1.4 C
Munich
Thursday, January 29, 2026
Home Blog Page 123

Article 370 Collection Day 3: ‘आर्टिकल 370’ को छुट्टी का भरपूर फायदा, रविवार की कमाई में फिल्म ने काटा गदर

यामी गौतम की आर्टिकल 370 और विद्युत जामवाल की क्रैक एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दोनों ही मूवीज की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत धीमी गति से हुई लेकिन दूसरे दिन से आर्टिकल 370 ने रफ्तार पकड़ी। फिल्म को रिलीज हुए तीन ही दिन बीते हैं लेकिन हर दिन मूवी के आंकड़ों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। मूवी में उनकी एक्टिंग जितनी पसन्द की जा रही है, उतनी ही फिल्म की कहानी भी। ‘आर्टिकल 370’ को विद्युत जामवाल की ‘क्रैक’ के साथ रिलीज किया गया है। ऐसे में इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने लायक है।

पुलिस ऑफिसर के रोल में भा गईं यामी गौतम

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक‘ बनाने वाले डायरेक्टर आदित्य जम्भाले ने इस बार ‘आर्टिकल 370‘ की कहानी से परोसा है। ये फिल्म प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी द्वारा हटाए गए धारा 370 के फैसले और इससे प्रभावित होने वाली चीजों को दिखती है। मूवी में यामी गौतम पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं।

‘आर्टिकल 370’ का कलेक्शन

यामी गौतम की परफार्मेंस काफी पसंद की जा रही है। फिल्म के कलेक्शन में हर दिन बढ़ोतरी देखी जा रही है। पहले दिन 6.12 करोड़ और दूसरे दिन 9.08 करोड़ कमाने के बाद तीसरे दिन फिल्म ने 9.50 करोड़ की कमाई की है। मूवी का टोटल बिजनेस 22.80 करोड़ हो गया है।

‘क्रैक’ को कर डाला क्रैक

यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ के आगे विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक का जादू फीका पड़ता नजर आ रहा है। ये फिल्म 10 करोड़ के ऊपर भी नहीं पहुंच पाई है।

‘आर्टिकल 370’ की कास्ट

फिल्म में यामी गौतम के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी के रोल में टीवी के ‘राम’ अरुण गोविल हैं। वहीं, अमित शाह की भूमिका किरण कर्मरकर ने निभाया है।

पीएम मोदी ने किया था फिल्म का जिक्र

कुछ दिन पहले अपने चुनावी भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म ‘आर्टिकल 370’ का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था अब सच्चाई लोगों के सामने आएगी। पीएम के बयान पर यामी गौतम ने उन्हें थैंक्यू मैसेज ट्वीट किया था।

Pakistan के पंजाब प्रांत को मिलेगी पहली महिला मुख्यमंत्री, मरियम नवाज लेंगी सीएम पद की शपथ

Pakistan Punjab CM सोमवार को मरियम पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में निर्वाचित होने जा रही हैं। पीएमएलएन और उसके सहयोगियों के पास सदन में साधारण बहुमत है इसलिए उनके शीर्ष स्थान पर कब्जा करने में कोई समस्या नहीं मानी जा रही है। पीएमएलएन ने पंजाब विधानसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर दोनों पदों पर भी कब्जा कर लिया है।  पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज सोमवार को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में निर्वाचित होने जा रही हैं। ऐसा इसलिए है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएलएन) और उसके सहयोगियों के पास सदन में साधारण बहुमत है, इसलिए उनके शीर्ष स्थान पर कब्जा करने में कोई समस्या नहीं मानी जा रही है।

इस बीच, पीएमएलएन ने पंजाब विधानसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर दोनों पदों पर कब्जा कर लिया है। मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव पीएमएलएन की 50 वर्षीय मरियम नवाज और इमरान खान की पीटीआइ समर्थित सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआइसी) के उम्मीदवार राणा आफताब अहमद के बीच होगा।

मलिक अहमद खान बने सदन के संरक्षक

शनिवार को पंजाब विधानसभा के मैराथन सत्र में सांसदों ने गुप्त मतदान के माध्यम से पीएमएल-एन नेता मलिक अहमद खान को सदन का संरक्षक और जहीर इकबाल चन्नार को उपाध्यक्ष चुना। वहीं, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के वरिष्ठ नेता सैयद ओवैस शाह को रविवार को सिंध प्रांत विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया, जबकि पार्टी के ईसाई चेहरे एंथनी नवीद को उपाध्यक्ष चुना गया। वह देश के इतिहास में पहले गैर-मुस्लिम उपाध्यक्ष बन गए हैं।

इस बीच, यूनाइटेड कश्मीर पीपुल्स नेशनल पार्टी ने पाकिस्तान पुलिस द्वारा मुजफ्फराबाद डिवीजन में पार्टी के उपाध्यक्ष राशिद अहमद की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है। पाकिस्तान में इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर रोक आठवें दिन भी जारी रहा।

पीटीआइ अध्यक्ष पद की दौड़ से हटे बैरिस्टर अली जफर

इमरान खान की पार्टी पीटीआइ में नेतृत्व संकट के बीच बैरिस्टर अली जफर ने रविवार को पार्टी अध्यक्ष पद के लिए अपना नाम वापस ले लिया। पीटीआइ अध्यक्ष के लिए बैरिस्टर गौहर अली खान ने पार्टी के आंतरिक चुनाव से पहले बैरिस्टर अली जफर के नाम की घोषणा की थी। बैरिस्टर अली जफर ने कहा कि इमरान को जेल से बाहर लाने में जुटे होने के कारण पार्टी अध्यक्ष बनने पर हितों का टकराव होने की आशंका को देखते हुए वह मैदान से हट रहे हैं।

Lok Sabha Election 2024: ‘BJP को हर बूथ पर 370 अधिक मत हासिल करने होंगे’, अमित शाह की कार्यकर्ताओं से खास अपील

केंद्रीय मंत्री ने जमीनी स्थिति जानने के लिए पार्टी के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक-पर-एक बैठक की और लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए उनके साथ रणनीतियों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने मतदाताओं से 543 लोकसभा सीटों में से 370 सीटें जीतने के लिए भाजपा के लिए पिछले चुनाव की तुलना में प्रत्येक बूथ पर 370 अतिरिक्त वोट सुनिश्चित करने के लिए भी कहा था।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में 370 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य हासिल करने के लिए अधिक-से-अधिक वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि पिछले आम चुनाव की तुलना में प्रत्येक बूथ पर 370 अतिरिक्त वोट डालने का प्रयास करने होना चाहिए।

दरअसल, अमित शाह मध्य प्रदेश की चार लोकसभा सीटों, मुरैना, भिंड, गुना और ग्वालियर के ग्वालियर-चंबल क्लस्टर की बूथ प्रबंधन समिति के लगभग 400 नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे।

प्रत्येक बूथ पर वोट बढ़ाने की अपील

बैठक में शामिल हुए एक स्थानीय भाजपा नेता ने अमित शाह के हवाले से कहा कि प्रत्येक वोट पार्टी के लिए मायने रखता है और उन्होंने कार्यकर्ताओं से पिछले चुनाव की तुलना में प्रत्येक बूथ पर 370 अतिरिक्त वोट सुनिश्चित करने के लिए कहा। नेता ने शाह के हवाले से कहा कि लोकसभा चुनाव में लगभग 100 दिन बचे हैं।

10 प्रतिशत वोट बढ़ाने का आग्रह

केंद्रीय मंत्री ने जमीनी स्थिति जानने के लिए पार्टी के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक-पर-एक बैठक की और लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए उनके साथ रणनीतियों पर चर्चा की। नेता ने कहा, “उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में पार्टी का वोट प्रतिशत 10 प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास करने का आग्रह किया।”

खजुराहो रवाना हुए शाह

इससे पहले, एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्य भाजपा प्रमुख वीडी शर्मा ने शाह का यहां पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया। बैठक के बाद शाह खजुराहो के लिए रवाना हो गए, जहां वह बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

370 सीटों का आंकड़ा पार करने का दावा

इस महीने की शुरुआत में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में एक सार्वजनिक बैठक के दौरान कहा था कि भाजपा लोकसभा चुनावों में 370 सीटों का आंकड़ा पार कर जाएगी और संसद में विपक्षी नेता भी कह रहे हैं कि सत्तारूढ़ गठबंधन को 400 से अधिक सीटें मिलेंगी।

एमपी में 29 सीटें जीतने का लक्ष्य

पीएम मोदी ने मतदाताओं से 543 लोकसभा सीटों में से 370 सीटें जीतने के लिए भाजपा के लिए पिछले चुनाव की तुलना में प्रत्येक बूथ पर 370 अतिरिक्त वोट सुनिश्चित करने के लिए भी कहा था। बीजेपी ने मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।

2019 में बीजेपी ने राज्य में 28 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस सिर्फ छिंदवाड़ा, जो पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का गढ़ है, उसे जीतने में कामयाब रही। बुधवार को छिंदवाड़ा में कई कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए, जिन्होंने दावा किया कि कई और कांग्रेसी सत्तारूढ़ दल में शामिल होंगे।

अनूठी पत्रकारिता और अपने क्षेत्र की हर छोटी से छोटी समस्या को सरकार तक पहुंचाने के कारण बनी पहचान

हरियाणा के मोरनी खंड के मांधना गांव पंचकुला स्थित, पत्रकार देव शर्मा ने अपनी अनूठी पत्रकारिता से ध्यान आकर्षित किया है। उनका नाम डिजिटल मीडिया में रोजाना चार पांच ख़बर कवरेज करते हुए सुर्खियों में है।

देश भर की पत्रकारिता में उभरते नामों में शुमार देव शर्मा ने हरियाणा के मीडिया संसार में अपनी खुद की पहचान बनाई है। उनकी खोजी पत्रकारिता और नजरिया प्रशंसनीय है, जो उन्हें सामाजिक और राजनीतिक व स्थानीय मुद्दों पर गहरी जानकारी प्रदान करती है।

देव शर्मा ने अपने पेशेवरीकरण के दौरान न केवल स्थानीय मुद्दों को उजागर किया है, बल्कि उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर भी महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय दी है। उनकी संवेदनशीलता, साहस और पत्रकारिता के प्रति डेडीकेशन ने उन्हें पाठको के बीच एक पॉपुलर पत्रकार बना दिया है।

देव शर्मा की लेखनी विशेष रूप से जन सरोकार, शासन प्रशासन वादक-विवादों और गंभीर सामाजिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित है, जो उन्हें एक प्रमुख विचारक, लेखक और विश्वशनीय पत्रकार के रूप में स्थापित करता है। उनके लेख और रिपोर्टिंग स्थानीय समुदाय के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिक्रियात्मक हैं।

देव शर्मा का योगदान मीडिया के क्षेत्र में नए दिशानिर्देश और सोच को प्रेरित करता है, और उन्हें एक प्रमुख स्थान पर स्थापित करता है जो समाज को जागरूक करने और सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

देव शर्मा की सटीक पत्रकारिता की प्रशंसा ई खबर के प्रधान संपादक दामोदर सिंह राजावत ने स्वयं की है और जिम्मेदारी से विश्वास जताया है कि देव शर्मा प्रदेश में ही नहीं देश की पत्रकारिता में अपना परचम फहराएंगे।

राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा ने अनूपशहर गंगा पुल से जिले की सीमा में किया प्रवेश

राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा ने अनूपशहर गंगा पुल से जिले की सीमा में किया प्रवेश

राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा ने अनूपशहर गंगा पुल से जिले की सीमा में किया प्रवेश

मुरादाबाद संभल होते हुए राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने किया बुलंदशहर जिले में प्रवेश

आज जिले में ही रात्रि विश्राम करेंगे राहुल गांधी

अनूपशहर नगर में जगह-जगह राहुल गांधी के स्वागत करने को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की लगी भीड़

सप्ताह भर से राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा के स्वागत की तैयारी में जुटे थे कांग्रेसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी

कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने राहुल गांधी का किया जोरदार स्वागत

अनूपशहर से गगन कुमार की रिपोर्ट

4जी खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स में मप्र के खिलाड़ियों ने जीते तीन पदक

4जी खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 (4G Khelo India University Games 2023) का आयोजन असम, अरूणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, नागालैण्ड एवं त्रिपुरा में 17 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक किया जा रहा है। खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स (4G Khelo India University Games 2023) में शुक्रवार को मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों (Madhya Pradesh players) ने तीन पदक (won three medals) अर्जित किये हैं।

विस्तृत परिणाम-
आर्चरीः मप्र राज्य आर्चरी अकादमी के खिलाड़ी चिराग विद्यार्थी ने शुक्रवार को 50मी. कम्पाउण्ड इवेन्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 142 अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं, सावित्री बाई फूले यूनिवर्सिटी पुणे के आदित्य ने रजत और चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली के हरप्रीत सिंह मान ने कांस्य पदक अर्जित किया। चिराग जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

कुश्तीः मध्यप्रदेश राज्य खेल अकादमी के कुश्ती खिलाड़ी उदित पटेल ने 60 कि.ग्रा. ग्रीको रोमन इवेन्ट में खेल प्रदर्शन का अच्छा प्रदर्शन कर रजत पदक अर्जित किया। जी.के.यू. के मोहित नरवाल ने स्वर्ण और एन.आई.आई.एल.एम.यू. के कपिल दलाल ने कांस्य पदक अर्जित किया।

वहीं, इन्दौर के श्रवण कौशिक ने 57 कि.ग्रा. ग्रीको रोमन इवेंट में रजत पदक अर्जित किया। एस.यू. के अमोल बहादुर बोंगर्दे ने स्वर्ण और सी.बी.एल.यू. के सतीश ने कांस्य पदक अर्जित किया। उदित मध्यांचल प्रोफशनल विश्वविद्यालय भोपाल और श्रवण देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय इन्दौर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

खिलाड़ियों की इन उपलब्धियों पर खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग और खेल संचालक रवि कुमार गुप्ता ने बधाई दी है।

शनिवार को होने वाले मुकाबलों में मध्यप्रदेश के खिलाड़ी
4जी खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में शनिवार को मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों के शूटिंग, बैडमिंटन, कुश्ती के मुकाबले होंगे। इनमें तीरंदाजी (रिकर्व 70 मी. मिक्स में चिराग विद्यार्थी और कृतिका बिजपुरिया फाइनल में भाग लेंगे और पुरुष और महिला हॉकी की टीमें सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगी।

शादी का झांसा देकर 2 साल तक किया युवती का शारीरिक शोषण, वादे से मुकरा तो मुकदमा दर्ज

उत्तरप्रदेश: सलेमपुर देवरिया निवासी एक युवती ने थाना लिखित प्रार्थना पत्र दिया। मनीषा ने कहा कि क़ानून से बचने के लिए रचा ढोंग 19 फरवरी 2024 को आरोपी सुखविंदर पासवान पिता ओम प्रकाश से मंदिर में शादी का ढोंग रचा आरोपी युवक ने उससे शादी करने की बात कही। हालांकि 2 साल से आरोपी सुखविंदर शादी के नाम पर उसने उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। युवती को उसने अपने घर बुलाया वहाँ साथ रहने के बाद छोड़ने आया। युवक ने इन 2 वर्षों में उससे शादी के नाम पर मनीषा के पिता द्वारा कमाए हुए पांच रुपये भी ले लिए और मनीषा को धक्के मार-मार कर घर से बाहर निकाल दिया।

युवती ने कहा कि अब युवक उससे शादी से इनकार कर रहा है। युवक जान से मरने की धमकी भी दे रहा है। युवती ने कोतवाली सलेमपुर देवरिया से जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है।

क्या लिखा है पुलिस को दिए शिकायत पत्र में:

कोतवाली सलेमपुर देवरिया निवेदन है कि मनीषा कुमारी पुत्री सुबाष प्रसाद, ग्राम-मलकोली, थाना सलेमपुर जनपद-देवरिया की निवासिनी हूँ। हम प्रार्थिनी एक गरीब लड़‌की है। मेरे साथ बिट्‌टू पुत ओमप्रकाश ग्रा। बेसहिया, थाना-चौरी-चौरा जिला-गोरखपुर में हम प्रार्थिनि को विगत 2 वर्षों से बहला फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फसाकर मेरा शारीरिक। यौन शोषण करता रहा और यह वादा करता रहा कि तुमसे शादी करुगाँ और अपने घर कई दिन तल रखकर मेरे साथ शारीरिक यौन शोषण करता रहा। मैं व बिट्टू उपनाम (सुखविन्दर पासवान है। मैं बिट्‌टू के घर बिट्टू के पूरे परिवार की सहमती थी और जब में बिट्टू के घर बिट्टू के पापा से अपनी शादी बिट्टू से करने की बात किया तो दिनॉक 26-01-24 को समय करिब सुबह 7 बजे मारपीट कर ने मेरा वस्त क आभूषण व नकदी पांच हजार छीन लिया और हमको अपने घर से निकाल दिया से रोते बिलखते अपने घर आयी।

 

अतः प्रार्थना है कि बिट्टू व बिटर के पूरे परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्यवाही की जाए।

युवती को दी जान से मारने की धमकी!   मनीषा से एक युवक ने शादी के नाम पर शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। युवती से पांच हजार रुपये की नगदी भी ले ली। शादी का झांसा देता रहा। अब युवक ने शादी से इनकार कर दिया। युवती ने कोतवाली सलेमपुर देवरिया में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। मनीषा ने कहा अगर मुझे कुछ होता हैं तो इसका जिम्मेदारी सुखविंदर पासवान की होगी उसने बताया की मुझे है जान का खतरा।

 

ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट

 

राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री मोदी ने 400 पार के नारे के साथ शानदार जीत का दिया मंत्र

भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में चल रहे भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) (भाजपा) के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन (national convention) का समापन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के संबोधन के साथ हुई। दो दिवसीय बैठक के अंतिम दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने संबोधन में सभी कार्यकर्ताओं के लिए लोकसभा चुनाव में जीत पक्की करने के साथ सीटों की संख्या को 400 के पार का लक्ष्य रखा। इसके साथ लोकसभा चुनाव में जीत का विश्वास जताया।

100 दिन का दिया टास्क
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘अगले 100 दिन में हमें जुट जाना है। सभी वोटरों तक पहुंचना है। हर वर्ग, हर परंपरा तक पहुंचना है। हमें सबका विश्वास हासिल करना है और यह सबका प्रयास होगा तो देश की सेवा के लिए सबसे ज्यादा सीटें भी भाजपा को ही मिलेंगी।’

कांग्रेस के खिलाफ लाया गया प्रस्ताव
राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन की बैठक में अध्यक्ष जेपी नड्डा राम मंदिर पर प्रस्ताव लेकर आए। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के खिलाफ प्रस्ताव रखा। दोनों प्रस्ताव का समर्थन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र यादव, पश्चिम बंगाल से सांसद लॉकेट चटर्जी के साथ कई नेताओं ने किया।

कांग्रेस के खिलाफ प्रस्ताव पर बोलते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि केरल में भाजपा के 100 से ज्यादा कार्यकर्ता शहीद हो गए। वहां आईएनडीआई गठबंधन का शासन है। पश्चिम बंगाल में हमारे सैकड़ों कार्यकर्ता मौत के घाट उतार दिए गए, हमेशा वहां चुनाव में धांधली, घपलेबाजी और हिंसा होती रही। वहां भी आईएनडीआई गठबंधन और ममता बनर्जी का शासन है। हम तो हिंसा के भुक्तभोगी हैं। दूर-दूर तक घमंडिया गठबंधन को सत्ता प्राप्ति की संभावना नहीं दिखती है। कांग्रेस पार्टी और इनके गठबंधन ने अनुच्छेद-370 हटाने, तीन तलाक, नारी शक्ति वंदन अधिनियम का भी विरोध किया।

भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में जारी किया गया श्वेत पत्र
भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान अर्थव्यवस्था पर लाए गए श्वेत पत्र को जारी किया गया। इस श्वेत पत्र में यूपीए सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल की अनियमितताओं के बारे में बताया गया है।

राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन की अध्यक्षता की। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। इसके बाद विस्तारकों के साथ भी बैठक की गई।

विश्व की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना की शुरुआत करेंगे PM मोदी , मजबूत बनेगी खाद्य सुरक्षा

पीएम मोदी आज विश्व की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना का उद्घाटन करेंगे। इससे छोटे और सीमांत किसानों को काफी लाभ होने वाला है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आज एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। आज पीएम विश्व भर में सहकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना का उद्घाटन करने वाले हैं। इस योजना के अंतर्गत 11 राज्यों में पैक्सो यानी प्राथमिक कृषि ऋण समितियों का संचालन होगा। इसके अलावा कुछ अन्य योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया जाएगा।

500 पैक्सो की शुरुआत

कृषि एवं गोदामों के लिए लगने वाली बुनियादी जरूरतों को समय पर अच्छी तरह पूरा किया जा सके। इस उद्देश्य से देश भर में 5 सौ पैक्सो की नींव रखी जाने वाली है। खाद्य सुरक्षा मजबूत किए जाने के उद्देश्य से खाद्य आपूर्ति श्रृंखला और पैक्सो के गोदामों को एक दूसरे से जोड़ा जाएगा। पैक्सो आराम से सब्सिडी और ब्याज अनुदान का लाभ उठा सके इसके लिए पहले से चलाई जा रही कुछ कृषि विपणन योजनाओं का सहयोग लिया जाएगा।

पैक्सो होंगे डिजिटल

छोटे किसान सशक्त बन एक और सहकारी क्षेत्र मजबूत बने इसलिए पैक्सो में कंप्यूटरीकरण भी किया जाएगा। इससे बिना किसी परेशानी के कनेक्टिविटी मिल सकेगी। पैक्सो को जिला केंद्रीय सहकारी और राज्य सहकारी बैंक के साथ जोड़कर इसे और भी बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। जब ये नाबार्ड से जुड़ जाएंगे तो इनकी बड़ी हुई संचालन क्षमता का फायदा सीमांत किसानों को मिलने वाला है। इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक कॉमन सॉफ्टवेयर निर्मित किया गया है।

युद्ध बाद भी इजरायल गाजा पर बनाए रखेगा नियंत्रण, पीएम नेतन्याहू ने कैबिनेट में रखी भविष्य की योजना

युद्ध के बाद इजरायली सेना गाजा से हट जाएगी लेकिन निगरानी जारी रखेगी। इस बीच गाजा में इजरायल के हमले जारी हैं और ताजा हमलों में 100 लोग मारे गए हैं। वहां पर मृतक संख्या बढ़कर 30 हजार के करीब पहुंच गई है। अभी तक के युद्ध में करीब 70 हजार लोग घायल हुए हैं। युद्ध से पूर्व गाजा की आबादी करीब 23 लाख थी।

इजरायल ने साफ कर दिया है कि युद्ध की समाप्ति के बाद भी वह गाजा की गतिविधियों पर अपना परोक्ष नियंत्रण बनाए रखेगा। इसके तहत गाजा की रोजमर्रा की प्रशासनिक गतिविधियां और सुरक्षा उपाय उसकी निगरानी में रहेंगे।

इस आशय की कार्ययोजना शुक्रवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंत्रिमंडल के समक्ष रखी। यह कार्ययोजना उस अमेरिकी योजना के विरुद्ध है जिसमें गाजा का नियंत्रण फलस्तीन प्राधिकार को देने का प्रयास हो रहा है। यह प्राधिकार फिलहाल सीमित अधिकारों के साथ वेस्ट बैंक में प्रशासन संभाल रहा है।

गाजा में युद्धविराम के प्रयास के बीच नेतन्याहू ने इजरायल की भविष्य की योजना का प्रारूप सार्वजनिक किया है। इसमें साफ किया गया है कि इजरायल हमास के खात्मे के अपने लक्ष्य से बिल्कुल भी पीछे नहीं हटा है और भविष्य में गाजा की प्रशासनिक नियंत्रण व्यवस्था में किसी भी रूप में हमास को शामिल किए जाने के खिलाफ है।

युद्ध के बाद इजरायली सेना गाजा से हट जाएगी लेकिन निगरानी जारी रखेगी। इस बीच गाजा में इजरायल के हमले जारी हैं और ताजा हमलों में 100 लोग मारे गए हैं। वहां पर मृतक संख्या बढ़कर 30 हजार के करीब पहुंच गई है। अभी तक के युद्ध में करीब 70 हजार लोग घायल हुए हैं। युद्ध से पूर्व गाजा की आबादी करीब 23 लाख थी। वेस्ट बैंक में इजरायल के ड्रोन हमले में दो फलस्तीनियों के मारे जाने की सूचना है।

वेस्ट बैंक में 3,300 नए घर बनाएगा इजरायल

वेस्ट बैंक में फलस्तीनियों के हाल के हमलों को देखते हुए इजरायल वहां पर यहूदियों के 3,300 परिवारों को बसाएगा। उनके लिए इजरायल की 3,300 नए घर बनाने की योजना है। यह जानकारी इजरायल सरकार के मंत्री बेंजल मोट्रिच ने दी है।

विदित हो कि फलस्तीनियों की बहुलता वाले वेस्ट बैंक पर इजरायल ने कब्जा कर रखा है और वहां पर हजारों की संख्या में यहूदी परिवार भी बसा दिए हैं। इन परिवारों को इजरायली सुरक्षा बलों का समर्थन प्राप्त है। इजरायल के इस निर्णय पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने असहमित जताई है। उन्होंने कहा, वेस्ट बैंक में नए लोगों को बसाए जाने की योजना से उन्हें निराशा हुई है।