0.9 C
Munich
Thursday, January 29, 2026
Home Blog Page 120

देव स्थानों के बेहतर प्रबंधन के लिए बनाएं कार्ययोजना: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि प्रदेश में देव स्थानों के बेहतर प्रबंधन (Better management dev locations) के लिए आवश्यक कार्ययोजना (work plan) तैयार की जाए। भगवान श्रीराम वन गमन पथ (Lord Shri Ram Forest Path) के स्थानों पर आवश्यक सुविधाओं के विकास के साथ ही भगवान श्रीकृष्ण के प्रदेश में जिन स्थानों पर भ्रमण हुए हैं, वहाँ भी तीर्थयात्रियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार देर शाम अपने निवास कार्यालय समत्व भवन में प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन, संस्कृति, धर्मस्व, नगरीय प्रशासन, ग्रामीण विकास, नवकरणीय ऊर्जा और संबंधित विभाग संयुक्त बैठक में कार्ययोजना तैयार करें।

मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से जुड़े विविध आयामों पर कार्य करें
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मंदिरों से जुड़ी व्यवस्थाओं के बेहतर प्रबंधन के साथ ही अन्न क्षेत्र, सौर ऊर्जा के उपयोग, स्वच्छता और सौन्दर्यीकरण से जुड़े आयामों पर कार्य किया जाए। विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व की गतिविधियों को आयोजित करने के लिए वार्षिक कैलेण्डर बनाकर कार्य किया जाए। आयोजनों से संतों-महात्माओं को भी जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि आम लोगों की भागीदारी और सहयोग से निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय गीता एवं रामायण महोत्सव के आयोजन और भविष्य में देवी-देवताओं की लघु प्रतिमाओं के निर्माण के लिए इकाईयां प्रारंभ की जा सकती हैं, इससे स्थानीय निवासियों को आर्थिक उन्नयन के अवसर मिलेंगे।

अमझेरा और नारायण धाम में विकसित करें सुविधाएं
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण मथुरा से उज्जैन आए थे, यहाँ सांदीपनी आश्रम पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने चौसठ दिन में चौसठ कलाएं सीखीं थी और वेदपुराण का अध्ययन किया था। इसके साथ ही धार जिले के अमझेरा और उज्जैन जिले के महिदपुर तहसील में नारायण धाम का भी विशेष महत्व है। अमझेरा में शैव और वैष्णव सम्प्रदाय के कई प्राचीन मंदिर है। इस स्थान का भगवान श्रीकृष्ण और रूक्मणि से संबंध है। नारायण धाम में विश्व का एकमात्र मंदिर है, जहाँ भगवान श्रीकृष्ण मित्र सुदामा के साथ विराजते हैं। इन स्थानों पर आवश्यक सुविधाओं और अधोसंरचनात्मक व्यवस्थाओं से पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ सकती है। इसी तरह जानापाव कुटी इंदौर-मुंबई राज्यमार्ग पर प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है, यह इंदौर से 45 किलोमीटर की दूरी पर है। यह भगवान परशुराम की जन्मस्थली है। प्रतिवर्ष कातिक पूर्णिमा पर यहाँ मेला भी लगता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देव स्थानों के साथ ही प्रदेश में चित्रकूट, ओरछा और अन्य महत्वपूर्ण आध्यात्मिक महत्व के स्थानों के विकास के लिए भी कार्ययोजना तैयार की जाए।

दंगवाड़ा अंचल के विकास की भी योजना बनाएं
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन के पास दंगवाड़ा के प्रसिद्ध शिव मंदिर में बोरेश्वर महादेव विराजते हैं। यहाँ जलाधारी से कभी पानी खत्म नहीं होता। यह आम लोगों के लिए कौतुहल का केन्द्र है। चंबल नदी इस मंदिर की परिक्रमा करके निकलती है। शिवरात्रि पर युवाओं के सहयोग से उज्जैन से बोरेश्वर महादेव तक बाइक रैली की परम्परा बनी है। इसके साथ ही यहाँ कावड़ यात्रियों का आना-जाना भी लगा रहता है। पूरे वर्ष श्रद्धालु यहाँ आते हैं। प्रख्यात पुरातत्वविद डॉ. वाकणकर ने इस अंचल के पुरातात्विक महत्व पर शोध किया। कोलकाता और लंदन में इस अंचल की कुछ प्रतिमाएं संग्रहित की गई हैं। ऐसे स्थानों के विकास के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय को निर्देश दिए कि नर्मदा परिक्रमा पथ के विभिन्न स्थानों पर ग्राम पंचायतों की ओर से मांगलिक भवन के निर्माण के लिए आवश्यक पहल की जाए। बैठक में अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

Aus vs NZ, 1st Test : ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन घोषित, स्मिथ करेंगे पारी की शुरुआत

