3.9 C
Munich
Wednesday, January 28, 2026
Home Blog Page 124

14 वर्ष का बादल एक महीना 4 दिन से लापता, पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग

होशियारपुर: शिकायतकर्ता नूतन देवी पति यादव पता-स्थाई निवासी बिहार अभी होशियारपुर के पटियाला फार्म हाउस में मेरा बेटा काम करता था फार्म हाउस के मालिक दिलीप सिंह है वह भी बता रहे हैं कि मैं कहीं नहीं देखा फार्म हाउस का मालिक भी ढूँढने में बिल्कुल मदद नहीं कर रहा है और ना ही पैसे दे रहा है। नूतन देवी ने बताया मेरा बेटा बादल कुमार उम्र करीब 14 वर्ष जो 30 / 01 / 2024 को सुबह लगभग 7: 00 बजे पर घर से कही चला गया

माता नूतन देवी ने बादल बेटे के अचानक लापता होने की खबर मिलने के बाद होशियारपुर से लापता हुए बादल के लापता होने के सम्बंध में थाना होशियारपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

परिवार के कई सदस्य उसका काफ़ी खोजबीन किए लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चल सका है, बादल के माता पिता का रो-रो कर बुरा हाल है उन्होंने पूछा की मेरा बेटा कहाँ है, किस हालत में है।

क्या कहती है पुलिस

पुलिस की मदद से बादल कुमार के लापता होने की लिखित शिकायत उनके माता हिरा के द्वारा की गई थी। कोई भी सूचना मिलने पर इस नंबर पर संपर्क करें 7973741816. नन्हे लाल ने बताया कि बेटे की खोजबीन की जा रही है, उनके माता-पिता ने बताया फिलहाल बेटे का कोई पता नहीं चल सका है। होशियारपुर पुलिस उसे बरामद करने के प्रयास में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। परंतु अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा कोई सुराग।

क्या है पूरा मामला?  क्या लिखा हैं पुलिस को दी शिकायत पत्र में:-जिला भागलपुर बिहार उपस्थित पुलिस स्टेशन में आए और बताया कि उन्होंने दलीप सिंह पुत्र श्री परन काजब पुस्सा संघर को धमकी दी है। हा और मेरी बेटी केवल जे मोहे पोल्ट्री गारसैट साहिब में दिनांक 30 / 01 / 2024 को सुबह लगभग 7: 00 बजे मेरी माँ मिलेगी जो ग्राम महरी में पोल्ट्री फार्म पर काम करती है। मैं पैदल गया था, जो न तो अपनी माँ के पास पहुँचा और न ही जल्दी वापस आया, लेकिन मैं खुद ही अपने रिश्तेदारों से मिलने गया और उसके बारे में पूछताछ की, लेकिन मुझे उसके बारे में कुछ पता नहीं चला। बादल का विवरण इस प्रकार है-उम्र लगभग 14 वर्ष, कद 5 फीट, रंग सांवला, घर जाते समय शर्ट व जींस पहने था। रिपोर्ट को डायरी में दर्ज किया जाए। आज बाना-पवन कुमार हर 5 पर आये थे, दैनिक समाचार पत्र में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी, 30 / 01 / 2024 को बादल के गायब होने का मामला पुलिस के सक्षम हाथों में नहीं है। जिसका अनाउंसमेंट सारोकेगा द्वारा तैयार कर अस्थान डाला जी को दिया गया है और कंट्रोल रूम को सूचित किया जा रहा है कि कोई आ रहा है। बादल को उक्त एएसआई कर्णम सिंह 125 / हुसी पुलिस स्टेशन बुलेवाल की तलाश के बारे में सूचित किया गया है। शिकायत दर्ज है।

ई-खबर मीडिया ब्यूरो, देव शर्मा की रिपोर्ट

महिला क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, DC vs MI के उद्घाटन मैच के लिए BCCI ने की बड़ी घोषणा

बीसीसीआई ने सीजन के पहले मैच से पहले एक बड़ी घोषणा की। बीसीसीआई ने ओपनिंग मैच के लिए 500 महिलाओं के लिए मुफ्त प्रवेश की घोषणा की है। डब्ल्यूपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने मैच के दिन इस घोषणा की पुष्टि की। महिलाओं को पी3 एनेक्सी स्टैंड से निशुल्क प्रवेश की अनुमति मिलेगी। मेग लैनिंग फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेंगी।

