1.6 C
Munich
Thursday, January 29, 2026
Home Blog Page 114

अमेरिकी सांसदों ने बांधें PM मोदी की तारीफों के पुल, यूक्रेन पर रूस के परमाणु हमले को लेकर जानिए क्या कहा?

यूक्रेन पर संभावित परमाणु हमले को रोकने में मदद करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और अन्य वैश्विक नेताओं को श्रेय देने वाली एक हालिया रिपोर्ट के आलोक में अमेरिका के दो सांसदों का मानना है कि महात्मा गांधी और उनकी अहिंसा की विचारधारा के लिए जाना जाने वाला भारत एक ऐसी शक्ति के रूप में विकसित हो रहा है जिस पर वैश्विक संघर्षों को हल करने के लिए देखा जाएगा।

यूक्रेन पर संभावित परमाणु हमले को रोकने में मदद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वैश्विक नेताओं को श्रेय देने वाली एक हालिया रिपोर्ट के आलोक में अमेरिका के दो सांसदों का मानना है कि महात्मा गांधी और उनकी अहिंसा की विचारधारा के लिए जाना जाने वाला भारत एक ऐसी शक्ति के रूप में विकसित हो रहा है, जिस पर वैश्विक संघर्षों को हल करने के लिए देखा जाएगा।

वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत का बढ़ा कद

वैश्विक मंच पर पीएम मोदी की सक्रिय भूमिका और भारत की तेज आर्थिक वृद्धि को रेखांकित करते हुए अमेरिकी प्रतिनिधि सांसद रिच मैककॉर्मिक ने भारत को चीन और अमेरिका जैसी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं से प्रतिस्पर्धा करते हुए संघर्ष के समाधान में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में देखा।

उन्होंने एएनआई को बताया, “मुझे लगता है कि भारत अभी इसमें शुरुआत कर रहा है। इसके लिए पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगे हुए हैं। भारत की अर्थव्यवस्था हाल ही में तेजी से बढ़ी है। उसकी जीडीपी भी दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ी है।” उन्होंने कहा, “इस प्रतिस्पर्धा में चीन और अंततः संयुक्त राज्य अमेरिका पर निर्भर करता है कि दोनों देश अपनी अर्थव्यवस्था में क्या करते हैं। आप जितना अधिक शक्तिशाली होंगे, उतना अधिक लोग आप पर ध्यान देंगे।”

भारत रूस का सबसे बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता

मैककॉर्मिक ने रूस के सबसे बड़े ऊर्जा उपभोक्ता के रूप में भारत के महत्वपूर्ण उत्तोलन पर भी जोर दिया और यह सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर दिया कि राजनयिक प्रयास इसमें शामिल सभी पक्षों के सर्वोत्तम हितों के अनुरूप हों। कांग्रेसी मैककॉर्मिक ने कहा, “भारत रूस का सबसे बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता है, इसलिए यह उन्हें अविश्वसनीय लाभ देता है।”

अमेरिकी कांग्रेसी ने यह सुनिश्चित करने के महत्व को भी रेखांकित किया कि सभी के सर्वोत्तम हितों पर विचार किया जाए और राजनयिक शक्ति का प्रभावी ढंग से लाभ उठाया जाए। उन्होंने कहा, “हमें बस यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हर किसी के सर्वोत्तम हित हाथ में हैं और हम इसे सही तरीके से कर रहे हैं। उत्तोलन केवल तभी लागू होता है जब आप इसका उपयोग करने के इच्छुक हों।”

वहीं, अमेरिका में भारतीय मूल के सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने भी शांति स्थापित करने की भारत की क्षमता पर विश्वास व्यक्त करते हुए इस भावना को दोहराया। कृष्णमूर्ति ने पुष्टि करते हुए कहा, “हां, निश्चित रूप से मुझे उम्मीद है कि भारत अपनी भूमिका निभाता रहेगा।” उन्होंने महात्मा गांधी के अहिंसा के दर्शन से प्रेरणा लेते हुए इसमें शामिल पक्षों की परवाह किए बिना शांतिपूर्ण संघर्ष समाधान की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

कृष्णमूर्ति ने कहा, “भारत महात्मा गांधी के लिए जाना जाता है और महात्मा गांधी अहिंसा में विश्वास करते थे। चाहे आप चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से हों, चाहे आप रूस से हों, या चाहे आप कोई अन्य अभिनेता हों।”

Meera Chopra की प्री वेडिंग की पहली फोटोज आईं सामने

बॉलीवुड में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। पहले रकुल प्रीत सिंह ने शादी की। अब इस महीने कृति खरबंदा और तापसी पन्नू दुल्हन बनने के लिए तैयार हैं। इस बीच प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा भी अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस की प्री वेडिंग सेरेमनी से कुछ इनसाइड तस्वीरें सोशल मीडिया पर आउट हुई हैं।

 चोपड़ा खानदान की बेटियां प्रियंका और परिणीति अपनी-अपनी लाइफ में वेल सेटल्ड हैं। परिणीति ने अक्टूबर, 2023 में पॉलिटिशिन राघव चड्ढा से शादी की थी। वहीं, अब इस खानदान की एक और बेटी है, जो दुल्हन बनने वाली है। एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा की आज शादी है। वह बिजनेसमैन रक्षित केजरीवाल से शादी करेंगी। एक्ट्रेस की शादी के फंक्शन से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

प्री वेडिंग की इनसाइड फोटोज आईं सामने

मीरा चोपड़ा की शादी पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। फैंस प्रियंका और परिणीति के बाद चोपड़ा खानदान की इस बेटी की शादी की फोटो और वीडियो देखने के लिए बेताब हैं। इस बीच एक्ट्रेस के प्री वेडिंग सेरेमनी से कुछ खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं। आपने मीरा की मेहंदी की फोटो तो देख ली, अब बात करेंगे कॉकटेल पार्टी की।

पिंक लहंगे में बला की खूबसूरत लगीं मीरा चोपड़ा

कॉकटेल फंक्शन में मीरा किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। इस खास मौके पर उन्होंने पिंक कलर का लहंगा पहना, जिसे ग्रीन दुपट्टे के साथ पेयर अप किया था। ड्रेस के साथ कॉन्ट्रास्ट में पहनी गईं ज्वेलरी उनके लुक में चार चांद लगा रही थीं। वहीं, अपने खास दिन पर चोपड़ा खानदान के होने वाले दामाद रक्षित ने ब्लू कलर का सूट पहना था।

मीरा की दोस्त रूबी भाटिया ने प्री वेडिंग की तस्वीरें शेयर की हैं। कुछ फोटोज मेहंदी फंक्शन की पार्टी से भी हैं, जिसमें एक्ट्रेस को व्हाइट कलर के शरारा में देखा जा सकता है। बी टाउन की इस अगली खूबसूरती जोड़ी की शादी की झलकियां देखने के लिए फैंस बेताब हैं।

आज फेरे लेंगी मीरा

मीरा चोपड़ा की शादी में परिवार के अलावा फिल्म इंडस्ट्री और बिजनेस वर्ल्ड की कुछ हस्तियां शामिल होंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, आज शाम 4.30 बजे मीरा फेरे लेंगी और ऑफिशियली मिसेज केजरीवाल बन जाएंगी। एक्ट्रेस की शादी में मधुर भंडारकर, अर्जन बाजवा सहित कई सितारों के शामिल होने की चर्चा है।

अनूपशहर नगर में चाय Yours कैफे का पालिकाध्यक्ष बृजेश गोयल व प्रधानाचार्या शशी बालापंत ने फीता काटकर किया उद्धघाटन

अनूपशहर में अलीगढ बाईपास रोड स्थित के के पैलेस के सामने चाय Yours कैफे का उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश गोयल व विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्या शशि बाला पंत रही कैफे में सभी अतिथिगणों को मावा फ्लेवर्स वाली चाय से जल पान कराया गया
कैफे डायरेक्टर असद सैफ़ी ने बताया कैफे में 22, तरह की फ्लेवर्स वाली चाय सभी प्रचलित कौफी एवं पीज़ा बर्गर फ्रेंच फ्राई आदि उपलब्ध कराए जाते हैं।
इस दौरान सपा नगर अध्यक्ष सिराजुद्दीन सैफ़ी, सभासद अरशद गाज़ी, हाज़ी जाहिद गाज़ी, मास्टर मकसूद साहब, नईम सैफ़ी स्टाइलो टेलर, विनीत बंसल, मुबीन सैफ़ी स्टाइलो टेलर, राजेन्द्र रस्तोगी, राजीव उर्फ राजू, संजय शर्मा, श्याम रस्तोगी, पंकज जिन्दल, संजीव जिन्दल, मास्टर प्यारेलाल, महबूब सैफ़ी, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

