादों को विकसित किया जायेगा, जो गहरे तकनीकी क्षेत्र उद्यमों में ले जा सकता है।

यह उज्जैन में गहन तकनीकी अनुसंधान और अनुसन्धान कैम्पस को बनाने के लिए एक विशेष संरचना बनाएगा, जो अनुवादात्मक अनुसंधान की संस्कृति के विकास के लिए उच्चतम स्तर पर गहन तकनीकी उत्पाद को बाजार में पहुंचाएगा।

कैम्पस में गहन तकनीकी अनुसंधान प्रयोगशालाओं, अनुसन्धान केंद्र और लैब-टू-मार्केट केंद्र का एक समूह होगा, जिसमें उन्नत साधन और सुविधाओं के साथ आवश्यक इमारतें होंगी।

गहन तकनीकी अनुसंधान प्रयोगशालाएं कटिंग-एज क्षेत्र में उच्च स्तरीय अनुसंधान करेंगी और उद्योग और समाज के लिए नई तकनीकों को विकसित करेंगी, जो प्रोटोटाइप विकास और उद्यमिता उद्योगों के लिए आगे लाया जा सकता है। अनुसंधान से समाज के लिए उपयुक्त तकनीकों को स्थापित किया जा सकेगा। इसमें वैज्ञानिकों, उद्योग विशेषज्ञों और प्रौद्योगिकी परिवर्तन विशेषज्ञों की मदद ली जाएगी जो अनुसंधान गतिविधियों का नेतृत्व करेंगे।

उच्च-स्तरीय सिमुलेशन, पैकेजिंग, सेंसर, आईओटी और सेमीकंडक्टर उपकरणों के निर्माण, इंटीग्रेशन, संचार प्रौद्योगिकियों और संबंधित गतिविधियों को शामिल किया जायेगा। लैब-से-बाजार परियोजना में प्रयोगशाला स्तरीय मॉडल से प्रोटोटाइप्स और उत्पादों को शामिल किया जायेगा। यह उद्यमिता संचालन विशेषज्ञों की सलाह और उद्यम सृजन के लिए व्यापार आधारित योजनाओं को विकसित करने के लिए वाणिज्यिक विशेषज्ञों की सहायता और भागीदारी पर भी ध्यान केंद्रित करेगा।

उच्च-तकनीकी क्षेत्रों में मानव श्रम के कौशल में सहायता करने के लिए मासिक ऑनलाइन और हाइब्रिड कार्यक्रमों के आयोजन को बढ़ावा दिया जायेगा। ऐसे पाठ्यक्रम की योजना बनाई जा रही है जिनमें बायो-मेडिकल डिवाइस विकास, औद्योगिक लेजर और ऑप्टिक्स प्रौद्योगिकी आदि शामिल हैं।

इस अवसर पर डायरेक्टर आईआईटी इंदौर प्रो सुहास एस जोशी के, डीन (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) प्रो. आईए पलानी, रजिस्ट्रार एसपी होता उपस्थित रहे।