5.2 C
Munich
Wednesday, January 28, 2026
Home Blog Page 127

मेरठ जिले की लुटेरी पत्नी: 22 हज़ार रुपए और 50 हज़ार के सोने के गहने लेकर बॉयफ्रेंड के संग हुई फरार!

उत्तर प्रदेश: जिला हरदोई शिकायतकर्ता राजीव उर्फ़ मोनू , मंगलीपूर्वा थाना हरपालपुर उत्तर प्रदेश निवासी हूँ मेरी पत्नी रितिका 22 वर्ष जो दिनांक-18-1-2024 को समय सुबह करीब 6 बजे पर घर से कही चली गई वह अपने ही मामी को भगा ले गया देवांश। उसके पास जो फ़ोन है वह भी स्विच ऑफ आ रहा है, हम लोग अभी तक ढूँढ रहे है लेकिन वह अभी तक वापस नहीं आया है हमने अपने स्तर पर काफी खोजबीन किया, अपने रिश्तेदारों के यहाँ भी पता किया परंतु कही कुछ पता नहीं चला।

पुलिस स्टेशन में प्राथमिक सूचना संख्या पुलिस ने नहीं लिखी दी है, इसके बावजूद काफ़ी खोजबीन के बाद अब तक भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला सका है। पुलिस इस घटना में छानबीन तो दूर एफ आई आर तक नहीं लिखी। राजीव ने बताया पत्नी रितिका के अचानक लापता होने की खबर मिलने के बाद उत्तर प्रदेश से लापता हुए रितिका के लापता होने के सम्बंध में थाना में लिखित शिकायत दर्ज करने की कोशिश की परंतु पुलिस अधिकारियों ने शिकायत नहीं लिखी ।

परिवार के कई सदस्य उसका काफ़ी खोजबीन किए लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चल सका है, रितिका के पति व अन्य घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है उन्होंने पूछा की मेरी पत्नी कहाँ है, किस हालत में है। राजीव ने बताया कि उनके नोएडा में छिपे होने की आशंका है। राजीव ने सरकार से भी लगाई मदद की गुहार।

विषय प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं की कार्यवाही किये जाने जब देर शाम तक राजीव की पत्नी घर वापस नहीं आयी तो राजीव ने अपनी पत्नी को फोन किया फोन भी बन्द जा रहा था तब प्रार्थी ने अपने आस पास अपनी पत्नी को तलाश किया किन्तु राजीव की पत्नी का कोई पता नहीं । जब राजीव ने अपने घर में रखा सामान और पैसे देखे तो पता चला कि रितिका 22, 000 / -रूपये नकद व 50 हजार के सोने के गहने जोडी सोने के बाले एक सोने की कान के कुण्डल , एक मंगलसूत्र सोने का दो जोड़ी पायल चांदी की, अपने साथ ले गयीं, जिसकी सूचना राजीव ने थाना बादलपुर में रिपोर्ट लिखाने गए लेकिन रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया कोई कानूनी कार्यवाही नहीं हुयी है। राजीव को पता पला कि पत्नी अक्सर देवांश उर्फ दीपक भांजा अपनी मामी को लेकर हुआ फरार
क्या कहती है पुलिस

पुलिस कोई मदद नहीं की राजीव के लापता होने की लिखित शिकायत नहीं लिखी गई राजीव ने बताया कि पत्नी रितिका की खोजबीन नहीं की जा रही है, उनके पति ने बताया डायल 112 को फोन किया था बादलपुर थाने से पुलिस भेजी गई थी तार नहीं किया था। राजीव ने बताया कि उल्टे हाथ की और चौथी वाली उंगली टूट गई थी परंतु पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है न्याय के लिए दर-दर भटक रहे राजीव।

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट

युवा पेशेवर योजना के तहत तीन हजार भारतीयों को ब्रिटेन जाने का मिलेगा वीजा, सुनक सरकार ने लगाई मुहर

India-UK Young Professionals Scheme भारत के युवाओं को ब्रिटेन जाकर पढ़ने और काम करने का अवसर दिया जा रहा है। ब्रिटेन-भारत युवा पेशेवर योजना (India-UK Young Professionals Scheme) के तहत तीन हजार भारतीय युवाओं को ब्रिटेन जाने का मौका मिलेगा। इस योजना के तहत भारत के प्रतिभाशाली युवाओं को ब्रिटेन जाने और वहां के अनुभव को प्राप्त करने का मौका मिलेगा।