(गगन कुमार की रिपोर्ट)

डी पी एस कॉलेज अनूपशहर की एन एस एस इकाई द्वारा महाविद्यालय द्वारा

आज दिनांक 11. 03 .2024 को डीपीएस कॉलेज अनूपशहर की एन एस एस इकाई द्वारा महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गए ग्राम खुशहालगढ़ में प्राचार्य प्रो जी के सिंह की अध्यक्षता में एक सप्त दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन खुशहालगढ़ के ग्राम प्रधान श्री ब्रजवीर सिंह ने उद्बोधन से हुआ उन्होंने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को सामाजिक उत्थान हेतु उनकी सहभागिता के महत्व के बारे में बताया। इसके उपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री सोहन आर्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को रेखांकित किया। एनएसएस की छात्रा उषा सिंह द्वारा एन एस एस का गीत गया गया। इसके उपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जी के सिंह ने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में लगकर देश को आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया। द्वितीय सत्र में छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षा का माध्यम विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस विषय पर छात्र-छात्राओं ने अपने विचार साझा किए। इस विषय पर महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री आलोक कुमार तिवारी एवं हिमांशु कुमार ने भी अपने विचार रखते हुए छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर पी के त्यागी ,प्रोफेसर चंद्रावती, श्री यजेंद्र कुमार ,श्री सोहन आर्य श्री आलोक कुमार तिवारी, एवम श्री हिमांशु कुमार इत्यादि प्राध्यापक एवं डंबर सिंह उपस्थित रहे।

(गगन कुमार की रिपोर्ट)

अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी रहे सुखविंदर

सारण के नेतृत्व मेँ जेपी घाट पर खेल जागरूकता दौड़ का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि कमिश्नर मनीष मोहन गोविल ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रारंभ कराया. इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष बृजेश गोयल ने खेल मैदान उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया. योगेश कथूनिया, नवल सिंह , द्रोणाचार्य अवाडी, ,दीपक सिंह, अर्जुन सिंह ,विजय मलिक ,रिंकू सिंह ,विशाल सिंह ,एफडी खान ,बृजेश शर्मा, अखंड प्रताप सिंह, अनिल राजपूत, हर्षित गर्ग, मनोज कुमार ,गोल्डी लोकसभा 14 प्रत्याशी आदि इस मौके पर उपस्थित रहे.

(गगन कुमार की रिपोर्ट)

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांधना में रक्तदान शिविर का आयोजन

मोरनी : मोरनी खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांधना (मोरनी) में रोटरी क्लब चंडीगढ़ के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । क्लब के प्रधान हरदीप कुमार( रिटायर्ड IAS), रिटायर्ड प्रधानाचार्या रेणु गुप्ता तथा अन्य सदस्य इस अवसर पर उपस्थित रहे । इस पूरे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रधानाचार्या अंजलि सिंह के मार्गदर्शन में हुआ । मोरनी प्रधान सरपंच पंचपाल शर्मा , विद्यालय SMC प्रधान अनिल शर्मा ,सदस्य अमरजीत शर्मा व अन्य SMC सदस्य , मांधना(मोरनी) व आस पास के ग्राम वासियों ,स्कूल स्टाफ़ सदस्य विकास तंवर , बलदेव शर्मा ,शिव कुमार , निर्मल कुमार ,संजय कुमार, नवदीप वशिष्ठ , सुरेश कुमार आदि द्वारा रक्तदान किया गया । रोटरी क्लब द्वारा रक्तदाताओं को जलपान तथा उपहार भेंट किये गए। विद्यालय प्रमुख अंजली सिंह व अध्यापक बलदेव शर्मा द्वारा इस रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले सभी जनों का विशेष आभार प्रकट किया गया।

रक्तदान महादान : रक्त को बनाया नहीं जा सकता है यह एक इंसान से दूसरे इंसान में पहुंचाया जा सकता है इसके अलावा रक्त को तैयार नहीं किया जा सकता। रक्तदान करने से मनुष्य के शरीर में कोई कमी नहीं आती है यह 24 घंटे में दान किए रक्त को दोबारा बना देता हैं को दोबारा रक्तदान 3 महीने के बाद करना चाहिए इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा हमें रक्तदान करना चाहिए रक्तदान करने से हम बहुत सी बीमारियों से बचते हैं जैसे हार्ट अटैक बीपी का बढ़ना या घटना ऐसी और भी कई बीमारियों से बचा जा सकता है इसीलिए रक्तदान करके आप तीन जिंदगियां को तो बचा सकते हैं साथ में अपने शरीर की कई बीमारियों से बच सकते हैं

मोरनी खंड के सीनियर सेकेंडरी स्कूल मांधना (मोरनी) में सोमवार दिनांक 11 मार्च को रोटरी कॉस्मोपॉलिटन चंडीगढ़ की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट

46 दिन से पत्नी जरिनाबेन 3 बच्चियों संग है लापता, पति परेशान लगाई मदद की गुहार!

गुजरात : करजन तालुका वह जिला बड़ोदरा से शिकायतकर्ता मुस्ताक भाई 38 वर्ष थाना पालेज गाँव बचर गुजरात निवासी हूँ मेरी पत्नी जरीनाबेन 32 वर्ष साथ में 3 बेटियां जिसका नाम मेहरा, मुनेरा है। जो दिनांक-24-1-2024 को समय सुबह के करीब 9 बजे घर से कही चली गई उसके पास फ़ोन है वह भी स्विच ऑफ आ रहा है, हम लोग अभी तक ढूँढ रहे है लेकिन वह अभी तक वापस नहीं आया है हमने अपने स्तर पर काफी खोजबीन किया, अपने रिश्तेदारों के यहाँ भी पता किया परंतु कही कुछ पता नहीं चला। पुलिस स्टेशन में प्राथमिक सूचना संख्या पुलिस ने लिखी दी है, इसके बावजूद काफ़ी खोजबीन के बाद अब तक भी पत्नी वह बच्चियों का कोई सुराग नहीं मिला सका है। पुलिस इस घटना में छानबीन कर एफ आई आर लिखी दी है । मुस्ताक भाई ने बताया पत्नी जरिनाबेन के अचानक लापता होने की खबर मिलने के बाद गुजरात बड़ोदरा से लापता होने के सम्बंध में थाना में लिखित शिकायत दर्ज की परंतु पुलिस अधिकारियों ने शिकायत लिखी दी ।

परिवार के कई सदस्य उसका काफ़ी खोजबीन किए लेकिन अभी तक उसका कहीं पता नहीं चल सका है, जरिनाबेन मुस्ताक भाई के पति व अन्य घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है उन्होंने पूछा की मेरी पत्नी और बच्चियों किस हालत में है। मुस्ताक भाई ने सरकार से भी लगाई मदद की गुहार। पति मुस्ताक भाई निजी कंपनी में काम करता है। आर्थिक स्थिति भी दयनीय है परिवार का गुजारा होता है मुश्किल से।

क्या लिखा है शिकायत पत्र में?
मैं मुस्ताकभाई करीमभाई चौहान. व्यापार, नौकरी
गाँव बचर, दि. कर्जन, जी. वडोदरा गांव.
दिनांक 27/01/2024 मेरा नाम मुस्ताकभाई करीमभाई है, मैं-चौहान (मुस्लिम) यू.वी.ए. 38 धांघो नौकरी निवासी- निवास फलिउ बचर ता करजन जिला। वडोदरा मो.6351426093
मैं व्यक्तिगत रूप से घोषणा करता हूं कि मैं अपनी पत्नी जरीनाबेन उम्र 32 वर्ष और तीन बेटियों के साथ उपर्युक्त पते पर रहता हूं। वह 6वीं कक्षा में पढ़ रही है और महेरा नाम की छोटी लड़की है जो सेंट में पढ़ती है। वह तीसरी में पढ़ती है और सबसे छोटी लड़की मुनेरा है जिसकी उम्र 05 साल है। मैं कुराली गांव के पास रुशीकेश स्ट्रक्चर सॉल्यूशन एलएलपी कंपनी डी. कर्जन जी. वडोदरा में सहायक के रूप में काम करता हूं और अपने परिवार का भरण-पोषण करता हूं।
कल दिनांक 23/01/2024 को मैं सुबह 5:30 बजे अपने घर से निकला और रुशिकेश स्ट्रक्चर सॉल्यूशन एलएलपी कंपनी में काम करने गया और दोपहर 2:30 बजे अपना काम समाप्त किया। टिफिन बनाने को लेकर बहस के बाद, मैं और मेरी 24/01/2024 को पत्नी और मेरी लड़कियों ने रात को खाना खाया और घर पर सो गए और सुबह पांच बजे उठे और मैंने अपनी पत्नी से टिफिन बनाने के लिए कहा, मेरी पत्नी ने टिफिन नहीं बनाया इसलिए मैंने अपना काम किया बिना टिफिन लिए। वह सुबह साढ़े पांच बजे मेरे घर से निकला और काम करने के बाद दोपहर तीन बजे मेरे घर आया। जब मैं घर आई तो मेरे घर का दरवाजा बंद था। हमारे लोगों से पूछने पर पलिया ने मेरी पत्नी और मेरी लड़कियों के बारे में बताया तो उन्होंने मुझसे कहा कि हमें नहीं पता कि तुम्हारी पत्नी और तुम्हारी लड़कियाँ घर से कहाँ चली गई हैं। खोजबीन के दौरान मेरी पत्नी और मेरी लड़कियों का कोई पता नहीं चला और जब मैं पालेज में खोज कर रहा था। मेरे मोबाइल फोन से बचर गांव के वसीम सिद्दीक भाई टैंक नाव के मोबाइल नंबर पर फोन किया और उससे पूछा कि मेरी पत्नी और मेरी लड़कियां किसके रिक्शे में गई थीं, तो वसीम ने मुझे बताया कि मैं तुम्हारी पत्नी और तुम्हारी लड़कियों को कल्ला गांव से अपने रिक्शे में ले गया हूं। 24/01/2024 को लगभग दस बजे और लगभग साढ़े दस बजे उन्हें पालेज ब्रिज के पास छोड़ दिया, इसलिए मैंने अपनी पत्नी को बताया और लड़कियों के संबंध में, मैंने पालेज ब्रिज के पास खड़े रिक्शा चालकों और अन्य वाहनों के बारे में पूछताछ की, लेकिन उनका कोई निशान नहीं मिला।बंधनी, रंग गेहुंआ, मुंह गोल, छोटी नाक, बड़ा माथा और शरीर पर पंजाबी पोशाक है और लड़कियां भी पंजाबी पोशाक पहने हुए हैं। मेरी पत्नी अनपढ़ है. मेरी पत्नी गुजराती के साथ-साथ हिंदी भी जानती है। बड़ी लड़की मोइना स्ट्रीट 06 में पढ़ती है. और उससे छोटी माहेरा 03 वर्ष और मुनेरा 05 वर्ष सेंट में पढ़ती है। यह मेरी पत्नी मेरी तीन लड़कियों को लेकर बिना किसी को बताए कहीं जा रही है और मुझे ढूंढने और जांच करने पर भी आज तक मेरी पत्नी और लड़कियां नहीं मिलीं इसलिए मैंने इस मामले की जांच कराने की घोषणा की है.
क्या कहती है पुलिस

पुलिस कोई मदत नहीं की पत्नी वह बच्चों के लापता होने की लिखित शिकायत लिखी गई मुस्ताक भाई ने बताया कि पत्नी की खोजबीन की जा रही है, मुस्ताक ने बताया कि पुलिस कोई बनती कार्यवाही नहीं कर रही है न्याय के लिए दर-दर भटक रहे पति ।

ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट

 

छत्तीसगढ़ GST news: नक़ली गुटखा फ़ैक्ट्री पर छापा,सप्ताह भर के अंदर 3 व्यापारियों से 8 करोड़ की टैक्स वसूली की गई

राज्य जीएसटी की टीम ने राज्य में अघोषित गुटखा फ़ैक्टरियों पर मारा छापा, ब्रांडेड गुटका कंपनियों के रैपर और सामग्री बरामद। बड़ी टैक्स चोरी की आशंका।

छत्तीसगढ़ GST: नक़ली गुटखा फ़ैक्ट्री पर छापा,सप्ताह भर के अंदर 3 व्यापारियों से 8 करोड़ की टैक्स वसूली की गई

Raipur। राज्य जीएसटी की टीम ने दुर्ग और राजनांदगाँव में दो अघोषित गुटका फ़ैक्टरियों पर छापा मारा है। राज्य जीएसटी की टीम को इन दोनों ही जगहों से बेहद बड़ी मात्रा में ब्रांडेड गुटखा कंपनियों के रैपर और गुटका बनाए जाने की सामग्री बरामद हुई है।राज्य जीएसटी की टीम कार्यवाही जारी रखे हुए हैं। एक अन्य कार्यवाही में राज्य जीएसटी ने तीन व्यापारियों से लगभग आठ करोड़ का टैक्स जमा कराया है।

कोमल फुड्स के नाम से संचालित है फैक्ट्री

राज्य जीएसटी की टीम ने इनपुट के आधार पर पहले दुर्ग ज़िले के चंद्रखुरी में छापा मारा। इस छापे की कार्यवाही के दौरान टीम के पहुँचने के पहले पैकिंग मैटेरियल को जला दिया गया लेकिन राज्य जीएसटी की टीम मौक़े पर पहुँच गई।फ़ैक्ट्री में सितार और माणिकचंद बैनर के रैपर और गुटखा का कच्चा माल सुपारी तंबाकू भी बड़ी मात्रा में बरामद हुआ है ।इसके साथ ही मिक्सर मशीन भी बरामद की गई है। कोमल फुड्स के नाम से संचालित इस फ़ैक्ट्री में कार्यवाही के दौरान टीम को राजनांदगाँव में भी फ़ैक्ट्री संचालन की जानकारी मिली, जिसके बाद वहाँ भी दबिश दी गई है।राजनांदगाँव की फ़ैक्टरी में भी गुटखा निर्माण के साक्ष्य मिलने का दावा जीएसटी विभाग ने किया है।

सर्वाधिक टैक्स है गुटखा और तंबाखू उत्पाद पर

राज्य जीएसटी के लिए यह कार्यवाही इसलिये भी अहम है क्योंकि राज्य में सर्वाधिक जीएसटी गुटखा पान मसाला और तंबाखू उत्पादों पर है।टैक्स के अतिरिक्त इन पर सेंस भी लगता है इसलिए इन में कर चोरी की आशंका सर्वाधिक रहती है।

तीन व्यापारियों से 8 करोड़ का टैक्स जमा कराया गया

एक अन्य कार्यवाही में बीते सप्ताह राज्य जीएसटी की टीम ने तीन व्यवसायिक परिसरों में दबिश दी।इन फ़र्मों में टैक्स की गड़बड़ी को आई टूल्स के द्वारा फ़्लैग किया जा रहा था।राज्य जीएसटी विभाग ने बताया है किन सभी तीनों व्यवसायिक परिसरों द्वारा आईटीसी क्लेम ज़्यादा करते हुए टैक्स कम जमा किया जा रहा था।जाँच के दौरान जीएसटी टीम ने स्टॉक में भी बड़ा अंतर पाया। तीनों ही व्यवसायिक परिसरों से आठ करोड़ रुपए का टैक्स जमा करवाया गया है।

अवैध फैक्ट्रियों में मुख्य रूप से बड़े पान मसाले के ब्रांड की सामग्री पाई गई जैसे राजश्री, आशिकी, विमल आदि।

उन्नाव: बिजली का खंभा हटाने को लेकर लखनापुर में दो पक्षों में जम कर हुआ बवाल!

उत्तर प्रदेश : उन्नाव जिले की तहसील गाँव लखनापुर में शिकायतकर्ता सुरेंद्र कुमार द्विवेदी 65 वर्ष और पुत्री अंजलि द्विवेदी ने बताया बिजली के दो खम्भों बीच ज्यादा दूरी होने की वजह से जेई साहब ने बीच मे एक सर्पोर्ट का खम्मा दे दिया गया ताकि जानवर और मोहल्ले के लोग सुरक्षित रह सके। परन्तु उसी मोहल्ले के सुभाषचन्द्र शर्मा जज और उनका भाई लक्ष्मीनारायण दोनो सामने नहीं आ रहे हैं और अपनी आधिकारिक पावर का इस्तेमाल कर रहे हैं। पीड़ित सुरेंद्र कुमार द्विवेदी इसका कड़ा विरोध कर रहे है। खम्भा हटने से तार गिरने को सम्भावना बढ़ गई है। खंबा हटाने से अगर कोई हादसा भविष्य में होता है तो इसकी जिम्मेवारी कौन लेगा
क्या हैं पूरा मामला?
लखनापुर गांव में पिछले शुक्रवार की रात गली पर लगे बिजली का खंभा हटाने पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए और बवाल कर दिया….लखनापुर गांव में शुक्रवार की रात गली पर लगे बिजली का खंभा हटाने पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर दवाब बनाना शुरू कर दिया, मामला दो भाई जिनमें एक जज है जिनकी पहुंच बड़े बड़े अधिकारियों तक है के दबाव में पुलिस भी कोई बनती कार्यवाही नहीं कर रही है क्योंकि उन पर भी दबाव है इसी बीच काफ़ी तनाव है। लखनापुर गांव सुरेंद्र कुमार द्विवेदी अपने मकान का निर्माण कर रहा है। उसके मकान के बाहर लगा बिजली का खंबा हटाकर दूसरे स्थान पर लगा दिया। पड़ोसी सुभाष चंद्र शर्मा वह लक्ष्मी नारायण ने इसका विरोध किया। इसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष ने बिजली विभाग के कर्मचारियों के जेई पर खंबा वहां से हटाने का दबाव बनाया, जिसमें सुरेंद्र कुमार द्विवेदी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। मामला दो वर्गों से जुड़ा होने पर गांव में तनाव है। मौके पर पुलिस बल पहुंचा परंतु रसूखदार लोग होने की वजह से मामला रफा दफा कर दिया गया। पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज पर पुलिस ने अभी कोई बनती कार्रवाई नहीं की अंजलि द्विवेदी ने बताया कि उनके पिताजी 65 वर्ष के हैं और बीमार रहते हैं इस बीच इन्हें कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार भी कौन होगा पीड़िता सरकार से लगा रहे मदद की गुहार।

ई खबर मीडिया के लिए देव शर्मा की रिपोर्ट

 

Lok Sabha Election 2024 से पहले कांग्रेस को झटके पर झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी BJP में शामिल

Lok Sabha Election 2024 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी आज भाजपा में शामिल हो गए हैं। बता दें कि सुरेश पचौरी गांधी परिवार के करीबी माने जाते हैं। उन्होंने UPA सरकार में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाली थी। साथ ही वह चार बार राज्यसभा सांसद भी रहे हैं।

 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कांग्रेस पार्टी को चुनाव से पहले एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने भी कांग्रेस को झटका दिया है।कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने भोपाल स्थित पार्टी कार्यालय में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली।

गांधी परिवार के करीबी माने जाते हैं सुरेश पचौरी

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी और पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी आज भाजपा में शामिल हुए हैं। बता दें कि सुरेश पचौरी, गांधी परिवार के करीबी माने जाते हैं। उन्होंने UPA सरकार में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाली थी। साथ ही वह चार बार राज्यसभा सांसद भी रहे हैं।

धार सीट से सांसद रहे गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी

इसके अलावा आदिवासी नेता गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी तीन बार कांग्रेस के टिकट पर धार सीट से सांसद चुने गए। सूत्रों ने बताया कि 1990 में वह भाजपा विधायक के रूप में चुने गए थे, लेकिन बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए।