0.7 C
Munich
Thursday, January 29, 2026
Home Blog Page 116

इस राज्य में टैक्स फ्री हुई यामी गौतम की Article-370, सरकार के फैसले के बाद दिखी उम्मीद की किरण

Yami Gautam और प्रियामणि की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म Article-370 ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से अपनी पकड़ बनाई हुई है। इस फिल्म को रिलीज हुए 14 दिन पूरे हो चुके हैं। शैतान के रिलीज से आर्टिकल-370 के कलेक्शन पर असर पड़ सकता था लेकिन अब मध्यप्रदेश सरकार के एक फैसले ने इस फिल्म की अच्छी कमाई की उम्मीद जगा दी है।

यामी गौतम और प्रियामणि की फिल्म ‘आर्टिकल-370’ 23 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर आए 14 दिन पूरे हो चुके हैं। एक अच्छी शुरुआत करने वाली यामी गौतम (Yami Gautam) की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म की कमाई भी वर्किंग डेज पर गिरने लगी थी।

हालांकि, अब ‘आर्टिकल-370’ पहले वीकेंड पर ‘शैतान’ के लिए खतरा बन सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सराहना पाने वाली ‘आर्टिकल-370’ को रिलीज के 14 दिन बाद मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने आर्टिकल-370 को टैक्स फ्री करने की बताई वजह

मुख्यमंत्री मोहन यादव (Madhya Pradesh CM Mohan Yadav) ने यामी गौतम-प्रियामणि स्टारर पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म के मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री होने की जानकारी लोगों के साथ अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट (Twitter) पर लोगों के साथ शेयर की। उन्होंने आर्टिकल-370 (Article-370) को टैक्स फ्री करने की वजह भी बताई।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मैसेज शेयर करते हुए लिखा, “प्रदेश के नागरिक “आर्टिकल 370” की कड़वी हकीकत को जान सकें, इसके लिए हमनें फिल्म “Article 370” को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर से “आर्टिकल 370” के कलंक को हटा कर जम्मू-कश्मीर में विकास की अपार संभावनाओं के द्वार खोले हैं। यह फिल्म जम्मू-कश्मीर की पहले और अब की परिस्थितियों को करीब से समझने का अवसर देती है”।

आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म की हो रही है सराहना

यामी गौतम की फिल्म के मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री होने के बाद इस फिल्म की वीकेंड कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है। आपको बता दें कि अजय देवगन की शैतान की एडवांस बुकिंग मध्य प्रदेश में काफी अच्छी है, ऐसे में अब टैक्स फ्री होने के बाद यामी गौतम-प्रियामणि स्टारर ये फिल्म एक बार फिर रफ्तार पकड़ सकती है।

‘आर्टिकल-370’ के निर्देशन की कमान आदित्य धर ने संभाली है, जो इससे पहले सुपरहिट फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। यामी गौतम और प्रियामणि के किरदार की सरहाना हुई। इस फिल्म ने एक्ट्रेस ने NIA एजेंट का किरदार अदा किया था।

Gujarat Giants की स्टार खिलाड़ी हरलीन देओल WPL 2024 से हुईं बाहर

WPL 2024 Harleen Deol गुजरात जायंट्स ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की। आधिकारिक बयान में लिखा हम उन्हें जल्द से जल्द वापस एक्शन में देखना चाहते हैं। उनकी जगह 29 वर्षीय भारती फुलमाली को टीम में शामिल किया गया है। गुजरात का अगले मैच में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से सामना होगा।

गुजरात जायंट्स ने गुरुवार को पुष्टि की कि स्टार ऑलराउंडर हरलीन देओल घुटने की चोट के चलते महिला प्रीमियर लीग से बाहर हो गई हैं। हरलीन देओल बाकी के बचे हुए मैचों से बाहर हो गई हैं। टीम ने हरलीन के जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं दी हैं।गुजरात जायंट्स ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की। आधिकारिक बयान में लिखा, हम उन्हें जल्द से जल्द वापस एक्शन में देखना चाहते हैं। उनकी जगह 29 वर्षीय भारती फुलमाली को टीम में शामिल किया गया है।

भारती फुलमाली को टीम में किया गया शामिल

बयान में कहा गया है, अंतरिम रूप से भारती फुलमाली जायंट्स टीम में हरलीन की जगह लेंगी। 9 मार्च को खेले जाने वाले अगले मैच में वह टीम में शामिल होंगी। गुजरात का अगले मैच में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से सामना होगा।

