1.5 C
Munich
Wednesday, January 28, 2026
Home Blog Page 129

पत्नी ने पति पर लगाया शोषण और जबरन धर्मांतरण का आरोप, न्याय पाने के लिए पहुंची थाने

उत्तर प्रदेश: जिला एटा के मारहरा थाना क्षेत्र एक महिला का जबरन धर्मांतरण पति का अपने धर्म को छुपाने का आरोप लगाकर महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने शिकायत में अनवर खान युवक पर 6 साल तक नशीली दवाइयाँ खिलाकर शोषण करने, जबरन धर्म परिवर्तन करने और प्रतिबंधित मांस खाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। फिलहाल, महिला थाना मामले की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

जिला एटा के मारहरा थाना क्षेत्र का: पीड़िता ने कहा निवेदन है कि प्रार्थिया शिवानी पुत्री स्व0 नेम सिंह निवासी नौरंगाबाद छावनी अलीगढ़, थाना गांधी पार्क, जिला अलीगढ़ की रहने वाली अनुसूचित जाति जाटव की महिला है तथा प्रार्थिया नवम्बर 2017 में दिल्ली से बस द्वारा अलीगढ़ आ रही थी तभी बस में प्रार्थिया की मुलाकात अनवर खां पुत्र असलम खां निवासी मिरहची अड्डा के पास थाना मारहरा, जिला एटा से हुई जिन्होंने अपने को हिन्दू बताया था और उक्त अनवर खां ने मेरा मोबाइल नं. ले लिया तभी हम दोनों एक दूसरे से बातें करते रहते और दोनों में अफेयर हो गया तथा हम दोनों ने दिनांक 24 फरवरी 2018 को हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर ली और शादी के बाद उक्त अनवर खां शिवानी के घर अलीगढ आते जाते रहे और कई बार प्रार्थिया इनके संसर्ग से गर्भवती हुई तो इनके द्वारा यह कहते हुये कि इस दवा से बच्चा सही रहेगा और शिवानी को खिला दी जिससे प्रार्थिया की मर्जी के बिना गर्भपात हो गया तथा यह प्रार्थिया को अपने घर मारहरा लेकर आये तब पता चला कि यह मुस्लिम है और इन्होंने मुस्लिम होने की बात छिपायी है तथा घर पर आने के बाद ही प्रार्थिया को यह जानकारी हुई कि यह पूर्व से शादीशुदा है और इनके बच्चे भी हैं तब यह बात शिवानी ने इनसे कही कि तुमने मुझे धोखे में रखकर अपने को हिन्दू बताया और शादी की भी बात नहीं बतायी और कई बार मुझसे शारीरिक सम्बन्ध बनाये जिससे गर्भवती हुई तो ऐसी दवा खिला दी कि मेरा गर्भपात गिर गया तो यह आग बबूला हो गया और शिवानी के साथ अभद्र व्यवहार कर मारपीट गाली गलौज कर जातिसूचक शब्द चमरिया कहने लगे और शिवानी जब भी विरोध करती तो यह प्रार्थिया को ब्लैकमेल करते कि तेरी मेरे पास गन्दी वीडियो है और इन्हें वायरल कर दूँगा। प्रार्थिया समाज के भय के कारण अब तक सहन करती रही है और अब हिम्मत करके यह तहरीर दे रही है। दिनांक 16.01.2024 को जब शिवानी मारहरा इनके घर पर गयी और इनसे कहा कि मेरे साथ ऐसा क्यों किया और मुझसे झूठ बोलकर शादी की और शारीरिक सम्बन्ध बनाकर गर्भपात कराये और अब वीडियो वायरल करने की धमकी देते हो तो इनके द्वारा कहा गया कि मेरे पास ऐसी वीडियो है जिन्हें बायरल कर दूँगा तो तू अपना मुँह दिखाने लायक नहीं रहेगी तो प्रार्थिया ने कहा कि हमने तो अपनी तरफ से कोई झूठ नहीं बोला तभी इनके पिता असलम खॉ व इनका भाई अशरफ खान व इन्होंने प्रार्थिया के साथ भी बदतमीजी कर कहा कि चमरिया तू अपनी औकात में रह और ब्लैकमेल करने लगे और कहा कि मैं तुझे अपने दोस्तों के पास भी तुझे परोस दूँगा और उनसे भी बुरा काम करवाऊंगा। इसलिये चुपचाप बैठ जा तथा प्रार्थिया को जान से मारने की धमकी भी दी। उक्त अनवर खां अपने दोस्तों से भी प्रार्थिया के साथ गाली गलौज व धमकी जातिसूचक शब्द चमरिया कहकर दिलवाता है और गन्दी-गन्दी वीडियो इसके पास है। उन्हें भेजकर प्रार्थिया को ब्लैकमेल करवाता है। प्रार्थिया सदमे में है। उक्त अनवर खां ने अपने को हिन्दू बताकर शिवानी के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये हैं तथा कई बार बुरा काम किया है और कई बार जबरदस्ती प्रार्थिया की मर्जी के बिना गर्भपात कराये हैं तथा प्रार्थिया के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाते समय गन्दी-गन्दी वीडियो, ब्लैकमेल करने के लिये बना ली हैं और इनके ‘ भाई व पिता द्वारा भी ब्लैकमेल व बदतमीजी तथा जातिसूचक शब्द चमरिया कहा जा रहा है। इसीलिये इन सभी के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जानी आवश्यक है।