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Australian captain Pat Cummins) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ (Against New Zealand) गुरुवार से बेसिन रिजर्व में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए अपनी अंतिम एकादश की पुष्टि कर दी है। अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Experienced batsman Steve Smith.), उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के साथ पारी की शुरुआत करना जारी रखेंगे।

इस साल की शुरुआत में डेविड वार्नर के संन्यास लेने के बाद से स्मिथ टीम के लिए पारी की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की सबसे हालिया टेस्ट श्रृंखला के दौरान कुछ मिश्रित प्रदर्शन किया है। तीन मौकों पर असफल रहने के बाद, स्मिथ ने ब्रिस्बेन में कैरेबियाई टीम के खिलाफ दूसरी पारी में नाबाद 91 रन बनाए।

कमिंस ने आईसीसी के हवाले से बुधवार को कहा, “हमने अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए गाबा में भी वही एकादश है, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में उतरी थी। पूरी टीम का चयन करना हमेशा अच्छा होता है।”

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है: स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिच स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

Golmaal 5: एक बार फिर ‘गोलमाल’ करेगी अजय देवगन की पलटन, शूटिंग से लेकर रिलीज तक पर यहां है पूरी अपडेट

Rohit Shetty फ्रेंचाइजी की किंग हैं। उन्होंने सिंघम और गोलमाल जैसी फिल्मों के अब तक जितने भी पार्ट बनाए हैं सभी बॉक्स ऑफिस पर हिट रहे हैं। सिंघम अगेन के बाद अब अजय देवगन और रोहित शेट्टी जल्द ही गोलमाल-5 को लेकर तैयारियां शुरू कर देंगे। ये फिल्म कब फ्लोर पर जाएगी और कब रिलीज होगी इस पर हाल ही में श्रेयस तलपड़े ने अपडेट शेयर किया है।

अजय देवगन की फिल्म ‘गोलमाल’ बॉलीवुड की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है। इस फिल्म का गोपाल से लेकर मानव, लकी और लक्ष्मण हर किरदार लोगों के दिलों में बसा हुआ है। फ्रेंचाइजी बनाने में मास्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) नने साल 2020 में बताया था कि वह गोलमाल 5 पर काम कर रहे हैं।

हालांकि, कोविड के वजह से उनकी इस फिल्म पर बात आगे नहीं बढ़ी। अब रोहित शेट्टी की गोलमाल में लक्ष्मण का किरदार अदा करने वाले श्रेयस तलपड़े ने हाल ही में गोलमाल की शूटिंग से लेकर इसकी रिलीज डेट को लेकर ऐसी अपडेट शेयर की है, जिसे सुनते ही आप खुशी से उछल पड़ेंगे।

गोलमाल 5 पर श्रेयस तलपड़े ने दी अपडेट

जब निर्देशक रोहित शेट्टी अपनी वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ को प्रमोट कर रहे थे, तो उन्होंने उस दौरान इस बात पर मुहर लगाई थी कि उनकी कॉमेडी फ्रेंचाइजी बन रही है। अब हाल ही में एक्टर श्रेयस तलपड़े ने गोलमाल की शूटिंग पर काफी डिटेल्स शेयर की हैं।

श्रेयस तलपड़े ने न्यूज-18 से बातचीत करते हुए बताया कि पैंडेमिक से पहले उन्होंने ‘गोलमाल-5’ अनाउंस की थी, लेकिन सब प्लान डिस्टर्ब हो गए। श्रेयस ने बताया कि अगले साल इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है और उम्मीद है कि अगली दीवाली ही ‘गोलमाल-5 (Golmaal 5)रिलीज भी हो सकती है। उन्होंने ये भी बताया कि ये मूवी उन सभी के दिलों के कितने करीब हैं।

श्रेयस तलपड़े जल्द ही अक्षय कुमार संग आएंगे नजर

श्रेयस तलपड़े के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह आने वाले समय में कई मराठी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा श्रेयस अक्षय कुमार और रवीना टंडन के साथ फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में भी काम कर रहे हैं।

आपको बता दें कि श्रेयस तलपड़े को बीते साल ‘वेलकम टू द जंगल’ के सेट से घर लौटते हुए हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनको दिल का दौरा पड़ने की खबर ने हर किसी को चौंका दिया था।

शांतिपूर्ण विश्व के निर्माण में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का विश्वास और सम्मान अर्जित करे चीन: दलाई लामा

धर्मशाला! तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा ने तिब्बत सहायता समूहों के बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में चल रहे 9वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए भेजे गए अपने संदेश में कहा कि दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का व्यापक हित हमारी पहचान को संरक्षित करने और तिब्बती मुद्दे को जीवित रखने के हमारे प्रयासों में समर्थन का एक प्रमुख स्रोत रहा है। दलाई लामा ने तिब्बती समुदाय के हितों के लिए काम करने को स्वेच्छा से समय और संसाधन समर्पित करने के लिए तिब्बत समर्थकों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि तिब्बती समुदाय आपको तिब्बत समर्थक नहीं बल्कि न्याय समर्थक मानते हैं।

