1 C
Munich
Wednesday, January 28, 2026
Home Blog Page 133

पति के टॉर्चर से तंग आकर थाने पहुंची पत्नी , दर्दभरी आपबीती सुनाते हुए बोली – अन्य औरतों संग मनाता है रंगरलियां

पानीपत: मामला हरियाणा के पानीपत बिंजल मोड़ का है एक पत्नी सुमन देवी (22 वर्ष) अपने पति विपुल कुमार (25 वर्ष) की ऐसी शिकायत लेकर थाने पहुँचा की पुलिस भी हैरान रह गई. पीड़िता का आरोप है कि पति उसे जलील करता है। मारपीट कर कपड़े फाड़ता है। इतना ही नहीं पति ने उसके कुछ वीडियो भी बनाए और सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी। फिलहाल पति की शिकायत पर शिवपुर पुलिस थाना ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह चौंकाने वाली घटना हरियाणा के पानीपत से सामने आई है। पति पत्नी के अलावे अन्य कई महिलाओं के साथ अवैध सम्बन्ध हैं। पानीपत शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक पत्नी अपनी पति से परेशान होकर थाने पहुँच गया। पीड़ित का आरोप है कि पत्नी उसके साथ मारपीट करता है। इतना ही नहीं उसके प्राइवेट वीडियो भी पति ने बनाए. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने उसका मेडिकल करवाया। फिलहाल पत्नी सुमन देवी ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। पानीपत पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पति : विपुल कुमार

1 साल पहले हुई थी दोनों की शादी

मिली जानकारी के मुताबिक, पिता अनिल जिला मुजफ़रपुर विपुल कुमार नाम के शख्स की शादी 1 साल पहले सुमन देवी नाम की महिला से सुई थी। पीड़िता का कहना है कि पति उसके साथ आए दिन मारपीट करता है। तमाचे मारता है। कॉलर पकड़कर खींचती है। इतना ही नहीं मारपीट में पति ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए. इतना ही नहीं उसके माता-पिता को भी पति भद्दी बातें कहता है। इस दौरान वह अभद्र शब्दों का इस्तेमाल सबके लिए करती है। घर के सामान का नुकसान करती है। हमेशा मरने और मारने की उसे धमकी देती रहती है।

पीड़िता पत्नी का आरोप है कि पति उसे लगातार जलील करती है। इतनी ही नहीं उसने नहाने, खाते और पीते हुए उसके कई वीडियो बनाए. फिर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी देती है। फिलहाल पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

काफी वक्त से चल रहा विवाद

पुलिस का कहना है कि पति और पत्नी के बीच काफी वक्त से विवाद चल रहा है। उनके अभी कोई बच्चे नहीं हैं। पीड़िता 2 महीने की गर्ववती है उसकी शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पति को भी थाने बुलाकर पूछताछ की जाएगी। इसके बाद भी मालूम चलेगा कि पति और पत्नी के बीच आखिर किस बात को लेकर विवाद चल रहा है। इससे पहले भी पीड़िता ने अपनी पति के खिलाफ थाने में शिकायत की थी। बता दें कि पीड़िता पत्नी हाउस वाईफ है और घर काम करती है। उसने अपनी पति के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।

ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट

सुखपाल मर्डर केस में पुलिस पर लगे जांच में लापरवाही के आरोप, परिवार वालों को मिल रही जान से मारने की धमकी!