शिवानी के कहा की शासन प्रशासन वह उत्तर प्रदेश योगी सरकार की से प्रार्थना है कि शिवानी की रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कानूनी कार्यवाही किये जाने की कृपा करें।

आरोपी जान से मारने की दे रहे धमकी!

शिवानी ने बताया के अनवर खान और उनके पिता असलम खान के अन्य महिलाओं के साथ भी नाजायज सम्बंध है, पीड़ित महिला में सरकार से भी मदद की गुहार लगाई है। शिवानी ने कहा अगर भविष्य में उसे कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार यह दोनों बाप बेटा होंगे।

 

ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट

सहारनपुर में ठेकेदार ने मजदूर के साथ की अभद्रता, विरोध करने पर छत से फेंका, गर्दन और दोनों टांग की हड्डियाँ टूटी!

गोरखपुर: जिला गोरखपुर के गोरखपुर थाना क्षेत्र की पीड़िता गुड़िया नाम की महिला ने एल्म कंपनी के ठेकेदार हाजिल शेख पर एक मजदूर को धक्का देकर छत से फेंकने का आरोप लगा है।

मजदूर की गर्दन वह दोनों टांगों की हड्डियाँ टूट गई। महिला ने बताया यह घटना 23 जनवरी को 6 बजे की है जब पति अपने मेहनत के पैसे लेने कंपनी गया था गोरखपुर डायल 112 पुलिस भी कई बार फोन करने पर नहीं आई महिला की मांग हैं कि ठेकेदार वह अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया जाय। गोरखपुर के निवासी गुड़िया ने बताया कि उनके पति शेख अब्दुल्लाह (40) एल्म कंपनी सहारनपुर के ठेकेदार हाजिल शेख और अन्य लोगों के साथ मिलकर फैक्ट्री की छत से धक्का दे दिया था।

23 जनवरी की दोपहर करीब 6 बजे वह काम पर थे। इस दौरान ठेकेदार ने गाली गलौज कर जल्दी-जल्दी काम खत्म करने को कहा। शेख अब्दुल्लाह ने गालियाँ देने का विरोध किया। इस पर हाजिल शेख ने अभद्रता करते हुए कहा कि मजदूर होकर मेरे मुंह लगता है। तुझे मार डालूंगा।

आरोपी – हाजिल शेख

फैक्ट्री के मजदूरों ने देखी घटना

इसके बाद ठेकेदार ने जान से मार डालने की नीयत से धक्का देकर छत से जमीन पर गिरा दिया। इससे शेख अब्दुल्लाह को गंभीर चोटे आई और वह बेहोश हो गए। पत्नी गुड़िया के मुताबिक इस घटना को अन्य मजदूरों ने देखा। घटना के बाद साथ काम कर रहे मजदूर शेख अब्दुल्लाह को सहारनपुर के सरकारी अस्पताल ले गए। यहाँ डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर रेफेर कर दिया। प्रभावशाली लोग होने की वजह से पुलिस ने भी को भेजने के बाद ठेकेदार हाजिल शेख, टनू, सुल्तान के खिलाफ अभी तक हत्या की कोशिश का कोई रिपोर्ट नहीं की वह टाल मटोल कर दिया।

गुड़िया ने बताया कि उसकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही, कई अस्पतालों में धक्के खाने के बाद वह अपने पति को घर पर ही ले आई और पति की दवाई घर पर ही दे रही है। गुड़िया के मुताबिक ना तो कंपनी की तरफ से कोई आर्थिक मदद मिली और ना ही सरकार की तरफ से अभी तक कोई मदद के लिए आगे आया है। आरोपी वह शक्तिशाली लोग अभी भी उन्हें डरा धमका रहे हैं। गुड़िया ने सरकार से सुरक्षा की मांग की है और उन्हें आर्थिक मदद दी जाए जिससे वह अपने पति का इलाज करवा सके।

ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट

सोनभद्र: प्रभावशाली लोगों पर जमीन कब्जा करने का आरोप, किसान बोला-पुलिस बना रही है दबाव

उत्तर प्रदेश: जिला सोनभद्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बार ये दोहरा चुके हैं कि भू-माफियाओं को चिन्हित करके प्रशासन सबके साथ सख्त रुख अपनाये। इसके बावजूद भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से जमीनों के कब्जा करने की खबरें आ रही हैं। ताजा मामला सोनभद्र जिले का है, यहाँ एक किसान की पैतृक भूमि पर कब्जे का मामला सामने आया है।

इस मामले में पीड़ित किसान का आरोप है कि दबंग किस्म के लोगों ने पहले मेरे खेत से लगी हुई जमीन का बैनामा करा के मेरी भी जमीन पर कब्जा कर लिया है। इसकी शिकायत थाने के पुलिस अधिकारीयों से की लेकिन हमारी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है, क्योंकि इन दबंग किस्म के लोगों को सत्ता से जुड़े होने और उनका संरक्षण प्राप्त है।

क्या है पूरा मामला?

पूरा मामला सोनभद्र रामसागर पुत्र स्व. भंगी निवासी ग्राम सेमरी मिश्र, परगना बड़हर, थाना-करमा, तहसील-घोरावल, जिला सोनभद्र का है। इसी रोड के नजदीक किसान रामसागर की करीब कई बीघा कृषि भूमि है, जिसके बड़े हिस्से पर दबंगों द्वारा कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित का आरोप है कि मेरी जमीन का पहले से ही रकवा कम था और पिछले कुछ दिनों से वर्तमान पुलिस और लेखपाल की मिली भगत से के नशे में प्रशासन से सांठ गांठ करके मेरे ही खेत में हमें जुताई करने से रोक रहे हैं और दर्जनों पेड काट दिए।

पीड़ित का आरोप है कि हमारे साथ मारपीट और घर की महिलाओं के साथ अभद्रता कर रहे हैं। पीड़ित नें बताया कि जिस जमीन पर कब्जा करने का प्रयास दबंगों द्वारा किया जा रहा है, उस जमीन पर 2024 से ही सिविल न्यायालय का स्टे का आदेश है, उसके बावजूद दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

पीड़ित किसान के बेटे ने कहा कि दबंग लोग प्रशासन को भी गुमराह कर रहे हैं और पुलिस को मौके पर बुलाकर हमें थाने ले जाया गया, मैंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई और उन्हें न्यायालय का आदेश भी दिखाया लेकिन विरोधी पक्ष मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी जा रही हैं

डी एम कलेक्टर और जज के स्टे आदेशों को दरकिनार कर हो रही कर्यवाही!

न्यायालय चकबन्दी अधिकारी राबर्ट्सगंज, कैम्प घोरावल, के यहाँ विचाराधीन वाद मंगी बनाम अवधेश्वर वाद संख्या 11 वर्ष 2022-23 के निस्तारण तक विपक्षी को मौके पर यथास्थिति कायम रखे जाने का आदेश हो, जिससे मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम हो सकें।

क्या लिखा हैं पत्र में: सविनय निवेदन है कि प्रार्थी के पिता भंगी पुत्र चौधरी जाति चमार अनुसूचित जाति ग्राम-सेमरी मिश्र के वर्तमान आराजी नं0 177 रकबा 2 बिस्वा 16 धूर व आराजी नं0 176 सम्पूर्ण रकबा 2 बिस्वा 3 धूर जो पुराने नम्बर 319 / 386 मि रकबा 2 बिस्वा 16 घूर तथा 319 / 386 मि रकबा 4 धूर से बना है। जिसका उल्लेख जोत चकबन्दी आकार पत्र 41 में अंकित है। अर्थात आराजी नं0 319 / 386 का सम्पूर्ण रकबा 3 विस्खा जो जोत चकबन्दी आकार पत्र 2ए में व सी0एच0-4 में प्रार्थी के पिता भंगी पुत्र चौधरी का कब्जा 20 वर्ष से बताया गया, तथा सी0एच0-2ए में चकबन्दी अधिकारी द्वारा आदेशानुसार मुकदमा नं0 4625 तारीख फैसला दिनांक 30.07.1978 को आदेश हुआ कि नम्बर 318 / 386 से कब्जा परताली भंगी पुत्र चौधरी का नाम खारिज होवे, तथा आराजी नं0 318 / 386 के स्थान पर 319 / 386 दर्ज कागजात होवे, का आदेश हुआ, लेकिन त्रुटिवश उक्त विरेन्द्र नाथ पुत्रगण त्रिभुवन नाथ निवासी ग्रामवासी जाति ब्राह्मण के खाते में चला गया और उक्त नम्बर जो पुरानी आराजी नं0 319 रकबा 6 बिस्वा से नया बने नम्बर 173 से सटी है। की नापी आराजी मं0 173 के मूल खातेदार अबधेश्वर प्रसाद व त्रिभुवन नाथ रहे। जिन्होने मालती देवी के पक्ष में अन्तरण कर दिया। जिन्होंने श्रीमान् जी के न्यायालय से पक्की नाप करायी है।

पीड़ित के बेटे अमरजीत वह माता दुर्गावती के मुताबिक, विरोधी पुलिस और लेखपाल से सांठगांठ करके जमीन की नाप जोख की गई, जबकि मेरे अनुरोध के बावजूद लेखपाल नें दबंगों द्वारा जबरन कब्जा की गई जमीन की नाप जोख ये कहकर नहीं की कि मेरा काम बस रस्सी आदि से सीमांकन करना है।

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि स्थानीय पुलिस भी उन पर ही एकतरफा समझौते का दबाव बना रही है, स्थानीय नेताओं के दबाव में मेरे घर की महिलाओं को पुलिस उठा कर थाने ले जाने की धमकी देती हैं, जमीन के बड़े टुकड़े पर जेसीबी चलाकर कब्जा करने का दबंग लगातार प्रयास कर रहे हैं।

रामसागर ग्राम सेमरी मिश्र जिला सोनभद्र थाना करमा ब्लाक करमा तहसील घोरावल

हमारा घर तीन सौ साल पुराना है। हमारे दवरा के सामने हमारे ही जमीन में दिवार खड़ी कर रहे है। इसमें जितने भी पेड़ पौधे थे सभी काट दीयें है और थाने पर सुचना देने पर कोई सुनवायी नहीं हो रही पुलिस और लेखपाल दोनों ने स्टे देने पर जबर जस्ती बोले जाने पर मार काटने की बात करते हैं और पर एसडीएम की बाद न मानकर जबरदस्ती दीवार खड़ी कर रहे हैं शामिल हैं सुनिल मिश्रा, चंद्रज्ञान मिश्रा और अतुन मित्रा भी शामिल है।

वहीं इस पूरे मामले पर जिला प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है। अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया।

ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट

जेपी विद्या मंदिर मुख्य परिसर अनूपशहर फेयरवैल पार्टी का आयोजन

फेयरवैल पार्टी का आयोजन
जेपी विद्या मंदिर मुख्य परिसर अनूपशहर में 2023- 24 का विदाई समारोह (कक्षा 12 के छात्रों का )आयोजित किया गया ।
कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने कक्षा 12 के छात्रों का तिलक लगाकर ,फूलों की वर्षा कर, करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया । विद्यालय के अध्यापक/ अध्यापिका व हेड गर्ल रौनक सिसोदिया व हेड बॉय पार्थ सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं के द्वारा अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए ।कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं ने मंच पर रैंप वॉक व म्यूजिकल चेयर के द्वारा सभी का मन मोह लिया ।विद्यालय की मिस फेयरवेल के चुनाव में साक्षी वार्ष्णेय कक्षा 12 ने बाजी मारी ।मिस्टर फेयरवेल के रूप में पार्थ सिंह को चुना गया ।विद्यालय प्रबंधक केपी सिंह ने छात्रों को जीवन के स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी, व उन्हें अनुशासित रहते हुए आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणादाई शब्द कहे ।विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने छात्रों की विदाई समारोह में भाव विभोर शब्दों से शुभाशीष देते हुए उनके मंगल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापक/अध्यापिका व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

आज दिनांक 14.02.2024 को डीपीबीएस कॉलेज अनूपशहर में ज्ञान की देवी मां शारदे का जन्मोत्सव बसंत पंचमी बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जी के सिंह के ज्ञान की देवी मां वीणापाणि के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्पार्चन से हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जी के सिंह ने कहा कि हमारा महाविद्यालय माँ वागेश्वरी का मंदिर है और हम सभी इसके पुजारी हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों, छात्रों एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों ने माँ सरस्वती को पुष्पार्पित किए। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों का सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण भी किया गया।

डीपीबीएस कॉलेज में विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किए गए।

आज दिनांक 12.02.2024 को डीपीबीएस कॉलेज , अनूपशहर में मुख्यमंत्री स्मार्ट फोन वितरण योजना 2022-23 के तहत युवाओं को तकनीकी तौर पर स्मार्ट बनाने के लिए स्मार्टफोन वितरित किये गये। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अजय गर्ग ने विद्यार्थियों को स्मार्टफोन द्वारा अपने करियर के लिए सही इस्तेमाल करने की सलाह दी, विशिष्ट अतिथि श्री संजय अग्रवाल ने डिजिटल युग में अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्मार्टफोन जैसे गैजेट्स का होना आवश्यक बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर जीके सिंह ने कहा की स्मार्टफोन वितरण निश्चित ही प्रदेश सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री जी की अच्छी पहल है। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी ऑनलाइन शिक्षा एवं अध्ययन सामग्री प्राप्त करने में आसानी होगी। मुख्य अतिथि के द्वारा सत्र 2022-23 बी ए अंतिम वर्ष के 115 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। नवीनतम एवं गुणवत्ता पूर्ण वाले फोन पाकर सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गए और विद्यार्थियों को तकनीकी तौर से मजबूत करने के लिए स्मार्टफोन वितरण की सभी ने प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री की जमकर सराहना की।
इस अवसर पर प्रोफेसर यूके झा, प्रोफेसर पीके त्यागी, कैप्टन यजुवेंद्र कुमार,सचिन अग्रवाल,डॉ भुवनेश कुमार, डॉ शैलेंद्र कुमार, विशाल शर्मा,हिमांशु कुमार,अनिल कुमार, प्रतीक कुमार एवं महाविद्यालय के अन्य शिक्षकों के साथ सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सहयोग रहा।

ईशान किशन सहित ये खिलाड़ी नहीं कर पाएंगे मनमानी, बीसीसीआई ने लिया सख्‍त फैसला

रणजी ट्रॉफी खेलने के बजाय आईपीएल का इंतजार कर रहे खिलाड़‍ियों की सिरदर्दी बीसीसीआई ने बढ़ा दी है। बोर्ड ने खिलाड़‍ियों का रणजी ट्रॉफी में खेलना अनिवार्य कर दिया है। ईशान किशन सहित कई खिलाड़ी इन दिनों निजी अभ्‍यास में जुटे हुए हैं क्‍योंकि वो आईपीएल खेलने की तैयारी कर रहे हैं। बीसीसीआई ने खिलाड़‍ियों में अनुशासन पैदा करने के लिए बड़ा कदम उठाया है।

 रणजी ट्रॉफी का शुरुआती दौर खत्म होने की कगार पर है और बीसीसीआई ने अब जाकर उन खिलाड़‍ियों के लिए इसमें खेलना अनिवार्य किया है, जो आइपीएल शुरू होने तक अपना समय बर्बाद कर रहे हैं।

रणजी ट्रॉफी में ग्रुप चरण का अंतिम मैच 16 फरवरी से खेला जाएगा। 23 फरवरी से नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे। बीसीसीआई का यह निर्णय ईशान किशन, क्रुणाल पांड्या और दीपक चाहर के लिए है, जो अपने-अपने राज्यों की टीमों से नहीं खेल रहे हैं।

बीसीसीआई का यह निर्णय ऐसे खिलाड़‍ियों के बीच अनुशासन पैदा करने के लिए है। ईशान किशन इस समय बदौड़ा में ट्रेनिंग कर रहे हैं। वहीं क्रुणाल और दीपक भी रणजी ट्राफी में नहीं खेल रहे हैं। अब इन सभी को रणजी ट्रॉफी खेलना होगा।

बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, खिलाड़ी केवल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या आईपीएल को प्राथमिकता नहीं दे सकते। उन्हें खुद को घरेलू क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहना होगा। उन्हें अपनी राज्य की टीमों के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं का सम्मान करना होगा।

शीर्ष 500 निजी कंपनियों का मूल्यांकन देश के जीडीपी का 71 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज अब भी टॉप पर

सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज 15.65 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ लगातार तीसरे साल शीर्ष स्थान पर बनी हुई है। आरआइएल का मूल्यांकन दूसरे स्थान की कंपनी टीसीएस से करीब तीन लाख करोड़ रुपये अधिक है। एचडीएफसी बैंक 10 लाख करोड़ रुपये के बाजार मूल्यांकन के साथ तीसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआइएल) की अगुआई में देश में निजी क्षेत्र की शीर्ष 500 कंपनियों का मूल्यांकन 2,800 अरब डालर या 231 लाख करोड़ रुपये है। यह राशि सऊदी अरब, स्विट्जरलैंड और सिंगापुर के सामूहिक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) से अधिक है। साथ ही यह राशि भारत के जीडीपी का करीब 71 प्रतिशत है।

HDFC बनी तीसरी सबसे मूल्‍यवान कंपनी

हुरुन इंडिया-एक्सिस बैंक-2023 की सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज 15.65 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ लगातार तीसरे साल शीर्ष स्थान पर बनी हुई है। आरआइएल का मूल्यांकन दूसरे स्थान की कंपनी टीसीएस से करीब तीन लाख करोड़ रुपये अधिक है। एचडीएफसी बैंक 10 लाख करोड़ रुपये के बाजार मूल्यांकन के साथ तीसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गया है।

सार्वजनिक क्षेत्र की और विदेशी कंपनियां नहीं हैं शामिल

सूची में 52 कंपनियां एक दशक से भी कम पुरानी हैं और सबसे पुरानी कंपनी ईआइडी-पैरी (235 साल) है। निजी क्षेत्र की शीर्ष 500 कंपनियों की सूची में सूचीबद्ध और गैर-सूचीबद्ध दोनों कंपनियां शामिल हैं। इनमें हालांकि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां और विदेशी कंपनियां शामिल नहीं हैं।

70 लाख से ज्‍यादा लोगों को रोजगार देती हैं ये कंपनियां

हुरुन इंडिया के प्रबंध निदेशक अनस रहमान जुनैद ने कहा कि इन कंपनियों ने वर्ष में 13 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि दर्ज की है और उनकी संयुक्त बिक्री 952 अरब डालर है। एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक अमिताभ चौधरी ने कहा कि ये कंपनियां 1.3 प्रतिशत या 70 लाख से अधिक लोगों को रोजगार देती हैं।

 

पीली जर्सी में लौट रहा है ‘चिन्‍ना थाला’, टी20 टूर्नामेंट में इस टीम ने बनाया अपना कप्‍तान

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना एक बार फिर पीली जर्सी पहने हुए नजर आने वाले हैं। सुरेश रैना आगामी इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (IVPL) में वीवीआईपी उत्‍तर प्रदेश की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। सुरेश रैना घरेलू क्रिकेट में उत्‍तर प्रदेश के लिए खेलते और आगामी टी20 टूर्नामेंट में उन्‍हें एक बार फिर इसका प्रतिनिधित्‍व करने का मौका मिलेगा।

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना एक बार फिर पीली जर्सी में नजर आएंगे जब वो इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्‍करण में उत्‍तर प्रदेश की कमान संभालेंगे। सुरेश रैना यूपी टीम का नेतृत्‍व करने की तैयारी कर रहे हैं, जहां से उनकी जड़े जुड़ी हुई हैं।
सुरेश रैना ने घरेलू क्रिकेट में उत्‍तर प्रदेश का प्रतिनिधित्‍व किया। सुरेश रैना ने 2002-03 सीजन में अपना फर्स्‍ट क्‍लास डेब्‍यू किया। इसके बाद उन्‍होंने लिस्‍ट ए डेब्‍यू किया और फिर 2005 में पहला रणजी ट्रॉफी मैच खेला। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 91 फर्स्‍ट लास मैचों में 18058 रन बनाए

लीग में खेलने को बेकरार हैं सुरेश रैना

भारत के सर्वश्रेष्‍ठ टी20 खिलाड़‍ियों में से एक सुरेश रैना आईवीपीएल का हिस्‍सा बनने को लेकर उत्‍साहित हैं। वो उत्‍तर प्रदेश की कप्‍तानी करते हुए बल्‍लेबाजी में अपना जलवा बिखेरने को बेकरार हैं। रैना ने अपने बयान में कहा, ”सभी को नमस्‍कार। मैं सुरेश रैना इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग का हिस्‍सा बनने को लेकर उत्‍साहित हूं। मैं टीम वीवीआईपी उत्‍तर प्रदेश के लिए खेलूंगा। यह मौका एक बार फिर दिग्‍गज क्रिकेटर्स के साथ खेलने का है।”

सुरेश रैना के साथ यूपी टीम में पूर्व आईपीएल चैंपियन रजत भाटिया और ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर डान क्रिस्चियन भी नजर आएंगे। इनके अनुभव और शैली के दम पर यूपी की टीम आईवीपीएल में अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी।

ये दिग्‍गज भी लीग में आएंगे नजर

भारत में वेटरन क्रिकेट के लिए बोर्ड द्वारा आयोजित और 100 स्‍पोर्ट्स द्वारा प्रबंधित आईवीपीएल एक ही मंच पर वीरेंद्र सहवाग, मुनाफ पटेल, सुरेश रैना, रजत भाटिया, क्रिस गेल, प्रवीण कुमार और यूसुफ पठान सहित अन्‍य खिलाड़‍ियों को लेकर आ रहा है।

बीवीसीआई के कार्यवाहक अध्‍यक्ष और आईवीपीएल के चेयरमैन प्रवीण त्‍यागी ने कहा, ”पूर्व क्रिकेटर्स भारत में वेटरन क्रिकेट के लिए नई ऊर्जा भरेंगे। हम सुरेश रैना का आईवीपीएल परिवार में स्‍वागत करते हैं और मुझे भरोसा है कि फैंस उन्‍हें मैदान पर दोबारा देखकर खुश होंगे।

साउथ से आए ‘हनुमैन’ का नॉर्थ में बजा डंका, हिंदी बेल्ट में 50 करोड़ के पार

हनुमैन ने बॉक्स ऑफिस पर अब रिलीज के एक महीने पूरे कर लिए है। इसके साथ ही फिल्म अब 200 करोड़ के नजदीक पहुंच गई है लेकिन सबसे चौंकाने वाले आंकड़े हिंदी बेल्ट से आ रहे हैं। प्रशांत नील की फिल्म ने बस एक महीने में 50 करोड़ के ऊपर कमाई कर ली है।

तेलुगु फिल्म ‘हनुमैन’ ने देशभर में शानदार बिजनेस किया। सबसे ज्यादा प्यार फिल्म को हिंदी बेल्ट में मिला, जो हैरान करने वाला है। ‘हनुमैन’ को लेकर नॉर्थ इंडिया में ज्यादा प्रचार नहीं किया गया था, फिर भी फिल्म ने हिंदी बेल्ट में रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस किया है।

हनुमैन’ ने बॉक्स ऑफिस पर अब रिलीज के एक महीने पूरे कर लिए है। इसके साथ ही फिल्म अब 200 करोड़ के नजदीक पहुंच गई है।

हिंदी बेल्ट में गाड़े झंडे

‘हनुमैन’ को लेकर सबसे चौंकाने वाले आंकड़े हिंदी बेल्ट से आ रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के हिंदी वर्जन के एक महीने की बिजनेस रिपोर्ट शेयर की है। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले हफ्ते में 22.92 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 16.67 करोड़ कमाए। वहीं, तीसरे हफ्ते में 6.47 करोड़ और चौथे हफ्ते में 3.68 करोड़ कमाए। इसके साथ ही ‘हनुमैन’ ने एक महीने में हिंदी बेल्ट में 50.76 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

200 करोड़ की ओर बढ़ी फिल्म

‘हनुमैन’ के भारत में किए गए हालिया बिजनेस की बात करें, फिल्म ने अपना कलेक्शन बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रही है। वीकेंड पर भी ‘हनुमैन’ ने ठीक-ठाक कमाई की। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को 45 लाख, शनिवार को 95 लाख और रविवार को 1.3 करोड़ का नेट बिजनेस किया। इसके साथ ही ‘हनुमैन’ ने रिलीज के 31 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 195.65 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है। अब फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए बेकरार हो रही है।

‘हनुमैन’ में शामिल है ये सितारे

‘हनुमैन’ का डायरेक्शन प्रशांत राय ने किया हैं। वहीं, प्राइमशो एंटरटेनमेंट, फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। ‘हनुमैन’ में लीड रोल तेजा सच्चा ने निभाया है। उनके अलावा फिल्म में वारालक्ष्मी सरतकुमार, विनय राय और अमृता अय्यर अहम किरदारों में है। फिल्म

किसानों को लेकर जीतू पटवारी ने लगाए केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद राजधानी दिल्ली की सभी बॉर्डर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस की गतिविधियां बता रही हैं कि युद्धकाल जैसी किसी परिस्थितियों को लेकर तैयारी हो रही है जबकि किसान सिर्फ अपनी मांगों से सरकार को अवगत करवाना चाहते हैं।

अपनी मांगों को लेकर किसान संगठनों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया है। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनैतिक) और किसान मज़दूर मोर्चा ने को ‘दिल्ली कूच’ का नारा दिया है वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने 16 फरवरी को एक दिन का ग्रामीण भारत बंद का  आह्वान किया है। इसके बाद दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और हरियाणा पंजाब बॉर्डर सील कर दी गई है।

इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार के अधीन आने वाली दिल्ली पुलिस की गतिविधियां बता रही हैं कि युद्धकाल जैसी किसी परिस्थितियों को लेकर तैयारी हो रही है! जबकि किसान सिर्फ अपनी मांगों को लेकर सरकार को अवगत करवाना चाहते हैं। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश में भी बीजेपी ने किसानों के साथ वादाखिलाफी की है और यहां भी अगर किसान आंदोलन पर उतरते हैं तो इसके लिए मोहन सरकार पूरी तरह जिम्मेदार होगी।

जीतू पटवारी ने सरकार पर आरोप लगाया

जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा है कि “न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को लेकर #किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद राजधानी दिल्ली के सभी बॉर्डर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है! किसानों के 13 फरवरी को राजधानी आने की खबर के बाद #दिल्ली_पुलिस ने खासे इंतजाम किए हैं!.दिल्ली के तमाम बॉर्डर के अलावा सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर ज्यादा एहतियात बरती जा रही है! पुलिस ने कटीले तारों के अलावा बैरिकेड्स, सीमेंट के बड़े-बड़े ब्लॉक (जर्सी बैरियर), कंटेनर और दूसरे अवरोधक भी लगाए गए हैं! #पंजाब और #हरियाणा से आने वाले किसान इन दोनों बॉर्डर से प्रवेश के प्रयास कर सकते हैं! सिंघु बॉर्डर पर पुलिस ने अस्थायी कार्यालय और कंट्रोल बनाने के अलावा एक किलोमीटर के दायरे में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं! ड्रोन की मदद से एरिया की निगरानी की जा रही है! किसानों को रोकने के लिए 15 से 20 बार रिहर्सल भी की गई है!”

एमपी सरकार पर किसानों से वादाखिलाफी का आरोप

उन्होने कहा है कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्र सरकार के अधीन आने वाली दिल्ली पुलिस की गतिविधियां बता रही हैं कि युद्धकाल जैसी किसी परिस्थितियों को लेकर तैयारी हो रही है! जबकि किसान सिर्फ अपनी मांगों को लेकर सरकार को अवगत करवाना चाहते हैं!अहंकारी बीजेपी सरकार जितनी कोशिश आंदोलन को असफल बनाने में कर रही है, यदि उससे आधे प्रयास भी किसानों की मांगों व समस्याओं को सुनने में लगा देगी, तो बहुत हद तक असलियत समझ आ जाएगी! इस बात की भी पूरी आशंका है कि केंद्र सरकार किसानों को उकसाने वाली कार्रवाई भी कर सकती है, ताकि कानून व्यवस्था के नाम पर देश के सामने किसानों की छवि खराब की जा सके! लेकिन, जनता मेहनतकश किसानों के साथ है! मुद्दा तो यह भी है कि मध्यप्रदेश में किसानों को ₹2700 प्रति क्विंटल गेहूं और ₹3100 प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य घोषित करने के बावजूद बीजपी सरकार ने साफ तौर पर वादाखिलाफी की! सीएम मोहन यादव  सरकार इस बात को याद रखे कि मध्य प्रदेश में भी ऐसे ही किसी बड़े किसान_आंदोलन के लिए वह खुद ही, अब पूरी तरह से जिम्मेदार होगी!”