महिला प्रीमियर लीग 2024 के पहले चरण का आगाज 23 फरवरी, शुक्रवार से बेंगलुरु में होगा। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और रनरअप रही दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम साढे सात बजे से खेला जाएगा। ओपनिंग मैच के लिए बीबीसीआई महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है।

बीसीसीआई ने सीजन के पहले मैच से पहले एक बड़ी घोषणा की। बीसीसीआई ने ओपनिंग मैच के लिए 500 महिलाओं के लिए मुफ्त प्रवेश की घोषणा की है। डब्ल्यूपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने मैच के दिन इस घोषणा की पुष्टि की। महिलाओं को पी3 एनेक्सी स्टैंड से नि:शुल्क प्रवेश की अनुमति मिलेगी। मेग लैनिंग फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेंगी।

महिला प्रीमियर लीग उद्घाटन समारोह भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे शुरू होगा और मैच शाम 7:30 से खेला जाएगा। उद्घाटन समारोह में शाहरुख खान, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​जैसे कुछ दिग्गज कलाकार अपना जलवा बिखेरेंगे। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडिमय में सितारों की मौजूदगी से दर्शकों में जोश का नया संचार होगा।

मुंबई इंडियंस महिला टीम

हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया कर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, शबनीम इस्माइल, जिन्तिमनी कलिता, अमनदीप कौर, सैका इशाक, क्लो ट्रायॉन, हुमैरा काजी, इस्सी वोंग, प्रियंका बाला, एस सजना, कीर्तन बालाकृष्णन, फातिमा जाफर

दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम

शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजाने कप्प, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, शिखा पांडे, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, पूनम यादव , टिटास साधु, मिन्नू मणि, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, अरुंधति रेड्डी, अश्वनी कुमारी, अपर्णा मंडल, स्नेहा दीप्ति

आयुष शर्मा की ‘रुसलान’ का प्री-टीजर हुआ रिलीज

आयुष शर्मा की आने वाली फिल्म रुस्लान को लेकर लंबे समय से सुर्खियां तेज हैं। फैंस उनकी इस मूवी की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में Salman Khan के बहनोई की इस अपकमिंग फिल्म का लेटेस्ट प्री रिलीज टीजर रिलीज कर दिया गया है। जिसमें Aayush Sharma दमदार एक्शन से हर किसी का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं।

फिल्म अंतिम से फैंस का दिल जीतने वाले कलाकार Aayush Sharma आने वाले समय में फिल्म ‘रुस्लान’ में दिखाई देंगे। लंबे समय से इस मूवी का लेकर Salman Khan के बहनोई का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में ‘रुस्लान’ को लेकर अब एक बड़ा लेटेस्ट अपडेट सामने आया है।

मेकर्स की तरफ से आयुष शर्मा की इस फिल्म का प्री-टीजर लॉन्च कर दिया गया है, जिसमें आयुष धमाकेदार एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। ऐसे में एक नजर Ruslaanके इस टीजर पर डालते हैं।

सामने आया ‘रुस्लान’ का प्री-टीजर

सलमान खान के साथ फिल्म अंतिम में जिस तरह से आयुष शर्मा ने अपने अभिनय का हुनर दिखाया, उससे हर कोई उनका दीवाना हो गया। इसके बाद फैंस उन्हें और भी कई मूवीज में देखने के लिए बेताब हो गए। प्रशंसकों की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए आयुष आने वाले वक्त में फिल्म ‘रुस्लान’ के जरिए उनका मनोरंजन करते हुए दिखेंगे।

इस बीच ‘रुस्लान’ का प्री-टीजर सामने आ गया, जिसे श्री सत्य साईं आर्ट यूट्यूब चैनल ने लॉन्च किया है। फिल्म के इस टीजर में एक्टर आपको दमदार एक्शन करते हुए नजर आएंगे। आयुष के चाहने वालों को ‘रुस्लान’ में उनका एक धांसू अवतार देखने को मिलेगा,

