1.4 C
Munich
Thursday, January 29, 2026
Home Blog Page 122

मोहल्ला पर कोटा निवासी..ईशान कौशिक का हुआ कुआं पूजन।

बुलंदशहर ब्रेकिंग न्यूज़ अनूपशहर…. मोहल्ला पर कोटा निवासी..ईशान कौशिक का हुआ कुआं पूजन……..दीवान रीजेंसी अनूपशहर में दावत का हुआ आयोजन… माता नीता कौशिक पिता निधि कर कौशिक…..दादी नीरजा कौशिक दादा स्वर्गवासी दिवाकर कौशिक के सुपोत्र का आज बड़े ही धूमधाम से दीवान रीजेंसी में प्रोग्राम हुआ उसके पश्चात कुआं पूजन का आयोजन हुआ बताया जा रहा है कि कोरोना की वजह से कुआं पूजन का आयोजन नहीं हो पाया था इसलिए कुआं पूजन का आयोजन वे दावत का आयोजन अब किया गया है सभी लोग मस्ती में झूम रहे थे इसमें सभी रिश्तेदार परिवार के लोग सभी मित्रगण उपस्थित रहे

 

Mahashivratri के लिए तैयार महाकाल की नगरी, मंगलनाथ और अंगारेश्वर मंदिर में नौ दिनों तक दिखेगी धूम; नहीं होगी भात पूजा

मंगलनाथ मंदिर के प्रशासक कृष्ण कुमार पाठक ने बताया कि महाशिवरात्रि पर मंगलनाथ और अंगारेश्वर मंदिर में भात-पूजन नहीं किया जाता है। इस दिन भक्तजन सुबह 6 बजे से शाम चार बजे तक महामंगल के दर्शन और जलाभिषेक करते हैं। महाकाल वन में स्थित चौरासी महादेव में से एक प्रसिद्ध अंगारेश्वर महादेव मंदिर में 29 फरवरी से शिवनवरात्र उत्सव की धूम देखने को मिलेगी।

देशभर के मंदिरों में शिवरात्रि की तैयारियां शुरू हो गई हैं। महाकाल की नगरी उज्जैन में भी इसकी खास तैयारियां चल रही हैं। इसी बीच, एक पुजारी ने बताया है कि शिवरात्रि के दिन यानी 8 मार्च को मंगलनाथ और अंगारेश्वर मंदिर में भात पूजा नहीं होगी।

नहीं होगी भात-पूजा

मंगलनाथ मंदिर के प्रशासक कृष्ण कुमार पाठक ने बताया कि महाशिवरात्रि पर मंगलनाथ और अंगारेश्वर मंदिर में भात-पूजन नहीं किया जाता है। इस दिन भक्तजन सुबह 6 बजे से शाम चार बजे तक महामंगल के दर्शन और जलाभिषेक करते हैं। इसके बाद शाम 4 बजे भगवान की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और फिर मध्यरात्री को पुन: पूजन किया जाता है।

9 मार्च की तड़के सुबह 4 बजे भगवान के शीश पर पुष्प मुकुट सजाया जाएगा और फिर सेहरा उतरने के बाद भात पूजा पहले की तरह शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि, मंदिर की परंपरा को जारी रखते हुए पुजारी सुबह 6 बजे भात-पूजा करेंगे, लेकिन भक्त नहीं कर सकेंगे। इसको लेकर अभी अधिकारिक नोटिस नहीं आया है, लेकिन एक-दो दिन में आदेश जारी कर दिया जाएगा।

अंगारेश्वर में 29 फरवरी से शिव नवरात्रि की धूम

महाकाल वन में स्थित चौरासी महादेव में से एक प्रसिद्ध अंगारेश्वर महादेव मंदिर में 29 फरवरी से शिव नवरात्रि उत्सव की धूम देखने को मिलेगी। दरअसल, मंदिर के पुजारी पं.रोहित उपाध्याय ने बताया कि ज्योतिर्लिंग महाकाल की तरह ही अंगारेश्वर महादेव मंदिर में भी शिव नवरात्रि उत्सव मनाने की परंपरा रही है। सबसे पहले 29 फरवरी को महादेव की हल्दी होगी और फिर उन्हें दूल्हा बनाया जाएगा। इसके बाद शाम को विशेष श्रृंगार किया जाएगा।

नौ दिनों तक चलेगी विशिष्ट पूजा

विशिष्ट पूजा व शृंगार का यह क्रम पूरे नौ दिनों तक चलने वाला है। महाशिवरात्रि पर भगवान के शीश फल व फूलों से बना पुष्प मुकुट सजाया जाएगा। भक्तों को दिनभर फलाहारी खीर प्रसाद का वितरण किया जाएगा। महापर्व पर मंदिर को आकर्षक लाइटों और फूलों से सजाया जाएगा।

वित्त मंत्री ने फिनटेक कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ की बैठक

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री (Union Finance and Corporate Affairs Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनियों (Financial Technology (Fintech) Companies) के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उनके सामने आने वाले नियामकीय मुद्दों पर चर्चा की गई, उन्हें नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा गया।

वित्त मंत्रालय ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी एक बयान में बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने यहां करीब 50 वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में उनके साथ वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड, रेजरपे, फोनपे, गूगल-पे और अमेजन-पे सहित निजी क्षेत्र की वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) और स्टार्टअप कंपनियों के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए। इसमें भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के अधिकारी भी मौजूद रहे।

इस बैठक में केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सचिव एस. कृष्णन के अलावा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आरबीआई के डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर उपस्थित थे। ये बैठक ऐसे समय मे आयोजित हुई है, जब रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ कार्रवाई की है। बैठक में फिनटेक उद्योग में नियमों के अनुपालन का मुद्दा सामने आया है। हालांकि, बैठक में पेटीएम के प्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किया गया था।

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने नियमों का अनुपालन नहीं करने के लिए 31 जनवरी, 2024 को पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) को 29 फरवरी के बाद ग्राहकों से कोई भी नई जमा राशि या ‘टॉप-अप’ स्वीकार करने पर रोक लगा दिया था। उसके बाद रिजर्व बैंक ने इस समय-सीमा को 15 मार्च, 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है। केंद्रीय बैंक ने पिछले हफ्ते एनपीसीआई को पेटीएम पेमेंट्स बैंक से उपयोगकर्ताओं को चार-पांच अन्य बैंकों में स्थानांतरित करने की संभावना पर गौर करने की सलाह दी है। दरअसल, पेटीएम पमेंट्स बैंक के पास 30 करोड़ वॉलेट और तीन करोड़ बैंक ग्राहक हैं।

नरेन्द्र मोदी को फिर से पीएम बनाना मतलब विकसित भारत की गारंटी- अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी को फिर से पीएम बनाने का मतलब विकसित भारत की गारंटी है। कहा कि विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए में शामिल परिवारवादी दलों ने घोटाले के पैसे से अपनी जेबें भरीं और केवल अपने रिश्तेदारों के लिए काम किया।शाह ने कहा कि देश चुनाव की दहलीज पर खड़ा है।आगामी लोकसभा चुनावों में देश के लगभग 100 करोड़ लोग मताधिकार का प्रयोग कर नई सरकार चुनेंगे।

 केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी को फिर से पीएम बनाने का मतलब विकसित भारत की गारंटी है। कहा कि विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए में शामिल परिवारवादी दलों ने घोटाले के पैसे से अपनी जेबें भरीं और केवल अपने रिश्तेदारों के लिए काम किया। जनता को तय करना है कि उसे भारत को दुनिया की पांचवीं बड़ी आर्थिकी बनाने वाले देशभक्त मोदी जी का शासन चाहिए या 12 लाख करोड़ रूपए के घोटाले करने वालों का शासन चाहिए।

अमित शाह ने किया कई परियोजनाओं का उद्घाटन

अमित शाह ने सोमवार को केंद्रशासित प्रदेश दमन और दीव के सिलवासा में लगभग 2448 करोड़ रुपए की 53 विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास के बाद लोगों को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। इस अवसर पर दमन और दीव के प्रशासक श्री प्रफुल्ल पटेल और केन्द्रीय गृह सचिव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। शाह ने वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करके अपने संबोधन की शुरुआत की।

अमित शाह ने वीर सावरकर को लेकर क्या कहा?

उन्होंने कहा कि वीर सावरकर जैसे महापुरुष हजारों साल में एक बार पैदा होते हैं। शाह ने कहा कि देश चुनाव की दहलीज पर खड़ा है। आगामी लोकसभा चुनावों में देश के लगभग 100 करोड़ लोग मताधिकार का प्रयोग कर नई सरकार चुनेंगे। जनता के सामने दो विकल्प हैं। एक ओर देशभक्ति से ओतप्रोत नरेन्द्र मोदी जी का नेतृत्व और दूसरी ओर सात परिवारवादी पार्टियों का गठबंधन। आइएनडीआइए ‘2जी, 3जी और 4जी’ वाले लोगों का जमघट है।

भाजपा ने निभाया अपना वादा

उन्होंने कहा कि 2जी का मतलब दो पीढ़ियों की पार्टी है, 3जी का मतलब तीन पीढ़ियों की पार्टी और 4जी का मतलब चार पीढि़यों की पार्टी है जिसमें किसी और के लिए कोई मौका नहीं है। गृह मंत्री ने कहा, हमने देश की जनता से अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनाने, कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने का वादा किया था। पीएम मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की। पांच अगस्त, 2019 को धारा 370 से कश्मीर को मुक्त करा दिया।

मोदी की गारंटी का मतलब है शत प्रतिशत कामः शाह

उन्होंने कहा कि मोदी जी ने देश से नक्सलवाद, आतंकवाद और उग्रवाद को समाप्ति की कगार पर लाने का काम किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सेना के जवानों के लिए वन रैंक, वन पेंशन का वादा भी पूरा किया। संसद और विधानसभाओं में मातृशक्ति के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम मोदी जी ने किया। तीन तलाक को समाप्त किया गया। मोदी जी की गारंटी का मतलब है शत प्रतिशत काम पूरा होने का वादा।

मोदी जी जैसा गरीब मां के घर जन्मा बेटा भारत माता को पूरे विश्व में सम्मान दिला रहा है और यही लोकतंत्र की खूबसूरती है। पीएम मोदी ने आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मु को राष्ट्रपति बनाया। ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देकर पिछड़े समाज का सम्मान किया। बाबा साहेब का पंचतीर्थ बनाकर देश के दलितों को गौरवान्वित किया।

भारत का है आने वाला दशक

अमित शाह ने कहा कि आने वाला दशक भारत का है। हम मोदी जी के नेतृत्व में 2027 तक पांच ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था और विश्व की तीसरी नंबर की अर्थव्यवस्था बनेंगे। मोदी जी ने 2030 तक दो ट्रिलियन डालर निर्यात, 2035 तक अंतरिक्ष में भारत का अपना स्पेस स्टेशन बनाने का लक्ष्य रखा है।

2036 में हम ओ¨लपिक खेलों की मेजबानी करेंगे। 2040 में चंद्रमा पर भारतीय को तिरंगे के साथ भेजकर देश का गौरव बढ़ाएंगे। हम 2047 तक विकसित और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कर भारत माता को विश्व गुरु बनाएंगे।

अबू धाबी के बाद बहरीन में चमक रहा सनातन का सूर्य, श्रीनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार को सरकार से मिली अनुमति

छोटे से खाड़ी देश बहरीन में लगभग 200 साल पहले निर्मित भगवान श्रीनाथ जी के मंदिर का जीर्णोद्धार जल्द होगा। मंदिर को नया रंग-रूप देने की स्वीकृति 24-25 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बहरीन यात्रा से बने माहौल के कारण मिली है। बहरीन की राजधानी मनामा का पालिका प्रशासन जीर्णोद्धार प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाने में जुटा है ।

छोटे से खाड़ी देश बहरीन में लगभग 200 साल पहले निर्मित भगवान श्रीनाथ जी के मंदिर का जीर्णोद्धार जल्द होगा। मंदिर को नया रंग-रूप देने की स्वीकृति 24-25 अगस्त, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बहरीन यात्रा से बने माहौल के कारण मिली है। बहरीन की राजधानी मनामा का पालिका प्रशासन जीर्णोद्धार प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाने में जुटा है। बहरीन पहला ऐसा मुस्लिम देश है, जहां बने मैत्रीपूर्ण माहौल के कारण दो मंदिरों का जीर्णोद्धार-विस्तार एक साथ होने जा रहा है।
छोटे से खाड़ी देश बहरीन में लगभग 200 साल पहले निर्मित भगवान श्रीनाथ जी के मंदिर का जीर्णोद्धार जल्द होगा। मंदिर को नया रंग-रूप देने की स्वीकृति 24-25 अगस्त, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बहरीन यात्रा से बने माहौल के कारण मिली है। बहरीन की राजधानी मनामा का पालिका प्रशासन जीर्णोद्धार प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाने में जुटा है। बहरीन पहला ऐसा मुस्लिम देश है, जहां बने मैत्रीपूर्ण माहौल के कारण दो मंदिरों का जीर्णोद्धार-विस्तार एक साथ होने जा रहा है।

पीएम मोदी ने अबू धाबी में किया था हिंदू मंदिर का उद्घाटन

मालूम हो कि 14 फरवरी को ही संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का भव्य उद्घाटन पीएम मोदी ने किया था। अबू धाबी के बाद अब बहरीन में सनातन का सूर्य और तेजी से चमकने जा रहा है। समय के साथ यहां का श्रीनाथ जी का मंदिर पुराना हो चुका है। लंबे समय से मंदिर के प्रबंध से जुड़े लोग इसके जीर्णोद्धार की अनुमति लेने की कोशिश में लगे थे, लेकिन इसे आधार मिला साढ़े चार वर्ष पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बहरीन की यात्रा के दौरान। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली बहरीन यात्रा थी।

बहरीन के राजा ने किया था पीएम मोदी का भव्य स्वागत

बहरीन के राजा (अब राष्ट्रपति कहे जाते हैं) शाह हमद बिन ईसा अल-खलीफा ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया था। पीएम मोदी मनामा के श्रीनाथ मंदिर गए और पूजन किया। उन्होंने मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य की रूपरेखा सार्वजनिक की और आश्वस्त किया कि यह नए रंग-रूप में अवश्य बनेगा। मनामा प्रशासन ने मंदिर के जीर्णोद्धार प्रस्ताव को सहमति दे दी है। माना जा रहा है कि कुछ माह में यह मंदिर नए रंग-रूप में दिखने लगेगा।

मंदिर प्रबंध समिति से जुड़े विजय ठाकुर बताते हैं कि शासन ने प्रस्ताव को सहमति देकर हमें ऋणी कर दिया है। पुजारी जगदीश मुखिया तो अब भी वह पल संजोकर रखे हैं, जब पूजन के लिए पहुंचे पीएम मोदी ने उनका अभिवादन किया था। बहरीन में बिहार परिवार के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह बताते हैं कि यहां सभी धर्मावलंबियों को अपने मत-पंथ के अनुरूप पूजा-वंदना करने की छूट है।

बहरीन के राजा ने किया था पीएम मोदी का भव्य स्वागत

बहरीन के राजा (अब राष्ट्रपति कहे जाते हैं) शाह हमद बिन ईसा अल-खलीफा ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया था। पीएम मोदी मनामा के श्रीनाथ मंदिर गए और पूजन किया। उन्होंने मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य की रूपरेखा सार्वजनिक की और आश्वस्त किया कि यह नए रंग-रूप में अवश्य बनेगा। मनामा प्रशासन ने मंदिर के जीर्णोद्धार प्रस्ताव को सहमति दे दी है। माना जा रहा है कि कुछ माह में यह मंदिर नए रंग-रूप में दिखने लगेगा।

मंदिर प्रबंध समिति से जुड़े विजय ठाकुर बताते हैं कि शासन ने प्रस्ताव को सहमति देकर हमें ऋणी कर दिया है। पुजारी जगदीश मुखिया तो अब भी वह पल संजोकर रखे हैं, जब पूजन के लिए पहुंचे पीएम मोदी ने उनका अभिवादन किया था। बहरीन में बिहार परिवार के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह बताते हैं कि यहां सभी धर्मावलंबियों को अपने मत-पंथ के अनुरूप पूजा-वंदना करने की छूट है।

4जी खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्सः मप्र के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण समेत जीते सात पदक

असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, नागालेण्ड एवं त्रिपुरा में 17 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक आयोजित 4जी खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 (4G Khelo India University Games 2023) में रविवार को मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों (Madhya Pradesh players) ने दो स्वर्ण सहित कुल सात पदक (Total seven medals including two gold) अर्जित किए हैं। इनमें हॉकी में मध्य प्रदेश की पुरुष टीम ने पहली बार स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि महिला टीम ने रजत पदक जीता। वहीं, मप्र के खिलाड़ियों को कुश्ती में दो रजत और शूटिंग में एक स्वर्ण और दो रजत पदक प्राप्त हुए हैं। प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है

पहली बार फाइनल में पहुंची मप्र की पुरुष हॉकी टीम ने जीता स्वर्ण पदक

पुरुष हॉकी का फाइनल मुकाबला रविवार को मप्र के रवीन्द्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय की टीम का मुकाबला बैंगलोर यूनिवर्सिटी के साथ था। अत्यंत रोमांचक मैच में दोनों ही टीमे निर्धारित समय तक 02-02 से बराबर थी। पेनल्टी शूट आउट में रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी की टीम ने 04-02 से शिकस्त दी। यह पहला अवसर है, जब मध्यप्रदेश की पुरुष हॉकी टीम फाइनल में थी। मप्र की टीम चैम्पियन की तरह फाइनल में खेली और विजेता बनी।

बैंगलोर सिटी यूनिवर्सिटी की टीम की तरफ से 25 मिनिट में जर्सी न. 4 माजी गणेश ने फील्ड किया। रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनीवर्सिटी की तरफ से जर्सी न. 07 अरहम जमीर अंसारी ने पेनल्टी कार्नर से गोल किया। 53वें मिनिट में बैंगलोर यूनिवर्सिटी की तरफ से जर्सी न. 13 एएच दीक्षित ने फील्ड गोल कर बैंगलोर को बढ़त दिला दी थी। 54वें मिनिट में जर्सी न. 07 अरहम जमीर अंसारी ने पेनल्टी कार्नर के माध्यम से गोल कर रवीन्द्र नाथ टैगोर यूनीवर्सिटी को बढ़त पर ला दिया। इसके बाद पेनल्टी शूट आउट में मध्यप्रदेश की रवीन्द्र नाथ टैगोर यूनीवर्सिटी की तरफ से श्रेयश धूपे, सुंदरम् रजावत ने 02 गोल, 01 पेनल्टी शूट आउट और 01 पेनल्टी स्ट्रोक से किया। आमिद खान और अहमद अली ने शूट ऑउट में गोल किये। बैंगलोर सिटी यूनिवर्सिटी की टीम से मांझी गणेश और विश्वास जी. ही मात्र गोल कर सके।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश की हॉकी टीम में 07 खिलाड़ी मप्र राज्य खेल अकादमी भोपाल के हैं। जो ओलम्पियन समीर दाद के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत हैं। हाल ही में हुए खेलो इण्डिया यूथ गेम्स में भी मध्यप्रदेश पुरुष हॉकी टीम उप विजेता बनी थी।
मप्र की महिला हॉकी टीम बनी उप विजेता

रविवार की खेले गए महिला हॉकी के फाइनल मुकाबले में मप्र की महिला टीम पेनल्टी शूट आउट में संबलपुर यूनिवर्सिटी से 05-03 से हारकर उप विजेता बनी। दोनों ही टीमें निर्धारित समय तक 01-01 से बराबर थी। पेनल्टी शूट आउट में मध्यप्रदेश की टीम को हार का सामना करना पड़ा। मध्यप्रदेश की हॉकी टीम ने आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर का इस प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया। यह चौथा अवसर था जब महिला हॉकी टीम यूनिवर्सिटी खेलों के फाइनल में थी। फाइनल मुकाबले में पहला गोल दूसरे मिनिट में जर्सी न. 11 ऐलन टोप्पो ने फील्ड गोल के माध्यम से किया। आईटीएम यूनिवर्सिटी की टीम की तरफ से 27वें मिनिट में जर्सी न. 08 प्रियंका यादव ने गोल बराबर किया। आईटीएम यूनिवर्सिटी की तरफ से ज्योति सिंह, आंचल साहू और सोनम ने पेनल्टी शूट ऑउट में गोल किये। वही संबलपुर यूनिवर्सिटी की टीम से मनीषा, नेहा, फिलिसिया टोप्पो, सुजाता और नीतू ने गोल किया।

कुश्ती में मिले 02 पदक
मध्यप्रदेश के कुश्ती खिलाड़ी गोवर्धन जाट ने फ्री स्टाइल 74 किग्रा. भारवर्ग में रजत पदक अर्जित किया। वहीं राज्य खेल अकादमी के खिलाड़ी राजू बोरासी ने ग्रीको रोमन 55 कि.ग्रा. इवेन्ट में का अच्छा प्रदर्शन कर 01 रजत पदक अर्जित किया। दोनों ही खिलाड़ी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इन्दौर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

शूटिंग में 01 स्वर्ण और 02 रजत पदक

मप्र राज्य अकादमी के खिलाड़ी हर्षित बिंजवा ने 02 पदक अर्जित किये। हर्षित बिंजवा ने रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुये 50 मी. 3 पोजीशन रायफल टीम इवेन्ट में स्वर्ण पदक अर्जित किया। रवीन्द्रनाथ टैगोर यूनीवर्सिटी की स्वर्ण पदक विजेता टीम में हर्षित बिंजवा, अमित और याकूब शामिल थे। हर्षित ने 584 अंक, अमित ने 582 और याकूब ने 579 अंक का योगदान दिया। हर्षित बिंजवा ने 50 मी. 03 पोजीशन व्यक्तिगत स्पर्धा में 584 अंको के साथ रजत पदक प्राप्त किया। अकादमी के आदर्श ने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय का प्रतिनिधत्व करते हुये 50 मी. 03 पोजीशन टीम इवेन्ट में रजत पदक अर्जित किया।

सनफ्लॉवर सीजन 2, मामला लीगल है… फरवरी के आखिरी हफ्ते में आ रहीं ये वेब सीरीज और फिल्में

सनफ्लॉवर डार्क कॉमेडी मर्डर मिस्ट्री सीरीज है। इसका दूसरा सीजन इस हफ्ते स्ट्रीम किया जा रहा है। सुनील ग्रोवर इस शो में लीड रोल निभाते हैं। रवि किशन स्टारर मामला लीगल है शो भी इस हफ्ते रिलीज हो रही है। ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म पुअर थिंग्स ओटीटी पर रिलीज हो रही है। इस हफ्ते की फिल्मों और सीरीज की पूरी लिस्ट यहां पढ़ सकते हैं।

 फरवरी के आखिरी हफ्ते में ओटीटी पर कई अहम फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं। इनमें हिंदी के साथ अंग्रेजी, कोरियन और अन्य भाषाओं का कंटेंट शामिल है। ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म पुअर थिंग्स भी इस हफ्ते आ रही है। वहीं, सनफ्लॉवर का दूसरा सीजन और नई सीरीज मामला लीगल है भी इस हफ्ते रिलीज हो रहा है।

27 फरवरी को रिलीज हो रहीं फिल्में और सीरीज

  • एनीवन बट यू (Anyone But You)

प्राइम वीडियो पर आ रही यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी रिलीज की जाएगी।

  • फाइव नाइट्स एट फ्रेडीज (Five Nights At Freddy’s)

जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही यह हॉरर मिस्ट्री फिल्म है। यह अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी आ रही है।

  • पुअर थिंग्स (Poor Things)

कई पुरस्कार जीत चुकी और अब ऑस्कर में नॉमिनेटेड पुअर थिंग्स प्राइम वीडियो पर रिलीज होग। यह अंग्रेजी के साथ फ्रेंच और पुर्तगाली भाषाओं में स्ट्रीम की जा रही हैं। एम्मा स्टोन, मार्क रफेलो और विलियन डैफो ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

28 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्में और सीरीज

  • द ग्रेटेस्ट लव स्टोरी नेवर टोल्ड

(The Greatest Love Story Never Told)

प्राइम वीडियो पर आ रही ये डॉक्युमेंट्री फिल्म है, जिसमें जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक की प्रेम कहानी दिखाई जाएगी। यह अंग्रेजी में रिलीज होगी।

  • अमेरिकन कॉन्सपिरेसी

(American Conspiracy: The Octopus Murders)

नेटफ्लिक्स पर आ रही यह अंग्रेजी की डॉक्युमेंट्री सीरीज है। यह अमेरिका में हुई एक पॉलिटिकल साजिश ऑक्टोपस पर आधारित है।

  • कोड 8 पार्ट 2 (Code 8 Part 2)

अंग्रेजी साइंस फिक्शन फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

  • इवाजु (Iwaju)

एनिमेशन कॉमेडी फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अंग्रेजी में रिलीज होगी।

  • शोगुन (Shogun)

अंग्रेजी में आ रही सीरीज शोगुन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जा सकती है। यह 17वीं शताब्दी के ब्रिटिश नाविक  की कहानी है, जो जापानी सेना में समुराई की रैंक तक पहुंचता है।

  • द इम्पोसिबल एअर (The Impossible Heir)

कोरियन भाषा की सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

  • द मायर सीजन 3 (The Mire Season 3)

नेटफ्लिक्स के क्राइम ड्रामा शो द मायर का तीसरा सीजन रिलीज होगा।

29 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्में और सीरीज

  • अ राउंड ऑफ एप्लॉज (A Round Of Applause)

टर्किश टीवी शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा रहा है।

  • ब्लू स्टार (Blue Star)

एस जयकुमार निर्देशित तमिल फिल्म प्राइम वीडियो पर आ रही है।

  • मैन सुआंग (Man Suang)

थाई फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। यह मिस्ट्री ड्रामा फिल्म है।

  • पा पेट्रोल (PAW Petrol- The Mighty Movie)

एनिमेशन फिल्म प्राइम वीडियो पर अंग्रेजी में रिलीज की जाएगी।

  • रेड क्वीन (Red Queen)

प्राइम वीडियो पर आ रहा यह स्पेनिश एडवेंचर-एक्शन ड्रामा है।

  • द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी

नेटफ्लिक्स की डॉक्युसीरीज द इंद्राणी मुखर्जी- बरीड ट्रुथ पिछले हफ्ते ओटीटी पर आने वाली थी, मगर कानूनी पचड़े में फंसने के बाद रिलीज नहीं हो सकी।

दरअसल, शीना बोहरा मर्डर केस की जांच कर रही सीबीआई ने बॉम्बे हाई कोर्ट से इसकी रिलीज पर रोक लगाने की फरियाद की है। इस मामले की सुनवाई अभी चल रही है। ऐसे में सम्भव है कि डॉक्युसीरीज 29 फरवरी को भी रिलीज ना हो सके।

एक मार्च को रिलीज हो रहीं फिल्में और सीरीज

  • फ्यूरीज (Furies)

यह फ्रेंच भाषा का एक्शन-एडवेंचर शो है, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।

  • मामला लीगल है

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रहे इस कॉमेडी ड्रामा में रवि किशन, यशपाल शर्मा, अनंत जोशी, नाइला ग्रेवाल, निधि बिष्ट प्रमुख किरदारों में हैं।

  • माइ नेम इज लोह किवान (My Name Is Loh Kiwan)

यह कोरियन रोमांटिक ड्रामा है। नेटफ्लिक्स पर आ रही इस सीरीज में सॉन्ग जुन्ग की और चोई सुन्ग-इयून ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

  • नेपोलियन (Napolean)

यह हिस्टोरिकल फिल्म अंग्रेजी भाषा में एप्पल टीवी पर आ रही है।

  • नाइट स्विम (Night Swim)

थ्रिलर फिल्म प्राइम वीडियो पर अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में रिलीज होगी।

  • समबडी फीड फिल सीजन 7 (Somebody Feed Phil Season 7)

कॉमेडी ड्रामा शो का सातवां सीजन नेटफ्लक्स पर आ रहा है।

  • स्पेसेमन (Spacemen)

यह एडवेंचर एक्शन साइंस फिक्शन फिल्म नेटफ्लिक्स पर अंग्रेजी में आ रही है।

  • सनफ्लॉवर सीजन 2 (Sunflower Season 2)

डार्क कॉमेडी मर्डर मिस्ट्री सनफ्लॉवर सीरीज का दूसरा सीजन जी5 पर आ रहा है। इस शो में सुनील ग्रोवर, रणवी शौरी, आशीष विद्यार्थी, अदा शर्मा, गिरीश कुलकर्णी प्रमुख किरदारों में हैं।

  • वंडरफुल वर्ल्ड (Wonderful World)

कोरियन ड्रामा शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रहा है।

29 फरवरी से महाकाल के आंगन में छाएगा शिवनवरात्रि का उल्लास, 8 मार्च को दूल्हा बनेंगे राजाधिराज

महाकाल की नगरी उज्जैन में हर पर्व उल्लास के साथ मनाया जाता है। महाशिवरात्रि का उत्साह यहां 9 दिन पहले ही शुरू हो जाता है।

विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के आंगन में हर पर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। महाशिवरात्रि भी यहां पर हर्ष उल्लास के साथ मनाई जाती है। शिवरात्रि के 9 दिन पहले से मंदिर में धार्मिक आयोजनों का क्रम शुरू हो जाता है। जैसे हम 9 दिन तक नवरात्रि मनाते हैं ठीक उसी तरह से महाकाल मंदिर में 9 दिनों तक शिव नवरात्रि का आयोजन होता है। इस साल भी 29 फरवरी से शुभ नवरात्रि का पर्व शुरू हो जाएगा जो 8 मार्च तक चलेगा।

कोटेश्वर महादेव का पूजन

लंबे समय से चली आ रही है परंपरा के अंतर्गत महाशिवरात्रि के पहले भगवान कोटेश्वर का पूजन अर्चन किया जाता है। उन्हें सप्तधान अर्पित करने के साथ सेहरा श्रृंगार होता है। इसके पश्चात बाबा महाकाल का महाभिषेक किया जाता है। कोटेश्वर महादेव का पूजन पहले करने के पीछे भी एक मान्यता है। कहा जाता है कि कोटेश्वर महादेव कोटि तीर्थ कुंड के प्रधान देवता हैं। उनके पूजन अर्चन के पश्चात ही कुंड से जल लेकर बाबा का अभिषेक किया जाता है।

कोटितीर्थ कुंड का महत्व

महाकालेश्वर मंदिर में जो कोटि तीर्थ कुंड मौजूद है वह काफी पवित्र जल तीर्थ है। मान्यताओं के मुताबिक इस ब्रह्मांड में जितने भी जल तीर्थ हैं। उन सब का जल महाकाल के इस कोटि तीर्थ कुंड में समाहित है। इसी से बाबा महाकाल का रोजाना जलाभिषेक किया जाता है।

मनेगी शिवनवरात्रि

इस बार महाकालेश्वर मंदिर में 29 फरवरी से शिव नवरात्रि की शुरुआत होगी। धार्मिक आयोजनों का यह कम 8 मार्च को आने वाले महाशिवरात्रि पर्व तक चलेगा। इन नौ दिनों तक बाबा महाकाल अलग-अलग रूपों में अपने भक्तों को दर्शन देते हैं।

शिवनवरात्रि के इस पर्व के दौरान कोटेश्वर महादेव का नित्य पूजन अर्चन करने के साथ बाबा महाकाल की पूजन की जाएगी। 9 दिनों तक बाबा महाकाल का संध्या पूजन के पश्चात श्रृंगार होगा और उन्हें नए वस्त्र, मुखारविंद और आभूषण धारण करवाए जाएंगे।

8 मार्च को महाशिवरात्रि के पर्व पर शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक कोटेश्वर महादेव का पूजन अर्चन कर सप्तधान अर्पण और सेहरा श्रृंगार होगा। इसके बाद रात 11 बजे से बाबा महाकाल का महाभिषेक शुरू किया जाएगा।

दुमका: प्रभावशाली लोगों द्वारा जमीन पर कब्जा करने का आरोप, ग्रामीण बोले-नहीं हो रही कोई कार्रवाई!

झारखंड: उत्तम कुमार राय पुत्र पनेसर राय ग्राम-खिरधाटा पो पंचायत-वृन्दावनी, थाना-टोंगरा प्रखंड रानिश्वर, जिला दुमका हैं। झारखंड के मुख्यमंत्री ने कई बार ये दोहरा चुके हैं कि भू-माफियाओं को चिन्हित करके प्रशासन सबके साथ सख्त रुख अपनाये। इसके बावजूद भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से जमीनों के कब्जा करने की खबरें आ रही हैं। ताजा मामला दुमका जिले का है, यहाँ ग्रामीणों की मस्तगीर जीत जमीन भूमि पर कब्जे का मामला सामने आया है।

इस मामले में पीड़ितों का आरोप है कि दबंग किस्म के लोगों ने पहले मेरे खेत से लगी हुई जमीन का बैनामा करा के बेच दिया और जमीन पर कब्जा कर लिया है। इसकी शिकायत थाने के पुलिस अधिकारीयों से की लेकिन हमारी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है, क्योंकि इन दबंग किस्म के लोगों को सत्ता से जुड़े होने और उनका संरक्षण प्राप्त है।

क्या है पूरा मामला?

पूरा मामला दुमका उत्तम कुमार राय पुत्र पनेसर राय ग्राम-खिरधाटा पो पंचायत-वृन्दावनी, थाना-टोंगरा प्रखंड रानिश्वर, जिला-दुमका के स्थाई हरिजन निवासी है। इसी रोड के नजदीक किसानो की कई बीघा मस्तगीर जीत जमीन कृषि भूमि है, जिसके बड़े हिस्से पर दबंगों द्वारा कब्जे का प्रयास किया जा चुका है। ग्रामीण का आरोप है कि हमारी जमीन का पहले से ही रकवा कम था और पिछले कुछ दिनों से वर्तमान पुलिस और लेखपाल की मिली भगत से के नशे में प्रशासन से सांठ गांठ करके उपजाऊ जमीन को बेच दिया है।

पीड़ित का आरोप है कि हमारे साथ मारपीट और घर की महिलाओं के साथ अभद्रता कर रहे हैं। पीड़ित नें बताया कि जिस जमीन पर कब्जा करने का प्रयास दबंगों द्वारा किया जा रहा है, उस जमीन को बेच कर उस पर घर बनाया जा रहा है उसके बावजूद दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

पीड़ित गाँव के लोगों ने-ने कहा कि दबंग लोग प्रशासन को भी गुमराह कर रहे हैं और पुलिस को मौके पर बुलाकर हमें थाने ले जाया गया, मैंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई और उन्हें न्यायालय का आदेश भी दिखाया लेकिन विरोधी पक्ष मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी जा रही हैं

डी एम कलेक्टर के आदेशों को दरकिनार कर नहीं हो रही कार्यवाही।

मस्तगीर जोत जमीन पर-पर जबरन धर बनाने के सम्बन्ध में।

सविनय निवेदन यह है कि हम लोग ग्राम-खिरधाटा पो पंचायत-वृन्दावनी, थाना-टोंगरा प्रखंड रानिश्वर, जिला-दुमका के स्थाई हरिजन निवासी है। हमलोग खिरधाटा के सौलह आना रैचत अति गरिब हरिजन निवासी के अन्तर्गत में आते है। लेकिन खिरधाटा के मस्ताजिर जोत जमीन का जगाबन्दिन0-5 तथा दाग नापा है। उसमें ग्राम धसनिशा के दिपक सिंह, पिता स्व-प्रभाकर सिंह तथा पार्थों सिंह दोनों भाइयो ने मिलकर बिना सोचे-रामझे जमीन को बेच दिया। में आवेदन इसकी सूचना टोंगरा के जरिये दिया गया हूँ। थाना यह कि वर्तमान में कधी खेसरा संख्या 147 को दितीय पत्र या विपक्षीयों द्वारा अज्ञात माध्यम से बेचने तथा घेर लेने कि एक योजना बनाई गई और इस उद्देश्य से उक्त भूमि पर ह का भण्डारण किया जा रहा है। या नींव रखोदने का कार्य किया जा रहा है। यह कि वणीत भुमि राज्य सरकार का है तथा इसका देख-भाल करने का दायित्व 16 / आना ऐचत का है। प्रथम पक्ष के लोग कथीत मोजा में निवास दितीय पक्ष के लोग कथीत मोजा में निवास नहीं करते है। द्वितीय पक्ष के लोग कथित जोत को बेच कर एक बहुत बड़ी रकम अर्जित करना चाहते है। है। प्रथम पक्ष प्रधानी जोत को भविष्य को ध्यान में रखते हुए अथा विवादित बनाये रखना चाहते हैं। जबकि द्वितीय पक्ष इसे नष्ट करने कि योजना बना लिये है। प्रथता पक्ष द्वारा आप्ती करने पर द्वितीय पक्ष प्रवास तस को मारने कि लिए तैयार हो गये और इस तरह बितीय पक्ष द्वारा भूमि बेचकर और घेराव करने कि तैयारी करके प्रथम पन एवं राज्य सरकार के लिए संकट पैदा कर

दिया है। अतः श्रीमान अचलाधीकारी से नम्र निवेदन है कि उवत मस्ता‌गार जोत जमीन को मध्य नजर में रखते हुए जल्द से-से जल्द छान बिन करने की कृपा करें।

न्याय मिलने में हो रही देरी!

वहीं इस पूरे मामले पर जिला प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है। अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया।

ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट

MI vs GG: गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों का कमाल, मुंबई इंडियंस को मिली लगातार दूसरी जीत; गुजरात जायंट्स को 5 विकेट से हराया

मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही। वेदा कृष्णमूर्ति बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। कप्तान बेथ मूनी 24 रन बनाकर शबनम स्माइल का शिकार बनीं। हरलीन देओल और लिचफील्ड ने कमशः 8 और 7 रन का योगदान दिया। हेमलता तीन रन ही बना सकीं। ऐश्ली गार्डनर 15 रन बनाकर अमेलिया केर का शिकार बनीं।

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) के तीसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 5 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 126 रन लगाए थे। इसके जवाब में मुंबई ने 5 विकेट खोकर 129 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 46 रन की पारी खेली।

मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही। वेदा कृष्णमूर्ति बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। कप्तान बेथ मूनी 24 रन बनाकर शबनम स्माइल का शिकार बनीं। हरलीन देओल और लिचफील्ड ने कमशः 8 और 7 रन का योगदान दिया।

तनुजा ने बनाए सर्वाधिक रन

हेमलता तीन रन ही बना सकीं। ऐश्ली गार्डनर 15 रन बनाकर अमेलिया केर का शिकार बनीं। ब्राइस 25 रन बनाकर नाबाद रहीं। टीम की ओर से तनुजा कंवर ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। मुंबई की ओर से गेंदबाजी में अमेलिया केर और शबनम इस्माइल ने तीन-तीन विकेट झटके।

हरमनप्रीत कौर ने खेली कप्तानी पारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की भी शुरुआत बेहद खराब रही। यास्तिका और हेली मैथ्यूज 7-7 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। इसके बाद नैट सिवर ब्रंट और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पारी को संभाला नैट सिवर ब्रंट 22 रन बनाकर रन आउट हुईं।

अमेलिया केर ने 31 रन का योगदान दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर अंत तक नाबाद रहीं और सिक्स जड़कर टीम को जीत दिलाई। तनुजा कंवर ने दो विकेट चटकाए। मुंबई की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था।