3.9 C
Munich
Wednesday, January 28, 2026
Home Blog Page 125

‘एक तरफ देवालय बन रहे तो दूसरी तरफ…’ पीएम बोले- ये मोदी की गारंटी है, जिससे हर देशवासी का बदल रहा जीवन

PM Modi in Gujarat पीएम मोदी ने आज गुजरात में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस बीच मेहसाणा में पीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी का लक्ष्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े देशवासी का भी जीवन बदलना है। इसलिए एक तरफ देश में देवालय भी बन रहे हैं और करोड़ों गरीबों के पक्के घर भी बन रहे हैं।

 पीएम मोदी आज गुजरात दौरे पर है। यहां पीएम ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस बीच मेहसाणा में पीएम मोदी ने आज एक सभा को भी संबोधित किया।

मोदी की गारंटी का लाभ सभी को मिल रहा

पीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी का लक्ष्य, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े देशवासी का भी जीवन बदलना है। इसलिए एक तरफ देश में देवालय भी बन रहे हैं और करोड़ों गरीबों के पक्के घर भी बन रहे हैं।

कांग्रेस ने न विकास किया, न विरासत संभाली

पीएम ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में हमने गुजरात में ‘विकास’ और ‘विरासत’ दोनों को मजबूत करने का प्रयास किया है। पीएम ने आगे कहा कि दुर्भाग्य से भारत के स्वतंत्र होने के बाद से वर्षों तक ‘विकास’ और ‘विरासत’ के बीच एक बुरा टकराव बना रहा। इस क्षति के लिए और कुछ नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है।

पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने भगवान राम के अस्तित्व पर भी सवाल उठाए, क्योंकि उसकी एकमात्र चिंता वोट बैंक है।

देवसेवा भी हो रही है और देशसेवा भी

पीएम ने कहा कि आज से ठीक एक महीने पहले 22 जनवरी को मैं अयोध्या में प्रभु राम के चरणों में था। वहां प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक आयोजन में शामिल होने का सौभाग्य मिला। उसके बाद 14 फरवरी (वसंत पंचमी) को अबु धाबी में पहले हिंदू मंदिर के लोकार्पण का मुझे अवसर मिला।

इसके बाद उत्तर प्रदेश के संभल में कल्कि धाम के शिलान्यास का भी मुझे मौका मिला और आज मुझे यहां तरभ में दिव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूजा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

पीएम ने कहा कि भारत की विकास यात्रा में ये एक अद्भुत कालखंड है। ये एक ऐसा समय है, जब देवकाज हो या फिर देश काज, दोनों तेज गति से हो रहे हैं। देवसेवा भी हो रही है और देशसेवा भी हो रही है।

Madhuri Dixit और मलाइका के बेटों ने इस फिल्म में किया करण जौहर को असिस्ट

Madhuri Dixit हिंदी सिनेमा की धक-धक गर्ल हैं। उन्होंने अपनी मेहनत के बलबूते पर फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक नाम बताया है। इन दिनों वह डांस रियलिटी शो डांस दीवाने में बतौर जज नजर आ रही हैं। हाल ही में Bharti Singh ने माधुरी दीक्षित के सामने राज खोलते हुए बताया कि करण जौहर की फिल्म के सेट पर उनका बेटा क्या करता था।

माधुरी दीक्षित एक बार फिर से शो डांस दीवाने के साथ आपकी टीवी स्क्रीन पर लौट आई हैं। डांसिंग क्वीन माधुरी कलर्स के डांस रियलिटी शो को जज कर रही हैं, जिसमें उनका साथ दे रहे हैं अभिनेता सुनील शेट्टी। डांस दीवाने में होस्टिंग की कमान इस साल भारती सिंह ने संभाली है, जो अपने मजाकियां अंदाज से आए दिन फैंस का दिल जीत लेती हैं।