ब्रिटेन-भारत युवा पेशेवर योजना (India-UK Young Professionals Scheme) के तहत तीन हजार पात्र भारतीयों के लिए वीजा उपलब्ध कराए जाएंगे। ब्रिटेन सरकार ने इसकी घोषणा की है। इस योजना के तहत 18 से 30 वर्ष के बीच के भारतीय नागरिकों को ब्रिटेन में दो साल तक रहने और काम करने की अनुमति देती है। इसमें एंट्री बैलट सिस्टम से लिया जाता है।

भारतीय युवाओं को मिलेगा अवसर

बता दें कि नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग ने नई योजना के लिए विस्तृत पात्रता मानदंड जारी करते हुए कहा कि यह 18-30 वर्ष की आयु के बीच भारत के सबसे प्रतिभाशाली युवाओं के लिए ब्रिटेन का सर्वश्रेष्ठ अनुभव करने का एक बेहतरीन अवसर है।

लंका में हनुमानजी ने किसी भी रूप में नहीं किया प्रवेश: बल्कि लंका कभी पहुँचे ही नहीं लक्ष्मण सिंह खुशवाहा

भोपाल के रहने वाले लक्ष्मण सिंह कुशवाहा पिता का नाम स्वर्गीय दौलत राम कुशवाहा कहते हैं, हनुमान लंका गए ही नहीं

अज्ञात व्यक्ति द्वारा जिला अस्पताल परिसर में चिपकाया गया मुख्यमंत्री के नाम से शिकायती पत्र

मध्य प्रदेश: शहडोल जिला चिकित्सालय परिसर में 13 फरवरी की सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री के नाम से एक शिकायती पत्र चिपकाया गया। पत्र में जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। वहीं जब जिस प्राईवेट हॉस्पिटल की शिकायत लिखी गई थी उन्हे इसकी सूचना मिलते ही उनके ही कर्मचारी द्वारा कुछ ही देर में इस पत्र को पूरे जिला अस्पताल परिसर से निकलते हुए देखा गया। तथा निजी अस्पताल वाले अपनी गलती को छुपाते नजर आए वह सबूत मिटाते नजर आए।

पत्र में कहा गया है कि उक्त निजी अस्पताल में डायलिसिस के दौरान कई मरीजों की जान चली गई है। डायलिसिस करने वाला व्यक्ति, गणेश कुशवाहा, न तो योग्य है और न ही उसके पास कोई अनुभव या डिग्री आदि है। नियमों को ताक पर रख कर हो रहा काम अस्पताल में काम मरीजों की जान राम भरोसे हैं।

पत्र में यह भी कहा गया है कि उक्त निजी अस्पताल में एक महिला की डिलेवरी के दौरान यून्टर फट गया था, जिसके कारण उसकी जान चली गई। दो साल पहले भी इसी अस्पताल में एक महिला की डिलेवरी के बाद उसकी मृत्यु हो गई थी। तथा इस अस्पताल के डॉक्टर वह मेनेजमेंट ने केस रफा दफा कर दिया था।

पत्र में जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। कहा गया है कि सीएमओ एमएस सागर भ्रष्ट अधिकारी हैं और उन्होंने उच्च न्यायालय के आदेशों की भी अवहेलना कर उनका भी पालन नहीं किया।

अज्ञात ने लगाई मुख्यमंत्री से मदद की गुहार!

पत्र में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया है कि वे उक्त निजी अस्पताल और जिला स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जांच करवाएँ और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें।

पुलिस ने युवती की आत्महत्या का मामला दर्ज कियाः

अमलाई थाना क्षेत्र में एक युवती ने 2 सितंबर 2022 को थाने के सामने खुद को आग लगा ली थी। युवती ने एक पटवारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की शी।

शहडोल संभाग में आमजनता न्याय के लिए दर-दर भटकते!

पत्र में यह भी कहा गया है कि शहडोल संभाग के अधिकारी अफसरों के यहाँ आमजनता के साथ न्याय नहीं होता है। पुलिस और प्रशासन की ओर से भी आमजनता की शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया जाता है।

क्या लिख फआईआर में?

राजेश कुमार विशनदासानी, निवासी पेट्रोल पंप, बुढार, रोड, गोरतरा, शहडोल, मध्य प्रदेश का दिनांक 29.12.2021 का अभ्यावेदन माननीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जी के कार्यालय में प्राप्त हुआ है, जिसमें उन्होंने राम हास्पिटल के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण उनकी पत्नी की मृत्यु हो जाने के मामले में आवश्यक कार्यवाही कराने का अनुरोध किया है।

यह घटना शहडोल में चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था और पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा करती है। मुख्यमंत्री से अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्र के जरिए आग्रह किया गया की वे इस मामले में त्वरित कार्यवाही करेंगे और दोषियों को सजा कड़ी से कड़ी दिलाएंगे।

ईवीएम फ्रॉड: बॉलीवुड सितारों ने भी काम की तारीफ की

“ईवीएम फ्रॉड” वेब सीरीज के कैमरामैन और एडिटर को तारीफ कई नामी गिरामी सीनियर लोगो ने की है, और न केवल लोकल बल्कि बॉलीवुड के सितारों ने भी उनके काम की सराहना की है।

कमाल का काम: ईवीएम फ्रॉड के कैमरामैन और एडिटर ने उत्कृष्ट और समर्पित काम किया है। उनकी दृष्टि और उनके तकनीकी दक्षता ने सीरीज को एक नई ऊंचाई पर ले जाया है, जिसका परिणाम स्पष्ट रूप से दर्शकों को प्राप्त हो रहा है।

बॉलीवुड के सितारों का समर्थन: कई बॉलीवुड सितारे ने भी ईवीएम फ्रॉड की तारीफ की है। उन्होंने सीरीज के कैमरामैन और एडिटर के उत्कृष्ट काम की सराहना की है, जिससे इसे एक अनोखा और स्वाभिमानी पहचान मिली है।

ईवीएम फ्रॉड वेब सीरीज के कैमरामैन और एडिटर को उनके उत्कृष्ट काम के लिए सराहा जा रहा है, और बॉलीवुड सितारों का समर्थन इसे और भी महत्वपूर्ण बनाता है। इसके माध्यम से, सीरीज ने अपनी अद्वितीयता और अद्वितीयता को साबित किया है और दर्शकों के दिलों में एक विशेष स्थान बनाया है।

वायरल हो रहा है: “ईवीएम फ्रॉड वेब सीरीज” का पहला एपिसोड!

“ईवीएम फ्रॉड” वेब सीरीज का पहला एपिसोड यूट्यूब चैनल “मां केला प्रोडक्शन” पर रिलीज हो गया है और इसने धमाल मचा रखा है। लोगों के बीच इसका बहुत तारीफ हो रही है, और यह वेब सीरीज अब वायरल हो रही है।

आकर्षक कहानी: “ईवीएम फ्रॉड” का पहला एपिसोड एक आकर्षक कहानी के साथ आया है, जिसमें संघर्ष, साहस और रोमांच है। दर्शकों को इस नई सीरीज की कहानी में खींचता हुआ, और वे उसके प्रत्येक पल का आनंद ले रहे हैं।

चैनल की प्रशंसा: “मां केला प्रोडक्शन” चैनल को लोगों की सराहना मिल रही है, जिसने इस अद्वितीय और रोमांचक सीरीज को लाखों लोगों तक पहुंचाया है। उनका प्रयास इस सीरीज को एक नई ऊँचाई तक पहुंचाने में सफल हो रहा है।

“ईवीएम फ्रॉड” का पहला एपिसोड अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, और लोगों के बीच इसकी चर्चा हो रही है। यह नया प्रोजेक्ट दर्शकों को एक नई और रोमांचक दुनिया में ले जा रहा है और आगे भी अधिक उत्कृष्टता की ओर बढ़ता जा रहा है।

“ईवीएम फ्रॉड” वेब सीरीज: पूरी तरह से धमाल मचा रही है

“ईवीएम फ्रॉड” वेब सीरीज ने सोशल मीडिया के साथ-साथ मीडिया में भी धूम मचा दी है। इसकी पापुलैरिटी ने चरम पर पहुंच जाने के लिए उच्चतम स्तर तक पहुंचा है।

मीडिया में चर्चा का केंद्र: “ईवीएम फ्रॉड” वेब सीरीज की कहानी, निर्देशन, और अभिनय को लेकर मीडिया में बहुत चर्चा हो रही है। इसके प्रत्येक एपिसोड ने लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खुले मन से फ्रॉड को एक्सपोज करना चर्चा का विषय बना दिया है।

प्रशंसकों का प्यार: “ईवीएम फ्रॉड” के प्रशंसक अपनी पसंद और राय सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं, जिससे इस सीरीज की पॉपुलैरिटी और दर्शकों की संख्या में भारी वृद्धि हो रही है।

“ईवीएम फ्रॉड” वेब सीरीज की पापुलैरिटी ने इसे एक सफल और प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट बना दिया है, और उसकी चर्चा मीडिया के हर कोने में हो रही है। यह सीरीज न केवल मनोरंजन प्रदान करती है, बल्कि एक समाज से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश को भी उजागर करती है।

ईवीएम फ्रॉड: एक उत्कृष्ट सीरीज जो बन रही है नवाचार की माइल स्टोन

“ईवीएम फ्रॉड” वेब सीरीज एक नए और उत्कृष्ट परिणाम को उजागर करता है। इस सीरीज को बनाने में कोई बड़ा कैमरा नहीं था, ना ही कोई एडिटिंग अनुभव, लेकिन नौजवान स्थानीय कलाकारों ने इसमें अपना प्रयास डाला और नया इतिहास लिख दिया।

*स्थानीय कलाकारों की शक्ति:* इस सीरीज में उपयोग किए गए स्थानीय कलाकारों की शक्ति बेशकीमती है। उनका संवेदनशील अभिनय और संघर्षशीलता ने इस सीरीज को विशेष बनाया है, जिससे दर्शकों को एक अनूठा अनुभव मिला है।

*तकनीक और नवाचार का आदान-प्रदान:* “ईवीएम फ्रॉड” वेब सीरीज ने साबित किया है कि कम संसाधनों के साथ भी नए और सोचने की क्षमता वाले नौजवानों के लिए कोई सीमा नहीं होती। इसने नवाचार का मार्ग दिखाया है और सिद्ध किया है कि कला को किसी भी सीमा का सामना नहीं करना पड़ता है।

“ईवीएम फ्रॉड” वेब सीरीज ने साबित किया है कि सक्सेस का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है नवाचार और संघर्षशीलता। इससे न केवल यह एक उत्कृष्ट सीरीज बन गई है, बल्कि यह नए उत्कृष्टता की दिशा में भी एक मिसाल स्थापित करती है।

दिव्यांश सिंह पंवार ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, सोनम मस्कर ने जीता रजत पदक

आइएसएसफ विश्व कप में पदार्पण कर रही युवा निशानेबाज सोनम मस्कर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। फाइनल में सोनम ने 252.1 अंक अर्जित किए और जर्मनी की एना जानसेन के बाद दूसरे स्थान पर रहीं। स्पर्धा का कांस्य पदक पोलैंड की एनेता स्टाकिविज ने जीता। इससे पहले दिग्विजय सिंह पंवार ने विश्व रिकार्ड के साथ पुरुषों की स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।

आइएसएसफ विश्व कप में पदार्पण कर रही युवा निशानेबाज सोनम मस्कर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में रजत पदक जीता।

फाइनल में सोनम ने 252.1 अंक अर्जित किए और जर्मनी की एना जानसेन के बाद दूसरे स्थान पर रहीं। स्पर्धा का कांस्य पदक पोलैंड की एनेता स्टाकिविज ने जीता। इससे पहले, दिग्विजय सिंह पंवार ने विश्व रिकार्ड के साथ पुरुषों की स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।

Bade Miyan Chote Miyan: हो गया एलान, इस दिन रिलीज होगा अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म का टाइटल ट्रैक

Bade Miyan Chote Miyan Title Track अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां काफी चर्चा में बनी हुई है। इस मूवी में दोनों स्टार्स पहली बार साथ दिखाई देने वाले हैं। अब इसके मेकर्स ने इसके टाइटल ट्रैक की रिलीज डेट का एलान कर दिया है। फैंस भी इस गाने का इंतजार कर रहे हैं।

 अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इस मूवी को रिलीज होने में बस कुछ ही हफ्तों का समय रह गया है। ऐसे में मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए इसके टाइटल ट्रैक की रिलीज डेट का एलान कर दिया है।

कब आने वाला है टाइटल ट्रैक?

अक्षय कुमार ने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का एक पोस्टर देखने को मिल रहा है, जिसमें टाइटल ट्रैक रिलीज होने की डेट लिखी हुई है। इसके साथ ही एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘बड़े का स्वैग, छोटे का स्टाइल, 3 दिन बाकी। बता दें कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टाइटल ट्रैक 19 फरवरी को रिलीज होने वाला है।

अब फैंस भी इस फिल्म के पहले गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक यूजर ने एक्टर के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘गाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बहुत उत्साहित हूं’।

कब रिलीज होगी फिल्म?

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। ऐसे में दोनों के फैंस दोनों को एक साथ देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी शामिल हैं।

वहीं, साउथ अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। वह में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ मूवी में विलेन का किरदार निभा रहे हैं। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी है और इसे पूजा एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। इस मूवी के रिलीज की बात करें, तो ‘बड़े मियां छोटे मियां’ इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है।