0.4 C
Munich
Wednesday, January 28, 2026
Home Blog Page 130

युवती न्याय के लिए खा रही है दर दर की ठोकरे

बिहार: लावापुर जिला थाना महनार गांव नारायण गंज का मामला सामने आया है जिसमें पत्नी शारदा देवी पति विपिन राय (स्व.महेंद्र राय) के बेटे है।
पत्नी शारदा देवी का कहना है कि उनके पति विपिन राय दो लड़की एक लड़का का पिता होने के बावजूद उसके मोहल्ले की लड़की वर्षा शर्मा (उपेंद्र शर्मा की बेटी है ) के साथ अवैध संबंध रखता है । विपिन राय और वर्षा शर्मा दोनों शारदा देवी को भाई बहन का रिश्ता बात कर बातें करते थे मिला-जुला करते थे और बहुत दिनों तक उन्होंने मेल कर बनाए रखा करीबन यह सिलसिला दो महीना तक बना रहा इधर विपिन की पत्नी शारदा देवी पर अत्याचार हो रहा था घर पर सास ससुर ताने मारते और विपिन शारदा देवी को मरते भी थे। 2 महीने बाद विपिन शारदा देवी को बिना बताए उनके बच्चों के साथ और वर्षा शर्मा के साथ फरार हो गए ।

शारदा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है बच्चों के पास न होने की वजह से उसके सास ससुर और घर के लोग शारदा देवी पर अत्याचार करते थे और घर से भगा दिया और शारदा देवी अपने मायके चली गई वहां जाते ही शारदा देवी ने अपने मम्मी पापा की मदद से शिकायत की लेकिन पुलिस वाले ने भी उनकी कोई मदद नहीं कर रहे हैं सूत्रों से पता चला है की वर्षा और विपिन बच्चों को मारते पीते हैं और स्कूल नहीं जाने देते हैं।

पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है उसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं

पत्नी शारदा देवी ने लगाई न्याय की गुहार शारदा देवी ने बताया की पुलिस भी नहीं कर रही है कोई कार्यवाही

 

कम से कम 17 वर्ष की आयु वाले ही कर पाएंगे NEET UG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन, आवेदन आज से संभव

नीट यूजी प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित योग्यता मानदंडों को पूरा करना होगा। NTA द्वारा पिछले वर्ष की परीक्षा के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार वे ही उम्मीदवार पंजीकरण (NEET UG Registration 2024) कर सकेंगे जिनकी आयु निर्धारित 17 वर्ष से कम न हो। आयु की गणना तिथि परीक्षा के वर्ष में 31 दिसंबर होगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। देश भर के मेडिकल कॉलेजों में संचालित होने वाले मेडिकल और डेंटल यूजी कोर्सेस (MBBS व BDS) के साथ-साथ तमाम आयुष कालेजों में यूजी कोर्सेस (BAMS, BHMS, BUMS, BYNS, आदि) में इस साल दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) यानी नीट यूजी में सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण (NEET UG Registration 2024) जल्द ही शुरू किए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीट यूजी 2024 आवेदन प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार, 9 फरवरी 2024 से आरंभ किए जाएंगे।

NEET UG Registration 2024: कम से कम 17 वर्ष की आयु वाले ही कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन

हालांकि, नीट यूजी प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित योग्यता मानदंडों को पूरा करना होगा। NTA द्वारा पिछले वर्ष की परीक्षा के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार वे ही उम्मीदवार पंजीकरण (NEET UG Registration 2024) कर सकेंगे, जिनकी आयु निर्धारित 17 वर्ष से कम न हो। आयु की गणना तिथि परीक्षा के वर्ष में 31 दिसंबर होगी। ऐसे में नीट यूजी 2024 के लिए पंजीकरण करने हेतु उम्मीदवारों का जन्म 31 दिसंबर 2007 को या इससे पहले हुआ होना चाहिए। ऐसे में 1 जनवरी 2008 या इसके बाद जन्मे उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकेंगे।

NEET UG Registration 2024: नहीं है कोई अधिकतम आयु सीमा

साथ ही, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि नीट यूजी प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण (NEET UG 2024 Registration) के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा है। ऐसे में कम से कम 17 वर्ष की आयु पूरा करने वाले और निर्धारित शैक्षिक योग्यता रखने वाले सभी आयु वर्ग के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।

NEET UG Registration 2024: कहां करें पंजीकरण?

NTA द्वारा नीट यूजी 2024 प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जरूरी पंजीकरण इस परीक्षा के आधिकारिक पोर्टल, neet.nta.nic.in पर स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवारों को पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के बाद इस पोर्टल पर एक्टिव होने वाले लिंक से अपना आवेदन (NEET UG 2024 Application) ऑनलाइन सबमिट कर सकेंगे।

कश्मीरी मूल की महिला Biden की पार्टी से लड़ेंगी चुनाव, जीती तो रच देंगी इतिहास

क्रिस्टल कौल (Krystle Kaul) के पिता कश्मीरी पंडित हैं। क्रिस्टल का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था। उनके पिता 26 साल की उम्र में अमेरिका में जाकर बस गए। वह जब सात साल की थीं तो अमेरिका चलीं गईं। क्रिस्टल कौल ने वॉशिंगटन डीसी से उच्च शिक्षा हासिल की। उन्होंने अमेरिकन यूनिवर्सिटी से बीए ब्राउन यूनिवर्सिटी और जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी से एमए की पढ़ाई की।

इस साल 5 नवंबर को अमेरिकी चुनाव होने वाले हैं। अमेरिकी चुनाव पर भारत की भी पैनी नजर रहती है, क्योंकि अमेरिकी में बड़ी मात्रा भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं। वहीं, भारतीय मूल के कई व्यक्ति वहां की राजनीति में काफी सक्रिय हैं। इसी बीच डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) से जुड़ी भारतीय मूल की महिला क्रिस्टल कौल संसद का चुनाव लड़ने जा रहीं हैं।

पिछले साल दिसंबर महीने में उन्होंने चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया था। चुनाव आयोग ने भी उन्हें इलेक्शन लड़ने के लिए हरी झंडी दिखाई दी है।

कौन हैं क्रिस्टल कौल?

क्रिस्टल के पिता कश्मीरी पंडित हैं। क्रिस्टल का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था। उनके पिता 26 साल की उम्र में अमेरिका में जाकर बस गए। उनकी मां दिल्ली की रहने वालीं हैं। वह जब सात साल की थीं तो अमेरिका चलीं गईं। क्रिस्टल कौल ने वॉशिंगटन डीसी से उच्च शिक्षा हासिल की।

उन्होंने अमेरिकन यूनिवर्सिटी से बीए, ब्राउन यूनिवर्सिटी और जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी से एमए की पढ़ाई की। इसके बाद ब्राउन यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान में पीएचडी की। वो करीब आठ भाषाओं की जानकार हैं।

कहां से लड़ेंगी चुनाव?

जानकारी के अनुसार, क्रिस्टल कौल वर्जिनिया से चुनाव लड़ेंगी। वर्जीनिया में 18 जून को चुनाव होना है।  पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि वो डेमोक्रेटिक पार्टी से चुनाव लड़ने वाली हैं। वर्जीनिया में 16 प्रतिशत एशियाई मूल के लोग रहते हैं। वहीं, 10 प्रतिशत भारतीय-अमेरिकी रहते हैं।

गौरतलब है कि अगर वो चुनाव जीत गईं तो अमेरिका के निचले सदन में बतौर सांसद कदम रखने वाली वो पहली कश्मीर महिला होंगी। क्रिस्टल ने कहा है कि चुनाव में जीत हासिल करने के बाद वो शिक्षा, स्वास्थ्य और पब्लिक सेफ्टी जैसे मुद्दों पर काम करेंगी।

धोखधड़ी और रुपये लेकर सरकारी नौकरी के लिए होने वाली परीक्षाओं को पास कराने वाला गैंग गिरफ्तार।

बुलन्दशहर: पुलिस ने गैंग के 8 सदस्यों और तीन फ़र्ज़ी अभ्यर्थियों को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार जालसाजों के कब्जे से 37 परीक्षा एडमिट कार्ड, 7 एप्लिकेशन, मोहर, स्कैनर, 11 मोबाइल फोन, एक लेपटॉप बरामद।

रुपये लेकर फ़र्ज़ी एडमिट कार्ड से परीक्षा केंद्रों में फ़र्ज़ी अभ्यर्थी से दिलवाते थे प्रतियोगी परीक्षाएं। परीक्षा पास करवाने की एवज में अभ्यर्थी से वसूलते थे लाखों की रकम। गिरफ्तार राजकुमार, सोनू, नवनीत और गौरव का पिछला भी है आपराधिक रिकार्ड। शिकायत के आधार पर जांच के दौरान की गई गैंग से 11 सदस्यों की गिरफ्तारी। बुलन्दशहर कोतवाली देहात पुलिस ने की गिरफ्तारी, एसपी सिटी ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा।

 

 

ई खबर मीडिया के लिए गगन की रिपोर्ट

केंद्र ने 96317 करोड़ के आधार मूल्य पर स्पेक्ट्रम नीलामी को दी मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को 96317.65 करोड़ रुपये के आधार मूल्य पर मोबाइल फोन सेवाओं के लिए आठ स्पेक्ट्रम बैंड में नीलामी को मंजूरी दे दी। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मंत्रिमंडल ने दूरसंचार आपरेटरों को अंतरिम आवंटन को मंजूरी दे दी है। दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही कुछ दूरसंचार कंपनियों के पास मौजूद स्पेक्ट्रम को भी इस नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को 96,317.65 करोड़ रुपये के आधार मूल्य पर मोबाइल फोन सेवाओं के लिए आठ स्पेक्ट्रम बैंड में नीलामी को मंजूरी दे दी। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मंत्रिमंडल ने दूरसंचार आपरेटरों को अंतरिम आवंटन को मंजूरी दे दी है।

इसी साल खत्म हो रही है स्पेक्ट्रम की अवधि

दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही कुछ दूरसंचार कंपनियों के पास मौजूद स्पेक्ट्रम को भी इस नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा। इन स्पेक्ट्रम की अवधि इसी साल खत्म हो रही है। 800, 900, 1800, 2100, 2300, 2500, 3300 मेगाह‌र्ट्ज और 26 गीगाह‌र्ट्ज बैंड में उपलब्ध सभी स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए रखे जाएंगे।

अनुराग ठाकुर ने क्या कहा?

अनुराग ठाकुर ने कहा कि मौजूदा सेवा प्रदाता दूरसंचार सेवाओं में व्यवधान को रोकने के लिए अंतरिम अवधि के दौरान नीलामी-निर्धारित कीमतों का भुगतान करके स्पेक्ट्रम का उपयोग जारी रख सकते हैं। कैबिनेट की यह मंजूरी पांच सर्किलों में भारती एयरटेल के स्पेक्ट्रम की समाप्ति से ठीक एक दिन पहले आई है।

फैक्ट्री मालिक ने नहीं दिया 17 मजदूरों की मजदूरी का पैसा तो मजदूरों ने लगाई सरकार से मदद की गुहार!

मध्य प्रदेश: जिला खरगौन थाना बड़वा के अंतर्गत लोंदी बी का मामला सामने आया जिसमें बिजली के खंभे बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते थे 17 मजदूर एक महीने से नहीं दिया कंपनी स्टार इंफ्रास्ट्रक्चर पता 55/2, 55/3, काटकूट रोड़ ग्राम लोंदी बी वेतन 1 लाख 75 हजार रूपये डकार गए फैक्ट्री मालिक मौसिन खान है.

फैक्ट्री का पता

पीड़ित जितेंद्र कुमार पिता का नाम सन्नतन बिन्दे जो बिहार के रहने वाले है और फैक्ट्री के मालिक मौसिन खान जो बड़वा मध्य प्रदेश के रहने वाले है. उन्होंने पहले तो बहला फुसलाकर मजदूरों से काम करवाया जब वेतन देने की बारी आई तो वह टालमटोल करने लगे देखते ही देखे कई महीने हो गए परन्तु उन्होंने वेतन नहीं दिया। जितेंद्र कुमार समेत 17 मजदूरों की फैक्ट्री में ही रहने की व्यवस्था थी। जितेंद्र ने बताया की हम बिहार से मजदूरी करने के लिए मध्य प्रदेश में आए हुए थे. हमने बिजली के खंभे बनाने वाली एक फैक्ट्री में काम शुरू कर दिया। शुरू में तो फैक्ट्री मालिक मोहसिन खान समय पर वेतन देता था, परंतु धीरे-धीरे उसने वेतन देने में आनाकानी करने लगा सभी मजदूरों ने मध्य प्रदेश सरकार से भी गुहार लगाई है। कि उनकी मेहनत की कमाई उन्हें जल्दी से जल्दी दिलवाई जाए। जितेंद्र कुमार बिन्दे ने बताया कि अब ऐसी नौबत आ गई की सभी मजदूरों को बिना वेतन के अपने गांव लौटना पड़ा।

क्या है पूरा मामला?

मजदूरों का वेतन दिए बिना मालिक ने मजदूरों को फैक्टरी से भगा दिया.
मजदूरों को उनका वेतन दिए बिना मालिक ने फैक्टरी से भगा दिया। इससे मजदूर सड़क पर आ गए। उन्होंने इसकी शिकायत लेबर अधिकारी को देनी है , लेकिन सुनवाई नहीं हुई। वीरवार को जितेंद्र कुमार ने उनकी शिकायत दी। जिसमें काम करने वाले मजदूर निम्नलिखित है :जितेन्द्र कुमार, देवराज कुमार, धरमदेव कुमार, चन्द्रसेखर कुमार, रामप्रेवेस विन्द, संन्तन विन्द्र,अकलेस विन्द्र, सत्रुधन
राजकुमार, कल्लू,पासवान, कृष्णा, पासवान रोहीत कुमार, रोसन कुमार, निरह कुमार, ओमप्रकास कुमार, सर्जीवन विन्द आदि मजदूर बिजली के खंभे बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते थे। लोंदिबी गाँव में एक बिजली के खम्बा बनाने वाली फैक्टरी में उपरोक्त करीब 17 मजदूर काम करते थे। मालिक ने फैक्टरी से मजदूरों को धक्के मार मार कर बाहर कर दिया। मजदूरों का वेतन नहीं दिया। मजदूरों के करीब 1 लाख 75 हजार रुपए वेतन के बनते हैं। मालिक ने वेतन दिए बिना फैक्टरी से भगा दिया । मालिक ने मजदूरों के साथ किया विश्वास घात जितेंद्र कुमार ने बताया की पहले तो मालिक हर सप्ताह हमें वेतन दे देते थे परंतु आवेदन देने में आनाकानी कर रहे हैं। मजदूरों ने राज्य सरकार वह केंद्र सरकार से लगाई मदद की गुहार।

ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट

युवक को गोली मारकर की हत्या

बुलंदशहर: युवक की गोली मारकर हत्या, सड़क किनारे टीन शेड के नीचे फेंका गया शव। कल से घर से लापता था कांवरा निवासी अय्यूब, आज शव मिलने से मचा कोहराम।

पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर, घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच में जुटी पुलिस। युवक के सिर में गोली का निशान, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया मृतक का शव। बुलंदशहर के सिकंदराबाद में गुलावठी रोड स्थित अंडरपास के पास की घटना।

ई खबर मीडिया के लिए गगन की रिपोर्ट

 

अनूपशहर धर्मस्थल पर नगर पालिका ने कब्जा करने की ठानी

बुलंदशहर न्यूज़: एसडीएम ने नगर पालिका की नहीं मानी नगर स्थित मलकपुर रोड ईदगाह के सामने धर्मस्थल बूढ़े बाबा मठ की जगह पर नगर पालिका ने किया कब्जा हजारों श्रद्धालुओं का तीर्थ स्थल है यहां सभी सनातन धर्म पूजा अर्चना करने आते हैं यह एक बहुत ही बड़ी आस्था का केंद्र है यह धर्मस्थल अनूपशहर के प्रजापति कुम्हार समाज के लोग देखभाल करते हैं कुछ लोगों का अपनी आय का साधन भी बना हुआ है परंतु अनूपशहर नगर पालिका के दिशा निर्देश में जल निगम द्वारा बड़ी पानी की टंकी लगाई जा रही है नगर पालिका टीम ने बूढ़े बाबा मठ पर जाकर पानी की टंकी के लिए नापतोल भी कर दी है सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि 15 दिन में बड़ी टंकी का निर्माण शुरू हो जाएगा हजारों लोगों की आस्था को ठेस पहुंचेगी टंकी लगने के बाद बूढ़े बाबा का मेला नहीं लग पाएगा जगह एवं तालाब बहुत ही सूक्ष्म हो जाएगी आगामी 11 फरवरी को बूढ़े बाबा के मठ पर मलकपुर रोड पर विशाल मेला लगने जा रहा है यह मेला प्रशासन की देखरेख में लगता है यह मेला गत वर्षो से लगता आ रहा है मेला प्रतिवर्ष विशाल रूप लेता जा रहा है इस प्रकरण को प्रजापति समाज ने पुष्पा देवी सभासद पति देवेंद्र प्रजापति के निर्देशन में तहसीलदार अजय कुमार को एसडीम के नाम से ज्ञापन दिया है और एसडीएम ने अधिशासी अधिकारी को धर्मस्थल पर जल निगम द्वारा टंकी नहीं लगने के आदेश दिए पत्रकार रविन्द्र कुमार इंशा के साथ योगेन्द्र प्रजापति

ई खबर मीडिया के लिए गगन की रिपोर्ट

डी. पी. बी. एस. कॉलेज अनूपशहर परिसर में हो रहे प्राचीन देव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा

अनूपशहर: आज दिनांक 07. 02 .2024 को डी. पी. बी. एस. कॉलेज अनूपशहर परिसर में हो रहे प्राचीन देव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन सर्वप्रथम देव आह्वान किया गया। तत्पश्चात मंडप पूजन हुआ। इसके उपरांत शर्कराधिवास घृताधिवास,पुष्पाधिवास, फलाधिवास इत्यादि कार्यक्रम संपन्न हुए। इसके उपरांत विविध औषधियों से युक्त 108 कलशों द्वारा भगवान का स्नान कराया गया।

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्राण प्रतिष्ठा संबंधी विविध पूजन क्रियाएं संपन्न की जा रही हैं। इस पूजन कार्यक्रम के मुख्य यजमान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जी के सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ रेणु चौधरी रही। इस कार्यक्रम में प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अजय गर्ग, महाविद्यालय के संस्थापक सदस्य श्री सेवक चंद्र गुप्त, महाविद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य डॉक्टर के पी सिंह एवं महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित रहे। इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मुख्य पुरोहित श्री अतुल भारद्वाज एवं संदीप मिश्र रहे

 

 

ई खबर मीडिया के लिए गगन की रिपोर्ट

बुलंदशहर में धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान शुरू: विभाग संगठन मंत्री बृजेश कुमार बोले- बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं सनातनी,18 फरवरी तक चलेगा अभियान

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) व बजरंग दल की ओर से पूरे देश में धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान शुरू किया गया है। इसी के तहत अनूपशहर में भी विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान चलाया गया। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अमित नागर के नेतृत्व में यह अभियान जिला बुलंदशहर में चलाया जा रहा है।

18 फरवरी तक चलेगा अभियान……

बजरंग दल बुलंदशहर के जिला सह संयोजक हर्ष चौहान ने बताया कि धर्म रक्षा निधि अभियान की शुरुआत पूरे देश में 01 फरवरी को की गई जो अभियान 18 फरवरी तक चलेगा। जिला बुलंदशहर सहित पूरे देश भर में हिन्दू धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान से लोग बड़ी संख्या में जुड़कर सहयोग दे रहे हैं। यह अभियान देश व्यापी अभियान के तहत सम्पूर्ण भारत वर्ष में 18 फरवरी तक जारी रहेगा।

साल में एक बार चलाया जाता है अभियान विश्व हिंदू परिषद हिंदू समाज की सेवा,सुरक्षा,संस्कार एवं सांस्कृति धरोहर को समृद्ध करने के लिए विहिप द्वारा अनेक कार्य किए जाते हैं। उसके क्रियान्वयन में धन की आवश्यकता होती है। बताया कि इसके लिए वर्ष में एक बार धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान चलाया जाता है। जिसमें धन एकत्र किया जाता है।

ई खबर मीडिया के लिए गगन की रिपोर्ट