कॉमेडी की दुनिया की रानी भारती सिंह(Bharti Singh) ने हाल ही में माधुरी दीक्षित के बड़े बेटे को लेकर एक्ट्रेस के सामने ऐसा राज खोल दिया, जिसे सुनकर धक-धक गर्ल भी हैरान रह गयीं।

उन्होंने बताया कि जब वह करण जौहर की फिल्म शूट कर रही थीं, तो उस दौरान माधुरी के बेटे अरीन और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान सुपरस्टार के बच्चे होने के बावजूद सेट पर क्या कर रहे थे।

भारती ने माधुरी दीक्षित के सामने खोला ये राज

भारती सिंह ने हाल ही में डांस दीवाने के सेट पर माधुरी दीक्षित(Madhuri Dixit) के साथ एक ऐसा किस्सा शेयर किया, जिससे एक्ट्रेस अनजान थीं।

कॉमेडियन ने माधुरी दीक्षित से कहा मैं आपको अपने दिल की एक बात बताना चाहती हूं, जो बहुत जरूरी है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए भारती सिंह ने कहा,

“जब मैं करण जौहर के साथ फिल्म कर रही थी, तो आपका बेटा उन्हें असिस्ट कर रहा था। जैसे ही फिल्म का शॉट कट हुआ, करण सर ने उन्हें कहा कि हमें चेयर दें। मैं और हर्ष कुर्सी लेकर बैठ गए। दोनों लड़के हमें पंखा झलने लगे, फिर करण सर आए और उन्होंने हमसे कहा, तुम इन दोनों (Madhuri and Malaika Son) से मिले। ये माधुरी मैम का बेटा है। मैंने जैसे ही ये सुना कि वह आपका बेटा है, मैंने तुरंत उससे पंखा ले लिए, वहां पर अरबाज खान का बेटा भी था।

भारती ने की माधुरी दीक्षित की पैरेंटिंग की तारीफ

भारती ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, “वह सुपरस्टार्स के बच्चे हैं, वह चाहे तो सीधा ऊपर लेवल से काम शुरू कर सकते हैं। मैंने खुद ने देखा है कि उन्होंने कैसे एकदम नीचे (A) से काम शुरू किया, जैसे कोई फ्रेशर करता है। मुझे उस समय इतना गर्व महसूस हुआ, यही लगा कि आप लोग कितने अच्छे माता-पिता हैं। मैंने भी उस दिन कुछ सीखा और गोले को भी मैं यही सिखाऊंगी की वह A से अपना काम शुरू करें”। आपको बता दें कि भारती सिंह ने करण जौहर की लास्ट रिलीज फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में कैमियो किया था। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के बेटे अरीन और अरबाज-मलाइका के बेटे ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था।

प्रधानमंत्री मोदी 29 फरवरी को देंगे कई सौगातें, सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 फरवरी को मध्य प्रदेश को कई सौगातें देंगे, कार्यक्रम का लगभग 500 स्थानों पर लाइव प्रसारण होगा, कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कांफ्रेंस से अधिकारियों को व्यापक जन भागीदारी के निर्देश दिए  उन्होंने कहा कि विकसित भारत की तर्ज पर विकसित मध्य प्रदेश के लिए ये विशेष कार्यक्रम हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंतिम दिन 29 फरवरी को विकसित भारत की तर्ज पर विकसित मध्य प्रदेश के विशेष कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे। कार्यक्रम का करीब पांच सौ स्थानों पर लाइव प्रसारण भी होगा। व्यापक जन भागीदारी के इस कार्यक्रम में लोक कल्याण से जुड़े अनेक निर्माण कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास भी होगा। जन हितैषी योजनाओं से जुड़े कार्यक्रम में नागरिकों की भागीदारी उल्लास और उमंग के वातावरण में होगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शाम को समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास में हुई एक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल उपस्थिति में 29 फरवरी को होने जा रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी वीडियो कांफ्रेंस द्वारा प्राप्त की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। वीडियो कॉफ्रेंस में मंत्रिगण ने भी कार्यक्रम से संबंधित सुझाव दिए।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सम्पूर्ण कार्यक्रम अनुशासन, गरिमा और शालीनता का प्रतीक होना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत के लिए विभिन्न क्षेत्रों में विकास के ठोस कदम उठाए हैं। मध्य प्रदेश प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प की पूर्ति के लिए अधिक से अधिक योगदान देगा। मध्य प्रदेश में सायबर तहसीलों का लोकार्पण एक महत्वपूर्ण कदम है।