RCB के खिलाफ मिली थी पहली जीत

बता दें कि गुजरात ने आरसीबी को हराकर इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की थी। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 199 रन का स्कोर बनाया था। WPL के प्वाइंट्स टेबल में गुजरात -1.278 के नेट रन रेट पर केवल 2 अंकों के साथ सबसे निचले पायदान पर है।

पहले से ही लगी थी हरलीन को चोट

गौरतलब हो कि हरलीन देओल पहले से ही इंजर्ड थीं। बेंगलुरु में खेले गए यूपी वॉरियर्स के खिलाफ के दौरान उन्हें फिर बाएं घुटने में चोट लग गई थी। फील्डिंग करते हुए पहले ही ओवर में हरलीन इंजरी का शिकार हो गई थीं। इसके बाद से वह मैदान पर नहीं दिखीं। स्नेह राणा की भी फिटनेस चिंता का विषय बना हुआ है।

दिल्ली में 3 बच्चों की मां प्रेमी संग भागी:पति बोला- परमेश नाम युवक बहला-फुसलाकर ले गया; फोन कर दी धमकी

बिहार: जिला मधुबनी शिकायतकर्ता कैलाश शर्मा थाना मधुवन निवासी हूँ मेरी पत्नी सोनी देवी जो-2013 में सुबह करीब 6 बजे पर घर से कही चली गई जिसे परमेश अपने साथ भगा ले गया। उसके पास जो फ़ोन है वह भी स्विच ऑफ आ रहा है, हम लोग अभी तक ढूँढ रहे है लेकिन वह अभी तक वापस नहीं आया है हमने अपने स्तर पर काफी खोजबीन किया, अपने रिश्तेदारों के यहाँ भी पता किया परंतु कही कुछ पता नहीं चला। पुलिस स्टेशन में प्राथमिक सूचना संख्या पुलिस ने लिखी दी है, इसके बावजूद काफ़ी खोजबीन के बाद अब तक भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला सका है। पुलिस इस घटना में छानबीन के लिए एफ आई आर लिखी। कैलाश शर्मा ने बताया पत्नी सोनी देवी के गुम होने की खबर मिलने के बाद दिल्ली से लापता हुए सोनी को परमेश भगा ले गया होने के सम्बंध में थाना में लिखित शिकायत दर्ज की है पुलिस अधिकारियों ने शिकायत लिखी।

परिवार के कई सदस्य उसका काफ़ी खोजबीन किए लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चल सका है, रितिका के पति व अन्य घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है उन्होंने पूछा की मेरी पत्नी कहाँ है, किस हालत में है। कैलाश ने बताया कि उनके दिल्ली में छिपे होने की आशंका है।

कैलाश ने सरकार से भी लगाई मदद की गुहार।

सोनी देवी पत्नी कैलाश शर्मा, मार्फत परामर्श राम ग्राम तेर थाना मनाजपुर जिला बनारस, यू.पी ।

प्रतिलिपि प्रेषित-

1-माननीय डी-सी पी महोदय कार्यालय दिलशाद गार्डन, जी टी बी इकलेव, दिल्ली

2-माननीय ए-सी पी । महोदय दिल्ली

3 श्रीमान एस एच ओ महोदय शाना सोनिया विहार, दिल्ली।

क्या कहती है पुलिस?

बैंक चांदनी चौंक दिल्ली के बैंक खाता में जमा कर दिया, जो खाता मैंने मेरी पत्नी सोनी देवी के नाम से खुलवा रखा था

1-यह कि एक समय में अपने पाचवा पुस्ता सोनिया विहारः वाली नई प्लाट में मकान को गरम्मत करने हेतू एक परमेश राम पुत्र राम जीतराम याम तेरा आजमगढ़, वाराणसी, यूपी को एक राज मिस्त्री को रखा था जिन्हाने मेरी उक्त मकान को मना किया और में उसके विषय में इतना नहीं जानता था कि ये इतना गन्दा आदमी है क्योंकि जब से मकान बनाया तब से बराबर मेरे घर बराबर आना जाना करन अन्य और मेरी पत्नी वा साथ गहरी गलत सम्बन्ध बना लिया आर इसी बीच में अपना बंद दिया जिसका रुपया भी मेरी पत्नी के नाम से खाता था जिस 8.50, 000 / -रुपये की पाकर उसको अधिक लोभ हो गया एवं गया और मेरी पत्नी को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया और धोखाधड़ी पूरक बैंक खाते व पूरा रुपया भी निकाल लिया और में अभी किनार के घर में अपने बाल बच्चों के साथ किसी रह कष्टपूर्वक रह रहा हूँ।

6-यह कि मुझको सोनी देवी से तीन बच्चे है दो लड़कें व एक लड़की है जिसको छोडकर मेरी पत्नी को घरमेश तम भगाकर ले गया है साथ ही बैंक के खाते से समस्त रुपया भी निकाल लिया है और गलत सम्बन्ध बनाकर इसके साथ बनारस यू.पी. में रहता है जो मेरे बच्चों का अपहरण करके ले जाना चाहता है जिसके भय से में अपने बच्चों को जाने के लिए भी घर से बाहर नहीं जाने देता हूं। मुझको डर है कि मुझे मेरे बच्चों को परमेश राम से मिलकर मेरी पत्नी सोनी देवी मरवा देगी क्योंकि जिसको इतना ममता नहीं हुआ कि ये तीनों मासूम बच्चे मेरे बिना कैसे रहेंगे उसको अब क्या गम होगा और मुझको अपने बच्चों पर ममता है उसको मैं कहीं नहीं जाने दूंगा।

7- यह कि जिस समय यह घटना किया उरा समय परमेश राम चमन विहार, दिल्ली में किराये के मकान में रहता था जहा से साजिश करके मेरी पत्नी सोनी देवी को बहला फुसलाकर दिल्ली से भगाकर गांव तेर थाना मेदनाजपुर बनारस ले गया जहां मेरी पत्नी सोनी देवी के साथ गलत संबंध बनाकर रह रहा है। इसी पूर्व में सोनिया विहार थाना में शिकायत दे चुका हूं परन्तु कोई कारवाई नहीं हुई तब मैं विवश होकर यह आवेदन श्रीमान के समक्ष दे रहा हूं। इसलिए कि मेरी पत्नी को तो बहला फुसलाकर ले ही गया जो सख्त कानूनन जुर्म है साथ ही अब यह भी भय है कि मेरे बच्चों को भी कब और किस समय अपराधी परमेश शर्मा अपहरण करके ले जाकर मार दे।

पुलिस कर रही घोर लापरवाही सोनी के भागजाने की लिखित शिकायत लिखी गई कैलाश ने बताया कि पत्नी सोनी की खोजबीन की जा रही है, उनके पति ने बताया पुलिस को फोन किया था उच्च अधिकारियों द्वारा थाना से पुलिस भेजी गई थी कैलाश ने बताया परंतु पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है न्याय के लिए दर-दर भटक रहे कैलाश ।

ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट

R Ashwin के जहन में बस गया ये ऐतिहासिक पल! द्रविड़ ने सौंपी स्पेशल कैप तो साथी खिलाड़ियों से मिला गार्ड ऑफ ऑनर

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड टीम ने बैटिंग का फैसला किया। धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जा रहा ये मैच टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन और जॉनी बेयरस्टो के लिए बेहद स्पेशल है क्योंकि दोनों ही अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। मैच शुरू होने से पहले आर अश्विन को कोच राहुल द्रविड़ ने स्पेशल कैप दी।

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड टीम ने बैटिंग का फैसला किया। धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जा रहा ये मैच टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन और जॉनी बेयरस्टो के लिए बेहद स्पेशल है, क्योंकि दोनों ही अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं।

मैच शुरू होने से पहले आर अश्विन (R Ashwin 100th Test) को हेड कोच राहुल द्रविड़ ने स्पेशल कैप दी। इस दौरान स्टेडियम में अश्विन की बेटी और उनकी वाइफ भी उनके इस खास दिन पर उन्हें सपोर्ट करने पहुंची। जब द्रविड़ ने अश्विन को स्पेशल कैप दी तो उनकी बेटी और वाइफ भावुक नजर आए। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी वायरल हो रहा है।

100वें टेस्ट मैच खेलने उतरे R Ashwin को मिला गार्ड ऑफ ऑनर

दरअसल, भारत के स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) को जिस पल का इंतजार था, वह आ ही गया। अश्विन ने धर्मशाला में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान पर कदम रखा, तो भारतीय खिलाड़ियों ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया। साथी खिलाड़ियों से अश्विन को गार्ड ऑफ ऑनर मिला, जिसकी तस्वीरें वायरल हो रहा है।

इसके साथ ही भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अश्विन को उनकी पत्नी पृथ्वी नारायणन और उनकी दोनों बेटियों की मौजूदगी में 100वें टेस्ट के लिए स्पेशल कैप सौंपी। 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद, अश्विन भारत के सबसे बड़े मैच विनर में से एक बनकर सामने आए हैं। ऐसा एक दिन पहले कप्तान रोहित ने भी अपनी प्रेस कॉन्फेंस के दौरान कहा था। बता दें कि अश्विन अनिल कुंबले के दूसरे भारतीय बॉलर बन गए हैं, जिन्होंने 500 से ज्यादा टेस्ट विकेट लिए है।

बता दें कि आर अश्विन भारत के लिए 100 या उससे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वह 100 या उससे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले 14वें भारतीय खिलाड़ी बने। टेस्ट में अश्विन ने 507 विकेट अभी तक ले लिए हैं। वह 100 टेस्ट से कम मैचों में 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन ने यह कारनामा किया था।

Shaitaan Advance Booking Collection: रिलीज से एक दिन पहले शैतान की बल्ले-बल्ले, शानदार ओपनिंग की गारंटी!