दलाई लामा ने चीन को एक शांतिपूर्ण विश्व के निर्माण में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का विश्वास और सम्मान अर्जित करने की सलाह दी। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि चीनी नेतृत्व तिब्बत की शांति और करुणा की संस्कृति के वास्तविक मूल्य को समझेगा, जिसमें चीन और समग्र विश्व को समृद्ध करने में योगदान करने की भारी क्षमता है।

गौरतलब है कि तिब्बत सहायता समूहों के बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में तीन दिनों तक 9वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन चल रहा है जो कि कल रविवार को सम्पन्न होगा। इस तीन दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के दौरान केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के सूचना और अंतर्राष्ट्रीय संबंध विभाग (डीआईआईआर) के कालोन (मंत्री) नोरजिन डोलमा द्वारा दलाई लामा का यह संदेश पढ़ा गया। सम्मेलन में निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री पेंपा सेरिंग भी ब्रसेल्स पंहुचे हुए हैं।

दलाई लामा ने कहा कि वैश्विक राजनीतिक वातावरण में तेजी से बदलाव के बावजूद तिब्बत का मूल मुद्दा वही बना हुआ है। करुणा और अहिंसा को बढ़ावा देने वाले तिब्बती बौद्ध धर्म के धार्मिक पहलुओं पर जोर देते हुए धर्मगुरू ने कहा कि तिब्बत का प्रश्न केवल न्याय और मानवाधिकारों का मामला नहीं है, बल्कि तिब्बत की अनूठी और विशिष्ट संस्कृति के संरक्षण के बारे में है, जिसमें मानव विकास में योगदान करने की क्षमता है। उन्होंने पत्र में तिब्बत की पारिस्थितिकी के चिंताजनक मुद्दे पर प्रकाश डाला और तिब्बती पठार पर बढ़ती मानवीय गतिविधियों और ताप दर को उठाया, जिससे एशिया के जल संतुलन के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है। चूंकि तिब्बती पठार दो अरब से अधिक लोगों को मीठे पानी के संसाधन प्रदान करता है, जो वैश्विक आबादी का 30 प्रतिशत है और तिब्बती पर्यावरण की सुरक्षा वास्तव में एक वैश्विक चिंता है।

इसके अलावा, दलाई लामा ने तिब्बत समर्थकों को उनकी चार महान प्रतिबद्धताओं को बढ़ावा देकर एक अधिक शांतिपूर्ण दुनिया बनाने में उनके साथ शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। जिनमें मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देना, अंतर-धार्मिक सद्भाव को प्रोत्साहन, तिब्बती बौद्ध संस्कृति-तिब्बत की पहचान का आधार-को जीवित रखना और करुणा (करुणा) और अहिंसा (अहिंसा) पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्राचीन भारतीय ज्ञान में अधिक जागरूकता और रुचि पैदा करना शालिम है। उन्होंने कहा कि मैंने चार प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए अपने प्रयास समर्पित कर दिए हैं, क्योंकि उन्होंने स्वेच्छा से निर्वाचित तिब्बती नेतृत्व को राजनीतिक जिम्मेदारियां सौंपी हैं। उन्होंने तिब्बत सहायता समूहों से आगे भी इसी तरह तिब्बत का समर्थन और सहयोग करने का आहवान किया है।

सिस्टम की मार: पुणे में 7 वर्ष से दर-दर भटक रहा भूतपूर्व सैनिक, सरकार से लगाई न्याय करने की गुहार!

पुणे: कोल्हापुर से पूर्व सैनिक न्याय के लिए दर-दर भटकने का मामला सामने आया है सुनील बंडू मांगले नायब सूबेदार 28 वर्ष की सेवा निवृत हुए । भुने ना कागल यशिला पार्क प्लॉट नंबर 52 विषय, द्वितीय अपील संख्या: 3343. 2019 कोल्हापुर टीएच ऑनलाइन सुनवाई दिनांक 20 अविद्याधर 2023 सोमवार। 04.00 बजे. युगल समूह माईव, महान्या, मीनत मी द्वारा अपराजित। (4.18-71371 बीए नायब सब सुनील मांगले। म।प्र। माननीय कागल, श्रीमान किल्हापुर वर्तमान में हाट टाली कागल पोशिकानी एन पानी केन दर्जा भाटी के और कार्ड माही मकान केस नीलान कथान भोटन ती 05.12.2016. 2018. 9. 2020 पाटन 2021 से 2022 और 2023 भी आया कफन अकिला लेकिन पोषित बिल मदन ओटन और एसपी पर टैक्स लगाकर महीधन और मोती बार का पोषण किया। डीवीआईपी। 16.9 डी परमान भेजकर लेकिन कोई कार्यवाही नहीं भाटे साही ने अपील भी पढ़ी 2018 2019 का महिमामंडन हुआ कोई सुनवाई नहीं हुई लेकिन लड़की ने अपील की। कोई पुलिस अधिकारी नहीं था। वह 30 पर थी। अकबीर 2023. कास नं। कुछ काम हान बती द्वारा किया जाता है और बाकी इसका ख्याल कौन रखेगा, मुझे कार्ड नहीं मिलेगा, मैं इसे इमेंट लेटर में बनाऊंगा और पुलिस और पुलिस अधिकारी मेरा ख्याल रखेंगे। कोले सर, बाकी कैमरे उपलब्ध नहीं हैं और एक फोटो थी कनला जिसने वानीनारी उतारकर पैरामेंट से टकराया और पटक दिवा न पीएसआई प्रीतम पुजाही से टकराया। 1. 12. डी। नालियाँ। कागल पर सेमी इथै होन त्यानि दिस कर्यनार उली है और सेना की इकाई में आने के बाद और 08.3 और 80वीं कुचबी कासित बनाने के बाद, यह सुनिश्चित करते हुए कि मैं कादी हूँ, मैंने ओक्रिकर ममाशी डॉक्यूमेंटू के लिए एक महिला का कोट फाड़ दिया और कार्ड साटन को हिट किया और सभी पपार्टी में 205 मारी को हिट किया। सेवारत महिलाएँ (बाएँ) और लेडीग कानि 1 पोविम का भुगतान और जुर्माना कार्ड से क्या लाभ है। यह। विष्णु पुडलिक कडाकने इबार 8 जनवरी अधि: मैंने ओटन से पहले पार्यका नाम पोष्टक भेजा, क्या मुझे नाम मिलेगा या नहीं।
धारा 156 (3) सीआरपीसी के तहत वर्तमान आवेदन। पी.सी. आवेदक द्वारा अपने एलडी के माध्यम से दायर किया गया। आई/सी पी/एस गंग्याल जम्मू को उचित निर्देश देने की मांग करने वाले वकील को एल.डी. द्वारा इस अदालत में स्थानांतरित किया गया। कानून के तहत निस्तारण के लिए सीजेएम, जम्मू

16-11-2021

आवेदन में कहा गया है कि शिकायतकर्ता सेना में एनके के पद पर कार्यरत है और वर्तमान में बंदुरख आर्मी कैंप जम्मू में तैनात है और प्र.सं. पर रहता है। पी-18/4 टीकू विहार बंदु रख गंग्याल के पास, जम्मू। 23-02-2021 को आवेदक उपरोक्त सेना शिविर से छुट्टी पर चला गया और वह अपने गांव हनाबारवेडी कोलापुर महाराष्ट्र चला गया और 19-04-2021 को जब शिकायतकर्ता बंदुरख जम्मू में अपने क्वार्टर पर वापस आया और जब उसने क्वार्टर पर संपर्क किया उसने अपने दरवाजे पर एक नया ताला देखा, लेकिन आवेदक ने उक्त नए ताले को नहीं खोला या तोड़ा और उसने प्रशासक चैनल सीनियर जेसीओ श्री अनिल से संपर्क किया और पूरी कहानी बताई, तब उक्त जेसीओ ने आवेदक से कहा कि आप ऐसा करें। कुछ दिनों तक उस क्वार्टर में मत जाना. कुछ दिनों के बाद जब शिकायतकर्ता ने देखा कि संबंधित जेसीओ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वह फिर से ओ/सी मेजर सोजबीर सिंह के पास पहुंचा और पूरी कहानी बताई और इसके बाद उक्त ओ/सी ने जेसीओ को आदेश दिया कि तुम जाओ और इसका ताला तोड़ दो। और उसे उक्त क्वार्टर के अंदर शिफ्ट कर दें और जब प्रार्थी ताला तोड़कर क्वार्टर में दाखिल हुआ तो उसने देखा कि उसके पार्ट-2 के दस्तावेज, मेडिकल दस्तावेज, बैग ट्रॉली बैग, सूट, ड्रेस गायब थे, तब उसने फिर से उपरोक्त के गायब होने के संबंध में एक आवेदन दायर किया। कहा लेखित करने के लिए

जेसीओ श्री अनिल लेकिन उक्त जेसीओ ने उनके आवेदन को स्वीकार करने से इनकार कर दिया।
चार फोटो आर्मी ऑफिस दिये थे पांचवा फोटो जिनसे रिलेसन में था उनकी लगा दी में जम्मू कोर्ट केस डालने के लिए दिए परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई जिनमें नाम करनल अतुल शुक्ला, मेजर बाला कीर्ति, सूबेदार राणा सीनियर जे सी ओ पिशाल डी डी आदि शामिल थे। नहीं हुई कोई कार्यवाही।

पुलिस जांच में हो रही देरी!

1. इस इकाई के आगे समसंख्यक पत्र दिनांक 27 अगस्त 2021

2. आपको सूचित किया जाता है कि जेसी-773713ए नायब सूबेदार सुनील बंडू मंगले 15 दिसम्बर 2019 से मेरी कमान में कार्यरत हैं। जेसीओ गांव, पोस्ट और तहसील-कागल जिला-कोल्हापुर (महाराष्ट्र) से सम्बंधित है, जेसीओ के बयान के अनुसार, उन्होंने दर्ज कराया उनके घर के सामान और गहनों की चोरी के लिए पुलिस स्टेशन, कागल में उनकी पहली और दूसरी पत्नी के रिश्तेदार के खिलाफ एफआईआर (एफआईआर नंबर 0162 दिनांक 06 जून 2019 एफआईआर नंबर 0030 / 2001 दिनांक 22 मार्च 2021) लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

3. उपर्युक्त को ध्यान में रखते हुए, आपसे अनुरोध है कि मामले की यथाशीघ्र जांच करें और चूककर्ताओं के खिलाफ की गई कार्यवाही के बारे में जेसीओ को जानकारी के लिए इस इकाई को सूचित करें।

लोक आयुक्त और उप लोक आयुक्त का कार्यालय, महाराष्ट्र राज्य में दी शिकयत…

श्री। सुनील बंडू मांगले (पूर्व सैनिक) , यशिला पार्क, प्लॉट नं। 52. जिला। कोल्हापुर (1) चोरी का मामला दर्ज करने के बाद भी पुलिस जांच नहीं कर रही है, 2) पेंशन स्वीकृत होने में देरी के सम्बंध में और 3) संपत्ति हड़पने के लिए दूसरी पत्नी को प्रताड़ित करने के सम्बंध में। शिकायत दिनांक 30 / 11 / 2023.

शिकायत के सम्बंध में विषय क्र। पीपुल्स कमिश्नर द्वारा दिये गये आदेश के अनुसार आपके घर में चोरी की सूचना कागल पुलिस स्टेशन को दी गयी। रु। नहीं। 0162 / 2019 वीडियो 06 / 06 / 2019 को मामला दर्ज किया गया है। यदि पुलिस अपराध की जांच नहीं कर रही है, तो पुलिस शिकायत प्राधिकरण में शिकायत दर्ज करना उचित होगा। चूंकि उक्त मामला आपराधिक जांच से सम्बंधित है, इसलिए महाराष्ट्र लोक आयुक्त और उप लोक आयुक्त अधिनियम, 1971 की धारा 8 (1) (ए) और संलग्न तीसरी अनुसूची की उप-धारा (ए) के प्रावधानों के अनुसार, यह कार्यालय अधिकार क्षेत्र के अभाव के कारण इसकी जांच नहीं की जा सकती।

साथ ही पेंशन मंजूरी में देरी को लेकर आपकी शिकायत भारतीय सेना के अधिकारियों से है। उक्त अधिनियम की धारा 2 (के) में दी गई लोक सेवकों की परिभाषा के अनुसार, चूंकि भारतीय सेना के अधिकारी लोक सेवक नहीं हैं, इसलिए अधिकार क्षेत्र की कमी के कारण यह कार्यालय उक्त मामले की जांच नहीं कर सकता है। इस सम्बंध में, यह आवश्यक है कि हम केंद्र सरकार के सुरक्षा मंत्रालय से अपील करें।

इसके अलावा, उसकी दूसरी पत्नी द्वारा उसे परेशान करने की शिकायत के अनुसार, निपानी पुलिस स्टेशन, जिला। बेलगाम (कर्नाटक राज्य) में रु। नहीं। 0030 / 2021 दिनांक 21 / 03 / 2021 को अपराध ऐसा प्रतीत होता है कि इसे दाखिल कर दिया गया है। चूंकि उक्त मामला कर्नाटक राज्य की पुलिस व्यवस्था से सम्बंधित है, इसलिए उस राज्य के सम्बंधित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से अपील करना उचित होगा। अधिकार क्षेत्र के अभाव के कारण यह कार्यालय जाँच नहीं कर सकता।

उपरोक्त कारण से आपकी शिकायत इस कार्यालय में मा। लोकायुक्त द्वारा दिये गये आदेशानुसार समझौता करा दिया गया है।

पीड़ित सैनिक न्याय के लिए पुलिस में कई बात शिकायत कर चुका है सुनील ने बताया की घर और लॉकर से 25 तोला घर से पांच तोला सोना चोरी हुआ और घर का सारा सामान भी चोरो किया अमरसिंह गोरपडे, शिवजी लक्ष्मण धापडे, दिलीप टिपपे द्वारा किया गया परन्तु कार्यवाही के नाम पर लीपापोती हो रही है।

ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट

डिज्नी, रिलायंस ने भारत में अपने मीडिया परिचालन के विलय का किया ऐलान

द वॉल्ट डिज्नी कंपनी (The Walt Disney Company) और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) ने भारत (India) में अपने मीडिया परिचालन के विलय का ऐलान (Announcement merger media operations) किया है। डिज्नी और रिलायंस इस संबंध में एक बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर करेंगी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बुधवार को स्टॉक एक्सचेंजों को दी जानकारी में बताया कि कंपनी ने भारत में अपने मीडिया परिचालन के विलय के लिए वॉल्ट डिज्नी कंपनी के साथ एक बाध्यकारी समझौता किया है। रिलायंस के मुताबिक समझौते के तहत दोनों कंपनियों के विलय से बनी इकाई में वह 11,500 करोड़ रुपये निवेश करेगी। लेन-देन में सहक्रियाओं को छोड़कर पोस्ट-मनी आधार पर इस संयुक्त उद्यम का मूल्य 70,352 करोड़ रुपये होगा।

रिलायंस और डिज्नी मीडिया के विलय से बने संयुक्त उद्यम की कुल वैल्यू 10,352 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस कंपनी में रिलायंस की 63.16 फीसदी हिस्सेदारी होगी। वहीं डिज्नी को 36.84 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। दोनों कंपनियों के मीडिया ऑपरेशन से बने संयुक्त उद्यम की चेयरपर्सन नीता अंबानी होंगी। वहीं, उदय शंकर इस कंपनी के वाइस चेयरपर्सन होंगे।

उल्लेखनीय है कि द वॉल्ट डिज्नी कंपनी राजस्व के मामले में विश्व का सबसे बड़ा मीडिया और मनोरंजन समूह है। वहीं, देश के सबसे अमीर अरबपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मीडिया कारोबार वायकॉम-18 और अन्य समूह का संचालन करती है।

PM मोदी आज मप्र को देंगे 16,961 करोड़ की विकास कार्यों की सौगात, वैदिक घड़ी का करेंगे शुभारंभ

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार विकास के नए-नए आयाम जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मध्यप्रदेश में 16,961 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं (Multiple development projects worth over Rs 16,961 crore) की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें सिंचाई, बिजली, सड़क, रेल, जल आपूर्ति, कोयला, उद्योग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं। प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश में साइबर तहसील परियोजना का भी शुभारंभ करेंगे। वे उज्जैन में विक्रमादित्य वैदिक घड़ी (Vikramaditya Vedic Clock) का लोकार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश में 5500 करोड़ रुपये से ज्यादा की सिंचाई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में अपर नर्मदा परियोजना, राघवपुर बहुउद्देशीय परियोजना और बसनिया बहुउद्देशीय परियोजना शामिल हैं। इन परियोजनाओं से डिंडोरी, अनुपपुर और मंडला जिलों में 75 हजार हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि सिंचित होगी। इस क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बढ़ेगी और पेयजल संकट भी खत्म होगा।

प्रधानमंत्री राज्य में 800 करोड़ से अधिक की दो छोटी सिंचाई परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें पारसडोह सूक्ष्म सिंचाई परियोजना और औलिया सूक्ष्म सिंचाई परियोजना शामिल हैं। ये सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाएं बैतूल और खंडवा जिलों में 26 हजार हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में सिंचाई करेंगी।

प्रधानमंत्री 2200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित तीन रेलवे परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन परियोजनाओं में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-जखलौन एवं धौरा-आगासोड मार्ग पर तीसरी लाइन की परियोजना; न्यू सुमावली-जोरा अलापुर रेलवे लाइन में गॉज परिवर्तन परियोजना; और पोवारखेड़ा-जुझारपुर रेल लाइन फ्लाईओवर की परियोजना शामिल हैं। ये परियोजनाएं रेल कनेक्टिविटी बढ़ायेगी और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देंगी।

मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए प्रधानमंत्री लगभग 1000 करोड़ रुपये की औद्योगिक परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इन परियोजनाओं में रतलाम में बड़ा औद्योगिक पार्क; मुरैना जिले के सीतापुर में मेगा चमड़ा, जूते एवं सहायक उपकरण केंद्र; इंदौर में परिधान उद्योग के लिए प्लग एंड प्ले पार्क; औद्योगिक पार्क मंदसौर (जग्गाखेड़ी चरण-2); और धार जिले में औद्योगिक पार्क पीथमपुर का उन्नयन परियोजना शामिल हैं।

प्रधानमंत्री देश को कोयला क्षेत्र की 1000 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं समर्पित करेंगे। इनमें जयंत ओसीपी सीएचपी साइलो, एनसीएल सिंगरौली; और दुधिचुआ ओसीपी सीएचपी-साइलो शामिल है।

मध्यप्रदेश में बिजली क्षेत्र को मजबूत करते हुए प्रधानमंत्री पन्ना, रायसेन, छिंदवाड़ा और नर्मदापुरम जिलों में स्थित छह सबस्टेशनों की आधारशिला रखेंगे। इन सबस्टेशनों से प्रदेश के ग्यारह जिलों भोपाल, पन्ना, रायसेन, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, विदिशा, सागर, दमोह, छतरपुर, हरदा और सीहोर के लोगों को लाभ मिलेगा। इन सबस्टेशनों से मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगों को भी लाभ होगा।

प्रधानमंत्री अमृत 2.0 के तहत लगभग 880 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं और राज्य भर के कई जिलों में जल आपूर्ति प्रणालियों को बढ़ाने और मजबूत करने की अन्य योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री खरगोन में जल आपूर्ति बढ़ाने की परियोजना भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

सरकारी सेवाओं की प्रदाय व्यवस्था में सुधार की दिशा में मध्यप्रदेश में साइबर तहसील परियोजना बड़ा कदम है। इससे पूर्ण खसरा की बिक्री-खरीद का दाखिल खारिज शुरू से अंत तक कागज रहित और फेसलेस ऑनलाइन निपटान और राजस्व रिकॉर्ड में रिकॉर्ड सुधार होगा। यह परियोजना सभी जिलों में लागू की गई है। मप्र के लिए एक एकल राजस्व न्यायालय भी प्रदान करेगी। इसमें आवेदक को अंतिम आदेश की प्रमाणित प्रति भेजने के लिए ईमेल/व्हाट्सएप का भी उपयोग किया जाएगा। प्रधानमंत्री अन्य परियोजनाओं के अलावा मध्य प्रदेश में कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

14 दिन से लापता है, पत्नी गुड़िया ढाई साल की बच्ची सोनम है साथ पति परेशान!

उत्तर प्रदेश: जिला पुनिया शिकायतकर्ता दिलखुश 30 वर्ष थाना बरारा गाँव गोपीनगर परसा बिंटोली उत्तर प्रदेश निवासी हूँ मेरी पत्नी गुड़िया देवी 23 वर्ष साथ में ढाई साल के लड़की जिसका नाम सोनम कुमारी है। गुड़िया जो दिनांक-15-2-2024 को समय शाम करीब 7 बजे घर से कही चली गई उसके पास फ़ोन है वह भी स्विच ऑफ आ रहा है, हम लोग अभी तक ढूँढ रहे है लेकिन वह अभी तक वापस नहीं आया है हमने अपने स्तर पर काफी खोजबीन किया, अपने रिश्तेदारों के यहाँ भी पता किया परंतु कही कुछ पता नहीं चला। पुलिस स्टेशन में प्राथमिक सूचना संख्या पुलिस ने नहीं लिखी दी है, इसके बावजूद काफ़ी खोजबीन के बाद अब तक भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला सका है। पुलिस इस घटना में छानबीन तो दूर एफ आई आर तक नहीं लिखी। दिलखुश ने बताया पत्नी गुड़िया देवी के अचानक लापता होने की खबर मिलने के बाद उत्तर प्रदेश से लापता हुए गुड़िया देवी के लापता होने के सम्बंध में थाना में लिखित शिकायत दर्ज करने की कोशिश की परंतु पुलिस अधिकारियों ने शिकायत नहीं लिखी।

परिवार के कई सदस्य उसका काफ़ी खोजबीन किए लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चल सका है, गुड़िया देवी के पति व अन्य घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है उन्होंने पूछा की मेरी पत्नी कहाँ है, किस हालत में है। दिलखुश ने सरकार से भी लगाई मदद की गुहार। पति भिवानी हरियाणा में मजदूरी का काम करता है। दिलखुश आर्थिक स्थिति भी दयनीय है परिवार का गुजारा होता है मुश्किल से।

विषय प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं की कार्यवाही किये जाने जब देर शाम तक दिलखुश की पत्नी घर वापस नहीं आयी तो दिलखुश ने अपनी पत्नी गुड़िया देवी को फोन किया फोन भी बन्द जा रहा था अपने आस पास अपनी पत्नी को तलाश किया किन्तु दिलखुश की पत्नी का कोई पता नहीं। जब दिलखुश ने अपने घर में गुड़िया को ढूँढा परन्तु नहीं मिली जिसकी सूचना दिलखुश ने थाना बरारा कोटि में रिपोर्ट लिखाने गए लेकिन अधिकारी रिपोर्ट लिखने आनाकानी करने लगे वह कोई कानूनी कार्यवाही नहीं हुयी है। दिलखुश को नहीं पता चला की पत्नी कहा लापता हुई।

क्या कहती है पुलिस

पुलिस कोई मदत नहीं की दिलखुश के लापता होने की लिखित शिकायत नहीं लिखी गई दिलखुश ने बताया कि पत्नी गुड़िया देवी की खोजबीन नहीं की जा रही है, दिलखुश ने बताया कि पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है न्याय के लिए दर-दर भटक रहे दिलखुश।

ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट

मोहन कैबिनेट बैठक सम्पन्न, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

कैबिनेट बैठक में अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत अनुदान प्राप्त अशासकीय संस्थाओं के शिक्षक व कर्मचारियों को एक जनवरी 2006 से छठवें वेतनमान का लाभ देने का निर्णय लिया गया। वही बाणसागर बहुउद्देशीय परियोजना के अंतर्गत बहुती नहर को माइक्रो सिंचाई परियोजना में परिवर्तित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंगलवार को राजधानी भोपाल में मंत्रालय में कैबिनेट की अहम बैठक सम्पन्न हुई। कैबिनेट बैठक में एक दर्जन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मुहर लगाई गई। किसानों और कर्मचारियों को लेकर भी बड़े फैसले लिए गए। इन फैसलों को लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।बैठक के दौरान सीएम मोहन यादव ने मंत्री- विधायकों को ओला प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि राजस्व अमले के साथ मिलकर किसानों को तुरंत राहत दी जाए।

29 फरवरी को एमपी को मिलेगी करोड़ों की सौगात

कैबिनेट  बैठक समाप्त होने के बाद इसकी ब्रीफिंग डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल की। उन्होंने बताया कि 29 फरवरी को प्रदेश में 17000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के समापन अवसर पर भी विशेष कार्यक्रम होंगे। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव  ने सभी मंत्रियों को अपने-अपने गृह जिले में रहने के निर्देश दिए हैं।वही अधिकारियों को भी तैयारियों को लेकर निर्देश दिए गए है।

इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

  • मध्य प्रदेश के 6 बड़े शहरों में प्रधानमंत्री ई-बस योजना शुरू की जाएगी। प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, सागर उज्जैन जिले में प्रधानमंत्री ई-बस सेवा शुरू होगी।  इसके लिए केंद्र सरकार ई-बस उपलब्ध कराएगी।552 बसें 6 शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन और सागर में चलाई जाएंगी।प्रस्ताव की निविदा केन्द्र सरकार जारी करेगी।बस डिपो के निर्माण के लिये 10 करोड़ रूपये की राशि प्रत्येक शहर को केन्द्र सरकार से प्राप्त होगी।बसों का संचालन संबंधित नगर निगम किया जाएगा। बसों में ड्राइवर एवं कन्डक्टर की सेवाएँ ऑपरेटर द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
  • कैबिनेट बैठक में बाणसागर बहुउद्देशीय परियोजना के अंतर्गत बहुती नहर को माइक्रो सिंचाई परियोजना में परिवर्तित करने के प्रस्ताव को मंजूरी । 1,146 करोड़ रुपए की इस परियोजना में 60%राशि केंद्र सरकार द्वारा व्यय की जाएगी।
  • कैबिनेट बैठक मोहनपुरा योजना का रिवाइज एस्टीमेट और विंध्य में 663 गांवों के लिए सिंचाई योजना पर मुहर लगाई गई है।मध्य प्रदेश पैरामेडिकल काउंसिल की जगह नई एजेंसी बनेगी। इसी तरह एलाइन एन्ड हेल्थ केयर काउंसिल का भी गठन होगा। लैब टेक्निशियन और नर्सिंग के रजिस्ट्रेशन नई काउंसिल ही करेगी।
  • अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत अनुदान प्राप्त अशासकीय संस्थाओं के शिक्षक व कर्मचारियों को एक जनवरी 2006 से छठवें वेतनमान का लाभ देने का निर्णय लिया गया। इसमें शासकीय खजाने पर 53.74 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आएगा। इसके साथ ही बैठक में प्रशासनिक इकाइयों के पुनर्गठन के लिए लिए आयोग गठित करने का निर्णय भी लिया गया।
  • प्रदेश के टूरिस्ट प्लेस पर  हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी, इसमें 20 सीटर तक विमान होंगे। मध्य प्रदेश में पीपीपी मॉडल पर पर्यटन विमान सेवा शुरू की जाएगी। यानी हवाई मार्ग के जरिए प्रदेश के प्रमुख पर्यटन केंद्रों को आपस में जोड़ा जाएगा।
  • सिवनी एवं बालाघाट जिले की संजय सरोवर परियोजना के विस्तारीकरण, नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण के लिए 332 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई। मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना की अवधि वर्ष 2024-25 के लिए बढ़ाई गई।

दिनांक 5 मार्च से 8 मार्च तक लगने वाले कांवर मेले की अनूपशहर में चल रही तैयारी

आपको बता दें कि अनूप शहर के 14 मौजा अहेरिया वाली गली में कांवर मेले को लेकर कांवर बनाने की तैयारी जोरों से चल रही है, कांवर का मेला 5 मार्च से लेकर 8 मार्च तक लगेगा जिसमें बहुत-बहुत दूर से कावर्ती आते हैं बताया गया कि हरियाणा दिल्ली राजस्थान अलीगढ़ खुर्जा बहुत-बहुत दूर से लोग आते हैं, अनूप शहर बस्तरगंज घाट ,जेपी घाट पर मेला लगता है श्रद्धालु आते हैं व गंगा में स्नान करके, बम बम भोले के जयकारे लगाते हैं,

अनूप शहर से गगन कुमार की रिपोर्ट