प्रदेश में गत एक माह में राजस्व महाअभियान में एक लाख 90 हजार प्रकरणों का निपटारा किया गया है। इसी तरह आम लोगों की विभिन्न समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास से प्रदेश के नागरिक बड़ी संख्या में लाभान्वित होंगे। प्रशासनिक अमले को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की भागीदारी भी सुनिश्चित करना है।

ये है कार्यक्रम की रूपरेखा

प्रधानमंत्री मोदी वीडियो लिंक से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में संबोधन देंगे। पहली बार अपनी तरह का ऐसा अभिनव कार्यक्रम हो रहा है, जिसमें आम जनता के कल्याण से जुड़े कार्यों की सौगातें मिल रही है। कार्यक्रम लाल परेड ग्राउंड भोपाल में होगा, जिसमें अनेक निर्माण कार्यों के वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास के साथ ही सायबर तहसीलों का लोकार्पण भी होगा।

कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण 

इस कार्यक्रम के लिए जल संसाधन और नर्मदा घाटी विकास विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। समस्त जिला मुख्यालयों, नगरीय निकायों के मुख्यालय और जिन स्थानों पर लोकार्पण एवं शिलान्यास होने हैं, उन कार्य स्थल पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के कम से कम एक वृहद स्थल पर कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था रहेगी। अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश स्तर पर व्यापक जन भागीदारी के लिए आवश्यक तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा एवं अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

नवप्रतिभा महाविद्यालयात भाषिक पंधरवडा संपन्न

नागपूर: नवप्रतिभा महाविद्यालय, आयुर्वेदिक लेआउट, मिरची बाजार, नागपूर येथे दिनांक 16 जानेवारी 2024 ते 2 फेब्रुवारी 2024 यादरम्यान वैविध्यपूर्ण भाषिक पंधरवडा संपन्न झाला. या पंधरवड्याचे उद्घाटक कमला नेहरू महाविद्यालयाचे करिअर कट्टा समन्वयक व इंग्रजी विभाग प्रमुख डॉ. एस. डी. देशभरात हे होते, तर प्रमुख अतिथी म्हणून नूतन आदर्श महाविद्यालय उमरेड येथील मराठी विभागाचे डॉ. विलास गजबे हे उपस्थित होते. आणि अध्यक्ष म्हणून जीवनविकास एज्युकेशन सोसायटीचे अध्यक्ष मा.श्री. वसंतराव झाडे हे उपस्थित होते. या उपक्रमात मार्गदर्शन करताना डॉ. देशभ्रतार सरांनी आजच्या स्पर्धेत विद्यार्थी टिकून कसा राहील व त्यासाठी त्यांनी वेळापत्रक ठरवून आपले ध्येय कसे गाठावे यावर भाष्य केले, तर डॉ. विलास गजबे यांनी भाषिक पंधरवड्याचे महत्त्व विद्यार्थ्यांना पटवून देताना आज भाषिक कौशल्याद्वारे आपल्याला करिअर कसे गाठता येईल, यावर विचार व्यक्त केले. भाषिक पंधरवड्याचे पंधरा दिवस कार्यक्रम घेण्यात आले असून त्यात निबंध स्पर्धा, वादविवाद स्पर्धा, वक्तृत्व स्पर्धा, वाचन स्पर्धा, मराठी गाण्याची अंताक्षरी, ग्रंथप्रदर्शन, शारीरिक स्पर्धा, पथनाट्य, कविसंमेलन आदी कार्यक्रमासोबतच दि. 23 जाने. 2024 ला ‘…मरावे परी अवयव रुपी उरावे’ हा उद्बोधक कार्यक्रम डॉ. सुशील मेश्राम, सेवादल महिला महाविद्यालय, नागपूर यांच्या प्रमुख वक्तव्याने विशेष गाजला. त्यात विद्यार्थ्यांच्या मरणोत्तर जीवनदानाचे महत्त्व समजावताना विद्यार्थ्यांमध्ये अवयव दानाचे महत्त्व पटवून दिले. दि. 24 जाने. 2024 ला ‘व्यवहारातील वाणिज्य भाषा’ या विषयावर सहा. प्रा. रोशन माटे यांनी व्यवहारात मराठी भाषेचा उपयोग करताना बँकेच्या व्यवहारापासून तर सामाजिक संस्था व कंपन्यांमधील व्यवहारासाठी वापरलेल्या इंग्रजी शब्दाचे मराठी भाषिक पर्याय सांगून विद्यार्थ्यांच्या ज्ञानात भर टाकले. श्रीनिकेतन महाविद्यालयाच्या वाणिज्य विभागप्रमुख डॉ भारती गोस्वामी, यांनी नवीन शैक्षणिक धोरणात पदवीधर विद्यार्थ्यांनी क्रेडिट बेस चॉईस प्रमाणे विषय कसे निवडावे आणि कौशल्याधारे आपली पदवी कशी मिळवावी यावर भाष्य केले, तर इंग्रजी विभागप्रमुख डॉ कांचन जोशी यांनी नवीन शैक्षणिक धोरणाची नीव कौशल्यावर आधारित असल्यामुळे आज रोजगाराभिमुख शिक्षणावर भर देणारे हे शिक्षण असल्याने आपले शैक्षणिक कार्य नेटाने पूर्ण करून करिअर गाठावे असा मौलिक सल्ला दिला. यात मराठी विभागप्रमुख डॉ मुरलीधर गवळी विशेष उपस्थित होते. डॉ राजेंद्र मालोकर, हिंदी विभाग प्रमुख यांनी संचालन केले, तर नवप्रतिभा महाविद्यालयाचे राज्यशास्त्र विभागप्रमुख सप्रा सतीश राठोड यांनी आभार मानले. दि. 29 जानेवारी 2024 ला समाजशास्त्र विभागाच्या अभ्यास मंडळाचे उद्घाटन डॉ मोहन नगराळे, आर एस मुंडले धरमपेठ महाविद्यालय यांच्या हस्ते करण्यात आले . त्यात विद्यार्थ्यांची कार्यकारिणी तयार करून विद्यार्थ्यांना समाजभिमुख मंडळ कसे कार्य करेल यावर भाष्य केले. दि 30 जानेवारी 2024 ला महात्मा यांच्या पुण्यतिथी निमित्त सद्भावना कार्यक्रम घेण्यात आला. दि. 31 जाने. 2024 ला इतिहास विभाग आणि राज्यशास्त्र विभागाच्या वतीने अभ्यास मंडळाच्या उद्घाटनाचा कार्यक्रम घेण्यात आला. या कार्यक्रमाचे उद्घाटन पी. डब्ल्यू. एस. कॉलेजचे इतिहास विभाग प्रमुख डॉ. पाटील सर यांनी अभ्यास मंडळाचे उद्घाटन रीतसर करून राज्यशास्त्राचे आजचे स्वरूप लक्षात घेऊन विद्यार्थ्यांनी कृतिप्रवण बनावे, असे मार्गदर्शन केले. तर पी एस डब्ल्यू कॉलेजचे राज्यशास्त्र विभागप्रमुख डॉ. सुशांत चिमनकर यांनी राज्यशास्त्राचे महत्त्व लक्षात घेऊन विद्यार्थ्यांनी आपला शैक्षणिक विकास कसा साधावा यावर भाष्य केले. 2 फेब्रुवारी 2024 ला भाषिक पंधरवड्याचा समारोपीय कार्यक्रम डॉ. लता जाणे यांच्या प्रमुख उपस्थितीत व मा.श्री. वसंतरावजी झाडे यांच्या अध्यक्षतेखाली घेण्यात आला. अध्यक्ष मा. झाडे सरांनी विद्यार्थ्यांच्या कलाकौशल्याला हा पंधरवडा कसा महत्त्वपूर्ण आहे यातून विद्यार्थ्यांचा सर्वांगीण विकास कसा साधला जातो, यावर भाष्य केले. कार्यक्रमाचे संचालन डॉ. लता जाणे यांनी केले. कार्यक्रमाचे यशस्वितेसाठी सर्व सहकारी प्राध्यापकांनी सहकार्य केले आणि पंधरवडा कार्यक्रमाचे आयोजन डॉ. लता जाणे, मराठी विभाग यांनी केले. सर्व महाविद्यालयातील विद्यार्थ्यांचा यामध्ये उस्फूर्त सहभाग होता.

ई खबर मीडिया के लिए शिवशंकर राजपूत की रिपोर्ट

श्रीमद्भागवत कथा का 7वां दिन: कथा सुनने से मन की व्यथा होती है दूर: रजनीश महाराज

वृन्दावन :हरिदास ने जानकारी देते हुए कहा रजनीशजी महाराज की वृन्दावन में प्रेम मंदिर के सामने गिरिराज सेवा सदन में चल रही श्रीमद् भागवत कथा सप्तम दिवस विश्राम हुआ सप्तम दिवस में उन्होंने श्रीकृष्ण विवाह लीला, वृंदावन की महिमा, सुदामा चरित्र, 24 गुरुओं की कथा आदि सुनाई। सत्संग की महिमा सुनते उन्होंने कहासत्संग तो वो दर्पण है जो मनुष्य के चरित्र को दिखाता है
मनुष्य के जीवन मे अशांति ,परेशानियां तब शुरु हो जाती है जब मनुष्य के जीवन मे सत्संग नही होता . मनुष्य जीवन को जीता चला जा रहा है लेकिन मनुष्य ईस बारे मे नही सोचता की जीवन को कैसे जीना चाहिये.
मनुष्य ने धन कमा लिया, मकान बना लिया, शादी घर परिवार बच्चे सब हो गये, गाडी खरीद ली. ये सब कर लेने के बाद भी मनुष्य का जीवन सफल नही हो पायेगा क्योकि जिसके लिए ये जीवन मिला उसको तो मनुष्य ने समय दिया ही नही ओर संसार की वस्तुएं जुटाने मे समय नष्ट कर दिया !
जीवन मिला था प्रभु का होने ओर प्रभु को पाने के लिए लेकिन मनुष्य माया का दास बनकर माया की प्राप्ति के लिए ईधर उधर भटकने लगता है ओर ईस तरह मनुष्य का ये कीमती जीवन नष्ट हो जाता है जिस अनमोल रतन मानव जीवन को पाने के लिए देवता लोग भी तरसते रहते है उस जीवन को मनुष्य व्यर्थ मे गवां देता है. देवता लोगो के पास भोगो की कमी नही है लेकिन फिर भी देवता लोग मनुष्य जीवन जीना चाहते है क्योकि मनुष्य देह पाकर ही भक्ति का पुर्ण आनंद ओर भगवान की सेवा ओर हरि कृपा से सत्संग का सानिध्य मिलता है.
संतो के संग से मिलने वाला आनंद तो बैकुण्ठ मे भी दुर्लभ है. कबीर जी कहते है की
राम बुलावा भेजिया , दिया कबीरा रोय
जो सुख साधू संग में , सो बैकुंठ न होय !रामचरितमानस मे भी लिखा है की –
तात स्वर्ग अपवर्ग सुख धरि तुला एक अंग।
तुल न ताहि सकल मिलि जो सुख लव सतसंग।
हे तात ! स्वर्ग और मोक्ष के सब सुखों को तराजू के एक पलड़े में रखा जाये ते भी वे सब सुख मिलकर भी दूसरे पलड़े में रखे हुए उस सुख के बराबर नहीं हो सकते, जो क्षण मात्र के सत्संग से मिलता है। सत्संग की बहुत महिमा है सत्संग तो वो दर्पण है जो मनुष्य के चरित्र को दिखाता है ओर साथ साथ चरित्र को सुधारता भी है!
सत्संग से मनुष्य को जीवन जीने का तरीका पता चलता है सत्संग से ही मनुष्य को अपने वास्तविक कर्यव्य का पता चलता है.
मानस मे लिखा है की –
सतसंगत मुद मंगल मुला,
सोई फल सिधि सब साधन फूला
अर्थातद सत्संग सब मङ्गलो का मूल है. जैसे फुल से फल ओर फल से बीज ओर बीज से वृक्ष होता है उसी प्रकार सत्संग से विवेक जागृत होता है ओर विवेक जागृत होने के बाद भगवान से प्रेम होता है ओर प्रेम से प्रभु प्राप्ति होती है जिन्ह प्रेम किया तिन्ही प्रभु पाया –
सत्संग से मनुष्य के करोडो करोडो जन्मो के पाप नष्ट हो जाते है.
सत्संग से मनुष्य का मन बुद्धि शुद्ध होती है
सत्संग से ही भक्ति मजबुत होती है!
एक घडी आधी घडी आधी मे पुनि आध
तुलसी संगत साध की हरे कोटि अपराध
श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक भुवनेश्वर राय, अनसूया राय
श्रीमद् भागवत कथा में महंत राम सेवक, रास बिहारी, अर्जुन पूरी दास, विनय कुमार, हिरा लाल बालगोबिन, केशव सिंह, सभी भक्तगण, विप्रजन, संतजन शामिल हुए।

 

ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट

17 18 तारीख को पुलिस की परीक्षा लीक हुई एसडीएम को सोपा ज्ञापन

सादर प्रणाम जैसे कि आपको विदित है कि आपका आदेश अनुसार 17 18 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश पुलिस की परीक्षा संपन्न कराई गई थी इन संबंध में आपको अवगत कराना है की परीक्षा में ढोकले बड़ी हुई है चारों पोलियो के पेपर परीक्षा के समय से पूर्व ही टेलीग्राम के माध्यम से वायरल हो गए इससे सक्षम हमारे पास है जो की पूर्णता सत्य है यह ढोकले बाजी से समस्त विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है गरीब और मजबूर तब्दे के लोगों को सपना टूटा है अंत माननीय जी से विनय निवेदक की सर्वप्रथम परीक्षा में धांधली बाजी करने वाले अर्थ सामाजिक तत्वों का पर्दाफाश कर कर उनके साथ धनिया कार्रवाई की जाए धंधे परंपरा पर पुण्य निषेचन परीक्षा कराने हेतु संबंधित को आदेश इन करने की कृपया करें जिससे अंध व्यक्तियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो आपकी महान कृपा होगी। टेलीग्राम पर समय से पूर्व प्रश्न पत्र के वायरस सड़कों की छाया प्रति परीक्षा कक्षा में प्रश्न पुस्तिका पैकेट के ऊपर रखें लिखित पेपर के सक्षम की वायरल दिनांक 21 2 2024

गाम दुगराऊ में गन्ना की ट्रॉली भरते टाइम किसान की मौत

अनूपशहर के गावं डुंगरऊ अनित  पिता इंदबीर ट्रैक्टर ट्राली में गन्ना भर रहा था ट्रैक्टर से रस्सी को खींच रहा था ट्रैक्टर से ट खींचते टाइम रसा टूट गया उसके गले में अंगोछा पड़ा था जैसे ही ऊपर से गाना का भार गिरा तो अंगोछा से गले में फंदा लग गया किसानों ने देखा तो अफरआ तफरी मच गई उसे तुरंत अनूप शहर हॉस्पिटल में लाया गया अनूपशहर हॉस्पिटल में मृत घोषित कर दिया।

मृत का नाम अनित उम्र 40 साल पिता का नाम इंद्रवीर सिंह गांव में शोक का माहौल है पुलिस को सूचना पढ़ते ही पुलिस प्रशासन ने पंचनामा करा कर मत को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

अनूपशहर से गगन कुमार की रिपोर्ट

भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी को लेकर अनूपशहर आशीर्वाद वाटिका में कांग्रेस की मंडल स्तरीय बैठक हुई

भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारी को लेकर अनूपशहर शहर में आशीर्वाद वाटिका में कांग्रेस की मंडल स्तरीय बैठक में राष्ट्रीय सचिव पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रदीप नरवाल ने कार्यकर्ताओं से यात्रा को भव्य ऐतिहासिक बनाने का किया आह्वान।मंगलवार को कांग्रेस नेताओं की एक बैठक अलीगढ़ अनूपशहर रोड पर अनूप शहर आशीर्वाद वाटिका में संपन्न हुई।मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रदीप नरवाल रहे बैठक में अनूपशहर नगर व जनपद के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता के साथ निकटवर्ती जनपद बागपत गौतमबुद्ध हापुड़ नगर के जिला अध्यक्ष सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में भारत जोड़ो न्याय यात्रा न्याययात्रा को भव्य बनाने हेतु सभी नेताओं पदाधिकार व कार्यकर्ताओं से सुझाव आमंत्रित किए गए ।सुझाव के लिए मुख्य सचिव प्रदीप नरवाल यात्रा के संयोजक हरेंद्र अग्रवाल ,प्रदेश उपाध्‍यक्ष विदित चौधरी प्रदेश महासचिव, तुक्कीमल खटीक , प्रदेश जिला अध्‍यक्ष ठाकुर राकेश भाटी ने सभी नेताओं का कार्यकर्ताओं से जनपद में गांव-गांव जाकर जननायक नेता सांसद राहुल गांधी जी द्वारा महिलाओं को न्याय दिलाया जाने हेतु की जा रही न्याय यात्रा को सफल बनाने के लिए गांव-गांव हर बूथ से सभी जाति धर्मों के लोगों को जोड़कर जन जागरण अभियान चलाकर यात्रा को सफल करने का आह्यान किया। यात्रा 24 फरवरी को संभल से गंगापुल के माध्यम से अनुपशहर में दाखिल होगी तथा यात्रा का स्वागत गंगा पुल ,महाराणा प्रताप चौक बुलन्दशहर बस स्टैंड, अलीगढ चौराहा ,जिरौली, अमरपुर और रात्रि विश्राम पंडावल के साथ-साथ यात्रा द्वारा लाखों लोगों के जनसमुह उत्थान का लक्ष्य निर्धरित किया। बैठक में जिलाप्रभारी प्रदेश सचिव पंकज तंजानिया ,महासचिव ज्ञानेंद्र राघव ,महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष प्रज्ञा गौड़,मंत्री सतीश शर्मा ,शहर अध्यक्ष प्रशांत बाल्मीकि, युवा के प्रदेश उपाध्याय जिया उर रहमान, पूर्व जिला अध्यक्ष पंडित सुभाष गांधी , प्राचार्य हेमन्त शर्मा आदि सम्मलित रहे।

खजुराहो में शुरू होगा देश का पहला कला गुरुकुल, मुख्यमंत्री ने किया भूमिपूजन

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले में स्थित यूनेस्को विश्व धरोहर (UNESCO World Heritage) स्थल खजुराहो में आदिवासी कला और संस्कृति को रूबरू कराने के उद्देश्य से देश का पहला कला गुरुकुल प्रारंभ होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने मंगलवार देर शाम खजुराहो स्थित आदिवर्त जनजातीय एवं लोक कला संग्रहालय (Adivarta Tribal and Folk Art Museum.) का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने देश के इस पहले एवं इकलौते पारंपरिक कलाओं के गुरुकुल का भूमिपूजन किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव आदिवर्त के भ्रमण के दौरान जनजातीय संस्कृति और लोक कला से रूबरू हुए। कलाकारों के दल द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन पर पारंपरिक संस्कृति के अनुसार आत्मीय स्वागत किया गया। आकर्षक लोकनृत्यों की प्रस्तुतियां भी दी गई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भी कलाकारों के साथ ढोलक और वाद्य यंत्रों की थाप पर नृत्य किया। साथ ही संग्रहालय में कलाकारों द्वारा निर्मित वस्तुएं देखीं। भारिया, गोंड, कोल और भील घर पहुंचकर जनजातीय कलाकारों से संवाद किया तथा जनजातीय वर्ग के आवासों में पहुंचकर उनके रहन सहन और संस्कृति को देखा और कला एवं निर्मित विभिन्न उत्पादों की सराहना कर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। यहां गोंड समुदाय के चित्रकार संतू तेकाम के चित्रों की प्रदर्शनी भी देखी। मुख्यमंत्री और अन्य अतिथियों ने सांस्कृतिक गांव आदिवर्त की सराहना की।

उल्लेखनीय है कि संस्कृति विभाग द्वारा आदिवर्त को मध्यप्रदेश जनजातीय एवं लोककला राज्य संग्रहालय के रूप में परिकल्पित किया गया है। सांस्कृतिक ग्राम में जनजातीय गांव के परिदृश्य को शामिल किया गया है।

आदिवर्त के भ्रमण के मौके पर सांसद विष्णुदत्त शर्मा, संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री ललिता यादव, विधायक अरविन्द पटेरिया, राजेश शुक्ला, कामाख्या प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव संस्कृति शिवशेखर शुक्ला, कलेक्टर संदीप जी.आर., पुलिस अधीक्षक अमित सांघी भी उपस्थित थे।

इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खजुराहो में भगवान मतंगेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर सांसद वी.डी. शर्मा एवं पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी ने पूजा-अर्चना की।

नेपाल के लुम्बिनी में लॉरेट्स एंड लीडर्स समिट में 9 नोबल पुरस्कार विजेता होंगे सहभागी

नेपाल के लुम्बिनी में इस बार 11-12 मार्च को लॉरेट्स लीडर्स समिट-2024 का आयोजन होने जा रहा है। इस समिट में भारत के कैलाश सत्यार्थी सहित नौ नोबल पुरस्कार विजेता शामिल होंगे।

लुम्बिनी प्रदेश के मुख्यमंत्री डिल्ली बहादुर चौधरी ने बताया कि इस समिट का उद्घाटन राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल करेंगे, जबकि समापन सत्र में प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।इस समिट की व्यवस्था नेपाल के विदेश मंत्री एनपी साउद के जिम्मे है। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में नोबेल पुरस्कार विजेता भारत के कैलाश सत्यार्थी, ए. सतार वेन मौसा, वी. बुसामावुई, एरी वार्सल, 2011 के विजेताद्वय लेहम बोवी एवं एलेन जॉनसन सर्लीफ, वर्ष 1997 के जे. विलियम्स, 1996 के जे. रामोस ओर्टा और 1993 के नोबल पुरस्कार विजेता एफ. विलियम डि क्लार्क सहभागी होंगे।

समिट के आयोजन के लिए नोबल पुरस्कार विजेता सत्यार्थी पहले ही नेपाल पहुंच चुके हैं। सत्यार्थी इस समय लॉरेट्स एंड लीडर्स समिट के प्रमुख हैं। नेपाल का यह कार्यक्रम उन्हीं के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। सत्यार्थी के मुताबिक बच्चों के साथ होने वाले किसी भी प्रकार के विभेद के निर्मूलन के लिए यह सम्मेलन हर वर्ष आयोजित किया जाता है। कुछ वर्ष पहले भारत के राष्ट्रपति भवन में यह कार्यक्रम हुआ था, तब प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति थे। इस बार इस कार्यक्रम के लिए भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी का चयन किया गया है।