जिसका अंदाजा फिल्म के इस प्री टीजर के जरिए आसानी से लगा सकते हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो ‘रुस्लान’ का ये लेटेस्ट टीजर बेहद शानदार है। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

कब रिलीज होगी आयुष की ‘रुस्लान’

ये पहला मौका नहीं है जब आयुष शर्मा की ‘रुस्लान’ का कोई टीजर सामने आया है, इससे पहले भी फिल्म के कई पोस्टर, अनाउसमेंट वीडियो और अन्य टीजर भी रिवील किए जा चुके हैं।

गौर करें ‘रुस्लान’ की रिलीज डेट की तरफ तो 26 अप्रैल 2024 को ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी और अंतिम मूवी के बाद आयुष इससे वापसी करते दिखेंगे। इस मूवी में आयुष शर्मा के साथ एक्ट्रेस सुश्री मिश्रा और एक्टर जगपति बाबू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

अनूपशहर मे सब्जी के व्यापारी से उधार के पैसे मांगने पर धारदार चाकू और दरेती से हमला

38 हजार रुपए मांगने से गैस समुदाय के युवकों ने किया जानलेवा हमला पीड़ित ने पुलिस को तहरीद देकर कार्रवाई की मांग की सब्जी व्यापारिक ,कांति सैनी ,पिता आनंद सैनी, ने बताया कि सुबह अपने 38000 रूपया शहाबुद्दीन राईन, से डेढ़ साल पुरानी पैसे मांगने गया तो ऊसपर चार लोगों ने धारदार चाकू वह डराती से जानलेवा हमला कर दिया पुलिस ने घायल को अस्पताल में भेजा उसका उपचार हुआ  पीड़ित द्वारा दी गई तहरीद पर जांच प्रारंभ कर दी है कोतवाली प्रभारी ,धर्मेंद्र सिंह राठौड़, ने बताया की मामला संज्ञान में है।

अनूप शहर से गगन कुमार की रिपोर्ट

पटना में दुकानदार ने ग्राहक पर हमला:सामान लेने आए मजदूर के साथ किसी बात को लेकर दुकानदार की हुई थी कहासुनी

पटना: थाना फुलवारी गाँव कुकुरी की रहने वाली महिला ने शिकायत करवाई दर्ज नन्द के पति की-की बेरहमी से हत्या वीरेश कुमार पत्नी पुतुल देवी ने बताया हमारे पति मजदूरी का काम करते थे। एक दिन वह दुकान से सामान लेने गई तभी पैसे के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया। दिनांक-23 / 11 / 2023 के दिन पति-वीरेश हमारे नन्द के पति दुकान से समान लाने गए। जान से मार दिया विवाद हो गया इस बीच धारदार हथियार थे वह मुक्का मारने लगा तथा जख्मी कर दिया जिसके बाद वह गिर गए तथा बेहोश हो गए. एक मेरा बेटा मुझे दौड कर उपर जाकर घटना के बारे में बताया पति गंभीर रूप से घायल हुए में उन्हें इलाज के लिए सहायता से इलाज आस-पास के लोगों की के लिए निजी आपताल वहाँ से गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया था जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

क्या हैं पूरा मामला?

पटना: थाना क्षेत्र फूलवारी गाँव कुकुरी मार्केट में उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब एक मजदूर सामान ले गए उसे मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोपी ने मामूली कहासुनी के चलते उस पर हमला कर दिए युवक के सिर में जाकर लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही घायल हो गया ।

धारदार हथियारों से मारने के बाद आरोपी अजित घटनास्थल से फरार हो गया। हत्या की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुँची और जांच कर रही है। पुलिस ने एफएसएल और सीआईए की टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया। पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना के मेडिकल कॉलेज में भेजा है।

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक 36 वर्षीय विराश नाम का युवक मार्किट में सामान लाने गया था। घटना के समय जिस दुकान पर उसने अपना लेने लगा तब वारदात हुई । उसके साथ दो लोग और मौजूद थे। तभी वहाँ पर आरोपी युवक आया। उसकी विरिश के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसी बीच गुस्से में आकर आरोपी ने विरिश के ऊपर मुक्का वह धारदार हत्यार से हमला कर दिया । जिससे वीरेश के सिर में लगी और उसकी अस्पताल जाते वक़्त ही मौत हो गई.

