2.5 C
Munich
Thursday, January 29, 2026
Home Blog Page 111

21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर नामांकन शुरू:इसमें तमिलनाडु की 39, राजस्थान की 12 और मध्य प्रदेश की 6 सीटें शामिल

देश के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों के लिए आज (20 मार्च) से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

इन 102 सीटों में तमिलनाडु की 39, राजस्थान की 12 और मध्य प्रदेश की 6 सीटें शामिल हैं। चुनाव आयोग ने 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था।

चुनाव आयोग की नोटिफिकेशन के मुताबिक, नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है। वहीं, नॉमिनेशन पेपर्स की स्क्रूटनी 28 मार्च को होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी डेट 20 मार्च निर्धारित की गई है।

बिहार में त्योहार के चलते शेड्यूल में बदलाव किया गया है। यहां नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 28 मार्च निर्धारित की गई है। स्क्रूटनी 30 मार्च को होगी। बिहार के कैंडिडेट अपना नाम 2 अप्रैल तक वापस ले सकेंगे।

मध्य प्रदेश की इन 6 सीटों पर पहले चरण में चुनाव
मध्य प्रदेश की सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इन सीटों पर नामांकन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हो रही है। भाजपा ने अपने कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ सीधी, मंडला और छिंदवाड़ा के लिए अपने कैंडिडेट तय किए हैं।

सीधी और मंडला पर टिकट की स्थिति साफ हो गई है। सीधी लोकसभा सीट में भाजपा ने डॉ राजेश मिश्रा को, तो कांग्रेस ने पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को मैदान में उतारा है। मंडला लोकसभा सीट पर भाजपा ने फग्गन सिंह कुलस्ते, तो कांग्रेस ने ओमकार सिंह मरकाम को मौका दिया है। इसके अलावा छिंदवाड़ा में नकुलनाथ और बंटी साहू का मुकाबला होना है। वहीं, बालाघाट, शहडोल और जबलपुर में कांग्रेस के प्रत्याशियों का ऐलान होना बाकी है। BJP ने शहडोल में हिमाद्री सिंह, बालाघाट में भारती पारधी और जबलपुर में आशीष दुबे को टिकट दिया है।

उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर नामांकन
UP की 8 लोकसभा सीट सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत में वोटिंग होनी है। इसके लिए बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। शुरुआत में निर्दलीय नामांकन कर सकते हैं। कुछ सीटों पर पार्टियों ने अभी प्रत्याशी भी घोषित नहीं किए हैं।

राजस्थान की इन 12 सीटों पर नॉमिनेशन भरे जाएंगे
राजस्थान की श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, नागौर, झुंझनू, सीकर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, दौसा, करौली-धौलपुर में नामांकन प्रोसेस शुरू हो रही है। श्रीगंगानगर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, करौली-धौलपुर में भाजपा-कांग्रेस, नागौर में कांग्रेस, झुंझुनूं में भाजपा, सीकर में कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं।

बिहार में पहले फेज में 4 लोकसभा सीटों पर चुनाव
इसमें औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई शामिल हैं। इन सीटों पर बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है, लेकिन एनडीए और I.N.D.I. गठबंधन ने अब तक अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है।

मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीट छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, सीधी, शहडोल और बालाघाट ​​​​के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी। यहां सबसे पहले जिला निर्वाचन और रिटर्निंग अधिकारी चुनाव नामांकन की अधिसूचना जारी करेंगे। इसके बाद नामांकन पत्र खरीदने और जमा करने का काम शुरू हो जाएगा। सीधी से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. राजेश मिश्रा बुधवार को नामांकन भरेंगे।

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का शनिवार 16 मार्च को ऐलान हो गया। इसी के साथ आचार संहिता भी लागू हो गई। 543 सीटों के लिए चुनाव सात फेज में होगा। पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को और आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को होगी। 4 जून को नतीजे आएंगे। आचार संहिता से लेकर नतीजे तक इसमें 80 दिन लगेंगे।

पूजा यादव ( आस्था यादव) बनीं इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली, 12k से भी अधिक फॉलोअर!इंस्टाग्राम में पूजा यादव छूना चाहती हैं और ऊंचाइयां

बिहार: जिला औरंगाबाद की रहने वाली पूजा यादव उम्र 22
जो अपने इंस्टाग्राम वीडियो से देश के हजारों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। पूजा यादव का इंस्टाग्राम पर अकाउंट आस्था यादव के नाम से है जिसके कोई भी रील आते ही हिट हो जाता है। वहीं पूजा यादव के फैन्स भी उनके इंस्टाग्राम रिल्स का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसके साथ पूजा सोशल मीडिया क्वीन भी कही जाती हैं, सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता देखते ही बनती है। वे अक्सर अपने नए पोस्ट फैन्स के साथ साझा करती हैं। ऐसे में पूजा यादव ने एक और खुशखबरी को अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया है।

पूजा यादव के हुए 12 हजार फॉलोअर्स

 

दरअसल पूजा औरंगाबाद की पहली ऐसी युवती हैं, जिन्हें ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वहीं पूजा यादव ज्यादा फॉलोअर्स के साथ इंस्टाग्राम रील्स इंडस्ट्री की उभरती हुई सेलेब्रिटी बन गई हैं। पूजा 12 हजार फॉलोअर्स के साथ आती हैं, पूजा यादव ने बताया कि वह एक बहुत ही छोटे वह मध्यवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं वह इंस्टाग्राम पर एक नया इतिहास लिखना चाहती हैं और अपने ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ाना चाहती हैं इसके लिए पूजा ने अपने चाहने वालों को कहा है कि वह आस्था यादव के नाम से जो इंस्टाग्राम पर अकाउंट है उसे ज्यादा से ज्यादा लाइक करें सब्सक्राइब करें और पूजा ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट आस्था यादव अंडरस्कोर 34 पर शेयर किया है, जिसमें वे रील्स में चाहने वालों को मंत्र मुग्ध कर रही है

ई खबर मीडिया के माध्यम से फैन्स के लिए लिखा प्यार भरा नोट

पूजा यादव ने अपने फैन्स के लिए वीडियो के साथ एक प्यार भरा नोट भी लिखा है। वे लिखती हैं, 12000 फॉलोअर्स का प्यार! मैं खुश नहीं बेहद खुश हूँ। आपने पूजा को जितना प्यार दिया है, उसकी किसी से तुलना नहीं की जा सकती। आप हो तो पूजा यादव है! आप सभी का धन्यवाद’ । इसके साथ ही उन्होंने लोगों को भी थैंक यू बोला है। पूजा अपने इन सभी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा व्यूज आए इस इंतजार में हैं। वह सभी रील बड़ी मेहनत से बनती हैं पूजा यादव ने मीडिया के माध्यम से अपने चाहने वालों को यह संदेश भी दिया है कि लोग उनकी वीडियो और रील ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर और सब्सक्राइब करें।

 

                                                       

 

ई-खबर मीडिया हरियाणा ब्यूरो, देव शर्मा की रिपोर्ट

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मोहनलालगंज क्षेत्र की सरोजनी नगर विधानसभा के अंतर्गत फिर एक बार मोदी सरकार के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाए जोर शोर से नारे और निकली भव्य रैली ।

केंद्र मंत्री कौशल किशोर जी के नेतृत्व में तेलीबाग से सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली। और लगाए जय भाजपा तय भाजपा के नारे ।

 

 

 

बंथरा सिकंदरपुर के हनुमान मंदिर से जयदीप त्रिवेदी जी , अर्जुन चौधरी जी ,नागेंद्र मिश्रा जी महीप पांडेय जी ,एवं यश मिश्रा जी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया साथ में मानिए विधायक जी डॉ राजेश्वर सिंह जी , संकरी सिंह जी , राजेश सिंह चौहान जी , विवेक राजपूत जी रमाशंकर त्रिपाठी जी आदि सैकड़ों साथी यात्रा में समिल्लित रहे । मानिए केंत्र मंत्री कौशल किशोर जी ने अपने फेसबुक हैंडल से किया सभी का आभार प्रकट किया । बंथरा क्षेत्र से संवादाता रजत पांडेय जी की रिपोर्ट ।

  ई खबर मीडिया रजत पांडेय जी की रिपोर्ट ।

ये सबूत बने एल्विश के गले की फांस: नोएडा पुलिस ने बड़ी खामोशी से बिछाया जाल, और फंसता चला गया ‘राव साहब’

बहुचर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव पुलिस की नोटिस पर रविवार को नोएडा आया था। उसे यह अहसास नहीं था कि पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकती है। इस कारण वह केवल दो लोगों के साथ आया। पिछले बार की तरह इस बार उसके साथ वकीलों की फौज नहीं थी।

क्या था पूरा मामला जिसके कारण बहुचर्चित एल्विश यादव को किया गया गिरफ़्तार

 रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में घिरे यूट्यूबर एल्विश यादव पर सांपों के साथ का वायरल वीडियो भारी पड़ गया। इसके साथ ही सपेरों से जुड़े कई लोगों के साथ ऑडियो व सपेरों से बरामद विष की एफएसएल रिपोर्ट एल्विश की गिरफ्तारी और जेल जाने का कारण बन गया। ऑडियो, वीडियो व एफएसएल रिपोर्ट जब पुलिस ने कोर्ट में रखा तब कोर्ट ने एल्विश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