नई दिल्ली / ग्रेटर नोएडा: दादरी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुए सुखपाल हत्याकांड के मामले में ग्रेटर नोएडा एसीपी तृतीय और कासना थाना प्रभारी पर गाज गिरी है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एसीपी तृतीय सुनील कुमार गंगा प्रसाद व कासना थाना प्रभारी देवेंद्र शंकर पांडे को तत्काल प्रभाव से हटा दिया था। सुखपाल के परिजनो ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था जिसको देखते हुए यह कार्यवाही की गई है। परिजनों का आरोप था कि 16 दिसम्बर को भी सुखपाल पर हमला हुआ था लेकिन पुलिस ने इस मामले को फर्जी बताकर जांच नहीं की थी। दरअसल, 11 जनवरी को दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत घोड़ी गाँव के पास नारायणा गोल चक्कर पर बाइक सवार सुखपाल को गोली मारकर बदमाश फरार हो गए थे। सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुँचाया, वहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुखपाल की तरफ से कासना थाना पुलिस को 16 दिसम्बर को अपने ऊपर जानलेवा हमले की शिकायत दी गई थी। उसके बाद भी पुलिस ने मामले में कोई कार्यवाही नहीं की।

अज्ञात हमलावरों ने मारी थी गोली…

गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के अपर पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि कासना निवासी 40 वर्षीय सुखपाल अजायबपुर नारायण गोल्फ कोर्स के पास बाइक चला रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियाँ चला दीं। सुखपाल ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है। मामले की जांच के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं और महत्त्वपूर्ण सुराग मिले हैं। परिवार ने कुछ लोगों पर शक जताया है और पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

पुलिस पर लापरवाही के आरोप

पुलिस ने पीड़ित से कहा, “तुम झूठ बोल रहे हो। तुम पर कोई गोली नहीं चलाई गई। घटनास्थल पर कोई खाली कारतूस नहीं मिला और किसी ने भी गोलीबारी नहीं देखी। अगर गोलियाँ चलीं तो किसी ने सुना होगा।” 16 दिसम्बर को हुई घटना पर कार्यवाही करने के बजाय पुलिस ने सुखपाल पर अवैध सम्बंधों का आरोप लगा दिया। करीब 26 दिन पहले सुखपाल ने पुलिस से मदद मांगी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. पुलिस के हस्तक्षेप के अभाव में गुरुवार को दादरी में सुखपाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। परिजनों का तर्क है कि अगर पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही की होती तो सुखपाल आज अपने परिवार के साथ होता। सुखपाल के परिवार का सवाल है कि जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर क्या कार्यवाही होगी।

सुखपाल हत्याकांड में पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगे। इस सम्बंध में गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एसीपी सुनील कुमार गंगा प्रसाद और कासना SHO देवेन्द्र शंकर पांडे को उनके पद से हटा दिया है। 16 दिसम्बर को सुखपाल पर हमला हुआ था, लेकिन पुलिस ने बिना उचित जांच किए घटना को फर्जी बता दिया। परिजनों का दावा है कि अगर पुलिस ने गहनता से जांच की होती तो सुखपाल आज जिंदा होता। घटना 26 दिन पहले की है जब कासना निवासी 40 वर्षीय सुखपाल को गोली लगी थी। वह हमलावरों से बचने में कामयाब रहा और घटना की रिपोर्ट करने के लिए कासना पुलिस स्टेशन पहुँचा। हालांकि, पुलिस ने कार्यवाही करने के बजाय पीड़ित को ही दोषी बताकर मामला पलट दिया।

आरोप है कि 16 दिसम्बर को जब कासना में सुखपाल पर गोली चली। उसने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस ने उसी को झूठा बताते हुए किसी भी ऐसी घटना से इनकार कर दिया। घटना के दौरान सुखपाल ने अपनी जान का खतरा बताते हुए फायरिंग की बात की थी। इसके बाद 11 जनवरी 2024 को जब सुखपाल कासना से घोड़ी गाँव के पास बाइक से जा रहा था तभी अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। मामले में परिजनों ने कासना गाँव के ही कुछ लोगों के खिलाफ लिखित में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले का खुलासा करने के लिए टीमें गठित कर दी है। वहीं कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके

के घोड़ी बछेड़ा गाँव के पास बदमाशों की गोलियों का शिकार बने प्रोपर्टी डीलर सुखपाल का पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया है। अंतिम संस्कार से पूर्व परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए हंगामा भी किया। हालांकि पुलिस ने उत्तेजित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।

गोली मारकर की थी सुखपाल की हत्या:-

बता दें कि कासना निवासी प्रॉपर्टी डीलर सुखपाल की गुरुवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सुखपाल अपने परिचत से मिलने के लिए जा रहा था। इस दौरान बदमाशों ने उसे घोड़ी बछेड़ा गाँव के पास गोलियाँ मारकर मौत के घाट उतार दिया। सुखपाल की मौत की जानकारी जब उसके परिजनों को हुई तो वह आक्रोशित हो उठे। इस मामले में परिजनों की शिकायत पर थाना दादरी में सरजीत, इंद्रजीत, उदयराम, महेंद्र, बाली, राजेंद्र, सोरन, बंटी सहित दो अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में ले लिया है।

हरविंदर ने बताया की हमें मिल रही है जान से मारने की धमकी

आरोपियों द्वारा लगातार हरविंदर व परिवार के लोगों को मिल रही है जान से मारने की धमकियाँ। अगर भविष्य में हमें कुछ होता है तो इसके जिम्मेदारी आरोपियों की होगी। आरोपी जिन्होने 31 जनवरी की कहा की हमने सुखपाल को तो मार दिया अब परिवार के अन्य लोगों का नंबर लगेगा यह धमकी पुलिस स्टेशन में पुलिस के सामने दी जान से मारने की धमकी-धमकी देने वालों का नाम रतन, निशु, देबू, प्रकाश, धूनी चंद, नितिन और अन्य अज्ञात लोगों शामिल थे। परिवार ने अपिल की है की मुजरिमों को सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए

ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट

नौ साल में तैयार हुआ निगम परिषद हॉल, सीएम मोहन यादव आज करेंगे लोकार्पित; 20 करोड़ ज्यादा हुए खर्च

नौ वर्ष से चल रहा निगम परिषद हाल का काम आखिर पूरा हो ही गया। इसका निर्माण लोकसभा की तर्ज पर किया गया है। खुद का परिषद हाल नहीं होने की वजह से नगर निगम को परिषद सम्मेलन के लिए निजी सभागृह किराए पर लेना पड़ता था। 2014 से अब तक किराए के रूप में इन आयोजनों पर निगम 20 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर चुका है।

नौ वर्ष से चल रहा निगम परिषद हाल का काम आखिर पूरा हो ही गया। वर्ष 2014 दिसंबर में इसका भूमिपूजन हुआ था। इसका निर्माण लोकसभा की तर्ज पर किया गया है। खुद का परिषद हाल नहीं होने की वजह से नगर निगम को परिषद सम्मेलन के लिए निजी सभागृह किराए पर लेना पड़ता था। 2014 से अब तक किराए के रूप में इन आयोजनों पर निगम 20 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर चुका है।

शुक्रवार को निगम के नए परिषद हाल का लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव करेंगे। इसके पहले गुरुवार को सभापति मुन्नालाल यादव, एमआइसी सदस्य राजेंद्र राठौर ने इसकी तैयारियों का जायजा लिया। निगम के नए परिषद हाल का नामांकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के नाम पर किया गया है।

महापौर ने पहले परिषद सम्मेलन में दिया था आश्वासन

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कार्यकाल के पहले ही निगम परिषद सम्मेलन में आश्वासन दिया था कि अगला परिषद सम्मेलन निगम के खुद के हाल में होगा। इसके बाद परिषद हाल के काम में तेजी आई थी। नए परिषद हाल में 114 पार्षदों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। सभापति मुन्नालाल यादव ने बताया कि शहर के विकास को देखते हुए भविष्य में पार्षदों की संख्या बढ़ने की संभावना को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है।

यह व्यवस्था होगी निगम के परिषद सभागृह में

  • लोकसभा की तर्ज पर किया गया है निर्माण, इसी तर्ज पर बैठक व्यवस्था भी रहेगी
  • 114 पार्षद एक साथ बैठ सकेंगे
  • दोनों तरफ दर्शकदीर्घा होगी, आमजन और आमंत्रित इनमें बैठ सकेंगे
  • मीडियाकर्मियों के लिए पृथक मीडिया हाउस की व्यवस्था रहेगी
  • सभागृह में सीसीटीवी कैमरे और पार्षदों की सीट के आगे माइक की व्यवस्था रहेगी
  • परे सभागृह में वूडन फ्लोरिंग लगाया गया है
  • पार्षद सीधे सभापति की कुर्सी तक नहीं पहुंच सकेंगे।
  • दिसंबर 2014 में हुआ था भवन का भूमिपूजन

युवती न्याय के लिया खा रही दर दर की ठोकरें, रसूखदारों ने पुलिस पर भी बनाया दबाव नहीं हो रही कोई कार्यवाही !

लखनऊ: जिला काकोरी थाना दुर्गा गंज गाँव बबुरिया खेड़ा का मामला सामने आया है जिसमें सुशीला देवी पत्नी राज बहादुर निवासिनी तेज किशा खेड़ा बेबी चक, काकोरी लखनऊ की है, सुशीला देवी रामकुमार भारतीय पुत्र मूलचंद भारतीय निवासी वर्तमान पता पी0 डब्ल्यू0 डी0 कॉलोनी बंगला का पुल, बंगला बाजार, लखनऊ मो0 नं0 9793032498 जोकि मंडलायुक्त लखनऊ के पर्सनल असिस्टेंट की गाड़ी चलाता है से परिचय हुआ।

पुत्री प्रियांशी भारती

रामकुमार भारती की अविवाहित पुत्री प्रियांशी भारती आयु लगभग 19 वर्ष को दिनांक-26 / 10 / 2022 को रात 11: 00 बजे न्यू अवध हॉस्पिटल धुरधुरी तालाब, मोहान रोड में एक पुत्री को जन्म देती है। उक्त विपक्षी, सुशीला को घर छोड़ने के बहाने से चार पहिया वाहन संख्या-UP32HF4800 जो कि अधिकारी की थी, हॉस्पिटल से घर जाते समय रात 2: 00 बजे रास्ते में पारा थाना और मोहर रोड के बीच टॉयलेट करने के बहाने से उतरता है तथा अपनी अविवाहित पुत्री की पुत्री को आलमबाग नहरिया में फेंक देता है उक्त घटना को देखकर सुशीला डर जाती है। उक्त विपक्षी, सुशीला के साथ के गलत काम करता है तथा जब सुशीला उसका विरोध करती है तो सुशीला को जान से मारने की धमकी देता है। सुशीला पुलिस को सूचना देती है। किंतु विपक्षी अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए थाने में इतना दबाव डलवा देता है कि प्रार्थिनी की प्रथम सूचना रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही है। उक्त विपक्षी दिनांक-06 /03 / 2023 को शाम के समय अपने मित्र सुभाष को घर लाता है तथा अपने साथ-साथ उससे भी सम्बंध बनाने को लेकर दबाव डालता है और न बनाने पर मारपीट करता है कि अगर नहीं बनाया तो जान से मरवा देंगे जिसके सम्बंध में प्रार्थिनी की प्रथम सूचना रिपोर्ट-165 / 2023 थाना काकोरी लखनऊ में दर्ज की गई है। जो कि संलग्न है।