मृतक युवक मूल रूप से बिहार पटना का रहने वाला था। उसके परिवार में बच्चे और पत्नी हैं। वह मजदूरी का काम करके अपने परिवार का गुजर बसर करता था। इस घटना की सूचना परिवार वालों को भी दी गई. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुँचे। परिवार वालों ने बताया कि अज्ञात युवक ने उसकी हत्या की है।

थाना फूलवारी कि पुलिस को वीरेश के मारने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर कुछ तथ्य जुटाए. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया। परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है कि मृतक की किसी के साथ कोई दुश्मनी तो नहीं थी। परिवार वालों के बयान दर्ज करके आगामी कार्यवाही की जा रही है। आरोपी अजित को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगा दी गई है। न्याय के लिए दर दर भटक रहे परिजन।

ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट

 

मध्य प्रदेश के 176 गोदामों को किया गया ब्लैक लिस्टेड

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मार्च के अंतिम सप्ताह से गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीदी (purchase at support price) शुरू होगी। करीब 100 लाख मीट्रिक टन खरीदी के हिसाब से तैयारियां की जा रही हैं, लेकिन प्रदेश के 176 गोदामों पर न तो उपार्जन होगा और न ही इनमें गेहूं का भंडार किया जाएगा। कीट लगा खाद्यान्न रखने, सेंट्रल पूल के लिए भारतीय खाद्य निगम को खाद्यान्न देने में आनाकानी करने, समय पर न खोलने सहित अन्य गड़बड़ियों के कारण 176 गोदामों को ब्लैक लिस्टेड (176 warehouses blacklisted) कर दिया गया है।

यह कार्रवाई भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) के निर्देश पर गुरुवार को मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिंग कॉर्पोरेशन (राज्य भंडार गृह निगम) द्वारा की गई है। प्रदेश के जिन 176 वेयरहाउस और गोदाम को ब्लैक लिस्टेड किया है, उनमें खंडवा जिले के दो वेयरहाउस शामिल हैं। एक पुनासा के पास पामाखेड़ी का मां नर्मदा वेयरहाउस है, जहां एफसीआई ने एप्रोच रोड की समस्या बताई। वहीं दूसरा वेयरहाउस खालवा का दिव्यशक्ति है, जो जनजातीय मंत्री कुंवर विजय शाह का है। इस वेयरहाउस में तौलकांटे में गड़बड़ी होना बताया गया है।

गौरतलब है कि जबलपुर के गोदामों में गुणवत्ताहीन धान पाए जाने के मामले को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पिछले दिनों उपार्जन नीति को लेकर आयोजित बैठक में भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों ने बताया था कि कुछ गोदाम संचालकों द्वारा सेंट्रल पूल में खाद्यान्न का उठाव करने में अवरोध उत्पन्न किया गया। गोदामों को समय पर नहीं खोला, पहुंच मार्ग को जानबूझकर खराब किया और कीटोपचार नहीं किया गया। परिणाम यह हुआ कि गोदामों में रखा खाद्यान्न कीटग्रस्त हो गया।

निगम ने ऐसे गोदामों की सूची देते हुए इनमें उपार्जन केंद्र न खोलने और भंडारण नहीं करने के लिए निर्देशित किया था। इस आधार पर राज्य भंडार गृह निगम ने गुरुवार को सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र लिखकर कहा कि वर्ष 2024-25 में गेहूं उपार्जन के दौरान उन गोदामों में न तो उपार्जन केंद्र खोले जाएं और न ही भंडारण किया जाए, जिन पर भारतीय खाद्य निगम ने आपत्ति जताई गई है। दरअसल, सेंट्रल पूल में समय पर परिदान न होने से खाद्यान्न के खराब होने की आशंका होती है और उसका पूरा वित्तीय भार राज्य सरकार के ऊपर आता है।