बहुचर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव पुलिस की नोटिस पर रविवार को नोएडा आया था। उसे यह अहसास नहीं था कि पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकती है। इस कारण वह केवल दो लोगों के साथ आया। पिछले बार की तरह इस बार उसके साथ वकीलों की फौज नहीं थी। एल्विश रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे सेक्टर-73 स्थित फार्म हाउस पहुंचा। इसके बाद पुलिस की एक टीम उससे पूछताछ करने वहां गई। पुलिस की टीम उससे पूछताछ करने के लिए अपने साथ सेक्टर-29 पुलिस चौकी ले गई और वहां पूछताछ के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। जब पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और मेडिकल कराने जिला अस्पताल पहुंची तब भी उसके चेहरे पर कोई डर का भाव नहीं था। नोएडा पुलिस ने इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम बहुत ही चुपचाप किया। पुलिस को यह आशंका थी कि अगर एल्विश की गिरफ्तारी जल्दी फैल गई तो उसके फॉलोवर्स आकर हंगामा कर सकते हैं। इस कारण पुलिस अधिकारियों ने इस पूरे ऑपरेशन को गोपनीय रखा। जब पुलिस की टीम एल्विश यादव को लेकर सूरजपुर कोर्ट पहुंची और वहां अपना पक्ष रखा तो एल्विश के वकील का तर्क काम नहीं आया। पुलिस सभी साक्ष्यों, एफएसएल रिपोर्ट को कोर्ट के सामने रखकर अपील की थी कि एल्विश यादव का बाहर रहना वन्य जीव के लिए खतरनाक है। बाहर रहकर यह साक्ष्यों के साथ खिलवाड़ भी कर सकता है।

रविवार को जब पुलिस टीम सेक्टर-29 पुलिस चौकी पर पूछताछ कर रही थी तब सबसे पहला सवाल यही था कि आपका सांपों के विष, रेव पार्टी में विष सप्लाई करने और सपेरों के साथ क्या संबंध है। इस पर एल्विश यादव ने छूटते ही कहा कि मुझे इस बारे में कुछ नहीं बोलना है। इसके बाद इससे संबंधित कई सवाल पूछे गए लेकिन एल्विश की तरफ से एक ही जबाव मिला।

पुलिस ने 150 से अधिक सवाल पूछे

नोएडा पुलिस की टीम ने एल्विश यादव से 150 से अधिक सवाल पूछे। इसमें अधिकतर जबाव में कुछ नहीं बोला तो कुछ के जबाव हां या ना में दिया। पुलिस ने पीएफए केस से जुड़े चार सपेरों व उसके साथी राहुल यादव से संबंध में सवाल किए। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए सांपों के साथ कई वीडियो को लेकर भी

आचार संहिता से बड़े प्रोजेक्ट पर असर:भोपाल के GG फ्लाईओवर-सर्वधर्म ब्रिज का लोकार्पण चुनाव बाद; मेट्रो का कमर्शियल रन आगे बढ़ेगा

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से भोपाल में इंफ्रास्ट्रक्चर के बड़े प्रोजेक्ट पर असर पड़ेगा। जो प्रोजेक्ट अंतिम दौर में हैं, उनका लोकार्पण चुनाव के बाद ही होगा। इनमें GG (गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक) फ्लाई ओवर, सर्वधर्म ब्रिज शामिल हैं। वहीं, मेट्रो का कमर्शियल रन भी एक-दो महीने आगे बढ़ सकता है। अब तक इसकी डेटलाइन मई-जून थी, लेकिन इस अवधि में वोटिंग-काउंटिंग होगी।

राजधानी में अभी बड़े प्रोजेक्ट- मेट्रो, कोलार सिक्सलेन, जीजी

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई है।

जो योजनाएं पहले से चल रही हैं, उन पर तो इसका असर नहीं होगा, लेकिन वायु सेवा अटक जाएगी।

लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा होते ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। पहले से चल रही योजनाओं का काम तो चलता रहेगा, लेकिन जो नई योजनाएं घोषित हुई थीं, उनका काम अटक सकता है। खास तौर पर पीएम श्री धार्मिक हेली सेवा और पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा फिलहाल उड़ान नहीं भर सकेंगी। इसी तरह भोपाल के जीजी फ्लाईओवर का औपचारिक उद्घाटन भी अब लोकसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद ही हो सकेगा।

आदर्श आचार संहिता लागू होते ही सरकारी कामकाज थम-सा जाता है। आचार संहिता का असर पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएम श्री धार्मिक हेली सेवा पर सीधे-सीधे पड़ेगा। इसका शुभारंभ हो चुका है लेकिन नियमित सेवा शुरू होने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इन दोनों ही सेवाओं के संचालन के लिए निजी एजेंसी ने कई रुट को लेकर अनुमतियां नहीं ली हैं। इसके लिए विभाग ने एजेंसी को दो माह का वक्त दिया है। यदि तय समय में एजेंसी को अनुमति मिल भी जाती है तो निर्वाचन आयोग की अनुमति से ही यह सेवा शुरू हो सकेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि फिलहाल लोकसभा चुनावों के नतीजों तक का इंतजार करना पड़ सकता है।

जीजी फ्लाईआवर पर नहीं दौड़ पाएंगे वाहन 
भोपाल के जीजी फ्लाईओवर (गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर तक) भी बनकर तैयार है। लोक निर्माण विभाग की योजना अप्रैल 2024 में इसका शुभारंभ करने की थी। इसका काम भी करीब-करीब पूरा हो गया है। अप्रैल के पहले हफ्ते में ट्रायल के लिए एक सप्ताह तक वाहनों के लिए फ्लाईओवर को खोला जाना है।  ऐसे में औपचारिक लोकार्पण में जरूर वक्त लग सकता है।

इन सुविधाओं के लिए भी करना होगा इंतजार
सरकार ने प्रदेश के सभी जिला अस्पताल में नि:शुल्क शव वाहन रखने का निर्णय लिया है। प्रशासकीय स्वीकृति विभाग से जारी हो गई है। इसके बाद भी योजना के लिए टेंडर जारी नहीं हुए हैं। ऐसे में सरकार के अस्पतालों में नि:शुल्क शव वाहन उपलब्ध होने में भी समय लगेगा।

आदर्श आचार संहिता में क्या होगा क्या नहीं?
आदर्श आचार संहिता निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने तक लागू रहेगी। चुनावों की तारीखों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है। वोटों की गिनती के बाद ही अब यह हटेगी। इस दौरान आचार संहिता का पालन अनिवार्य है। उल्लंघन करने पर राजनेता या राजनीतिक दल के खिलाफ निर्वाचन आयोग कार्रवाई कर सकता है।

ये काम नहीं हो सकेंगे-
– सार्वजनिक धन का उपयोग किसी विशेष राजनीतिक दल या नेता को फायदा पहुंचाने वाले काम में नहीं किया जा सकेगा।
– सरकारी गाड़ी, सरकारी विमान या सरकारी बंगले का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया जाएगा।
– किसी तरह की सरकारी घोषणा, लोकार्पण और शिलान्यास नहीं होगा।
– किसी भी राजनीतिक दल, प्रत्याशी राजनेता या समर्थकों को रैली करने से पहहले अनुमति लेना होगी।
– चुनावी रैली में धर्म या जाति के नाम पर वोट नहीं मांग सकेंगे।
– अधिकारियों/कर्मचारियों के स्थानांतरण या तैनाती पर प्रतिबंध होगा। आवश्यक होने पर सरकार को आयोग से अनुमति लेना होगी।
– चुनाव के दौरान प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सरकारी खर्चे पर पार्टी की उपलब्धियों के संबंध में विज्ञापन और सरकारी जन-संपर्क प्रतिबंध है।
– केंद्र में सत्ताधारी पार्टी/राज्य सरकार की उपब्धियों को प्रदर्शित करने वाले होर्डिंग या विज्ञापनों को सरकार खर्चे पर जारी नहीं रखा जाएगा।

लिंग्याज विद्यापीठ के स्कूल ऑफ ह्यूमेनिटीस एंड सोशल साइंसेस द्वारा आयोजित सेमिनार पर 120 से अधिक पंजीकरण

 

फरीदाबाद, 18 मार्च: लिंग्याज विद्यापीठ के स्कूल ऑफ ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंसेस ने नेविगेटिंग चेंज: सोसाइटी, टेक्नोलॉजी एंड ह्यूमन वेलबीइंग विषय पर आईसीएसएसआर की प्रायोजित दो-दिवसीय बहुविषयक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया। इस सेमिनार में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 120 पंजीकरण हुए।

विभागाध्यक्ष आनंद प्रकाश पाठक ने बताया कि इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में प्रो. (डॉ.) नगेंद्र कुमार, आईआईटी रुड़की के इंग्लिश प्रोफेसर, प्रो. (डॉ.) दिव्यज्योति सिंह, जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अनुभागीय, साहित्य और भाषाओं के विभाग, और डॉ. अनुराग कुमार पांडेय, श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के भाषाओं और साहित्य के हेड, मुख्य अतिथि रहे।

सेमिनार में विभिन्न उप-विषयों पर चर्चाएँ हुईं और प्रतिभागियों ने अपने शोध विचार प्रस्तुत किए जो वर्तमान युग में डिजिटल साक्षरता और सामाजिक परिवर्तन की भूमिका, प्रौद्योगिकी के रूप में संचार और सामाजिक अंतरवार्ताओं को आकार देने में, भाषा उपयोग, अभिव्यक्ति और पहचान पर डिजिटल मीडिया के प्रभाव, और कैसे डिजिटल साक्षरता को समावेशीता और सामाजिक शक्ति के लिए बढ़ावा दिया जा सकता है के बारे में थे।

इस अवसर पर व्यापार, समाज, और नेतृत्व के प्रबंधन के विषयों पर भी चर्चाएँ हुईं और वैज्ञानिक प्रगतियों का उल्लेख हुआ जो समाजिक चुनौतियों का सामना करने में किसी भी भूमिका निभा सकते हैं और विभिन्न अन्तर्विज्ञानी दृष्टिकोणों को अपनाकर पर्यावरण समस्याओं का सामना करने और पर्यावरण स्थायित्व को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं। इस कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. जुड़िथ सिंह, डॉ. स्वाति शर्मा, मोनिका, अकांक्षा, स्नेहा और हर्षिता का सहयोग सराहनीय रहा।

 

 

 

 

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

सीमा ने सास व देवर पर लगाए गंभीर आरोप पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज, सरकार से लगाई मदद की गुहार

महाराष्ट्र: जिला पुणे एक दिन रात्रि के समय सीमा साल्वे नवी सांगवी द्वारा सूचना दी गई कि मेरे सास व देवर मेरे बाल पकड़कर घसीट रहे है व मेरे साथ मारपीट गालीगलौच कर रहे है और उन्होंने मुझे जख़्मी भी कर दिया है। सीमा ने बताया की मेरे पति का दिमाग़ का ऑपरेशन 2010 में हुआ था और अब उनके मानसिक स्वास्थ्य खराब है पति सास और देवर की बातों में आकर मेरे साथ मारपीट करते है और मुझे घर से बाहर निकाल दिया। कुछ समय बाद सास और देवर मेरे घर आकर मेरे साथ मारपीट और गाली गलौज करते हैं तब जाकर सीमा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई परन्तु पुलिस कार्यवाही के नाम पर सिर्फ लीपा पोती में लगी हुई है। मेरा पति भी सास और देवर की बातों में आकर मेरे साथ बहुत दुर्व्यवहार करता है। मेरा बेटा 24 साल का है वह सास और देवर के पास ने उसका भी ब्रेनवाश कर दिया है सीमा ने बताया की वह मेरे बेटे के पैसे को भी फालतू में उड़ा रही है और कहते हैं कि अपनी माँ को घर से बाहर निकाल दे सास का नाम है सावित्री नामदेव साल्वे और देवर का नाम सुधीर नामदेव साल्वे है।

सावित्री ने बताया कि मुझे जान से मारने की दी जा रही है धमकी पुलिस नहीं कर रही है कोई कार्यवाही

क्या है पूरा मामला?

 

 

                                       

सुधीर नामदेव साल्वे

सास-देवर मेरे घर में ज्यादा ही इंटरफेयर हर दिन किये जा रहे थे। मेरा लड़का जब-जब भी बाहर खेलता तो दोनों देवर उसे उठा कर ले जाते थे मेरी लड़का 24 साल का है उसका भी ब्रेन वास कर दिया। मुझे लगता है कि वह मेरे बेटे के खाने में कुछ मिलते हैं नशे वाली चीज ताकि वह मुझसे ना मिल सके दोनों देवर मुझे बिना बताये मेरे घर से ले जाते तब में इधर उधर ढूढ़ती थी ताकि में उसके घर जाऊँ कुछ रोज के झगड़ों से मेरा आदमी भी परेशान रहने लगा का घरवालो के सामने कुछ नहीं चलती थी ये लोग मुझसे मार-पिट करते, ये एसी हि चलकर में सर आदम रहने लगा, वह भी का कुछ बोलता ती चलता था। वह शराब पिने लगा, मेऱे ससुर को कैन्सर हो गया, उसके बाद ये लोगों आए तब ज्यादा पैसा लगा है। हम लोगों का पता नहीं स्टैंड में नणद की शादी हो गयी और ससुर को कैंसर हो गया वह 2004 में मर गया था, उसके बाद एक देवर की शादी हो गयी वह मुझे बिना कसुर घर में बंद किया। नाक में शादी में ना जाऊ थी। में कुछ ना कर सकी उसके बाद जगह जमीन ली और वह पैसे मेरे ससुर थे और मेरे आदमी को अकेला छोड़ दिया पर सास ने ससुर मरने बाद सब अपने नाम कर दिया मेरे आद‌मी के दिमाग़ का ऑपरेशन हुआ थे में 2010 में मेरे पति को अटैक आया और मैं इससे वजह से बुरी तरह टूट गई थी मेरी सास और देवर मुझे टॉर्चर करने लगे। उस घर में मुझे जो आधार या वह मेरे ससुर बहुत अच्छे इंसान थे परन्तु सास व देवर ने मारपीट कर मेरी बाजु में चोट लगी थी ससुर एक घर जोडने वाला आदमी था। सास इतनी लालची भी वह कुछ भी कर सकती है, मेरा ससुर मरा नहीं अपितु मारा तो नहीं है सब का एक हि उत्तर है उसको मालूम है? लेकिन मैने नजर अंदाज किया। में परेशान रहने-रहने लगी, ससूर मर गया मेरा आदमी की दिमागी हालत -ठिक नहीं, सास, देवर मुझे ज्यादा परेशान करने लगे सासू, देवर मुझे धमकाने तथा गालिया देने में डर-डर के रहने लगी। मुझे मेरी घरे चाहिए था। मैने 2015 में एक किराना दुकान खोली 2 साल तक सही चली और उसके बाद काम ठप हो गया, सास और देवर मुझे गाली देने लगे, मेरे लड़के क झाई-पोछा का काम करवाता थे मेरी दुकान में चोरी करना शुरू कर दिया क्योंकि झाकी की बाद मेरी दुकान की बचत पढ़ने लगी। मेरे कपड़े फाड़ दिये अब भी मारपीट कि में पुलिस के चक्कर काटन लगी गयी, उसके बाद में मेरे बेटे को डरा धमकाकर अपने पास रखा है और घर की भी कुजी निकालकर देवर इधर आकर सारे कागजात में गहने ले गया। मैंने 2016 में कोर्ट में केस डाला परन्तु कारवाई परंतु आठ साल हो गए कोई कार्यवाही नहीं हुई लगता हैं यहाँ सब विकाऊ है। मैं अभी अकेली हूँ मेरी मेरा साथ देने वाला कोई नहीं है इस मामले में पुलिस चुप रही परन्तु मुझे न्याय चाहियो और आरोपियों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए मुझे आप कि तरफ से यहीं आशा है। सीमा ने लगाई मदद की गुहार अतः मुख्य आरोपी: सास-सावित्रा साळव देवर-गणेश और सुधीर है घर पर आकर कई बार लॉक भी तोड़ा कर घर घुसे और चोरी की सोने के लाख के गहने और घर के कगजात चोरी करने आए थे।

पुलिस नहीं कर रही है कोई मदद क्या कहा  सीमा

क्या पुलिस भी बिकाऊ है?

 

 

 

 

गणेश नामदेव साल्व

उक्त सूचना पर तत्काल आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु पुणे थाने से पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही:-पुलिस टीम द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई तत्काल मौके पर पहुँचकर महिला की सास व देवर को काफी समझाने का प्रयास किया गया परन्तु सीमा के सास व देवर द्वारा पुलिस के सामने ही शर्मिला के साथ मारपीट व गालीगलौच करते हुये बाल पकड़ कर घसीटने लगे मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा महिला का बचाव किया गया तो सास व देवर ने पुलिस के कार्यों में बाधा उत्पन्न कर पुलिस के साथ भी अभद्रता करने लगे जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही तो दूर अभी तक फिर तक नहीं लिखी गई और आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। पुलिस टीम द्वारा पीड़िता शर्मिला साल्वे को मौके से रेस्क्यू कर शरीर पर आयी चोट से दर्द के कारण उपचार हेतु तत्काल सरकारी अस्पताल दाखिल किया गया। अस्पताल में पीडित सीमा साल्वे का मेडिकल परीक्षण भी किया गया। सीमा साल्वे ने बताया की पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही और पुलिस भी बिकाऊ हो गई है।

 

 

 

 

                                                                                                               ई-खबर मीडिया हरियाणा ब्यूरो, देव शर्मा की रिपोर्ट

ईशा- बुल्गारी की रोमन होली बैश थीम:शिल्पा शेट्टी ग्लैमरस लुक में दिखीं; प्रियंका चोपड़ा, आयुष्मान खुराना, अथिया शेट्टी भी आए नजर

बीती शाम ईशा अंबानी और बुल्गारी ने ‘ए रोमन होली’ बैश थीम रखी। ये पार्टी अंबानी के घर एंटीलिया में हुई। इस मौके पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को स्पॉट किया गया, जहां ईशा अंबानी कलरफुल गाउन में नजर आईं।

होली बैश में बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए
शिल्पा शेट्टी इस होली पार्टी में ग्रीन को-ऑर्ड सेट और ऊपर से एक फ्लोरल प्रिंटेड लॉंग ओवरकोट पहने दिखीं। प्रियंका चोपड़ा पीच स्लिट साड़ी में नजर आईं। आयुष्मान खुराना, अदिति राव हैदरी, शरवरी वाघ और ओरी भी दिखे। बता दें, अदिति राव हैदरी जल्द ही संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’ में नजर आएंगी। इस सीरीज से फिल्ममेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू कर रहे हैं। माधुरी दीक्षित पति नेने के साथ आईं। अथिया शेट्टी भी शिमर आउटफिट पहने स्पॉट हुईं।

 

श्रीलंका ने 3 विकेट से जीता दूसरा वनडे:बांग्लादेश के खिलाफ पथुम निसांका का शतक; सीरीज 1-1 से बराबर, डिसाइडर 18 मार्च को

श्रीलंका ने बांग्लादेश को दूसरे वनडे में 3 विकेट से हरा दिया। चट्टोग्राम में बांग्लादेश ने 7 विकेट पर 286 रन बनाए। श्रीलंका ने 47.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। श्रीलंका से ओपनर पथुम निसांका ने 114 रन बनाए और अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचाया।

दूसरे वनडे में जीत के साथ श्रीलंका ने 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 18 मार्च को चट्टोग्राम में ही खेला जाएगा।

बांग्लादेश की शुरुआत खराब, लिट्टन पहले ओवर में आउट
जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही, टीम ने पहले ही ओवर में लिट्टन दास का विकेट गंवा दिया। लिट्टन खाता भी नहीं खोल सके। उनके बाद सौम्य सरकार और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टीम को 50 रन के पार पहुंचाया।

शांतो 40 रन बनाकर आउट हुए और उनकी सौम्य के साथ 75 रन की पार्टनरशिप टूटी। सरकार ने फिर तौहीद हृदॉय के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की। वह 68 रन बनाकर आउट हुए और दोनों के बीच 55 रन की साझेदारी टूटी।

सेंचुरी बनाने से चूके हृदॉय
130 रन के स्कोर पर 3 विकेट गिरने के बाद हृदॉय एक एंड पर टिक गए। उनके सामने मुशफिकुर रहीम 25, मेहदी हसन मिराज 12 और तंजिम हसन साकिब 18 रन बनाकर आउट हो गए।

तस्कीन अहमद 10 बॉल में 18 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। उनके सामने हृदॉय ने 102 बॉल पर 96 रन बनाए। उन्होंने पारी में 3 चौके और 5 सिक्स लगाए। टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए।

हसरंगा को 4 विकेट
श्रीलंका के लिए लेग स्पिनर वनिंदू हसरंगा ने 10 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट झटके। तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने 30 रन देकर 2 विकेट लिए। वह 6.4 ओवर ही गेंदबाजी कर सके, उन्हें 7वें ओवर में बॉलिंग करने में दिक्कत हुई, जिस कारण जनिथ लियानागे ने उनका ओवर कम्प्लीट किया। श्रीलंका से एक सफलता प्रमोद मदुशन को भी मिली।

श्रीलंका की भी शुरुआत खराब
287 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की भी शुरुआत खराब रही। ओपनर अविष्का फर्नांडो खाता खोले बगैर पहले ही ओवर में आउट हो गए। उनके बाद कप्तान कुसल मेंडिस 16 और सदीरा समरविक्रमा भी एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम ने 43 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए।

असलंका और निसांका ने की सेंचुरी पार्टनरशिप
पहले पावरप्ले में 3 विकेट गंवाने के बाद ओपनर पथुम निसांका और चरिथ असलंका ने संभलकर बैटिंग की। दोनों ने फिफ्टी पार्टनरशिप की और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। दोनों ही प्लेयर्स ने अपनी-अपनी फिफ्टी पूरी कर सेंचुरी पार्टनरशिप की और स्कोर 150 रन के भी पार कर दिया।

निसांका का शतक, असलंका सेंचुरी चूके
निसांका ने सेंचुरी लगाई और टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंच गया। वह 114 रन बनाकर मेहदी हसन मिराज का शिकार हुए और दोनों के बीच 185 रन की साझेदारी टूटी। उनके बाद असलंका भी 91 रन बनाकर आउट हो गए। टीम ने 235 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए।

आधी टीम पवेलियन लौटने के वक्त श्रीलंका को 12 ओवर में 52 रन ही चाहिए थे। तभी जनिथ लियानागे 9 और वनिंदू हसरंगा 25 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि दुनिथ वेल्लालागे ने 16 बॉल पर 9 रन बनाए और टीम को जीत के पार पहंचा दिया।

शोरिफुल-तस्कीन को 2-2 विकेट
बांग्लादेश के लिए शोरिफुल इस्लाम और तस्कीन अहमद ने 2-2 विकेट लिए। वहीं एक-एक सफलता तंजिम हसन साकिब, मेहदी हसन मिराज और तैजुल इस्लाम को भी मिली।

सीरीज डिसाइडर 18 मार्च को
दूसरे वनडे के नतीजे के बाद 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है। तीसरा मैच 18 मार्च को चट्टोग्राम में ही खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जा रही है। टी-20 सीरीज श्रीलंका ने 2-1 से जीती थी। वहीं 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 22 मार्च से शुरू होगी।

आज से पेटीएम वॉलेट में डिपॉजिट बंद:वॉलेट में रखे पैसे अब भी सुरक्षित, बैलेंस नहीं होने पर FASTag नहीं करेगा काम

RBI की गाइडलाइन के मुताबिक आज यानी 16 मार्च से आप पेटीएम वॉलेट में पैसे जमा नहीं कर सकेंगे। ऐसे में अगर आपके पास पेटीएम का फास्टैग (FASTag) है तो आपको इसे बदलना होगा। आपने ऐसा नहीं किया तो आपको दोगुना टोल भी चुकाना पड़ सकता है। नियमों के अनुसार फास्टैग से पेमेंट न होने पर दोगुना टोल देना होता है।

हालांकि, अगर आपके पेटीएम वॉलेट में पहले से पैसे पड़े हुए हैं तो इससे फास्टैग के जरिए टोल पेमेंट कर सकेंगे। भारत में पेटीएम के सबसे ज्यादा FASTag यूजर्स हैं।

पेटीएम वॉलेट में पहले से रखे पैसे का कर सकेंगे उपयोग
गाइडलाइन के मुताबिक अगर किसी यूजर का पेटीएम वॉलेट में पैसा पड़ा हुआ है तो वह 15 मार्च के बाद भी इससे पेमेंट कर सकेगा। वहीं अगर वह चाहे तो पेटीएम वॉलेट के पैसों को अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकता है।

UPI और साउंड बॉक्स जैसी सुविधाएं रहेंगी जारी
पेटीएम वॉलेट की सुविधा बंद होने से इसकी UPI सर्विस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। ये पहले की ही तरह काम करती रहेगी। वहीं साउंड बॉक्स की सुविधा भी मिलती रहेगी। इसके अलावा पेटीएम के जरिए टिकट बुकिंग, रिचार्ज और बिल पेमेंट करने जैसी अन्य सुविधाएं भी मिलती रहेंगी।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 31 जनवरी को RBI ने लगाई थी रोक
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रेगुलेटरी नियमों का पालन नहीं करने और कई अन्य अनियमितताओं के चलते 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सभी बैंकिंग एक्टिविटी बंद करने का आदेश दिया था। यह आदेश 31 जनवरी को जारी किया गया था, जिसे बाद में RBI ने 15 मार्च तक बढ़ा दिया था।

बैंकों या फोनपे से ले सकते हैं नया फास्टैग
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI ने पेटीएम फास्टैग यूजर्स को 15 मार्च से पहले किसी अन्य अथॉराइज्ड बैंक से नया FASTag खरीदने की सलाह दी है। NHAI ने फास्टैग जारी करने वाले बैंकों की रिवाइज लिस्ट भी जारी की है।

इस लिस्ट में अब 39 बैंक और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज (NBFCs) को शामिल किया गया है। इस लिस्ट में पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) का नाम शामिल नहीं है। इन बैंकों से या आप फोनपे ऐप के जरिए भी फास्टैग मंगवा सकते हैं।

  • फोनपे ओपन करें और यहां बाय फास्टैग पर टैप करें।
  • अपना पैन, व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर डालें और कंटिन्यू पर टैप करें।
  • अगले पेज में व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर और मॉडल नंबर दर्ज करें और कंटिन्यू पर टैप करें।
  • अपना डिलीवरी पता दर्ज करें और कंटिन्यू पर टैप करें।
  • इसके बाद आपको पेमेंट करना होगा।

फास्टैग KYC अपडेट के डॉक्यूमेंट

  • व्हीकल का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • आईडी प्रूफ
  • एड्रेस प्रूफ
  • ID और एड्रेस प्रूफ के लिए पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड
  • डिजिटल पेमेंट्स में स्पेशलाइजेशन वाली फिनटेक फर्म पेटीएम ने बीते महीने 13 फरवरी को कहा कि उसके QR कोड्स हमेशा की तरह काम करते रहेंगे। जिससे मर्चेंट्स यानी व्यापारियों को 29 फरवरी 2024 के बाद भी पेमेंट्स एक्सेप्ट करने की अनुमति मिलेगी। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि पेटीएम साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन जैसे पेमेंट डिवाइसेज भी हमेशा की तरह चालू रहेंगे। मर्चेंट्स को ऑप्शन तलाशने की जरूरत नहीं है।