आरोपी: रामकुमार भारती

अतः आपसे से निवेदन है कि उक्त विपक्षी रामकुमार भारती के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने की कृपा करें। जिससे सुशीला देवी को न्याय मिल सके।कोर्ट के आदेशानुसार प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के बावजूद नहीं हुई कार्यवाही इस सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र में क्या लिखा है:-सविनय निवेदन यह है कि प्रार्थनी सुशीला देवी पत्नी राजबहादुर निवासी तेज किशन खेडा बीबीचक की हूँ। जो रविवार दिनांक 12 / 11 / 2023 को समय 5 बजे बबूरिया खेडा बडा गाँव मेरे घर पर आकर राम कुमार भारती पुत्र मूलचन्द्र भारती निवासी बंगला बाज़ार आशियाना लखनउ ने मुझे आकर मेरे घर पर गन्दी-गन्दी गालिया देने लगा और मैं चरपईया पर बैठी थी तब मुझको पकड के खीच लिया और मेरे कपडे फाड दिए और कहने लगा की अपना मुकदमा वापस ले लो वरना जान से मार देंगे। रामकुमार भारती ने पूर्व में भी सुशीला देवी के साथ छेड छाड किया था। जिसकी शिकायत सुशीला देवी ने थाना काकारी में दिया था जिसका अपराध संख्या 0165 / 2023 है।

रामकुमार भारती सुशीला देवी को आये दिन धमकाते है कि पूर्व के मुकदमे में सुलहा समझौता कर लो वरन

आपका घर जला देंगे जिससे प्रार्थिनी बहुत डरी व सहमी है। सुशीला देवी के साथ कभी भी कोई अर्पिया घटना घटित हो सकती है। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की कृपा करे ताकि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।

शिकायत के बावजूद पुलिस क्यों नहीं कर रही कोई कार्यवाही?

सुशीला देवी ने बताया की रसूखदार होने की वज़ह से नहीं हो रही कोई कार्यवाही रामकुमार भारती को आये दिन सुशीला को धमकाते है कि पूर्व के मुकदमे में सुलहा समझौता कर लो वरन आपका घर जला देंगे जिससे प्रार्थिनी बहुत डरी व सहमी है। अंकित लड़की का पहले वाला बॉयफ़्रैंड देता है जान से मारने की धमकी सुशीला देवी ने लगाई न्याय की गुहार।

 

 

ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट

बॉक्स ऑफिस के बाद ‘एनिमल’ ने ओटीटी पर तोड़े रिकॉर्ड्स, चंद दिनों में हासिल किया ये मुकाम

Animal OTT Record एनिमल दिसंबर में थिएटर्स में रिलीज हुई थी। वहीं लगभग 2 महीने बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई और आते ही गदर मचाने लगी। संदीप वांगा रेड्डी के डायरेक्शन में बनी और रणबीर कपूर स्टार इस फिल्म ने ओटीटी पर भी धमाकेदार डेब्यू किया है। इसके साथ ही व्यूवरशिप में सारी हिंदी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल खबरों से हटने का नाम ही नहीं ले रही है। रिलीज के बाद एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े और साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई। वहीं, ओटीटी पर भी फिल्म ने धमाकेदार डेब्यू किया है।

एनिमल, दिसंबर में थिएटर्स में रिलीज हुई थी। वहीं, लगभग 2 महीने बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई और आते ही गदर मचाने लगी।

क्या है एनिमल का नया रिकॉर्ड ?

एनिमल को रिलीज के चंद दिनों में सबसे ज्यादा व्यूवरशिप मिले है। ओटीटी पर रिलीज के महज एक हफ्ते में फिल्म को 6.2 मीलियन यानी 62 लाख व्यूज मिले है। बॉक्सऑफिस डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, एनिमल एक बार फिर मील का पत्थर साबित हुई है। फिल्म को 20.8 मिलियन (208 लाख) घंटे का व्यूवरशिप टाइम मिला है। इसके साथ ही एनिमल पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा व्यूवरशिप टाइम पाने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।

कब शुरू होगी एनिमल पार्क की शूटिंग ?

एनिमल लगातार चर्चा में बनी हुई है। वहीं, मेकर्स ने फिल्म के सीक्वेल एनिमल पार्क पर काम शुरू करने जा रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी कि संदीप रेड्डी वांगा साल 2025 में सीक्वेल की शूटिंग करेंगे, इससे पहले वो अपनी फिल्म स्पिरिट का काम खत्म करेंगे। हालांकि, फिल्म की टीम फरवरी 2024 में एनिमल पार्क की स्क्रिप्ट पर काम शुरू कर देगी।

सीक्वेल में क्या होगा नया ?

एनिमल पार्क में रणविजय बलबीर सिंह (रणबीर कपूर) और अजीज हक के बीच दुश्मनी को दिखाया जाएगा, जो अपने भाई अबरार हक (बॉबी देओल) के मौत का बदला लेने के लिए उतावला है। इसके अलावा सीक्वेल में रणविजय और गीतांजलि (रश्मिका मंदाना) के बीच डोमेस्टिक वायलेंस का एंगल भी शामिल होगा। फिल्म में रणविजय और उसके बेटे के बीच की बॉन्डिंग को भी एक्सप्लोर किया जाएगा।

चुनाव से पहले कई लक्ष्यों को साधेगा BJP का ‘गांव चलो’ अभियान, एमपी के नगरीय बूथों पर 24 घंटे बिताएंगे दिग्गज

भोपाल के साथ ही गांवों तक अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए अब भाजपा ‘गांव चलो’ अभियान चलाएगी। अब तक भाजपा ने जितने अभियान चलाए वे बूथ सशक्तीकरण या ‘बूथ चलो’ के नाम से थे लेकिन पहली बार भाजपा ‘गांव चलो’ अभियान शुरू करने जा रही है। अभियान में नौ से 11 फरवरी तक पार्टी के दिग्गज और वरिष्ठ कार्यकर्ता गांव में 24 घंटे बिताएंगे।

शहर के साथ ही गांवों तक अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए अब भाजपा ‘गांव चलो’ अभियान चलाएगी। अब तक भाजपा ने जितने अभियान चलाए वे बूथ सशक्तीकरण या ‘बूथ चलो’ के नाम से थे लेकिन पहली बार भाजपा ‘गांव चलो’ अभियान शुरू करने जा रही है।

ग्रामीण इलाकों की अपेक्षा शहरी क्षेत्रों पर ध्यान अधिक केंद्रित

पार्टी इसके माध्यम से कार्यकर्ताओं को गांव-गांव तकभेजना चाहती है। अभियान में नौ से 11 फरवरी तक केंद्रीय मंत्री, सांसद, मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के सदस्यों सहित पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता गांव में 24 घंटे बिताएंगे। पूरे प्रदेश के गांवों और नगरीय बूथों पर भाजपा की रीति-नीति, केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे। पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों का मानना है कि बूथ को मजबूत करने के लिए पार्टी जो कार्यक्रम बनाती है, उसमें ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहरी क्षेत्रों में ध्यान अधिक केंद्रित रहता था।

जन-जन तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जाएगा

अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति के तहत गांवों पर फोकस अधिक होगा। पार्टी के अध्ययन में भी यह बात सामने आई है कि शहर और गांव के वोट प्रतिशत में भी काफी अंतर रहता है, इसलिए इस बार भाजपा का ध्यान गांवों पर अधिक है। इस हिसाब से देखा जाए तो लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का ‘गांव चलो’ अभियान कई लक्ष्य साधेगा। इसमें पीएम मोदी के गांव के समग्र विकास के संकल्प को लेकर सभी गांवों तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जाएगा।

नौ से 11 फरवरी तक चलेगी अभियान की तैयारी

अभियान की तैयारी तीन फरवरी तक की जाएगी। कार्यकर्ताओं का प्रवास नौ से 11 फरवरी तक रहेगा। अंतिम चरण में समीक्षा बैठक 14 फरवरी तक होगी। मध्य प्रदेश में तीन फरवरी से पहले जिला और मंडल स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा संभाग और जिलेवार बैठकें कर रहे हैं।