Ajay Devgn कई सालों के बाद एक बार फिर से परदे पर हॉरर फिल्म के साथ लौट रहे हैं। उनकी फिल्म Shaitaan की एडवांस बुकिंग को शुरू हुए चार दिन हो चुके हैं। शैतान ने महज चार दिनों के अंदर 50 हजार से ज्यादा की टिकट बिक्री की। अजय देवगन- R Madhavan की फिल्म ने रिलीज से एक दिन पहले ही धमाकेदार कमाई कर ली है।

अजय देवगन (Ajay Devgn) और आर माधवन स्टारर सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म ‘शैतान’ की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। कल यानी कि 8 मार्च 2024 को ये मूवी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। शानदार पोस्टर्स और ट्रेलर के बाद कुछ दिनों पहले ही विकास बहल की आगामी फिल्म ‘शैतान’ की एडवांस बुकिंग इंडिया में शुरू हुई थी।

अजय देवगन और आर माधवन स्टारर इस फिल्म ने चार दिनों के अंदर ही एडवांस बुकिंग में छप्परफाड़ कमाई कर ली हैं। रिलीज से एक दिन पहले शैतान की अब तक कितनी टिकट बिकी, फिल्म को कितने शोज मिले और एडवांस बुकिंग से अब तक सुपरनैचुरल थ्रिलर ने कितनी कमाई की है, यहां पर पढ़ें पूरी डिटेल्स

शैतान ने एडवांस बुकिंग कलेक्शन में किया कितना बिजनेस

‘काल’ और ‘भूत’ जैसी फिल्मों के बाद साल 2024 में एक बार फिर से अजय देवगन (Ajay Devgn) हॉरर शैली के साथ फिल्मी पर्दे पर लौट रहे हैं। हालांकि, उनकी ये फिल्म अन्य मूवीज से बिल्कुल अलग होने वाली है। शैतान का बज भले ही दर्शकों के बीच बहुत ज्यादा ना हो, लेकिन इस फिल्म के पहले दिन के शो की टिकट धड़ाधड़ बिक रही है। शैतान की अब तक टोटल 89 हजार से अधिक टिकट बिक चुकी हैं। ये सिर्फ ऑनलाइन टिकट बुकिंग हैं। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, शैतान ने एडवांस बुकिंग कलेक्शन से अब तक टोटल 2.07 करोड़ का बिजनेस किया है, जो रिलीज से पहले एक काफी अच्छा आंकड़ा है।

शैतान एडवांस बुकिंग कलेक्शन 4 डेज 

भाषा फॉर्मेट ग्रॉस टिकट बिक्री शोज
हिंदी 2D 20563143.16
सभी भाषाओं का कलेक्शन 2.07 करोड़ रुपए 89,039 9,325

‘शैतान’ को टोटल मिले हैं इतने शोज

अजय देवगन और जियो सिनेमा प्रोडक्शन में बनी ‘शैतान’ के बज को देखते हुए इस फिल्म के शोज लगातार बढ़ रहे हैं। कल तक फिल्म को इंडिया में सिर्फ 5 हजार के करीब ही शोज सिनेमाघरों में दिए गए थे, लेकिन अब ये आंकड़ा बढ़कर 9,325 हजार तक पहुंच चुका है। मुंबई और दिल्ली के अलावा इस फिल्म की सबसे ज्यादा टिकट मध्यप्रदेश में बिकी हैं, वहां पर भी फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज है।

शैतान की कहानी की बात करें तो फिल्म में आर माधवन काली शक्तियों के बेताज बादशाह बने हुए हैं और वह मूवी में अजय देवगन की बेटी पर काला जादू करते हुए नजर आएंगे। अपने परिवार को बचाने को आर माधवन (R Madhavan) की शैतानी शक्तियों से बचाने के लिए अजय किस हद तक जाएंगे, इसी कहानी को विस्तार से फिल्म में दर्शाया जाएगा।

पाकिस्तान में धूमधाम से मनेगी महाशिवरात्रि, भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे भारत से पहुंचे 62 हिंदू तीर्थयात्री

किस्तान में महाशिवरात्रि समारोह में भाग लेने के लिए 62 हिंदू वाघा सीमा के रास्ते भारत से लाहौर पहुंच गए है। आमिर हाशमी ने कहा कि ईटीपीबी द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि का मुख्य समारोह नौ मार्च को लाहौर से लगभग 300 किलोमीटर दूर चकवाल में ऐतिहासिक कटास राज मंदिर में आयोजित किया जाएगा जिसमें विभिन्न राजनीतिक सामाजिक और धार्मिक नेता शामिल होंगे।

पाकिस्तान में महाशिवरात्रि समारोह में भाग लेने के लिए 62 हिंदू बुधवार को वाघा सीमा के रास्ते भारत से लाहौर पहुंचे है। इवेक्यू ट्रस्ट प्रापर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने कहा कि महाशिवरात्रि समारोह में भाग लेने के लिए कुल 62 हिंदू तीर्थयात्री बुधवार को भारत से लाहौर पहुंचे।

कटास राज मंदिर में होगा महाशिवरात्रि का आयोजन

आमिर हाशमी ने कहा कि ईटीपीबी द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि का मुख्य समारोह नौ मार्च को लाहौर से लगभग 300 किलोमीटर दूर चकवाल में ऐतिहासिक कटास राज मंदिर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक नेता शामिल होंगे।

कृष्ण मंदिर और लाहौर किला का दौरा करेंगे हिंदू तीर्थयात्री

उन्होंने कहा कि वाघा में धार्मिक स्थलों के अतिरिक्त सचिव राणा शाहिद सलीम ने विश्वनाथ बजाज के नेतृत्व में आए हिंदुओं का स्वागत किया। तीर्थयात्री 10 मार्च को लाहौर लौटेंगे और 11 मार्च को वे कृष्ण मंदिर, लाहौर किला और लाहौर के अन्य ऐतिहासिक स्थानों का दौरा करेंगे। वे 12 मार्च को भारत लौटेंगे।

अमृतसर के दुर्गियाना मंदिर में किए थे दर्शन

बता दें कि पाकिस्तान के श्री कटासराज मंदिर की तीर्थयात्रा के लिए रवाना होने से पहले भक्तों ने बुधवार को अमृतसर में दुर्गियाना मंदिर में दर्शन किए। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान उच्चायोग ने 6 से 12 मार्च तक पंजाब के चकवाल जिले में श्री कटास राज मंदिर के दर्शन के लिए भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किए हैं।

Election 2024: आदिवासी जन-मन पर बढ़ती जा रही भाजपा की पकड़, 47 लोकसभा सीटों पर असर डालेगी केंद्र की PMJMY योजना

प्रधानमंत्री ने जनजातीय समूहों के लिए 24 हजार करोड़ रुपये के एक मिशन- पीएम जन मन योजना (पीएमजेएमवाई) का एलान किया था जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह पूरे देश में आदिवासी समुदायों के जीवनस्तर को बदल देगा क्योंकि यह कोई एक योजना नहीं बल्कि नौ वर्टिकल पर आधारित कार्यक्रम है। इसमें शिक्षा रोजगार स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे से लेकर डिजिटल जैसी मौजूदा अपेक्षाओं का नेटवर्क शामिल है।

 पिछले साल 15 नवंबर को जनजातीय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के खूंटी में जनसभा को संबोधित करते हुए आदिवासी समुदायों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए योजनाओं की एक पूरी श्रृंखला की घोषणा की थी।
जनजातीय गौरव दिवस झारखंड के उन महान आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में मनाया जाता है, जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था। यह झारखंड का स्थापना दिवस भी है और संथाल परगना क्षेत्र में मुंडा जनजातीय समूह की सर्वोच्च प्रेरणा बिरसा मुंडा की जयंती मनाने का अवसर भी।

नौ वर्टिकल पर आधारित कार्यक्रम का एलान

प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से कमजोर जन जातीय समूहों की सहायता के लिए 24 हजार करोड़ रुपये के एक बड़े मिशन- पीएम जन मन योजना (पीएमजेएमवाई) का एलान किया था, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह पूरे देश में आदिवासी समुदायों के जीवनस्तर को बदल देगा, क्योंकि यह कोई एक योजना नहीं, बल्कि नौ वर्टिकल पर आधारित कार्यक्रम है।

इसमें शिक्षा, रोजगार ( कौशल विकास), स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे से लेकर डाटा व डिजिटल जैसी मौजूदा अपेक्षाओं का नेटवर्क शामिल है। एक आकांक्षी समुदाय की सहायता के लिए की गई यह पहल लोकसभा चुनाव में पूरे देश के आदिवासी समुदाय का भाजपा के प्रति भरोसा बढ़ा सकती है। इसलिए और भी, क्योंकि आदिवासी समुदाय से आने वालीं द्रौपदी मुर्मु को राष्ट्रपति बनाकर मोदी सरकार और भाजपा पहले ही अपने इरादे दर्शा चुकी है।

आरक्षित सीटों पर भाजपा का दबदबा

अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 47 सीटों में लगभग 70 प्रतिशत भाजपा के पास हैं। 1991-92 से भाजपा का आदिवासी समुदायों में वोट और सीट प्रतिशत का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। 2014 में भी आदिवासी समुदाय का बहुत वाला समर्थन उसके पास था, जो 2019 के आम चुनाव में 10 प्रतिशत तक और बढ़ गया।

ज्यादातर राज्यों में भाजपा की पकड़ मजबूत

आदिवसी समुदाय के लिए आरक्षित 47 सीटों में सबसे अधिक छह सीटें मध्य प्रदेश में हैं, जहां भाजपा ने हाल के विस चुनावों में सभी दलों का लगभग सफाया ही कर दिया है । यही स्थिति छत्तीसगढ़ (चार) की भी है। यहां भी भाजपा ने लगभग सभी क्षेत्रों में बढ़त हासिल की है, जिसमें आदिवासी इलाके भी शामिल हैं।

झारखंड (पांच सीटें) में भाजपा पहले से दबदबा बनाए है और अपने लिए मुश्किल मान रही सीट में गीता कोड़ा को लाने के बाद जीत की क्षमता के अपने फैक्टर को दुरुस्त कर चुकी है। उसे गुजरात (चार), महाराष्ट्र (चार) और राजस्थान (तीन) में भी कोई दिक्कत नहीं होना चाहिए।

Madhya Pradesh: ‘भिंड में अब कानून का राज’, CM मोहन यादव बोले- बह रही है विकास की बयार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भिंड में किसान एवं सहकारिता सम्मेलन में 80 लाख से अधिक किसानों को किसान कल्याण योजना के एक हजार 816 करोड़ रुपये और 25 लाख से अधिक किसानों को फसल बीमा योजना (खरीफ 2023) के 755 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक से अंतरित किए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 193 करोड़ 35 लाख रुपये के 68 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भिंड में किसान एवं सहकारिता सम्मेलन में 80 लाख से अधिक किसानों को किसान कल्याण योजना के एक हजार 816 करोड़ रुपये और 25 लाख से अधिक किसानों को फसल बीमा योजना (खरीफ 2023) के 755 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक से अंतरित किए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 193 करोड़ 35 लाख रुपये के 68 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नयागांव में महाविद्यालय आरंभ करने, गौरी सरोवर तालाब का विकास कर उसका संपूर्ण कायाकल्प करने, मेहगांव को नगर पंचायत बनाने, भिंड के महाविद्यालय में कृषि संकाय आरंभ करने, इटावा से भिंड मार्ग निर्माण और लेलवारी पुल निर्माण की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के जन आभार यात्रा के बाद सम्मेलन स्थल पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों द्वारा भव्य स्वागत किया, स्मृति चिन्ह तथा अभिनंदन पत्र भेंट कर उनका अभिवादन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, सांसद संध्या राय विशेष रूप से उपस्थित थीं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने क्या कुछ कहा?

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भिंड, रथी, महारथी और वीरों की धरती है, यहां के युवा भारत माता को गौरवान्वित करते रहे हैं। चंबल की धरती में देश के दुश्मनों को उनकी सीमा में रखने का साहस और सामर्थ्य है। भिंड में विराजमान वनखंडेश्वर महादेव और ददरौआ के डॉक्टर हनुमानजी के चरणों में प्रणाम करते हुए उन्होंने कहा,

भिंड की पहचान बीहड़ों और डकैतों से थीं। हमारी सरकार के प्रयासों से भिंड में अब कानून का राज है और विकास की बयार बह रही है। राज्य सरकार चंबलवासियों के जीवन को सरल बनाने के लिए सभी दिशाओं में प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संचालित कार्यक्रमों और योजनाओं से न केवल लोगों की प्रगति और विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है, अपितु देश का मान-सम्मान भी विश्व में बढ़ा है।

‘जन-जन के मन में है PM मोदी’

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जन-जन के मन में है। उन्होंने वसुधेव कुटुम्बकम के सांस्कृतिक भाव को जागृत किया है। कोविड के कठिन काल में सभी देशवासियों को सुरक्षा देने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर विश्व के 100 से अधिक देशों को कोविड की वैक्सीन उपलब्ध कराई गई। उन्होंने देश के 22 करोड़ जरूरतमंद लोगों को पक्के आवास उपलब्ध कराए हैं। प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर गरीबों के बैंकों में खाते खुलवाए गए और हर व्यक्ति का हक उसे सीधे दिलवाने की व्यवस्था स्थापित की गई। इसी का परिणाम है कि आज बड़ी संख्या में किसानों के खातों में किसान कल्याण और फसल बीमा योजना की राशि सीधे अंतरित की गई है। जनकल्याण के भाव को सरलता से क्रियान्वित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी अभिनंदनीय हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 193 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से आज हुए 68 विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण के अंतर्गत परियाया, मोरा, अखोसर और नरसिंगगढ़ में जल जीवन मिशन के पेयजल कार्यों, 45 गांवों में नल-जल योजना के कार्यों, भिंड जेल में निर्माण कार्य सहित अन्य 50 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लहार, गोरमी, आलमपुरय और दबोह में जल प्रदाय योजना, भिंड और मेहगांव में संयुक्त तहसील कार्यालय, आलमपुर-भगवापुरा मार्ग में सोन नदी पर पुल और गौर पुल, मेंहदा, कुरथर, भांपर और शाहपुरा में जल जीवन मिशन के कार्यों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही सेवड़ा से कनवार और जामना से मानपुरा सड़क मार्ग, दंदरौआ में बिजली उपकेन्द्र, जाखौरी और शेरपुर में हायर सेकेंडरी व हाई स्कूल तथा अटेर में अर्द्ध शहरी थाने का लोकार्पण भी किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विभिन्न योजना के अंतर्गत हितलाभ भी वितरित किए, साथ ही शारदा बघेल के पति की करंट से मृत्यु होने पर बघेल को आर्थिक सहायता के रूप में चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, सांसद संध्या राय, विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह व अमरीश शर्मा ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष कामना भदौरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा विशाल जनसमूह ने सहभागिता की।

90 दिन बीत जाने के बाद भी 45 वर्षीय बाबादीन का नहीं लगा कोई सुराग!

उत्तर प्रदेश: जिला महुआ कि शिकायतकर्ता महिला निपत रानी (40वर्ष) थाना बासोट उत्तर प्रदेश निवासी हूँ मेरा पति 45 वर्ष जो दिनांक-11-12-2023 को समय सुबह करीब 9 बजे पर घर से कही चला गया बाबादीन राजमिस्त्री का काम करते हैं। उसके पास जो फ़ोन है वह भी स्विच ऑफ आ रहा है, हम लोग अभी तक ढूँढ रहे है लेकिन वह अभी तक वापस नहीं आया है हमने अपने स्तर पर काफी खोजबीन किया, अपने रिश्तेदारों के यहाँ भी पता किया परंतु कही कुछ पता नहीं चला। पुलिस स्टेशन में प्राथमिक सूचना संख्या पुलिस ने नहीं लिखी दी है, इसके बावजूद काफ़ी खोजबीन के बाद अब तक भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला सका है। पुलिस इस घटना में छानबीन तो दूर एफ आई आर तक नहीं लिखी। निपत रानी ने बताया पति बाबादीन के अचानक लापता होने की खबर मिलने के बाद उत्तर प्रदेश से लापता हुए बाबादीन के लापता होने के सम्बंध में थाना में लिखित शिकायत दर्ज करने की कोशिश की परंतु हम पढ़े लिखे नहीं है वह शिक्षा का अभाव होने के कारण पुलिस अधिकारियों ने शिकायत नहीं लिखी।

परिवार के कई सदस्य उसका काफ़ी खोजबीन किए लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चल सका है, बाबादीन के पत्नी व अन्य घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है उन्होंने पूछा की मेरा पति कहाँ है, किस हालत में है। निपत रानी ने सरकार से भी लगाई मदद की गुहार।

जब देर शाम तक बाबादीन की पत्नी घर वापस नहीं आयी तो राजीव ने अपनी पति को फोन किया फोन भी बन्द जा रहा था तब प्रार्थी ने अपने आस पास अपने पति को तलाश किया किन्तु बाबादीन का कोई पता नहीं चला। जिसकी सूचना पत्नी ने थाना महुआ में रिपोर्ट लिखाने गए लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी दिया कोई कानूनी कार्यवाही नहीं हुयी है।

क्या कहती है पुलिस

पुलिस कोई मदद नहीं की राजीव के लापता होने की लिखित शिकायत नहीं लिखी गई निपत रानी ने बताया कि पति बाबादीन की खोजबीन नहीं की जा रही है, उनके पति ने बताया डायल 112 को फोन किया था पत्नी ने बताया कि-कि हम पढ़े लिखे भी नहीं है और बहुत गरीब हैं और हमारे-हमारे पति को ढूँढने में मदद की जाए परंतु पुलिस तक कोई-कोई मामला नहीं पहुँचा है न्याय के लिए दर-दर भटक रहे निपत रानी पीड़ित।

ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट

 

International Women’s Day के मौके पर Moody’s ने जारी की रिपोर्ट, जानिए कंपनियों के बोर्ड में कितनी है महिलाओं की हिस्सेदारी

हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day) मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से पहले ही मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस (Moodys Investors Service) ने कंपनी के बोर्ड में महिलाओं की हिस्सेदारी को लेकर एतक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार निवेश-ग्रेड कंपनियों की बोर्ड सीटों में महिलाओं की हिस्सेदारी औसतन 29 प्रतिशत है। यह पिछले वर्ष की तुलना से अधिक है।

8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) है। इस दिवस के मौके पर मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस (Moody’s Investors Service) ने एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में कंपनियों में महिलाओं के अनुपात के बारे में बताया गया है।

मूडीज (Moody’s) के अनुसार उच्च रेटिंग वाली कंपनियों के बोर्ड में कम रेटिंग वाली कंपनियों की तुलना में महिलाओं का अनुपात अधिक है। मूडीज ने बताया कि उसनें इसके लिए 3,138 कंपनियों का विश्लेषण किया है। इसके बाद मूडीज ने यह रिपोर्ट जारी की है।

कितनी है महिलाओं की हिस्सेदारी

मूडीज के रिपोर्ट के अनुसार निवेश-ग्रेड कंपनियों (बीए और उससे ऊपर रेटिंग वाली कंपनियों) की बोर्ड सीटों में महिलाओं की हिस्सेदारी औसतन 29 प्रतिशत है। यह वर्ष 2023 की तुलना में केवल एक प्रतिशत अंक अधिक है। इससे साफ पता चलता है कि नीचे रेटिंग वाली कंपनियों की बोर्ड सीटों में औसतन 24 प्रतिशत महिलाएं हैं, जो पिछले वर्ष से अपरिवर्तित है।

रिपोर्ट के अनुसार जो कंपनियां उन्नत अर्थव्यवस्थाओं में स्थित है वो वोर्ड लिंग विविधता और क्रेडिट रेटिंग के बीच संबंध दर्शाती हैं। हालांकि, उभरते बाजार में ऐसा नहीं है।

मूडीज ने अपने रिपोर्ट में 24 कंपनियों को एएए रेटिंग दी है। वहीं 146 कंपनियों को एए रेटिंग दी गई, 728 कंपनियों को ए रेटिंग दी गई, 1,165 कंपनियों को बीएए रेटिंग दी गई, 582 कंपनियों को बीए रेटिंग दी गई, 394 कंपनियों को बी रेटिंग दी गई, 90 कंपनियों को सीएए रेटिंग दी गई और नौ कंपनियों को सीए रेटिंग दी गई।

इसके अलावा मूडीज रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के बोर्ड में जो महिलाएं उपस्थित होती है और उनकी द्वारा दी गई राय को लेकर भी विविधता देखने को मिलती है। यह अच्छे कॉर्पोरेट प्रशासन का समर्थन करती है। इसके अलावा यह क्रेडिट गुणवत्ता के लिए भी पॉजिटिव है।

यूरोपीय कंपनियों की बोर्ड सीटों में महिलाओं की हिस्सेदारी 35 प्रतिशत है, जो 2023 में 33 प्रतिशत थी। उत्तर अमेरिकी कंपनियां की बोर्ड में महिला प्रतिनिधित्व पिछले साल के 29 प्रतिशत से बढ़कर 30 प्रतिशत हो गया है। लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व, अफ्रीका और एशिया-प्रशांत में बोर्ड सीटों पर महिलाओं की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत से भी कम है।

रिपोर्ट में सेक्टर के अनुसार बीमा, खुदरा और बिजनेस प्रोडक्ट, हेल्थ सर्विस, फार्मास्यूटिकल्स, उपयोगिताओं और उपभोक्ता उत्पादों जैसे सेवा और उपभोक्ता सेक्टर में बोर्ड की लगभग एक-तिहाई सीटें महिलाओं के पास हैं। मूडीज ने अपने रिपोर्ट में अधिकतम यूरोप और उत्तरी अमेरिका में कॉर्पोरेट बोर्डों को प्रतिबिंबित किया है।