ब्लैक लिस्टेड प्रमुख गोदाम

भोपाल- मूलचंद, ज्ञानवी, गिरिधर, बीएम और राजेश्वरी वेयरहाउस।

इंदौर – तुलसी नारायण गर्ग साइलो, ज्योति मिल, लक्ष्य, रघुवंश एग्रो फूड साइलो।

उज्जैन – चंदप्रभा, भवानी, नफीस, बालाजी, मंगलमूर्ति, याारदा, रिद्धि सिद्धी, राम बा, श्रीराम, चामंडेश्वरी, मधुसूदन, चंद्रावत, सदगुरु, रूद्र और महाकालेश्वर, शारदा, मां आशापुर और वैष्णव साइलो।

जबलपुर – स्पर्श, बेनी माधव, मां विद्या, राधिका, अन्नपूर्णा, नसीम एंड संस, शिवेरी, श्री सरस्वती, श्रीकृष्ण, वीके और नर्मदा एग्रो लाजिस्टिक्स।

ब्रिटेन सरकार ने स्कूलों में बच्चों के मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया

लंदन। स्कूलों में बच्चों के मोबाइल फोन के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने के लिए ब्रिटेन सरकार ने निर्देश दिए हैं। इस संबंध में अधिकारियों को विद्यार्थियों के व्यवहार, ध्यान को बेहतर बनाने, सीखने में व्यवधान को रोकने और चिंता से बचाने के निर्देश दिए गए हैं।

ब्रिटेन के शिक्षा मंत्रालय ने इस आशय के दिशा-निर्देश प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों और स्कूल स्टाफ के लिए जारी किया है। मंत्रालय की ओर से कहा गया है, ”हम इस बात के लिए दृढ़ हैं कि सभी स्कूलों में पूरी तरह बच्चों के मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगना चाहिए। यह प्रतिबंध न केवल कक्षाओं के दौरान बल्कि ब्रेक और दोपहर के भोजन के समय भी लागू होना चाहिए।”

शिक्षा सचिव गिलियन कीगन ने कहा कि ऐसे दिशा-निर्देश जारी करने से पहले प्रधानाध्यापकों से विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि ऑफकॉम डेटा कहता है कि 97 प्रतिशत बच्चों के पास 12 साल की उम्र से एक स्मार्टफोन होता है। इससे बच्चों का ध्यान भटकता है। वह गलत दिशा की ओर प्रेरित होते हैं। इस संबंध में मौत की घाट उतारी जा चुकी किशोरी ब्रायना की मां एस्थर ने कहा है कि यह अच्छा कदम है। 16 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया तक पहुंचने से भी रोका जाए। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी के हत्यारों ने जघन्य वारदात को अंजाम देने से पहले हिंसक सामग्री देखी थी।

सरकार के इस कदम पर एसोसिएशन ऑफ स्कूल एंड कॉलेज लीडर्स के महासचिव ज्योफ बार्टन ने कहा कि कुछ बच्चे मोबाइल फोन पर जितना समय बिताते हैं, वह चिंता का विषय है। राष्ट्रीय शिक्षा संघ के महासचिव डैनियल केबेडे ने कहा है कि चूंकि अधिकांश स्कूलों में मोबाइल फोन के उपयोग की समस्याओं से निपटने के लिए पहले से ही नीतियां मौजूद हैं, इसलिए इस मार्गदर्शन से बहुत कम फर्क पड़ेगा।

एससेक्स के दो स्कूलों के कार्यकारी प्रिंसिपल विक गोडार्ड ने कहा है कि हाल ही में फोन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का हमारा परिणाम परिवर्तनकारी रहा। सकारात्मक के साथ माता-पिता और छात्रों की प्रतिक्रिया मिली। सरकार के नए दिशा-निर्देश ऐसे प्रयासों को और अधिक बल मिलेगा। (हि.स.)