58 प्रतिशत वोट हासिल करने का लक्ष्य

केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को ‘गांव चलो’ अभियान के माध्यम से उतारकर 58 प्रतिशत वोट प्राप्त करने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। पार्टी का मानना है कि इसके बाद लोकसभा चुनाव में जब कार्यकर्ता लोगों से अपनी बात कहेंगे तो उन पर विश्वास ज्यादा होगा क्योंकि चाहे केंद्र की योजनाएं हो या फिर राज्य की, सभी का लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है। पार्टी का प्रयास है कि अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पीएम मोदी की योजनाओं का लाभ पहुंचे। विधानसभा चुनाव में जिन बूथों पर पार्टी को हार मिली है उसको जीतना और जीते हुए बूथों पर 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने का भी लक्ष्य है।

पीएम मोदी के गांव के समग्र विकास के सपने को साकार करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता गांवों में जाएंगे। वे वहां ग्रामीणों से संपर्क कर भाजपा की रीति-नीति और सरकार के कार्यों को लेकर प्रत्येक बूथ पर संपर्क और संवाद करेंगे।

 

लोकसभा चुनाव से पहले पेश होने जा रहे इस बजट पर पूरे देश की नजर

मोदी सरकार आज अपने दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेगी। Nirmala Sitharaman चुनावी साल होने के चलते अपने अंतरिम बजट में कई लोकलुभावन घोषणाएं भी कर सकती हैं।

जागरण डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज बजट 2024 पेश करेंगी। हालांकि, चुनावी साल होने के चलते ये पूर्ण बजट की जगह अंतरिम बजट होगा। वित्त मंत्री सीतारमण का ये पहला अंतरिम बजट भी होगा।

लोकसभा चुनाव में कुछ माह शेष होने के चलते वित्त मंत्री इस बजट में कई बड़ी लोकलुभावन घोषणाएं भी कर सकती हैं। इन घोषणाओं में सरकारी कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने का भी एलान हो सकता है। वहीं अंतरिम बजट में युवा, महिलाओं और किसानों पर फोकस देखने को मिलेगा।
Budget 2024 से जुड़े हर ताजा अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.

इमरान खान नहीं लड़ पाएंगे चुनाव! RO ने खारिज किया नामांकन पत्र; सुप्रीम कोर्ट पहुंची PTI

Pakistan Election पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पंजाब प्रांत की दो नेशनल असेंबली सीटों पर नामांकन खारिज किए जाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नामांकन पत्र को खारिज करने के फैसले के खिलाफ कोर्ट में एक याचिका दायर की है। उन्होंने आग्रह किया कि उन्हें दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के लिए योग्य घोषित किया जाए।

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पंजाब प्रांत की दो नेशनल असेंबली सीटों पर नामांकन खारिज किए जाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नामांकन पत्र को खारिज करने के फैसले के खिलाफ कोर्ट में एक याचिका दायर की है।

इमरान खान ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया कि उन्हें दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के लिए योग्य घोषित किया जाए। याचिका में कहा गया है कि अनुच्छेद 63 (1) (एच) के तहत अयोग्यता की अधिसूचना अयोग्य है। उन्होंने बताया कि तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में सजा नैतिक आधार पर नहीं थी। इसलिए रिटर्निंग ऑफिसर के फैसले को खारिज किया जाए।

इस वजह से खारिज किया नामांकन पत्र

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया था। रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा था कि जेल में बंद इमरान खान को तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराया गया है। इसी कारण उनका नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया है।

दो मामलों में हुई इमरान खान को सजा

बता दें कि 71 वर्षीय इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में 14 साल जेल की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा इमरान खान को एक अन्य मामले में 10 साल की सजा सुनाई गई है।

कोर्ट ने इतने करोड़ का लगाया जुर्माना

कोर्ट ने अपने फैसले में इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी पर 10 साल तक किसी भी सरकारी पद पर रहने से प्रतिबंध लगाया है और प्रत्येक पर 78-78 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव होने हैं।

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने एमपी को दी करोड़ों की सौगात, सीएम मोहन यादव के साथ नौ परियोजनाओं का किया भूमि पूजन

MP News केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने मंगलवार को जबलपुर में 2367 करोड़ रुपये की नौ परियोजनाओं का भूमि पूजन और उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गडकरी और सीएम यादव ने यहां आयोजित भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की परियोजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को जबलपुर में 2,367 करोड़ रुपये की नौ परियोजनाओं का भूमि पूजन और उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गडकरी और सीएम यादव ने यहां आयोजित भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की परियोजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

कार्यक्रम में मौजूद लोगों को गडकरी ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम यादव ने कहा, ”हमारी सरकार ने विकास का संकल्प लिया है और केंद्रीय मंत्री गडकरी के मार्गदर्शन में हम प्रदेश की जनता को विकास की नई सौगातें देते रहेंगे।”

मुख्यमंत्री ने आगे नौ सड़क परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी। इन परियोजनाओं में से 265 करोड़ रुपये की तीन सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और 2102 करोड़ रुपये की छह सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। उन्होंने इस मौके पर जनता को बधाई भी दी।

सीएम यादव ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री गडकरी के माध्यम से हम सभी को अच्छी सड़कें नहीं मिल रही हैं।”

‘भारत को कभी इतना कुशल प्रधानमंत्री नहीं मिला’, PC George ने की PM मोदी की जमकर तारीफ; केरल में अब और मजबूत होगी BJP

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले केरल जनपक्षम (सेक्युलर) पार्टी और भाजपा का विलय हो सकता है। केरल के पूंजार विधानसभा क्षेत्र से 30 सालों से ज्यादा वक्त के लिए पी सी जॉर्ज विधायक रहे। वो सात बार विधायक चुने जा चुके हैं। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की लीडरशिप की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि भारत को कभी इतना कुशल प्रधानमंत्री नहीं मिला।

केरल में भाजपा की मजबूत और बढ़ने जा रही है। पूर्व विधायक पी सी जॉर्ज ने मंगलवार को संकेत दिया कि उनके नेतृत्व वाली केरल जनपक्षम (सेक्युलर) पार्टी का भाजपा में विलय होने की संभावना है। कोट्टायम में मीडिया से बातचीत करेत हुए  पी सी जॉर्ज (P C George) ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं की मांग है कि पार्टी का भाजपा के साथ विलय हो।उम्मीद है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी का भाजपा में विलय हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी काफी छोटी है भाजपा में मिलना कुछ ऐसी है  है जिसे एक एक धारा नदी में समा जाती है।

पीसी जॉर्ज ने मोदी की लीडरशिप की तारीफ की

केरल के पूंजार विधानसभा क्षेत्र से 30 सालों  से ज्यादा वक्त के लिए पी सी जॉर्ज विधायक रहे। वो सात बार विधायक चुने जा चुके हैं। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की लीडरशिप की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि भारत को कभी इतना कुशल प्रधानमंत्री नहीं मिला।

जब उनसे पूछा गया कि आगामी लोकसभा चुनाव में वो चुनावी मैदान में उतरेंगे तो उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहेगी तो मैं चुनाव लड़ूंगा। अगर नहीं कहेगी तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा।

कई राजनीतिक दलों से जुड़ चुके हैं पीसी जॉर्ज

बता दें कि  पीसी जॉर्ज केरल जनपक्षम (सेक्युलर) बनाने से पहले वह केरल कांग्रेस, केरल कांग्रेस (जोसेफ), केरल कांग्रेस (मणि), और केरल कांग्रेस (सेक्युलर) जैसे विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े थे।

केरल में साल 2011-2015 के बीच जब यूडीएफ सरकार सत्ता में थी तो उस दौरान जॉर्ज  केरल विधानसभा के मुख्य सचेतक पद पर आसीन थे। साल 2017 में उन्होंने केरल जनपक्षम (सेक्युलर) पार्टी की स्थापना की।