बिहार: लावापुर जिला थाना महनार गांव नारायण गंज का मामला सामने आया है जिसमें पत्नी शारदा देवी पति विपिन राय (स्व.महेंद्र राय) के बेटे है।
पत्नी शारदा देवी का कहना है कि उनके पति विपिन राय दो लड़की एक लड़का का पिता होने के बावजूद उसके मोहल्ले की लड़की वर्षा शर्मा (उपेंद्र शर्मा की बेटी है ) के साथ अवैध संबंध रखता है । विपिन राय और वर्षा शर्मा दोनों शारदा देवी को भाई बहन का रिश्ता बात कर बातें करते थे मिला-जुला करते थे और बहुत दिनों तक उन्होंने मेल कर बनाए रखा करीबन यह सिलसिला दो महीना तक बना रहा इधर विपिन की पत्नी शारदा देवी पर अत्याचार हो रहा था घर पर सास ससुर ताने मारते और विपिन शारदा देवी को मरते भी थे। 2 महीने बाद विपिन शारदा देवी को बिना बताए उनके बच्चों के साथ और वर्षा शर्मा के साथ फरार हो गए ।
शारदा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है बच्चों के पास न होने की वजह से उसके सास ससुर और घर के लोग शारदा देवी पर अत्याचार करते थे और घर से भगा दिया और शारदा देवी अपने मायके चली गई वहां जाते ही शारदा देवी ने अपने मम्मी पापा की मदद से शिकायत की लेकिन पुलिस वाले ने भी उनकी कोई मदद नहीं कर रहे हैं सूत्रों से पता चला है की वर्षा और विपिन बच्चों को मारते पीते हैं और स्कूल नहीं जाने देते हैं।
पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है उसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं
पत्नी शारदा देवी ने लगाई न्याय की गुहार शारदा देवी ने बताया की पुलिस भी नहीं कर रही है कोई कार्यवाही



रुपये लेकर फ़र्ज़ी एडमिट कार्ड से परीक्षा केंद्रों में फ़र्ज़ी अभ्यर्थी से दिलवाते थे प्रतियोगी परीक्षाएं। परीक्षा पास करवाने की एवज में अभ्यर्थी से वसूलते थे लाखों की रकम। गिरफ्तार राजकुमार, सोनू, नवनीत और गौरव का पिछला भी है आपराधिक रिकार्ड। शिकायत के आधार पर जांच के दौरान की गई गैंग से 11 सदस्यों की गिरफ्तारी। बुलन्दशहर कोतवाली देहात पुलिस ने की गिरफ्तारी, एसपी सिटी ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा।

मजदूरों का वेतन दिए बिना मालिक ने मजदूरों को फैक्टरी से भगा दिया.
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्राण प्रतिष्ठा संबंधी विविध पूजन क्रियाएं संपन्न की जा रही हैं। इस पूजन कार्यक्रम के मुख्य यजमान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जी के सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ रेणु चौधरी रही। इस कार्यक्रम में प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अजय गर्ग, महाविद्यालय के संस्थापक सदस्य श्री सेवक चंद्र गुप्त, महाविद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य डॉक्टर के पी सिंह एवं महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित रहे। इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मुख्य पुरोहित श्री अतुल भारद्वाज एवं संदीप मिश्र रहे
बजरंग दल बुलंदशहर के जिला सह संयोजक हर्ष चौहान ने बताया कि धर्म रक्षा निधि अभियान की शुरुआत पूरे देश में 01 फरवरी को की गई जो अभियान 18 फरवरी तक चलेगा। जिला बुलंदशहर सहित पूरे देश भर में हिन्दू धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान से लोग बड़ी संख्या में जुड़कर सहयोग दे रहे हैं। यह अभियान देश व्यापी अभियान के तहत सम्पूर्ण भारत वर्ष में 18 फरवरी तक जारी रहेगा।