प्रधानमंत्री मोदी का काशी में भव्य स्वागत, ढ़ोल नगाड़े की थाप पर गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार रात अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बरेका स्थित गेस्ट हाउस तक प्रधानमंत्री का स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने जय-जय श्रीराम, हर-हर महादेव के परम्परागत उद्घोष के बीच पुष्पवर्षा की। प्रधानमंत्री का काफिला भी कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर धीरे-धीरे ही आगे बढ़ता रहा। एयरपोर्ट से बरेका तक सड़क के दोनों छोर पर खड़े नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने वाहनों के काफिले में प्रधानमंत्री को देख मोदी-मोदी का गगनभेदी नारा भी लगाया। अपनी काशी के नागरिकों का दुलार और प्यार देख गदगद प्रधानमंत्री भी कभी हाथ जोड़कर तो कभी हाथ हिलाकर नागरिकों का अभिवादन स्वीकार करते रहे।

शंखध्वनि, पुष्पवर्षा के बीच पीएम का काफिला आगे बढ़ा। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए भाजपा ने 06 स्थानों पर स्वागत स्थल बनाकर ब्लॉक में विभाजित किया था। एयरपोर्ट के बाहर पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह के नेतृत्व में पिंडरा विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े, डमरू दल, शंखनाद एवं पुष्पवर्षा कर पीएम का स्वागत किया। इसी तरह एयरपोर्ट से आगे प्राइमरी स्कूल पर अजगरा विधायक टी.राम के नेतृत्व में अजगरा विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मुख्य मार्ग पर शिवपुर विधायक एवं कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के नेतृत्व में शिवपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं, अतुलानंद स्कूल पर शहर उत्तरी के विधायक एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में उत्तरी विधानसभा के कार्यकर्ताओं, बीएलडब्ल्यू रेलवे स्टेशन के सामने एफसीआई गोदाम के पास कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ कैंट विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस के सामने जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य के नेतृत्व में रोहनियां विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने पीएम का स्वागत किया। सीएम योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट से बरेका गेस्ट हाउस तक प्रधानमंत्री के साथ रहे। प्रधानमंत्री को गेस्टहाउस में पहुंचाने के बाद सीएम योगी सर्किट हाउस रात्रि विश्राम के लिए रवाना हुए।

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए कार्यकर्ता स्वागत प्वाइंट पर डटे रहे। पार्टी के बड़े नेता प्रधानमंत्री के देर शाम शहर में आने तक कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते रहे। एयरपोर्ट से बरेका गेस्टहाउस जाते समय प्रधानमंत्री ने फुलवरिया फ्लाईओवर पर कार से उतर कर इसका निरीक्षण किया।

वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सीएम योगी ने की अगवानी
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार रात अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री विशेष विमान से जैसे ही विमानतल पर उतरे वहां पहले से मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पगुच्छ देकर उनकी अगवानी की। इस दौरान एयरपोर्ट के एप्रन पर ही केन्द्रीय मंत्री डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय,प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह,प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह,अन्य मंत्री, जनप्रतिनिधि,भाजपा पदाधिकारी और जिले के आला अफसर कमिश्नर कौशलराज शर्मा,जिलाधिकारी एस राजलिंगम भी स्वागत के लिए मौजूद रहे।

एयरपोर्ट पर कुछ देर मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद प्रधानमंत्री वाहनों के काफिले में बरेका के लिए रवाना हो गए। दो दिवसीय काशी प्रवास पर आए प्रधानमंत्री बरेका गेस्टहाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद अगले दिन 23 फरवरी शुक्रवार को सीरगोवर्धन और करखियांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। संत शिरोमणि रविदास की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण कर लंगर चखेंगे और इसके बाद सभा को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री सीरगोवर्धन में जनसभा को संबोधित करने से पहले बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में सांसद खेलकूद, फोटोग्राफी, ज्ञान और संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत कर उनसे संवाद भी करेंगे। दोपहर बाद पिंडरा के करखियांव में प्रधानमंत्री अमूल प्लांट सहित पूर्वांचल को 14316.07 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें 10972 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और 3344.07 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। प्रधानमंत्री अमूल प्लांट बनास डेयरी से जुड़े किसानों को लाभांश भी वितरित करेंगे। भेल के एडवांस रिसर्च एंड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट सहित 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 23 परियोजनाओं को लोकर्पण करेंगे। यहीं भेल के प्रस्तावित प्लांट की जमीन पर जनसभा के पूर्व अमूल प्लांट का भ्रमण कर यहां गीर गाय के गोपालकों से उनके अनुभव जानेंगे। भेल की प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे और सरकार की अलग-अलग योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। मंच पर वे लेखपाल, एएनएम सहित अन्य विभागों में रोजगार पाने वालों को प्रमाणपत्र देंगे।

प्रधानमंत्री के काशी प्रवास को देख सुरक्षा की अभेद किलेबंदी

काशी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लगभग 18 घंटे के प्रवास को देखते हुए उनके कार्यक्रम स्थल और आने-जाने वाले पर सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस्कॉन के ‘प्राईड ऑफ उज्जैन सम्मान’ से सम्मानित

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) को उज्जैन प्रवास (Ujjain trip) के दौरान गुरुवार शाम को इस्कॉन (ISKCON) द्वारा प्राईड आफ उज्जैन सम्मान (Pride of Ujjain Award) से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि इस्कॉन की स्थापना की 18वी वर्षगांठ थी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस्कॉन के भक्तिचारू महाराज की समाधि को नमन किया।

मुख्यमंत्री ने इस्कॉन मन्दिर पहुंचकर श्री राधा मदनमोहन के दर्शन किये और आरती की। उन्होने इस्कॉन मन्दिर में प्रारम्भ किये गये निरामिश व सात्विक भोजन के उपहार गृह ‘गोविंदम फूड्स’ का शुभारम्भ किया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉ.मोहन यादव का इस्कॉन मन्दिर की ओर से अभिनन्दन किया गया। उन्हें शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उन्हें भक्तिचारू महाराज का पुण्य स्मरण हो रहा है। आध्यात्मिक आनन्द की अनुभूति भी हो रही है। भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपादजी ने अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भगवान श्रीकृष्ण और कृष्ण भावनामृत का प्रचार किया। यह अत्यन्त गौरव का विषय है कि इस्कॉन के माध्यम से कई देशों में भगवान श्रीकृष्ण, उनकी लीलाएं तथा उनके जीवन प्रसंगों तथा श्रीमदभगवद गीता का व्यापक प्रचार-प्रसार हुआ है।

डॉ. यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने उज्जैन में शिक्षा ग्रहण की थी। उनके जीवन के कई प्रसंग अत्यन्त प्रेरणादायी हैं। मुख्यमंत्री ने इस्कॉन मन्दिर के प्रति आभार व्यक्त किया और सभी को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर इस्कॉन मन्दिर के वासुघोष प्रभु, उदयानंद प्रभु, इस्कॉन उज्जैन के भक्तिप्रेम स्वामी महाराज, भक्तिआश्रय वैष्णव महाराज, बालयोगी उमेशनाथजी महाराज, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, रूप पमनानी, श्याम बंसल, संजय अग्रवाल, राज वर्मा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

दहेज उत्पीड़न का मामला:दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने ससुराल पक्ष पर किया केस

उत्तरप्रदेश: जिला कौशांबी तैयबा पति अवलेश अली दहेज में कार नहीं लाने वाली बहू को 1 / 2 साल बाद पति व ससुराल वालों ने प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। पुलिस की जांच में शिकायत सही मिलने पर पति अवलेश अली चाचा ससुर, देवर समेत आरोप हैं घटना नया नगर के मंझनपुर थाना की है। जानकारी के मुताबिक थाना चरवा जनपद में रहने वाली 25 वर्षीय युवती तैयबा का विवाह 1 / 2 वर्ष पूर्व नया नगर के अवलेश अली पिता शेर अली के साथ हुई थी। सोने चांदी के जेवरात के साथ ही युवती को मायके से गृहस्थी के दूसरे जरूरी सामान दिए गए थे।

आरोपी आरोपी देवर                             आरोपी चाचा ससुर                        

शादी के तीन माह तक ठीक रहने के बाद तैयबा को उसके पति व चाचा ससुर भी बहुत परेशान करता हैं, देवर मोनू कई बार मारपीट करता हैं और अश्लील हरकतें भी करता हैं और उस मास खिलाता हैं , डेढ़ सास आदि ने सामान और रुपए के लिए प्रताड़ित करना शुरू किया। अपने मायके से अपने साथ चार पहिया गाड़ी, 80 हजार रुपए सबके लिए मंहगे कपड़े, साड़ियाँ (रिश्तेदारों को बांटने के लिए) लाना होगा यह कहकर ताने देने लगे। प्रताड़ना की बात युवती ने अपने पिता को बताई तो उन्होंने लड़की के ससुराल बर्तन व 80 हजार रुपए और नवम्बर में 120000 ससुराल पक्ष को भिजवाए थे। इसके बाद पति, सास-ससुर व अन्य लोगों ने चार पहिया वाहन अब तक नहीं दिए जाने की बात सुनाते हुए परेशान करना शुरू किया। इसके बाद युवती के सम्बंध पति समेत ससुराल के अन्य सदस्यों से बिगड़ने लगे। अपने मां-पिता, भाई व अन्य लोगों के दबाव में दहेज के लिए अवलेश अली अक्सर अपनी पत्नी को परेशान करने लगा और फिर घर से निकाल दिया। समाज के लोगों ने सुलह की कोशिश की लेकिन किसी की बात का युवती के ससुराल वालों पर कोई असर नहीं हुआ। पंचायत बुलाई गई लेकिन पति व अन्य लोग बीच में ही उठकर चले गए। आखिरकार युवती के परिजन ने थाने का सहारा लिया। पीडि़ता द्वारा थाना में दिए गए आवेदन पत्र की पश्चात भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। तैयबा के एक साल का बेटा भी हैं अब उसके भविष्य का क्या।

महिला पुलिस थाना को दी गई शिकायत पत्र:

निवेदन है कि प्रार्थिनी तैयबा, पत्नी अलवैश अली, पुत्री फरमूद अहमद निवासिनी ग्राम सिरियावां कला, थाना चरवा, जनपद कौशाम्बी की निवासिनी है। प्रार्थिनी की शादी आज से लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व अलवैश अली पुत्र शेर अली निवासिनी ग्राम फैजीपुर, थाना मंझनपुर, जनपद कौशाम्बी के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। प्रार्थिनी बिदा होकर अपनी ससुराल गयी और एक नेक पत्नी की भाँति रहकर हक जौजियत अदा करने लगी। उक्त शादी में प्रार्थिनी के मायके वालों ने अपनी हैसियत से अधिक दान-दहेज दिया था किन्तु उक्त शादी में दिये गये दान दहेज से प्रार्थिनी के पति अलवैश अली व सास अहमदुननिशा व ससुर शेरअली व देवर मोनू व चचिया ससुर दिलशाद अली आदि खुश नहीं थे और शादी के लगभग 6 महीने बाद से ही सभी लोग प्रार्थिनी से एक लाख रू0 व एक अपाची गाड़ी की मांग करते थे और आये दिन बात-बात पर मारपीट व गाली-गलौज करने लगे। प्रार्थिनी जब अपने मायके में उपर्युक्त ससुरालीजनों द्वारा मारपीट व दहेज प्रताड़ना के सम्बन्ध में बताया तो प्रार्थिनी के मायके वाले समझा-बुझाकर पुनः ससुराल भेज दिया करते थे और यह कहते थे कि अब हमारी हैसियत इस लायक नहीं है हम तुम्हें अतिरिक्त दहेज दे सके। आज से लगभग 6 महीने पूर्व प्रार्थिनी के सभी ससुरालीजन पुनः मारपीट कर समस्त स्त्रीधन व कपड़े छीनकर भगा दिये और कहे कि यहाँ से भाग जाओ, तुम्हारा यहाँ पर कुछ नहीं है जब तक तुम्हारे मायके वाले अतिरिक्त दहेज नहीं देगें तब तक तुम्हें यहाँ नहीं रहने देगें, प्रार्थिनी किसी तरह रोते-बिलखते हुए अपने मायके आयी और अपने मायके वालों से बताया तो उन्होनें कहा कि हम चलकर किसी दिन तुम्हारे घर वालों को समझा-बुझा देगें? किन्तु दिनांक-15.11. 2023 को प्रार्थिनी के पति प्रार्थिनी के ससुराल आये और पुनः प्रार्थिनी के साथ मारपीट किये और चले गये। पीड़िता को दे रहे जान से मारने की धमकी। नेहा के लिए दर-दर भटक रही युवती।

ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट